छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में डेयरी विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति, किसानों की बढ़ेगी आय - मुख्यमंत्री साय
17 Feb, 2025 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कहा कि छत्तीसगढ़ में श्वेत क्रांति की तर्ज पर डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने और किसानों व पशुपालकों की आय दोगुनी करने की दिशा में राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को लाभकारी व्यवसाय बनाने और प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के सहयोग से एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसके तहत व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 में राज्य सरकार और NDDB के बीच हुए समझौते के बाद छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकांश आबादी कृषि से जुड़ी है और अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन का कार्य भी करती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता में तैयार पायलट प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 जिलों को शामिल किया गया है और सफल क्रियान्वयन के बाद इसे पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, पोषण अभियान को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डेयरी उद्योग के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही, प्रदेशवासियों के पोषण स्तर में भी सुधार होगा, जिससे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ, प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता में वृद्धि और सरप्लस दूध के उपयोग को लेकर ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दूध उत्पादन से जुड़े किसानों और पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को बढ़ा सकें।
बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन मिनिष शाह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन 58 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन करने के बाद, दुग्ध उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से पशुपालकों को आधुनिक तकनीक और मशीनों से दूध की गुणवत्ता जांच और तत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी। बायोगैस और बायो-फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना से पशुपालकों की अतिरिक्त आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहेगा।
छत्तीसगढ़ को डेयरी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों से कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने डेयरी विकास, पशु उत्पादकता संवर्धन, पशु प्रजनन और पशु पोषण को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक योजना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री का आह्वान – पशुपालन से समृद्धि की ओर बढ़े छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और पशुपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़संकल्पित है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, संचालक पशुपालन रिमिजियूस एक्का सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्नी को झूठे केस में फंसाने पर तलाक मंजूर किया, क्रूर बताते हुए फैसला
17 Feb, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पति को झूठे केस में फंसाने के आरोप में पत्नी को क्रूर बताते हुए तलाक मंजूर किया. बालोद की रहने वाली एक महिला शादी के सात महीने के बाद पति को छोड़कर मायके में रहने लगी थी. साथ ही वह अपने पति पर मां-बाप से रहने का दबाव बना रही थी. बात नहीं मानने पर महिला ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. हालांकि, कोई भी सबूत ना होने के चलते कोर्ट ने पति और उसके परिवार को बरी कर दिया था. इन सभी चीजों के बावजूद दोबारा साथ रहने के लिए पति ने कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी, लेकिन इस दौरान पत्नी ने पति के सामने शर्त रखी और कहा कि तुम्हें मां-बाप को छोड़कर मेरे साथ रहना होगा. इस शर्त को ना मनाते हुए पति ने अपना आवेदन वापस ले लिया था. इसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट ने तलाक की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था. बाद में पति ने हाईकोर्ट में अपील की थी.
2007 में हुई थी शादी
बालोद में रहने वाले शख्स की बालोद में ही रहने वाली महिला से 27 अप्रैल 2007 को शादी हुई थी. शादी के शुरुआती कुछ महीनों में सब ठीक रहा, लेकिन 7 महीने बाद पति-पत्नी को छोड़कर मायके में रहने लगी. इसके बाद महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है. हालांकि, कोर्ट ने इस मामले पति और उसके परिवार को बरी कर दिया. इसके पत्नी ने फैमिली कोर्ट में दाम्पत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना के लिए आवेदन दिया था.
पत्नी ने लगाए थे कई आरोप
महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर आरोप लगाए कि शादी के कुछ महीनों बाद पति और ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया था. बेटी के जन्म पर उसकी किसी ने कोई देखभाल नहीं की. पति ने पत्नी के आरोपों को कोर्ट में खारिज कर दिया और कहा कि पत्नी खुद उसे छोड़कर गई थी. इसके बाद पति ने हाईकोर्ट में तलाक की याचिका दायर की. पति ने कोर्ट में कहा कि साल 2008 में पत्नी घर छोड़कर चली गई थी.
कोर्ट ने तलाक मंजूर किया
उसने पुलिस में भी कई शिकायत की थी. पति ने बताया कि मेरी पत्नी मुझपर माता-पिता को छोडकर रहने का दबाव बनी रही थी. साथ ही घर जमाई बनने के लिए भी मजबूर किया. हाईकोर्ट ने पाया कि पत्नी की तरफ से कभी भी शादी को बचाने की कोई कोशिश नहीं की गई. महिला ने बिना किसी कारण के ही घर छोड़ दिया था. पति पर केस दर्ज कराया. ये तो क्रूरता है. इस आधार पर हाई कोर्ट ने 28 अप्रैल 2007 को हुए विवाह को शून्य घोषित किया है. साथ ही पति को आदेश दिया है कि वह दो महीने भीतर एक मुश्त 5 लाख रुपये गुजारा भत्ता दे.
CG News: भाजपा नेत्री का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, राजनीतिक गलियारों में शोक
17 Feb, 2025 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं। चुनाव के बीच बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां पर नगर पालिका बलौदाबाजार की पूर्व अध्यक्ष अंजु जैन का लंबी बीमारी की वजह से बीती रात रात को निधन हो गया है।जानकारी के मुताबिक, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन की धर्मपत्नी थीं। दो दिन पहले ही अशोक जैन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर में जीत का जश्न मनाया गया था और भव्य विजय आभार रैली निकाली गई थी, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसी बीच पत्नी के निधन की खबर आते ही परिजनों व नगर में शोक की लहर है।
आज अंतिम यात्रा निकलेगी
नगर पालिका चुनाव से पहले ही अंजु जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर आज बलौदाबाजार आएगा और उनके घर से दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया शोक
विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अंजू जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए कहा कि बलौदाबाज़ार नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन जी की पत्नी अंजू जैन जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस भारी दुःख की घड़ी में समस्त परिजनों को साहस प्रदान करें। ॐ शांतिः।
Chhattisgarh: ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में पुलिस का बड़ा एक्शन, 14 लोग गिरफ्तार
17 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| के रायपुर में नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फिर अभियान चलाया। देर रात 14 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया। सभी के वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें कार, दोपहिया और हाइवा भी शामिल हैं।शनिवार की देर रात यातायात पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुंडहर चौक और एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग करके चेकिंग अभियान चलाया। इसमें यातायात पुलिस और तेलीबांधा, मंदिरहसौद व राखी पुलिस की टीम आने-जाने वाले कार चालकों की जांच में लगी थी। चेकिंग के दौरान 14 कार चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिले। इनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
ये मिले नशे में वाहन चलाते हुए
चेकिंग के दौरान कार सीजी 04 एनजेड 3450 के चालक, कार 23 बीएच 3299 के चालक विक्की गिरी, कार सीजी 04 एनआर 7799 के चालक रोहित जैन, हाइवा सीजी 04 पीजी 2713 के चालक अरुण टंडन, कार सीजी 04 एमई 9694 के चालक अमन खरे. दोपहिया सीजी 04 एमवी 7371, कार सीजी 04 7816 के चालक, कार सीजी 04 एमएन 2146 के चालक, कार सीजी 04 एमजी 4324 के चालक, कार सीजी 04 एनएफ 1379 के चालक, कार सीजी 04 एनडी 1087 के चालक, कार सीजी 04 बी 5522 के चालक दोपहिया सीजी 04 पीवी 4292 के ,कार सीजी 04 एपी 6999 के चालक नशा करके वाहन चलाते मिले। पुलिस ने सभी के वाहन जब्त कर लिए हैं।
बेमेतरा पंचायत चुनाव 2025: तीन लाख से अधिक लोग कर रहे मतदान, वोटिंग शुरू
17 Feb, 2025 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा| जिले में निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव हो रहे है। जिले में दो चरण में चुनाव हो रहे हैं। जिसमें पहला चरण आज है और दूसरा चरण 20 फरवरी को होगा। पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी।मिली जानकारी अनुसार पहले चरण अंतर्गत बेमेतरा और नवागढ़ ब्लॉक में चुनाव हो रहा है। इसमें बेमेतरा ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायत के 1410 वार्ड अंतर्गत 285 मतदान केन्द्र में वोटिंग होगी। जिसमें कुल मतदाता 1 लाख 52 हजार 24 हैं। इसमें पुरुष 76 हजार 466 व महिला 75 हजार 558 हैं। इस ब्लॉक में पंच 1410, सरपंच 108 व जनपद सदस्य के 23 पद शामिल है।वहीं नवागढ़ ब्लॉक के 111 ग्राम पंचायत के 1389 वार्ड अंतर्गत 301 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। जिसमें कुल मतदाता 1 लाख 56 हजार 596 हैं। इसमें पुरुष 78 हजार 982 व महिला 77 हजार 614 शामिल हैं। इस ब्लॉक में पंच 1389, सरपंच 111 व जनपद सदस्य के 24 पद शामिल है।इन दोनों ब्लॉक में 3 लाख 8 हजार 620 मतदाता हैं। पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के अलावा यहां के वोटर जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव करेंगे। यानि एक मतदाता चार अलग-अलग पद के लिए वोट डालेगा। पंचायत चुनाव में मतपत्र का उपयोग होगा। इन दोनों ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत में सरपंच, पंच के लिए पहले से ही निर्विरोध चुनाव हो गया है। इस कारण ऐसे जगहों में इन पदों के लिए मतदान नहीं होगा।
सूरजपुर में फर्जी वोटिंग विवाद, पहले चरण की वोटिंग में तनाव
17 Feb, 2025 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए लोग सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। अंबिकापुर और उदयपुर जैसे जगहों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कांकेर में वोटिंग 15 मिनट देरी से शुरू हुई। मतदान बैलेट पेपर से हो रहा है। सरगुजा और बस्तर में दोपहर 2 बजे तक और बाकी जगहों पर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे, लेकिन संवेदनशील इलाकों में अगले दिन मतगणना होगी। चुनाव में कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तीन चरणों में कुल 1 करोड़ 58 लाख से ज़्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
12:04 PM: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के सन्ना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदाता कड़ी धूप में भी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। महिलाओं को अपने बच्चों के साथ धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है क्योंकि मतदान केंद्र में पेयजल और धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं है।
11:35 AM: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने मत का प्रयोग किया। वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर गृह ग्राम वीरपुर मतदान केंद्र पहुंची। लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला।
11:32 AM: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कांकेर, चारामा और नरहरपुर में हो रहा है। कांकेर के नक्सल प्रभावित इरदाह में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से जीवलामरी गांव के लोगों को।
11:27 AM: सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर मतदान केंद्र के बाहर पंच प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच मारपीट हुई है। फर्जी वोट डालने के आरोप में यह विवाद हुआ। प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे।
शहर की सरकार के बाद गांव की सरकार की बारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के बाद अब गांव की सरकार चुनने की बारी है। राज्य के सभी जिलों के 53 ब्लॉक में पहले चरण का मतदान हो रहा है। मतदाता बैलेट पेपर के ज़रिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुन रहे हैं। सरगुजा और बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बाकी जिलों में 3 बजे तक मतदान केंद्र खुले रहेंगे। खास बात यह है कि मतदान खत्म होते ही उसी दिन मतगणना शुरू हो जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, अगर किसी इलाके में विवाद होता है या फिर कोई क्षेत्र संवेदनशील है, तो वहां अगले दिन ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना होगी।
नीले-पीले और सफेद रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल
बैलेट पेपर अलग-अलग रंगों के इस्तेमाल किए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर है। इस चुनाव में तीन चरणों में कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। इनमें जिला पंचायत सदस्य के 433 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 2973 पद, सरपंच के 11,671 पद और पंच के 1 लाख 60 हजार 161 पद शामिल हैं।
कितने उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में पंच के पद के लिए 60 हजार 203, सरपंच के लिए 14 हजार 646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ सुबह ही गांवों के लिए रवाना कर दिया गया था। कई जगहों पर मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखी गईं। अंबिकापुर और उदयपुर में तो सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। कांकेर ज़िले में कुछ तकनीकी कारणों से मतदान 15 मिनट देरी से शुरू हुआ।
1 करोड़ 58 लाख से ज़्यादा मतदाता
तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव में कुल 1 करोड़ 58 लाख से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता और 194 अन्य मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 31 हजार 41 मतदान केंद्र बनाए हैं। पहले चरण के लिए 9 हजार 873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 7 हजार 128 मतदान केंद्र संवेदनशील और 2 हजार 161 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
पहले चरण में 53 ब्लॉक में मतदान
पहले चरण में जिन 53 ब्लॉक में मतदान हो रहा है, उनमें बिलासपुर का मस्तुरी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का गौरेला, मुंगेली का मुंगेली, जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह और अकलतरा, सक्ती का जैजेपुर, कोरबा के कोरबा और करतला, रायगढ़ के रायगढ़ और पुसौर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ का बरमकेला, सूरजपुर के सूरजपुर और भैयाथान, बलरामपुर के कुसमी, राजपुर और शंकरगढ़, सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर, कोरिया का सोनहत, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का खड़गवां, जशपुर का बगीचा, रायपुर के आरंग और अभनपुर, बलौदाबाजार के भाटापारा और सिमगा, गरियाबंद के गरियाबंद और मैनपुर, महासमुंद के बसना और सरायपाली, धमतरी के धमतरी और मगरलोड, बेमेतरा के बेमेतरा और नवागढ़, दुर्ग का दुर्ग, बालोद के डौंडीलोहारा और डौंडी, राजनांदगांव का राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का छुईखदान, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का मानपुर, कबीरधाम के कवर्धा और सहसपुर लोहारा, कोण्डागांव का कोण्डागांव, बस्तर के जगदलपुर और दरभा, नारायणपुर का नारायणपुर, उत्तर बस्तर कांकेर के कांकेर, चारामा और नरहपुर, दंतेवाड़ा के दंतेवाड़ा और गीदम, सुकमा का सुकमा और बीजापुर का बीजापुर शामिल हैं।
प्रचार में दिखे गजब नजारे
इस बीच, नगरीय निकाय चुनावों की तरह पंचायत चुनावों में भी प्रचार का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। बालोद जिले में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा चुनाव प्रचार के दौरान ई-रिक्शा चलाती और बड़ा बनाती नज़र आईं। वहीं, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद अलग-अलग मंचों से गाना गाकर वोटर्स को लुभाते दिखे।
रायपुर में करोड़ों की ई-पीओएस मशीनें हुईं फेल, नए उपकरणों से होगी सुरक्षा बढ़ी
17 Feb, 2025 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रदेश की 13 हजार राशन दुकानों में करोड़ों रुपये खर्च करके बांटी गईं ई-पीओएस मशीनें फिर बदली जा रही हैं। नई मशीनें खरीदी जा चुकी हैं। रायपुर की 10 राशन दुकानों में मशीनें इंस्टाल की जा चुकी हैं।वजह यह है कि यूआईडी ने प्रदेश में उपयोग होने वाली मशीन को सुरक्षा कारणों से रिजेक्ट कर दिया है। बता दें कि प्रदेश की दुकानों के लिए कांग्रेस सरकार ने 13,000 नई ई-पाश मशीनें खरीदी थीं, जो बार-बार खराब हो रही थीं। वे टू-जी प्रणाली से चलती थीं, इस वजह से बार-बार नेटवर्क की समस्या भी सामने आती थी।अब फिर से नई ई-पीओएस मशीनें लगाई जा रही हैं। बता दें कि अभी ई-पीओएस मशीन में थंब लगाने के बाद ही कार्डधारियों को खाद्यान्न मिलता है। प्रदेश की सभी 13,905 दुकानों में अपडेट मशीनें लगाई जाएंगी। नई मशीनें सुरक्षित हैं और उनकी स्पीड भी ज्यादा रहेगी। बारिश में सर्वर डाउन जैसी समस्या नहीं आएगी। ठेका शर्त में यह है कि मशीन में दिक्कत होने पर कंपनी ही बदलकर देगी। उसी आधार पर कंपनी को नए निर्देश का पालन करना है।
रायपुर में शुरू हो गया नई मशीनों से वितरण
प्रदेश में करीब 13,000 शासकीय उचित मूल्य दुकानें हैं। सभी दुकानों में मशीनें बदल दी जाएंगी। अभी प्रायोगिक तौर पर 10 राशन की दुकानों को मशीनें दी जा चुकी हैं। इनसे वितरण भी शुरू हो गया है। कंपनी पुरानी मशीन वापस ले रही है। अब नई मशीनें इंस्टाल भी की जा रही हैं।
2021 में लगी थीं मशीनें
तीन साल पहले मंत्रा इनबिल्ट एलओ बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दुकानों में लगा है। अब दुकानों में इस मशीन की जगह एलआइ स्कैनर युक्त वीए 2 वन ई-पीओएस डिवाइस लगाया जा रहा है। इस डिवाइस को यूआइडीएआइ ने अप्रूव किया है। कंपनी को 2021 में मशीन लगाने का ठेका मिला था। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लगाई गई ई-पीओएस (पाइंट आफ सेल) मशीनों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने रिजेक्ट कर दिया है। राज्य शासन ने मेसर्स लिंक वेल टेलीसिस्टम कंपनी को अपडेट वर्जन की मशीन लगाने को कहा है।
तीन बार बदली जा चुकी हैं मशीनें
पिछले आठ साल से राशन दुकानों की मशीनों को तीन बार बदला जा चुका है, ताकि राशन की गड़बड़ी रोकी जा सके। पहले टेबलेट, फिर मारफो, ई-पीओएस और वेइंग मशीन दी गई। 2016 के पहले तक राशन में मैनुअल सिस्टम से खाद्यान्न वितरण होता था।गड़बड़ी की शिकायतों के बाद टेबलेट से वितरण शुरू हुआ। इसमें हितग्राही का फोटो खींचा जाता था। फिर 2017 में फिंगरप्रिंट बायोमीट्रिक डिवाइस से वितरण शुरू हुआ। 2021 में ई-पीओएस मशीनें दी गईं और फिर वेइंग मशीनों से इसे जोड़ा गया। इन सबके बावजूद राशन की हेराफेरी पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी।
गांव की सरकार चुनने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोट डालने पहुंचे ग्रामीण
17 Feb, 2025 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मंगलवार को इसका परिणाम घोषित हो जाएगा। नक्सली इलाकों में भी ग्रामीणों में अब बिना डरे मतदान करने पहुंच रहे हैं।सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 शुरू हुआ मतदान दो बजे तक मतदान चलेगा। नगरीय निकाय के विपरित ग्राम सरकार के लिए मत पत्रों के माध्यम से चुनाव हो रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मतपत्रों को लेकर मतदान कर्मियों को केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। साथ ही मतदान कराने वाले कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है।पहले चरण के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंच के लिए 60,203, सरपंच के लिए 14,646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में हैं।राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण के मतदान में प्रदेश के सबसे ज्यादा मतदाता बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लाक में दो लाख 79 हजार 007 हैं। इसके बाद रायपुर के आरंग ब्लाक में दो लाख 23 हजार 644 मतदाता हैं।
पंच-सरपंच की 620 सीटों के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में पंच-सरपंच की 620 सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं किया है। इसमें पंच की 587 और सरपंच की 40 सीटें हैं। पंच की 71917 और सरपंच की 432 सीटों पर केवल एक व्यक्ति ने नामांकन किया हैं। इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।पंच के 160161 पदों के लिए 190601, सरपंच पदों के 11671 सीटों के लिए 44801, जनपद पंचायत सदस्य के 2973 पदों के लिए 12587 और जिला पंचायत के 433 सदस्यों के लिए 2114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। सोमवार के बाद दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी और तीसरे चरण का 23 फरवरी को होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,671 व वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न हो रहे हैं।इसमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरूष, 79 लाख 92 हजार 184 महिला और 194 अन्य मतदाता सहित कुल एक करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता मतदान करेंगे। पंचायत चुनाव के लिए कुल मतदान केंद्र 31,041 बनाए गए हैं। इसमें 7,128 संवेदनशील व 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
पहले चरण में यहां हो रहा मतदान
मस्तूरी, गौरेला, मुंगेली, बम्हनीडीह, अकलतरा, जैजैपुर, कोरबा, कलतरा, रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सूरजपुर, भैयाथान, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सोनहत, खड़गवां, बगीचा, आरंग, अभनपुर, भाटापारा, सिमगा, गरियाबंद, मैनपुर, बसना, सरायपाली, धमतरी, मगरलोड, बेमेतरा, नवागढ़, दुर्ग. डौंडीलोहारा, डौंडी, राजनांदगांव, छुईखदान, मानपुर, कवर्धा, सहसपुर-लोहारा, कोंडागांव, जगदलपुर, दरभा, नारायणपुर, कांकेर, चारामा, नरहरपुर, दंतेवाड़ा, गीदम, सुकमा और बीजापुर।
दूसरे चरण में 43 खंड शामिल
बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागड़, मालखरौदा, पोड़ी- उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजगंज, प्रेमनगर,बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसीवां, तिल्दा नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरुद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानूप्रतापुर, दुर्गकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपट्टनम व ऊसूर।
तीसरे चरण में 50 खंड शामिल
कोटा, तखतपुर, मारवाही, पथरिया, बलौदा, पामगढ़, सक्ती, डभरा, कटघोरा, पाली, तुमनार, लैलूंगा, घरघोड़ा, सारंगड़, ओड़गी, प्रतापपुर, वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, लुंड्रा, बतौली, बैकुछंपुर, भरतपुर, फरसगांव, कांसाबेल, पत्थलगांव, बलौदाबाजार, पलारी, फिगेश्वर, देवभोग, महासमुंद, नगरी, बेरला, साजा, धमधा, गुरुर, गुंडरदेही, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी, केशकाल, बड़े राजपुर, बास्तानार, बकावंड, तोकापाल, ओरछा, अंतागड़, कोयलीबेड़ा, कुआकोंडा, कोंटा व भैरमगढ़।
मुख्यमंत्री साय ने स्व. राजेश अवस्थी को दी श्रद्धांजलि
16 Feb, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मठपुरा स्थित दूधाधारी सत्संग भवन में आयोजित स्व. राजेश अवस्थी की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. राजेश अवस्थी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री साय ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. राजेश अवस्थी ने सामाजिक जीवन में सराहनीय कार्य किए। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, पवन साय, भूपेंद्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण, छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली की कामना की
16 Feb, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डुंडा स्थित अशोका पाम मिडोज कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी से समस्त छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि, शांति और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का नमन करते हुए कथाव्यास पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री से आशीर्वाद लिया और श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण किया।
भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री साय ने कथाव्यास पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री का माता कौशल्या की पावन भूमि छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत सौभाग्य की बात है। यह न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें धर्म, प्रेम और कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। मैं आशा करता हूँ कि सभी श्रद्धालु इस कथा के दिव्य संदेश को आत्मसात करेंगे और इसे अपने जीवन में अपनाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को शक्ति दें कि हम पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर सकें।
छत्तीसगढ़ – भगवान श्रीराम की वनवास स्थली, रामभक्तों के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बीता, और यहां उन्हें "भांचा" के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने "श्रीरामलला दर्शन योजना" के तहत अब तक 20,000 से अधिक रामभक्तों को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 144 वर्षों बाद यह शुभ संयोग आया है, और छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में 'छत्तीसगढ़ पवेलियन' की विशेष व्यवस्था की है। इस पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि छत्तीसगढ़ से जाने वाले श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान, दर्शन और धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।
मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करते हैं।
इस अवसर पर भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल, सरल मोदी सहित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकगण, स्थानीय गणमान्यजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ का अनमोल खजाना
16 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर छत्तीसगढ़ में घूमने-फिरने के लिए कई शानदार जगहें हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम पारंपरिक पर्यटन स्थलों से आगे बढ़कर राज्य के एक अनमोल खजाने गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को जाने। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित यह पार्क एशिया का सबसे बड़ा समुद्री जीवाश्म उद्यान है, जो पृथ्वी के 293 मिलियन साल पुराने इतिहास की झलक दिखाता है। यह वह दौर था जब आज का यह भूभाग एक ठंडे समुद्र के नीचे डूबा हुआ था। यह जीवाश्म पार्क केवल अतीत की कहानी नहीं बताता, बल्कि भारत की भूगर्भीय विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर भी प्रदान करता है। छत्तीसगढ़ सरकार इस अनमोल धरोहर को दुनिया के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे यह स्थान वैज्ञानिक पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो सके।
इस पार्क की खोज 1954 में भूवैज्ञानिक एस.के. घोष ने कोयला खनन के दौरान की थी। इसकी खासियत न सिर्फ इसका विशाल क्षेत्रफल है, बल्कि यह भारत का एकमात्र ऐसा समुद्री जीवाश्म पार्क है जिसे राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक का दर्जा प्राप्त है। यहां से द्विपटली (बायवेल्व) जीव, गैस्ट्रोपॉड, ब्रैकियोपॉड, क्रिनॉइड और ब्रायोज़ोआ जैसे समुद्री जीवों के जीवाश्म मिले हैं। ये जीवाश्म तालचिर संरचना से संबंधित हैं, जो पर्मियन युग के शुरुआती दौर को दर्शाते हैं।
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह क्षेत्र समुद्री जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण समुद्र में डूब गया था। ग्लेशियरों के पिघलने से समुद्र का जलस्तर बढ़ा और इस क्षेत्र में समुद्री जीवन का जमाव हुआ। बाद में जब जलस्तर घटा, तो ये समुद्री जीव चट्टानों में दब गए और लाखों वर्षों में जीवाश्म के रूप में बदल गए।
गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क केवल छत्तीसगढ़ या भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक स्थल है। ऐसे ही जीवाश्म ब्राजील के पराना बेसिन, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स, अंटार्कटिका के अलेक्जेंडर आइलैंड और दक्षिण अफ्रीका के कारू बेसिन में भी पाए गए हैं। यह पार्क गोंडवाना महाद्वीप के भूगर्भीय इतिहास को समझने में अहम भूमिका निभाता है।
बदलते मौसम और मानवीय गतिविधियों के कारण इस जीवाश्म उद्यान को नुकसान पहुंचने का खतरा है। इसे संरक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। अगस्त 2021 में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज के वैज्ञानिकों, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड और वन विभाग के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था। मार्च 2022 में छत्तीसगढ़ वन विभाग ने इसे राज्य का पहला मरीन फॉसिल पार्क घोषित किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार इस जीवाश्म पार्क के विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इसके सौंदर्यीकरण के लिए 41.99 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। पार्क के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इसे पर्यटन व अनुसंधान के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं।
राजिम कुंभ में पंचकोशी यात्रा की झांकी श्रद्धालुओं को कर रही आकर्षित
16 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राजिम कुंभ कल्प मेला में इस बार पहले से अधिक भव्य और आकर्षक रूप में आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था, भक्ति और संस्कृति का संगम इस मेले में देखने को मिल रहा है। मेले में दिनभर भजन-कीर्तन की गूंज के साथ देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं। इस बार पंचकोशी यात्रा की थीम पर बनी झांकी मेलार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो आस्था और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रही है।
चौबेबांधा के नए मेला मैदान में पंचकोशी यात्रा की झांकी बनाई गई है, जो मेलार्थियों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है। श्रद्धालु इस झांकी के समक्ष श्रद्धाभाव से शीश झुकाकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। इस झांकी के माध्यम से पंचकोशी यात्रा के पांचों महादेव मंदिरों, यात्रा मार्ग और उनकी दूरी की जानकारी दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में राजिम मेला से एक माह पूर्व पंचकोशी यात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों की पदयात्रा कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। यह यात्रा राजिम त्रिवेणी संगम में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होती है और वहीं समाप्त होती है।
श्रद्धालु पाँच प्रमुख शिवलिंगों के दर्शन करते हुए यह यात्रा पूर्ण करते हैं। यात्रा के मुख्य पड़ाव इस प्रकार हैं। पटेश्वर महादेव मंदिर (पटेवा), राजिम से 5 किमी दूर, यहाँ भगवान शिव अन्नब्रह्मा के रूप में पूजे जाते हैं। चंपेश्वर महादेव (चंपारण) मंदिर राजिम से 14 किमी उत्तर स्थित है, जहाँ स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है। ब्रम्हनेश्वर महादेव (बम्हनी, महासमुंद) चंपेश्वर से 9 किमी दूर, यहाँ भगवान शिव का अघोर रूप उकेरा गया है। फणीकेश्वर महादेव (फिंगेश्वर, गरियाबंद) यहाँ शिवलिंग की ईशान रूप में पूजा की जाती है, और माता अंबिका इनकी अर्धांगिनी हैं। कोपेश्वर महादेव (कोपरा, गरियाबंद) यहाँ भगवान शिव वामदेव रूप में पूजे जाते हैं, और माता भवानी आनंद का प्रतीक मानी जाती हैं। यात्रा के समापन पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।
श्रद्धालु अपने सिर पर रोजमर्रा के सामान लादकर ’महादेव’ और ’राम सिया राम’ का जाप करते हुए यात्रा करते हैं। यह यात्रा अध्यात्मिक शांति, पुण्य अर्जन और काम, क्रोध, मोह, लोभ और मद जैसे विकारों से मुक्ति दिलाने में सहायक मानी जाती है। हथखोज स्थित शक्ति लहरी माता के दरबार में श्रद्धालु परसा पान, नारियल, अगरबत्ती और धूप समर्पित करते हैं। मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालु नदी में सूखा लहर लेते हैं। इससे पहले रेत से शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।
राजिम कुंभ केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। यहाँ श्रद्धालुओं को पंचकोशी यात्रा का आध्यात्मिक लाभ एक ही स्थान पर मिल रहा है। इस मेले में मनोरंजन, आध्यात्म और श्रद्धा का अद्भुत समन्वय देखने को मिल रहा है।
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 गिरफ्तार
16 Feb, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा। राजधानी रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में सुने मकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 1 आरोपी व 2 नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज किराया कि वह वह खल्लारी नगर गौशाला के पीछे भाठागांव में रहता है। 10 फरवरी को शाम 5 बजे अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार इन्द्रप्रस्थ सरोना गया था, दूसरे दिन 11 फरवरी की सुबह प्रार्थी के पड़ोसी ने उसे बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है एवं कुछ लोग छत से कुदकर भागते हुए देखे गये है। प्रार्थी अपने घर आकर देखा तो घर के बाहर का मेन दरवाजा एवं अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा आलमारी खुला था आलमारी के लॉकर एवं दराज में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 39/25 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही वारदात के तरीके के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया और तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टिकरापारा निवासी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन जो चोरी के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है, को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों लड़को की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया, दोनों लड़के विधि के साथ संघर्षरत बालक है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
भूपेश बघेल द्वारा वीआईपी लोगों को कुंभ न जाने की नसीहत पर बोली भाजपा
16 Feb, 2025 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार,दिग्विजय सिंह,छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट में पिछले 24 घंटे में कुंभ में स्नान किया है वो वीआईपी नहीं है क्या?:अमित चिमनानीजो खुद कुंभ नहीं गए उन्हें कम से कम कुंभ जाने वालो पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए :अमित चिमनानी
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सहित छत्तीसगढ़ के कई सांसद विधायकों के कुंभ जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि वीआईपी लोगों को कुंभ में नहीं जाना चाहिए इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार,दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह,छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट वीआईपी नहीं है क्या?ये सभी पिछले 24 घंटे में कुंभ में स्नान कर आए है और इनका जाना पूरे वीआईपी प्रोटोकॉल से हुआ है।अमित ने कहा वास्तव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को इस बात की पीड़ा है कि विष्णुदेव साय सरकार में सभी जनप्रतिनिधियों को कुंभ के स्नान करने का अवसर मिल रहा है सनातन धर्म की जब जब बात आती है भूपेश बघेल इसके विरोध में खड़े दिखाई देते है इससे पहले भी कई बार वह सनातन विरोधी बयान दे चुके है बजरंग दल का भी मजाक बना चुके है।वो खुद तो प्रयागराज गए नहीं तो कम से कम जो गए है उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ से उनकी ही पार्टी से कई कांग्रेस विधायक भी कुंभ में स्नान करने गए तो क्या भूपेश बघेल उन्हें पार्टी से निकलवा देंगे या डीके शिवकुमार,सचिन पायलट,दिग्विजय सिंह का विरोध करेंगे ? अमित ने कहा अगर कांग्रेस में थोड़ी भी शर्म होती तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के बयान की निंदा करती जिसमें उन्होंने कहा था गंगा स्नान से गरीबी दूर होती है क्या ?ऐसे मामलो में भूपेश बघेल चुप्पी क्यों साध लेते है?देश भर के कांग्रेस के लोगों के अनेकों बार सनातन विरोधी बयान दिए लेकिन भूपेश बघेल ने कभी उन बयानों की निंदा नहीं की ,विरोध नहीं किया तो आज जो लोग गंगा स्नान करने गए है उन्हें नसीहत क्यों दे रहे है? अमित ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक से ही आते हैं जिन्होंने महाकुंभ पर निंदनीय टिप्पणी की थी लेकिन इस प्रदेश के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री गंगा स्नान कर आए हैं भूपेश जी को भी हिम्मत करनी चाहिए ।
केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद निकायों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार होगी - संदीप शर्मा
16 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के सुशासन की जीत है। पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव और अब नगरीय निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कर रही हैं और त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत कर आयेगी। केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद निकायों और पंचायतों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार होगी जिससे विकास कार्य तीव्र गति से होंगे।
भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत यह दर्शाती हैं कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने भाजपा पर विश्वास जताया है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार प्रदेश की मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महतारी वंदन जैसी महत्वपूर्ण योजना लेकर आयी और उनके खातों में प्रतिमाह एक हजार रूपए पिछले 11 माह से डालें जा रहें हैं। कांग्रेस शासन में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी। परंतु जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए स्वस्थ वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह जनादेश भारतीय जनता पार्टी को मातृशक्ति का विजय तिलक है।