ख़बर
पाक सेना का दावा- मारे गए 5 चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई
8 May, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबादः पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को दावा किया कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा में मार्च में हुए आत्मघाती हमले की साजिश अफगानिस्तान में अफगान नागरिकों ने रची थी जिसमें पांच चीनी मारे गए थे। सेना की प्रेस इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) प्रमुख मेजर-जनरल अहमद शरीफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान पर आतंकवादियों को पाकिस्तान में हमले करने के लिए अपनी भूमि का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मार्च में खैबर पख्तूनख्वा के बिशम इलाके में जिस हमले में पांच चीनी अभियंताओं की मौत हुई थी,उसकी साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और पड़ोसी देश की धरती का इस्तेमाल किया गया था। शरीफ ने कहा, ‘‘ यह आत्मघाती बम धमाका सीमा पार (अफगानिस्तान में) से भी जुड़ा है; इस आतंकवादी गतिविधि की योजना अफगानिस्तान में बनाई गई थी। आतंकवादियों और उनके मददगारों को भी अफगानिस्तान से नियंत्रित किया जा रहा था और आत्मघाती हमलावर भी अफगान था।''
इस साल मार्च में शांगला जिले के बिशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार से उस वाहन में टक्कर मार दी थी जिसमें पांच अभियंता सवार थे। हमले में चीनी अभियंताओं के साथ पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई थी। पीड़ित इस्लामाबाद से प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले के मुख्यालय दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अफगान अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले जारी हैं।
निज्जर हत्या मामलाः कनाडा अदालत में अलग-अलग पेश किए गए तीनों भारतीय आरोपी
8 May, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटावा: खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय नागरिक मामले में हत्या के आरोपों का सामना करने के लिए पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनाडा की एक अदालत में पेश हुए। इस हत्याकांड से कनाडा-भारत के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। एडमॉन्टन में रहने वाले भारतीय नागरिकों करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (23) और करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को उन पर हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। ‘वैंकूवर सन' अखबार ने बताया कि सुरे की खचाखच भरी प्रांतीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तीनों को अलग-अलग पेश किया गया।
वे अपने वकीलों से सलाह-मशविरा करने के लिए वक्त दिए जाने की वजह से 21 मई तक मुकदमे की सुनवाई स्थगित करने पर सहमत हुए। ऐसा माना गया है कि गिरफ्तार किए गए लोग उस कथित समूह के सदस्य हैं जिन्हें निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा था। खबर में कहा गया है कि वे ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सुरे प्रांतीय अदालत में पेश हुए। प्रत्येक आरोपी को जेल की लाल रंग की टी-शर्ट और पैंट पहने हुए नॉर्थ फ्रेजर प्रीट्रायल सेंटर से अलग-अलग पेश किया गया। दो आरोपियों को सुबह पेश किया गया जबकि कमलप्रीत सिंह को एक वकील से विचार-विमर्श करने का समय देने के लिए दोपहर के भोजन के बाद पेश किया गया।
खबर में कहा गया है कि तीनों अंग्रेजी भाषा में मुकदमा चलाए जाने पर राजी हुए और तीनों ने माना कि उन्हें निज्जर की प्रथम-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोपों के बारे में पता है। अदालत ने क्राउन अभियोजकों के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि कनाडा आपराधिक संहिता के तहत इन आरोपियों पर सात लोगों से संपर्क करने पर रोक रहेगी। खबर में कहा गया है कि आदेश में जिन सात लोगों का नाम लिया गया है उनमें निज्जर का बेटा बलराज निज्जर (21) और हरजिंदर निज्जर, मेहताब निज्जर, सरनदीप सहज, हरसिमरनजीत सिंह, अर्शदीप कपूर और मलकीत सिंह शामिल हैं। सुरे के आपराधिक और प्रवासी मामलों के वकील अफान बाजवा ने बताया कि आरोपियों का अगला कदम जमानत के लिए याचिका देना होगा।
बहरहाल, बाजवा का इस मामले से कोई संबंध नहीं हैं। बाजवा ने कहा कि उन्हें जमानत पर रिहा करने की संभावना इस पर निर्भर करेगी कि क्या उनके वकील न्यायाधीश के समक्ष मजबूत पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें जमानत पर रिहा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके देश छोड़कर भागने का और जन सुरक्षा को खतरा होगा।'' उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुकदमे की सुनवाई आगे चलती है और उन्हें प्रथम-डिग्री हत्या का दोषी पाया जाता है तो उन्हें कम से कम 25 साल तक पैरोल पर रिहा करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक अदालत कक्ष में मौजूद थे। अदालत कक्ष में इतनी भीड़ थी कि सुनवाई देखने की इच्छा रखने वाले अतिरिक्त 50 लोगों के लिए अदालत कक्ष को खोलना पड़ा।
अदालत कक्ष के बाहर 100 या इससे अधिक लोगों ने सिख अलगाववाद के समर्थन वाले और खालिस्तानी झंडे लहराए। कनाडाई नागरिक निज्जर (45) की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा अपने देश में खालिस्तानी तत्वों से संबंधित कुछ टिप्पणियां करने के कुछ दिनों बाद, भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ये टिप्पणियां एक बार फिर कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को मिले राजनीतिक स्थान को दर्शाती हैं। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और ‘‘प्रेरित'' बताते हुए खारिज कर दिया था। कनाडा में सिख अलगाववादी समूहों की मौजूदगी पर भारत लंबे समय से आपत्ति जताता रहा है। उसने निज्जर को ‘‘आतंकवादी'' घोषित किया था।
अमेरिका के प्रौद्योगिकी उद्यमी भी PM मोदी के फैन, कहा-"भारत की वैश्विक पहचान के लिए वो कर रहे अभूतपूर्व काम"
8 May, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्कःअमेरिका में सिलिकॉन वैली स्थित एक प्रौद्योगिकी उद्यमी संदीप भट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को फिर से खड़ा करने और वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए वह अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। ‘डिवाइसथ्रेड' के सह-संस्थापक भट ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘निष्पक्ष रूप से कहें तो, जब आप भारत में प्रचलित भावना या विश्व स्तर पर भारत के बारे में भावना को देखते हैं, तो आपके पास एकमात्र अवलोकन यह होता है कि मोदी भारत को विश्व मंच पर फिर से खड़ा करने के लिए अभूतपूर्व काम कर रहे हैं।''
डिवाइसथ्रेड एक स्टार्टअप है जिसका उद्देश्य डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे को जोड़कर आतिथ्य उद्योग में क्रांति लाना है। वैश्विक उद्यमिता संगठन ‘टीआईई' सिलिकॉन वैली के बोर्ड सदस्य भट ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर मेरी निजी भावना है। मैं टीआईई की ओर से नहीं बोल सकता लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मोदी का बड़ा प्रशंसक हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि उनका नेतृत्व आने वाले वर्षों में भारत को अगले स्तर तक लेकर जाएगा।''
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारत में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्यमी भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत को केवल देश में व्यापार करना आसान बनाने की जरूरत है। भट ने कहा कि उनके विनिर्माण नेटवर्क में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि चीन में कोई विनिर्माण उद्योग स्थापित करना आसान है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत भी यह हासिल कर सकता है और अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप भारत कम समय में ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।''
चीन ने 18 माह देरी से जू फेइहोंग को भारत में नया राजदूत किया नियुक्त, अब भी नहीं की आधिकारिक घोषणा
8 May, 2024 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वरिष्ठ राजनयिक जू फेइहोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। यह नियुक्ति दोनों देशों की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध की वजह से रिश्तों में आई खटास और 18 महीने की असमान्य देरी से की गई है। चीन की ओर से फेइहोंग को भारत में चीन का राजदूत नियुक्त करने की अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय ने ‘पीटीआई-भाषा' को पुष्टि की है कि अफगानिस्तान और रोमानिया में चीन के राजदूत रहे फेइहोंग अब भारत में देश के नए राजदूत होंगे।
फेइहोंग (60) के जल्द ही नयी दिल्ली जाकर पदभार ग्रहण करने की संभावना है। वह चीन के अनुभवी चीनी राजनयिक सुन वेइडोंग का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में समाप्त हो चुका है। सुन भारत में चीन के राजदूत की जिम्मेदारी निभाने से पहले इसी पद पर पाकिस्तान में कार्य कर चुके थे और मौजूदा समय में चीन के उप विदेशमंत्री हैं। वह दक्षिण एशिया को लेकर चीन की नीति भी देख रहे हैं। फेइहोंग की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब भारत में आम चुनाव हो रहे हैं और लंबे समय से चल रहे सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर दीर्घकालिक वार्ता चल रही है। पूर्वी लद्दाख के पेगोंग त्सो झील इलाके में पांच मई 2020 को हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में व्यापार को छोड़ ठहराव आ गया है। पूर्वी लद्दाख की घटना के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते लगभग ठहर गए हैं। सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता हो चुकी है। चीन की सेना के मुताबिक दोनों पक्ष चार बिंदुओं गलवान घाटी, पेंगोंग झील, हॉट स्प्रिंग और जियानान दबान (गोगरा) इलाके से सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमत हो चुके हैं। भारत, चीन की जनवादी मुक्ति सेना पर देपसांग और डेमचोक इलाके से पीछे हटने का दबाव बना रहा है। भारत का कहना है कि सीमा पर असमान्य स्थिति के रहते चीन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते हैं।
गोपनीय दस्तावेज मामले में ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही टली, पूर्व राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी
8 May, 2024 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एलीन कैनन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से अपने पास रखने के मामले की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए टाल दी है। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई 20 मई से शुरू होनी थी। जज ने कहा कि कई अलंबित प्रस्तावों और विभिन्न प्री-ट्रायल मुद्दों की वजह से यह सुनवाई टाली गई है।
अगस्त में शुरू हो सकती है सुनवाई
जज एलीन कैनन ने कई लंबित मुद्दों पर सुनवाई मई और जुलाई के अंत में करने का निर्देश दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई अगस्त में शुरू हो सकती है। हालांकि नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, ऐसे में ट्रंप ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सुनवाई के चलते उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते मार्च में अपने खिलाफ चल रहे गोपनीय दस्तावेज मामले को खारिज करने की मांग भी की थी। हालांकि जज ने मामला खारिज करने से इनकार कर दिया था। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए कई गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से अपने निजी आवास मार ए लागो में रखे। जब एफबीआई एजेंट्स उन गोपनीय दस्तावेजों को वापस लेने गए तो ट्रंप पर सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास करने का भी आरोप है।
एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में स्टॉर्मी डेनियल्स की हुई गवाही
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अपने यौन संबंधों पर चुप रहने के बदले पैसे देने के मामले में भी फंसे हुए हैं। मंगलवार को इस मामले में स्टॉर्मी डेनियल्स की कोर्ट में गवाही हुई। ट्रंप पर आरोप है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने डेनियल्स से अपने यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप है। हालांकि ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया और डेनियल्स के साथ यौन संबंधों की बात से इनकार किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा-कनाडा से उभर रहे खतरे से चिंतिंत', भारतीय उच्चायुक्त ने विदेशी नागरिकों को दी नसीहत
8 May, 2024 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत और कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव बना हुआ है। इस बीच, कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को दशकों पुराने मुद्दों के रूप में वर्णित किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण अपराधों और कनाडा की भूमि से उत्पन्न खतरों के साथ फिर से उभर आए हैं। मांट्रियल में मंगलवार को एक कार्यक्रम में भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत में क्या होगा यह निर्णय भारतीय करेंगे न कि विदेशी इसका फैसला करेंगे।
दोनों देशों की सरकारों के बीच चल रही बातचीत
वर्मा ने कहा, 'दोनों देशों की सरकारों के बीच कूटनीतिक माध्यमों से बातचीत चल रही है। दोनों पक्षों की परेशानियों के समाधान खोजने की कोशिश हो रही है। जिस तरह से बातचीत चल रही है, मुझे लगता है कि दोनों पक्षों के मुद्दे हल हो जाएंगे। मेरी चिंता राष्ट्रीय सुरक्षा और कनाडा से उभर रहे खतरे हैं। ये खतरे काफी हद तक कनाडाई नागरिकों की ओर से हैं। हम किसी भी दिन बात करने के लिए तैयार हैं और हम ऐसा कर रहे हैं। हम इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।'
भारत जाकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लें
भारतीय उच्चायुक्त ने दोनों देशों के बीच वर्तमान संबंधों पर कहा, 'यदि विदेशों में रहने वाले भारतीय भारत के भाग्य का फैसला करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि वापस जाएं और चुनाव प्रक्रिया में भाग लें। हर पांच साल में भारत में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होते हैं। इसी तरह भारत के राज्यों में भी चुनाव होता है।' उन्होंने कहा, 'जब हम द्विपक्षीय संबंधों में दो देशों को रणनीतिक साझेदार और मित्र कहते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझें। दुर्भाग्य से कुछ मुद्दे रहे हैं और यह कोई नई बात नहीं है। दशकों पुराने मुद्दे फिर से उठे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अपराध करने वाले वह कनाडाई नागरिक हैं, जो भारत से संबंध रखते हैं।'
भारत में दोहरी नागरिकता नहीं
राजदूत ने कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता नहीं है। अगर किसी भारतीय को कनाडा की नागरिकता दी जाती है तो साफ है कि वह एक विदेशी है। इसलिए अगर कोई कनाडा का नागरिक या किसी अन्य देश का नागरिक बन जाता है, तो वह भारतीय नागरिक नहीं है। हमारे लिए वह व्यक्ति एक विदेशी है। उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं कह सकता हूं कि अगर विदेशियों की भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर है, तो यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।' सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में आरसीएमपी द्वारा तीन भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद वर्मा का यह पहला बयान है।
राफा पर हमले को लेकर इस्राइल-अमेरिका में बढ़ी तल्खी, बाइडन सरकार ने रोकी हथियारों की सप्लाई
8 May, 2024 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजा के राफा शहर पर हमले को लेकर इस्राइल और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी आ गई है। ये तल्खी इतनी बढ़ गई है कि अमेरिका ने इस्राइल को भेजे जाने वाली हथियारों की खेप रोक दी है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी। अमेरिका की बाइडन सरकार इस्राइल के राफा पर हमले को टालने की कोशिश कर रही है, जबकि इस्राइल ने राफा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस्राइल ने शुरू किया राफा पर हमला
अमेरिका सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हमने इस्राइल को भेजे जाने वाले उन हथियारों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है, जिनका इस्तेमाल राफा में हो सकता है। इस समीक्षा के तहत हमने बीते हफ्ते इस्राइल को भेजे जाने वाले 1800-2000 एलबी बम समेत कई हथियारों की सप्लाई रोकने का फैसला किया है। हालांकि व्हाइट हाउस और पेंटागन ने इस्राइल को हथियारों की सप्लाई रोके जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि अगर हमास ने समझौते के तहत हमारे बंधकों को रिहा नहीं किया तो हम राफा पर और अधिक भयानक हमले करेंगे। इस्राइल ने हमास के साथ युद्धविराम के समझौते को भी ठुकरा दिया। इस्राइल ने सोमवार रात राफा पर हमला शुरू कर दिया है।
राफा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका
बीती 7 अक्तूबर को हमास ने जब इस्राइल पर हमला किया था, तो अमेरिका ने इस्राइल को समर्थन का एलान किया था। हालांकि राफा पर इस्राइल के हमले का अमेरिका द्वारा विरोध किया जा रहा है। अमेरिका को डर है कि राफा पर इस्राइली हमले में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की जान जा सकती है और इस्राइल हमास युद्ध पूरे अरब क्षेत्र में फैल सकता है। इस्राइल के गाजा पर हमले में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इसके चलते गाजा में करीब 23 लाख लोग भुखमरी के मुहाने पर हैं। गाजा से इस्राइली हमले से बचकर बड़ी संख्या में लोगों ने राफा में शरण ली हुई है। ऐसे में इस्राइल के राफा पर हमले को लेकर बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
चीन के एक अस्पताल में चाकू से किया हमला, 2 लोगों की हुई मौत और 21 घायल
7 May, 2024 05:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान के एक अस्पताल में मंगलवार को चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। राज्य की मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार, हमला जेनक्सिओनग काउंटी के एक स्थानीय अस्पताल में हुआ।सीएनएन ने गुइझोउ टेलीविजन के हवाले से बताया कि घटनास्थल के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस पास के वेलनेस सेंटर में एक संदिग्ध को पकड़ती हुई दिख रही है।
अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि पकड़ा गया संदिग्ध वास्तव में हमलावर है या नहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थिति को अराजक बताया, जबकि अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे थे।
राफा क्रॉसिंग के फलस्तीनी हिस्से पर इजरायली बलों का कब्जा
7 May, 2024 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इजरायली बलों ने राफा क्रॉसिंग के फलस्तीनी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। इजरायल के आर्मी रेडियो ने मंगलवार को इसका दावा किया है। पुष्टि के लिए इजरायली सेना जल्द ही एक बयान भी पब्लिश करेगी। बता दें कि राफा क्रॉसिंग, दक्षिणी गाजा में मिस्र की सीमा पर है।
इससे एक दिन पहले यानी 6 मई को इजरायली सेना ने कहा था कि वह किसी भी वक्त राफा पर हमला बोल सकता है, जिसको देखते हुए सोमवार को इजरायली बलों ने फलिस्तीनियों से पूर्वी राफा को खाली करने का निर्देश दिया था।बता दें कि यहां दस लाख से अधिक युद्ध-विस्थापित फलिस्तीनियों ने शरण लिया हुआ है।
राफा को हराए बिना जीत असंभव
गौरतलब है कि, हमास के खिलाफ अपने युद्ध के सात महीनों में, इजरायल ने राफा में घुसपैठ शुरू करने की कई बार धमकी दी है। इजरायली सेना का मानना है कि राफा में हजारों हमास लड़ाकों और संभावित रूप से दर्जनों बंधकों को शरण में रखा गया है। सेना का मानना है कि राफा को हराए बिना जीत असंभव है।
कार के आग लग जाने पर पिता-पुत्र की हुई मृत्यु
7 May, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिसार। अग्रोहा के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास 11 बजे भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमें सीएनजी किट लगी वेगनर कार में आग लग जाने से कार में सवार पिता-पुत्र जलकर राख हो गए।
गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, फिर पलटी
जानकारी के अनुसार 11 बजे वेगनार कार में सवार होकर पिता-पुत्र बरवाला से अग्रोहा की तरफ आ रहे थे कि नंगथला के पास गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई पलटने से गाड़ी में आग लग गई।
बेटे सहित पिता मौके पर जलकर राख
जिसमें 15 वर्षीय किशोर जो कि सीट बेल्ट लगाए हुए था बेटे सहित पिता दोनों मौके पर जल गए। सूचना मिलने पर 112 की टीम फायर ब्रिगेड एंबुलेंस मौके पर पहुंची। खिड़की तोड़कर कर चालक को निकाला गया जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
अभी तक मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
जहां उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा कर में ही जल कर राख हो गया था। पुलिस से पूरे मामले की जांच पड़ताल लगी हुई है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली तीसरी अंतरिक्ष यात्रा
7 May, 2024 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा आखिरी वक्त पर टाल दी गई। तकनीकी खराबी के कारण यात्रा को स्थगित करनी पड़ी।हालांकि, अब तक लॉन्च के लिए कोई नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
सुनीता रिकॉर्ड तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली थी। वह बोइंग के नए स्टारलाइनर स्पेस कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाली थी। सुनीता के साथ अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर यात्रा करने वाले थे।
6 मई को भरने वाला था उड़ान
सुनीता बोइंग स्टारलाइन के जरिए भारतीय समयानुसार सुबह 8.04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष रवाना होने वाली थी। इस मिशन का सफल होना एलन मस्क के लिए बेहद जरूरी है। बोइंग ने स्टारलाइनर को एलन मस्क के स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया था, जिसने मई 2020 में अपना चालक दल उड़ान परीक्षण किया था। स्पेसएक्स ने तब से नासा की अधिकांश क्रू परिवहन आवश्यकताओं को संभाला है।
रॉकेट कंपनी यूनाइटेड लॉन्च एलायंस के टॉम हेटर III, लॉन्च की देखरेख करने वाले निदेशक ने उड़ान से लगभग दो घंटे पहले लॉन्च को टालने का फैसला किया। नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी घोषणा की और उड़ान को टालने का मुख्य कारण बताया।
क्या है कारण?
नासा ने बताया कि यूएलए के एटलस 5 रॉकेट के एक ऑक्सीजन वाल्व के साथ समस्या आ रही थी, जिसके कारण अंतरिक्ष एजेंसी, बोइंग और यूएलए ने इसे टालने का फैसला किया।
सुनीता को जून 1998 में नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री की रूप में चुना था। विलियम्स ने दो मिशनों पर अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं। वहीं, 61 वर्षीय विल्मोर ने अंतरिक्ष में 178 दिन बिताए हैं।
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही
7 May, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी एयरलाइन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर इस समय विवादों में घिरी हुई है। एयरलाइन के कुछ कर्मचारियों ने दावा किया था कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का परीक्षण पूरा हो गया है। हालांकि, इस दावे की जांच करने के लिए ही संघीय उड्डयन प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। FAA इस बात की जांच करेगा कि क्या बोइंग ने पर्याप्त बॉन्डिंग और ग्राउंडिंग की पुष्टि के लिए निरीक्षण पूरा कर लिया है या नहीं।
इसके अलावा इस बात का भी पता लगाएगी की क्या कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में हेराफेरी की होगी ?' दरअसल, एफएए ने यह जांच तब शुरू की जब बोइंग ने सूचित किया कि कंपनी ने आवश्यक निरीक्षण पूरा नहीं किया है। जबकि कंपनी के कर्मचारियों ने दावा किया था कि बोइंग का परीक्षण पूरा हो चुका है।
कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में की हेराफेरी?
एफएए इस बात की जांच कर रही है कि क्या बोइंग ने निरीक्षण पूरा कर लिया है और क्या कंपनी के कर्मचारियों ने विमान के रिकॉर्ड में हेराफेरी की होगी। बोइंग 787 कार्यक्रम के प्रमुख स्कॉट स्टॉकर ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि, 'हमने तुरंत मामले की समीक्षा की और पता चला कि कई लोग 'आवश्यक परीक्षण न करके, बल्कि कार्य को पूरा होने के रूप में दर्ज करके' कंपनी की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे। यह जांच जनवरी में अलास्का एयरलाइंस की लगभग विनाशकारी उड़ान के बाद की जा रही है।
स्तन कैंसर कार्यकर्ता क्रिस हालेंगा का 38 साल की उम्र में हुआ निधन
7 May, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्तन कैंसर जागरूकता चैरिटी कोप्पाफील की संस्थापक क्रिस हालेंगा का 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने इंग्लैंड के कॉर्नवाल में अपने घर पर आखिरी सांस ली। हालेंगा ने अपने जीवन के आखिरी समय तक लाखों महिलाओं को अपने स्तनों (स्तन कैंसर) की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया।
दरअसल, स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने वाली क्रिस हालेंगा को 15 साल पहले टर्मिनल स्तन कैंसर का पता चला था। एक साल से ज्यादा समय तक अपने गार्जियन से दूर रहने के बाद हालेंगा का 23 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर का इजाल हुआ था।
खुलकर जीवन जीती थीं हालेंगा
क्रिस हालेंगा के मित्र और लेखक फर्ने कॉटन ने उनके निधन पर कहा, "जितना मैंने किसी को जीवित देखा है, वह उससे कहीं अधिक जिंदगी जीती थीं।"
युवाओं को स्तन कैंसर के बारे में शिक्षित करता है कोप्पाफील
बता दें कि कोप्पाफील मिशन युवाओं को स्तन कैंसर के बारे में शिक्षित करता है। संस्था की जागरूकता की वजह से कई युवाओं को दोबारा अपनी सामान्य जिंदगी जीने में मदद मिली।
कैंसर के साथ भी जीवन को पूरी तरह से जीना संभव
चैरिटी कोप्पाफील ने सोमवार को हालेंगा की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "क्रिस ने जीवन को बेहद रचनात्मक, मजेदार और निडर तरीके से जिया और हमें दिखाया कि कैंसर के साथ भी जीवन को पूरी तरह से जीना संभव है।"
युद्ध के बीच रूस ने की परमाणु हथियार अभ्यास की घोषणा
6 May, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु हथियारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रूस ने परमाणु हथियार अभ्यास की घोषणा की है। यह घोषणा यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों के लिए एक चेतावनी साबित हो सकती है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परमाणु हथियार अभ्यास रूसी संघ के संबंध में कुछ पश्चिमी अधिकारियों के उत्तेजक बयानों और धमकियों के जवाब में है।
पहली बार रूस ने की सार्वजनिक घोषणा
यह पहली बार है कि रूस ने सार्वजनिक रूप से परमाणु हथियारों से जुड़े अभ्यास की घोषणा की है। हालांकि, इसके रणनीतिक परमाणु बल नियमित रूप से अभ्यास करते रहते हैं। बड़े पैमाने पर हथियारों की तुलना में सामरिक परमाणु हथियारों की उपज कम होती है, जो पूरे शहरों को नष्ट करने के इरादे से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस होते हैं।
रूस की यह घोषणा यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों के लिए एक चेतावनी साबित हो सकती है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले सप्ताह दोहराया था कि वह यूक्रेन में सेना भेजने से इनकार नहीं करते हैं। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन ने कहा कि कीव की सेनाएं रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करने के लिए ब्रिटिश लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करने में सक्षम होंगी।
हत्यारोपित बेटा घर में आकर पत्नी से बोला......
6 May, 2024 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंडी आदमपुर (हिसार)। आदमपुर के जवाहर नगर में एक युवक ने अपनी मां 50 वर्षीय रोशनी देवी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित 26 वर्षीय कमल को अपनी मां के चरित्र पर संदेह था। उसने रविवार की अलसुबह दो ढाई बजे के करीब घर के पास गली में वारदात को अंजाम दिया।
मैंने मां को मार दिया वह गली में पड़ी है-घर आकर बोला आरोपी
पुलिस को रोशनी का शव गली में ही पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित कमल अपनी पत्नी के पास कमरे में पहुंचा और उसे कहा कि मैंने मां को मार दिया वह गली में पड़ी है। इसके बाद कमल की पत्नी संतोष गली में गई और अपनी सास के सिर से खून बहता देख अपने देवर व पुलिस को सूचना दी।
हत्यारोपित कमल की चार माह पहले ही हुई शादी
मामले में खास ये कि हत्यारोपित कमल की चार माह पहले ही शादी हुई है। उसके खिलाफ केस भी उसकी ही पत्नी संतोष की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हत्यारोपित कमल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर और उसके बड़े भाई केवल पर वर्ष 2020 में हत्या का केस दर्ज हुआ था।
शादी से कुछ माह पहले ही जमानत पर जेल से आया बाहर
शादी से कुछ माह पहले ही कमल जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था। मामले में आदमपुर थाने का कार्यभार संभाल रहे अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी प्रतीक गहलोत, डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा व डीएसपी सतपाल ने घटनास्थल का दौरा किया है। सीन ऑफ क्राइम से डा. जोगेंद्र व ओमप्रकाश शर्मा वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।