छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में महंगी होगी शराब, 10 से 200 रुपये बढ़ेंगे दाम
30 Mar, 2024 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो रही है। इसमें कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं। पौव्वा से लेकर बोतल तक की कीमतों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने से जुड़े कदाचार के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति शुरू की जाएगी, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में लगभग सात साल पहले अहाता के लिए तय की गई दरों से वर्तमान दर पांच गुना अधिक है। इसके साथ ही देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए पांच से दस नए सप्लायरों से अनुबंध किया गया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।
राज्य के 35 प्रतिशत निवासी शराब के शौकीन
सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में लगभग 35 प्रतिशत से ज्यादा लोग शराब पीते हैं। राज्य सरकार नई आबकारी नीति से शासन के राजस्व में बढ़ोतरी के प्रयास में है।
दिनदहाड़े घर के बाहर हंसिया और चाकू से युवक पर किया हमला
30 Mar, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर युवक पर हंसिया और चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपित मुकेश निषाद और शकीब पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
घायल प्रकाश यादव निवासी रामसागरपारा पुरन दाल मिल गली ने पुलिस को बताया कि वह सेलटेक्स आफिस राजभवन के पास में भृत्य का काम करता है। शुक्रवार सुबह 10 बजे आफिस जाने के लिए घर से निकला। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले मुकेश निषाद और शकीब आए और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे।
प्रकाश ने गाली-गलौच देने से मना किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपितों ने अपने पास रखे हंसिया से हमला किया। प्रकाश की गर्दन में लग गई। इसके बाद उसने हंसिया को छीन लिया।
इसी बीच आरोपितों ने अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया, जिससे बाह, पीठ और गले में चोटें आई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। परिजन तत्काल प्रकाश को पास के निजी अस्पताल में लेकर गए और भर्ती कराया। वहीं पुलिस को सूचना दी गई।
अब छुट्टी के दिन भी कर सकते हैं ओटीएस के लिए आवेदन
30 Mar, 2024 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव के दौरान व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब छत्तीसगढ़ के व्यवसायियों की सुविधा के लिए ओटीएस के आवेदन छुट्टी के दिन भी लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं 30 और 31 मार्च की शासकीय अवकाश के दिन भी आवेदन लिए जाएंगे। यानी आप इस दिन भी आवेदन कर सकते हैं।
राज्य शासन ने वैट के पुराने बकाया के एकमुश्त निपटारे के लिए छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज और शास्ति के निपटान अधिनियम (ओटीएस) के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि को सरकार की ओर से 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। मार्च महीने के अंतिम दो दिन (30 और 31 मार्च) लगातार शासकीय अवकाश हैं। इससे कई व्यापारी और करदाता आवेदन करने से वंचित न हो। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है।
जर्जर हो चुके भवन को निगम ने ढहाया
29 Mar, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड के पास जर्जर हो चुके अपने तीन भवनों को आज नगर निगम ने ढहा दिया। तीनों बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी थी, जिससे जन हानि की पूरी संभावना थी। जर्जर भवन और जनहानि की संभवना को देखते हुए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अतिक्रमण विभाग और भवन शाखा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने तीनों भवनों को जमींदोज कर दिया। उक्त बिल्डिंग के आस-पास अवैध रूप से कबाड़ी समेत अन्य प्रकार के व्यापार भी संचालित किया जा रहा था, जिसे कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने हटाया। पुराना बस स्टैंड के पास निगम की जमीन पर ही तीन अपूर्ण दुकानें थी,काफी सालों से आधे अधूरे निर्माण के बीच जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी थी। इन दुकानों के गिरने का डर था,जिससे जन हानि की संभावना थी। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने भवन शाखा को तीनों दुकानों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। भवन शाखा की रिपोर्ट के बाद निगम कमिश्नर ने इन तीनों जर्जन दुकानों को तोडऩे के निर्देश दिए जिसके बाद आज निगम की टीम ने इन अपूर्ण दुकानों ढहा दिया।
जगदीश कौशिक का अनशन हुआ खत्म, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जूस पिलाकर तुडवाई भूख हड़ताल
29 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कभी बसपा के नेता के रूप में बोदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले जगदीश कौशिक जो कांग्रेस से लोकसभा की टिकट नहीं मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे थे ,उसका अनशन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सुबह आनन फानन में कांग्रेस भवन पहुंचकर जगदीश कौशिक को जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। इसकी खबर किसी भी कांग्रेस नेता को नहीं थी। श्री केशर वानी ने फोन करके प्रत्याशी देवेंद्र यादव को भी कांग्रेस भवन बुला लिया और जगदीश कौशिक से मिलवाया ।बाद में और भी कांग्रेस नेता कांग्रेस भवन पहुंच गए ।जगदीश कौशिक का अनशन कांग्रेस नेताओ के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था ।दो दिन से उन्हें कांग्रेस के कई नेता मनाते रहे मगर बात नही बनी लेकिन आज अनशन स्थल पर जगदीश कौशिक की पत्नी भी बेटे को साथ लेकर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलते ही विजय केसरवानी सक्रिय हो गए और किसी तरह जगदीश कौशिक का अनशन समाप्त करवाने में सफल रहे लेकिन अधिकांश कांग्रेस नेताओ को इसकी भनक तक नहीं लगी। जगदीश कौशिक पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे। इस दौरान उन्हें काफी मनाने की कोशिश हुई थी लेकिन वह नहीं मान रहे थे। बताया जा रहा हैं कि नाराज नेता जगदीश कौशिक को मनाने पहुंचे नेताओं ने उनकी मांग से आलाकमान को अवगत कराने की बात कही हैं। साथ ही उम्मीदवारी पर विचार करने की बात कही हैं। उन्हें नामांकन से पहले मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला हैं।
अवैध रेत के उत्खनन पर एक बार फिर हुई बड़ी करवाई 75 ट्रेक्टर जप्त रेत को वापिस नदी में डाला गया!
29 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश और एसडीएम ज्योति पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम घुटकू में अवैध रेत परिवहन एवं डंपिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा द्वारा डंप करके रखा गया था जिसके विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा प्रकरण बनाया गया। उसी तरह जीवेन्द्र सिंगरौल द्वारा 40 ट्रेक्टर रेत अवैध तरीके से डंप करके रखा गया था। इसके अलावा घुटकू ग्राम में बंच 50 ट्रेक्टर रेत लावारिस हालत में पड़ा मिला जिसे राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिस्पोज़ल करते हुए पुन: नदी में डाल दिया गया। संपूर्ण कार्रवाई में नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह, राजस्व निरीक्षक होमेश सिंह, पटवारी एसपी शुक्ला, खनिकर्म विभाग से सहायक खनिज अधिकारी पदमिनी जांगड़े के नेतृत्व में टीम व पुलिस अधिकारी शामिल थे। सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू की अध्यक्ष बिलसिया पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार
29 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नाबालिग लडक़ी के साथ 3 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को बारी-बारी अंजाम देने वाले चढ़े सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 365, 376(डी) भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। ज्ञात हो कि इस दुष्कर्म की घटना को तीन लडक़ो ने मिलकर एक नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर सामूहिक रूप से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि 27 मार्च को पीडिता ने थाना सिटी कोतवाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मार्च को अपने काम से छुटकर पैदल अपने घर जा रही थी कि रात्रि 9.30 बजे आरोपी श्याम नायक, रोहित नायक एवं उसके एक अन्य साथी महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास से जबरजस्ती अपहरण कर मोटर सायकल में बैठाकर बुटापारा जंगल के खाली मैदान में ले जाकर तीनो बारी-बारी से पीडिता के साथ जबरन बलात्कार किए है तथा रोहित नायक के घर ले जाकर छोड दिए, रात्रि 1.30 बजे रोहित नायक ने पीडिता के साथ पुन: बलात्कार किया गया तथा 27 मार्च को सुबह 7 बजे रोहित नायक पीडिता को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास छोड कर भाग गया। पीडिता के लिखित शिकायत पर धारा 365, 376(डी) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गयी। मामले की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निरीक्षक विजय चैधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 11 बी.जे. 0122 को आरोपी श्याम नायक के कब्जे से जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
ओम अहिरवार पिता उदल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर
रोहित नायक पिता मनीराम नायक उम्र 20 वर्ष निवासी देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर को देवरीखुर्द से
श्याम नायक उर्फ सोनू नायक पिता विश्वनाथ नायक उम्र 19 वर्ष निवासी दर्रीटाड थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को शनिचरी बाजार से गिरफ्तार किया गया।
सरपंच पति के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज
29 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले के सीपत थाना इलाके में ग्राम गुड़ी में सरपंच पति के साथ मारपीट की घटना समाने आया है, जिसमे जमीन बेदखली के मामले में सरपंच पति के साथ गांव के ही एक कथित परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी, जानकारी के अनुसार ग्राम गुडी में बाजार के लिए प्रस्तावित स्थान प.ह.न. 05 खसरा नं. 402/1,402/2 पर अवैध कब्जा गांव के ही संतोष कुमार द्वारा किया गया है। जिसको लेकर पंचायत द्वारा न्यायालय से आदेश उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया गया था। संतोष कुमार उक्त जमीन पर बास बल्ली लगाकर फिर से कब्जा कर लिया। इस दौरान बुधवार को बाजार लगाने गांव के लोग उक्त कब्जे को हटाने लगे तो संतोष सूर्यवंशी, अनिता सूर्यवंशी, कृष्णा कुमार सहित अन्य परिवार के लोगो द्वारा गांव के सरपंच पति दुर्गा साहू सहित अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गम्भीर चोट आई है। इधर इस मामले में गांव के ग्रामीणों ने सीपत थाने का देर शाम घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला गरमाता देख सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा युवक आग लगाने की दी धमकी
29 Mar, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । तहसील कार्यालय में दोपहर को सुनवाई के दौरान उस समय हडकम्प मच गया जब एक युवक पेट्रोल लेकर तहसीदार कार्यालय के अंदर दाखिल हो गया। युवक राजस्व के मामले में सुनवाई के लिए पहुंचा था। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार तहसीलदार के न्यायालय में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक युवक राजस्व प्रकरण में सुनवाई के लिए पहुंचा। युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी शीशी थी, वह अचानक से उत्तेजित होकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगने की धमकी देने लगा। युवक की धमकी सून पर तहसीलदार सहित अन्य लोग में हडकम्प मचा गया। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी सकते में आ गए। तहसीदार अतुल वैष्णव ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम शाही रिजवान पिता नूर अहमद कुरैशी (35) होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
जमीनदलाल है युवक हर मामले में करता है हस्तक्षेप
पुलिस को तहसीलदार ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कार्यालय में पहुंचा व एक मामले में सुनवाई के दौरान फैसले को लेकर दबाव बना रहा था। आरोपी जमीन दलाली का काम करता है और हर मामले में किसी न किसी तरह की बाधा पहुंचाने के लिए ऐसी हरकत करता है।
शादी न होने से परेशान युवक लेटा पटरी पर, डायल 112 टीम ने बचाई जान
29 Mar, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शादी न होने से परेशान युवक शराब के नशे में पटरी पर लेट गया। राहगीरो की सूचना पर 112 ने पहुंच कर युवक की जान बचाई। टीम को पहुंचने में थोड़ी भी देर होती तो युवक के उपर से ट्रेन गुजर जाती। 112 ने युवक को शांतिपूर्ण जीवन जीने व दुबारा ऐसी हरकत न करने की बात कह कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक लोगो को पटरी पर लेटा हुआ दिखाई दिया। राहगीर ने फोन पर डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही चकरभाठा डायल 112 की टीम त्वरित ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे व पटरी पर लेटे युवक को किसी तरह से लेकर बाहर निकली इस दौरान एक ट्रेन वहा से गुजरी। युवक से बात करने पर अपना नाम अचानकपुर निवासी होना बताया। युवक ने बताया कि उसकी शादी न होने से वह काफी परेशान हो चुका है। न तो खाने के ठिकाना है और न ही परिवार वाले उस पर ध्यान देते है। युवक की बाते सुनने के बाद डायल 112 की टीम ने उसे लेकर घर पहुंची व परिजनों को सुपुर्द किया है।
मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा
तालाब में डुबकी लगाते समय मुंह में घुसी मछली, निकालने के लिए करवाया ऑपरेशन....
29 Mar, 2024 07:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ: जांजगीर चांपा जिले के ग्राम करुमहू में तालाब में नहाते समय समीर सिंह गोड 14 साल के बच्चे के गले में जिंदा मछली जा फंसी, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया। जहां मछली निकालने का प्रायस डॉक्टरों के द्वारा किया गया, मगर मछली को बाहर नहीं निकाल सके। वही बच्चे की हालत खराब होता देखा बिलासपुर रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक समीर सिंह गोड अपने अन्य दोस्तों के साथ स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गया था। तभी अचानक समीर के मुह के अंदर एक जिंदा मछली गले में जा फंसी जिससे समीर की हालत बिगड़ गई।
बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था। बिलासपुर के लाइफ केयर अस्पताल में बच्चे के गले का ऑपरेशन कर तीन इंच की मछली को बाहर निकाला गया है। जहां बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
टीवी कलाकार से युवकों ने की अभद्रता, बोतल से किया हमला....
29 Mar, 2024 06:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर वर्ष होली के अवसर पर पुलिस प्रशासन शांति समिति की बैठक लेता है और उनमें इसी बात पर फोकस किया जाता है कि इस पर्व को गरिमा और मर्यादा के साथ मनाया जाए। इस दौरान ऐसा कुछ भी ना हो जिससे किसी को भी परेशानी पेश आए। कोरबा जिले में भी इस होली को लेकर कुछ इसी तरह का प्रयास सरकारी तंत्र की ओर से किया गया। तमाम तरह की कोशिश करने के बावजूद अनेक क्षेत्रों में होली पर जमकर हुड़दंग हुआ और इसके दुष्परिणाम भी सामने आए।
छोटे पर्दे पर प्रसारित कई धारावाहिक में काम कर चुके कलाकार रामपुर निवासी आशीष मिश्रा के साथ भी ऐसा हुआ। कोरबा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर वार्ड के बेगिनदभार में निवासरत आशीष को होली के दिन शुभम और करण शर्मा ने जबरिया खींचा। उसके कपड़े फाड़ दिए और बोतल से हमला कर दिया।
आशीष ने बताया कि वो अपने रास्ते घर जा रहा था इस दौरान दोनों युवक ने रास्ता रोका और होली है कहते हुए पकड़ लिया उसके बाद और दोस्तो को बुला लिया और जबरन गटर वाले गंदे पानी मे फेंक दिया। यहीं नहीं युवकों ने बोतल से हमला भी किया उसे चोंटे भी आई हैं। हद तो तब हो गई जब लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया इंस्टाग्राम अन्य ग्रुपों में वायरल कर दिया जिसके बाद से वो मानसिक रूप से परेशान है।
इसकी शिकायत करने वो सिविल लाइन थाना पुलिस के पास पहुंचा और लिखित शिकायत दिया लेकिन उसे सील मारकर चलता कर दिया, जब उसने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की तब जा कर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा; तेज धूप के साथ बढ़ रही गर्मी, जानें IMD का अपडेट
29 Mar, 2024 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर का तापमान दो डिग्री चढ़ गया है। गुरुवार को शहर का तापमान 39.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। झुलसाने वाली गर्मी से लोग हलाकान रहे। आने वाले 24 घंटे में इससे राहत के आसार नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने 30-31 मार्च को रायपुर का मौसम कुछ नरम पड़ सकता है।
30-31 मार्च को मध्य छत्तीसगढ़ में अंधड़, वज्रपात की संभावना है। इस दौरान गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन 31 मार्च के बाद मौसम साफ होते ही गर्मी दोबारा बढ़ेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। प्रदेश के मध्य भाग में एक दो स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
प्रदेश के मध्य भाग में पारा तेजी से चढ़ रहा है। गुरुवार को राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री था। राजधानी रायपुर में तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 5 फीसदी बादल थे। लेकिन यहां सुबह से शाम तक तेज धूप थी। उमस भी अधिक थी। नमी 51-28 प्रतिशत तक थी। अधिकतम तापमान माना में 39.4. बिलासपुर में 38.4. पेण्ड्रारोड में 38.1. अंबिकापुर में 36.6. जगदलपुर में 38.6. दुर्ग में 38 डिग्री सेल्सियस था। पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था।
हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर; रविवार से शुरू होगी रायपुर से जगदलपुर उड़ान
29 Mar, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के लिए काफी दिनों से हवाई सेवा की राह देख रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 31 मार्च से रायपुर से जगदलपुर के लिए उड़ान शुरू होने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यह उड़ान शुरू की जा रही है। साथ ही इसके अगले दिन यानी एक अप्रैल से जगदलपुर से हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू होगी। बताया जा रहा है कि रायपुर से जगदलपुर की हवाई यात्रा 2,299 रुपये में की जा सकती है।
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि काफी समय से रायपुर से जगदलपुर के लिए हवाई सेवा की मांग की जा रही थी। मालूम हो कि रायपुर से जगदलपुर के लिए यात्री सप्ताह में चार दिन उड़ान भर सकेंगे। वहीं जगदलपुर से हैदराबाद के लिए यात्री सातों दिन उड़ान भर सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ही ये उड़ानें शुरू की जा रही हैं।
विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7104 हैदराबाद से जगदलपुर के लिए सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई 7105 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और हैदराबाद दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 7092 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई 7095 रायपुर से दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरेगी और जगदलपुर दोपहर 3:10 बजे पहुंचेगी।
ढाई महीने में ही चार लाख से ज्यादा यात्रियों ने भरी उड़ान
रायपुर विमानतल में लगातार हवाई यात्रियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। इस वर्ष जनवरी से लेकर 15 मार्च तक ढाई महीनों में ही रायपुर विमानतल से करीब चार लाख से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी है। आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।
फास्टटैग से हो रही पार्किंग की वसूली
रायपुर विमानतल में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अब फास्टटैग के माध्यम से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। इसके आने से अब यात्रियों व ठेका कर्मियों के बीच होने वाले झगड़े भी थोड़े कम हुए हैं। इसके साथ ही इन दिनों विमानतल में ओला उबर के साथ ही अन्य टैक्सियों का भी आना जाना शुरू हो गया है। वहीं यात्रियों के लिए कुछ नई दुकानें भी आने वाली हैं। रायपुर विमानतल को उपभोक्ता संतुष्टि में पांचवां स्थान दिया गया है।
अप्रैल या मई पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है जयपुर उड़ान
रायपुर से जगदलपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद रायपुर से जयपुर के लिए भी अप्रैल आखिर या मई पहले सप्ताह में उड़ान शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रायपुर से जयपुर का शेड्यूल तय हो गया है और विमानन कंपनी द्वारा केवल नई फ्लाइट का इंतजार किया जा रहा है। रायपुर से जयपुर के लिए भी काफी समय से उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है।
अब लोकसभा चुनाव में महिलाओं को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
29 Mar, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस लोकसभा चुनाव में भी रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की कमान महिलाओं के हाथ में सौंपी जा रही है। विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर के सभी 201 पोलिंग बूथों सहित दो सहायक पोलिंग बूथों में मतदान कराने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसमें 203 मतदान केंद्रों में 812 महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी।
विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर उत्तर के 201 पोलिंग बूथों पर मतदान पर्ची चेक करना, अंगुली में स्याही लगाना, रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने से लेकर वोटिंग करवाने तक का सारा काम महिलाओं ने किया था। यहां तक कि पोलिंग बूथों पर सुरक्षा ड्यूटी में भी महिलाओं को ही तैनात किया गया था।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि किसी जिले में प्रशासन ने किसी एक विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर चुनाव कराने का सारा काम महिलाओं को सौंपा। प्रशासन की इस पहल की निर्वाचन आयोग ने भी प्रशंसा की थी। विधानसभा चुनाव में मिली इस सफलता को देखते हुए प्रशासन ने अब लोकसभा में भी रायपुर उत्तर विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों को पुन: महिलाओं को सौंपने का मन बना लिया है।
इस बार एआरओ भी महिला
विधानसभा चुनाव के दौरान सभी 201 मतदान केंद्रों में महिलाओं को जिम्मेदारी तो दी गई थी, लेकिन एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर) के पद पर पुरुष को रखा गया था, लेकिन इस बार एआरओ की जिम्मेदारी भी महिला कर्मचारी को ही सौंपी गई है।
चुनाव के दौरान महिलाओं को मिलेगी पूरी सुविधा
विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर उत्तर के 201 पोलिंग बूथों पर आठ सौ से अधिक महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें दो सौ से अधिक पीठासीन अधिकारी और छह सौ से अधिक मतदान अधिकारी थीं।
लोकसभा चुनाव में दो पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं, जिससे इस बार पीठासीन और मतदान अधिकारियों की संख्या भी बढ़ेगी। पोलिंग बूथों में महिलाओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा, ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
नामांकन 19 अप्रैल से
राज्य में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होना है। रायपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव तीसरे चरण में होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन की संवीक्षा 20 को और वापसी 22 अप्रैल तक होगी। मतदान सात मई को होगा।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांदे ने कहा, विधानसभा चुनाव में सफलता मिली थी। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर के पोलिंग बूथों में मतदान कराने की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जाएगी।