उत्तर प्रदेश
नेपाल बॉर्डर पर नाबालिग लड़का बेहोश मिला, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
9 May, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी । नेपाल बॉर्डर पर एक 17 साल का नाबालिग लड़का संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। मंगलावर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया। वे डीएसपी को बुलाने की मांग करने लगे। मृतक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोटवा गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक किशन सोमवार की शाम नेपाल से अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था। इसी दौरान बांध के पास से उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि बाइक के कागजात कम होने के चलते पुलिस ने जबरन उससे एक हजार रुपये छीन लिए हैं।
फोन पर आने की बात बोलकर जब वह घर नहीं लौटा तो मां ने फिर से उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। परिजनों ने जब उसकी तलाशी शुरू की तो वह बांध के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। तुरंत ही उसे मेजरगंज पीएचसी लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद पटना में उसे भर्ती कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और एसपी व डीएसपी और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। मेजरगंज बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। डीएसपी रामकृष्ण ने गुस्साए लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस मामले पर डीएसपी रामकृष्ण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के सही कराणों का पता चल पाएगा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलयुगी बेटे ने बांस से पीट-पीटकर पिता की हत्या की, आरोपी बेटा गिरफ्तार
9 May, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी बेटे ने बांस से पीट-पीटकर पिता की हत्या की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अहिरौलिया के रहने वाले राजेंद्र पासवान के 5 बेटे हैं। जिसमें से 3 प्रदेश में ही रहते हैं व दूसरे नंबर वाला बेटा विनोद पासवान मानसिक विक्षिप्त है। मृतक राजेंद्र पासवान के दूसरे बेटा विजय पासवान ने बताया कि उसके बड़े भाई विनोद पासवान ने सोमवार देर रात बांस से पीट-पीटकर पिता को अधमार कर दिया। तुरंत ही वो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है उसकी जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले पर सब इंस्पेक्टर विजय गोस्वामी ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा सूचना मिली कि एक पुत्र ने अपने पिता पर बांस से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपी बेटे विनोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पत्नी की हत्या मामले में पति जेल में बंद, अब मिली जिंदा, हैरान कर देगा बिहार का ये मामला
9 May, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिस पत्नी के अपहरण और हत्या के आरोप में पति 34 महीने से जेल में बंद है वो जिंदा है. इस केस में उसकी सास भी सात महीने तक जेल में रह चुकी है. गोपालगंज का ये पूरा मामला हैरान करने वाला है. महिला अपने प्रेमी के साथ जिंदा मिली है. पुलिस ने महिला को यूपी के बलिया से बरामद किया है. नगर थाने की पुलिस कोर्ट में गुरुवार (09 मई) को पेश करेगी.
2016 में महिला ने किया था प्रताड़ना का केस
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले का है. बरौली थाना क्षेत्र के नधना गांव निवासी लता देवी की शादी नगर थाने के अरार मोहल्ले में वार्ड नंबर-28 निवासी सुनील चौहान के साथ हुई थी. शादी के बाद दो बेटियां हुईं. एक बड़ी बेटी अपने मामा के पास रहती है जबकि छोटी बेटी अपनी दादी व पापा के पास रहती है. 2016 में महिला ने प्रताड़ना का केस पति समेत ससुराल वालों पर किया था.
जुलाई 2021 में दर्ज हुआ हत्या का केस
इस मामले में लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी में समझौता हुआ. महिला अपने ससुराल आकर रहने लगी. इधर, लता देवी के भाई चंद्रभूषण प्रसाद ने 10 जुलाई 2021 को दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया. 25 जुलाई 2021 को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. केस में महिला के पति सुनील चौहान, देवर धर्मराज प्रसाद, देवराज चौहान, राहुल चौहान, सास आशा देवी समेत पांच को लोगों को अभियुक्त बनाया गया.
मां-बेटे बेकसूर होकर भी गए जेल
बताया जाता है कि ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से मिली कुछ जानकारी के आधार पर लता देवी को पुलिस ने बीते बुधवार (08 मई) को यूपी के बलिया से पकड़ लिया. उसे जिंदा देख पुलिस भी हैरान रह गई. अब सवाल है कि किसकी लापरवाही से महिला का पति 34 महीने तक जेल में रहा? सास भी सात महीने जेल में रही. बेकसूर की भरपाई कौन करेगा?
बलिया में दूसरी शादी कर चुकी है लता
लता देवी को पुलिस को बताया कि वह दूसरी शादी कर चुकी है. यूपी के बलिया में बस के ड्राइवर से उसने शादी करने की बात कही है. बताया कि एक बेटी भी है. महिला ने कहा कि 2016 में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस किया था. उसके बाद से ससुराल में यातना झेलनी पड़ रही थी, इसलिए घर छोड़कर स्टेशन भाग गई जहां बलिया के नागेंद्र सहनी ने सहारा दिया और वो अपने घर लेकर चला गया. उसी समय से उसके साथ रहने लगी. चार महीने के बाद उससे शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी के रूप में बलिया में रहने लगे थे.
महिला और शिकायतकर्ता पर चलेगा मुकदमा
पीड़ित ससुराल पक्ष के अधिवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि महिला और उसके भाई ने कानून को गुमराह किया. अपहरण कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने भी इस केस की सही तरीके से जांच नहीं की और आनन-फानन में गिरफ्तार कर महिला के पति को जेल भेज दिया. केस के अनुसंधान में जिसकी लापरवाही हुई है उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. महिला और शिकायतकर्ता पर केस चलेगा.
बाहुबली आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन अपनी मां लवली आनंद के खिलाफ! शिवहर से भरा पर्चा
9 May, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवहर लोकसभा चुनाव पर एक नया मोड़ सामने आया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जनता दल यूनाईटेड की प्रत्याशी लवली आनंद और महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल कोटे से ऋतु जायसवाल की आमने-सामने की लड़ाई में एक नए चेहरे ने नामांकन दाखिल किया है। शिवहर के सियासी संग्राम में अब बात मां-बेटे की लड़ाई की चर्चा होने लगी है। दरअसल, जदयू प्रत्याशी लवली आंनद के छोटे बेटे अंशुमान आनंद ने शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल किया है।
आज नाम वापसी नहीं हुई तो कारण पता चलेगा
अंशुमान आनंद के अपनी मां लवली आनंद के सामने शिवहर लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद एक बार फिर से बाहुबली आंनद मोहन का परिवार चर्चा में आ गया है। यह चर्चा इसलिए भी है क्योंकि आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद के नामांकन में अंशुमान आनंद भी मौजूद रहे थे। लेकिन, चौंकाने वाली बात है कि शिवहर लोकसभा प्रत्याशी लवली आंनद के पुत्र अंशुमान आनंद ने शिवहर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ऐसा क्यों किया गया है, इसको लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हैं। लेकिन, कोई इसका साफ और स्पष्ट कारण नहीं बता पाने की स्थिति में नहीं है। हर गली और चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा है। हालांकि, आगामी 9 मई तक नाम वापसी के बाद यह स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है और तब यह सामने आ पाएगा कि वाकई में लवली आनंद के बेटे अंशुमन आनंद ने जो नामांकन दिया है उसके क्या मायने हैं।
बिहार का मौसम कैसा रहेगा, जानें यहां; स्कूलों में अब गर्मी छुट्टी की तारीख लगभग हो गई तय
9 May, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में मौसम का राहत वाला रुख अभी कायम है। भीषण गर्मी से राहत मिली रहेगी। अपने यहां नहीं, तो आसपास के जिलों में हुई बारिश और चली तेज हवा के कारण ही सही- राहत की स्थिति अमूमन बड़े हिस्से में बनी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अबतक जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना के साथ-साथ सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, जमुई, कटिहार, सहरसा, वैशाली आदि में बादलों का जमघट रहेगा। इसके कारण सूरज की तपिश नहीं परेशान करेगी। पांच मिलीमीटर से कम बारिश का अनुमान है, लेकिन तेज हवा का माहौल बना रहेगा। इन जिलों में से कुछ जगहों पर आंधी-तूफान जैसी स्थिति भी हो सकती है, हालांकि हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रहेगी। मौसम विभाग ने बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा और मधुबनी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम के कारण स्कूली बच्चों को भी राहत
भीषण गर्मी के कारण राज्य के ज्यादातर जिलों में जिला दंडाधिकारी के आदेश से दोपहर के पहले ही स्कूल बंद करने का आदेश आया हुआ था। शेखपुरा जैसे कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में जिलाधिकारी के आदेश का पालन भी हो रहा था। अब मौसम ने राहत दी है, जिसके कारण स्कूलों का समय वापस सामान्य करने को लेकर विचार चल रहा है। इसका आदेश मौसम पूर्वानुमान का अध्ययन करने के बाद पटना के जिलाधिकारी जारी करेंगे तो इसी के हिसाब से बाकी जिलों में भी आदेश आ सकता है। फिलहाल स्कूलों ने अपना समय कहीं साढ़े 10 तो कहीं 11 बजे तक रखा है।
गर्मी छुट्टी अब 18 मई के बाद से मिलना भी तय
पटना समेत राज्यभर के लगभग सभी जिलों के प्राइवेट स्कूलों में 18 मई के बाद से ग्रीष्मावकाश मिलने की पहले से सूचना थी। सरकारी स्कूलों में भी अमूमन 15 मई से गर्मी की छुट्टी की संभावना मानी गई थी। भीषण गर्मी के कारण एक हफ्ते पहले तक माना जा रहा था कि 10 मई से सारे स्कूलों को बंद करना पड़ जाएगा, लेकिन अब राहत है। तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट है, जिसके कारण रात में हल्की ठंड में महसूस हो रही है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों ने 18 मई तक पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टी देने की तैयारी कर ली है।
चाकू की नोक पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी
9 May, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली । एक महिला को उसके गांव के ही दो युवकों ने जबरन घर में घुसकर उसे चाकू की नोक पर बंधक बनाकर रख लिया। उसके बाद दोनों ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं महिला की वीडियो भी बना ली। उसे धमकी दी अगर वह किसी से शिकायत करेगी तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगें। महिला ने जब इसके बारे में सिरौली में कोर्ट के आदेश पर पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद महिला ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपी उसके परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
थाना सिरौली क्षेत्र की एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया उसके गांव के ही दो युवक 6 अप्रैल को उसके घर में घुस आए। इस दौरान दोनों ने महिला को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने उस दौरान बनाई उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत सिरौली पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी गुड्डू और सोनू के खिलाफ थाना सिरौली में नाजमद दुष्कर्म का मुकदजा दर्ज हो गया। तब से आरोपी उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं। आज इस मामले में महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
आपदा प्रबंधन में मजबूत वर्कफोर्स तैयार करेगा उत्तर प्रदेश
9 May, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । प्रदेश में आपदा प्रबंधन के डाटा एनालिसिस को लेकर एक मजबूत वर्कफोर्स तैयार करने के लिए लखनऊ स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में राहत आयुक्त कार्यालय के सहयोग से एमएससी इन डाटा साइंस विद स्पेशलाइजेशन इन क्लाइमेट डाटा एनालिटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है। मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसका शुभारंभ किया। यह कोर्स ट्रिपल आईटी द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें छात्रों को डाटा एनालिसिस के लिए डाटा राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा कैंपस में निर्मित कराए गए क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) द्वारा प्रदान किया जाएगा। मालूम हो कि इस ऑब्जर्वेटरी के माध्यम से प्रदेश में क्लाइमेट से संबंधित जो भिन्न-भिन्न प्रकार के डाटा प्राप्त किए जा रहे हैं, उनकी एनालिसिस तथा उसके आधार पर पूर्वानुमानित प्रतिक्रिया आपदा प्रबंधन के लिए राज्य सरकार को मदद प्रदान करेगी।
ट्रिपल आईटी लखनऊ के प्रोफेसर दीपक कुमार ने बताया कि देश और दुनिया में बहुत कम लोग हैं जो क्लाइमेट डेटा को स्पेशिफिकली एनालिसिस करते हैं। इस कोर्स में छात्रों को सिखाया जाएगा कि क्लाइमेट डाटा पर कैसे काम करें और कैसे एआई और मशीन लर्निंग की मदद से प्रेडिक्शन करके लोगों को जागरूक करें। यह अपने तरीके का पहला कोर्स है, जिसमें छात्र रियल टाइम डाटा पर काम करेंगे। इसमें सीआरओ हमारे लिए मददगार होगा। वो हमें प्रदेश भर के क्लाइमेट से संबंधित डाटा को प्रदान करेगा, जिस पर छात्र काम करेंगे। साथ ही राहत आयुक्त कार्यालय छात्रों की स्कॉलरशिप और विभिन्न एजेंसियों को इंटर्नशिप में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि डाटा मिलने के बाद इसको एनालिसिस करने के लिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग लगानी पड़ेगी। इसके लिए भी सीआरओ के डेटा पर हमारे पीएचडी स्टूडेंट्स और एमएससी स्टूडेंट्स काम कर रहे हैं और डिफरेंट एआई के मॉडल्स बना रहे हैं, ताकि हम प्रेडिक्शंस कर पाएं।
कोर्स का शुभारंभ करने के साथ ही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस ऑब्जर्वेटरी के माध्यम से प्रदेश में क्लाइमेट से संबंधित जो डाटा फील्ड से प्राप्त हो रहा है उसकी एनालिसिस तथा भविष्यवाणी आपदा प्रबंधन में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि यह देश में पहली ऐसी क्लाइमेट रिजिलीअन्स ऑब्जर्वेटरी बनाई गई है। इसी प्रकार एमएससी इन डाटा साइंस विद स्पेशलाइजेशन इन क्लाइमेट डाटा एनालिटिक्स का कोर्स संभवतरू देश में पहली बार शुरू किया गया है। इसके लिए मैथेमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, कम्प्यूटर साइंस इत्यादि विषयों में बैचलर्स डिग्री हासिल किए गए छात्र लिए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया ट्रिपल आईटी में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से की जा रही है। क्लाइमेट चेंज एक बहुत बड़ी चुनौती लेकर आया है, जिसका सीधा असर नागरिकों के जीवन पर पड़ रहा है। चाहे वह खेती हो, स्वास्थ्य हो, अन्य सुविधाएं हों, कुछ भी इससे अछूता नहीं है। बाढ़, सूखा, हीटवेव इत्यादि हमारे जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं। इतने महत्वपूर्ण विषय पर बच्चों को प्रशिक्षित करके उन्हें इस विषय पर विशेषज्ञता हासिल कर इस बड़ी चुनौती से जूझने के लिए तैयार किया जाएगा।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि प्रदेश में बेहतर आपदा प्रबंधन एवं सुदृढ़ पूर्व चेतावनीयंत्र को विकसित करने के लिए पहली बार लखनऊ में क्लाइमेट रेलीजिएंट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से मौसम संबंधी सभी प्रकार के अलर्ट प्राप्त किए जा सकेंगे और संबंधित हितधारकों तक प्रसारित किए जाएंगे। इससे राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन प्रणाली को एक नई दिशा मिलेगी। आपदा से पूर्व अलर्ट कर नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीआरओ को यूपी के सारे ब्लॉक्स से टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी, बारिश समेत कई तरह का डेटा बल्क में मिल रहा है। इसे एनालिसिस कर कई चीजों को प्रेडिक्ट किया जा सकता है। इस प्रेडिक्शन के बेसिस पर एडवाइजरी जारी की जा सकेगी। उदाहरण के तौर पर जैसे कहीं बहुत ज्यादा बारिश या लू का अनुमान है हम एडवाइजरी जारी कर सकेंगे कि लोग इन जगहों पर न जाएं या प्रिकॉशल लेकर निकलें। आईएमडी भी वेदर से जुड़ी भविष्यवाणी करता है, लेकिन हमारी भविष्यवाणी ज्यादा स्पेशिफिक होगी।
रामद्रोहियों का पतन शाश्वत सत्य है-योगी आदित्यनाथ
9 May, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तीन चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही देश की आधी लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार।’ उन्होंने कहा कि इस नारे ने ऐसा जादू किया है कि विपक्षी चारों खाने चित्त हो गये हैं। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है तो भारत के खिलाफ साजिश में लिप्त हो गये हैं। विपक्षी दलों के बयानों को पढ़ने से स्पष्ट हो चुका है कि ये चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच में हैं। जो रामभक्त हैं वही राष्ट्रभक्त भी हैं। सीएम योगी यहां घाटमपुर स्थित पतारा रेलवे स्टेशन मैदान में आयोजित अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले के पक्ष में जनता से वोट की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अकबरपुर का नाम ही ऐसा है कि बार बार बोलने में संकोच लगता है। ये सब बदल जाएगा। हमें गुलामी के निशानों को समाप्त और विरासत का सम्मान करना है। इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इसके लिए जो अभियान देश में शुरू हुआ है, उसमें हमें भी एक वोट के साथ सहभागी बनना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सनातन सत्य है कि रामद्रोहियों का पतन हमेशा हुआ है। 2024 का लोकसभा चुनाव इस शाश्वत सत्य की पुष्टि करने वाला है। उन्होंने कहा कि ये केवल सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश को नये और आत्मनिर्भर भारत के रूप में स्थापित किया जा रहा है, दूसरी तरफ रामद्रोही हमें जाति, क्षेत्र के नामपर लड़ाने का काम कर रहे हैं। आतंकियों का महिमामंडन और माफिया को गले का हार बनाया जा रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों को अल्पसंख्यकों को देने की साजिश रची जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान सपा और बसपा बिन मांगे कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे। तब रंगनाथ मिश्रा कमेटी ने पिछड़ी जाति के आरक्षण से 6 प्रतिशत काटकर मुसलमानों को देने की सिफारिश की थी। भाजपा ने जब इसका पुरजोर विरोध किया तो कांग्रेस को वह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा था। फिर सच्चर कमेटी का गठन किया गया, कांग्रेस ने साजिश की कि अनुसूचित जाति और जनजाति में मुसलमानों की कुछ जातियों को शामिल कर दिया जाए। कांग्रेस हमेशा विभाजन की राजनीति करने वाली रही है। इन्होंने देश का विभाजन किया। देश के अलग अलग भागों में आतंकवाद और अलगाववाद को पनपाने का काम किया। कांग्रेस ने इस बार भी अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह इस प्रकार के आरक्षण को देने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परम रामभक्त और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर कांग्रेस और सपा की ओर से संवेदना का कोई शब्द नहीं निकला था। प्रयागराज में राजू पाल की हत्या पर भी कोई संवेदना व्यक्त नहीं की गई। अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या पर हमने कहा था किसी ने अगर पिछड़े के बेटे को मारा है तो वह माफिया मिट्टी पर मिलेगा। और आज माफिया मिट्टी में मिल चुके हैं। जो कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं दे सके वो माफिया के घर फातिहा पढ़ने गये। इनकी संवेदना माफिया के प्रति है। इनकी संवेदना रामद्रोहियों के प्रति है।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार सर्वे करा रहे हैं कि इस क्षेत्र में गन्ने की गुंजाइश होगी तो यहां शुगर और इथनॉल कॉम्पलेक्स का विकास किया जाएगा। सपा सरकार में यहां तमंचे बनते थे, कानपुर डिफेंस कॉरीडोर में देश के लिए तोपें बनेंगी। यहां की तोप जब सीमा पर गरजेगी तो कानपुर और यूपी का नाम सबके जेहन में छा जाएगा। जब दुश्मन देश की सेना धराशाई होंगी तो उसके साथ कानपुर डिफेंस कॉरीडोर का नाम सबसे ऊपर उभर के आएगा। आज यहां बन रहा गोला बारूद पूरी दुनिया को जा रहा है। ये काम केवल भाजपा सरकार कर सकती है। चाहे बात फ्री राशन की हो या फ्री उपचार की, बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई और शादी की व्यवस्था की हो या फिर बेटी और व्यापारी को सुरक्षा देने का कार्य आपका एक वोट नये भारत का दर्शन करा रहा है। सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो देश का विभाजन करने के लिए जिम्मेदार हैं वो आगे भी आपको बांटने का कार्य करेंगे। हमें मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है।
मां और बेटे की गला काटकर हत्या
9 May, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । गाजियाबाद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह घर में मां यशोदा देवी (65) और बेटे बिजेंद्र (35) का शव कमरे में बैड के ऊपर मिला है। दोनों खून से लथपथ मिले हैं। दूसरे कमरे की अलमारी से नकदी और जेवरात गायब है। मकान की दूसरी मंजिल पर यह घटना हुई है। तीसरी मंजिल पर परिवार सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल का निरीक्षण किया। यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण परिवार के साथ रहती थी। यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था। मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंदर का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। बुधवार सुबह यशोदा और उसके बेटे बिजेंदर का शव कमरे में बेड के ऊपर मिला। दोनों लहूलूहान पड़े थे। धर्मेंद्र के बच्चे जब नीचे आए तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोप लगाया है कि हत्यारे नीचे घर से घुसे और यशोदा और विजेंद्र की हत्या कर दी।
सपा ने 2004 में काग्रेस को हरा कर पहली बार अपना परचम लहराया
8 May, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रतापगढ। 39 संसदीय सीट पर ज्यादा समय तक कांग्रेस सांसद का कब्जा रहा। सपा पहली बार वर्ष 2004 में जिले में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। रत्ना सिंह ने जिले में अपना प्रभाव इस कदर बना लिया था, उन्हें चुनाव मैदान से हराना टेढ़ी खीर लग रहा था। तब कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने अपने करीबी अक्षय प्रताप सिंह को सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया।
पूर्व में एमएलसी रह चुके अक्षय प्रताप सिंह ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी और कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह को करारी शिकस्त देने में कामयाब रहे। अक्षय प्रताप सिंह को 2,38,137 मत मिले, तो दूसरे स्थान पर रहने वाली रत्ना सिंह को 168,885 मतों से संतोष करना पड़ा।
अक्षय प्रताप सिंह के लिए यह चुनाव जीतना आसान नहीं था, मगर राजाभैया के गांव-गांव प्रचार करने से चुनाव का रूख बदल गया और उन्हें भारी मतों से जीत मिली। हालांकि एमएलसी का चुनाव लड़ चुके अक्षय प्रताप सिंह का प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के बीच गहरी पैठ थी। सुरेश सिंह , राकेश सिंह सांगीपुर
यह चुनाव सपा और कांग्रेस के बीच नहीं था, बल्कि राजा भैया और रत्ना सिंह के बीच था। अक्षय प्रताप सिंह के प्रचार की बागडोर राजाभैया के संभालते ही चुनावी माहौल बदल गया और सपा प्रत्याशी को जीत मिली। वैसे देखा जाए तो कांग्रेस ने सबसे अधिक पलि अभी तक आपने पाले हासिल किया है। 1951,1957,1967,1971,1980,1984,1989,1996,1999वी2009 में कांग्रेस का सांसद ज्यादा रहा है।1962में जनसघ से अजीत प्रताप सिंह,1977भारतीय लोक दल 1991जनता दल ,1998में भाजपा से राम विलास वेदांती राम लहर में भाजपा का परचम भी राजा भैया के सहयोग से लहराया था।2014में अपना दल के खाते से हरिवंश सिंह सांसद बने ।2019 में भाजपा से सांसद संगम लाल गुप्ता को 436291मत मिला था वही दूसरे नंबर पर सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अशोक कुमार त्रिपाठी को 318539 मत मिला तथा काग्रेस से रत्ना सिंह को मात्र 77096मत से संतोष करना पड़ा । वैसे जातीय समीकरण पर गौर किया जाए तो कुर्मी 11%मुस्लिम 15%यादव 10%क्षत्रिय 8%ब्राम्हण16%के लगभग है।इस लोक सभा में कुर्मी बिरादरी का असर खास माना जाता है।देखा जाए तो चार विधान सभा क्षेत्र में 3कुर्मी,1 मैरिया विधायक और 1ब्राह्मण विधायक है। जिसमें 2सपा 1कांग्रेस का कब्जा है।इस बार सपा ,काग्रेस, आप गठबंधन का प्रत्याशी डाक्टर शिव पाल सिंह पटेल और भाजपा के वर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता ने दूसरी पाली के लिए जोर आजमाइश के लिए मैदान में है।
देखा जाए तो रामपुर में काग्रेस के विधायक आराधना मिश्रा मोना ,विश्वनाथ गंज से विधायक अपना दल के जीत लाल पटेल,सादर विधायक भाजपा राजेंद्र प्रसाद, पट्टी विधायक सपा राम सिंह पटेल ,रानीगंज l विधायक आर के पटेल है।फिलहाल 5विधान सभा में 3भाजपा विरोधी विधायक है जिसमे दो सत्ताधारी विधायक है। गत 2019लोकसभा चुनाव में समीकरण कुछ और था।5विधान सभा में से केवल रामपुर विधान सभा एक ऐसी विधान सभा थी जो सत्ता विरोधी थी । सपा बसपा गठबंधन था। वर्तमान में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और मोदी की लहर व सांसद संगम लाल गुप्ता की विकास माडल का इतिहास दोहराएगा या पीडीए के फेर में जातीय समीकरण का जादू चलेगा।
जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का रनवे तैयार, 20 जून के बाद उड़ान का ट्रायल शुरू होगा
8 May, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रेटर नोएडा । जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से तैयार हो गया है। दावा है कि 20 जून तक रडार को भी सेट कर लिया जाएगा। वहीं 20 जून के बाद किसी भी दिन एयरपोर्ट से उड़ान का ट्रायल शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट का रनवे वैसे तो करीब दो महीने पहले ही बन गया था। वहीं नेविगेशन उपकरणों की जांच भी पिछले दिनों हो गई है। 3900 मीटर के रनवे में अंतिम छोर पर करीब 5 मीटर एरिया में जो थोड़ा बहुत काम बचा था वह सब भी मंगलवार को पूरा हो गया। अब इस एयरपोर्ट का रनवे करीब -करीब 100 फीसदी तैयार हो गया है।
हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। इस एयरपोर्ट का काम 29 सितंबर तक पूरा होने का एग्रीमेंट ज्यूरिख कंपनी के साथ किया गया था। अभी तक के दावे के अनुसार 29 सितंबर तक ही इसका काम पूरा हो जाएगा। नायल के अधिकारियों की ओर से लगातार ऐसा दावा किया जा रहा है और अक्टूबर से यहां फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।
झारखंड में ईडी की छापेमारी लगातार चल रही है
8 May, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड में ईडी की तीसरे दिन भी छापेमारी जारी है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में ईडी की छापेमारी चल रही है। जहां ईडी की तलाशी चल रही, वहां मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का कार्यालय है। ईडी की छापेमारी के दौरान संजीव लाल भी साथ मे मौजूद हैं।
ईडी के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के सभी टेंडर से संबंधित दस्तावेज खंगाल रहे हैं। संजीव लाल के माध्यम से होने वाले सभी कार्यों, निपटाए गए फाइलों की छानबीन चल रही है। ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। सभी कार्यालय में मौजूद हैं।
कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवान मौजूद
वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं। इस दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। फिलहाल, ग्रामीण विकास विभाग अभी पूरी तरह से ईडी के कब्जे में है और तलाशी चल रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कोझारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है
8 May, 2024 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी ओर से कोर्ट द्वारा 1.25 लाख के हर्जाना लगाए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान कहा गया कि याचिका में त्रुटि में उनकी कोई गलती नहीं है।
शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन करने की वजह से यह मामला तत्काल कोर्ट में सुनवाई के लिए लग गया था। इसलिए हर्जाना की राशि को माफ किया जाए। अदालत ने अर्जुन मुंडा के खिलाफ लगाए गए हर्जाना की राशि को माफ कर दिया।
क्या है मामला
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 11 अप्रैल, 2023 को सचिवालय मार्च के दौरान धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। प्राथमिकी के अनुसार, सचिवालय की ओर मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।
इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, सांसद निशिकांत दुबे सहित 41 नामजद एवं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी एफआईआर को चुनौती देते हुए उन्होंने याचिका दायर की थी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस राजेश कुमार ने कहा कि ऑफिस द्वारा जो गलती बताई गई थी, याचिका में उसमें सुधार नहीं किया गया है। ऐसे में अर्जुन मुंडा को झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट्स क्लर्क एसोसिएशन के नाम 1.25 लाख का जुर्माना भरना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख तय की गई थी।
इन प्रधानमंत्रियों ने दी अपनी कैबिनेट में जगह
8 May, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। चौथे चरण के तहत बिहार के जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की खासियत इस मायने में है कि वहां के लोगों ने जिन्हें सांसद चुना उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक के मंत्रिमंडल में जगह मिली।
चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी व पीवी नरसिंह राव ने भी अपने मंत्रिमंडल में बेगूसराय को जगह दी। इसके अलावा बेगूसराय के लोगों ने ऐसे लोगों को भी अपना सांसद चुना है, जो अपने जमाने में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य तो रहे ही साथ में प्रदेश की राजनीति में उनकी दमदार उपस्थिति रही।
दो बार बेगूसराय से चुने गए श्यामनंदन मिश्र विदेश मंत्री भी रहे
बेगूसराय से दो बार सांसद चुने गए श्यानंदन मिश्र जुलाई 1979 से 1980 तक केंद्र में विदेश मंत्री रहे। तब चरण सिंह प्रधानमंत्री थे। उसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने श्यामनंदन मिश्र को 1951-52 में अपना संसदीय सचिव बनाया था। वर्ष 1957 में उन्होंने केंद्र में योजना विभाग के उप मंत्री का काम भी संभाला।
श्यामनंदन मिश्र के बाद सांसद बनीं कृष्णा शाही भी केंद्र में मंत्री बनीं
श्यामनंदन मिश्र के बाद कांग्रेस के टिकट पर कृष्णा शाही बेगूसराय की सांसद बनी थीं। वर्ष 1991 में भी वह जीतीं थीं। राजीव गांधी जिस समय प्रधानमंत्री थे उस समय वह केंद्र में मानव संसाधन विकास तथा जल संसाधन मंत्री थीं। इसके बाद पीवी नरसिंह राव के कार्यकाल में वह उद्योग, भारी उद्योग व सिविल सप्लाई व कंज्यूमर्स अफेयर्स विभाग की मंत्री रहीं।
कृष्णा शाही के बाद सांसद बने ललित विजय सिंह भी केंद्र में मंत्री बने
कृष्णा शाही के बाद जनता दल के टिकट पर ललित विजय सिंह बेगूसराय के सांसद बने। वह प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के कैबिनेट में रक्षा राज्य मंत्री थे।
रमेंद्र कुमार एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे
वर्ष 1991 में कांग्रेस की कृष्णा शाही के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1996 में रमेंद्र कुमार बेगूसराय के सांसद बने। वह सीपीआइ के नेता थे और श्रमिक आंदोलन के बड़े नेता के रूप में शुमार थे। वह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य रहे बड़े चेहरे भी लगातार जीतते रहे
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य रहे बड़े चेहरे भी बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से लगातार जीतते रहे। बिहार की राजनीति में बड़ी हैसियत रखने वाले राजो सिंह यहां से रमेंद्र कुमार के बाद कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने। राजो सिंह के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बेगूसराय का सांसद बनने का मौका मिला। उनके बाद राज्य मंत्रिमंडल में भवन निर्माण मंत्री मोनाजिर हसन यहां से जदयू के टिकट पर सांसद चुने गए। बाद में नगर विकास मंत्री रहे भोला सिंह ने यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता।
नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्रिमंडल में बेगूसराय का प्रतिनिधित्व यहां से 2019 में चुने गए गिरिराज सिंह के माध्यम से भी हुआ। इस बार भी भाजपा ने उन्हें बेगूसराय से मैदान में उतारा है।
गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें वैष्णो देवी
8 May, 2024 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समस्तीपुर। जिलेवासियों को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से सफर करने का आनंद मिलने वाला है। इस ट्रेन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और रामलला की जन्मस्थली अयोध्या के दर्शन कर सकते हैं।
भारत गौरव ट्रेन 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। 19 मई को पटना स्टेशन पर रात्रि 12:30 बजे रुकेगी। ऐसे में जिले के तीर्थयात्री पटना जंक्शन से इस ट्रेन में सफर कर तीर्थयात्रा कर सकते हैं। समस्तीपुर से पटना जाने की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त जानकारी शहर के ताजपुर रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। बताया कि समस्तीपुर के लोग भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग कर इन तीर्थ यात्राओं का आनंद ले सकते है। वहीं, इससे आमलोगों को भी राहत मिलेगी।
मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि समस्तीपुर के तीर्थ यात्रियों को पटना से इस ट्रेन पर सवार होना होगा। वहीं, समस्तीपुर से यहां तक के लिए उनको किराया का भी भुगतान किया जाएगा। बताया कि 18 मई से चलकर विशेष ट्रेन कुल आठ रात और नौ दिन की यात्रा के दौरान उपरोक्त तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी।
ग्रुप बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये की मिलेगी छूट
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की रियायत देते हुए प्रति यात्रा शुल्क रखा गया है। इसमें दो श्रेणी को शामिल किया गया है। इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर) का किराया 17,900 और कंफर्ट श्रेणी (थ्री एसी) का किराया प्रति व्यक्ति 29,500 है। 10 व्यक्तियों का एक साथ बुकिंग करने पर किराया में प्रति व्यक्ति को 500 रुपये की छूट दी जाएगी।
यात्रा के दौरान मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन व नाश्ता
पैकेज में शुद्ध शाकाहारी भोजन, नाश्ता, रात्रि विश्राम, यात्रा बीमा शामिल है। टूर पैकेज में सभी जगह पर रुकने के लिए नॉन एसी रूम और बस की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन के प्रत्येक कोच में टूर एस्कार्ट और सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
इन स्थानों पर करेंगे दर्शन
यात्री कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार में भारत माता देवी मंदिर व हर की पौड़ी में गंगा आरती, ऋषिकेश में राम झूला व त्रिवेणी घाट, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर और सरयू नदी का दर्शन करेंगे।
IRCTC की वेबसाइट से करा सकते हैं बुकिंग
ट्रेन की यात्रा करने चाह रहे पर्यटक यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए समस्तीपुर में एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार से संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति यात्रा के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन 8595937732 नंबर जारी किया गया है।