मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में रिवर क्रूज़ टूरिज्म आरंभ होगा: मुख्यमंत्री चौहान
8 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए रिवर क्रूज़ टूरिज्म का भी उपयोग किया जाएगा। इससे पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौन्दर्य और जैव-विविधता से रू-ब-रू हो सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में निवास कार्यालय में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात स्थित स्टेच्यु ऑफ यूनिटी तक क्रूज़ का संचालन आरंभ किया जाएगा। क्रूज़ 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। बरगी से मंडला तक भी क्रूज़ का संचालन आरंभ होगा। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कांवरे, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला सहित भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।
जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होना प्रदेश का सौभाग्य - मुख्यमंत्री चौहान
8 Jun, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है। जबलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी हैं। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, रामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस संस्थान, जन अभियान परिषद और योग आयोग के सहयोग से प्रदेश की सभी शालाओं, वार्ड, ग्राम और योग को समर्पित संस्थाओं को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग की थीम पर हो रहे इस कार्यक्रम से जन-जन को योग की सकारात्मकता से जुड़ने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून को जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की निवास कार्यालय में समीक्षा कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा कि कार्यक्रम से 25 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में योग को मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के प्रयास व्यापक स्तर पर जारी हैं। जन-भागीदारी को प्रोत्साहित कर योग को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है। इस दिशा में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में योग के विस्तार के लिए हुए कार्य सराहनीय हैं। जन-जन योग को आत्मसात करें, इसके लिए सूचना, शिक्षा और संचार की गतिविधियों का अधिक से अधिक विस्तार जरूरी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले योग कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में सुबह 6 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सहभागिता प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे। प्रदेश के सभी पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग सहित अनेक योग संस्थाएँ शामिल होंगी। केन्द्र शासन द्वारा जारी योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास होगा।
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश योग आयोग वेदप्रकाश शर्मा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव आयुष सोनाली वायंगणकर उपस्थित थे। मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र जामदार जबलपुर से वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर जबलपुर ने तैयारियों की जानकारी दी।
कृषकों के सुझावों को शामिल कर प्रक्रियाओं को सुगम-सरल बनाये राजस्व विभाग - मुख्यमंत्री चौहान
8 Jun, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों से संबंधित राजस्व विभाग के कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, दाखिल-खारिज आदि की प्रक्रिया के सरलीकरण संबंधी सुझाव देने के लिए किसान मंच की समिति बनाई जाए। राजस्व विभाग समिति सदस्यों के सुझावों को शामिल करते हुए विभाग के रोजमर्रा के कार्यों की प्रकिया को सुगम एवं सरल बनाएँ। क्षमता से अधिक माँग वाले ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बिजली आपूर्ति के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए 13 हजार करोड़ रूपए की राशि से विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रदेश में आरंभ हो रहा है, इससे किसानों को राहत मिलेगी। खेतों में लगे सागौन और अन्य वृक्षों को काटने और चिरान की अनुमति की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि किसानों की समस्याओं के प्रति किसान मंच का दृष्टिकोण सकारात्मक और सुझाव व्यवहारिक हैं। किसान मंच के सुझावों को योजनाओं के क्रियान्वयन में समाहित कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों को अधिक व्यवहारिक और सुगम बनाया जा सकता है। कृषकों से जुड़े विभाग, समय-सीमा निर्धारित कर विभिन्न घटक पर कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान ने किसान मंच कार्यक्रम में किसान संघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों से मंत्रालय में चर्चा के दौरान यह बात कही। कृषि मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बलदना सुनिश्चित किया जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने तथा अन्य सुधार कार्यों की जानकारी पंचायत स्तर पर किसानों को दी जाए। साथ ही किसानों को यथास्थिति स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएँ। जिन भी मंडियों का संचालन संभव हो, उनका किसान हित में संचालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चौहान ने 13 जून को राजगढ़ में होने वाले किसान-कल्याण महाकुंभ में पधारने के लिए किसान मंच तथा किसान संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री के साथ किसान मंच की खाद और बीज के प्रमाणीकरण के बाद ही बाजार में बेचने की अनुमति देने, मंडियों में सभी कृषि उपजों की तुलाई बड़े तौल कांटे से करने, सभी कृषि उपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप अनुदान योजना आरंभ करने और कृषि पंप पर लगने वाले केपेसीटर सरचार्ज की राशि किसानों के खातों में जारी करवाने संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश के हुक्का बार बंद होंगे, राष्ट्रपति से मिली बिल को मंजूरी
8 Jun, 2023 08:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश से भेजे गए हुक्का बार प्रतिबंध बिल को अपनी मंजूरी दे दी है। जल्दी ही यह एक्ट के रूप में परिवर्तित हो जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि इसी माह से यह एक्ट लागू हो जाएगा। मध्यप्रदेश के 200 से ज्यादा हुक्का बार इस बिल के लागू होने से बंद हो जाएंगे।
एक्ट बन जाने के बाद हुक्का बार की शिकायत मिलने पर सब इंस्पेक्टर या इससे ऊपर के अधिकारी तुरंत हुक्का बार को बंद करा सकेंगे। सामान को जप्त कर सकेंगे।
नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कम से कम 1 साल अधिकतम 3 साल की सजा का प्रावधान है। सजा के साथ 50000 से 1लाख रूपये तक का जुर्माना भी हो सकता है। पहले इस तरह का कोई कानून नहीं होने से,हुक्का बार पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब सख्ती के साथ मध्यप्रदेश में हुक्का बार पर कार्यवाही हो सकेगी।
सरकार का फैसला-लॉकडाउन के दौरान लगे साधारण धाराओ के केस वापस लिये जायेंगे
8 Jun, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश सरकार कोविड-19 के समय लॉकडाउन का पालन न करने पर साधारण धाराओं में दर्ज नियम उल्लंघन के केस वापस लेगी। ये जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। इस अहम फैसले से ऐसे कई लोगों को राहत मिलेगी जिनके ऊपर उस समय साधारण धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कोविड काल के समय लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं कर पाने पर लगे साधारण धाराओं के सभी केस वापस लिये जायेगें।’ उनका कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे सभी केस वापस लेने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिनपर कोरोनाकाल में नियम उल्लंघन के मामले दर्ज है। इनमें मास्क पहने बिना बाहर निकलना, बिना अनुमति बाहर निकलना, कोविड काल के दौरान बनाये गये नियमों का पालन नहीं करना, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन सहित कई अन्य तरह के मामले शामिल है। गौरतलब है कि कोविड-19 के समय अनेक लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग तरह के केस दर्ज हुए थे। लेकिन अब सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें कोर्ट के चक्कर भी नहीं काटने होंगे।
बोरवेल से बच्ची को सुरक्षित निकालने में ली जा रही सेना की मदद
8 Jun, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लगभग 300 फीट गहरे बोरवेल के में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में सेना की मदद ली जा रही है। वहीं कई विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है और रोबोट की मदद लेने की भी तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बच्ची सृष्टि घर के पास ही खेत में खेल रही थी, इसी बीच वह खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची पहले 25 फीट की गहराई पर थी और उसके बाद से वह लगातार नीचे खिसकती जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल बचाव काम में लगे हुए हैं। बुधवार से सेना को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया। बच्ची को हुक के जरिए बाहर निकालने की कोशिश हुई, मगर नाकामी हाथ लगी। ऊपर आने की बजाय बच्ची हुक से गिरकर सौ फुट से ज्यादा नीचे जा पहुंची। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए जहां पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है, तो वहीं उसकी हरकत पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति का भी क्रम जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अभियान पर नजर रखे हुए हैं।
बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है, मगर पत्थर आने के कारण अभियान बाधित हो रहा है। इस अभियान में जहां सेना की मदद ली जा रही है, वहीं एक्सपर्ट व रोबोट को भी इस अभियान में लगाए जाने की तैयारी चल रही है। बच्ची की कोई हरकत भी नजर नहीं आ रही है। गांव में हर तरफ बच्ची की सुरक्षा और सलामती के लिए दुआओं का दौर चल रहा है। बच्ची की दादी कलावती बाई ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर सृष्टि घर के पास ही दूसरे के खेत में खेलने चली गई। वह बोरवेल पर रखी तगारी पर बैठी और अंदर गिर गई। मैंने चिल्लाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बोरवेल में गिर चुकी थी।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क ड्रेस
8 Jun, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पहली से आठवीं कक्षा में पढने वाले प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को राज्य सरकार नि:शुल्क गणवेश उपलब्ध कराएगी। इसका लाभ सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 65 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा। नि:शुल्क गणवेश देने पर राज्य सरकार के करीब 390 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रदेश में काम कर रहे महिला स्व-सहायता समूहों से गणवेश तैयार कराई जाएंगी।इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य आजीविका मिशन को आर्डर देने की तैयारी कर ली है। आर्डर इसी माह दिया जा सकता है। मालूम हो कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी स्व सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपी है। पिछले तीन साल से समूह ही ड्रेस तैयार कर रहे हैं।हालांकि इसे लेकर कई शिकायतें हैं। पिछले साल भी दिया गया ड्रेस का आर्डर अब तक पूरा नहीं हो पाया है और अब वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए आर्डर दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि इस बार से ड्रेस की गुणवत्ता और समय पर वितरित हुई या नहीं, इसका पूरा हिसाब रखा जाएगा। इसकी प्रक्रिया निर्धारित की जा रही है।बता दें कि बीते शैक्षणिक सत्र (2022-23) में सरकारी स्कूलों के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही गणवेश मिली हैं। उनमें भी खराब कपड़ा और साइज छोटा या बड़ा होने की शिकायतें आई हैं।
पेट्रोल पंप के समीप ट्रक में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने समय रहते पाया काबू
8 Jun, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन | निनौरा के समीप गुरुवार को एक ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सूचना मिलते ही चार दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग को काबू कर लिया। ट्रक पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा था। देर होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह की है। इंदौर रोड पर केसर ढाबे के समीप ग्राम निनौरा में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक माल से भरा हुआ था। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और 10 फुट ऊंची लपटें उठने लगीं। आग की लपटों से घिरा ट्रक पेट्रोल पंप के नजदीक ही था। पास होने से वहां से सभी वाहनों को हटाया गया और पेट्रोल-डीजल का वितरण बंद किया गया।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही शहर से चार दमकल की गाड़िया एक के बाद एक पहुंचीं और आग को काबू किया। इस दौरान वहां जाम लग गया। जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर एक तरफ से यातायात शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक में आग ब्रेक शू आपस में टकराने से लगी थी।
इंदौर में बोले महाराष्ट्र के मंत्री- विभीषण खुद राम के पास आए तो राम पर आरोप क्यों?
8 Jun, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । हम कांग्रेस के नेताओं को चुराकर भाजपा में नहीं ला रहे हैं। कांग्रेस नेता खुद भाजपा में आ रहे हैं तो इसका हम क्या कर सकते हैं । विभीषण जब लंका छोड़कर राम के पास आए थे तो राम ने उन्हें नहीं बुलाया था । विभीषण अपने भाई रावण से परेशान होकर स्वयं राम के पास आए थे, तो इसका आरोप राम पर कैसा? ये बातें महाराष्ट्र प्रदेश सरकार के वन सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को इंदौर में कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के सिलसिले में वे इंदौर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।
शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी, इसलिए उन लोगों को बाहर किया
शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी, इसलिए उन लोगों को बाहर कर अब शिवसेना असली शिवसैनिकों की पार्टी है। बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं। मंत्री मुनगंटीवार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधान सेवक होने के नाते उन्होंने जनता के आशीर्वाद से भारत को आगे बढ़ाने का काम किया है।
इंदौर देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ शहर
इंदौर मध्य प्रदेश ही नहीं, देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ शहर है। यह देवी अहिल्या बाई की भूमि है । मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि जिस तरह उन्होंने इस शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया, उसी तरह राजनीति को भी सुंदर और स्वच्छ करने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान करें। भाजपा और कांग्रेस में एक सीधा फर्क है। कांग्रेस में ऐसे नेता है जिन्होंने घर और परिवार को बचाने के लिए देश छोड़ा था और भाजपा में ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए घर और परिवार को छोड़ा।
जीएसटी के फर्जी बिलों पर कार्रवाई करेंगे - सोमप्रकाश
जीएसटी के फर्जी बिलों को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि इस मामले में दिखाएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। इंदौर में अन्य राज्यों की तुलना में उद्योगों को महंगी पीएनजी मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में नहीं है, इसका भी परीक्षण करेंगे।
बोरवेल में फंसी बच्ची के रेस्क्यू की कोशिशें जारी, गुजरात की टीम मौके पर पहुंची, रोबोट की मदद से निकालने का प्रयास
8 Jun, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । बोरवेल में फंसी सृष्टि को निकालने के लिए तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। बुधवार को एनडीईआरएफ व एसडीईआरएफ के प्रयास विफल होने के बाद बैरागढ़ ईएमई सेंटर से सेना के जवानों को बुलाया गया था। आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को राड हुक से 90 फीट तक ऊपर ले आए थे, लेकिन दस फीट पहले वह छूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची फिसलकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई है। इसके बाद सेना ने दूसरी बार प्रयास करने में अक्षमता जताई। इसके बाद दिल्ली व जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। वही गुजरात की स्पेशल रोबोट टीम से भी मदद मांगी गई थी जो सुबह 9 बजे मुंगावली पहुंची, यहां पहुंचते ही टीम ने बोरवेल से सृष्टि को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पोकलेन और राख ड्रिल मशीन से सुबह 9 बजे तक 42 फीट बोर के समानांतर गड्ढा खोदा जा चुका है। जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई है।
बता दें कि ग्राम मुंगावली निवासी ढाई साल की मासूम नन्ही सृष्टि पिता राहुल कुशवाह छह जून को दोपहर बोरवेल में गिर गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया। बुधवार को दूसरे दिन भी एसडीआरएफ और एनडीईआरएफ की टीम सृष्टि को निकालने की कार्रवाई करती रही। सृष्टि बोरवेल में लगभग करीब 100 फीट की गहराई में थी, जिसके बाद जिला प्रशासन सेना को बुलाया, जो सुबह 11 बजे मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। दोपहर 2 बजे के बाद बोरवेल में राड में हुक से निकालने के लिए रेस्क्यू किया, जिसके बाद सृष्टि हुक में फसकर 90 फीट तक ऊपर आकर फिसल गई और करीब 150 फीट नीचे जाकर फंस गई, जिसके बाद सेना ने दूसरी बार प्रयास नहीं किया। इधर, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी और होमगार्ड कमांडेंट कुलदीप मलिक ने बताया कि बच्ची करीब 150 फीट नीचे खिसक गई है। बोरवेल से उसे निकालने के लिए दिल्ली और जोधपुर, गुजरात से विशेषज्ञों को बुलाया गया था। विशेषज्ञों की इस टीम ने बोरवेल में गिरे कई बच्चों को निकाला है।
दो फीट खोदने में लग रहे चार घंटे
बोरवेल के समानांतर पिछले मंगलवार से लगातार खुदाई कराने वाले आकाश का कहना है कि जहां पहले बच्ची 20 से 25 फीट पर नजर आ रही थी, वह सुबह खिसककर 50 व उसके बाद 100 फीट से अधिक गहराई में जा चुकी थी। इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां 12 फीट के बाद मजबूत पत्थर आना शुरू हो गया था, जिसको लगातार हाइड्रोलिक ब्रेकन, राक ड्रिल मशीन, पोकलेन मशीन के पत्थर तोड़ने से हुए कंपन के कारण बच्ची और नीचे खिसक रही है। अब स्थिति यह है कि दो फीट खोदने में तीन से चार घंट का समय लग रहा है। गुरुवार सुबह 09 बजे तक करीब 42 फीट गड्ढा खोदा जा चुका था और लगातार खोदाई जारी है।
घटनास्थल पर पहुंचीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली की रहने वाली ढाई साल की मासूम नन्ही सृष्टि के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा नन्हीं सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सृष्टि के माता-पिता तथा अन्य परिवारजनों को संबल प्रदान करते हुए कहा कि इन मुश्किल परिस्थितियों में हम सब आपके साथ है। सृष्टि को शीघ्र ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
पिता की नजरें बोरवेल पर, तो मां का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम सृष्टि के बोर में गिरने के बाद से मां रानी कुशवाह के आंसू नहीं थम रहे हैं, लोग उन्हें बेटी के सकुशल होने व जल्द बोरवेल से निकलने की बात कर रही है, तो मां रोते हुए घर से बार-बार निकलकर बोरवेल की तरफ देखकर फिर वापस लौट जाती हैं और दो माह की छोटी बेटी राधिका को संभालने लगती है, वहीं पिता राहुल कुशवाह भी घटना स्थल पर टकटकी लगाए हुए है। रेस्क्यू के दौरान एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही सृष्टि के बोरवेल से निकलने का इंतजार कर रहे हैं।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति ने की प्रार्थना
शहर के बड़ा बाजार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जाना था, इस मौके पर अपनी प्रतिभा के बल पर शहर का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी और खिलाड़ी का सम्मान पूरे उत्साह के साथ किया जाता, लेकिन जब यहां पर समिति के लोगों को पता चला कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ एक ग्राम मुंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है, तो उत्साह का कार्यक्रम प्रार्थना सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर सभी समिति के सदस्यों ने सृष्टि को बोरवेल से सकुशल बाहर आने की कामना को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ, गायत्री मंत्र के जाप के अलावा भगवान शिव के मंत्रों का उच्चारण करते हुए आधा घंटे तक प्रार्थना की।
नर्सिंग कालेज अगले शिक्षा सत्र से रख सकेंगे 40 प्रतिशत संविदा शिक्षक
8 Jun, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू होंगी मान्यता की नई शर्तें, अभी पूरे शिक्षक नियमित रखने का नियम है
भोपाल । मध्य प्रदेश के नर्सिंग कालेजों में गड़बडिय़ां सामने आने के बाद अब मान्यता की शर्तों में कई बड़े बदलाव की तैयारी है। अभी 10 सीट पर एक शिक्षक की अनिवार्यता है। अब इसमें ढिलाई कर 20 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक का मापदंड निर्धारित किया जा रहा है। दूसरी ढील यह दी जा रही है कि कालेज संचालक 40 प्रतिशत संविदा शिक्षक भी रख सकेंगे। अभी पूरे नियमित रखने का नियम है। नियमित का वेतन ज्यादा रहता है, इसलिए कालेजों का खर्च कम करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। आगामी शैक्षणिक सत्र (2023-24) से नई शर्तें लागू की जाएंगी।
यह भी प्रस्ताव है कि प्रथम वर्ष को छोड़ बाकी कक्षाओं के लिए संबद्ध अस्पतालों में क्लीनिकल प्रशिक्षण रात में भी कराया जा सके। इसका लाभ यह होगा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अच्छे अस्पताल में प्रशिक्षण का मौका मिल सकेगा। यह शर्तें निर्धारित होने के बाद ही वर्ष 2023-24 की मान्यता के लिए पोर्टल खोला जाएगा। एक फैकल्टी का नाम फर्जी तरीके से दूसरे कालेजों में न रहे, इसलिए आधार सत्यापन भी अनिवार्य किया जाएगा।
नर्सिंग कालेजों की जांच कर रही सीबीआइ
नवीनीकरण की शुल्क 25 हजार से बढ़ाकर दो लाख की जाएगी। शर्तों में ढिलाई का उद्देष्य यह है कि नर्सिंग कालेज निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार चल सकें। अभी मापदंड कठिन होने होने के कारण कई नर्सिंग कालेज कागजों में ही खानापूर्ति करते हैं। हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के 364 नर्सिंग कालेजों की जांच सीबीआइ कर रही है। प्रारंभिक जांच में कई गड़बडिय़ां भी सामने आ चुकी हैं। हाई कोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर टिप्पणी भी की है। ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि एक ही फैकल्टी का नाम 15 कालेजों में दर्ज मिला है। ऐसे में सरकार मापदंड सरल कर इनका कड़ाई से पालन कराएगी।
वायर टूटने से चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, डक्ट में भरा था पानी, बाल-बाल बचा युवक
8 Jun, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शाहपुरा थाने से एक किमी दूर मारुतिनंदन कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट का वायर टूटने से लिफ्ट चौथी मंजिल से सीधे बेसमेंट में आ गिरी। इस हादसे में लिफ्ट में सवार जितेन्द्र सोनी नामक युवक घायल हो गया। गनीमत रही कि बेसमेंट में पानी भरा था, जिसने ऊपर से गिरती लिफ्ट के लिए शाक एब्जार्वर का काम किया और युवक की जान बच गई। हालांकि उसे रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। हादसे के बाद युवक की चीख-पुकार सुनकर लोग जमा तो हो गए लेकिन तुरंत सहायता नहीं कर पाए। आधे घंटे बाद युवक को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के पानी में गिरने के बाद वह कमर तक डूब गया था। इस हादसे की वजह से युवक काफी डर गया था। उसने अपना इलाज कराया और घर चला गया। उसने थाने में भी इसकी शिकायत नहीं की। पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर युवक से संपर्क कर रही है।
270 सोसायटियों की लिफ्ट 20 साल पुरानी
शहर की 20 साल पुरानी 270 रहवासी सोसायटियों और 55 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट पुरानी हो चुकी हैं। मेंटेनेंस न होने के कारण सभी जानलेवा हैं। लाखों लोग जिंदगी खतरे में डालकर लिफ्ट का उपयोग कर रहे हैं। नगर निगम में चीफ इंजीनियर प्रदीप जैन का कहना है कि लिफ्ट की जांच के बाद ही एनओसी जारी होती है। मेंटेनेंस से जुड़े कोई काम नगर निगम नहीं करता है। यह संबंधित सोसायटियों का काम है। वही देखरेख भी करती है।
चार साल पहले बनाया लिफ्ट संबंधी नियमावली का ड्राफ्ट
जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राज्य विधि आयोग का कहना है कि चार साल पहले सरकार को ड्राफ्ट बनाकर दिया था। जिसमें व्यावसायिक और रहवासी सोसायटी में लिफ्ट की हर छह माह में सर्विस की बात थी। साल में एक बार लिफ्ट इंस्पेक्टर परीक्षण करे। न करने पर सील करने का प्रावधान हो। लिफ्ट से संबंधित कानून की सख्त जरूरत है।
चुपके-चुपके जेवरात पर हाथ साफ कर रही थी नौकरानी, घरवालों को नहीं लगी भनक
8 Jun, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शाहपुरा पुलिस ने एक बंगले पर काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर लिए हैं। दो दिन पहले ही मकान मालकिन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नौकरानी धीरे-धीरे उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा रही थी, इसका पता घर के लोगों को नहीं चल रहा था। बाद में वह काम छोड़कर भी चली गई। शाहपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सुरभि गोयल साक्षी बंगलो, त्रिलंगा शाहपुरा में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले महीने 17 मई को अलमारी में जेवरात रखे थे। 4 जून को अलमारी चेक की तो सारे जेवरात गायब थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया ने थाने की दो टीमें बनाई और पुलिस ने घरेलू नौकर-नौकरानी और आने-जाने वालों से पूछताछ की सूची तैयार की। इस दौरान पुलिस का पता चला कि सागर की रहने वाली नौकरानी रेखा वाल्मीकि ने कुछ दिन पहले ही घर का काम छोड़ था और वह गायब है। पुलिस ने संदेह के बाद नौकरानी रेखा वाल्मीकि के बारे में पता किया तो वह मकरोनिया जिला सागर भी नहीं पहुंची थी।
50 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस पहुंची आरोपित तक
टीआइ अवधेश सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने एफआइआर दर्ज करने के बाद पचास लोगों से पूछताछ कर रेखा वाल्मिकी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे भोपाल में उसके रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह काम करते समय धीरे-धीरे सामान चुराती आ रही थी। उसने यह भी बताया कि घर के लोग लापरवाह थे और अलमारी के चाबी कहीं भी रख देते थे। मौका देखकर वह चोरी कर लिया करती थी।
मतांतरण के कुचक्र को कामयाब नहीं होने देंगे, दमोह मामले में होगी एफआइआर
8 Jun, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गलत ढंग से शिक्षा देने वाले मदरसे हों या अन्य शिक्षण संस्थान, सबकी जांच होगी!
भोपाल । प्रदेश में कुछ स्थानों पर मतांतरण का कुचक्र चल रहे हैं। हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के निर्देश दिए हैं। जो शिक्षण संस्थान, चाहे मदरसे हों या अन्य संस्थान, अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो उनकी भी जांच करेंगे। दमोह की घटना गंभीर है। एफआइआर कराई जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि दमोह की घटना में हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। दो बेटियों ने बयान दिए हैं कि उन्हें बाध्य किया गया। एफआइआर कर रहे हैं। कठोरतम कार्रवाई होगी। भोले-भाले मासूम बच्चे, जिनमें समझ ही नहीं है, उन्हें पढ़ाई के नाम पर बुलाकर अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे जिनके भी इरादे हैं, वे कठोरतम दंड पाएंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
उधर, गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल के संबंध में पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रथमदृष्टया जो जानकारी आई है, उसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करें। इस प्रकार की सोच रखने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीएफआइ से संबंध या टेरर फंडिंग की जानकारी सामने आने पर भी कार्रवाई होगी। भारत के नक्शे में छेड़छाड़ को जो विषय आया है, उसमें भी जांच के लिए कहा है।
डीईओ, कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध
वहीं, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें उन्होंने गलत जानकारी और क्लीनचिट देने का प्रयास किया है। संयुक्त संचालक से जांच कराई तो गणवेष के अलावा अन्य कमियां मिली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया जा रहा है। कलेक्टर की भूमिका को लेकर भी स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि वे स्कूल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने कांग्रेस को बताया वादाखिलाफ, बोले-
8 Jun, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कसमें वादे प्यार वफा सब बाते हैं बातों का क्या
भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बार फिर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। कर्नाटक में बिजली के रेट बढऩे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक गाने कसमें वादे प्यार वफा सब सब बातें हैं बातों का क्या? का जिक्र करते हुए कांग्रेस को वादाखिलाफ बताया और कहा कि कर्नाटक में जो कांग्रेस में बिजली माफी की बात करती थी और अब बिजली के बिल बढ़ा दिए, इससे ज्यादा देश की जनता को समझने के लिए हो नहीं सकती। इससे ज्यादा निंदा की भी कोई बात नहीं हो सकती।
आप कल्पना करें यही राहुल गांधी जी है, जिन्होंने दो लाख का कर्जा 10 दिन में देने की बात कही थी और नहीं देने पर मुख्यमंत्री बदल देने को कहा था। न तो कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया और न ही वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री बदला था। यही स्थिति नौजवान बेरोजगारी भत्ते की थी। कर्नाटक में तो अब इन्होंने हद कर दी बिजली के दाम बढ़ा दिए।
दमोह हिजाब विवाद पर गृहमंत्री ने कहा
दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चार दिनों से मामले में प्रमाण इक_े कर रहे थे। बच्चियों के बयान ले रहे थे, इस तरह की जो मानसिकता है, उसे मध्यप्रदेश में नेस्तनाबूत किया जाएगा। प्रथम दृष्टया जो आया है उसके आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जो देश के नक्शे से छेड़छाड़ का आया उसमे भी जांच के निर्देश दिए हैं। आतंकी संगठन से जुड़े होने या टेरर फंडिंग की बात आई है और क्या कार्रवाई कर रहे हैं। आज पूरी विस्तृत रिपोर्ट आएगी इस तरह की कोई जानकारी आई तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। मामले में कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध है शिक्षा मंत्री का कहना है, ये जो स्कूल शिक्षा मंत्री ने बोला मैं उनसे भी बात करूंगा उन बिंदुओं को भी हम लेंगे। ष्ठश्वह्र पे जो स्याही फेंकी गई उसमें वैधानिक कार्रवाई की गई है।