व्यापार (ऑर्काइव)
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 200 अंक तक उछला, निफ्टी 18650 के पार पहुंचा
7 Jun, 2023 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती लौटती दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला है जबकि निफ्टी 18650 के पार पहुंच गया। हालांकि ऊपरी स्तरों पर मामूली बिकवाली दिखी। बुधवार को बाजार की मजबूती में एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में ब्रिटानिया के शेयरों में दो प्रतिशत तक की बढ़त दिख रही है। इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट ढंग से बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 62,792 पर बंद हुआ था। बीएसई के 30 में से 21 शेयरों में तेजी है। इसमें नेस्ले इंडिया के शेयर फिलहाल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिख रहे हैं।
LIC की इस नई बीमा पॉलिसी में रोज करना होगा केवल 45 रुपये का निवेश
6 Jun, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ग्राहक को कई पॉलिसी का ऑफर देती है। इसमें कई तरह की पॉलिसी होती है। इन योजना में पॉलिसीधारक को पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद उन्हें राशि दी जाती है।इन पॉलिसी में पॉलिसीधारक को कई तरह के बेनिफिट भी मिलते हैं। एलाईसी एक जीवन आनंद योजना चला रही है। अब एलआईसी ने इसे न्यू जीवन आनंद योजना ( New Jeevan Anand Policy) के नाम से नया संस्करण जारी किया है।
क्या है इस योजना की खासियत
इसमें आपको गारंटीशुदा लाभ के अलावा भी कई और लाभ मिलता है।इसमें बीमित व्यक्ति को नियमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन भी मिलता है।अगर कोई पॉलिसीहोल्डर योजना के अंत तक बना रहता है तब उसे मैच्योरिटी की रकम दी जाती है।जब तक पॉलिसीधारक 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता, तब तक पॉलिसी द्वारा कवर किया जाता है। इससे यह समझा जा सकता है कि पॉलिसी अवधि के दौरान और बाद में यानी मृत्यु होने पर भी रकम का भुगतान किया जाता है।
योजना के बेनिफिट्स
एलआईसी की न्यू जीवन आनंद योजना के तहत मृत्यु के बाद भी भुगतान किया जाता है। इसका ये मतलब हुआ कि अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपकी मृत्यु के बाद भी आपके परिवार को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में आपको मेच्योरिटी का बेनिफिट भी दिया जाता है। इस योजना में अकाउंट होल्डर को प्रोफिट में भी भागीदारी मिलती है। इस योजना में ग्राहक को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आप लखपति बन सकते हैं। आप इस योजना में निवेश करके 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस रकम को पाने के लिए आपको 35 सालों तक निवेश करना होगा।आपको हर महीने 1,358 रुपये या फिर सालाना 16,300 रुपये जमा करने होंगे। यानी आपको हर दिन लगभग 45 रुपये का निवेश करना होगा।
रिजर्व बैंक के एमपीसी की बैठक आज से शुरू
6 Jun, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज मंगलवार से बैठक शुरू हो रही है। प्रत्येक दो महीने के अंतराल पर होने वाली इस बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव पर चर्चा की जाएगी। अप्रैल महीने में हुई पिछली बैठक में नीतिगत ब्याज दरों या रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने उस दौरान कहा था कि ये फैसला बस इस मीटिंग के लिए लिया गया है और जरूरी नहीं है कि ब्याज दरों को आगे भी इसी तरह रखा जाए। जरूरत पड़ने पर इसे फिर से बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में जून महीने की एमपीसी मीटिंग में यह देखना दिलचस्प होगा कि रेपो रेट पर केंद्रीय बैंक क्या फैसला लेता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें
6 Jun, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार के साथ, सेंसेक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी में भी सुस्ती
6 Jun, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट ढंग से ट्रेड करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 36.40 (0.06%) अंकों की बढ़त के साथ 62,823.87 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 16.50 (0.09%) अंक चढ़कर 18,610.35 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों तक फिसलता नजर आया।
बाजार पर दबाव आईटी शेयरों के कारण दबाव बन रहा है। निफ्टी में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ये निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं। वहीं दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व और मारुति के शेयर टॉप गेनर्स के रूप मे कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार 240 अंक की बढ़त के साथ 62,787 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।
अब यूपीआई के जरिए निकलेगा एटीएम से पैसा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की सेवा
6 Jun, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। इस बार बैंक ने एक नया फीचर शुरू किया है। अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड (ATM Card) के जरिये भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ये सुविधा शुरू की है। अब ग्राहक एटीएम में यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिये पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस सुविधा को लेकर कहा है कि वह पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है, जिसमें ये सुविधा ग्राहकों को दी गई है। अब ग्राहक आईसीसीडब्ल्यू (ICCW) सुविधा का लाभ उठाकर भीम (BHIM) ऐप या अन्य यूपीआई एप्लिकेशन के जरिये एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे। अन्य बैंकों के ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यूपीआई से पैसा कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आप यूपीआई के जरिये भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर‘UPI Cash Withdrawal’का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा। कोड को स्कैन करने के बाद आपको पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अमाउंट डालना होगा।
बैंक के मुख्य डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू की सेवा से ग्राहकों को डेबिट कार्ड के बिना पैसे निकालने की आजादी होगी। ग्राहक एक दिन में 2 बार टांजेक्शन कर सकते हैं। यानी कि आप पूरे दिन में केवल दो बार ही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप एक बार में 5,000 रुपये से ज्यादा विड्रॉ कर सकते हैं। भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के 11,000 से ज्यादा एटीएम है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक नहीं है तब भी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
रेपो रेट में बढ़ोतरी पर रोक जारी रख सकता है RBI
5 Jun, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसबीआई रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस सप्ताह होने वाली अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति से संबंधित बैठक में रेपो दर में वृद्धि पर रोक जारी रख सकता है। एसबीआई रिसर्च ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि मौद्रिक नीति समिति 'लंबे समय तक विराम' के लिए जाएगी।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति तीन दिवसीय बैठक करेगी, जिसमें इसके फैसले की घोषणा 8 जून (गुरुवार) को की जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष की ओर से लिखी गई शोध रिपोर्ट के अनुसार ब्याज पर ब्रेक लगाने के अलावा, आरबीआई की ओर से 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमानों को कम किए जाने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि जीडीपी वृद्धि दर में सुधार की भी संभावना है।
सैलरी मिलने पर अपनाएं निवेश के ये पांच मंत्र
5 Jun, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निवेश करना मौजूद समय में बहुत जरूरी हो गया है। ये आपके भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम आएगा। अगर आप पहली बार निवेश कर रहे हैं तो इसके तरीकों को भी अच्छे से समझ लेना चाहिए, जिससे आप अधिक से अधिक रिटर्न हासिल कर सकें।
अपना लक्ष्य तय करें
अगर कोई निवेशक पहली बार निवेश कर रहा है तो उसे अपना शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। इसके हिसाब ही अपनी सैलरी या इनकम को अलग-अलग फंड में निवेश करना चाहिए।
लोन न लें
कई बार पहली सैलरी के साथ ही लोग फोन, कार और अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने में लग जाते हैं। ये ठीक नहीं रहता है। इससे आपकी बचत करने के संभावना समाप्त हो जाती है और जब बचत ही होगी और तो निवेश नहीं कर पाएंगे।
50-30-20 रूल को फॉलो करें
पहली सैलरी के साथ ही 50-30-20 रूल को फॉलो करना एक बचत का एक अच्छा तरीका माना जाता है। इसके तहत आपको अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत अपनी जरूरतों पर, 30 प्रतिशत अपनी इच्छाओं पर और 20 प्रतिशत अपनी सेविंग के लिए रखना होता है। इससे आप आसानी से अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
निवेश चक्र को समझना बहुत जरूरी
निवेश चक्र को समझना किसी भी निवेशक के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि हर समय एक प्रकार की एसेट क्लास रिटर्न नहीं देती है। कोरोना के समय शेयर बाजार ने निवेश को अच्छा रिटर्न दिया था, लेकिन करीब एक साल से बाजार ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है, जबकि बीते एक साल में बैंक एफडी निवेशकों के लिए फायदा का सौदा रहा है।
नियमित निवेश करें
हमेशा नियमित निवेश करना चाहिए। इसका फायदा ये होगा कि ये आपकी आदात का एक हिस्सा बन जाएगा और आप लंबे समय में वेल्थ क्रिएट कर पाएंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से 4000 लोगों की नौकरी गई
5 Jun, 2023 10:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के कारण मई में चार हजार लोगों की नौकरी से निकाल दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के कंपनियां अपने लाभ के लिए एआई का उपयोग कर रही है, जिस वजह से अब लोगों की नौकरियां जा रही हैं।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2023 में कुल 80 हजार लोगों को नौकरियों से निकाला गया है। इसमें से 3900 लोगों ने एआई के कारण अपनी नौकरी खोई है। अन्य लोगों को आर्थिक स्थिति, कटौती, पुनर्गठन आदि कारणों के वजह से नौकरी से निकाला गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अबतक कुल चार लाख लोगों की छंटनी हुई है। पहली बार एआई के कारण लोगों की छंटनी हुई है, वह भी इतनी बड़ी संख्या में।पिछले साल के नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी लॉन्च किया था, जो कुछ ही समय में चर्चाओं के केंद्र में आ गई थी। इसके बाद फरवरी 2023 में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एआई लॉन्च किए, जिनका नाम बार्ड और बिंग है। आज अधिकतर कंपनियां इनका लाभ ले रही हैं, इस वजह से 4000 लोगों को अपनी-अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ गया।
Fraud: ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर धोखाधड़ी, एडटेक कंपनी का CEO गिरफ्तार
5 Jun, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डेटा साइंस कोर्स ऑफर करने वाली बेंगलुरु स्थित एडटेक कंपनी गीकलर्न के सीईओ को हजारों छात्रों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गीकलर्न के सीईओ कमलापुरम श्रीनिवास कल्याण पर छात्रों के नाम पर शैक्षिक ऋण जुटाने और स्वीकृत धन का दुरुपयोग करने का आरोप है। बेंगलुरु पुलिस का अनुमान है कि इस घोटाले से लगभग 2,000 छात्र प्रभावित हुए हैं, जिसमें कुल 18 करोड़ रुपये (2.5 मिलियन डॉलर) की राशि का गबन किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि स्कैमर्स ने लगभग 2,000 छात्रों को धोखा दिया, जिससे कुल 18 करोड़ रुपये जुटाए गए। प्रत्येक छात्र का ऋण 2 लाख रुपये से अधिक था। गीकलर्न के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कमलापुरम श्रीनिवास कल्याण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल बताती है कि वह गीकलर्न ब्रांड के तहत तीन अन्य कंपनियों के साथ भी जुड़े हुए हैं, जिनमें- गीकलर्न एचआर, एक मानव संसाधन मंच; गीकलर्न एशिया, एक निष्क्रिय सिंगापुर स्थित इकाई; और गीकलर्न एआई, एक एआई प्लेटफॉर्म है। सीएफओ रमन पीसी और ऑपरेशन हेड अमन को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
5 Jun, 2023 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली समेत लगभग सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन शामिल होता है।
ऐसे चेक अपने शहर में ताजा पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आप एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9224992249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल वन ऐप के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 18600 के पार
5 Jun, 2023 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले पहले दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 62,900 के लेवल तक पहुंचता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी भी 50 अंकों की उछाल के साथ 18500 के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाजार की मजबूती में मेटल, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे हैं। इससे पहले 2 जून को सेंसेक्स 118 अंक उछलकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ था।
रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक में निवेशकों को हुआ 34000 करोड़ का नुकसान
4 Jun, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेंसेक्स के टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। इन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के सामूहिक रूप से 65,656.36 करोड़ रुपये कम हो गया। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी हिट रही।
पिछले हफ्ते, बीएसई बेंचमार्क 45.42 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़ गया। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, ITC, इंफोसिस और HDFC पिछड़े हुए थे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल ने अपने बाजार मूल्यांकन में वृद्धि देखी।
इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,910.54 करोड़ रुपये घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,355.65 करोड़ रुपये गिरकर 6,55,197.93 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 7,739.51 करोड़ रुपये घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का एमकैप 7,684.01 करोड़ रुपये घटकर 12,10,414.19 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,020.13 करोड़ रुपये घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपये रह गया।
ITC का मूल्यांकन 621.4 करोड़ रुपये घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपये पर आ गया और HDFC का 325.12 करोड़ रुपये घटकर 4,88,141.04 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 15,213.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का एमकैप 10,231.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 1,204.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,053.21 करोड़ रुपये हो गया।
हर हफ्ते कंपनी की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाकी कंपनी की तुलना में पहले स्थान यानी सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल आती है।
रूस से भारत खरीद रहा सबसे ज्यादा कच्चा तेल
4 Jun, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की ओर से रूसी कच्चे तेल का आयात महीने दर महीने बढ़ता जा रहा है। मई में इसने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। रूस से डिस्काउंट मिलने के कारण भारतीय तेल कंपनियां लगातार रूसी कच्चा तेल की खरीद बढ़ा रही हैं।
इंडस्ट्री डाटा के मुताबिक, पिछले महीने भारत ने रूस से उतना कच्चा तेल खरीदा था, जितना कि सऊदी अरब, इराक, यूएई और यूएस से मिलकर खरीदा है।
भारत ने रूस से मई में कितना कच्चा तेल आयात किया?
एनर्जी कार्गो ट्रैकर वोर्टेक्सा की ओर से दिए गए डेटा के मुताबिक, भारत ने मई में रूस से 19.6 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का आयात किया है, जो कि अप्रैल में रूस से होने वाले कच्चे तेल के आयात से 15 प्रतिशत अधिक है। यह मई में भारत की ओर से किए गए कच्चे तेल के आयात का 42 प्रतिशत था। पिछले कुछ सालों में भारत के कच्चे तेल आयात में ये किसी एक देश की ओर से प्राप्त की गई सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।
OPEC से कितना किया भारत ने आयात?
तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक से भारत कच्चे तेल आयाक का 39 प्रतिशत ही आयात किया है। यह भारत का ओपेक से कच्चे तेल आयात का सबसे न्यूनतम स्तर है। एक समय भारत की ओर से आयात किया जाने वाला 90 प्रतिशत कच्चा तेल ओपेक देशों से आयात किया जाता था।
ओपेक देशों की ओर से भारत को मई 18 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का निर्यात किया गया है, जो कि अप्रैल में 21 लाख बैरल प्रतिदिन था
लगातार आठ महीनों से रूस बना न.1 सप्लायर
यह लगातार आठवां महीना है जब रूस भारत के कच्चे तेल आयात में न.1 सप्लायर बना हुआ है। मई में भारतीय कच्चे तेल के आयात में रूस की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत की रही है।
अन्य देशों से भारत का कच्चा तेल आयात
मई में रूस के बाद दूसरे नंबर पर इराक रहा है। इराक ने भारत को 8.30 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का निर्यात किया है। इसके बाद सऊदी अरब ने 5.6 लाख बैरल प्रतिदिन, यूएई ने 2.03 लाख बैरल प्रतिदिन और अमेरिका ने 1.38 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का निर्यात भारत को किया है।
PF कटता है तो जरूर ध्यान में रखें ये बात, इन दस्तावेजों की पड़ सकती है जरूरत
4 Jun, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से कुछ हिस्सा हर महीने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जरूर जाता है. इसके जरिए लोग रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करने में आसानी महसूस करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ स्थितियों के कारण लोगों को जल्दी पीएफ का पैसा निकालना पड़ जाता है. ऐसे में हम यहां आपको पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, ताकी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
कौन निकाल सकता है पीएफ का पैसा?
पीएफ निकालने के लिए भी कुछ योग्यता होनी चाहिए. इन पात्रता मानदंड के कारण ही पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है.
आप रिटायरमेंट के एक वर्ष से पहले कुल फंड का कम से कम 90 प्रतिशत निकालने के पात्र हैं.
एक महीने की बेरोजगारी के बाद आप फंड का 75 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं. कर्मचारी को नौकरी मिलने के बाद बची हुई रकम नए ईपीएफ में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
आपके पास एक सक्रिय यूएएन होना चाहिए और ईपीएफ से पैसा निकालने के लिए आपके बैंक विवरण आधार और पैन सहित आपके यूएएन से जुड़ा होना चाहिए.
EPF निकालने के लिए लोगों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे.
आवेदक के केवाईसी दस्तावेजों की एक प्रमाणित प्रति (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
एक रद्द चेक या अपडेटेड बैंक पासबुक या कोई अन्य दस्तावेज जिसका उपयोग आवेदक के बैंक खाते के विवरण को सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है.
यदि कर्मचारी 5 साल की लगातार नौकरी से पहले ईपीएफ निकालता है तो आईटीआर फॉर्म 2 और आईटीआर फॉर्म 3 की आवश्यकता होती है.
बैंक खाता डिटेल
राजस्व टिकट यदि आप अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त करने का विकल्प चुनते हैं.
विधिवत भरा हुआ ईपीएफ दावा फॉर्म.
ध्यान दें इन बातो का
आपके ईपीएफ खाते से ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से जुड़ा होना चाहिए. ध्यान दें कि निकासी न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ आसानी से ऑनलाइन की जा सकती है. सत्यापन के लिए आपको अपने पिछले नियोक्ता या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है.