छत्तीसगढ़
लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी का बयान, कहा........
29 Mar, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा के विधायक और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा का बयान चर्चित हो रहा है। बुधवार को लालबाग मैदान में आयोजित नामांकन रैली को संबोधित करते हुए छह बार के विधायक कवासी लखमा ने कहा कि मुझे क्यों टिकट मिला, मैंने तो टिकट नहीं मांगा था। मैंने कहा था कि दीपक बैज को टिकट दो, वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पार्टी के सबसे बड़े नेता वही हैं। सभी 11 सीटें जीतनी है। अगर तकलीफ होती है तो मेरे बेटे (कवासी हरीश) को टिकट दो। मैं बेटे के लिए बहू मांगने गया था तो मुझे ही दूल्हा बना दिया। कवासी लखमा के इस बयान को सुनकर सभा में लोगों की हंसी छूट गई। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बस्तर से वर्तमान सांसद व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
युवा के लिए टिकट मांगा तो अनुभवी को थमा दिया
सभा में कवासी लखमा के पुत्र सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश भी उपस्थित थे। पिता से पहले उन्होंने सभा को संबोधित किया। कवासी हरीश का कहना था कि लोकसभा चुनाव के लिए वह भी टिकट मांगने पार्टी नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा था कि 40-45 साल के युवा को टिकट दी जाए, लेकिन पार्टी ने राजनीति में 30 साल का अनुभव रखने वाले (कवासी लखमा) को टिकट दे दिया।
तारबहार अंडरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा
28 Mar, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतु अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जा सकेगा। इसी क्रम में समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य लगातार जारी है।
इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन यार्ड में स्थित तारबहार फाटक के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने के प्रयास के महत्वपूर्ण कड़ी में अंडरब्रिज का विस्तार बाई पास लाइन के दूसरे छोर तक कर दिया गया है। सिरगिट्टी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों की निर्बाध व सुरक्षित सडक़ यातायात सुनिश्चित करने हेतु इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया गया। इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होते ही आज से इस पर सडक़ यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है तथा सुरक्षा के दृष्टिगत तारबहार फाटक को भी बंद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस अंडरब्रिज से स्टेशन के दोनों छोर में सडक़ मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को सुगम, निर्बाध व सुरक्षित सडक़ यातायात सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही उन्हे फाटक पार करने के दौरान होने वाली असुविधा से राहत तो मिलेगी ही तथा उनका कीमती समय भी बचेगा जिसका उपयोग वे अन्य जरूरी कार्यों में कर पाएंगे।
एएसपी व डीएसपी ट्रैफिक ने दी लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री की जानकारी
28 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेश अनुसार एएसपी (ट्रैफिक) बिलासपुर नीरज चंद्राकर एव डीएसपी संजय साहू ने शहर यातायात प्रबंधन, शहर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु, शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर भ्रमण कर तथा ड्यूटी पर तैनात यातायात के अधिकारी,जवानों से यातायात संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथी ही प्रमुख चौक-चौराहों पर होने वाले ट्रेफिक इंजीनियरिंग की जानकारी भी उन्होंने ली। इसी क्रम में महाराणा प्रताप चौक एव पुराना बस स्टैंड में पिक आवर्स के समय लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री (बाए से बाए की दिशा की ओर) व्यवस्थित रखने हेतु उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी को आवश्यक समझाइए एवं दिशा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ उपस्थित वाहन चालकों को भी इस संबंध में समझाइए दी गई। विदित होकर ट्रैफिक पुलिस में एएसपी नीरज चंद्राकर द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार ब्लैक स्पॉट एवं शहर पार्किंग, शहर यातायात व्यवस्था की दिशा में लगातार सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रयास निरंतर किया जा रहा है।
पंजाबी संस्था ने कराया बैडमिंटन का मैत्री-मैच: 50 से अधिक सदस्य खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, योगिता और अतुल ने जीता खिताबी मुकाबला
28 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पंजाबी संस्था का बैडमिंटन मैत्री-मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के इनडोर हॉल में खेला गया। मैत्री-मैच में पंजाबी संस्था, पंजाबी महिला और पंजाबी यूथ विंग के 50 से अधिक सदस्य-खिलाडिय़ों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। इस दौरान बैडमिटन के सिंगल मुकाबलों में अलग-अलग आयु-वर्ग के 4 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों ने जीत दर्ज की। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम का इनडोर हॉल होली की पूर्व संध्या पंजाबी संस्था के बैडमिंटन मैत्री-मैच से गुलजार रहा। पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती योगिता दुआ और यूथ विंग के अनुज त्रिहान व गौरव ऐरी के मार्गदर्शन में अलग-अलग आयु वर्ग की 3 टीमों का गठन किया गया। पहले दौर में महिला और पुरुष खिलाडियों के सिंगल मुकाबले खेले गए। पहला मैच पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्षा श्रीमती योगिता दुआ और प्रीतिमा चड्डा के बीच हुआ। योगिता ने लगातार जीत का क्रम जारी रखा। उन्होंने अपनी कसी हुई सर्विस के बदौलत सोनल सलूजा और रजनी ऋषि पर आसान जीत दर्ज कर विजेता का खिताब हासिल किया। 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के सिंगल मुकाबलों में सोनल सलूजा उप-विजेता रहीं। दूसरी तरफ पुरुषों के सिंगल मुकाबले के सरताज अतुल दुआ बने। अतुल का पहला मुकाबला प्रकाश सलूजा से हुआ। बाद में अतुल ने अपने जबरदस्त फार्म के चलते अंकुर दुआ और फाइनल में प्रिंस मल्होत्रा को धूल चटा दी। इस मैच में प्रिंस मल्होत्रा रनर-अप रहे . बैडमिंटन मैत्री-मैच के अन्य मुकाबलों में संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि विरुद्ध राजेश दुआ और महासचिव जगदीश दुआ विरुद्ध हेमचंद ऐरी का खेल उल्लेखनीय रहा। इस मैच के दौरान महिला खिलाडिय़ों में रजनी ऋषि, नमिता ऋषि, नीलम घई, शिखा सवन्नी, रमा ऐरी, सरिता सलूजा, सुमन त्रिहान, रत्ना हिंदूजा, रेणु चोपड़ा, कांता सलूजा, ज्योति दुआ, अंजलि सलूजा, आरती कोचर, शालिनी ऐरी, सोनल सलूजा, रोशनी चोपड़ा, मानसी मलिक, शिखा सलूजा, अंजू सलूजा, नीति त्रिहान, अर्शिका सलूजा, अमरदीप भोगल, मोना हिंदूजा, ऋचा चावला, आरसी सलूजा, ज्योति भसीन और चानी ऐरी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। वहीँ, पुरुष खिलाडियों में पंजाबी संस्था के पदाधिकारियों सहित सौरभ कोहली, गौरव ऐरी, अनुज त्रिहान, रवि खन्ना, शाश्वत मलिक, अंकुर दुआ, प्रिंस मल्होत्रा, मृणाल ऐरी, प्रकाश सलूजा, अतुल दुआ और सबसे छोटे खिलाड़ी श्रेयश दुआ भी खेल-प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहे। पूरे मैच में रेफरी की भूमिका अशोक ऋषि निभा रहे थे जबकि सौरभ कोहली ने स्कोरर की जिम्मेदारी वहन की। मैत्री-मैच के बाद संस्था के अध्यक्ष ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, कार्यकारिणी सदस्य राजेश दुआ और कमल छाबड़ा ने विजेताओं को उत्कृष्ट और सभी 50 सदस्य खिलाडिय़ों को श्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने कहा कि सदस्यों का शारीरिक और मानसिक विकास करने तथा उनमें खेल भावना पैदा करने के उद्देश्य से बैडमिंटन का दोस्ताना मैच करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक-सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के जरिये अपने सदस्यों के बीच आपसी भाई-चारा और सेवा भावना को विकसित करने का उपक्रम आगे भी जारी रहेगा।
होली खेल रहे लडक़ों को हौंडा सिटी में पर्सनली बाउंसर से पिटवा रही मैडम किरण सिंह
28 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर प्रदेश के साथ पूरे देश मे भी पुलिस की भूमिका कुछेक पुलिस विभाग के ऐसे कानून व्यवस्था को दरकिनार करने की वजह से धूमिल होती जा रही है।
क्योकि पुलिस का जनता की सुरक्षा के साथ ही उनकी भावनात्मक और सामाजिक कार्य शैली में बिना हस्तक्षेप किये एक समुचित दायरे में रहने की हिदायत के साथ समझाइश देने की जिम्मेदारी निभाने कटिबध्द है। ऐसा नियामवली में शामिल है जो कि हर पुलिस कर्मी और अधिकारी को नियुक्ति के दरम्यान ही संकल्प लेने की भी प्रतिबध्दता है। परंतु यदि कोई पुलिस विभाग में कार्यरत वो चाहे किसी भी पद पर आसीन हो उसे ये अधिकार नही की वो अपने पद का रौब दिखाते हुए उसे अपने व्यक्तिगत स्वाभिमान का कारण बनाते हुए उसका दुरुपयोग कर आम जनता से दबंगई करे..! विगत दिनों होली जैसे पवन पर्व की नगर में हर तरफ धूम थी और जाहिर है कि इस होली के त्यौहार में गली मोहल्लों में कई लोग अपने-अपने तरीके से इस त्यौहार को मनाते आ रहे है और इसमें कुछ हुड़दंग की छुटपुट घटनाएँ भी होती है, पर जिन्हें पुलिस विभाग पैट्रोलिंग कर सभी को सौहाद्र और दायरे में रहते हुए इस त्यौहार को मनाने की अपील करती है। लेकिन यदि कोई बिना पेट्रोलिंग के लग्जरियस कार मे कुछ दबंग से लोगो के साथ गली मोहल्ले में कुछ लडक़ों को महज इस लिए करते है कि उन्होंने हमारे लिए रास्ता छोडऩे में देरी क्यो की तब ये विषय सोच की परिधिति में आ जाता है। मामला सकरी थाना से जुड़ा है।
पीडि़त की लिखित शिकायत के अनुसार
हुआ यूं कि घटना होली के दिन 25 मार्च की है गीता पैलेस के पास कुछ मोहल्ले के लडक़े होली खेल रहे थे इस दौरान एक बडी सी गाड़ी हौंडा सिटी में सवार कुछ लोगो का इस मोहल्ले से गुजरना हुआ अब वहां कुछ लडक़े होली का त्यौहार मना रहे थे फिर उस बडी गाड़ी में सवार लोगो ने गाड़ी किनारे लगाने की बात कही तभी वहां दोस्तो के साथ खड़े विवेक चतुर्वेदी ने तुरंत ही अपने हाथ धोकर गाड़ी हटाने जैसे ही आगे बड़े पीछे से किसी एक दोस्त ने पिचकारी से पानी की बौछार उस के ऊपर की तो भी वो गाड़ी हटाने आगे बढ़ा तभी उस बडी गाड़ी से से एक दबंग से व्यक्ति ने पानी की बौछार मारने वाले लडक़े पर गाड़ी से इस्टिक निकाल कर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिसमें एक महिला भी थी उन्होंने उन लडक़ों को गाड़ी साइड करने के लिए कहा अब क्योंकि होली खेलते लडक़े थे उन्होंने कहा थोड़ा रुकिए और हम गाड़ी साइट कर देते हैं कुछ विलंब होने की वजह से उसे होंडा सिटी कार में बैठी महिला को इतना तैश आया कि उन्होंने कार में बैठे कुछ बॉडीगार्ड टाइप के लोगों को आदेश देते हुए कहा कि उस लडक़े को घसीट कर कार में बिठाओ उसको आज राइट कर दूंगी। जिस पर होंडा सिटी से एक दबंग व्यक्ति ब्लैक शर्ट पहने हुए हाथ में स्टिक लेकर निकला और उन लडक़ों पर ताबड़तोड़ स्टिक बरसाने लगा इस बीच मोहल्ले के लडक़ों ने उसका विरोध किया जिस पर उसे महिला ने मोहल्ले के विवेक चतुर्वेदी को कार में खींचने का आदेश दे दिया जिस पर उनके आदेश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन तथाकथित व्यक्तियों ने विवेक चतुर्वेदी को घसीटते हुए अंदर बैठने की का प्रयास किया लेकिन कार की गति अत्यधिक होने के कारण वह कार के गेट खुले होने के कारण छिटक कर बाहर गिर गया। इसके बाद वह कार आगे निकल गई फिर दोबारा वही कार पुन: लौट कर आयी और उसके साथ एक अन्य गाड़ी लौटकर आई और विवेक चतुर्वेदी को दौड़ा कर अपहरण करने का प्रयास करते हुए उसे दौड़ाने लगी लेकिन विवेक चतुर्वेदी ने अपने बचाव के लिए वहां से चले जाना बेहतर समझा लेकिन तत्काल ही एक पेट्रोलिंग गाड़ी आई और उसमें बैठे एक पुलिस कर्मी ने लाठी निकालकर उसे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
यह साधारण सी घटना लगती है पर है नही!
और तो और मैडम के दबाव मे पीडि़त पक्ष के खिलाफ उसी रात रिपोर्ट लिख दी गई वही पीडि़त पक्ष के वीडियो रिकार्ड देने के बाद भी उससे 3 दिन बादआवेदन बमुश्किल लिया तो गया परंतु थाने मे कहा जारा है कि अभी जांच होगी उपर से दबाव है फिर देखेंगेज्.होली में कुछ लोग हुड़दंग के साथ विवाद भी करते हैं और आम जनता को उसे तकलीफ होती है उसे पर कार्रवाई होना आवश्यक है लेकिन होंडा सिटी कार में एक महिला के साथ तीन दबंग लोगों का होना और उनके आदेश पर इस तरह की मारपीट करना यह समझ परे हैं! इन्हीं सब घटनाओं को लेकर विवेक चतुर्वेदी ने आज थाना सकरी में एक लिखित आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई की उक्त कार में कोई किरण राजपूत सिंह मैडम थी और इस गाड़ी में उनके भाई दुर्गेश सिंह जो पेशे से डॉक्टर है के अलावा यदुनदन सिंह व नीरज सिंह भी थे। हैं उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और बेवजह मुझे घसीट कर अपहरण करने का प्रयास भी किया अब देखने वाली बात यह है कि अगर वह पुलिस थी तो प्राइवेट गाड़ी में चार लोगों के साथ कैसे पेट्रोलिग कर रही थी और जिन लडक़ों को पकडऩे का प्रयास वे कर रही थी वो क्या किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, यह बड़ा ही सोचनीय विषय है।
देखे सीसीटीवी फुटेज
लेकिन पुलिस तो पुलिस है सादी वर्दी में भी अपना रूप कहीं नहीं छोड़ती क्योंकि उन्हें एक वर्दी मे दबंगई दिखाने की आदत सी पड़ जाती है फिर वो कोई अपराधी हो या फिर आम जनता इस बात से उन्हें कोई सरोकार नही होता। आप पुलिस हो ये आपकी ड्यूटी है, परंतु यदि छोटी-छोटी बातों पर पुलिस इस तरह अपना आपा खोकर मोहल्ले में खेल रहे लडक़ों पर ताबड़तोड़ डंडों और स्टिक से पिटाई करती है तो यह न्यायसंगत बात नहीं है। अब यहां पीडि़त विवेक चतुर्वेदी के कथनानुसार यह भी प्रदर्शित होता है कि जिस होंडा सिटी कार में मैडम किरण सिंह राजपूत के साथ दुर्गेश सिंह राजपूत- जो उनके भाई जो पेशे से डॉक्टर है, अलावा यदुनदन सिंह- नीरज सिंह भी उनके साथ थे और जब उन्हें कार से खींच कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, तब उन्होंने देखा कि उक्त कार में तलवार और कई प्रकार के हथियार भी थे तथा उक्त महिला मैडम किरण सिंह ने यह कहते हुए आदेश दिया कि इसको खींच लो अभी राइट कर देती हूं यह जानता नहीं मैं कौन हूं, ऐसा कथन पीडि़त ने लिखित में थाने में शिकायत के तौर पर दिया है। अब यहां स्थिति पुलिस और पब्लिक के बीच की है की पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है ना कि उन्हें इस तरह की दबंगई करने का कोई अधिकार है यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो सर्वप्रथम उसे समझाइए दी जाती है अगर वो फिर भी नही मानता तो उसे पुलिस अपने तरीके से उस उल्लंघनकर्ता पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है,परंतु सिर्फ साइड देने में विलम्ब होने पर यदि कोई अधिकारी अपनी वर्चस्व में खलल समझते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है तो असल मे कानून के दायरे से बाहर आने हेतु उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।
देखे सीसीटीवी फुटेज
एक छोटी घटना जिस पर इतना बड़ा बखेड़ा करना समझ से परे हैं अब पुलिस विभाग इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पीडि़त को न्याय दिलाता है या फिर उस मैडम दबंगई को सपोर्ट करता है, ये देखना अभी बाकी है। पीडि़त ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी कॉपी पुलिस को उपलब्ध कराते हुए अपने पक्ष को रखने की गुहार भी लगाई है क्योंकि होलियाना अंदाज होता है और होली एक बड़ा त्यौहार होता है जिसमे रंगों में रंगे होने से शायद उन लोगों को थोड़ा सा समझने में देरी लगी और ऐसी घटना घटित हुई लेकिन यदि पुलिस राउंड में है वह भी सिविल में और होंडा सिटी गाड़ी में तीन लडक़े दबंगई से हाथ मे स्टिक और गाड़ी में तलवार जैसे घातक हथियार लेकर मोहल्लों में निकलेंगे तो सहज रूप सर कोई भी सामान्य व्यक्ति यह नहीं समझ पाएगा कि वह पुलिस है या फिर कोई और? अब यहां पुलिस में कार्यरत व्यक्ति विशेष को यह समझाने का प्रयास करना चाहिए था। अपने प्रभाव को कायम रखने के लिए इस तरह की दबंगई दिखाने की बजाय अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन करना था ना कि दबंगई! इस तरह की बेवजह की अपने पद की गरिमा को ताक में रख कर बखेड़ा खड़ा करना ये सचमुच ही पूरे पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक कृत्य है।
अब वाहनों के स्टाइलिश नंबर प्लेट पद नाम जाति स्लेगन पर होगी कार्यवाही
28 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा यातायात पुलिस को दिए गए निर्देश के परिपालन में नंबर प्लेट पर स्पष्ट नंबर अंकित किए जाने ली गई बैठक ली। मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नंबर मानक के तहत वाहनों में स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अपने वाहन पर लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में एएसपी (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एव डीएसपी संजय साहू ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा नंबर प्लेट इंग्लिश में स्टाइलिश, फैंसी नंबर प्लेट एवं नंबर प्लेट पर पदनाम, जाति, स्लोगन अंकित किया जाता है, जिस पर ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से कार्यवाही कर रही हैं वर्तमान शहर में बिलासपुर में (आईटीएमएस) इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के मुख्य चौक- चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगे है, जिसमें यातायात के नियम उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान के तहत कार्रवाई की जा रही है। अत: अब बहुत आवश्यक हो गया है कि वाहन चालक अपने वाहनों पर स्टाइलिश नंबर,आड़े तिरछे नंबर ना लिखवाया जावे, ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्त कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में आज एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर द्वारा यातायात कार्यालय में नंबर प्लेट एवं रेडियम व्यवसाय से जुड़े शहर के मुख्य दुकान संचालकों की बैठक ली गई, जिसमें एएसपी ट्रैफिक द्वारा किसी भी परिस्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट के विपरीत वाहनों में नंबर अंकित न किए जाने, स्टाइलिश नंबर ना लिखे जाने,स्लोगन पद नाम, जाति ना लिखे जाने एवं कार आदि वाहनों पर डार्क ब्लैक फिल्म ना लगाए। जाने के संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट के निहित प्रावधानों की जानकारी देते हुए, इस पर रोक लगाने संबंधित हिदायत समझाइए दी गई, जिसमें दुकान संचालकों द्वारा सहजता से स्वीकार किया जाकर नियमो के पालन किए जाने की बात कही गई।
चरित्र शंका पर टंगिया से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या!
28 Mar, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। बिलासपुर सरकंडा थाना से मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि 25 मार्च को मोबाईल से सूचना मिला कि भरत चौक चिंगराजपारा में शिवचरण साहू के मकान में किराये में रहने वाले मुकेश साहू और उसकी पत्नि श्वेता कौशिक रहते हैं जो प्रेम विवाह किये हैं । 25 मार्च को होली त्यौहार मनाने के बाद दोनों के बीच में आधी रात में करीब 2 बजे विवाद हुआ। पति-पत्नी के बीच का सामान्य विवाद मानकर पड़ोसियों ने नजरअंदाज कर दिया। सुबह उनके मकान में ताला लगा था और चाबी वहीं रखी हुई थी। आशंकित होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो श्वेता कौशिक मृत हालात में बिस्तर पर पड़ी है और सिर में चोट लगी है। घटना की सूचना दोपहर लगभग 1 बजे थानाप्रभारी को प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना तस्दीक कर घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल को दी गई। पूछताछ पर श्वेता कौशिक के पति मुकेश साहू द्वारा हत्या किया जाना पता चला। जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को तत्काल धरपकड कर गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त हुए, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा तत्काल एक विशेष टीम तैयार कर आरोपी की लास्ट लोकेशन नागपुर के लिये टीम तैयार कर रवाना किया गया। आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर विशेष टीम द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस से पकड़ा गया। आरोपी मुकेश साहू से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए, पत्नि पर चरित्र शंका करना पर 26 मार्च की भोर में विवाद होने पर मृतिका श्वेता कौशिक पर गुस्से में आकर टंगिया से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी को पकडऩे में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक विकास यादव एवं आरक्षक रविशंकर यादव का विशेष योगदान रहा।
फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज के माध्यम से भी कर सकेंगे मतदान
28 Mar, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ईवीएम को लेकर दिये गये बयान.....
28 Mar, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ईवीएम को लेकर दिये गये बयान पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सीएम पर बीजेपी नेता हमलावर हैं।
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा वो लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। जब कर्नाटक में, राजस्थान में, हिमाचल प्रदेश में जीतते हैं तो उन्हें ईवीएम पर भरोसा रहता है। देश में जो चुनाव की प्रक्रिया है, वह भारत के संविधान के अनुसार है। इसका विरोध करना और उसका मजाक उड़ाना राष्ट्रद्रोह जैसा काम है।
मंत्री टंकराम वर्मा पूर्व सीएम पर बरसते हुए कहा कि "नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है। जमाना कहां से कहां पहुंच गया है। देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं। खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है। साल 2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था। दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं। वो अपनी कमजोरी अपनी कमियों का आकलन करें। जब वो चुनाव जीते थे तब भी ईवीएम था। ईवीएम पर दोष देना सही नहीं है।"
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि "जब सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के खिलाफ दायर याचिकाओं को रद्द कर दिया और याचिका-कर्ताओं पर जुर्माना भी ठोका है, ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ईवीएम को लेकर प्रलाप करके अपनी हताशा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी ईवीएम से निकले जनादेश से वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने थे। आज उसी ईवीएम पर उंगली उठाकर अभी से अपनी हार मान चुके हैं। इस वजह से वो बहाने ढूंढ़ने में लगे हैं।"
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
भूपेश बघेल ने ईवीएम को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि "अगर 375 से अधिक प्रत्याशी एक सीट पर होंगे तो चुनाव बैलेट पेपर से होगा। आज पाटन विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जब यह नियम बताया तो सबने उत्साह के साथ संकल्प लिया।"
जानें क्या है मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता ईवीएम पर लगातार ठीकरा फोड़ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल जगह-जगह चुनावी सभा कर रहे हैं। इस क्रम में दुर्ग लोकसभा सीट के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 375 से अधिक प्रत्याशी एक सीट पर होंगे तो चुनाव बैलेट पेपर से होगा। बैलेट पेपर से चुनाव कराये गए तो हमारी जीत पक्की है। इसे लेकर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरकीब भी सुझा रहे हैं और कह रहे हैं कि कोर्ट और चुनाव आयोग के आदेश के बिना भी बैलेट पेपर से वोटिंग हो सकती हैं। इसके लिए एक लोकसभा सीट पर 375 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में होने चाहिये। भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कह रहे हैं कि आप सभी लोग चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करें। 375 से अधिक उम्मीदवार हो जाएंगे तो बैलेट पेपर से वोटिंग होगी और हमारी जीत पक्की हो जाएगी।
बिलासपुर मे दुकानदार ने ग्राहकों के पीछे छोड़ दीये कुत्ते....
28 Mar, 2024 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर पुराना बस स्टैंड के पास एक दुकादार और ग्राहकों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। दरअसल, चखना दुकान में विवाद के दौरान दुकानदार ने ग्राहकों पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते के काटने से घायल युवकों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। दुकान में तोड़फोड़ की गई। इस पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार ने इस घटनी की शिकायत थाने में जाकर कर दी। इसके बाद दूसरा पक्ष भी थाना पहुंच गया। दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मगरपारा के मरारगली में रहने वाले संदीप देवांगन घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं।
मामूली विवाद में ग्राहकों पर छोड़ दिया कुत्ता, युवकों ने दुकान में की तोड़फोड़
दुकानदार ने गुस्से में ग्राहकों पर छोड़ा कुत्ता
मंगलवार की दोपहर वे अपने दोस्त संजू और विशाल पटेल के साथ पुरान बस स्टैंड स्थित शराब दुकान आए थे। शराब दुकान के पास ही चखना सेंटर में चलाने वाले गोलू पासी अपने ग्राहकों से विवाद कर रहा था। संदीप और उसके साथियों ने बीच-बचाव की कोशिश की।
इसके बाद दुकानदार गोलू पासी नाराज हो गया। उसने विशाल पटेल से मारपीट की। साथ ही अपना पालतू कुत्ता उन पर छोड़ दिया। कुत्ते के काटने से विशाल और संदीप घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छत्तीसगढ़ में तेज धूप के साथ बढ़ी गर्मी, अगले दो दिनों में 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
28 Mar, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में मौसम साफ है। इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी भी बढ़ रही है। अगले दो दिनों में दिन के तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने महीने के अंतिम दिनों में बादल-बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद जताई है। अनुमान है कि 30-31 मार्च को राज्य में आने वाली हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आएगी।
इधर, पिछले चार दिनों से राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी भी बढ़ रही है। दिन में तेज धूप के साथ उमस है। वहीं दिन के साथ-साथ अब रात भी गर्म हो रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 38, माना में 37.8, पेण्डारोड में 36.2, अंबिकापुर में 35.2, जगदलपुर में 37.4, दुर्ग में 37.8 और राजनांदगांव में 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान दंतेवाड़ा में 38.4 डिग्री सेल्सियस था। रायपुर में नमी 49-30 प्रतिशत तक थी।
पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस था। अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। एक-दो स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने के कारण प्रदेश में 28 मार्च से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि की संभावना है।
एसी, कूलर ठीक करवा रहे लोग
गर्मी बढ़ने से लोग अपने घरों, दफ्तरों के एसी, कूलर, पंखे ठीक करवा रहे हैं। कूलर, एसी, पंखे का बाजार भी सज गया है। सड़कों के किनारे कूलर, खस, मिट्टी के बड़े, गमछा आदि बिक रहे हैं। शीतल पेय, आइसक्रीम की मांग भी बढ़ गई है।
छत्तीसगढ़ में BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
28 Mar, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब अपने स्टार प्रचारों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, हिमंता बिस्वा शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, शिवराज सिंह चौहान, हेमा मालिनी, नवल किशोर यादव, सांसद मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, नितिन नबीन, बाबूलाल मारांडी, अर्जुन मुंडा का नाम शामिल है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संगठन मंत्री पवन साय का नाम शामिल है। इसके अलावा मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, अजय जामवाल, लता उसेंडी, रामविचार नेताम, विक्रमदेव उसेंडी, मोहन मंडावी, दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, गुरु बालकदास और श्रीनिवास राव मद्दी के नाम भी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले नितिन नबीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
28 Mar, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन को प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दिया है। अभी तक प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी के रूप में नितिन नबीन के द्वारा किए गए कामों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें इस बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि विस चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली थी। बिहार भाजपा के दिग्गज नेता किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नबीन राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। बांकीपुर से वह चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उनके अनुभव को देखते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ में पार्टी के सहप्रभारी के तौर पर नितिन नबीन की नियुक्ति 2019 के चुनाव के दौरान हुई थी। भाजपा ने पहली बार प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के साथ नितिन नबीन को सहप्रभारी बनाया था। डी पुरंदेश्वरी के हटने के बाद ओम माथुर को प्रभारी बनाया गया था। लेकिन ओम माथुर दिसंबर 2022 में आएआए और विधानसभा चुनाव 2023 के बाद छत्तीसगढ़ नहींं लौटे।
छत्तीसगढ़ में BJP ने आठ तो कांग्रेस ने पांच नए चेहरों पर खेला दांव
28 Mar, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। दोनों ही दलों ने तीन-तीन सीटों पर महिलाओं को उतारा है। भाजपा में आठ तो कांग्रेस में पांच नए चेहरे हैं जो कि पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा की सूची में सरोज पांडेय, विजय बघेल और संतोष पांडेय को छोड़कर बाकी आठ प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इनमें बृजमोहन अग्रवाल, चिंतामणि महाराज, राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, तोखन साहू, रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप और भोजराज नाग शामिल हैं।
कांग्रेस में डा. शिव डहरिया, भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, ज्योत्सना महंत और बिरेश ठाकुर पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी के नए चेहरों में विकास उपाध्याय, राजेंद्र साहू, शशि सिंह, डा. मेनका देवी सिंह और देवेंद्र यादव शामिल हैं।
तीन चरणों में मतदान
19 अप्रैल को पहले चरण में बस्तर में होगा मतदान
दूसरा चरण: 26 अप्रैल- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर l
तीसरा चरण: 7 मई- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ l
दूसरा चरण: नामांकन आज से। दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना निर्वाचन आयोग गुरुवार को जारी करेगा। इसके बाद प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। दूसरे चरण में 13 राज्यों में पड़ने वाली 89 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होंगे।
बीजापुर में पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली डिप्टी कमांडर समेत 6 ढेर
27 Mar, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सलियों को मार गिराया हैं। वहीं घटना स्थल से नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने के बाद इनपुट के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान पर निकली हुई थी। इसी बीच बुधवार की सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी से लगे तालपेरु नदी के किनारे पुलिस व नक्सलियों की प्लाटून नम्बर 10 के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर सहित छह नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किये हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। इधर, ऑपरेशन पर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ और कोबरा के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में एक नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश और उसकी पत्नी सोनी शामिल हैं। वहीं हथियारों में दो पिस्टल, दो भरमार बंदूक बरामद होने की खबर है। मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं। होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की खबर के बाद पुलिस की टीम सर्चिग पर निकली थी। इस दौरान मुठभेड़ हुआ। इसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।