धर्म एवं ज्योतिष
गणेश जी की स्थापना 07 सितंबर को होगी।
5 Sep, 2024 06:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले होती है और हर शुभ कार्य की शुरुआत भी गणेश पूजा से ही होती है।
हिंदू मान्यता के अनुसार इस बार गणेश जी की स्थापना 07 सितंबर को होगी। यह पर्व भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद अगले दस दिनों तक देश भर में गणेश पूजा की धूम रहेगी। मान्यता है कि इन दिनों अपने भक्तों को आशीर्वाद देने और उनकी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए गणपति बप्पा सभी के घरों में पधारते हैं। हर कोई जानता है कि गणपति बप्पा बुद्धि के देवता हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व पर भक्त गणपति की लगातार 10 दिन तक पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। माना जा है कि है कि गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की पूजा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं।
यह भी कहा जाता है कि जहां बप्पा विराजते हैं, वहां हर पल सुख-समृद्धि का वास होता है। फिर अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का पूजा पाठ के साथ ही विसर्जन होता हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी और इसका समापन 17 सितंबर को होगा
सबसे ज्यादा प्रभाव वाला ग्रह है चंद्रमा
5 Sep, 2024 06:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंद्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला ग्रह है। इसका सीधा असर व्यक्ति के मन और संस्कारों पर पड़ता है। इसलिए चंद्रमा से बनने वाले एक-एक योग इतने ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।
चंद्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं- अनफा, सुनफा और दुरधरा इन तीनों में से एक योग भी अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है। अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति जीवन में अद्भुत सफलता पाता है।
क्या है अनफा योग और इसका प्रभाव क्या होता है?
जब चंद्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह हो तो अनफा योग बनता है।
अगर चंद्रमा से पिछले भाव में सूर्य हो तो यह योग भंग हो जाता है।
इस योग के होने से व्यक्ति को जीवन में खूब सारी सुख सुविधा मिलती हैं।
व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है और अत्यंत व्यवहार कुशल होता है.
अनफा योग के होने से व्यक्ति राजनीति में भी सफलता पा जाता है।
अगर कुंडली में अनफा योग हो तो किस प्रकार इसका लाभ उठाना चाहिए?
एक चांदी का कड़ा जरूर धारण करें।
घर को ख़ास तौर से शयन कक्ष को साफ़ सुथरा रखें।
घर में फूल और फूलों की सुगंध का प्रयोग करें।
सुनफा योग क्या है और क्या है इसका प्रभाव?
जब चंद्रमा से दूसरे भाव में कोई ग्रह हो तो सुनफा योग बनता है।
अगर यह ग्रह सूर्य होगा तो यह योग नहीं बनेगा।
सुनफा योग होने से व्यक्ति को शिक्षा में खूब सफलता मिलती है।
व्यक्ति अत्यंत धनवान होता है और वाणी से सफलता प्राप्त करता है।
सुनफा योग होने से व्यक्ति को प्रशासन के क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है।
सुनफा योग होने पर किस प्रकार लाभ उठाना चाहिए?
नशे, झूठ बोलने और कर्ज लेने से बचना चाहिए।
प्रातः काल सौंफ और मिसरी का सेवन करना चाहिए।
नियमित रूप से भगवद्गीता या रामचरितमानस का पाठ करें।
क्या है दुरधरा योग और इसका प्रभाव?
दुरधरा योग से दूसरे और द्वादश भाव में ग्रह हों तो दुरधरा योग बनता है.
इन ग्रहों में सूर्य नहीं होना चाहिए।
दुरधरा योग होने पर व्यक्ति जन्म से ही संपन्न और समृद्ध होता है।
जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
ऐसा योग कभी-कभी व्यक्ति को वैराग्य की ओर भी ले जाता है और व्यक्ति धर्मात्मा होता है।
दुरधरा योग होने पर किस प्रकार इससे लाभ उठाना चाहिए?
धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और आचरण शुद्ध रखना चाहिए।
नियमित रूप से हल्की सुगंध का प्रयोग करना चाहिए।
चांदी के पात्र से दूध और जल का सेवन करना चाहिए।
रंग भी बताता है व्यक्तित्व
5 Sep, 2024 06:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रंगों का भी हमारे जीवन में अहम स्थान है। रंगों को लेकर सबकी अपनी अलग-अलग पसंद होती है। ऐसा माना जाता है कि लोगों के पसंदीदा रंग केवल उनकी खुशी ही नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व के बारे में भी जानकारी देते हैं। आप किसी भी इंसान के पसंदीदा रंग के आधार पर उसकी पूरी शख्सियत का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौनसा रंग क्या कहता है।
लाल रंग को पसंद करने वाले लोग जीवन को भरपूर आनंद के साथ जीना पसंद करते हैं और उन्हें प्रकृति से बेहद प्यार होता है। बड़े कदम उठाने या फैसले लेने में वे हिचकिचाते नहीं है और हर पल ऊर्जा तथा रोमांच से भरे रहते हैं।
नीला रंग को पसंद करने वाले लोग शांत स्वभाव के होते हैं और अपनी मंजिल को पाने के लिए वह बड़े रास्ते तय करना भी जानते हैं।
गुलाबी रंग विशेषकर लड़कियों को बहुत अधिक भांता है। यह मासूमियत और प्रकृति से लगाव को दर्शाता है। इस रंग को पसंद करने वाले लोग दान आदि कार्यों में रुचि रखते हैं। पीला रंग को पसंद करने वाले लोग तर्कसंगत होते हैं और जीवन के प्रति अपनी सोच के साथ बने रहते हैं। ये लोग कल्पनाशील भी होते हैं।
वहीं काला रंग मजबूत इरादों वाले और अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध बच्चों का पसंदीदा रंग काला होता है। इस रंग को पसंद करने वाले लोग अपनी सोच को लेकर सख्त मिजाज होते हैं और किसी भी रेस को जीतने के लिए बड़ा कदम उठाने से शर्माते नहीं हैं। वे सुंदरता और कभी न खत्म होने वाली शैली पर अधिक भरोसा रखते हैं।
हरा रंग को पसंद करने वाले लोग आत्मविश्वास से भरे और आकर्षक व्यक्तित्व केहोते हैं। वे किसी भी प्रम में आगे रहने के लिए अवसरों की तलाश करते हैं और किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने से नहीं घबराते। वे प्रकृति प्रेमी भी होते हैं।
नारंगी रंग को पसंद करने वाले लोग मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखने वाले और किसी भी माहौल में घुल-मिल जाने वाले लोगों का पसंदीदा रंग नारंगी होता है। ऐसे लोगों के प्रति हर किसी को लगाव होता है।
विष योग के नकारात्मक प्रभाव से बचने करें ये उपाय
5 Sep, 2024 06:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ योग जीवन में कष्टकारी रहते हैं और ऐसे समय में संयम और सावधानी की जरुरत होती है। चन्द्रमा और शनि साथ आ जाएं तो विष योग बन जाता है। यह विष योग 2 मार्च शनिवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा। अभी शनि धनु राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में आ गया है। चन्द्रमा और शनि साथ आ जाएं तो विष योग बन जाता है। यह विष योग 36 घंटे तक भारी रहता है। विष योग जीवन में सब कुछ विपरीत कर सकता है। पढ़ाई, परीक्षा, नौकरी-व्यापार और सेहत में इंसान की चाल बिगाड़ सकता है।
इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं।
एक सूखा नारियल गोले में शक्कर भर कर पीपल के नीचे रखें।
शनिवार को शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं।
सरसों तेल का दीपक जलाएं।
आठ राशियों पर विष योग का असर होगा।
आठ राशियों पर ख़तरा है। पढ़ाई, नौकरी-व्यापार पर ख़तरा आ सकता है। शत्रु या विरोधी परेशान कर सकते हैं। पैसे की तंगी होगी, क़र्ज़ में डूब सकते हैं। वृषभ राशि पर शनि की ढैया है। कन्या राशि पर शनि की चतुर्थ ढैया है। वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है। मकर और कुम्भ राशि पर तो शनि ही हैं।
ये उपाय करें-
विष योग के बाद शनिवार से चने दान करे।
शनिवार काले तिल डालकर नहाएं।
किसी गरीब को भोजन कराएं।
दवाई खरीदकर गरीब को दें।
शनि चंद्र का विष योग, सेहत हो सकती है खराब।
बदलते मौसम में सेहत ख़राब हो सकती है। वायरल बुखार, सर्दी जुकाम से बचें, फोड़े-फुंसी, रोग से बचने के के लिए नीम या तुलसी या सहजन का सेवन करें। पांच दिनों तक इनकी ख़ास सब्ज़ी का सेवन करें। नीम की पत्तियों को बैंगन में डाल कर सब्ज़ी बना कर चावल के साथ सेवन करें।
चंद्र शनि के विष योग से आएगी मुसीबत-
परीक्षा ख़राब हो सकती है। धन की कमी हो सकती है, नौकरी व्यापार में अचानक कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है। विष योग का उपाय करें। शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाएं। चने या काली उड़द -चावल की खिचड़ी दान करें और शनि मंदिर में पूजा करते रहें। शनि मन्त्र का जाप करें - ॐ शनिश्चराय नमः।
सूर्य पर्वत पर क्रॉस दिखाता है संकट
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हमारी हथेली पर ऐसे कई निशान होते हैं जो छोटी-छोटी रेखाओं के मिलने या टकराने से बनते हैं। इनमें कुछ निशान हमें शुभ फल प्रदान करते हैं, किंतु कुछ बेहद अशुभ होते हैं। कुछ खास स्थितियों में चक्र का निशान जहां हथेली के कुछ शुभ निशानों में माने जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे निशान भी हैं जो हर परिस्थिति में बेहद अशुभ स्थितियां लाते हैं। जानिए हाथ में बनने वाले अशुभ निशान क्रॉस के बारे में।
सूर्य ग्रह हमें समाज में यश, सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाता है और इसी पर्वत पर अशुभ चिह्न का होना मुसीबतें खड़ी कर देता है। सूर्य पर्वत पर स्थित क्रॉस संकट को दर्शाता है। यह व्यक्ति को प्रसिद्धि, कला या धन की खोज में निराशाजनक संकेत देता है। इस पर्वत पर क्रॉस व्यक्ति की बेईमान प्रकृति को दर्शाता है। व्यक्ति अच्छे मस्तिष्क होने के बावजूद दोहरी प्रकृति का होता है। यह निशान व्यक्ति की बुद्धि को नष्ट करने का काम भी करता है। सब कुछ जानते हुए भी वह बुरे कर्म करने लगता है।
चंद्र पर्वत पर क्रॉस पद, तो व्यक्ति कल्पना से प्रभावित रहेगा। व्यक्ति सदैव सपनों की दुनिया मे रह कर खुद को धोखा देगा। जब क्रॉस शुक्र पर्वत पर स्थित हो तो कुछ संकट या प्रेम संबंध में कष्ट का संकेत देता है। शुक्र प्रेम संबंधों और विलासता का कारक माना गया है, इसलिए क्रॉस का अशुभ चिह्न जीवन के इन्हीं दो बड़े क्षेत्रों पर आक्रमण करता है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बना क्रॉस का निशान मुसीबत, निराशा, खतरा और कभी-कभी जीवन में संकट का संकेत देता है। क्रॉस के लक्षण विभिन्न पर्वतों और रेखाओं की स्थिति पर निर्भर करते हैं।
यह व्यक्ति में शत्रु और चोटों के कारण संकट को दर्शाता है। यह संघर्ष, झगड़े और हिंसा द्वारा मृत्यु का भी संकेत देता है। ऐसे व्यक्ति का अगर किसी के साथ झगड़ा हो, तो वह अमूमन उग्र रूप ले लेता है।
राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
5 Sep, 2024 12:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेष राशि :- मानसिक खिन्नता, कार्य विफलता, असमंजस किन्तु बड़े लोगों से मेल मिलाप मिलन होगा।
वृष राशि - व्यावसायिक गति अनुकूल, कार्य संपन्नता से संतोष चिन्ता कम होगी, विशेष ध्यान रखे।
मिथुन राशि - कार्यकुशलता से संतोष हो, अर्थ व्यवस्था अनुकूल होगी, बिगड़े कार्य बन जाएगे।
कर्क राशि - अधिकारी से विशेष लाभ सुख एवं सफलता मिलेगी, रुके कार्य बना लेगे।
सिंह राशि - अनायास परिश्रम होगा, विशेष कार्य स्थिगित रखे व्यवस्था उत्तम बनी रहेगी।
कन्या राशि सामाजिक कार्यो में प्रभुत्व, प्रतिष्ठा वृद्धि, दृढ़ता से कार्य निपटा लेंगे, ध्यान रखे।
तुला राशि - दुर्घटना का शिकार होने से बचिए, भाग्य का सितारा साथ देगा, रुके कार्य बन जाएगा।
वृश्चिक राशि - असमर्थता का वातावरण, क्लेश युक्त रहेगा तथा मानसिक बेचैनी अवश्य ही बढ़ेगी।
धनु राशि - अर्थलाभ कार्य कुशलता से सहयोग मिले, दैनिक समृद्धि के साधन बनेंगे, कार्य पूर्ण संपन्न होगे।
मकर राशि - धन का व्यय असमर्थता का वातावरण रहेगा, कार्य व्यवसाय में ध्यान सदैव रखे कार्य संपन्न होगे।
कुंभ राशि - स्थिति यथावत बनी रहेगी, प्रयत्न जारी रखे किन्तु परिणाम अच्छा लाभकारी नहीं होगा।
मीन राशि - मनोबल उत्साहवर्धक होगा, कार्य कुशलता से संतोष होगा, रुके कार्य एक-एक करके बनेंगे।
इन 3 चीजों के बिना अधूरी है हरतालिका तीज, व्रत भी हो सकता निष्फल!
4 Sep, 2024 06:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अखंड सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिक तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरतालिक तीज का व्रत पति की लंबी आयु और सफल वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. हरतालिक तीज मुख्य रूप से यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में मनाई जाती है. हर व्रत की तरह इसमें भी कुछ पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती है, जिसके बिना हरतालिक तीज पूरी नहीं होती है. इस साल हरतालिक तीज 6 सितंबर दिन शुक्रवार को है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि हरतालिक तीज की पूजा में कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत होती है?
हरतालिक तीज में 3 बातें हैं महत्वपूर्ण
1. निर्जला व्रत
हरतालिक तीज के लिए निर्जला व्रत का महत्व है. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए हजारों वर्ष तक जंगल में जप, तप और साधना की थी. उसके बाद जाकर उनकी मनोकामना पूर्ण हुई थी. इस समय में वैसा जप और तप संभव नहीं लगता. इस वजह से हरतालिक तीज पर निराहार रहकर यानी बिना अन्न और जल के व्रत रखा जाता है. तीज के सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक कुछ भी नहीं खाते हैं.
शिव जी और माता पार्वती जी की पूजा करके सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं. वहीं विवाह योग्य युवतियां अपने लिए मनचाहे जीवनसाथी की इच्छा से निर्जला व्रत और पूजा करती हैं.
2. 16 श्रृंगार की वस्तुएं
यह आप हरतालिक तीज मना रही हैं तो उस दिन 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है क्योंकि सौभाग्य का संबंध श्रृंगार से जुड़ा है, जिसमें सभी वस्तुएं वैवाहिक जीवन की निशानी मानी जाती हैं. पूजा के समय व्रती महिलाएं स्वयं भी 16 श्रृंगार करती हैं और पूजा में माता गौरी को भी 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करती हैं. सोलह श्रृंगार में सिंदूर, मेंहदी, चूड़ियां, महावर, बिंदी, काजल, नथ, मंगलसूत्र, मांग टीका, गजरा, बिछिया आदि वस्तुएं शामिल होती हैं.
3. दान के लिए नया वस्त्र
हरतालिक तीज में जिस प्रकार से पूजा और व्रत का महत्व है, उसी प्रकार से दान का भी विशेष महत्व है. तीज व्रती में महिलाएं कोई नई साड़ी या कोई नया वस्त्र किसी सुहागन महिला या पुरोहित की पत्नी को दान करती हैं और कुछ दक्षिणा देती हैं.
हरतालिक तीज 2024 पूजा सामाग्री
जो महिलाएं हरतालिक तीज का व्रत रखना चाहती हैं, वे समय से पूर्व पूजा की सामग्री का प्रबंध कर लें.
1. भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर च
2. लकड़ी की एक चौकी, जिस पर मूर्ति स्थापना होगी
3. चौकी पर बिछाने के लिए पीले या लाल रंग का वस्त्र
4. कलश, आम के पत्ते, केले के पौधे, जटावाला नारियल, फूल, माला
5. 16 श्रृंगार की वस्तुएं, चुनरी, दान के लिए वस्त्र,
6. बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत्, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, धूप, दीप
7. पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, शहद, घी, कपूर
8. गंगाजल, गाय का दूध, दही, नैवेद्य, गंध, मिठाई
9. हरतालिक तीज व्रत कथा, शिव और पार्वती जी की आरती की पुस्तक.
महर्षि दुर्वासा की तपोभूमि है आजमगढ़, भगवान राम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, जुड़ी है खास ये मान्यताएं
4 Sep, 2024 06:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्वासा ऋषि धाम आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महर्षि दुर्वासा 12 वर्ष की आयु में चित्रकूट से फूलपुर के गजड़ी गांव के पास तमसा- मंजूसा नदी के संगम पर आकर कई वर्षों तक घोर तपस्या की थी. सती अनुसुइया और अत्रि मुनि के पुत्र महर्षि दुर्वासा सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग में इस स्थान पर तपस्या करते रहे.
भगवान शिव और पार्वती का है गहरा नाता
प्राचीन समय में हजारों की संख्या में विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करने के लिए यहां आते थे. इस स्थान का भगवान शिव और माता पार्वती से भी गहरा नाता है. श्रावण मास, कार्तिक मास सहित विभिन्न पर्वों पर प्रतिवर्ष यहां मेले का आयोजन होता है, जिसमें श्रद्धालु यहां स्नान एवं दर्शन के लिए आते है. आश्रम में एक शांत और पवित्र वातावरण है, जहां श्रद्धालु आत्म-साधना और ध्यान करने के लिए आते हैं. यहां कई मंदिर और पूजा स्थल है, जहां श्रद्धालु प्रार्थना और पूजा करते हैं. आश्रम में एक बड़ा पुस्तकालय भी है. इसमें प्राचीन ग्रंथ और धर्मशास्त्र की पुस्तकें उपलब्ध है.
88 हजार ऋषियों के साथ किया था तप
माना जाता है कि सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग में तो महर्षि दुर्वासा ने यहां 88 हजार ऋषियों के साथ तपस्या और यज्ञ किया था, लेकिन कलयुग का आरंभ होते ही ऋषि दुर्वासा उसी स्थान पर अंतर्ध्यान हो गए. इस आश्रम में आज भी ऋषि दुर्वासा की भव्य प्राचीन मूर्ति स्थापित है. ऋषि दुर्वासा अत्यंत ज्ञानी होने के साथ क्रोधी स्वभाव के भी थे. उनके इसी क्रोध के कारण देवी-देवता भी उनसे भयभीत रहते थे. महादेव से लेकर देवराज इंद्र तक ऐसे कोई देवी या देवता ना थे जो दुर्वासा ऋषि के गुस्से के भागी ना बने हों.
महर्षि दुर्वासा भगवान शिव के हैं रुद्र अवतार
महर्षि दुर्वासा को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है. वह अपने क्रोध के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने श्राप से कई लोगों को दंडित किया. इसलिए, वे जहां कहीं भी जाते थे लोग देवता की तरह उनका आदर करते थे ताकि वे प्रसन्न रहें और क्रोधित होकर कोई श्राप ना दें. आज़मगढ़ में दुर्वासा, दत्तात्रेय और चंद्रमा तीनों ऋषियों के धाम है. पौराणिक मान्यता के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम यहां आए थे और यहांशिवलिंग की स्थापना की थी. तब महर्षि दुर्वासा का आश्रम यहीं पर था. यह धरती आध्यात्मिक ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है. आज़गमढ़ आध्यत्मिक जगत में अपना विशेष स्थान रखता है.
पंचकोसी परिक्रमा के बिना अधूरी मानी जाती है यात्रा
मान्यता है कि दुर्वासा धाम में आने वाले भक्त जब तक पंचकोसी परिक्रमा पूरी ना करें, तब तक यहां की यात्रा अधूरी मानी जाती है. तमसा नदी के किनारे ही त्रिदेवों के अंश चंद्रमा मुनि आश्रम, दत्तात्रेय आश्रम और दुर्वासा धाम स्थित है. इन तीनों पावन स्थलों की परिक्रमा करके पांच कोस की दूरी तय की जाती है. इन तीनों धामों की यात्रा के बिना श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ नहीं मिलता है. इसलिए, यहां आने वाले सभी भक्त पंचकोसी परिक्रमा जरूर करते हैं. हर साल यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है, यहां दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
गणेश चतुर्थी पर बन रहा अद्भुत संयोग, मिलेगा कई गुना अधिक फल, ज्योतिषी से जानें स्थापना का मुहूर्त
4 Sep, 2024 06:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम देवता माना जाता है. कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि इसी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था .इसलिए इस पर्व को हर साल इस समय पर मनाया जाता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है . इस संयोग में अगर गणपति बप्पा की पूजा आराधना की जाए, तो कई गुना फल की प्राप्ति होगी. तो चलिए विस्तार से समझते हैं.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन से आगामी 10 दिनों तक गणपति बप्पा को लोग अपने घरों में स्थापित करते हैं. इसके साथ ही इस वर्ष गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है. इतना ही नहीं इस दिन कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसमें रवि योग ब्रह्म योग तथा सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा और स्थापना का सही मुहूर्त 7 सितंबर दिन शनिवार सुबह 11:03 से दोपहर 1:34 तक है. इस दौरान आप बप्पा की स्थापना घर में कर सकते हैं. इसके अलावा इसी दिन दोपहर 12:34 से लेकर अगले दिन सुबह 6:03 तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. तो वहीं 6 सितंबर सुबह 9:25 से लेकर 7 सितंबर दोपहर 12:34 तक रवि योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इसी दिन 11:15 पर ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. इस योग में भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से कई गुना फल की प्राप्ति होगी.
तीज निर्जलीय और साधारण व्रत में क्या है अंतर? क्या सच में मिलता है चार गुना पुण्य
4 Sep, 2024 06:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय संस्कृति में व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व होता है. यह न केवल हमारे धर्म, संस्कृति का हिस्सा होते हैं बल्कि हमारे आंतरिक चेतना के जागृति भाव में नियोजित होते हैं. इसी भाव का एक त्योहार हरितालिका तीज है, जिसे भारत के साथ विश्व भर की महिलाएं निर्वहन करती हैं. तीज व्रत को लेकर कई मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं, जिनमें निर्जलीय और साधारण व्रत का विशेष रूप से उल्लेख किया जाता है.
आखिर क्या है इन दोनों व्रतों में अंतर, और क्या सच में तीज पर चार गुना पुण्य प्राप्त होता है? इस बारे में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि वैसे तो हरितालिका तीज का व्रत निर्जलीय रखने का ही विधान है लेकिन जो लोग निर्जलीय व्रत रखने में सक्षम नहीं होते वें यानी बीमार या वृद्ध होते है. वो हरितालिका तीज पर साधारण व्रत भी रखते हैं.
क्या होता है निर्जलीय व्रत
निर्जलीय व्रत वह होता है जिसमें व्रती (व्रत रखने वाला) पूरे दिन बिना जल ग्रहण किए उपवास करता है. इस व्रत में पूर्ण तपस्या का पालन किया जाता है.यह व्रत सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का अन्न,जल या फलाहार ग्रहण नहीं किया जाता. निर्जलीय व्रत का उद्देश्य आत्मसंयम, शारीरिक और मानसिक शुद्धि के साथ-साथ देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करना होता है.
यह है साधारण व्रत
साधारण व्रत में व्रती दिनभर उपवास रखता है, लेकिन इसमें जल, फल, दूध आदि का सेवन कर सकता है. यह व्रत अपेक्षाकृत आसान माना जाता है और इसे अधिक लोग आसानी से कर सकते हैं. साधारण व्रत भी धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के लिए रखा जाता है, लेकिन इसमें कठोर तपस्या की आवश्यकता नहीं होती.
क्या तीज पर मिलता है चार गुना पुण्य?
ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय का कहना है कि हरितालिका तीज व्रत का महत्व भारतीय शास्त्रों में अत्यधिक माना गया है. कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति को उसके पापों से मुक्ति मिलती है और उसे चार गुना पुण्य प्राप्त होता है. तीज व्रत को देवी पार्वती और भगवान शिव की उपासना के लिए रखा जाता है. कहा जाता है कि इस दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी. इस कारण, तीज व्रत रखने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है.
क्या है वैज्ञानिक आधार
पंडित उपाध्याय का कहना है कि निर्जलीय व्रत रखने से शरीर में विषाक्त पदार्थों का निष्कासन होता है, जिससे स्वास्थ्य लाभ होता है. इससे मानसिक शांति भी प्राप्त होती है, जो पुण्य फल का कारण बनता है.
विशेष विधान और मान्यताएं
तीज के दिन महिलाएं विशेष रूप से देवी पार्वती की पूजा करती हैं। पूजा में देवी को सिंदूर, श्रृंगार सामग्री और वस्त्र अर्पित किए जाते हैं. तीज की कथा सुनने और देवी पार्वती की उपासना करने से पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तीज पर व्रत रखने वाली महिलाएं विशेष पुण्य प्राप्त करती हैं, जो उनके परिवार और जीवन में समृद्धि और सुख का संचार करता है.
राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
4 Sep, 2024 12:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेष राशि :- धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, समय की अनुकूलता से लाभान्वित होंगे।
वृष राशि - अधिक चिंताग्रस्त न हों, विवादास्पद स्थितियां सामने आयेंगी, धैर्य से कार्य करें।
मिथुन राशि - अधिक चिंताग्रस्त न हों, अधिकारियों से तनाव व क्लेश तथा अशांति बनेंगी।
कर्क राशि - प्रयत्न सफल न हो भाग्य का सितारा प्रबल होगा, बिगड़े कार्य बनेंगे, ध्यान दें।
सिंह राशि - अशांति उपद्रव धन का व्यय अस्थिरता का वातावरण, कष्टप्रद बना ही रहेगा।
कन्या राशि सामाजिक कार्यो में चिंताएं कष्ट पहुँचायेंगी, सतर्कता पूर्वक रुके कार्यो को निपटा लेंवे।
तुला राशि - आपको गुप्त चिंताएं कष्ट पहुँचाएगी, सतर्कता पूर्वक रुके कार्यो को निपटा लेंवे।
वृश्चिक राशि - आशानुकूल सफलता से हर्ष कार्यगति में सुधार चिंता निवृति अवश्य होवेगी।
धनु राशि - इष्टमित्र सुख वर्धक होंगे, अधिकारियों से अशांति तनाव बने, भ्रमित न होंवे।
मकर राशि - उदारशीलता, मानसिक बैचेनी, कार्य व्यवहार में उद्विघ्नता से कार्य अवरोध होगा।
कुंभ राशि - कुटुम्ब की समस्या बनी रहेगी, प्रयत्न शीलता विफल होगी, कार्य अवश्य बनेंगे।
मीन राशि - प्रबलता प्रभुत्व वृद्धि, दैनिक समृद्धि के साधन जुटायें, कार्य योजना फलीभूत होगी।
यहां गिरा था मां सती का कपाल, 51 शक्तिपीठों में है ये मंदिर, यहां पानी कभी नहीं सूखता
3 Sep, 2024 06:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिस स्थान पर मां सती का कपाल गिरा था, आज वह स्थान मां कुनाल पत्थरी के नाम से प्रसिद्ध है. यह स्थल मां के 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह स्थान पर्यटन नगरी धर्मशाला में स्थित है. धर्मशाला से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर चाय बाग के बीच में मंदिर स्थापित है. यहां मां भगवती की पूजा कुनाल पत्थरी के रूप में होती है. सैकड़ों भक्त यहां पर मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर मनोकामनाएं पूर्ण होने पर भक्त ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते पहुंचते हैं. साल भर यहां पर भक्तों का आना जाना लगा रहता है. मंदिर के आसपास जंगल है और चाय के बागान हैं.
मंदिर के में स्थापित है एक पत्थर जिसमें भरा रहता ही पानी
मां कुनाल पत्थरी मंदिर में मां के कपाल पर एक बड़ा पत्थर है. जो एक बहुत बड़ी पारात सा लगता है. हमेशा पानी से भरा रहता है. यह पानी श्रद्धालु पूजा अर्चना व रोगियों के रोग दूर करने के लिए अपने साथ अपने घर भी ले जाते हैं. यह पानी बारिश का एकत्र होता है. मंदिर के पुजारी पंडित अंकु का कहना है जब भी इस कपाल में पानी कम होने लगता है तो बारिश होती है. यह फिर से भर जाता है. इसको लेकर भी लोगों में माता के प्रति बहुत आस्था है.
कैसे पहुंचे इस शक्ति पीठ
धर्मशाला बस अड्डे तक बस में आ सकते हैं. धर्मशाला बस अड्डा से धर्मशाला कुनाल पत्थरी, सराह गगल के लिए बस मिल जाती है. लेकिन सरकारी बसें समय-समय पर चलती. आप टैक्सी का प्रयोग भी कर सकते हैं. धर्मशाला कचहरी से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर चाय बाग व जंगल के बीच स्थित है. मंदिर में लंगर भवन व सराय आदि बनी हुई हैं. टैक्सी का प्रयोग करके व पैदल भी इस मंदिर तक पुहंचा जा सकता है. गगल एयरपोर्ट से इस मंदिर की दूरी करीब 15 किलोमीटर ही है.
पर्यटन नगरी पहुंचने वाले जरूर करते हैं दर्शन
इन दिनों धर्मशाला व मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटक भी मंदिर पहुंच रहे हैं. पर्यटक टी गार्डन में फोटो शूट करते हैं और उसके बाद मां कुनाल पत्थरी के मंदिर पहुंचते हैं. यहां का शांत वातावरण व मंदिर सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
गणेश भगवान के 12 नाम दिला सकते हैं सफलता, हर तंगी हो जाएगी दूर! इस दिन करें उच्चारण
3 Sep, 2024 06:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में हर एक मौके और खास तिथि पर अलग तरीके से पूजा-पाठ किया जाता है. पंचांग के अनुसार साल 2024 में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर मनाई जाएगी. हिंदू धर्म को मानने वाले इस दिन बप्पा को अपने घरों में स्थापित करते हैं. पंचांग के अनुसार साल 2024 में भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 12:09 pm से शुरू हो जाएगी और 7 सितंबर की दोपहर 02:06 तक रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण अपने घर के देवालय या सिद्ध पीठ स्थल पर जाकर करने चमत्कारी लाभ मिलते हैं.
गणेश भगवान के 12 नामों का उच्चारण
इसी बारे में लोकल 18 ने बात की हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से. उन्होंने बताया कि सिद्धि विनायक चतुर्थी की तिथि 7 सितंबर 2024 को होगी. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश की पूजा-पाठ, उनके मंत्रो का जाप और उनके 12 नामों का उच्चारण करना विशेष लाभदायक होता है. वह बताते हैं कि सावन के महीने में भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण करने मात्र से ही जीवन में आई सभी परेशानियों और दुख दूर हो जाते हैं.
हर काम में मिलती है सफलता
साथ ही हर काम में व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. भगवान गणेश के इन 12 नामों सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन का उच्चारण गणेश चतुर्थी के दिन करने मात्र से धन की प्राप्ति, विद्या की प्राप्ति होगी. बल बुद्धि का विकास होगा और व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
भगवान गणेश के 12 नाम
ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।।
चमत्कारों से भरे इस मंदिर की कहानी! जब पड़ा अकाल, लोगों ने बजरंगबली से लगाई गुहार, फिर खुदाई में निकला..
3 Sep, 2024 06:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजस्थान का जयपुर अपने ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां सालों पुराने कई मंदिर हैं, जहां दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं. ऐसे ही जयपुर के चारदीवारी के चांदपोल बाजार में स्थित चांदपोल हनुमान मंदिर है, जो लगभग 1100 साल पुराना है. इसकी स्थापना मीणा शासनकाल में हुई थी. इस मंदिर को वर्ष 1727 से पहले चार बेरियावाले व चबूतरा हनुमानजी के नाम से जानते थे. लेकिन बाद में श्री चांदपोल हनुमानजी के नाम से यह मंदिर प्रसिद्ध हो गया. यह मंदिर चांदपोल बाजार के चांदपोल गेट के पास ही बना हुआ है, जहां हर समय भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है. मंदिर के पुजारी और यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि एक समय था, जब जयपुर में अकाल पड़ा. उस समय पानी की किल्लत सबसे ज्यादा रही, फिर मंदिर के चारों ओर चार बोरिया खोदी गई, जिसमें मीठा पानी निकला. इसके बाद से मंदिर चार बोरियों वाले हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध हो गया.
अनोखी है इस मंदिर की मान्यता
आपको बता दें कि साल 2008 में जयपुर में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी, जिसमें चांदपोल मंदिर पर भी एक बम ब्लास्ट हुआ था. लेकिन मंदिर में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं हुआ और मंदिर सुरक्षित था. इसलिए इस मंदिर में उस घटना के बाद से लोगों की ओर आस्था बढ़ी और तब से यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग भगवान हनुमानजी के दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां भगवान हनुमान के दर्शन मात्र से लोगों की कभी दुर्घटना में क्षति नहीं होती. साथ ही जीवन के सभी संकट के समय हनुमानजी उनकी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं. इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तगण सबसे ज्यादा आते हैं.
इस मंदिर में हर समय रहती है भीड़
आपको बता दें श्री चांदपोल हनुमानजी मंदिर चारदीवारी बाजार के मुख्य बाजार में बना हुआ है, जहां हर समय लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है और लोग आते-जाते ही दर्शन करते हैं. साथ ही इस मंदिर में एक अनोखी परम्परा है, जिसमें यहां बेसहारा और गरीब लोगों को लोग प्रसादी के रूप में खाने की चीजें देते हैं. इसलिए यह इस मंदिर की सबसे प्रसिद्ध परम्परा बन गई है, साथ ही जयपुर के चारदीवारी बाजार में व्यापारी भी अपने व्यापार की शुरुआत हनुमानजी के दर्शन करने के बाद ही शुरू करते हैं.
हरितालिका तीज से लेकर मासिक शिवरात्रि तक, ये हैं सितंबर में पड़ने वाले त्योहार और व्रत
3 Sep, 2024 06:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदू धर्म में हर महीने के व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व होता है. सितंबर का महीना भी कई बड़े व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
इस महीने गणेश उत्सव, राधा अष्टमी, हरितालिका तीज जैसे प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे. साथ ही पितृपक्ष की भी शुरुआत होगी. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, सितंबर का माह ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा. क्योंकि इस महीने कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा.
सितंबर 2024 में व्रत और त्योहारों की तिथियां
06 सितंबर 2024: वाराह जयंती, हरितालिका तीज
07 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
08 सितंबर 2024: ऋषि पंचमी
09 सितंबर 2024: स्कंद षष्ठी
10 सितंबर 2024: ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर 2024: राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ
12 सितंबर 2024: ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
14 सितंबर 2024: परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024: शुक्ल द्वादशी, वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती
16 सितंबर 2024: विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024: अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
18 सितंबर 2024: पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण (आंशिक), भाद्रपद पूर्णिमा
19 सितंबर 2024: आश्विन मास प्रारंभ
21 सितंबर 2024: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर 2024: कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण नवमी, नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण एकादशी, एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर 2024: इंदिरा एकादशी
29 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण द्वादशी, द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर 2024: अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग
श्रद्धा और उत्साह से भरपूर रहेगा सितंबर
इस महीने के व्रत और त्योहारों में भाग लेना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. बल्कि यह व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में भी शुभता और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. सितंबर का महीना श्रद्धा और उत्साह से भरपूर रहेगा, और इन व्रत-त्योहारों में भाग लेकर आप अपनी आस्था को मजबूत कर सकते हैं.
राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
3 Sep, 2024 12:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेष राशि :- सुख समृद्धि के योग बनेंगे, स्त्री वर्ग से हर्ष उल्लास, समृद्धि के योग फलप्रद रहेंगे।
वृष राशि - कुछ लोगों द्वारा की गई उपेक्षा से भावुक होंगे, रुके हुए कार्य बनेंगे, संतोष होगा।
मिथुन राशि - दैनिक कार्य की चिंताएं बनी रहेंगी, व्यावसायिक क्षमता अनुकूल होगी ध्यान रखें।
कर्क राशि - संघर्ष एवं सफलता जुटा सकते हैं। बिगड़ें कार्य बनेंगे, सतर्कता से कार्य करें।
सिंह राशि - स्त्री शरी कष्ट, मानसिक बैचेनी, स्वभाव में क्रोध व तनाव बना रहेगा, ध्यान दें।
कन्या राशि शांति और धैर्य से कार्य करें, अनावश्यक विरोधी तत्व परेशान करेंगे ।
तुला राशि - समय अनुकूल नहीं है, परिश्रम विफल होगा, विरोधी तत्व परेशान करेंगे ।
वृश्चिक राशि - योजनाएं फलीभूत होंगे, अनावश्यक सफलता का हर्ष होगा, कार्य में अवरोध होगा।
धनु राशि - कार्य अनुकूल पर फलप्रद नहीं, किंतु अधिकारियों का वांक्षनीय सहयोग प्राप्त होगा।
मकर राशि - कुटुम्ब की समस्याएं मन उद्विघ्न रखें, लेनदेन में हानि होवेगी, समय का ध्यान रखें।
कुंभ राशि - कुछ आशाओं से धैर्य बना ही रहेगा, प्रयत्न शीलता विफल होगी, कार्य बनेंगे।
मीन राशि - सोची योजना लाभप्रद होगी, समृद्धि के साधन जुटायें, कार्य योजना फलीभूत होगी।