छत्तीसगढ़
नगर निगम में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार: भाजपा
16 Feb, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस जीत की हकदार हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सारे काम सांय-सांय हो रहें हैं। 70 लाख महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के बाद सबका आवास बनना भी प्रारंभ हो गये है। छत्तीसगढ़ को लूटने वाले घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी आज जेल की हवा खा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए एक-एक वादें पूरे हो रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार में जनता को अब अधिक से अधिक लाभ होगा। विकास की गंगा अविरल बहेगी।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है। 2023 प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया था और सत्ता सौंपी थी। नगरीय निकायों में भी कांग्रेस पार्टी के ही अधिकत्तर नेता चुनकर आएं थे। सत्ता पाते ही कांग्रेसी बेलगाम हो गये थे और जमकर लूट खसोट किया था। जनता कांग्रेस को सबक सिखाने तैयार बैठी थी और आज अपना हिसाब किताब चुकता कर दिया। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिला ऐतिहासिक जनादेश इस बात का द्योतक हैं कि जनता ने मोदीजी की गारंटी और विष्णु देव साय सरकार के सुशासन पर विश्वास जताया है।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर निगम चुनाव में जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर में अब भ्रष्टाचार नहीं होगा। राजधानी रायपुर के नगर निगम में 15 सालों तक कांग्रेस का महापौर रहा और जनता विकास कार्यों को लेकर तरसती रही। पूर्व महापौर एजाज ढेबर की बात करें तो नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया था। केन्द्र सरकार से मिली विकास कार्यों के लिए राशियों का जमकर बंदरबांट करके अपने लोगों को उपकृत किया गया। अब जनता कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पा चुकी हैं। सबसे पहले नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा और रायपुर को राजधानी के अनुरूप सुविधायुक्त बनाया जाएगा।
सरोना में डेयरी में मांस की छापेमारी: पुलिस ने जब्त किया कच्चा और पका मांस
15 Feb, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरोना में भैंसथान स्थित एक डेयरी में गोसेवक और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को डीडीनगर और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने दबिश देकर कच्चा और पका मांस जब्त किया है। दबिश की भनक लगते ही डेयरी संचालक व कर्मचारी भाग निकले। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि गो मांस है या फिर भैंस आदि का मांस है। पुलिस के मुताबिक, भैंसथान में संचालित उस्मान कुरैशी की डेयरी में कथित तौर पर गो-मांस मिलने के बाद हंगामा किया था।
गो सेवकों व हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने डेयरी में तोड़फोड़ करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी समेत तैनात पुलिस बल ने तोड़फोड़ करने से सभी को रोका। जांच करने पर डेयरी में एक फ्रिज के अंदर कच्चा और कड़ाही में पका हुआ मांस मिला। पुलिस ने मौके से मिले मांस को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। जब्त मांस गाय का है या किसी अन्य जानवर का, इसकी पुष्टि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
ओडिया में लिखा मिला पर्चा
पुलिस ने पाया कि खाने के बर्तन के साथ थाली में पके हुए मांस के साथ चावल था। इसके साथ ही पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में ओडिया भाषा में लिखी पर्ची के साथ ही राजेंदर सिंह के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, हिर्शाद कुरैशी के नाम से आधार व पेन कार्ड भी मिले हैं।
बंद कीपैड मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने डेयरी से कई बंद पड़े कीपैड मोबाइल टूटे-फूटे हालत में जब्त किया है। इसके अलावा मौके पर कई संदिग्ध दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। जब्त दस्तावेजों की जांच करने के बाद पुलिस अधिकारी कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं।
बांग्लादेशियों पर डेयरी चलाने का आरोप
हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डेयरी संचालक के बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बांग्लादेशी फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर सरोना के आउटर में डेयरी की आड़ में मवेशियों को मारकर मांस की बिक्री कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रेमी युगल की आत्महत्या से सनसनी: युवती और प्रेमी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली
15 Feb, 2025 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चकरभाठा: गुरुवार की शाम घरवालों से पार्टी करने जा रही हूं कहकर निकली युवती की लाश शुक्रवार को क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के शव के पास में ही उसके प्रेमी युवक की भी लाश कई टुकड़ों में मिली है। माना जा रहा कि प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा की है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 की रहने वाली 20 साल की तमन्ना मानिकपुरी का मोहल्ले मे रहने वाले 23 साल के सोमनाथ यादव के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, इसकी खबर किसी को नहीं थी। 13 फरवरी की शाम युवती अपने घर में यह कहकर निकली कि उसे पार्टी में जाना है। देर शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी, तो घरवाले उसकी तलाश में जुट गए। दूसरी ओर सोमनाथ भी घर से गायब था।
अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिली दोनों की लाश
अगले दिन लोगों को सूचना मिली कि चकरभाठा के परसदा रेलवे ट्रैक पर एक युवती और एक युवक की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी हुई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। चूंकि, मामला रेलवे का था तो मौके पर जीआरपी पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे चीरघर भेज दिया।
जांच में पता चला कि लाश सोमनाथ यादव और तमन्ना की है। आशंका जताई जा रही कि दोनों ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। उनके स्वजन को इसकी जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है, अब तक दोनों के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घरवाले भी सकते में, किसी को नहीं हो रहा भरोसा
मृतक साेमनाथ मोहल्ले का चर्चित युवक था। मगर, अब तक किसी को इस बात की भनक नहीं लग सकी कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था। साथ ही मोहल्लेवासियों को इस बात का भी भरोसा नहीं हो रहा कि युवक ऐसा कदम भी उठा सकता था। बताया जा रहा कि यदि उसे प्रेम विवाह भी करना होता, तो उसके स्वजन उसका विरोध नहीं करते।
पिता सब्जी व्यापारी और मां निगम सफाईकर्मी
युवती और उसके स्वजन मूल रूप से रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं और कुछ समय से सिरगिट्टी में रह रहे हैं। मृतिका के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। वहीं, उसकी मां निगम के सफाई गाड़ी में काम करती है।
छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव: BJP ने की जबरदस्त जीत, कांग्रेस को मिली करारी हार
15 Feb, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विष्णुदेव साय: छत्तीसगढ़ में आज संपन्न हुई स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस चुनावी नतीजे ने प्रदेश की राजनीति में बड़ा संदेश दिया है—जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उनकी सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के नतीजे यह साफ दर्शाते हैं कि BJP ने हर स्तर पर मजबूती से पकड़ बनाई है, वहीं कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
छत्तीसगढ़ चुनाव में BJP की सफलता
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BJP की जीत के पीछे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार की लोकहितैषी योजनाएं, सुशासन और जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्य प्रमुख कारण रहे। वहीं, कांग्रेस आंतरिक गुटबाज़ी और नेतृत्व संकट से उबरने में नाकाम रही, जिसका खामियाजा उसे मतगणना के नतीजों में भुगतना पड़ा।
कांग्रेस कमजोर होती जा रही है
इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को स्थानीय स्तर पर भी पूरी तरह स्वीकार कर लिया है, जबकि कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है।
रायपुर में एजाज ढेबर हारे, मीनल चौबे 1 लाख 30 हजार वोटों से जीतीं
15 Feb, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज यानी 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना प्रक्रिया में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, जिसके बाद EVM के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना प्रक्रिया तेजी से होने की उम्मीद है, और सुबह 11 बजे तक ज्यादातर निकायों के नतीजे घोषित होने शुरू हो जाएंगे।
इस बार कुल 173 निकायों के चुनाव नतीजे आने हैं, जिनमें 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतें शामिल हैं। रायपुर में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। जहां से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 30 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. सबसे दिलचस्प चुनाव ये रहा है कि मौजूदा पूर्व मेयर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं।
शादी का खाना बना जहर, पनीर-चिकन खाने के बाद 9 साल की बच्ची की मौत, 15 लोग बीमार
15 Feb, 2025 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शादी में खाना खाने के बाद अचानक एक बच्ची की मौत और 15 लोगों के बीमार होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. शुक्रवार (14 फरवरी) को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना जिले के मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में घटी है.
कोंडागांव जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिलाओं, बच्चों और गांव के दूसरे लोगों ने भी बुधवार (12 फरवरी) को एक ग्रामीण के पारिवारिक समारोह में खाना खाया था, जहां उन्हें चिकन और पनीर परोसा गया था. इसी भोजन के बाद गांव वालों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.
जांच के लिए भेजे गए पनीर और चिकन
सूचना मिलने पर गुरुवार (13 फरवरी) को गांव में स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि पीड़ितों को कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि 15 अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.
सिंह ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया यह भोजन विषाक्त (food poisoning) का मामला प्रतीत होता है. जिस घर में समारोह हुआ था, वहां से पनीर और चिकन के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं. ’’उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की जांच के लिए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्ची की मौत पर दुख जताया है और अधिकारियों को बीमार लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम हंगवा में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मृत्यु और 15 लोगों के बीमार होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व पीड़ितों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिलते ही मंत्रिमंडल के सहयोगी केदार कश्यप जी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना. मामले में अधिकारियों एवं चिकित्सकों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है.’
रिटायरमेंट से 14 दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने किया गड़बड़झाला, हुए गिरफ्तार
15 Feb, 2025 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
14 दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले थे सूरजपुर के जिला शिक्षाधिकारी, इससे पहले उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया। जिला शिक्षाधिकारी रामललित पटेल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय स्कूलों की प्रतिपूर्ति राशि जारी करने के एवज में रिश्वत लेने के मामले मे शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रामललित पटेल को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पटेल के पास से दो लाख रुपये अतिरिक्त मिले हैं।
बताया जा रहा है कि, अतिरिक्त मिले पैसे भी दूसरे अशासकीय स्कूलों के संचालकों से वसूल किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो अब उनके घर और उनके कार्यालय की तलाशी में भी जुट गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगे थे 10 प्रतिशत कमिशन
बता दें, सूरजपुर के रामरति पब्लिक स्कूल के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह ने इस मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर कार्यालय में की थी। छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव और लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला के संचालकों से भी रामललित पटेल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।
अशासकीय स्कूलों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से दो लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी, जिसका सत्यापन किया गया और शिकायत सत्यापन के दौरान पता चला, एक लाख 82 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।
कुछ इस तरह जाल बिछाकर एसीबी ने किया गिरफ्तार
अशासकीय स्कूलों के संचालकों से पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये रिश्वत लेने की सहमति दी गई थी, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग सूरजपुर में स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ही रामललित पटेल को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई।
योजना के तहत, एसीबी के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय परिसर के आसपास ही थे और जैसे ही रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये रामललित पटेल द्वारा लिए गए, एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
परेशान होकर एसीबी से की गई शिकायत
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर के अशासकीय विद्यालयों के संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से परेशान होकर शिकायत की थी। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रह है।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, किसे मिलेगा महापौर-पार्षद का ताज?
15 Feb, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आज 15 फरवरी यानी शनिवार को घोषित किये जाएंगे। आज आम जनता का मालूम चल जायेगा कि प्रदेश की 173 नगरीय निकायों में कौन महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निर्वाचित किये गये हैं। मतगणना को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुबह 9 बजे से सभी मतगणना केंद्रों में काउंटिंग शुरू हो जायेगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम मशीन खोली जायेगी। ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर दो या तीन बजे तक अधिकांश नगरीय निकायों के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे मतगणना केन्द्र में
मतगणना स्थल में अभिकर्ता या अन्य कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को चुनाव कराये गये थे। इस दौरान जनता ने महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के लिए वोटिंग कर अपना फैसला सुना दिया था। इन पदों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी, जो आज खुल रही है।
इन नगरीय निकायों के आएंगे चुनाव परिणाम
नगर निगम- 10
नगर पालिका परिषद- 49
नगर पंचायत - 114
दुर्ग और सुकमा जिले के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों के लिये 5 वार्डों में उप निर्वाचन हुआ था, इसके भी परिणाम आज जारी होंगे।
रायपुर नगर निगम से बीजेपी की मीनल चौबे के सामने कांग्रेस की दिप्ती प्रमोद दुबे
दुर्ग नगर निगम से बीजेपी की अलका बाघमार के सामने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू
बिलासपुर नगर निगम से बीजेपी की पूजा विधानी के सामने कांग्रेस के प्रमोद नायक
अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी की मंजूषा भगत के सामने कांग्रेस के अजय तिर्की
राजनांदगांव नगर निगम से बीजेपी के मधुसूदन यादव के सामने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी
धमतरी नगर निगम से बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा के सामने कांग्रेस के विजय गोलछा
जगदलपुर नगर निगम से बीजेपी के संजय पांडे के सामने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू
रायगढ़ नगर निगम से बीजेपी के जयवर्धन चौहान के सामने कांग्रेस के जानकी काटजू
कोरबा नगर निगम से बीजेपी के संजू देवी राजपूत के सामने कांग्रेस की उषा तिवारी
चिरमिरी नगर निगम से बीजेपी के राम नरेश राय के सामने कांग्रेस के विनय जायसवाल
बीजेपी से 5 और कांग्रेस से 4 महिला मेयर प्रत्याशी थी चुनावी रण में
इस बार मेयर के लिये बीजेपी-कांग्रेस से नौ महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने जहां पांच महिलाओं को महापौर की टिकट दी है, तो वहीं कांग्रेस ने चार महिलाओं को महापौर प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।
महापौर के 79, पार्षद के 1 हजार 889 और अध्यक्ष पद के 606 प्रत्याशियों का फैसला आज
11 फरवरी को प्रदेश 173 नगरीय निकायों में चुनाव कराने के बाद महापौर के लिये 79, पार्षद के लिये 1 हजार 889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी थी, जो अब 15 फरवरी को खुल रही है। यानी 15 फरवरी को मतगणना हो रही है। आज दोपहर तीन बजे तक मालूम चल जायेगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सज रहा है। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को 70 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी। इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
छ्त्तीसगढ़ के 49 नगर पलिका परिषदों में बीजापुर, किरन्दुल, बड़ी-बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पण्डरिया, कुम्हारी अहिवारा, अमलेश्वर, दल्लीराजहरा, बालोद, बेमेतरा, डोंगरगढ़, महासमुंद बागबाहरा, सरायपाली, तिल्दा-नेवरा, गोबरानवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, गौरेला, पेण्ड्रा, मुंगेली लोरमी, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, बांकी-मोंगरा, बलरामपुर, रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ और जशपुरनगर शामिल हैं।
इसी प्रकार 114 नगर पंचायतों में गीदम, बारसूर, दोरनापाल, बस्तर, फरसगांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, चारामा, पखांजूर, अंतागढ़, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर-लोहारा, पिपरिया, इंदौरी, धमधा, पाटन, उतई, डौंडी, डौंडीलोहारा, चिखलाकसा, गुरूर, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, नवागढ़, साजा, बेरला, थानखम्हरिया शामिल है। इसी प्रकार देवकर, परपोड़ी, दाढ़ी, भिंभौरी, कुसमी, डोंगरगांव छुरिया, लालबहादुर नगर, गण्डई, छुईखदान, अम्बागढ़ चौकी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, भखारा, आमदी, पिथौरा, बसना, तुमगांव, खरोरा, माना कैम्प, कुरा, चन्द्रखुरी, समोदा, राजिम, छुरा, फिगेंश्वर, कोपरा, देवभोग, कसडोल, पलारी, लवन, टुण्डा, रोहांसी, कोटा, बिल्हा, मल्हार, मरवाही, पथरिया शामिल है, जहां निर्वाचन किया जाएगा। सरगांव, बेरला, जरहागांव, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमलनगर, पुसौर, बलौदा, खरौद, शिवरीनाराण, सारागांव, नवागढ़, राहौद, पामगढ़, नरियरा, डभरा, जैजैपुर, नयाबाराद्वार, अड़भार, चन्द्रपुर, पाली, छुरीकला, सीतापुर, लखनपुर, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, जरही, भटगांव, पटना, झगराखंड, खोंगापानी, नई लेदरी, जनकपुर, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा और कुनकुरी आदि शामिल हैं।
इसी प्रकार जिला दुर्ग के नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 24 एवं वार्ड क्रमांक 35, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के वार्ड क्रं. 32 एवं नगरपालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 34 तथा बस्तर संभाग, जिला सुकमा में नगर पंचायत कोन्टा के वार्ड क्रमांक 13 में उप निर्वाचन हुआ था।
छत्तीसगढ़ में कुल 192 नगरीय निकाय
छत्तीसगढ़ में कुल 192 नगरीय निकाय है, जिनमें से 19 नगरीय निकायों में वर्ष 2026 में चुनाव होना है, जिसमें 04 नगर निगम-नगरपालिक निगम बीरगांव, नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा तथा नगरपालिक निगम रिसाली शामिल है।
इसी प्रकार 5 नगर पालिका परिषद, जिसमें नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर, नगर पालिका परिषद शिवपुरचरचा, नगरपालिका परिषद जामुल एवं नगरपालिका परिषद खैरागढ़ शामिल है।
इसी प्रकार 10 नगर पंचायत जिनमें नगर पंचायत बम्हीनीडीह, नगर पंचायत प्रेमनगर, नगर पंचायत शिवनंदनपुर, नगर पंचायत पलारी, नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत घुमका, नगर पंचायत कोंटा, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत भैरमगढ़ तथा नगर पंचायत भोपालपट्टनम शामिल है, जहां 2026 में निर्वाचन कराया जाएगा।
अब पंचायत चुनाव की बारी
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2 हजार 973 पदों के लिए भी चुनाव कराये जाएंगे। वहीं ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11 हजार 672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर मतदान कराए जाएंगे।
शिक्षा और एकता से ही होता है समाज, राज्य और देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
14 Feb, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खड़िया अनुसूचित जनजाति उत्थान समिति के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्धजनों और युवाओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने और अगली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय समाज की वास्तविक प्रगति तब होगी जब शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक एकता को समान रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और एकता से ही समाज, राज्य और देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने खड़िया समाज के ऐतिहासिक सफर की चर्चा करते हुए 2011 में समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के ऐतिहासिक निर्णय को याद किया और इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत में माता सरस्वती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद तेलंगा खड़िया के छायाचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, पूर्व विधायक भरत साय, और समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
13 महीनों में सरकार ने दिए विकास को नए आयाम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मात्र 13 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को जमीन पर उतार दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी की दर ₹3,100 प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जिससे पिछले दो खरीफ सीजन में किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान बेचने का लाभ मिला है। इस वर्ष प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है।
वनवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार के ठोस प्रयास
मुख्यमंत्री साय ने वनवासी समाज के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹4,000 से बढ़ाकर ₹5,500 प्रति मानक बोरा कर दिया गया है, जिससे लाखों संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है।
इसके अलावा 70 लाख माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह ₹1,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत प्रत्येक वर्ष ₹10,000 की सहायता राशि दी जा रही है, जिससे समाज के सबसे जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जनजातीय समाज की शिक्षा और समग्र विकास के लिए पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाएँ चलाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे जनजातीय युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए दिल्ली के द्वारका स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 185 कर दी गई है।
इसके अलावा, बच्चों की उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में 341 विद्यालयों को पीएमयोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जा रहा है, ताकि वे निजी स्कूलों के समान सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
जनजातीय समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा: विधायक गोमती साय
विधायक गोमती साय ने कहा कि जो समाज शिक्षा, आर्थिक विकास और सामाजिक एकता पर बल देता है, वही उन्नति करता है। उन्होंने जनजातीय समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया, जिससे हर वर्ग का समग्र विकास संभव हो सके। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने जनजातीय समाज की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर खड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष मदन नायक, जिला संरक्षक बोध साय मांझी, जिला महामंत्री कृपाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष रामसागर सोरेंग और बाल कुमार प्रधान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों के मामले में अपार संभावनाओं वाला राज्य - सचिव पी. दयानंद
14 Feb, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म, छत्तीसगढ़ द्वारा बस्तर के बैलाडीला क्षेत्र के लौह अयस्क ब्लॉकों की नीलामी को लेकर आज नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस स्थित कन्वेंशन हॉल में ‘प्री-बिड कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया गया। इस बैठक में देशभर से आए खनन निवेशकों और बोलीदाताओं ने भाग लिया, जहां नीलामी प्रक्रिया, निवेश अवसरों, और खनिज संसाधनों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित तीन विश्व स्तरीय लौह अयस्क ब्लॉक एवं उत्तर बस्तर कांकेर के एक ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और ई-नीलामी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
खनिज विभाग के सचिव पी. दयानंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों के मामले में अपार संभावनाओं वाला राज्य है, जो उद्योग, व्यापार, और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक विकास का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी, क्योंकि यहां उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क के विशाल भंडार उपलब्ध हैं।
उन्होंने बोलीदाताओं को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि बैलाडीला क्षेत्र भारत के इस्पात उद्योग की रीढ़ है और इस क्षेत्र के विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार में व्यापक वृद्धि होगी।
जीएसआई (GSI) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित धारवड़कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का दूसरा सबसे समृद्ध खनिज संपन्न राज्य है। उन्होंने कहा कि बैलाडीला से दल्लीराजहरा तक फैला लौह अयस्क क्षेत्र विश्व के महत्वपूर्ण लौह अयस्क भंडारों में गिना जाता है, जो भारत के इस्पात उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म के संचालक सुनील कुमार जैन ने नीलामी प्रक्रिया और लौह अयस्क ब्लॉकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2030 तक देश में स्टील उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है।
संयुक्त संचालक एवं नोडल अधिकारी (ऑक्शन) अनुराग दीवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्यों में से एक है और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
नीलामी प्रक्रिया के तहत 27 फरवरी 2025 तक दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन टेंडर डॉक्युमेंट खरीदे जा सकते हैं। 28 फरवरी 2025 तक दोपहर 3 बजे तक टेंडर सबमिट करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक बोलीदाता नवा रायपुर स्थित संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-4, द्वितीय तल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्री-बिड कॉन्फ्रेंस में देशभर के खनन कंपनियों, औद्योगिक समूहों और निवेशकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छत्तीसगढ़ के बैलाडीला क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क भंडारों की उच्च गुणवत्ता और निवेश के अनुकूल वातावरण को देखते हुए नीलामी प्रक्रिया को लेकर सकारात्मक रुझान देखने को मिला। यह आयोजन छत्तीसगढ़ को खनन और इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री साय का बयान, भाजपा की लगातार सफलता का दावा
14 Feb, 2025 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों का इंतजार बढ़ता जा रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव परिणामों को लेकर अपनी उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव में बीजेपी को सफलता मिली, वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव में भी पार्टी को जीत मिलेगी। सीएम साय का मानना है कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के कारण जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति मजबूत हुआ है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, और छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच साल तक उनके धोखे का शिकार रही है। अब जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। इसके अलावा, बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा की जांच समिति को अतिरिक्त समय देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में कई कारणों से देरी हुई थी, इसलिए समय बढ़ाया गया है। कांग्रेस पार्टी के अंदर बदलाव की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है और वे इसे खुद सुलझा लेंगे। वहीं, कांकेर सांसद भोजराज नाग द्वारा TI को फटकार लगाने और कांग्रेस द्वारा जवानों का मनोबल गिराने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही नक्सली एनकाउंटर के मामले में मनोबल घटाने का काम करती है। मुख्यमंत्री ने यह बयान रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड से मीडिया से बातचीत के दौरान दिया, जब वे जशपुर दौरे पर जा रहे थे। जशपुर में वे खड़िया समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे।
पंचायत चुनाव के लिए लाए जा रहे अवैध शराब के जखीरे का पर्दाफाश, 466 पेटी शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
14 Feb, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव के दौरान शराब खपाने की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डांडेसरा गांव में धान के खेतों के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने देर रात करीब 3 बजे छापेमारी कर 361 पेटी शराब जब्त की और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी धनराज निषाद और विजय निषाद का संबंध डांडेसरा और नगपुरा से है। इसके अलावा, पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में भी एक माजदा वाहन से 80 पेटी शराब बरामद की, जिसे कृषि उपज मंडी से लोड किया गया था। वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। नगपुरा से वासुदेव चन्द्राकर के पास से 25 पेटी गोवा शराब भी जब्त की गई, और भिलाई-3 के निवासी महेंद्र चन्द्राकर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। शराब की बोतलों पर कोई पैकेजिंग जानकारी नहीं थी, लेकिन 80 पेटी में मध्यप्रदेश और 361 पेटी रॉयल ब्लू शराब पर गोवा का पता लिखा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से मंगाई गई थी और इसके सप्लायर कौन थे। पुलिस की सख्त निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप यह बड़ी खेप जब्त की जा सकी। पिछले पांच दिनों में जिले में करीब एक हजार पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, मुख्य आरोपी पंकज निषाद और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
खूनी लूट कांड में पुलिस का एक्शन, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
14 Feb, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादनगर की ब्रहमनान कॉलोनी में मुनीम को गोली मारकर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गए। पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने लुट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है।
देर रात बदमाशों ने गोली चला कर व्यापारी से लूट की गई थी। लूट का विरोध करने पर मुनीम को गोली मारकर कर घायल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साईकिल पर सवार छह युवकों को रोका। युवक गंगनहर पटरी की और भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जैसे ही पुलिस टीम बाइक के पास पहुंची तो एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर घायल बदमाशों ने अपने नाम. शारुख पुत्र साबर, अभिषेक जाटव पुत्र जगपाल , नदीम पुत्र शौकीन अल्वी, शिवांश पुत्र तिलकराम बताया। जबकि पांचवें बदमाश ने अपना नाम हरीश उर्फ विशाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप बताया। बदमाशों को हिरासत में लिया गया और एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 690 रूपये नगद व 03 रोकड बही खाते के अलावा दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फॉर्म हाउस में घुसे चोर, पुलिस कर रही पड़ताल
14 Feb, 2025 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अमलेश्वर पुलिस ने फार्म हाउस के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
फॉर्म हाउस के चौकीदार नरोत्तम यादव ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फार्म हाउस में काम करता है और फार्म हाउस में धान बोआई का काम चल रहा है। सिंचाई के लिए फार्म हाउस में बने कमरे में कुंडी तोड़कर चोर पीतल के 5 नल चोरी कर ले गए। चौकीदार जब रोजाना की तरह बुधवार सुबह फॉर्म हाउस गया तो कमरे का कुंडी टूटी हुई थी तब घटना का पता चला।
मंगलवार को सिंचाई करने के बाद कमरे में ताला लगाकर वह घर चला गया था। चोरों ने बिजली के बोर्ड में लगा कटआउट, काले रंग के वायर के साथ खेत में लगा केबल भी चोरी कर ले गए हैं। अज्ञात चोरों ने पूर्व मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस 15 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिए है। पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।
तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, पलटने के बाद चालक फरार
14 Feb, 2025 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप व कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में पिकअप सड़क किनारे जा पलटी। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा की ओर से सुबह एक परिवार जगदलपुर की ओर आ रहा था कि अचानक से दुगनपाल चौक के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप के साथ आमने सामने टकरा गई। इस घटना के बाद कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, पिकअप सड़क के बीच मे पलट गई, घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं है। फिलहाल मामले के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।