छत्तीसगढ़
बिलासपुर के लिए नया इकोसिस्टम होगा तैयार- अमर
31 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाइव पर जनता को संबोधित किया। उन्होने सशक्त युवा समृद्ध भारत विषय पर जनता से’संवाद’ किया। इस दौरान नगर विधायक ने शहर की जनता से शहर के विकास और तरक्की को लेकर सुझाव मांगे। अमर ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का देश है। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए -‘उठो जागो और लक्ष्य की ओर भागों ‘का नारा दिया है। सशक्त युवा ही समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार कस सकता है।
फेसबुक लाइव कार्यक्रम में अमर अग्रवाल ने बताया कि देश की समृद्धि और विकास के लिए औद्योगिक उत्पादन और पूंजी निवेश पर बढ़ावा दिए जाने से रचनात्मक विकास में तेजी आएगी। किसी राष्ट्र का संपूर्ण और समग्र विकास तब तक संभव नही है जब तक राष्ट्र का युवा सुशिक्षित और सुसंस्कृत नहीं हो जाता। युवा शब्द अपने आप में ऊर्जा और आंदोलन का प्रतीक है। युवा शक्ति की अपार ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्टार्टअप कार्यक्रम आरंभ किया।
युवाओं की नई सोच को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम चलाया। आज स्टार्टअप के क्षेत्र में तरक्की कर भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख देश हो गया है। कौशल विकास के साथ वित्तीय प्रबंधन की समुचित व्यवस्था के लिए कौशल विकास योजना आरंभ की गयी है। मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन भारत सरकार देती है। पिछले 10 सालों से ऐसे सैकड़ो कार्यक्रम आरंभ किए गए जिससे युवाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके।
अमर अग्रवाल ने कहा कि 5 वर्षों मे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है। पीएससी और व्यापम में घोटाले से युवाओं में असंतोष है। भाजपा ने घोषणा पत्र के अनुसार पारदर्शिता के साथ पीएससी और व्यापम परीक्षाओं के आयोजन को लेकर आवश्यक कदम उठाए हैं। यूपीएससी की तर्ज पर राज्यसेवा भर्ती परीक्षा के आयोजन और परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए रिफार्म कमीशन का गठन किया गया है। युवा हितों से खिलवाड़ करने वालों को सबक मिल सके इसके लिए पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है।
अमर ने बताया कि कौशल विकास और वित्तीय प्रबंधन की सुविधा के साथ संस्कृति, शिक्षा, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 125 यूथ क्लब का गठन शहर स्तर पर किया गया है । युवाओं की टीम नया इकोसिस्टम तैयार कर शहर के चहुमुंखी विकास पर काम करेगी। लाइव कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने शहर विकास को केन्द्र में रखकर जरूरी सुझाव भी दिये। अमर ने एक सुझाव पर बताया कि दुर्ग के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा एमएसएमई सेंटर बिलासपुर में प्रस्तावित है। 2018 में केंद्र सरकार ने बिलासपुर में एमएसएमई सेंटर बनाने का ऐलान करते हुए 200 करोड रुपए का प्रावधान किया था। दो महीने पहले ही कोनी आईटीआई कैंपस में 20 एकड़ खाली जमीन सेंटर के लिए संबंधित विभाग को दी जा चुकी है। टेक्नोलॉजी केंद्र के खुल जाने से राज्य के लघु उद्योगों को ब?ावा मिलेगा । युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेगा।
कर्ज से परेशान युवक दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान
31 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर के पॉश कॉलोनी स्थित फ्लैट से कूद कर बगीचा निवासी एक युवा कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। पॉम एनक्लैप के सेकंड फ्लोर पर स्वप्निल शर्मा ने फ्लैट किराए पर लिया है। उससे मिलने के लिए जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाला कपड़ा व्यापारी 35 वर्षीय विपिन अग्रवाल शुक्रवार को बिलासपुर आया था। दोनों के अलावा उनका एक और साथी फ्लैट में था। देर रात तक तीनों के बीच बैठक हुई और उन्होंने खाना खाया। कहते हैं कि इस बीच उनके उनमें आपस में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सुबह करीब 5 बजे विपिन ने फ्लैट। जिसक बाद सुबह करीब 5 बजावापन न फ्लट से छलांग लगा दी। जब वह नीचे गिरा तो उस समय अपार्टमेंट में एक महिला टहल रही थी। जब उसने आवाज लगाई तो सोसाइटी के अन्य लोग पहुंचे। से छलांग लगा दी। जब वह नीचे गिरा तो उस समय अपार्टमेंट में एक महिला टहल रही थी। जब उसने आवाज लगाई तो सोसाइटी के अन्य लोग पहुंचे । उस वक्त भी ऊपर कमरे में स्वप्निल और उसका साथी सो रहा था, जो शोर सुनकर नीचे आए और फिर विपिन को लेकर सिम्स पहुंचे, जिसके बाद उसे मगरपारा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान विपिन अग्रवाल की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि विपिन अग्रवाल कर्ज की वजह से परेशान था और उसने स्वप्निल शर्मा से भी कर्ज लिया था, इसी बात पर दोनों की बहस हुई थी, जिससे परेशान होकर उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली थी। इस मामले में पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
नौ किलो गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
31 Mar, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन में एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 6 कटनी छोर तरफ़ कुछ व्यक्ति ट्रेन के इंतजार में बैठा था जो चेकिंग के दौरान पूछने से जवाब सही नहीं मिला फिर उनकी बैग की तलाशी लिया गया जिसमे 9किलोग्राम गाँजा होना बताया जिसकी कुल कीमत 180000/- एक लाख अस्सी हजार के आसपास है। उक्त आरोपी संभलपुर से जबलपुर किसी गोलू सोनकर जो जबलपुर का रहने वाला है पास पहुँचाने की बात बताया है सभी आरोपी को पकडकऱ जीआरपी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया जहां धारा 20(क्च) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
पकड़े गये व्यक्ति के नाम इस प्रकार है
(1) अकड़ा प्रसाद पिता राम प्रसाद उम्र 20 वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश
(2) पारस बघेल पिता जगमोहन बघेल उम्र 25 वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश
(3) विक्की बेरहा पिता संतोष बेरहा उम्र (20) वर्ष जिला रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश
(4) असलम अली पिता निसार अहमद उम्र 23 वर्ष पता कटनी थानाबाकल मध्यप्रदेश
40 सवारियों से खचाखच भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत
31 Mar, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बेटी की शादी के बाद चौथिया लेने जा रहे 40 लोगो से भरी पिकअप चालक की लापरवाही से पलट गई, जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई, पिकअप में महिला पुरुष सहित बच्चे भी सवार थे, जिनमे से एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना सोनपुरी निवासी रामायण भानू के परिवार में शादी कार्यक्रम हुआ था। शादी कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार शाम को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर बेटी के ससुराल मटियाडांड जा रहे थे। पिकअप में परिवार की महिलाओं सहित 40 लोग सवार थे। पिकअप के ड्राइवर ने गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और तालाब के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप सवार कुछ दब गए तो कुछ गिर गए। गांव के पास ही हुए हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद से वाहन में दबे लोगों को निकाला गया व वाहन को सीधा कर उसी में घायलों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर ग्रामीण पहुंचे। हादसे में धूमा निवासी पंचकुंवर पति होरीलाल भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रतनपुर में उपचार के दौरान 60 से 65 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम की मौत हो गई। बेलगहना पुलिस मामले में दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच कर रही है। गंभीर रुप से घायल शिव शरन, अजय गहवाई, चंद्रभान, प्रर्सिद्धि, गंगाराम, चंद्रभान, सूर्यप्रकाश, अनिल कैवर्त, अलिशा, अभय राम, वैभव तम्बोली, दिव्यांशी, राजरी कश्यप को उपचार के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल किया गया था। जिन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका का उपचार चल रहा है।
छत्तीसगढ़ में बादल मौसम; 41 डिग्री तक पहुंचा पारा; कई इलाकों में बारिश के आसार, तेज धूप और गर्मी से राहत
31 Mar, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में एक बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। आज रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे लोगों को तेज धूप से राहत मिली है।
कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान और अगले दो दिनों न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के मध्य भाग के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि एक चक्रवर्ती परिसंचरण उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे लगे हुए क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। साथ ही आंतरिक तमिलनाडु से उपरोक्त परिसंचरण तक आवश्यक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर एक ट्रफ हवा का विच्छेदन है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के एक-दो जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगह पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की भी संभावना है।
मौसम में बदलाव लेकिन गर्मी बरकरार
वहीं प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा।
युवक से मारपीट कर लूट लिया बैग और मोबाइल, चार गिरफ्तार
31 Mar, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाईटेक बस स्टैंड के पास बदमाशों ने युवक की पिटाई कर उसका बैग और मोबाइल लूट लिया। लूट की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद चार नाबालिग को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से बैग और मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत ग्राम बरटोला में रहने वाले संदीप कुमार नगेशिया (18) शुक्रवार की रात किसी काम से बिलासपुर आए थे।
रात करीब 12 बजे वे हाईटेक बस स्टैंड में उतरे। यहां से वे पैदल सिटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चार लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की। साथ ही उनका बैग और मोबाइल लूट लिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह भागकर वापस बस स्टैंड पहुंचा। उसने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। इसके बाद उसने सिरगिट्टी थाने में लूट की शिकायत की। लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर चार नाबालिग को पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूट का मोबाइल और बैग जब्त कर लिया गया है।
युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर दी जान
31 Mar, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल बिल्डिंग से कुदकर जान देने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सरकंडा थाना क्षेत्र इलाके के पाम एनक्लेव कॉलोनी की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट के बालकनी से अचानक एक युवक के द्वारा कूदकर आत्महत्या कर ली गई। शनिवार दिन का यह मामला है। सीसीटीवी वीडियो में घटना कैद हो गया है। जानकारी के बाद कॉलोनी के लोगों मे हडकंप मच गया और जिसके बाद इस घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस की शुरूआती पुछताछ में पता चला है कि युवक जशपुर बगीचा का रहने वाला है, जिसका नाम विपिन अग्रवाल बताया जा रहा है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
नक्सलियों ने लौह अयस्क से भरे ट्रकों को लगाई आग
31 Mar, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। आमदई माइंस की लौह अयस्क भरी चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। छोटेडोंगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। छोटेडोंगर के हाई स्कूल के पास चारों ट्रक खड़े थे, जहां बीती रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब हो कि बीते कल ही नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों के साथ 48 घंटे के अंदर तीन बार मुठभेड़ हुई थी। जहां जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले थे। इलाके में सर्चिंग करने पर घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया था। वहीं जवानों ने पांच किलो के आईडी बम को निष्क्रिय किया था।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए है इस बार का मतदान- तोखन साहू
30 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सांसद प्रत्याशी तोखन साहू आज बिल्हा विधानसभा के सरगांव और पथरियां नगर में घर-घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किए। सरगांव में तोखन साहू के स्वागत और सम्मान में जगह-जगह फुल की वर्षा और आरती की थाली सजाकर अभिनंदन किए। सरगांव और पथरियां की जनसंपर्क अभियान विशाल रैली का स्वरूप ले लिया था। इस दौरान तोखन साहू ने जनता से कहा कि हमारे नेता नरेन्द्र मोदी का संकल्प देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है आप मुझे मतदान करके विकसित भारत अभियान का अम्बेडकर बने और मोदी के सपनों को वास्तविकता में तब्दील करने में सहभागी बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी पुरे देश को अपने परिवार मानकर दिन-रात जन कल्याण के लिए परिश्रम कर रहे हैं तभी तो देश की जनता भी मोदी को अपना परिवार मानते हुए कहते हैं कि मै भी मोदी का परिवार हूं। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी सिया राम साहू, पूर्व मस्तुरी विधायक कृष्ण मुर्ति बांधी, डॉ देवेन्द्र कौशिक,अम्बालिका साहू परमानंद साहू सहित सरगांव और पथरियां के भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
छेड़छाड़ करने वाले दो मनचले युवक गिरफ्तार
30 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया दिनांक 24 मार्च को रतनपुर बाजार से सामान खरीदकर पैदल में अपनी सहेलियों के साथ वापस घर जा रहे थे कि उसी समय करीब 6.30 बजे शाम तुर्की तालाब रतनपुर के पास पहुंचे थे। कि पीछे से स्कूटी में गांव का रहने वाला अनिष कुमार उर्फ अंकू व सूरज भारद्वाज आये। अनिष स्कूटी में ही था व सूरज भारद्वाज प्रार्थिया के सामने आकर जबरन रास्ता रोककर बेईजत्ती करने की नीयत से बाँया हाथ को पकडकर छेडखानी करने लगा, तब प्रार्थिया के द्वारा हाथ को छुड़ाकर अपने घर तरफ भाग गई। प्रार्थिया काफी डरी सहमी हुई थी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार (प्रशिक्षु) द्वारा टीम गठित कर आरोपियों में सूरज भारद्वाज पिता इंद्रलाल भारद्वाज उम्र 22 वर्ष, अनिष कुमार इंदवा उर्फ अंकु पिता रवि कुमार इंदवा उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी कोरबाभांवर रतनपुर थाना रतनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ऑपरेशन कर गले में फंसी मछली को बाहर निकाला, बच्चे की हालत स्थिर
30 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। तालाब में नहाने के दौरान एक मछली बच्चे के गले में फंस गई थी, जिसे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. फिलहाल बच्चे की हालत अभी स्थिर है. बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि गले मे फंसी मछली की वजह से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसकी हालत बिगडऩे लगी थी. इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया, लेकिन बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां ऑपरेशन के बाद बाद बच्चे के गले में फंसे मछली को बाहर निकाल लिया गया। दरअसल पूरा मामला जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र के करूमहु गांव का है. यहां रहने वाला 12 वर्षीय समीर सिंह शुक्रवार को रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इस दौरान तलाब में तैरते वक्त उसके मुंह में 7 से 8 सेंटीमीटर मछली गले में जा फांसी. इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उसे उपचार के लिए अकलतरा ष्ट॥ष्ट ले गए, लेकिन वहां के डॉक्टर गले में फंसे मछली को निकालने में नाकाम रहे. लिहाजा डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर किया, जहां एक निजी अस्पताल में बच्चों के गले में फंसे मछली को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. फिलहाल बच्चों की हालत अभी स्थिर है।
बिलासपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लडेंगे संजय प्रकाश साव
30 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर लोकसभा चुनाव केलिए कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियो की घोषणा के बाद अब निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले दावेदारों के नाम सामने आने लगे है । इसी क्रम में एक नाम संजय प्रकाश साव का भी है । श्री साव जिले में युवक कांग्रेस मे जिला संयुक्त सचिव, छग पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी में जांजगीर चांपा जिला से जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा में प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय साहू विकास महासभा में राष्ट्रीय संगठन सचिव, अखिल भारतीय तेली महासभा में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ में संयुक्त सचिव, भारतीय किसान पार्टी छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष 2018 में अकलतरा विधान सभा और जांजगीर चांपा विधान सभा प्रत्याशी रहे । अब संजय प्रकाश साहू ने इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की है उन्होंने कहा कि सर्व पिछड़ा वर्ग और अजा अजजा के मतदाताओं का अधिकाधिक समर्थन उसे मिलेगा। श्री साव जांजगीर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 से प्रत्याशी 2015 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से प्रत्याशी और वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत डोंगरी से सरपंच प्रत्याशी रह चुके है ।
एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
30 Mar, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त)जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन)एस.एन. कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में पीव्ही श्रीनिवास राव प्रबंधक, निदेशक तकनीकी संचाालन सचिवालय, श्रीमती मौसमी मित्रा वरिष्ठ लिपिक लोकसूचना विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी। महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/एनईई/औद्योगिक संबंध) अनूप कुमार संतोषी भी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने.अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की गयी। सेवानिवृत्त अधिकारियों.कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ की कार्यसंस्कृति उत्कृष्ठ है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय प?ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।
पंडित सुंदरलाल शर्मा विवि का 20वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ
30 Mar, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय का 20वां स्थापना दिवस समारोह 29 मार्च को मनाया गया। विश्वविद्यालय के सिरपुर प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. एल.पी. पटेरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने की।
स्वागत भाषण के रूप में अतिथियों का परिचय व स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कुलसचिव भुवन सिंह राज ने विश्वविद्यालय के विकास पथों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य उच्च शिक्षा आपके द्वार के ध्येय को लेकर लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में जहां स्कूल कॉलेज भी नहीं है उन क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगाने का काम मुक्त विश्वविद्यालय कर रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रायगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एलपी पटेरिया ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय से उनका पुराना नाता है। वे प्रारंभ काल से ही इस विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे कुलपति बनने में पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय की अहम भूमिका है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सामान्यत: प्यासा कुएं के पास आता है लेकिन इसके ठीक विपरीत पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के ज्ञान का कुआं प्यासे के पास जाता है और वंचितों को शिक्षित कर मजबूत बनाता है। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल होगा जब समाज शिक्षित होगा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के संघर्ष और मेहनत का परिणाम है कि नेक ग्रेड -ए प्लस प्राप्त हुआ है। शिक्षा के मूल उद्देश्य को बताते हुए कुलपति सिंह ने कहा कि सिर्फ डिग्री प्राप्त कर लेना ही शिक्षा नहीं है। शिक्षा हमें विचारशील व विवेकशील बनाता है। अगर यह हमारे आचरण से प्रकट न हो तो ऐसी शिक्षा का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति - 2020 के जल्द से जल्द पूरी तरह लागू होने की भी बात कही। ए+ग्रेड प्राप्त कर देश भर में विश्वविद्यालय का परचम लहराने के विषय पर उन्होंने पुन: इसका श्रेय विश्वविद्यालय परिवार को दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को उद्बोधित करते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना विश्वविद्यालय को यह मुकाम मिल पाना संभव नहीं था।
इसके उपरांत विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता - 2024 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन विज्ञान संकाय के निदेशक प्रोफेसर बी. के. सोनी ने किया, वहीं मंच संचालन अनीता सिंह ने किया। स्थापना दिवस समारोह में पूर्व कार्यपरिषद सदस्य प्रफुल्ल शर्मा, पूर्व कुलसचिव राजकुमार सचदेव, श्रीमती हेमलता शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शोभित कुमार बाजपेई, परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार साव, फाइनेंस ऑफिसर जी. एस. जागृति समेत बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम; पारा पहुंचा 41 डिग्री के ऊपर, कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
30 Mar, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज धूप के साथ भारी गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। तापमान में अभी और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। इसके वजह से अगले कुछ दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य और उसके लगे हुए क्षेत्र में समुद्र टल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। उत्तर तमिलनाडु से उपरोक्त परिसंचरण तक औसत समुद्र टल से 0.9 किमी ऊपर एक ट्रफ हवा का विच्छेदन है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं प्रदेश के मध्य भागों में एक-दो स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट कहना है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। नमी हवाओं के आगमन से प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की संभावना है।
इन दोनों तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश में सबसे गर्म डोंगरगढ़ रहा हैं। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। साथ ही माना एयरपोर्ट में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 38.8, पेंड्रारोड में 38.2 और राजनांदगांव में 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ है। धूप खिली हुई है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते दिनों रायपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा।