उत्तर प्रदेश
16 मई को होगी प्रधानमंत्री की जनसभा, अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
14 May, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रतापगढ। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में 16 मई को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कवच रहेगा। पांच चक्रीय सुरक्षा प्लान इस कदर अभेद है कि परिंदा भी पर न मार सकेगा। अभिभाषण के समय प्रधानमंत्री एसपीजी के घेरे में रहेंगे तो एसपीजी स्नाइपर्स से लेकर एटीएस कमांडो, स्पेशल एसआई टीम और अंतिम घेरे में स्थानीय पुलिस मौजूद रहेगी। सुरक्षा में लगे अफसर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे मैदान और हैलीपैड की पल-पल की गतिविधियों पर आंखें गड़ाए रहेंगे।
पांचवें चरण के लिए कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई व प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए 16 मई को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। स्थान तय होने के बाद से ही मंडल से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारी सुरक्षा की रणनीति को फाइनल करने में जुट गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री के आगमन, उनका गाड़ी में बैठना, मंच पर पहुंचना, वहां से वापस लौटना, फिर गाड़ी में सवार होना और हैलीपैड स्थल तक जाने के साथ रूट डायवर्जन और पार्किंग को लेकर रिहर्सल किया जा रहा है।
पीएम की सुरक्षा में एसपीजी, स्नाईपर्स, कमांडो, पीएसी और स्थानीय पुलिस रहेगी। सभास्थल की 100 से 200 मीटर की परिधि में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। रविवार को ही मंडलायुक्त प्रयागराज, एडीजी भानू भाष्कर समेत आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड व जीआईसी का भ्रमण कर जायजा लिया।
पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड पर एक्शन की तैयारी
14 May, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा के पेपर लीक के मास्टरमाइंड डॉ. शिव समेत अन्य आरोपितों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा।मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अगले एक-दो दिनों में कोर्ट से इन आरोपितों की रिमांड मांग सकती है।सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पहले डॉ. शिव उर्फ बिट्टू, राहुल पासवान और संदीप कुमार उर्फ बल्ली को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद उज्जैन से गिरफ्तार अन्य आरोपितों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।ईओयू ने अब तक की जांच में इस बात का उद्भेदन तो कर दिया है कि पेपर लीक कैसे और कहां हुआ मगर अब भी कई सवालों के जवाब अनसुलझे हैं।
इन सवालों के जवाब में सॉल्वर गिरोह के सदस्यों तक प्रश्न-पत्र की प्रिंटिंग और परिवहन की जानकारी किसके जरिए मिली। शिक्षक भर्ती परीक्षा के अलावा गिरोह की भूमिका और किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक में रही है, यह सारे सवाल आरोपितों से पूछताछ में किए जाएंगे।इसके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी अलग-अलग जगहों पर की जा रही है, उनकी जानकारी भी ईओयू की टीम लेने की कोशिश करेगी।बता दें कि बीती 16 मार्च 2024 को बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और इसके मुताबिक टीआरई 3.0 एग्जाम को अपरिहार्य कारण से टाल दिया गया था।
सभी सरकारी स्कूल 16 मई से खुलेंगे
14 May, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । जिले के सभी सरकारी प्राथमिक मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों में 16 मई से नियमित पठन-पाठन शुरू होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों को निर्धारित समय छह बजे सुबह से 12 बजे तक संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दस बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षाणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 वीं में नामांकन उसी विद्यालय में होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में कराए जाने वाले पठन -पाठन की जांच को विशेष अभियान चलेगा।जांच के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में कुल 1368 सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे है।
जमीन रजिस्ट्री ना करवाने पर ससुराल वालों ने विवाहित को मारपीट कर घर से निकाला
14 May, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा । पिता से जमीन नहीं लिखवाने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव की है।पत्नी पुजा कुमारी ने पति गौतम पांडे, ससुर दीनानाथ पांडे, सुषमा देवी, देवरा शत्रुघ्न पांडे, भैसुर और देवर शत्रुघ्न पांडे, दिवाकर पांडे उर्फ सरदार, तथा पवन पांडे को आरोपित करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में पूजा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2018 को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी दीनानाथ पांडे के पुत्र गौतम पांडे के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता सुखदेव पांडे के माली हालात के उपरांत भी लाखों की समान उपहार में दिए थे।
पीड़िता का कोई भाई नहीं
पूजा चार बहन ही है। जिसके कारण ससुराल के लोगों का जमीन पर लालच बन रहा था। दो वर्षों तक पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा। इसके बाद ससुराल के लोगों ने पति के नाम से पिता से जमीन लिखवाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान कई बार विवाहिता से मारपीट की गई।इतना ही नहीं घर में भूखे कमरे में बंद कर रखा गया। 12 मई को ससुराल वालों ने पूजा से अपने पिता से जमीन रजिस्ट्री करवाने की अंतिम चेतावनी दे दी। पूजा जब इंकार कर गई तो ससुराल वालों ने विवाहित को घर से मारपीट कर निकाल दिया है।
टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें स्पेशल Train का नया अपडेट
14 May, 2024 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के कारण भीड़ से यात्रियों को राहत मिल रही है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सूचना एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। उसके फेरों में और वृद्धि की गई है।गाड़ी संख्या 05219 का परिचालन 18 व 25 मई को अप रूट में चलेगी एवं गाड़ी संख्या 05220 भी दो ट्रिप 19 व 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी।यह गाड़ी नरकटियागंज में देर संध्या 9:15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05251 का परिचालन 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी एवं 05252 का परिचालन भी 23 व 30 को अप रुट में किया जाएगा।यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी। यह गाड़ी भी 9:15 बजे देर संध्या में नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी।
बता दें कि इस गाड़ी के परिचालन से उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी राहत मिलेगा तथा गर्मी में भी भीड़ से लोगों को निजात मिल सकेगी।हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलाई जा रही वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 15 से 12 जून तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 09:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 18 से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर 14:45 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सोमवार को 06:30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच हैं।
पटना : सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के नॉमिनेशन में नहीं होंगे शामिल
14 May, 2024 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका देखरेख कर रही है। स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है। इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है आज सीएम नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में वाराणसी जाने वाले थे। लेकिन, अस्वस्थ होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगे। इतना ही नहीं आज शाम में सीएम नीतीश कुमार भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले थे लेकिन अब वहां भी नहीं जा पाएंगे।
इधर, सीएम नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने की खबर आने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी। इसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जायेगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी जेसिस जार्ज से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सुशील कुमार मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं। मैनें आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना
14 May, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन की सूचना मिलते ही देश भर में सोमवार की देर शाम शोक की लहर दौड़ गई। पक्ष और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं ने शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा उनका निधन बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।बता दें कि सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पटना में होगा। दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पटना लाया गया है। सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। बता दें कि सुशील मोदी के पार्थिव देह को दोपहर 12 बजे पटना एयरपोर्ट पर लाया जाना था।
परंतु इसमें करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई है। ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए पूर्व में तय किए गए समय से अधिक वक्त लग सकता है। प्रदेश भाजपा ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।सुशील मोदी की अंतिम यात्रा राजेंद्र नगर आवास से संघ कार्यालय विजय निकेतन दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी, बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।बता दें कि एयरपोर्ट पर सुशील मोदी का पार्थिव शरीर लाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए हैं।इनमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पद्मश्री विमल जैन के अलावा कई भाजपा विधायक और प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।इधर, राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अलावा मंत्री नीतीश मिश्रा, नीरज बबलू कई नेता राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं।
चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों को मिलेगा सत्तू-प्याज, नींबू और कच्चा आम, साफ पानी के साथ पौष्टिक भोजन का भी इंतजाम
14 May, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। भीषण गर्मी के बीच चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी प्रकार के सुरक्षा बलों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस महानिदेशक ने खान-पान से लेकर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अपना आदेश दे दिया है। इसके तहत चुनाव ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए प्लाटूनवार सत्तू, नींबू, प्याज, कच्चा आम, ओआरएस, इलेक्ट्राल पाउडर की पूर्ण व्यवस्था करने की बात कही गई।
जवानों को फर्स्ट एड किट देने का भी आदेश
इसके साथ ही फर्स्ट एड किट भी इन्हें दिए जाने का आदेश दिया गया है। जहां भी जवानों को तैनात किया जा रहा है वहां गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ स्वच्छ पानी देने का आदेश है। यह भी हिदायत दी गई है कि ड्यूटी में लगे जवानों को जो दवाएं दी जा रही हैं वह एक्सपायरी डेट की ना हो।
जवानों को नहीं मिली अग्रिम राशि
चुनाव ड्यूटी में जाने वाले जवानों को अग्रिम राशि देने का भी प्रविधान है, लेकिन विशेष कर होमगार्ड जवानों को यह राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी धनबाद से कुल 463 जवानों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के रवि मुखर्जी ने बताया कि धनबाद के जो जवान जिले से बाहर अथवा धनबाद में चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें जरूरी सामग्री भी उपलब्ध नहीं करायी गई है। जबकि अभी तक अग्रिम का भी भुगतान नहीं किया गया है। धनबाद के होमगार्ड जवानों को थाना, एफएसटी एवं जिले की समीओं पर तैनात किया गया है। जवान पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है। विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
'काम के नाम पर किया लूट-भ्रष्टाचार...', सीता सोरेन ने चंपई सरकार पर साधा निशाना, लोगों से कर दिया ये वादा
14 May, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जामताड़ा। सोमवार को दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा के तरणी आदिवासी टोला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीता सोरेन तरणी गांव के आदिवासी टोला के सभी आदिवासी भाई-बहनों से मिली और उनकी समस्याओं से अवगत हुई। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं, ग्रामीणों ने सीता सोरेन का स्वागत किया। वीरेंद्र मंडल ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में वोट मांगा और उन्हें भारी बहुमत से जिताकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही।
इंडी गठबंधन पर सीता सोरेन ने साधा निशाना
वहीं, सीता सोरेन ने इस दौरान इंडी गठबंधन की सरकार पर भी निशाना साधा। सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में मौजूदा इंडी गठबंधन की सरकार ने प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है। यहां विकास का काम रसातल में चला गया हैं। किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जामताड़ा विधानसभा के आदिवासी भाई-बहनों का लगातार शोषण हो रहा है। उन्हें मूलभूत सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है। दुमका लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद जामताड़ा विधानसभा में सभी विकास कार्य करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। वहीं, मंडल ने संबोधन के दौरान कहा कि दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जिताकर दिल्ली भेजना है।
कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जामताड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणजीत राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुकुमार सरखेल, पबिया मंडल अध्यक्ष कार्तिक भंडारी, जामताड़ा नगर मंडल अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील हांसदा मुकेश यादव, प्रधान टुडू, सुरेश टुडू निशिकांत टुडू ,वलदेव मुर्मू, मोहन टुडू अवेश्वर हांसदा, रुक्मिणी सोरेन समेत सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
चर्चित BJP नेता हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, RJD के बाहुबली विधायक रितलाल यादव को किया बरी
14 May, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। चर्चित भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड मामले में एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया की अदालत ने मामले के आरोपित दानापुर के विधायक रीतलाल यादव सहित चारों आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। मामले के अन्य आरोपित रंजन, श्रवण और सुनील हैं।
एक टिकट से दो खेल! NDA-RJD का 4 जून से पहले विधानसभा के लिए अलग दांव, सियासी गोलबंदी तेज
14 May, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। चार जून को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम निकलेंगे तो उसमें अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की भी झलक मिलेगी। लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय ही लोगों को अगले चुनाव के लिए सतर्क किया जा रहा है। राजग (NDA) के डबल इंजन सरकार के प्रचार में विधानसभा चुनाव में गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील अंतरनिहित है। महागबंधन के प्रचार में भी अगली बार, तेजस्वी सरकार (Tejashwi Yadav) की मांग साफ सुनाई देती है। महागठबंधन युवाओं को आश्वासन दे रहा है कि केंद्र और राज्य में महागठबंधन यानी आईएनडीआईए की सरकार बनती है तो उनके लिए सरकारी नौकरियों का इतना बड़ा दरवाजा खुलेगा, जिसमें सभी बेरोजगार प्रवेश कर जाएंगे।
सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर लड़ा जाता है राज्य का चुनाव
राज्य का चुनाव हमेशा सामाजिक समीकरण यानी सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर लड़ा जाता है। विभिन्न जाति समूहों को किसी गठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए सहमत कर लेना ही यहां सोशल इंजीनियरिंग है। कभी कांग्रेस की जीत सवर्ण, मुसलमान और वंचितों (अनुसूचित जातियों)की एकमुश्त गोलबंदी के आधार पर बनती थी। भागलपुर का कुख्यात सांप्रदायिक दंगा और मंडल के प्रादुर्भाव के बाद तत्कालीन जनता दल ने मुसलमानों को उस समीकरण से बाहर कर अपने साथ जोड़ लिया। कांग्रेस के पास वंचित और सवर्ण रह गए। मंडल आंदोलन में तेजी आई और उसके मुकाबले मंदिर आन्दोलन शुरू हुआ तो सवर्ण भाजपा से जुड़ गए। वंचितों के वोट कई हिस्से में विभाजित हुए। लेकिन, 1995 के विधानसभा चुनाव के साथ एक बड़ी सामाजिक गोलबंदी सामने आई, जिसने उस समय के जनता दल और उसके नेता लालू प्रसाद को अपराजेय बना दिया। यही वह समय था, जब मंडल और मंदिर से इतर लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के पक्ष और विपक्ष में गोलबंदी होने लगी।
2005 में लालू प्रसाद बिहार की सत्ता से बाहर हो गए
इसका परिणाम ठीक 10 साल बाद आया, जब 2005 में लालू प्रसाद बिहार की सत्ता से बाहर हो गए। उनके पास सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर माय समीकरण बचा रह गया था। बिहार में इस समय लोकसभा चुनाव की रणनीति और प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें तो साफ लगेगा कि यह वर्तमान से अधिक अतीत पर आश्रित है। लालू प्रसाद महागठबंधन को 1995 के जनाधार के स्तर पर लाना चाह रहे हैं। उधर राजग की रणनीति का मूल पाठ यह है कि कैसे लालू प्रसाद और उनके गठजोड़ को 2005 की तरह किनारे कर दिया जाए।
यही कारण है कि राजग के नेता केंद्र में दस साल और राज्य में 19 साल की सरकार की उपलब्धियों के साथ लालू प्रसाद के शासन का डर दिखा रहे हैं। क्योंकि विकास की भौतिक उपलब्धियों के बाद भी लालू प्रसाद का डर विरोधी वोटों की गोलबंदी का अबतक सबसे बड़ा सूत्र रहा है। यही वह डर है, जिसने अगड़े-पिछड़े के भेद को मिटाकर बड़ी आबादी को राजग के पक्ष में गोलबंद कर दिया था। राजग की रणनीति से लालू प्रसाद परिचित हैं। लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में महागठबंधन ने चतुराई का परिचय दिया। 2005 से लेकर उसके बाद तक कई जातियां लालू प्रसाद से छिटक कर राजग के पाले में चली गई।
किस समाज को नहीं इस बार नहीं मिली टिकट
इनमें पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के अलावा सवर्ण और वंचित हैं। महागठबंधन ने लोकसभा की 40 में से 20 टिकट उन जातियों के बीच बांट दिए, जिन्हें 2005 और उसके बाद राजग के घटक दलों से जोड़ कर देखा जाता था। कुशवाहा, वैश्य और भूमिहार के अलावा वंचितों में पासवान को राजग के कट्टर समर्थक के रूप में देखा जाता था। महागठबंधन के 20 उम्मीदवार इन्हीं जातियों के हैं। हां, 36 प्रतिशत की आबादी वाली अति पिछड़ी जातियों को उनकी संख्या के अनुपात में उम्मीदवारी नही दी गई। इनके दो उम्मीदवार बनाए गए।
इन्हें अब भी राजग के खाते में माना जाता है। लोकसभा चुनाव परिणाम से यह भी पता चलेगा कि लालू प्रसाद अपनी सोशल इंजीनियरिंग में किस हद तक सफल हुए। अगर उन्हें सफलता मिल जाती है तो विधानसभा चुनाव में भी इसी पैटर्न पर टिकट का वितरण कर वे 20 साल बाद 2025 में फिर से सत्ता में आने का सपना देेख सकते हैं। तब वे 1995 के अपने आधार को छूने के बारे में सोच सकते हैं। यही कारण है कि राजग पुराने शासन की याद दिला रहा है। इधर राजद (RJD) खुल कर मंडल के दौर की वापसी का प्रयास कर रहा है।
बोधगया में अग्निपथ योजना के लिए भर्ती रैली 25 जून से
14 May, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गया। अग्निपथ योजना के लिए भर्ती रैली 25 जून से पांच जुलाई तक चलेगी। यह रैली बोधगया के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में होगी। इसमें 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर गया एवं अरवल के साढ़े चार हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
भर्ती रैली के लिए तैयारियां जोरो पर
इससे पहले लिखित परीक्षा में लगभग 11 हजार युवाओं ने भाग लिया था। इनमें से सफल अर्भ्यथियों को दौड़ एवं मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है। भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में बैठक हुई। डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने कहा कि भर्ती रैली के लिए ग्राउंड को समतल कराया जाएगा। सेना बहाली के पदाधिकारी ने डीएम से वाटरप्रूफ पंडाल, ट्रैफिक कंट्रोल, पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था इत्यादि की मांग की।
रैली में इन चीजों का रहेगा इंतजाम
डीएम ने कहा कि फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था रखें। जून में प्रचंड गर्मी की संभावना है, इसके देखते हुए हर अभ्यर्थी के पास ओआरएस पैकेट उपलब्ध रखवाएं। पैरासिटामोल दवा के साथ आइस पैक, ठंडे पानी की व्यवस्था रहे। इस रैली के नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार बनाए गए हैं। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात निशु मलिक आदि उपस्थित थे।
क्या है अग्निपथ योजना
गौरतलब है कि भारत सरकार ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लांच की है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को आर्म्ड फोर्सेस में बतौर अग्निवीर सेवा का मौका देने का है। इन्हें चार साल तक सेवा देने का मौका मिलेगा। इसके बाद 75 फीसद अग्निवीर सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जबकि 25 फीसदी युवाओं की स्थायी भर्ती की जाएगी। हालांकि, सेवानिवृत्त अग्निवीरों को मंत्रालय-कॉरपोरेशन में नौकरी के लिए तवज्जो दी जाएगी।
पहली शादी के बाद मांगा 10 लाख, नहीं मिले तो रचाया दूसरा विवाह
14 May, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। पटना हाई कोर्ट ने दो दशक पहले सार्वजनिक क्षेत्र के एक संगठन में साथ काम करते हुए प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े की वैवाहिक स्थिति को बरकरार रखते हुए, अपनी कानूनी रूप से विवाहित पहली पत्नी को छोड़ने के लिए पति पर एक लाख रुपये का मुकदमा खर्च लगाया। न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने भागलपुर के तिलकामांझी निवासी नीरज कुमार सिंह की अपील को खारिज करते हुए भागलपुर के परिवार न्यायालय के निर्णय को बरकरार रखा, जिसने अपीलकर्ता (पति) को पहली पत्नी टेसू कुमारी के साथ अपने वैवाहिक संबंध को बहाल करने का निर्देश दिया था, जिसे उसने शादी के दो वर्ष बाद ही छोड़ दिया था।
खंडपीठ ने कहा कि नीरज ने बिना किसी उचित कारण के टेसू को छोड़ दिया और इसलिए वह इस निर्णय की तारीख से छह महीने के भीतर मुकदमे की लागत की राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है।
क्या है मामला
एलआईसी की भागलपुर स्थित एक शाखा में अपीलकर्ता ने 9 नवंबर, 2003 को बगैर पारिवारिक सहमति से भागलपुर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार प्रतिवादी टेसू कुमारी के साथ विवाह किया। अपीलार्थी एवं प्रतिवादी लगभग दो वर्षों तक शांतिपूर्वक वैवाहिक जीवन व्यतीत करता रहा, लेकिन जब यह तथ्य अपीलार्थी के माता-पिता को ज्ञात हुआ, उन्होंने अपीलार्थी पर समान जाति की दूसरी महिला के साथ अच्छा दहेज लेकर विवाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
धन के लालच में पहली पत्नी से बनाई दूरी
धन के लालच में और अपनी मां के उकसावे में आकर अपीलार्थी ने प्रतिवादी से 10 लाख रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर अपीलार्थी ने प्रतिवादी से दूरी बनानी शुरू कर दी और बाद में दहेज लेकर दूसरी महिला के साथ विवाह कर लिया। अपीलार्थी की दूसरी शादी के बारे में पता चलने पर प्रतिवादी अपीलार्थी के पैतृक निवास पर गई, लेकिन अपीलार्थी के परिवार के सदस्यों ने प्रतिवादी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया।
लगातार दहेज की मांग के कारण प्रतिवादी ने अपीलार्थी और उसकी मां के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अपराध के लिए एफआईआर दर्ज कराई। प्रतिवादी ने वैवाहिक अधिकारों की बहाली के लिए परिवार न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की। तथ्यों के मद्देनजर परिवार न्यायालय ने शादी को वैध ठहराते हुए पहली पत्नी के साथ वैवाहिक अधिकारों की बहाली का आदेश दिया था। अपीलकर्ता पति ने परिवार न्यायालय के इसी निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
प्रधानाचार्य के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे
14 May, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । थाना दादों क्षेत्र में एक कॉलेज के प्रधानाचार्य के नाम से हैकरों ने फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग की हैं। प्रधानाचार्य ने इलाका पुलिस को अपनी फर्जी फेसबंक आईडी हैक करने की जानकारी दी है। सांकरा स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव का सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम से बना लिया और प्रधानाचार्य अशोक यादव का फोटो एवं बैकग्राउंड पर स्कूल का फोटो लगाकर आईडी हैक करके लोगों से पैसे की मांग करने लगा । आपको बता दें प्रधानाचार्य अशोक यादव किसी को परिचय देने के मोहताज नहीं है उनको पूरा क्षेत्र जानता है। क्योंकि प्राचीन समय से बनी सबसे बड़ी कॉलेज है और युवा पीढ़ी तो पढ़ी है, लेकिन उनके बुजुर्ग भी इसी कॉलेज में पड़े हैं । प्रधानाचार्य अशोक यादव से शिष्य अनिल ने बात की तो उन्होंने बताया मेरा सोशल मीडिया अकाउंट किसी ने मेरी फोटो लगाकर प्रोफाइल अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहा है । किसी को पैसे ना दें मुझे पैसे की आवश्यकता नहीं है । प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से की है।
बसों की कमी से दिक्कतें झेल रहे यात्री
14 May, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । शहर में गांधीपार्क बस अड्डा बंद होने के बाद बस चालक-परिचालकों की मनमानी बढ़ गई है। बसों को मसूदाबाद एवं सारसौल बस अड्डे पर लाने की बजाए बाईपास से ले जा रहे हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चुनाव में अलीगढ़ परिक्षेत्र से करीब 80 बसों को दूसरे शहरों में भेजा गया है। इससे बसों की कमी हो गई है। उधर, शहर में अधिकांश बसें नहीं आ रही हैं। चालक-परिचालक इन बसों को बाईपास से ले जा रहे हैं। दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों को हाईवे पर उतार देते हैं। उन्हें शहर में अंदर आने के लिए अतिरिक्त किराया खर्च कर ऑटो या ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। इसे लेकर यात्रियों में रोष है। उन्होंने रोडवेज अफसरों से शिकायत की है।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बाईपास के रास्ते बसें ले जाने वाले बस स्टाफ को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित डिपो के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बसों को शहर के बस स्टैंड तक भिजवाने के लिए हाईवे पर चेकिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा।