उत्तर प्रदेश
स्वामी प्रसाद मौर्य से अभद्रता करने वालों के हाथ-जीभ काट कर लाने वाले को ईनाम वाले बयान पर सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज
16 May, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से अभद्रता करने वालों के हाथ और जीभ काटने वालों को 11-11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने पर सपा के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की शिकायत पर सदर थाने में मंगलवार देर रात निषाद के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर कथित रूप से जूता उछालने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपये जबकि उनके काफिले को कथित रूप से काले झंडे दिखाकर स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था।
जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर निषाद का वीडियो वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा और योगी यूथ बिग्रेड ने प्रदर्शन किया और विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी निवास पर भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक कर हंगामा किया व काले झंडे दिखाये और स्याही भी फेंकी। इससे पहले एक जनसभा में योगी यूथ बिग्रेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने मौर्य की तरफ कथित रूप से जूता उछाला था।
इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
16 May, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया में बीती देर रात एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
2 फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली दमकल केंद्र में 15 मई की देर रात एरिया साइट 4 में प्लॉट नम्बर-41/17 स्थित गत्ते की फैक्ट्री जैनसन्स कोरोपैक में आग की सूचना मिली थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित 4 फायर टेंडर तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से 2 फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फायर कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में काला धुआं निकल रहा था और आग बहुत तेजी से फैल रही थी। इस पर एक और फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री का शटर व छत पर लगी टीन शेड तोड़ते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। काफी देर तक कूलिंग का कार्य भी किया गया। आसपास की फैक्ट्रियों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आरा में प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से भूना, आरोपी फरार
16 May, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुर। बिहार में आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर चिमनी भट्ठा में देर रात प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मार हत्या कर दी गई है। हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को घेरकर छह गोलियां दागीं। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। वह घर से ब्लॉक जाने के लिए निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी रमई राम सह सदर प्रखंड की प्रमुख जय कुमारी का बेटा 25 वर्षीय अखिलेश कुमार है । वह अपनी मां के साथ ही सदर प्रखंड में काम करता था। पिता रमई राम ने बताया कि वह हर रोज की तरह ही सुबह बाइक से सदर ब्लॉक जाने के लिए घर से निकला था और उसे सोमवार को तीन बजे तक ब्लॉक में देखा गया था। इसके बाद वह वहां से कहां गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
इसी बीच देर रात गांव का चौकीदार उनके घर पहुंचा और कहा कि अखिलेश को गोली लग गई है यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा तो अखिलेश वहा पड़ा था उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है। इसके अलावा उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की आशंका और आरोप नहीं लगाया है।
हालांकि अखिलेश की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। अखिलेश अपने तीन भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर का था। उसके परिवार में मां जय कुमारी, दो भाई अरविंद, शैलेश और तीन बहनें राजकुमारी देवी, किरण कुमारी, गीता कुमारी हैं। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।
'राम मंदिर निर्माण के बाद सिर्फ एक काम बाकी', सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा एलान
16 May, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी की बारी है। उन्होंने जनसमूह से पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय सिया राम का नारा दिया है। उन्होंने जय सिया राम का नारा देकर भक्ति एवं समर्पण का बोध कराया है। हम कहना चाहेंगे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से एक काम पूरा हुआ। अब एक काम बाकी है सीतामढ़ी में मां सीता की धरती पर भव्य मंदिर बनाने का।
'सीतामढ़ी को पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएंगे'
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बिहार, भारत, सीमांचल, मिथिलांचल ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएंगे हम सीतामढ़ी को। उन्होंने यह भी कहा कि अभी-अभी जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से नवाजा। हम पूछना चाहेंगे लालू प्रसाद से कि इतने सालों तक शासन में रहे क्या आपने कर्पूरी ठाकुर जी की सुध ली कभी? लालू प्रसाद के शासन के साथ कांग्रेस पर भी खूब बरसे। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष को आईना दिखाने की कोशिश की।
डिप्रेशन में आकर पति-पत्नी ने फांसी लगा दी जान, पेट में था छह माह का गर्भ
16 May, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली थी। इसमें एक नहीं नहीं तीन गईं हैं। महिला 6 माह की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहुत बहस हुई थी। पत्नी घरवालों से अलग रहने के लिए पति पर दबाव बना रही थी। पति अलग होना नहीं चाह रहा था। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। ये विवाद चार दिन से चल रहा था। आखिर में डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पति की मौत पत्नी से देखी नही गई और उसने भी अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार रिशु कुमार (20) और रंजना देवी (18) का कुछ माह पहले अंतर्जातीय विवाह हुआ था। घटना मीरगंज के बघवा गांव की है। नाम न बताने की शर्त पर मृतक रिशु के रिश्तेदार ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह से नाराज घरवाले रंजना को आए दिन ताने मारते रहते थे। ताने और प्रताड़नाओं से तंग आकर पति रिशु से अलग रहने जिद कर रही थी। रिश्तेदार ने बताया कि दोनों की मुलाकात साल भर पहले मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा गांव में हुई थी। पहले दोस्ती हुई। फिर कुछ ही महीने में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर शादी हो गई। लड़का और लड़की दोनों अलग जाति से थे। लड़का ओबीसी और लड़की एससी कास्ट की थी। इसी कारण लड़के के घरवालों ने रिश्ते से इनकार कर दिया था।
आत्महत्या वाले दिन रविवार को सुबह भी पति-पत्नी के बीच खूब झगड़ा हुआ था। खेत पर जाने से पहले सास ने बहू को खाना बनाने को कहा। मगर रंजना चुपचाप जाकर कमरे में सो गई। इसके बाद सास और ससुर बघवा गांव स्थित खेत पर चले गए और देर शाम करीब 6 बजे लौटे तो बेटे को खोजा। उसका कमरा अंदर से बंद था। जिसके बाद बहू को उसके कमरे से उठाया और फिर बेटे को कमरे से बुलाने को कहा। अंदर से कमरा बंद होने पर रंजना ने जब खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो पति फंदे से झूलता मिला। रंजना की चीखने सुनी तो घर वाले आए और कमरे का दरवाजा तोड़ा, लेकिन जब तक रिशु की मौत हो चुकी थी। पति की मौत देखकर रंजना ने अपनी सास से कहा कि जब मेरे पति ही इस दुनिया में नहीं रहे तो मैं जीकर क्या करूंगी। इसके बाद वह भी अपने कमरे में गई और उसने भी कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने भी फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि रंजना के पेट में छह माह का गर्भ पल रहा था। पति-पत्नी के झगड़े ने एक मासूम दुनिया में आने से पहले ही मौत की नींद सो गया।
Bihar Politics : तेजस्वी यादव पर क्यों तमतमा गए अश्विनी चौबे? दे दिया ओपन चैलेंज, कहा- है हिम्मत तो...
16 May, 2024 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। देश भर में 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इस बीच, बिहार में सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद लगातार भाजपा को तमाम मुद्दों पर घेर रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मीडिया से बात करते हुए भाजपा को महंगाई की 'मां' और बेरोजगारी को 'बाप' बताया। इसपर सियासत तेज हो गई है।
बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने तेजस्वी को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके(तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे? इसलिए क्योंकि जंगलराज उन्होंने लाया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो जंगलराज लाने वालों का फोटो पोस्टर में छापे। भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी को सदा के लिए हटाया है, आगे भी भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहता है। हमने साढ़े 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया है।
पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा- तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा, नाही बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा। तेजस्वी ने कह कि भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है। झूठ बोलना, नफरत फैलाना और आपस में लड़वाना, इनका(भाजपा) केवल ये ही काम है।
गिरफ्तारी के बाद मंत्री आलमगीर आलम का बढ़ गया ब्लड प्रेशर
16 May, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के ठीक कुछ देर के बाद मेडिकल टीम कार्यालय पहुंची। मंत्री आलमगीर आलम की मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टर मयूख ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम का स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे। टीम ने बताया मंत्री आलमगीर आलम का स्वास्थ्य बीपी बढ़ा हुआ है जिसे लेकर मेडिकल टीम ने दवा सजेस्ट किया है।
दूसरी ओर मंत्री की गिरफ्तारी के बाद ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ायी गई है। इसके अलावा मंत्री की गिरफ्तारी के बाद मंत्री के परिवार वाले मंत्री से मिलने ईडी आफिस पहुंचे। वहीं, बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से करोड़ रुपए बरामद होने के बाद आलमगीर आलम को ईडी ने पूछताछ के लिए 1 दिन पहले बुलाया था। लगभग 10 घंटे पूछताछ चली, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बीते बुधवार को ईडी ने आलमगीर आलम को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद देर शाम ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दूसरे दिन लगभग 6 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए।
बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत
16 May, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी । बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर सरकार के स्तर से अबतक न जाने कितने नियम-कायदे बनाए गए। ताकि जमीन की खरीद-बिक्री में कोई फर्जीवाड़ा न हो और लोग आसानी से यह काम कर सके। वैसे भी बिहार में भूमि विवाद के निराकरण और मामले को कम करने के लिए सरकार जितनी कोशिश करती है, वह और पेंचीदा ही बनता जाता है। बहरहाल, अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से जमीन की खरीद-बिक्री में एक नया ही मोड़ आ गया है।
सुप्रीम कोर्ट के स्तर से हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप किए जाने से जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आदेश में यह साफ कहा गया था कि बिना दाखिल खारिज के जमीन की खरीद-बिक्री नहीं होगी। कोर्ट के आदेश के बाद सूबे में एक तरह से हड़कंप मच गया था और अचानक जमीन की बिक्री घट गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में हस्तक्षेप कर बड़ी राहत दी है। यानी अब बिना दाखिल खारिज के भी जमीन की खरीद-बिक्री की जा सकेगी।
सुप्रीम कोर्ट के हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दिया है। अब इसकी सुनवाई सितंबर में होनी है। आवेदक की ओर से वरीय अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि बिहार सरकार के द्वारा 10 अक्टूबर 2019 को बिहार निबंधन नियमावली के नियम 19 में संशोधन कर इसमें एक नया नियम जोड़ दिया गया है। यानी जमीन की खरीद बिक्री या दान तभी हो सकता है, जब जमीन बेचने एवं दान देने वाले के नाम से जमाबंदी होगा। इस संशोधन के खिलाफ हाईकोर्ट, पटना में याचिका दाखिल की गई थी, इस हाईकोर्ट ने सही करार देकर चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी थी।
जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी होगी, वहीं जमीन की बिक्री कर सकते है। बिहार सरकार के इस नए नियम से जमीन की खरीद-बिक्री कम हो गई है। दरअसल, बिना जमाबंदी के ही जमीन की खरीद-बिक्री चल रही थी। इसमें फर्जीवाड़ा भी होता था। नीतिश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन की जमाबंदी करने लिए पंचायत स्तर पर सप्ताह ने तीन दिन शिविर लगाने का निर्णय लिया था। डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा था कि विक्रेता और दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही संबंधित भूमि और संपत्ति का निबंधन किया जाएगा।
50 जवानों को चुनाव ड्यूटी से लेकर जा रही बस गड्डे में पलटी, 25 जख्मी में छह को गंभीर चोट
16 May, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर जिले में देर रात फिर से एक बड़ा बस हादसा हो गया। जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी और खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में करीब 20 से 25 जवान जख्मी हो गए हैं। इनमें छह-सात जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 के सुजावलपुर चौक के पास की है। घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेजा गया।
बस चालक ने खुद ही नियंत्रण खो दिया
सकरा थाना क्षेत्र में सुजावलपुर एनएच 28 पर देर रात 11:10 बजे यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल इलाज के लिए पहले सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना के बाद घंटों मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई रही। सभी जवान चौथे चरण की मतदान ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले चरण के चुनाव के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान में सुजावलपुर के पहले अचानक बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पास के एक खड्डे में पलट गई। बस में बिहार पुलिस बल के करीब 50 जवान थे।
आमने-सामने की टक्कर हुई थी दिन में
इससे पहले, बुधवार को ही दिन के 12 बजे मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक असम पुलिस के जवानों से भरी हुई बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें करीब 18 जवान घायल हो गए थे। छह से अधिक जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
मदरसे में गेंद समझकर छात्र ने उठाया बम, मौलाना ने फेंकने की कोशिश की तो हुआ विस्फोट, दोनों घायल
16 May, 2024 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा में अचानक ब्लास्ट हो गया। इसमें मदरसा के मौलाना और उनका छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की गूंज आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। दोनों की मदरसा में ही रहते थे। इनकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई। नूर मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है।
बम को गेंद समझकर हाथ में उठा लिया
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया। उसके बाद हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा। इस घटना में नूर आलम के पैर एवं मौलाना के हाथ फट गया है। हालांकि कुछ लोग इस घटना को बम बांधे जाने की बात भी दबे जुबान बता रहे हैं।
मामले की जांच में जुट गई सारण पुलिस
बुधवार रात घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बम ब्लास्ट की पुष्टि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट पटाखा फैक्ट्री का प्रतीत हो रहा है। इसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया
इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन के द्वारा बताया गया कि मोतीराजपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में बम के फटने की सूचना मिली है। जिसमें मदरसा के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन एवं 15 वर्षीय नूर आलम बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। जिनका उपचार किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों घायलों को निजी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है।
इस चुनावी महाभारत में कृष्ण की भूमिका में हैं पीएम मोदी-योगी
16 May, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जालौन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जालौन लोकसभा क्षेत्र के उरई में केंद्रीय मंत्री और भाजपा, अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी, सोहेल देव राजभर पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी भानु प्रसाद वर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज सुबह-सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सुन रहा था। उन्होंने कहा कि चुनाव में दो ध्रुवीकरण हो चुके हैं। खड़गे जी से कहना चाहता हूं कि देश का चुनाव धु्रवीकरण के बीच नहीं, ये चुनाव तो रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच में हो रहा है। एक तरफ सभी रामद्रोही खड़े हैं, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले खड़े हैं, देश के साथ गद्दारी करने वाले और पाकिस्तान का राग अलापने वाले खड़े हैं, उन दुर्याेधन और दुशासनों के खिलाफ इस महाभारत में आज मोदी जी भारतीय जनता पार्टी का सारथी बनकर कृष्ण की भूमिका में खड़े हैं। सीएम योगी ने कहा, रामद्रोही हमेशा पराजित हुआ है, पतन को प्राप्त हुआ है। ये जो रामद्रोही हैं, ये केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। इनको न जाति की चिंता है, न प्रदेश की चिंता है और न देश की चिंता है, इन्हें न आपकी आस्था की चिंता है, न गरीब की चिंता है, न किसान की चिंता है, न महिलाओं की चिंता है न बेटियों की चिंता है। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है। वहीं मोदी जी के लिए 140 करोड़ का भारत ही उनका परिवार है।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि हमारा जालौन डिस्ट्रिक्ट कालपी के कागज और जालौन के मटर के लिए विख्यात है। वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट के आधार पर यह दोनों चीजें आज वैश्विक मान्यता को प्राप्त कर रही हैं। जालौन बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। आज से दस साल पहले इसकी स्थिति क्या थी। सपा, बसपा और कांग्रेस ने बुंदेलखंड को माफिया के हवाले कर दिया था। इन्होंने इस पूरे क्षेत्र के संसाधनों को लूटा खसोटा था। इस पूरे क्षेत्र को अराजकता की ओर धकेलने का काम किया था। यहां के विकास को बाधित किया था। जिसका दुष्परिणाम था कि नौजवान पलायन कर रहा था। किसान आत्महत्या कर रहा था। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। आज दस वर्ष में हमारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ फोर लेन की कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है। हर घर जल की योजना जमीनी धरातल पर दिखाई दे रही है। डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाली तोप जब भारत की सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तानियों की पैंट गीली हो जाती है। हमारा हस्तशिल्पी जब आज काम करता है तो दुनिया में सम्मान प्राप्त करता है। अब तो बुंदेलखंड में औद्योगिक नगर बसाने जा रहे हैं। अब मेरे बुंदेलखंड के नौजवानों को यहां से बाहर पलायन करना नहीं पड़ेगा, बल्कि दुनिया आपके पास नौकरी मांगने आएगी। ये जो चमत्कार बुंदेलखंड में दिखाई दे रहा है यह मोदी का करिश्मा है। बुंदेलखंड में हाईवे बन रहे हैं, रेलवे की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बन चुकी है। बुंदेलखंड के एक-एक उत्पाद को पहचान मिल रही है।
यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा-योगी
16 May, 2024 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सलाह दी कि उन्हें सच बोलने की आदत डाल लेना चाहिए। सीएम योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश को मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर बांटती रही रही है। खड़गे जी ने हाल ही में भगवान शिव और प्रभु श्रीराम के बीच लड़ाई लगाने का कुत्सित प्रयास किया है। ये इनकी क्षुद्र मानसिकता है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बाबा साहब और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का लगातार अपमान किया है। कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों को पीएम मोदी के विकसित भारत की संकल्पना से चिढ़ हो रही है। सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर न्यूज एजेंसी दिये इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का चार चरण समाप्त हो चुका है। मोदी जी की लहर सुनामी बनकर सामने आ गई है और इंडी गठबंधन की हवा निकल चुकी है। जनता ने इन्हें खारिज कर दिया है। इंडी गठबंधन फिर से देश की अपूरणीय क्षति करना चाहता है। मगर, जनता ने इनसे पिंड छुडा लिया है। अब ये देश की सत्ता में कभी नहीं आ सकते। सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया, तो वहीं सपा ने भी बाबा साहब और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का अपमान किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दलित महापुरुषों के स्मारक को तोड़ने तक की बात कही थी। इसके अलावा कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब के नाम को हटाया था। इतना ही नहीं कांशीराम मेडिकल कॉलेज और भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया था। इंडी गठबंधन भारतीय संविधान के खिलाफ आचरण और जाति के नाम पर विभाजन की राजनीति का अनुसरण कर रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आज का नया भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में सम्मान और सुशासन के नये माहौल में आ चुका है। इस विकसित भारत की संकल्पना से इंडी गठबंधन को चिढ़ हो रही है। कभी ये पाकिस्तान की वकालत करते हैं, कभी जातीय जनगणना की बात करते हैं। संविधान में जितना संशोधन और छेड़छाड़ कांग्रेस ने किया उतना किसी ने नहीं किया। अब ये लोग एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाना चाहते हैं। आने वाले तीन चरणों में भी इन्हें जनता खारिज करेगी। इंडी गठबंधन राम विरोधी, भारतीय आस्था का विरोधी और आरक्षण विरोधी है। यूपीए सरकार ने पहले ही रंगनाथ मिश्रा और सच्चर कमेटी का गठन करके आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश की थी। ये विरासत टैक्स लगाकर औरंगजेब की तरह ही जजिया कर लगाना चाहते हैं। इन्हें एक सिरे से खारिज करना होगा। यूपी में 2014, 2017, 2019 और 2022 में मोदी जी को जनता ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया था। अब 2024 में श्फिर एक बार मोदी सरकारश् और श्अबकी बार 400 पारश् के नारे के साथ जनता मोदी जी के साथ है।
हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह पर लगाया 30 हजार हर्जाना, गलत तरीके से गुंडा एक्ट लगाने पर कोर्ट सख्त
16 May, 2024 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिवारिक विवादों के दर्ज अपराधिक मामले के आधार पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करने पर प्रमुख सचिव गृह पर तीस हजार रुपये जुर्माना लगाया है। मामला फिरोजाबाद जिले से जुड़ा है। याची के खिलाफ दो मुकदमे और एक बीट रिपोर्ट दर्ज है। जिसमें संपत्ति विवाद को लेकर एक क्रास केस के अलावा दूसरा केस व्यावसायिक लेनदेन लेकर दर्ज किया गया था। तीसरी पुलिस की बीट रिपोर्ट है। कोर्ट ने कहा कि लोकशांति के लिए खतरा बन चुके आदतन अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाती है। गलत तरीके से गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने पर कोर्ट ने प्रमुख सचिव के किलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।
बुंदेलो के वोट की चोट से ठुकेगी सपा -कांग्रेस के ताबूत मे आखिरी कील -योगी आदित्यनाथ
15 May, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महोबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोकसभा के मौजूदा चुनाव मे बुंदेलों के वोट क़ी चोट कांग्रेस व् सपा के ताबूत मे आखिरी कील ठोंके जाने का काम करेगी.उन्होंने कहा क़ी दोनों परिवारवादी पार्टियों ने 70 सालों तक माफिया को संरक्षण देकर बुंदेलखंड को लूटा और बर्बाद किया है.वीरों क़ी यह भूमि अबकी चुनाव मे उन्हें पूरी तरह नकार कर कड़ा सबक सिखाएगी.
हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्यासी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन मे महोबा के जिला परिषद मैदान मे आयोजित एक चुनावी सभा मे बुधवार को गरजते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश प्रदेश मे सरकारे तो बनी लेकिन बुंदेलखंड मे माफिया राज कायम रहा. यहां की खनिज,वन सम्पदा को लूट कर लोग अपनी तिजोरीयाँ भरते रहे. अपराधियों के उत्पीड़न और शोषण से पूरा इलाका चीखता रहा. महिलाओ की अस्मत से खुलेआम खिलवाड़ हुआ तो बेखौफ लुटेरों,बदमाशों द्वारा ब्यापारियो को निशाना बनाया जाता रहा.परन्तु किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा की वर्ष 2017 मे भाजपा की सरकार आने के उपरान्त यूपी ओर बुंदेलखंड की तस्वीर बदली है. लोगो को माफिया से मुक्ति मिली है तो महिला ओर ब्यापारी की सुरक्षा को भी प्राथमिकता से पूरा कराया गया है.पीने के पानी की गंभीर समस्या से ग्रस्त पठारी भूभाग वाले इस इलाके को हर घर नल योजना से सनतृप्त किया गया है. बुंदेलखंड कारिडोर, एक्सप्रेस वे आदि परियोजनाओ के माध्यम से इस अति पिछड़े क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाने की कोशिस की गयी है. उन्होंने कहा की भारत सरकार के नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत महत्वआकांक्षी केन बेतवा गठजोड़ परियोजना बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देगी. तो बुंदेलखंड कारिडोर मे विकसित होने वाला ओद्योगिक गालियारा यहां की बेरोजगारी ओर पिछड़ेपन को खत्म करने का मज़बूत आधार बनेगा.
योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा मे अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया
अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलम्ब से यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा मे अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया ओर उसे चुनाव से जोड़ते हुए कहा की यह रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच लड़ा जा रहा देश के लिए बेहद अहम चुनाव है. जिसमे पाकिस्तान समर्थित राम के द्रोही जनता ज़नार्दन की आस्था को चुनौती पेश कर रहे है.उनके द्वारा न सिर्फ प्रभु राम को नकारा जा रहा है बल्कि अयोध्या मे पांच सौ वर्षो के कलंक को मिटाकर हुए भव्य मंदिर निर्माण को गलत ठहराया जा रहा है.योगी ने कहा कि धर्म और अधर्म की इस लड़ाई मे लोगो को निर्णयक भूमिका का निर्वहन करते हुए यह तय करना है कि देश मे राम भक्तों की सरकार हो अथवा किसी अन्य की.
चार चरणों के अब तक हुए मतदान मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की चार चरणों के अब तक हुए मतदान मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है.सशक्त व् श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल हेतु जनता ज़नार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई की पांचवे चरण मे आगामी 20 मई को होने वाले मतदान मे बुंदेलो का जोश ओर जूनून भाजपा को विजयश्री दिलाने मे बड़ा रोल निभायेगा.जन सभा को प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भी सम्बोधित किया.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज.....क्या छाते लटका देना स्मार्ट सिटी
15 May, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झांसी। कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की खूब खिंचाई की। राहुल गांधी ने झांसी की सड़कों पर लगे छातों को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैंने यहां देखा कि किसी सड़क पर छाते लटका रखे थे। मैंने पूछा ये छाते क्यों लटका रखे हैं सड़क के ऊपर। मुझे बताया गया कि ये स्मार्ट सिटी है। अगर इसतरह स्मार्ट सिटी बनते हैं, तब इंडिया गठबंधन हर जगह छाते लगा देगा, कोई प्रॉब्लम नहीं है। बोला था कि सौ स्मार्ट सिटी बनाएंगे और क्या किया, छाते लटका दिए। ये बीजेपी का कमाल है कि कोरोना में किसी के रिश्तेदार मरे, किसी के भाई, किसी के पिता, किसी की माता, लाशों के ढेर, न वेंटिलेटर, न ऑक्सीजन और नरेंद्र मोदी कहते हैं भाइयों और बहनों, थाली बजाओ।
जमीन अधिग्रहण पर सवाल उठाए
राहुल गांधी ने झांसी में डिफेंस कॉरिडोर और बीडा के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि जब आपकी जमीन छीनने का समय आता है, तब इन्हें एक सेकंड नहीं लगता है। एक सेकंड में कोई न कोई बहाना देकर डिफेंस कॉरिडोर, बीडा ऐसा बहाना देकर आपके ध्यान को इधर उधर करके आपकी जमीन दो मिनट में हड़प लेते हैं। सही दाम नहीं देते हैं, ये जमीन के लिए।
संविधान को बचाने लड़ रहा इंडिया गठबंधन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार यह संविधान को बचाने का चुनाव है। गरीबों को, किसानों को, मजदूरों को, पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों को, गरीब सामान्य जाति को, इस किताब ने आपको दिया है। जिस दिन यह संविधान चला गया, उस दिन आपकी जमीन का हक क्या, आरक्षण क्या, पब्लिक सेक्टर क्या, सारा का सारा चला जाएगा। इंडिया गठबंधन इस संविधान की रक्षा के लिए दिन-रात लड़ रहा है। आंबेडकर के संविधान की, महात्मा गांधी के सम्मान की, लोहिया जी के संविधान की। बीजेपी, आरएसएस, नरेंद्र मोदी इस किताब को खत्म करना चाहते हैं, नष्ट करना चाहते हैं, फाड़ कर फेक देना चाहते हैं। झांसी से रानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि से कहना चाहता हूं कि इस संविधान को मोदी छोड़ो दुनिया की कोई शक्ति खत्म नहीं कर सकती है।