छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, चार नक्सली ढेर
2 Apr, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली घायल हुए है।
गंगालुर इलाके में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके में निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
चार नक्सली हुए ढेर
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में चार नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली गोली लगने से घायल हो गए।
सोमवार को भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार भी बरामद किया था।
बस्तर में 19 अप्रैल को होगा मतदान
उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षाबलों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
तलवार लहराकर दबंगई, युवक गिरफ्तार
1 Apr, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले के कोटा थाना क्षेत्र में एक युवक तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था, जिसे कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के अनुसार 30 मार्च की शाम को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिली की ग्राम रानीसागर रोड में एक अज्ञात व्यक्ति तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है, वही सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर ग्राम रानीसागर रोड में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराने वाले आरोपी अश्वनी कुमार बंजारे के कब्जे से धारदार तलवार जप्त कर थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा और आरक्षक रवि राजपूत, विश्वजीत खूँटे एवं सुनील पटेल सक्रिय रहे बता दें लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले एसपी ने असमाजिक तत्व एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही अपराध को रोकने के आदेश दिए है।
बिना नंबर व डार्क ब्लैक फिल्म वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
1 Apr, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एएसपी (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं डीएसपी संजय साहू द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए जहां नो पार्किंग में कार्रवाई हो रही हैं, वही यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत तीन दिनों से एएसपी ट्रैफिक एवं डीएसपी ट्रैफिक स्वयं अभियान का नेतृत्व करते हुए, बिना नंबर वाली वाहनों, आड़े तिरछे लिखें नंबर वाले वाहनों ,स्टाइलिश नंबर वाले वाहनों एवं डार्क फिल्म पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत आज पुराना बस स्टैंड में डीएसपी संजय साहू के नेतृत्व में ताबड़तोड़ करवाई करते हुए ई-चालान सहित 109 वाहनों से 68,500/- समन शुल्क प्राप्त किया हुआ, जिसमें आज बिना नंबर स्टाइलिश नंबर में 45 वाहनों को थाने में लाकर नंबर प्लेट सही कर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। आज कार्यवाही में यातायात के निरीक्षक हेमंत चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक डीडीसिंह एवं हमराही स्टाफ यासीन हुसैन, सदानंद ,ललित कार्की, सुनील यादव , रोहित साहू टीम वर्क करते हुए प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें डार्क 04 ब्लैक फिल्म वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बक्सा नहीं जाएगा, विशेष कर बिना नंबर वाहन वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, हमारी ट्रैफिक पुलिस निरंतर मॉडिफाई युक्त साइलेंसर लगे वाहनों, ब्लैक डार्क फिल्म लगी वाहनों एवं बिना नंबर स्टाइलिश नंबर वाहनों पर अभियान के तहत कार्यवाही कर रही है जो की निरंतर जारी रहेगी।
जमीनों के गाईड लाईन दरों में 30प्रतिशत की छूट खत्म करना जनता पर अत्याचार-अरविंद शुक्ला
1 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जमीनो के भाव से गाइडलाइन दरों में दी जा रही 30त्न की छूट को समाप्त करना साय सरकार का राज्य की जनता के साथ घोर अन्याय है, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि साय सरकार गरीबों को घर जमीन खरीदने से रोकना चाह रही है, जनता इस अन्याय का बदला लोकसभा चुनाव में लेगी, भाजपा की रमन सरकार के दौरान भाजपाई सत्ताधीसों के दबाव में जमीनों के गाइडलाइन की दरों में हर साल 10 से 15त्न तक बढ़ाने की परंपरा बन गई थी । जिसके कारण अनेकों जगह बाजार भाव से दुगनी गाईड लाईन की दरें हो गई थी । आम आदमी की इसी परेशानी को देखते हुए तत्कालीन कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गाईड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत की छूट दिया था और पूरे पांच सालो तक कांग्रेस सरकार ने गाईड लाईन की दरों में एक रुपए की बढ़ोतरी भी नहीं किया था। जिसके कारण आम आदमी ,गरीब और मध्यम वर्ग को मकान, दुकान, खेत खरीदने में सहूलियत हुई तथा गाईड लाईन की दरें कम होने से आम आदमी को अन्य टैक्सों में भी राहत मिल गाईड लाईन की दर 30त्न कम होने से राज्य के राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी हुई थी। पावरनामा और एग्रीमेंट करवा कर संपत्ति खरीदने की परंपरा खत्म हुई तथा लोग रजिस्ट्री करवाने लगे जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हुई कृषि के बाद रियल एस्टेट ही ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा रोजगार मिलता है ।इस छूट से राज्य के रियल स्टेट क्षेत्र में जबरदस्त उछाल आया था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि वित्त मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं कि इस छूट को खत्म करने से किसानों को फायदा होगा। किसानों को मुआवजा गाईड लाईन की रेट पर मिलता है यह मुआवजा शहरी क्षेत्र में दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना मिलता है, राज्य में गाईड लाईन का रेट कम नहीं किया गया, उसमें खरीदी बिक्री में छूट दी गई थी। गाईड लाईन के रेट में 30त्न की छूट रजिस्ट्री के समय मुद्रांक पेपर की गणना में की जाती है। किसान के मुआवजा की गणना मूल गाईड लाईन की दरों के आधार पर ही होगी। अपने सरकार की टैक्सखोरी वाली नीति के बचाव में किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना बंद करें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार आती है वह गरीबों को, छोटे व्यापारियों को परेशान करने वाली नीति बनती है। पहले भी भाजपा की सरकार के समय 5 डिसमिल से कम जमीनों की रजिस्ट्री पर रोग लगा दिया था ताकि गरीबों के प्लॉट ना बिके और भाजपाई भूमाफिया का एकाधिकार चले फिर वही दौर वापस लाने की कोशिश शुरू की जा रही है। गाईड लाईन की दरें छूट बंद होने का नुकसान आम आदमी के साथ जमीन के छोटे मझौले व्यापारियों को भी होगा।
रतनपुर में नवरात्र को लेकर प्रशासनिक बैठक, आचार संहिता के कारण होंगे केवल धार्मिक आयोजन
1 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर में चैत्र बासंती नवरात्रि पर्व 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक सुचारु व्यवस्था हेतु रतनपुर मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।बैठक में नवरात्रि पर्व के सुचारू व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दिया गया । नवरात्रि पर्व के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। नवरात्रि पर्व में माता के दर्शन हेतु सप्तमी पदयात्रा से वापसी हेतु श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था करने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर को निर्देशित किया गया । रतनपुर नगर पालिका परिषद को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं मंदिर में जाने वाले सडक़ों, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं गर्मी की मौसम को देखते हुए पानी टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित प्रशिक्षु आई पी एस अजय कुमार द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस वालों को अतिरिक्त बल की व्यवस्था करने के साथ-साथ तीन सवारी वाहनों पर कार्यवाही एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वाहन पार्किंग निर्धारित जगह में किया जाए और वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु एनसीसी के छात्रों की सेवाएं लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। लखनी देवी मंदिर के पास पर्याप्त बिजली की व्यवस्था किया जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को नवरात्रि पर्व के दौरान 24 घंटा आपातकाल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने तथा एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नवरात्रि पर्व के दौरान पर्याप्त विद्युत व्यवस्था तथा जनरेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग तथा लोकनिर्माण विभाग को पर्याप्त बेरिकेडिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था किए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। डीएफओ सत्यदेव शर्मा के द्वारा हेलीपेड में आवश्यक हेलीपेड एव बेरिकेडिंग हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा) युगल किशोर उर्वशा द्वारा निर्माणाधीन स?क के कार्य को आगामी 3 दिवस में पूर्ण करने एवं शहर की प्रतिष्ठित व्यवसायियों से सीसीटीवी कैमरा का एंगल मुख्य सडक़ पर रखे जाने हेतु अपील की जिससे कि अप्रिय स्थिति में कानून व्यवस्था हेतु प्रशासन को आवश्यक सहयोग मिल सके। बैठक में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, सी एम ओ, थाना प्रभारी रतनपुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अंत में मां महामाया रतनपुर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अरुण शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
पुलिस के प्रहार अभियान से असामाजिक तत्वो में मची भगदड़! राहगीरों को बनाते थे लूट का शिकार तीन आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । थाना- सिरगिटटी से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि आने जाने बाले राहगीरों से मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक सिरगिट्टी पुलिस की गिरफ्त में। एकांत जगह पर आने जाने वालो लोगो को बनाते थे अपना लूट का शिकार। आरोपी एवं अपचारी बालको के कब्जे से लूट किये गये मोबाईल कीमती 6000 रूपये व नगदी रकम 200 रू. जुमला 6200 रूपये किया गया जप्त। 1 आरोपी एवं 3 अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है। नाम आरोपी करन कुमार खुंटे पिता सुनील कुमार खुंटे उम्र 18 साल 1 माह निवासी सिंचाई कालोनी के पीछे पामगढ थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा, अपचारी बालक 3 अपचारी बालक। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप कुमार नगेशिया पिता मनोज राम उम्र 18 साल पता बरटोला थाना सामरी जिला बलरामपुर छ.ग। द्वारा 30 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 मार्च को यह बिलासपुर आया था और कहीं अन्यत्र जाने हेतु बस नही मिलने के कारण नया बस स्टैण्ड तिफरा में रूका हुआ था और रात्रि करीबन 2.30 बजे चार लडके आये और प्रार्थी के ग्रे रंग के पि_ू बैग को छिनने लगे इसके विरोध करने पर एक लडक अपना बेल्ट निकाल कर इसे मारने लगा तथा उसके अन्य साथी भी हाथ मुक्का लात से मारने लगे और इसके जेब में रखे एक नग लावा कंपनी का मोबाईल कीमती 6000 रूपये एवं 200 रूपये नगदी को लूट कर भाग गये। जिस पर थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी। इसी क्रम मे नया बस स्टैण्ड तिफरा के पास सुनसान जगह पर चार व्यक्ति घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही करन कुमार खुंटे अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर 30 मार्च के दरमियानी रात नया बस स्टैण्ड तिफरा में अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 200 रूपये लूट करना स्वीकार किये। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर लूट किये एक नग मोबाईल 200 रूपये नगदी एवं एक पी_ू बैग को जप्त कर आरोपी एवं अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम,सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र0आर0 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय , एवं आरक्षक बिरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही ।
गर्मी में संभावित आग की घटना के लिए सतर्कता बेहद जरूरी-कलेक्टर
1 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल की बैठक में चुनाव तैयारियां सहित विभागीय लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संबंधी प्रत्येक काम को बड़ी संजीदगी के साथ और समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गरमी बडऩे के साथ आग लगने की संभावित घटना के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने को कहा है। श्री शरण ने आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए, इस बाबत आम जनता में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस बार 16 विशेष मतदान केन्द्र होंगे। इनमें महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित 10 संगवारी मतदान केन्द्र (पिंक बूथ), 5 युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित बूथ और 1 दिव्यांग मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने संबंधित एआरओ को इनका चयन कर आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में जरूरी आवश्यक व्यवस्था बनाकर इसकी रिपोर्ट देने को भी कहा है। मतदान केन्द्रों कीे दीवारों पर सुस्पष्ट अक्षरों में मतदान संबंधी बुनियादी जानकारी लिखा होना चाहिए ताकि मतदाता को अपना केन्द्र पहचानने में दिक्कत न हो। मतदान कराने वाले कर्मचारियों का चयन भी रैण्डमाईजेशन के जरिए कल 2 अप्रैल को किया जायेगा। इसके बाद 8 से 10 अप्रैल तक विधानसभा वार प्रथम प्रशिक्षण भी स्थानीय स्तर पर दिया जायेगा। कलेक्टर ने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को भी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री शरण ने प्राकृतिक आपदा में हुई मौत के कुछ मामलों में अत्यधिक विलंब किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और इन पर टीएल में समीक्षा के लिए प्रकरण दर्ज करने को कहा है। व्यापार बिहार स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार एवं इलाज की जांच कर रिपोर्ट देने को भी कहा है।
मकान में लगी भीषण आग, मां-बेटे जिंदा जले,मौत
1 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । दयालबन्द क्षेत्र के कतियापारा स्थित एक मकान में भीषड़ आग लगने से महिला और बच्चे समेत दो की मौत हो गयी है। दोनो ने अस्पताल में दम तोड़ा है। आग की खबर के बाद बिलासपुर पुलिस टीम समेत दमकल की टीम मौके पर पहंची। इसके पहले घर खाक हो चुका था। आग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग घटना स्थळ पहुंच गये। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने काफी परेशानियों का सामना करनार पड़ा। बहरहाल रेस्क्यू की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक चल रही थी। कतियापारा स्थित मकान शिखा वाटिका के पास घने रिहायशी इलाके में है। आग करीब 6.45 पर लगी। रेस्क्यू कार्य के बीच एक महिला और एक बच्चे को पुलिस ने बाहर निकाला। दोनो की इलाज के दौरान अपोलो में मौत हो गयी है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि प्रारंभिक जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ हुई है। जानकारी मिल रही है कि मकान मालिक रोमी कश्यप थिनर बनाने के लिए घर मे तारपीन तेल रखा था। किन्ही कारणों से आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मामले में जांच होगी। क्षेत्र के प्रतिष्टित सराफा कारोबारी रौनक जेम्स एम्ड ज्वैलरी के मालिक ने बताया कि भीषण आग में सब कुछ स्वाहा हो गया है। दो लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी मिल रही है कि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं। रौनक साव ने बताया कि घर मालिक का नाम रोहित उर्फ मुन्ना कश्यप है। परिवार से उनकी जान पहचान भी है। पुलिस को घर से पांच ड्रम तारपीन आयल मिला है। घर में हास्टल का भी संचालन होता है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मौके से कई हथियार बरामद
1 Apr, 2024 08:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टेटमड़गु इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों के अनुसार मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई। जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। उसका शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।"
इलाके में सर्चिंग पर निकले थे जवान
बताया जाता है कि डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे । इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की खबर मिली है।
इससे पहले 30 मार्च को नारायणपुर में भी चला था ऑपरेशन
इससे पहले 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 घंटे तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान तीन मुठभेड़ हुईं थीं। पुलिस ने ऑपरेशन को लेकर बताया था कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल से 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी।
अब लापरवाही से गाड़ी चलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई....
1 Apr, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई में पुलिस ने अब और नया अपराध जोड़ा है। अब यदि किसी वाहन चालक की लापरवाही से किसी की जान जाती है तो उस मामले में भी उसके लाइसेंस को निलंबित करवाने की प्रक्रिया की जाएगी।
यातायात पुलिस जिले के सभी थानों से ये डाटा जुटा रही है कि हाल ही में किन किन हादसों में लोगों की मौत हुई है, ताकि आरोपित वाहन चालक के लाइसेंस को निलंबित करवाने की कार्रवाई की जा सके।
लाइसेंस को निलंबित कर देगी पुलिस
बता दें कि इसके पहले शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले, रेड लाइट जंप करने वाले, रांग साइड वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार और मालवाहक में सवारी बैठाने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जाते थे, लेकिन अब सड़क हादसे में मौत के जिम्मेदार आरोपित वाहन चालक के भी लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा।
यातायात पुलिस सभी थानों से प्राप्त डाटा के आधार पर लाइसेंस निलंबित करने के लिए प्रकरण तैयार कर उसे परिवहन विभाग के पास भेजेगी। इसके आधार पर आरोपित वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।
पहले देखा जाएगा कौन है हादसे का जिम्मेदार
हालांकि इस कार्रवाई में यह भी देखा जाएगा कि हादसे का जिम्मेदार कौन है, यदि मृतक अपनी गलती से हादसे का शिकार हुआ होगा तो वैसी स्थिति में लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाएगी। लाइसेंस निलंबित होने के बाद यदि वाहन चालक वाहन चलाता है और उससे कोई हादसा हो जाता है तो उसे बिना लाइसेंस का मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब यदि किसी सड़क हादसे में मौत होती तो आरोपित वाहन चालक के लाइसेंस को भी निलंबित किया जाएगा। इसके पहले यह कार्रवाई नहीं होती थी लेकिन, अब ये कार्रवाई शुरू कर दी गई है। -सतीश ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता....
1 Apr, 2024 07:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टेटमड़गु इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों के अनुसार मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई। जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। उसका शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।"
इलाके में सर्चिंग पर निकले थे जवान
बताया जाता है कि डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की खबर मिली है।
इससे पहले 30 मार्च को नारायणपुर में भी चला था ऑपरेशन
इससे पहले 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 घंटे तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान तीन मुठभेड़ हुईं थीं। पुलिस ने ऑपरेशन को लेकर बताया था कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल से 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी।
भाजपा ने पार्टी की दुखती रग याद दिलाई....
1 Apr, 2024 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उलट प्रहार के प्रयास में हैं। कांग्रेस के जातिवादी गणित के कारण संसदीय चुनाव में जिला छोड़ने को मजबूर बघेल विष्णुदेव सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं भाजपा दावा कर रही है कि अब बघेल भ्रष्टाचार पर स्वीकारोक्ति के भाव में फंसने लगे हैं।
भाजपा ने शनिवार को दुर्ग में उन्होंने एक साथ चावल मिलिंग, कोयला परिवहन और शराब घोटाले का मुद्दा उछाला। अभी तक भाजपा उन्हें महादेव सट्टा, राशन सहित प्रदेश के सभी घोटालों का संरक्षक और कांग्रेस आलाकमान का एटीएम बताती रही है।
भाजपा ने मांगी सफाई
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उन्होंने साय सरकार पर प्रदेश की जनता से आय के साधन छीनने के साथ भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लेने का आरोप लगा दिया। इसके बाद हमलावर भाजपा ने उन पर सनातन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भूपेश से सौम्या चौरसिया से भ्रष्टाचारी संबंधों पर सफाई तक मांग ली है।
इसमें दो राय नहीं कि सत्ता जाने के बाद से बघेल कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं। ईडी की कार्रवाइयों के बाद ईओडब्ल्यू और एसीबी ने पहले ही चैन छीन रखी थी। एक-एक कर उनके सहयोगी घिरते जा रहे हैं।
महादेव सट्टा एप के संचालकों से 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप में पिछले महीने उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। दुर्ग और भिलाई के युवाओं को सट्टेबाज बनाने तथा पूरे देश में सट्टेबाजी का जाल बिछाने वालों को संरक्षण देने के नाम पर वसूली करने वालों में उनके सलाहकार विनोद वर्मा भी जांच के घेरे में है। भाजपा ने अब उनकी दुखती रग को दबा दिया है।
तीसरे दिन सौम्या बनी थी उप सचिव
सौम्या चौरसिया को बघेल ने इतनी ताकत दे रखी थी कि उसकी एक आवाज पर बड़े-बड़े मंत्री-अफसर कांप जाते थे, उसी के साथ संबंधों पर भूपेश से सवाल हैं। भाजपा प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने बघेल से पूछा है कि 540 करोड़ रुपये के कोयला परिवहन घोटाले में सौम्या को पिछले 15 महीनों से जमानत क्यों नहीं मिल पा रही?
सौम्या दिसंबर 2022 से जेल में हैं। यह वही सौम्या हैं जिन्हें भूपेश सरकार में सुपर सीएम कहा जाता था। दोनों के निकट संबंधों को स्पष्ट और स्थापित करने के लिए यह बताया जाता रहा है कि बघेल ने सीएम बनने के तीसरे ही दिन सौम्या को अपना उप सचिव नियुक्त कर दिया था।
इस बयान से गर्माया राजनीतिक पारा
भाजपा का आरोप है कि भूपेश सनातन का अपमान करने वाले अपने पिता नंद कुमार की राह पर चल पड़े हैं। विष्णु को भ्रष्टाचार का भोग और तर्पण वाले बयान के कारण राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। बघेल की बेचैनी के और भी कारण हैं।
राजीव मितान क्लब और गोबर खरीदी जैसी योजनाओं के माध्यम से कांग्रेस समर्थक तैयार करने की योजना शिथिल पड़ गई है। बेरोजगारी भत्ते का भुगतान भी नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ 3100 रुपये की दर से धान खरीद और एक हजार रुपये की दर से महतारी वंदन का भुगतान शुरू हो गया है।
अभी तक जेल में हैं ये चेहरे
उधर, कोयला परिवहन घोटाले में सौम्या के साथ ही आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और रानू साहू के साथ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल आदि अभी तक जेल में हैं। विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय भी आरोपों के घेरे में हैं। भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर संविधान में बदलाव और लोगों की आमदनी कम हो जाने जैसे बघेल के आरोपों ने भाजपा को आक्रामक कर दिया है।
क्या उलटा पड़ा बघेल का दांव?
वैसे जातीय आधार पर सामाजिक तोड़फोड़ की राजनीति के माहिर भूपेश को विधानसभा चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर उलट दांव लग चुका है। उनकी जमीन खिसक गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाते समय सवर्ण जातियों पर हमलावर होते हुए वह यह भूल गए थे कि प्रदेश की ओबीसी आबादी में बमुश्किल छह प्रतिशत होते हुए भी अगर कुर्मी मुख्यमंत्री हो सकता है तो ओबीसी में 24 हिस्से प्रतिशत वाला साहू समाज उन्हें क्यों स्वीकार करे।
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (ईडब्ल्यूएस) का आरक्षण केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद भी 10 से घटाकर चार प्रतिशत कर दिया। परिणाम यह रहा कि भले ही बघेल गृह जिला दुर्ग से कांग्रेस के चार उम्मीदवार हैं और उनकी सरकार में गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को अपना क्षेत्र छोड़ महासमुंद से मैदान में उतरना पड़ा है।
बघेल स्वयं भी राजनांदगांव से उम्मीदवार हैं, जबकि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर से संसदीय चुनाव में उतारा है। प्रदेश की ओबीसी आबादी में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यादव दूसरे स्थान पर हैं और दुर्ग में साहू आबादी को देखते हुए राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है।
भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुई भूपेश बघेल की बातों में इस बात की स्वीकारोक्ति तो उभर ही आती है कि कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुए हैं। अब यह विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की जवाबदेही है कि सच्चाई सामने आए ताकि भ्रष्टाचारी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हों।
युवाओं के बीच होली मिलन समारोह में शामिल हुए समाजसेवी प्रवीण झा
31 Mar, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। निजी होटल में अयोजित युवाओं के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी प्रवीण झा हजारों की संख्या में युवा होली पर अयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, देर शाम तक युवा अर्केस्टा डिजे में झूमते रहे युवक युवती के होली होली के इस अयोजन में कालेज के युवाओं ने जोरदार डांस किया , आयोजन के अतिथि समाजसेवी प्रवीण झा ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया गुलाल की फायरिंग की और युवाओं के बिच थिरके भी रंगपंचमी पर अयोजित कार्यक्रम में युवाओं की होली की मस्ती का डीजे के साथ जोरदार व्यवस्था थी। प्रवीण झा से बड़ी संख्या में युवा मिलने पहुंचे और होली की शुभकामना दी प्रवीण झा ने भीं युवाओं को होली शुभकामना दी युवा समाज सेवी प्रवीण झा को अपने बिच पाकर बेहद उत्साहित थे।
अभिलाषा परिसर सोसाइटी तिफरा के अध्यक्ष बनाए गए सुनील राय
31 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । अभिलाषा परिसर समिति का चुनाव 30 मार्च दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ, उपाध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए थे पर अध्यक्ष और सहसचिव के लिए पेच फंसा हुआ था जिसमें वोटिंग होनी थी, अभिलाषा परिसर के सभी 150 लोग मतदान का हिस्सा बने, जिसमें सर्वाधिक मतों से विजय होकर सुनील राय अध्यक्ष बने, सह सचिव पद के लिए सुभाष सिंह विजय हुए, निर्विरोध चुने गए पद में उपाध्यक्ष में नवनीता पांडे जी एवं संदीप राठौर जी, सचिव के पद पर रमेश भार्गव जी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर तापस विश्वास जी निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष सुनील राय ने कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया है श्री राय ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन भी दिया कि कॉलोनी के हित की लड़ाई लडऩे के लिए वह तैयार है और निश्चित रूप से उनके कार्यकाल में बदलाव दिखेगा, अभिलाषा परिसर सोसाइटी के चुनाव आयोजित कराने में प्रमुख रूप से निर्वाचन समिति का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसमें श्री शशांक ठाकुर जी, गुरमीत अहलूवालिया जी एवं शक्ति राज सिंह जी के नेतृत्व में निर्विवाद रूप से इस चुनाव को संपन्न कराने में सफल रहे।
जीएसटी बार एसोसिएशन का 18वा अधिवेशन संपन्न
31 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जीएसटी बार एसोसिएशन का 18 वा अधिवेशन रविवार को सेंट्रल प्वाइंट होटल में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम सदस्य शामिल हुए। जीएसटी बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला इस सम्मेलन के बारे में बतलाते हुए कहा कि इस अधिवेशन में जीएसटी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। कुछ स्थानों में अधिकारियों द्वारा अवैध नोटिस जारी कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। तो कुछ जगहों पर व्यापारियों के मॉल को अवैध रूप से धरपकड़ कर परेशान किया जा रहा है। इसी तरह कुछ हमारे कानून की धाराओ को समाप्त की जा रही है । इन सभी विषयों पर आज सभी लोगो के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जायेगी। तत्पश्चात प्रदेश के नवीन जीएसटी बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज वर्मा, महासचिव एस एन यदु सहित बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित रहे।