छत्तीसगढ़
अरपा नदी प्रदूषित नाले जैसी दिख रही, महामारी फैलने का भी खतरा
20 Feb, 2025 09:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। अरपा अर्पण महाअभियान जन आंदोलन समिति ने अरपा नदी में प्रदूषण फैलने पर गहरी चिंता जाहिर की है। समिति के पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं निगम आयोग को ज्ञापन भी दिया है जिसमें उन्होंने जलकुंभी नहीं हटने पर शहर में महामारी फैलने की आशंका जताई है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे का कहना है कि अरपा में चेकडेम व एनीकट बनने से होने वाले नुक़सान अब परिलक्षित होने लगे हैं । ज्ञात हो अरपा अर्पण महाअभियान जन आंदोलन द्वारा पूर्व में ही शासन को सूचित किया गया था कि अरपा पहाड़ी नदी है जिसमें बरसात के पानी का बहाव होता है, अमरकंटक की पहाड़ी से लेकर ,पेन्ड्रा के पठार से निकलकर दो मुहानी तक बहाव होता है , रेत उत्खनन होने के कारण नदी ने मिट्टी व गोटे ही बचे हैं जिससे जल संधारण नहीं हो पाता है । अरपा मैया सिर्फ शहर व गॉवों के गंदे नाले- नालियों का प्रदूषित पानी ही प्रवाहित होता है या कहें की अरपा नदी एक बड़े प्रदूषित नाले का रूप धारण कर चुकी है, जिसमें एनीकट बनाकर जगह जगह पर प्रदूषित पानी को रोका जा रहा है । इस ठहरे हुये प्रदूषित पानी से शहर में बीमारियों का प्रकोप, मच्छर का प्रकोप व भूजल के प्रदूषित होने की संभावना अधिक हो जाती है जिसके लिये अरपा अर्पण महाअभियान जन आंदोलन द्वारा आयुक्त नगर निगम बिलासपुर व कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर अरपा मैया मे एनीकट के द्वारा रोके गये प्रदूषित पानी को जल्द ही निकालने व जलकुंभी को हटाने की मॉग की है , ताकी शहरवासियों को गंभीर बीमारियों का सामना ना करना पड़े व बिलासपुर का भूमिगत जल स्वच्छ बना रहे ।
20 फरवरी को द्वितीय चरण तथा 23 फरवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण का होगा मतदान
20 Feb, 2025 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2025
कल द्वितीय चरण में 46 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता करेंगें मतदाधिकारी का उपयोग
9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गये है
रायपुर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु 17 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान एवं परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कल 20 फरवरी को द्वितीय चरण तथा 23 फरवरी को तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान होगा। पूरे राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11 हजार 671 एवं वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न हो रहा है। जिसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता एवं 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में शामिल है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पंच पदों के 68 और सरपंच पद के 01 स्थान के लिये सभी नामनिर्देशन पत्र खारिज हो गये है। पंच पद के 74 हजार 310, सरपंच पद के 448, जनपद पंचायत सदस्य के 41 और जिला पंचयत सदस्य के 01 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस प्रकार प्रदेश के समस्त जिलो के लिए कुल पंच पद के 85 हजार 188, सरपंच पद के 11 हजार 181, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 932 और जिला पंचायत सदस्य के 432 स्थानों पर तीन चरणों में निर्वाचन हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान हेतु 9 हजार 738 मतदान केन्द्र बनाये गये है। 26 हजार 988 पंच पद हेतु, 3 हजार 774 सरपंच पद हेतु, 899 जनपद सदस्य हेतु एवं 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण में मतदान किया जायेगा। पंच पद के 65 हजार 716, सरपंच पद के 15 हजार 217, जनपद सदस्य के 3 हजार 885 और जिला पंचायत सदस्य के 699 अभ्यर्थी द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ रहे हैं। द्वितीय चरण में 23 लाख 17 हजार 492 पुरूष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला एवं 87 अन्य सहित कुल 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदान करेंगे।
आबकारी विभाग की कार्रवाई : कोसीर टीम ने 10 लीटर महुआ शराब जब्त की
19 Feb, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा राज्य में अवैध शराब के भंडारण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत आबकारी वृत्त कोसीर की टीम ने ग्राम दहिदा में छापामार कार्यवाही कर 10 लीटर महुआ शराब जब्त की।
सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त कोसीर की टीम ने गांव में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें सहस भारती के मकान से 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। जब्त शराब को क़ब्ज़े में लेकर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 59 क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, वृत्त कोसीर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू एवं आबकारी मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2025 : द्वितीय चरण के मतदान राज्य के 43 विकासखण्डों में 20 फरवरी को होगा मतदान
19 Feb, 2025 09:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु तारीखों की घोषणा की गई थी। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 27 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत हेतु निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थिता से नाम वापस 06 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को 3 बजे तक ली गई तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना तथा निर्वाचन प्रतीकों के आबंटन के लिए 06 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण हेतु 19 जनवरी को की जा चुकी है। द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण हेतु 20 फरवरी, द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को की जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 फरवरी को राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान होगा। जिन विकासखण्डों के द्वितीय चरण में मतदान होना है-उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है।
इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड धरसींवा एवं तिल्दानेवरा, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड कसडोल, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड छुरा, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड पिथौरा एवं बागबहरा, जिला धमतरी के विकासखण्ड कुरूद, जिला दुर्ग के विकासखण्ड पाटन, जिला बालोद के विकासखण्ड बालोद, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड छुरिया, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड खैरागढ़, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मोहला, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड बोड़ला एवं पण्डरिया, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड फरसगांव एवं माकड़ी, जिला बस्तर के विकासखण्ड बस्तर एवं लोहण्डीगुड़ा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, एवं दुर्गूकोंदल, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण तथा जिला सुकमा के छिन्दगढ़ एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड भोपालपटनम एवं ऊसूर शामिल हैं।
बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा के ग्राम पंचायत सूरेगांव में होगा पुर्नमतदान
19 Feb, 2025 09:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 में प्रतीक आबंटन संबंधी त्रुटि हो जाने के कारण अभ्यर्थियों को गलत प्रतीक चिन्ह आबंटित हो गये। ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 में दो अभ्यर्थी को आबंटित प्रतीक गलत हो जाने के कारण मतपत्र में उन्हें एक दुसरे के प्रतीक मुद्रित हो गये। इस कारण से ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के लिए पंच पद हेतु दिनांक 17 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ मतदान दूषित हो गया।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के पंच पद के लिए दिनांक 17 फरवरी 2025 को हुए मतदान को शुन्य घोषित करते हुए मतदान की नई तारीख दिनांक 23 फरवरी 2025 निर्धारित की है।
वन पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं और राज्य जीडीपी में उनका योगदान’ विषय पर 21 फरवरी को नवा रायपुर में कार्यशाला
19 Feb, 2025 09:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में, वन पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के मूल्यांकन और उनका राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में आर्थिक महत्व को चिन्हित करने के लिए 21 फरवरी को दंडकारण्य (ऑडिटोरियम), अरण्य भवन, नवा रायपुर में कार्यशाला का आयोजन होगा। यह कार्यशाला वन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव, तथा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भू-प्रबंधन) सुनील कुमार मिश्रा के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में वन पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के मूल्यांकन और उन्हें व्यापक आर्थिक ढांचे में एकीकृत करने पर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।
वनमंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जो हरित जीडीपी में वन पारिस्थितिकी तंत्र मूल्यों को समाहित करने और उन्हें आर्थिक योजना में व्यवस्थित रूप से शामिल करने की पहल कर रहा है। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ को सतत विकास की दिशा में अग्रणी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे राज्य की पर्यावरणीय संपदा को आर्थिक योजना में प्रभावी रूप से एकीकृत किया जा सकेगा।
इस कार्यशाला में कई विशिष्ट विशेषज्ञों के उद्बोधन होंगे, जिनमें सेवानिवृत्त पीसीसीएफ डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. के. सुब्रमण्यम, सदस्य, छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग; एवं डॉ. जे. वी. शर्मा, वरिष्ठ निदेशक (भूमि संसाधन प्रभाग) टेरी शामिल हैं। ये सभी विशेषज्ञ नीति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के मूल्यांकन और आर्थिक योजना पर उनके प्रभाव पर विचार रखेंगे।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में कई प्रमुख विशेषज्ञ अपने शोध व विचार साझा करेंगे। जगदीश राव, सीईओ, लिविंग लैंडस्केप्स, हैदराबाद अपने अनुभव साझा करेंगे। डॉ. मधु वर्मा, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार एवं मुख्य पर्यावरण अर्थशास्त्री, आईओआरए, नई दिल्ली, भारत में पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के मूल्यांकन की महत्ता और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी। अनिरुद्ध सोनी, फेलो, सेंटर फॉर बायोडायवर्सिटी एंड इकोसिस्टम (टेरी) वन-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को राज्य जीडीपी से जोड़ने के लिए एसईईए फ्रेमवर्क पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, प्रांजल चौहान, एसोसिएट फेलो, सेंटर फॉर बायोडायवर्सिटी एण्ड इकोसिस्टम, टेरी, छत्तीसगढ़ के वनों में पारिस्थितिकी तंत्र सेवा मूल्यांकन को लागू करने के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।
निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर असंतोष
19 Feb, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर असंतोष का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर विवादों में हैं, जब उत्तर विधानसभा से दो हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ शिकायत की है। वार्ड 6 के प्रत्याशी राधेश्याम विभार और वार्ड 34 के उम्मीदवार कामरांत अंसारी ने राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश महामंत्री मल्कित गैदू से जुनेजा के खिलाफ लिखित शिकायत की। प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि जुनेजा ने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम कराया। इसके अलावा, उन्होंने बागी प्रत्याशी आकाश तिवारी का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। शिकायत में जुनेजा की कुछ तस्वीरें और फेसबुक चैट्स के स्क्रीनशॉट भी पीसीसी में जमा किए गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रदेश महामंत्री मल्कित गैदू ने कहा कि पार्टी ने प्रदेशभर में गाइडलाइंस के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जुनेजा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की जा रही है और जुनेजा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा लगातार पार्टी के आंतरिक मामलों पर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी में निष्कासित नेताओं की वापसी को लेकर विरोध जताया और पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा था। इसके अलावा, चार बार कांग्रेस की चुनावी हार के बाद बैज से इस्तीफा देने की भी बात की थी। पार्टी ने जुनेजा को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लिखित में जवाब देने को कहा है।
बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, रौंदा के जंगल में ऑपरेशन जारी
19 Feb, 2025 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
C G: राज्य के नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौंदा के जंगल में एक बार फिर से पुलिस और नकस्ली आमने-सामने हो गए। मुठभेड़ की इस घटना में पुलिस को सफलता मिली है।
घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सलियों ने की फायरिंग
रौंदा के जंगल में हुए इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिली है। वहीं कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है और पुलिस पार्टियं जंगल में नक्सलियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हॉकफोर्स के जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हॉकफोर्स की सर्चिंग टीम पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाने के लिए जवानों ने जवाबी फायरिंग की।
जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर
जवाबी फायरिंग के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराने पर जवानों को सफलता हाथ लगी है। रौंदा के जंगल में हुए इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते है पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, जो घने जंगल होने का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
घने जंगल में घायल नक्सलियों की तलाश है जारी
हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों के द्वारा भागे गए नक्सलियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई की जा रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी
19 Feb, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सूरजपुर जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 सीटों में से 6 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी हार गए। वहीं, कांग्रेस समर्थित तीन और तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में सफल रहे। चुनाव के परिणाम भाजपा के लिए चौंकाने वाले रहे, क्योंकि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक के क्षेत्र में भी कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की। भाजपा के अनूप सिन्हा, जो कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के क्षेत्र से उम्मीदवार थे, हार गए। वहीं, इस बार के चुनाव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की, और कांग्रेसियों ने ढोल-नगाड़े के साथ जीत का जश्न मनाया। कांग्रेस ने इस जीत को ओबीसी आरक्षण का लाभ बताया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने कहा, हमने पहले चरण में बड़ी जीत हासिल की है और आगामी दो चरणों के चुनाव में भी कांग्रेस को अच्छा लाभ मिलेगा। इस बार फिर हम जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाएंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होने की संभावना
19 Feb, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस बार राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किए जाने के आसार हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और नई योजनाओं के साथ राज्य आगे बढ़ेगा। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को एक मजबूत आधार मिला है और इसी आधार पर अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे-जैसे जीडीपी की वृद्धि हो रही है और टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो रही है, बजट का आकार भी बढ़ेगा। जानकारों के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ का बजट 1.5 लाख करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। नए बजट पर 22 फरवरी को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी और मंजूरी दिए जाने की संभावना है। विधानसभा के बजट सत्र की अवधि 24 फरवरी से 21 मार्च तक होगी, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा और विधायकों के द्वारा पूछे गए कुल 1,862 सवालों पर भी चर्चा होगी, जिसमें 943 तारांकित और 871 आतंकित सवाल शामिल हैं।
राजधानी रायपुर में नौकरी जिहाद का मामला सामने आया
19 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू समाज के लोगों ने इस मामले की गंभीरता को लेकर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दे कि निश्चय वाजपेयी ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि यह धोखाधड़ी का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है, जिसमें हिंदू समाज की लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने झांसा दिया जा रहा है। वाजपेयी के अनुसार, इन अपराधी तत्वों ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से महिलाओं से संपर्क किया और नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन दिया। शिकायत में यह भी बताया गया कि कुछ अपराधी इन महिलाओं को गलत कामों में धकेल रहे हैं, और यह साजिश एक विशेष समुदाय के लोग साजिशन कर रहे हैं। इस पूरी घटना को नौकरी जिहाद के रूप में देखा जा रहा है, जहां महिलाओं को गलत रास्ते पर डाला जा रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने भी बयान दिया था कि हमारी बहन-बेटियों को लव जिहाद के जरिए फंसाया जा रहा है, और अब यह नया नौकरी जिहाद रायपुर से सामने आया है।
छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस की करारी हार, पार्टी में गुटबाजी बढ़ी
19 Feb, 2025 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस नेता बीते सभी चुनावों में लगातार हार से परेशान हैं. अब नगर निकाय चुनावों में भी मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी सतह पर आ गई है. यही वजह है कि नगरीय निकायों में मिली करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा कांग्रेस के बड़े नेताओं पर लगातार निकल रहा है. कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर भी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी भड़ास निकालने में पीछे नहीं हैं. बिलासपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने तो कांग्रेस MLA को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश आला कमान तक से कर दी है.
दरअसल, बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का बिलासपुर दौर था. इस दौरान कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने उनसे सिंहदेव के सामने ही दुर्व्यवहार किया. उसके बाद विजय केशरवानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना दर्द बताया है. साथ ही विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है.
रायपुर के पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस
नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद लगातार सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा को शो कॉज नोटिस भेजा है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा कांग्रेस में बगिया की वापसी का लगातार सार्वजनिक मंचों पर विरोध कर रहे हैं.
केसरवानी ने विधायक पर लगाया छुरा घोंपने का आरोप
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव पहली बार बिलासपुर आये थे. इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने सिंहदेव को भोजन के लिए आमंत्रित किया था. सिंहदेव के स्वागत के लिए बिलासपुर जिला अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक भी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर जिला अध्यक्ष और विधायक में तू तू मैं मैं शुरू हो गई. कांग्रेस विधायक ने जिला अध्यक्ष केसरवानी से यह भी कहा कि तूने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है.
बस्तर के राजमहल में ऐतिहासिक शादी, 107 साल बाद गद्दी पर बैठे राजा का विवाह
19 Feb, 2025 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है. यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप देव की हुई थी. करीब पांच पीढ़ियों के बाद अब 20 फरवरी 2025 को बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव की शादी हो रही है. इस भव्य वैवाहिक उत्सव को देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं.
तत्कालीन बस्तर महाराजा रुद्रप्रताप देव का जन्म साल 1891 में हुआ था और 1921 तक वह शासन करते रहे. उनकी पहली शादी 1908 में कुसुमलता के साथ हुई थी. रानी की आकस्मिक मौत की वजह से साल 1918 में रुद्रप्रताप देव ने चंद्रादेवी से दूसरी शादी की थी. इनकी शादी के बाद 107 सालों तक बस्तर स्टेट की राजगद्दी पर बैठे किसी राजा की शादी राजमहल में नहीं हुई है.
बाहर होती रही शादियां
राजगुरु नवीन ठाकुर ने बताया कि बस्तर महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव का विवाह 4 जुलाई 1961 को वेदवती के साथ दिल्ली में हुआ था. इसके बाद साल 1954 में विजय चंद्र भंजदेव का विवाह हितेंद्रकुमारी के साथ गुजरात में हुआ था. इसी तरह भरत चंद्र भंजदेव का विवाह भी कृष्णकुमारी के साथ गुजरात में हुआ था. इस बीच प्रवीरचंद्र भंजदेव की बहनों का विवाह ब्रिटिश काल में हुआ था. करीब 35 साल पहले महाराजकुमार हरिहर चंद्र भंजदेव की शादी पैलेस में हुई थी. वह गद्दी पर आसीन राजा नहीं थे.
अब कमलचंद्र की शादी
राजमहल में इन दोनों राजगद्दी पर आसीन बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव की शादी हो रही है. उनका विवाह मध्य प्रदेश के किला नागौद के महाराजा शिवेंद्र प्रताप सिंह की बेटी महाराजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ 20 फरवरी को होने जा रहा है. इसके चलते ही 1890 में निर्मित बस्तर राजमहल की बेहतरीन सजावट की गई है. वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने राजस्थान से कैटरिंग और रजवाड़ा शामियाना वालों को बुलाया गया है.
कोटा में विजय जश्न के दौरान ओशियन डिफेंस अकादमी के पास गोली चलने से कांग्रेस कार्यकर्ता घायल
19 Feb, 2025 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात को गोली चलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना पार्षद चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के विजय जश्न के दौरान हुई। ओशियन अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने एयरगन से गोली चलाई। बताया जा रहा है कि विजय जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज होकर अकादमी संचालक ने एयरगन से गोली चलाई। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश चंद्राकर की कमर में छर्रा लग गया। घायल युवक को तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने अकादमी संचालक के घर पर पथराव किया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी नंदकिशोर को हिरासत में ले लिया। मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित गोली चलने के बयान से मुकरा
पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी की रात करीब 11.30 बजे भूपेंद्र चंद्राकार ने सूचित किया कि ओशियन अकादमी के संचालक ने एयर गन से फायर कर चोट पहुंचाई है। सूचना तस्दीक पर संदेही और पीड़ित को थाना लाया गया और तत्काल आहत को इलाज के लिए एम्स अस्पताल रवाना किया गया।
मगर, जब प्रार्थी को एफआईआर दर्ज कराने कहा गया, तब उसने बताया कि रात्रि में पाइप लाइन कोटा फैक्ट्री में खाना खाने के दौरान ओशियन अकादमी के संचालक द्वारा यहां हल्ला कर रहे हो बोलकर वाद विवाद करने लगा। इसी समय पटाखा फूटने की आवाज आई, जिससे पीड़ित को लगा कि ओशियन अकादमी के संचालक नंद किशोर ने उस पर एयरगन से फायर किया है और विवाद हुआ था।
पीड़ित ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो गई है और कार्यवाही नहीं चाहते हैं। इस संबंध में पीड़ित ने एक लिखित आवेदन भी दिया है। खुद को आई खरोच के संबंध में पीड़ित ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पुलिस ओशियन के संचालक नंद किशोर के खिलाफ अलग से कार्यवाही कर रही है।
चुनाव के एक दिन पहले 11 फरवरी को चली थी गोली
गोलबाजार के मटका लाइन एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान रात करीब 2 बजे मौदहापारा का तैफुद्दीन उर्फ टप्पू और मोहम्मद कलीम भी वहां पहुंचे। वहां कुछ लड़कों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद तैफुद्दीन ने पिस्टल निकाला और दो राउंड हवाई कर दिया। इस दौरान कलीम भी आस-पास के लोगों से गालीगलौज कर रहा था। इससे मौके पर दहशत का माहौल बन गया। लोगों में सनसनी फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
इसकी सूचना पर गोलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। आला अधिकारी भी गए। दोनों आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रात भर में दोनों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। आरोपी ने यूपी से पिस्टल मंगवाया था। उसी से फायरिंग की है।
डीकेएस अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की आहार नली से बिना ऑपरेशन सिक्का निकाला
19 Feb, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डीकेएस अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की आहार नली से बिना ऑपरेशन सिक्का निकाला है। दरअसल, आठ साल के बच्चे ने खेल-खेल में ही गलती से दो का सिक्का निगल लिया। इसके बाद बच्चे के सीने में तेज दर्द होने लगा। चूंकि सिक्का आहार नली में फंसा रहा, जिसकी वजह से उसे खाने-पीने से लेकर पानी तक निगलने में परेशानियां होने लगीं। ऐसे में स्वजन उसे आनन-फानन में उसे डीकेएस अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन के ही एंडोस्कोपी के माध्यम से सिक्के को दो घंटे के भीतर ही बाहर निकाल लिया।
पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. जीवन पटेल ने अस्पताल पहुंचते ही बच्चे का एक्स-रे कर सिक्के की लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद एंडोस्कोपी और सहायक उपकरणों की सहायता से बिना किसी चीर-फाड़ के ही सिक्के को बाहर निकाला गया।
24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा, फिर किया डिस्चार्ज
इसके तुरंत बाद दोबारा से उसकी एंडोस्कोपी की गई और देखा गया कि जहां सिक्का था, उस हिस्से में किसी प्रकार की क्षति तो नहीं पहुंची है। इसके बाद बच्चे को 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया और खाने-पीने में समस्या नहीं आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. पटेल के साथ ऐनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. लोकेश कुमार नेटी और डॉ. विवेक श्रीवास्तव का प्रमुख रूप से योगदान रहा।
डीकेएस में बच्चों की एंडोस्कोपी सुविधा
अस्पताल अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि डीकेएस में बच्चों की एंडोस्कोपी की पूरी सुविधा है। पूर्व में भी सिक्के, टी-पिन, बटन बैटरी जैसी वस्तुएं निकाल ली गई हैं। बच्चों में खून की उल्टी का उपचार भी एंडोस्कोपी द्वारा किया जाता है।
इस तरह करें बचाव
.बच्चों को सिक्के, बटन, बैटरी, छोटे खिलौने जैसी चीजों से दूर रखें।
.अगर कोई बच्चा कोई वस्तु निगल ले, तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
.निलगने के तुरंत बाद जबरदस्ती उल्टी कराने की कोशिश न करें।
.जल्द से जल्द एक्स-रे और एंडोस्कोपी से स्थिति की पुष्टि कराएं।