व्यापार (ऑर्काइव)
आयकर विभाग ने दी बड़ी राहत, एसएफटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ी
1 Jun, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंक, फॉरन एक्सचेंज डीलर्स या बाकी रिपोर्टिंग संस्थाओं के पास 2022-23 में एसएफटी रिटर्न (SFT returns) दाखिल करने के लिए कुछ और मौके दिये जा रहे हैं। बैंक, फॉरेन एक्सचेंज डीलरों या अन्य रिपोर्टिंग संस्थाओं को इनकम टैक्स विभाग को ग्राहकों द्वारा किए गए उच्च मूल्य के लेनदेन की रिपोर्ट देनी होती है।वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एसएफटी की फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 मई थी, लेकिन आयकर विभाग ने इसको कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
इनकम टैक्स विभाग ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी। विभाग ने बताया कि रिपोर्टिंग पोर्टल पर भारी ट्रैफिक के कारण, कुछ फाइलरों को एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।इस वजह से आयकर विभाग ने बुधवार देर रात घोषणा की कि एसएफटी रिटर्न दाखिल करने के लिए पोर्टल कुछ और दिनों के लिए खुले रहेंगे, जिससे एसएफटी रिटर्न आसानी से दाखिल किया जा सके। एसएफटी के तहत, निर्दिष्ट संस्थानों को वर्ष के दौरान उनके द्वारा पंजीकृत/रिकॉर्ड/रखरखाव किए गए कुछ वित्तीय लेनदेन या किसी रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत करना जरूरी होता है।
एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में देरी पर हर दिन के लिए 1,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। गैर-दाखिल करने या गलत विवरण देने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। एसएफटी के जरिये आयकर विभाग एक व्यक्ति द्वारा किए गए उच्च मूल्य के लेनदेन का ट्रैक करता है।रिपोर्टिंग संस्थाओं को टैक्स ऑथोरिटी के साथ एसएफटी रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता होती है। इसमें विदेशी मुद्रा डीलर, बैंक, सब-रजिस्ट्रार, एनबीएफसी, डाकघर, बांड/डिबेंचर जारी करने वाले, म्यूचुअल फंड ट्रस्टी, डिविडेंट देने वाली कंपनी या शेयर वापस खरीदने वाली कंपनियां शामिल हैं।
सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट
1 Jun, 2023 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
व्यापारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 427 रुपये की गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 15,003 लॉट के कारोबार में 427 रुपये या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,973.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।कारोबारियों के सौदे कम करने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 766 रुपये की गिरावट के साथ 71,336 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 13,686 लॉट के कारोबार में 766 रुपये या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,336 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.69 प्रतिशत गिरकर 23.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
कोल इंडिया में तीन फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
1 Jun, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी को लेकर एक खास योजना बनाई है। सरकार अपनी इस योजना के तहत कोल इंडिया की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार ने एक जून से बिक्री पेशकश के जरिये कोल इंडिया की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। इसके जरिए सरकारी खजाने को कम से कम 4,158 करोड़ रुपये मिलेंगे। चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में यह पहली हिस्सेदारी बिक्री होगी। दो दिन के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह ऑफर फॉर सेल मार्केट के आखिरी स्टॉक प्राइस पर 6.7 फीसदी के डिस्काउंट पर लाया जा रहा है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में पीएसयू बेहेमोथ ने कहा कि सरकार 9.24 करोड़ शेयरों को कंपनी में 1.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ 225 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचेगी। इसके अलावा, ओवर सब्सक्रिप्शन के मामले में समान मात्रा में हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीन शू विकल्प होगा।
जानकारी के मुताबिक, कोल इंडिया ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी भी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) ऑफर खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एक और दो जून के लिए जारी रहेगा। मौजूदा समय में कोल इंडिया में सरकार की 66.13 फीसदी हिस्सेदारी है। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 51,000 करोड़ रुपए के विनिवेश का लक्ष्य रखा है।
फिर बने एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है नेटवर्थ
1 Jun, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा। बता दें कि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH के शेयरों में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते अर्नाल्ट को नुकसान उठाना पड़ा और वह सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए।
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस साल एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच सबसे अमीर इंसान बनने के लिए कड़ा मुकाबला रहा और दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। बीते साल दिसंबर में जब टेक इंडस्ट्री मुश्किलों से गुजर रही थी तो मस्क की संपत्ति में गिरावट आई। जिसका फायदा अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच को मिला। बता दें कि एलवीएमएच लग्जरी ब्रांड जैसे लुई विटॉन, फेंडी और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।
हालांकि इस साल बढ़ती महंगाई से अर्नाल्ट को झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भी गिरावट आई है। खासकर चीन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई है। इसके चलते अप्रैल से एलवीएमएच के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
वहीं मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जो कि 71 प्रतिशत है। मस्क की मौजूदा संपत्ति 192 बिलियन डॉलर है। वहीं अर्नाल्ट की संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है।
भारत के सैन्य विमानों का जेट इंजन बनाएगी ये अमेरिकी कंपनी
1 Jun, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जनरल इलेक्ट्रिक (GE) कथित तौर पर भारतीय सैन्य विमानों को शक्ति देने के लिए जेट इंजन का उत्पादन करने के लिए तैयार है। इस समझौते पर बाइडन प्रशासन की ओर से हस्ताक्षर और घोषणा की जानी है। उम्मीद है कि यह घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाइट हाउस ने जनवरी में कहा था कि उसे भारत में संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एक आवेदन मिला है, हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जीई ने भी इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
अमेरिका दक्षिण एशिया में चीन के प्रभुत्व का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ संबंधों को गहरा करना चाहता है। एचएएल भारतीय वायु सेना के लिए बनाए जा रहे 83 हल्के लड़ाकू विमानों के लिए हल्के जीई इंजन का उपयोग कर रहा है। हालांकि, भारत अगले दो दशकों में अपनी वायु सेना और नौसेना के लिए 350 से अधिक लड़ाकू विमानों का उत्पादन करने का इरादा रखता है, जो जीई 414 से लैस हो सकते हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
1 Jun, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
DA Hike: महंगाई भत्ते पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
31 May, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों के हवले से खबर है कि वर्ष 2023 की दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान जल्द किया जा सकता है। इस बार सरकार डीए के साथ फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का ऐलान होता है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में मजबूत इजाफा होगा। फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी मिलता है.
वर्तमान में 4200 रुपये ग्रेड पे के कर्मचारी को बेसिक सैलरी के रूप 15,500 रुपये मिलते हैं। इस तरह केंद्रीय कर्मी का कुल वेतन वेतन 15,500X2.57 रुपये या 39,835 रुपये होगा। छठे सीपीसी ने फिटमेंट फैक्टर में 1.86 फीसदी इजाफा करने की सिफारिश की थी। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाना चाहिए। अगर सरकार यह मांग मान लेती है तो केंद्रीय सरकार कर्मियों का मौजूदा न्यूनतम वेतन जो वर्तमान में 18,000 रुपये है से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।
सरकार ने इस साल की पहली छमाही के लिए भी DA और DR में चार फीसदी का इजाफा कर 38 फीसदी से 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर इसमें दूसरी छमाही के लिए भी चार प्रतिशत का इजाफा किया गया तो यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। पिछले साल (2022) मार्च में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता या डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था। इसके बाद इसमें दो बार चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।
खाने वाले तेल की कीमतों में आई गिरावट
31 May, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में खाने वाला तेल लगातार सस्ता हो रहा है. सूरजमुखी तेल का थोक दाम सिर्फ 69 रुपये प्रति किलो रह गया है. इसके साथ ही सरसों तेल समेत सभी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. तेल के भाव में आई भारी गिरावट की वजह से किसानों की चिंता काफी बढ़ रही है.
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि इस गिरावट के कारण अगर आप सोचेंगे कि ग्राहकों को खाद्य तेल सस्ता मिलेगा तो बहुत गलत सोच है क्योंकि खुदरा बाजार में अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) अब भी काफी अधिक रखे जाने के कारण उपभोक्ताओं को खाद्य तेल महंगे में ही खरीदना पड़ रहा है. सूरजमुखी का थोक दाम बंदरगाह पर भले ही 69 रुपये लीटर बैठता हो पर खुदरा में यही सूरजमुखी तेल 196 रुपये लीटर है. कुछ ऐसा ही हाल सूरजमुखी तेल का भी है.
सूत्रों ने कहा कि देशी बिनौला, सरसों, सोयाबीन, मूंगफली आदि तेल की लागत अधिक पड़ती है और आयातित तेलों के दाम निरंतर टूटते ही जा रहे हैं. इस कारण देशी तिलहन का खपना दूभर है. सूत्रों ने कहा कि सारे मुनाफे व खर्चों को जोड़कर सूरजमुखी, सोयाबीन, चावल भूसी तेल का एमआरपी 100-108 रुपये लीटर, मूंगफली का एमआरपी 170-175 रुपये लीटर होना चाहिये. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच नेपाल ने अपने यहां आयात शुल्क में वृद्धि की है.
GoFirst Airline : एयरलाइन ने 4 जून तक रद्द की उड़ानें
31 May, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट एयरलाइन का संकट और गहराता जा रहा है. अब एयरलाइन ने अपनी उड़ानें 4 जून तक के लिए रद्द कर दी हैं. पिछले दिनों गोफर्स्ट की उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच अब यह कदम उठाया गया है. गो फर्स्ट ने सबसे पहले 3 मई को अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं. इस हालिया जानकारी के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें एक महीने तक ठप रहेंगी.
एयरलाइन की तरफ से 2 मई को घोषणा की गई थी कि उसकी तरफ से 5 मई तक तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है. एयरलाइन की तरफ से ट्वीट किया गया कि ‘हम यह सूचित करते हुए खेद है कि गो फर्स्ट की शेड्यूल उड़ानें 4 जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं.’ एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा. एयरलाइन की तरफ से आश्वासन दिया गया कि जल्द फिर से बुकिंग शुरू की जाएगी.
इससे पहले खबर आई थी कि उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से एयरलनाइन की तैयारियों का ‘ऑडिट’ किया जाएगा. गो फर्स्ट (GoFirst) की तरफ से कर्मचारियों को भेजी गई सूचना में भी इस बारे में जानकारी दी गई थी. फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में है. डीजीसीए (DGCA) के एक अधिकारी ने बताया था कि गोफर्स्ट के नियामक ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का
31 May, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में पिछले चार दिन से चल रही तेजी पर बुधवार को विराम लग गया. शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर देखने को मिला. एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान के निक्केई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यह 320 अंक टूटकर 31,008.10 अंक पर पहुंच गया. कोरिया का कोस्पी भी लाल निशान के साथ बंद हुआ.
SGX Nifty 43 अंक की गिरावट के साथ 18,687 अंक पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई और डाउ जोंस 50 अंक टूटकर 33,042 के स्तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ नैस्डैक 42 अंक की गिरावट के साथ 13,017 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर 62,969 अंक पर और निफ्टी 35 अंक की तेजी के साथ 18,633.85 अंक पर पहुंच गया.
पहली बार ले रहे हैं Credit Card तो न करें ये गलतियां
31 May, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे अच्छा तरीका उस बैंक में आवेदन करना है जहां आपने अपना सैलरी अकाउंट खुलवाया है। अगर उस बैंक में आपका सैलरी अकाउंट है तो इसका मतलब उस बैंक और आपकी कंपनी के बीच कॉर्पोरेट रिलेशनशिप है।कॉर्पोरेट संबंधों के आधार पर, संबंधित बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने या न करने के निर्णय पर पहुंच सकता है। आवेदक के मूल्यांकन के आधार पर बैंक एक बेसिक से मीडियम स्तर के क्रेडिट कार्ड दे सकता है।
सुरक्षित क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें
जो लोग अपने सैलरी अकाउंट वाले बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं, वे एक सुरक्षित कार्ड के साथ अपनी यात्रा शुरू करने का विकल्प चुन सकते हैं।आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के बदले ऑफर किए जाने वाले ऐसे सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक जैसी सुविधाओं के साथ मिलते हैं। इसके लिए आपको पहले बैंक में एफडी खोलनी होगी उसके बाद फिर आपकी जमा राशि का एक पूर्वनिर्धारित प्रतिशत क्रेडिट सीमा के रूप में तय किया जाता है।
कैसे चुनें अपना पहला क्रेडिट कार्ड ?
अपना पहला क्रेडिट कार्ड चुनते समय आपको रिवार्ड रेट, कैशबैक ऑफर, सालाना चार्ज और कुछ अन्य कारकों पर जरूर सोचना चाहिए। आपको बता दें कि आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आपके खर्च करने के पैटर्न और आप किस प्रकार के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, इस पर निर्भर करता है।
रिपेमेंट में चूक करने से बचें
आप कैसे अपने क्रेडिट कार्ड मैनेज करते हैं विशेष तौर पर आपका लोन रिपेमेंट करने का तरीका आपके क्रेडिट स्कोर पर बड़ा असर डालता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है।अगर आपका क्रेडिट स्कोर करीब 600 अंक रहने वाला है तो भविष्य में बैंक से कर्ज मिलना मुश्किल हो सकता है। अगर आपको बैंक से मंजूरी मिल भी जाती है, तो आपको हाई इनटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
31 May, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
उद्योगपति यश बिड़ला को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ब्रिटेन और मिस्र की यात्रा करने की दी अनुमति
30 May, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के कई मामलों का सामना कर रहे उद्योगपति यशोवर्धन बिड़ला को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने यश बिड़ला को एक जुलाई तक ब्रिटेन और मिस्र की यात्रा करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने यहा माना है कि उनके भागने का कोई जोखिम नहीं है और उनके फरार होने की संभावना नहीं है।
जस्टिस अभय आहूजा और जस्टिस मिलिंद सथाये की पीठ ने 26 मई को बिड़ला के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को एक जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया और इमिग्रेशन अधिकारियों को उन्हें इमिग्रेशन से गुजरने और अपनी फ्लाइट में सवार होने की अनुमति देने का निर्देश दिया।
अदालत ने बिड़ला को केवल मिस्र और ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति दी है। साथ ही कहा कि उन्होंने कई मौकों पर विदेश यात्रा की और भारत लौटे और उन पर लगाई गई सभी शर्तों का पालन किया। अदालत ने कहा कि बिड़ला ने पहले की विदेश यात्रा के दौरान उन पर लगाए गए नियमों और शर्तों का पालन किया है और उनका परिवार भारत में है।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इसलिए, इस स्तर पर, प्रथम दृष्टया, यह हमें नहीं लगता है कि आवेदक बिड़ला के भागने का खतरा नहीं है। पीठ ने कहा कि बिड़ला को केवल यूके और मिस्र की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और वह एक जुलाई या उससे पहले भारत लौट आने चाहिए। अदालत ने बिड़ला के इस वचन को भी स्वीकार कर लिया कि उनके बच्चे भारत में वापस रहेंगे और उनके साथ नहीं आएंगे।
उद्योगपति के वकील आबाद पोंडा ने तर्क दिया था कि बिड़ला एक व्यापारी हैं, जिन्हें अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अतीत में, बिड़ला को यात्रा की अनुमति दी गई थी और उन्होंने उन पर लगाई गई सभी शर्तों का पालन किया और भारत लौट आए।
बिड़ला धन शोधन निवारण अधिनियम और जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के तहत मामलों का सामना कर रहे हैं। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने भी बिड़ला के स्वामित्व वाली कई कंपनियों के खिलाफ कंपनी अधिनियम के तहत जांच शुरू की थी। जिसकी जांच अभी भी जारी है।
मजबूती के साथ बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स 123 अंक उछला, निफ्टी फिर 18600 के पार
30 May, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लगातार चौथे दिन भी जारी रही। मंगलवार को सेंसेक्स 123 अंक उछलकर 63 हजार के करीब पहुंच गया। यह 62,969.13 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 35.20 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 18,633.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान एचएएल के शेयरों में तीन प्रतिशत जबकि आईटीसी के शेयरों में दो प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
अपने सभी ऑडियो प्रोडक्ट भारत में बनाएगी Xiaomi, इस कंपनी के साथ हुई साझेदारी
30 May, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरर optiemus के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत शाओमी के तमाम वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट का प्रोडक्शन भारत में होगा। Optiemus की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। कंपनी के बयान के मुताबिक 2025 तक शाओमी भारत में ही 50 फीसदी पार्ट्स का भी निर्माण करेगी। शाओमी का यह बयान तब सामने आया है जब हाल ही में सैमसंग ने रेडमी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नंबर-1 का स्थान हासिल किया है।
वैसे Xiaomi भारत ही अपने अधिकतर स्मार्टफोन और टीवी का निर्माण करती है। ऑडियो प्रोडक्ट के तौर पर शाओमी भारत में स्पीकर, ईयरबड्स, ईयरफोन आदि बेचती है। पिछले सप्ताह ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि शाओमी के स्मार्टफोन की मांग बीते तिमाही में कम रही है जिससे कंपनी के रेवेन्यू में 18.9 फीसदी की कमी देखने को मिली।
कुछ दिन पहले ही शाओमी ने होम मोबाइल सर्विस की सुविधा पेश की है। अब देश के सभी बुजुर्ग के नए शाओमी फोन का सेटअप उनके घर पर ही शाओमी की टीम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए शाओमी ने व्हाट्सएप नंबर और कस्टमर सपोर्ट नंबर जारी किया है।
यदि आपके घर में भी कोई बुजुर्ग है और फोन रिपेयर करवाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 8861826286 पर मैसेज करके फोन रिपेयर के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कस्टमर सपोर्ट के लिए 18001036286 नंबर जारी किया गया है। नए फोन खरीदने पर शाओमी की टीम आपके घर आएगी और डाटा ट्रांसफर से लेकर फोन सेटअप करके जाएगी।