व्यापार (ऑर्काइव)
बैंक में एफडी कराने वालों को अब मिलेगा ज्यादा पैसा....
27 May, 2023 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपका भी बैंक में एफडी कराने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया ने अब एफडी के रेट्स में इजाफा कर दिया है. अब से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज की दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा.
बैंक ऑफ इंडिया ने दी जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 वर्ष तक पूर्ण अवधि वाली जमा पर तीन फीसदी से सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ज्यादा) को 7.65 फीसदी ब्याज का फायदा दे रही है.
कई अन्य बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की नई दरें 25 मई से लागू हो गई है. बैंक सामान्य नागरिकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है.
सीनियर सिटीजन को मिल रहा 9 फीसदी ब्याज
सीनियर सिटीजन की बात की जाए तो अब बैंक इन ग्राहकों को 9.11 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. 1000 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा पाने के लिए आपको मिनिमम 5000 रुपये का डिपॉजिट करना होगा.
आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 84.50 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
27 May, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धोखाधड़ी वर्गीकरण और रिपोर्टिंग से संबंधित मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (बैंक) पर 84.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने 31 मार्च, 2021 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन के तहत निरीक्षण किया था।
रिपोर्टों की जांच से पता चला कि सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक संयुक्त ऋणदाता फोरम (जेएलएफ) की ओर से खातों को धोखाधड़ी घोषित करने के फैसले के सात दिनों के भीतर आरबीआई को धोखाधड़ी के रूप में रिपोर्ट करने में विफल रहा था। इसने अपने ग्राहकों से एसएमएस अलर्ट शुल्क वास्तविक उपयोग के आधार के बजाय फ्लैट आधार पर वसूला था।
आरबीआई ने बैंक को नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा था कि निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। केंद्रीय बैंक ने कहा, 'नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान मौखिक दलीलों पर विचार करने के बाद आरबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप की पुष्टि होती है और मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना जरूरी है।
हालांकि, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 May, 2023 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल- डीजल कीमतों में राहत जारी है। बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयस द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। राष्ट्रीयस्तर पर आखिरी बार मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। उसके बाद से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।
ऐसे जानें अपने शहर के ताजा पेट्रोल-डीजल के दाम
आप एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीजल कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा; निफ्टी 18500 के पास...
26 May, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेंसेक्स 629.07 अंक की तेजी के साथ 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 178.20 अंक उछलकर 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। रिलायंस के शेयरों में भी उछाल आया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान इंडिया VIX में चार प्रतिशत की कमी आई। इस दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 82.58 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
तारीख का हुआ ऐलान, अगले महीने आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त....
26 May, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा जल्द ही ट्रांसफर कर सकती है. अगले महीने सरकार किसानों को 2000 रुपये की सौगात दे सकती है. इस समय देश भर के किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 13वीं किस्त का 26 फरवरी को जारी किया था,जिसके तहत करीब 16,800 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जून महीने में पीएम किसान की अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. खबर आ रही है कि इस बार 23 जून को किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त आ सकती है. 14वीं किस्त का पैसा अप्रैल से जुलाई महीने के बीच में ट्रांसफर किया जाएगा.
बीजेपी 30 मई से जनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसमें पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे, लेकिन कितनी तारीख को यह संबोधन होगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी मिली है. इसी बीच में ही सरकार पीएम किसान का पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है.
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार ईकेवाईसी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है. ऑनलाइन तरीक से केवाईसी करवानी है तो पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी मौजूद है. किसान बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी भी करवा सकते हैं. इसके लिए बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी के लिए सीएससी केंद्रों पर जाकर केवाईसी करवाई जा सकती है. ऐसे में अगर पीएम किसान की 14वीं किस्त का फायदा चाहिए तो जल्द ही केवाईसी करवा लें.
28 मई तक के लिए गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द....
26 May, 2023 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संचालन संबंधी दिक्कतों का हवाला देकर गो फर्स्ट ने 28 मई 2023 तक की सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। विमानन कंपनी की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को भुगतान के मोड के अनुसार जल्द ही रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम जानते हैं कि उड़ानों के रद्द होने से लोगों के यात्रा से जुड़े प्लान प्रभावित होते हैं। हम अपनी ओर से लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जल्द ही एक बार फिर बुकिंग की प्रकिया शुरू करेंगे।
इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त गो फर्स्ट से अपने परिचालन के पुनरुद्धान के लिए एक व्यापक योजना पेश करने को कहा था। नियामक ने इसके लिए विमानन कंपनी को तीस दिन का समय दिया है। कंपनी ने तीन मई को को उड़ान बंद कर दी थी। एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
नियामक के एक सूत्र ने बताया कि नियामक ने 24 मई को एयरलाइन को परिचालन के सतत पुनरुद्धार के लिए तीस दिनों की अवधि के भीतर एक व्यापक पुनरुद्धार योजना पेश करने की सलाह दी है। सूत्र ने कहा कि नियामक ने एयरलाइन से ऑपरेशनल विमानों, पायलटों और अन्य कर्मियों की उपलब्धता, रखरखाव व्यवस्था और वित्त पोषण की स्थिति और अन्य विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सूत्र ने कहा कि गो फर्स्ट द्वारा प्रस्तुत पुनरुद्धार योजना की आगे की उचित कार्रवाई के लिए डीजीसीए द्वारा समीक्षा की जाएगी।
Meta Layoff: मेटा में जारी है छंटनी का दौर....
26 May, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनिया में मंदी की आशंका के बीच कई कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने तीसरे और आखिरी राउंड की छंटनी शुरू कर दी है। इस बार कंपनी से 10,000 कर्मचारियों को निकाला जा सकता है।
मेटा ने मार्च महीने में छंटनी का घोषणा की थी, जिसके तहत अब छंटनी शुरू हो चुकी है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नंवबर महीने में छंटनी की थी, तब भी 11,000 कर्मचारियों को निकाला गया है।
मेटा के ताजा ले-ऑफ में कई भारतीय अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। खबर है कि भारत में मेटा के मार्केटिंग निदेशक अविनाश पंत और मीडिया पार्टनरशिप के निदेशक और हेड साकेत को मेटा से निकाल दिया है। इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं दी है।
मेटा से अपनी नौकरी जाने की जानकारी कर्मचारियों ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर दी है। मेटा ने यूजर एक्सपीरियंस, मार्केटिंग, रिक्रुटिंग और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। माना जा रहा है कि इस छंटनी का असर बिजनेस ग्रुप्स पर भी पड़ेगा। इससे पहले कंपनी ने टेक्निकल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की छंटनी की थी।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग मे मार्च महीने में घोषणा की थी कि दूसरे दौर में होने वाली छंटनी तीन अलग-अलग चरणों में होगी। ये छंटनी मई महीने तक खत्म होने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि बाद में भी कंपनी छोटे-छोटे राउंड में छंटनी कर सकती है। कंपनी अप्रैल से मई महीने तक 10,000 कर्मचारियों को निकाल सकती है।
पिछले कुछ महीनों से मेटा के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ महंगाई ( Inflation) और डिजिटल विज्ञापन में कमी आने की वजह से भी कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी अपने खर्च में कटौती करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस कर रही है। दुनिया में वैश्विक आर्थिक संकट की स्थिति बन रही है।
पिछले कुछ महीनों में कई और कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोस्फॉट, अमेजन आदि ने कर्मचारियों की छंटनी की है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 May, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 18350 के पार....
26 May, 2023 10:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई, हालांकि इस दौरान बाजार पर वैश्विक नरमी का असर भी दिखा। शुक्रवार की सुबह एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा, यह 18400 के पास कारोबार कर रहा था। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी बिकवाली दिखी। इसमें डाऊ, नैस्डैक और एसएंडपी फ्यूचर भी कमजोर हुए हैं। हालांकि, जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में तेजी दिखी। जबकि हांगकांग के हेंगसेंग आज बंद है। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 99 अंक चढ़कर 61,872 के लेवल पर बंद हुआ।
आधार कार्ड को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
25 May, 2023 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज के समय में आधार सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. इस नंबर के बिना आप अपने घर से लेकर के बैंक तक का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. अब UIDAI ने आधारकार्ड धारकों को फ्री में कई सुविधाएं देने का फैसला लिया है, लेकिन आप ये फायदा सिर्फ 14 जून तक ले सकते हैं यानी आपके पास में एक महीने से भी कम का समय है. आइए आपको बताते हैं कि UIDAI की तरफ से आपको क्या-क्या सुविधाएं फ्री में मिल रही हैं.
पहले अपडेट के लिए देने होते थे 50 रुपये
आधार जारी करने वाली संस्था ने बताया है कि अब आप आधार कार्ड की डिटेल्स को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. पहले आपका आधार में कुछ खास अपडेट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब आपको यह 50 रुपये भी देने की जरूरत नहीं है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रही है छूट
UIDAI ने बताया है कि आप आधार में फ्री में अपडेट करा सकते हैं. UIDAI की तरफ से दी गई फ्री सुविधा का फायदा केवल MyAadhaar Portal से उठा सकते हैं. वहीं, अगर आप फिजिकल आधार सेंटर पर जाते हैं तो उसके लिए आपको 50 रुपये देने पड़ेंगे. वहां पर आपको किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.
देना होगा आईडी प्रूफ
आधार में अपडेट कराने के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ देना होगा. इसके साथ ही घर का एड्रेस भी अपलोड करना होगा. इन डॉक्युमेंट्स की मदद से ही आपकी डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी. आपको बता दें आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा सिर्फ पोर्टल पर ही मिलेगी.
कैसे अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड-
सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद में आपको आधार नंबर एंटर करना होगा.
अब आपको ओटीपी एंटर करना होगा.
इसके बाद में आपको क्या अपडेट करना है उसको सलेक्ट करना होगा.
इसके बाद में वेरिफाई पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है.
आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं.
आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट....
25 May, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का सिलसिला देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्स (MCX) पर भी लगातार कीमत टूट रही हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के रेट में नरमी देखी जा रही है. अगर आप भी सोने या चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मार्केट प्राइस के हिसाब से यह टाइम सबसे ठीक है. पिछले कुछ दिन से सोने में उठा-पटक चल रही है. जानकारों का कहना है कि दिवाली के सीजन में इस बार सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया जा रहा है.
MCX पर सोने-चांदी में गिरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को फिर से सोने-चांदी में और गिरावट देखी गई. MCX पर तो सोना गिरकर 60000 रुपये के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से नीचे पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी गिरकर 71 हजार के नीचे 70961 रुपये पर आ गई. गुरुवार को MCX पर चांदी 125 रुपये की गिरावट के साथ 70961 रुपये प्रति किलो और सोना 49 रुपये की गिरावट के साथ 59811 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को सोना 59860 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 71086 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी तगड़ी गिरावट
सर्राफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी किया जाता है. गुरुवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार सोना 400 रुपये से ज्यादा गिरकर 60228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 800 रुपये की टूट के साथ 70312 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 60680 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70312 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने में भी गिरावट देखी गई. इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर 59987 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55169 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
TATA Group ने बड़ा खिताब हासिल किया, दुनिया की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल
25 May, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की दिग्गज कंपनी टाटा ने अपने नाम एक और बड़ा खिताब हासिल कर लिया है. दुनिया की मोस्ट इनोवेटिव-50 कंपनियों की लिस्ट में टाटा को 20वां स्थान मिला है. इस लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र इंडियन कंपनी है. इसके अलावा किसी अन्य भारतीय कंपनी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की Most Innovative Companies 2023 की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कंपनियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें जगह दी गई है. आपको बता दें कंपनी की परफॉर्मेंस के साथ ही उनकी विपरीत परिस्थितियों को सहने की क्षमता जैसे कई पैरामीटर को देखकर उनकों इस लिस्ट में शामिल किया जाता है. इसके अलावा टाटा ग्रुप ने साल 2045 तक नेट-जीरो एमिशन का टारगेट सेट किया हुआ है.
Apple को मिला पहला स्थान
आपको बता दें इस लिस्ट में अमेरिका की एप्पल कंपनी को पहला स्थान मिला है. वहीं, एलन मस्क की टेस्ला कंपनी को दूसरा स्थान मिला है. टेस्ला पहले की तुलना में 3 स्थान ऊपर पहुंच गई है. वहीं, अमेजन को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है.
टॉप-10 में ये कंपनियां हैं शामिल
इसके अलावा गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को चौथा नंबर मिला है. माइक्रोसॉफ्ट पांचवें नंबर पर है. इसके बाद अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना दक्षिण कोरिया की सैमसंग चीन की हुआवे और बीवाईडी कंपनी तथा सिमंस का नंबर है.
मेटा को मिला है 16वां स्थान
आपको बता दें टॉप-10 लिस्ट में अमेरिका की 6 कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा चीन की भी 2 कंपनियों के नाम लिस्ट में शामिल है. फाइजर को 11वां स्थान, स्पेसएक्स को 12वां स्थान और मेटा को 16वां स्थान मिला है.
1869 में हुई थी टाटा की शुरुआत
टाटा ग्रुप की बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत साल 1869 में हुई थी. देश में नमक से लेकर टाटा ग्रुप लग्जरी गाड़ियों और अन्य सभी तरह के सेंगमेंट में कारोबार कर रहा है. आईटी सेक्टर (IT Sector) की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS), टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत ज्यादातर देश के सभी सेक्टर में टाटा का नाम शामिल है.
इस राज्य में किसानों के लिए आई खुशखबरी, आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार का प्लान
25 May, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्राकृतिक खेती का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. यही कारण है कि सरकार की तरफ से भी इसके लिए मदद की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने साल 2023-24 में प्राकृतिक खेती के तहत अतिरिक्त 30,000 एकड़ भूमि को लाने का लक्ष्य रखा है. अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. राज्य में अभी 1.59 लाख किसान करीब 50,000 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.
कृषि सचिव राकेश कंवर ने ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’ के अधिकारियों को खरीफ सत्र से पहले प्राकृतिक खेती के तहत क्षेत्र विस्तार पर काम करने को कहा है. कंवर प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से खरीफ सत्र के लिए बाजरा उत्पादन योजना के साथ किसानों तक पहुंचने को कहा.
उन्होंने कहा इसके लिए समय पर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षित कृषकों और नई किसानों की लगातार बातचीत आयोजित करनी चाहिए. इससे प्रशिक्षित किसान अपने अनुभव साझा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए जहां लोग अपने दम पर प्राकृतिक खेती करने को तैयार हैं. ऐसे क्षेत्रों को प्राकृतिक गांव या पंचायत घोषित करने की रणनीति तैयार की जानी चाहिए.
प्राकृतिक खेती या नेचुरल फार्मिंग से पैदा हुई खाने-पीने की चीजों की बाजार में डिमांड बढ़ रही है. प्राकृतिक खेती कृषि की प्राचीन पद्धति है. इस खेती में कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता. इस प्रकार की खेती से भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होती है. इस प्रकार की जाने वाली खेती की सिंचाई अंतराल में भी वृद्धि होती है. रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होने से खेती की लागत कम आती है. बाजार में प्राकृतिक खेती की डिमांड बढ़ने से प्रोडक्ट भी महंगे बिक रहे हैं.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
25 May, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से वीरवार की सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है।
बड़े महानगरों में भी दाम जैसे के तैसे बने हुए हैं। पिछले करीब एक साल से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक साल पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किये गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 25 मई 2023 (वीरवार) को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 78.34 डॉलर प्रति बैरल है। डब्लूटीआई (WTI)क्रूड की कीमत 74.22 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
रोज अपडेट होते हैं रेट्स
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के कीमत और कच्चे तेल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन शामिल होता है।
फोन से जानें आज के रेट्स
भारत में तेल कंपनियां हर दिन मैसेज के जरिए दाम चेक करने की सुविधा देती हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक नए रेट्स जानने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें। वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए रेट्स चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज के कुछ ही मिनटों में ग्राहक को ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 75 अंक की गिरावट, निफ्टी 18,300 से नीचे....
25 May, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार की शुरुआत आज फिर लाल निशान पर हुई है। सेंसेक्स गुरुवार सुबह 75 अंकों की गिरावट के साथ 61,698 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक नीचे 18,254 पर खुला।
दूसरी तरफ शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी देखी गई। एक डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.76 रुपये के आंकड़े तक पहुंच गया।