मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
आलू से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
7 Jun, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । नेशनल हाइवे 44 सागर-ललितपुर मार्ग पर थाना मालथौन अंतर्गत एक चलते ट्रक में भीषण आग गई। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है। ड्राइवर को जैसे ही आग लगने के बारे में पता चला, वह घबरा गया और उसने व क्लीनर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस चक्कर में ट्रक भी पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक भी आग से झुलस गया है। सूचना मिलने पर नगर परिषद मालथौन से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक चुका था। हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे झांसी से सागर की तरफ जा रहे आलू से भरे ट्रक में मालथौन के टोल प्लाजा और अटा के बीच में अचानक आग लग गई। आग को देखकर ड्राइवर, क्लीनर ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। तुरंत घटना की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचीं और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है1
एक दिन पहले किराना लेकर जा रहे ट्रक में भी लगी थी आग
नेशनल हाइवे पर ही एक दिन पहले दिल्ली से बेंगलुरु किराना समान लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई थी। उसमें भी ट्रक और सामान को काफी नुकसान पहुंचा था।
मध्य प्रदेश में होने वाले किसान सम्मेलन में आएंगे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, किसानों को मिलेगी ब्याज माफी
7 Jun, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शिवराज सरकार किसानों को दो हजार 123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने जा रही है। इसके लिए 13 जून को राजगढ़ में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे। यहां से किसानों के खातों में ब्याज राशि अंतरित करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को दी जाएगी। कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम साढ़े सात बजे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
सभी मंत्री बैठक में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी मंत्रियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव की तैयारी, जिले में आपसी समन्वय, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, लाड़ली बहना और किसानों की ब्याज माफी योजना को लेकर चर्चा होगी। लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करने का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा।
राजगढ़ में प्रस्तावित किया कार्यक्रम
इस योजना को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जबलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे, जिनमें प्रभारी मंत्री को उपस्थित रहने के लिए कहा जाएगा। इसी तरह 13 जून को किसानों को ब्याज माफी देने का कार्यक्रम भी सभी जिलों में होगा। मुख्य कार्यक्रम राजगढ़ में प्रस्तावित किया गया है।
कांग्रेस की किसान ऋण माफी का जवाब
इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, कृषि मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री अपने प्रभार व आवंटित जिलों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। ब्याज माफी को कांग्रेस की किसान ऋण माफी का जवाब माना जा रहा है। इसका लाभ 11 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा और ये सभी अपात्र किसान सहकारी समितियों के पात्र हो जाएंगे और उन्हें ऋण मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल में भोपाल पुलिस ने चने खाकर गुजारे 72 घंटे और पकड़ लिए ठगी के दो मास्टरमाइंड
7 Jun, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । ठगी के दो मास्टरमाइंड बदमाशों को पकड़ने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच की पुलिस पश्चिम बंगाल तक गई। वहां पर 72 घंटे तक निगरानी करनी पड़ी। इस गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भूखे रहना पड़ा, क्योंकि जिस गांव में निगरानी की जा रही थी, वह शहरी क्षेत्र से दूर था। नौबत यहां तक बनी कि पुलिस को चने खाकर समय गुजारना पड़ा। इस बीच दोनों बदमाश जैसे ही दिखे, उन्हें धर दबोचा और टीम इन्हें लेकर भोपाल आ गई। इन बदमाशों ने पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार में इलाज कराने के नाम पर पिपलानी के संजय कुमार से दो लाख 27 हजार 422 रुपये की ठगी की थी। इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के माध्यमग्राम से की गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिपलानी निवासी संजय कुमार ने 16 मई को शिकायत कर बताया था कि उनकी मां को लेकर इलाज के लिए उन्हें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाना था। इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर मिला। जब उन्होंने मोबाइल नंबरों पर सर्च किया तो इलाज और जांच के लिए कुछ रुपये एडवांस में जमा करने का बोला गया। मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण ठग के बताए गए तीन बैंक खातों में रुपये जमा कराए थे, बाद में और रुपयों की मांग की तो तब जाकर ठगी का एहसास हुआ और मामले में एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस ऐसे पहुंची ठगों तक
ठग जिन नंबरों से फोन कर रहे थे, उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल आ रही थी और ठगी कर राशि पटना और कोलकाता के बैंक खातों से निकाली जा रही थी पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन निकाली तो वह लगातार बदल रही थी। बाद में क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल पहुंची, जहां 72 घंटे तक आरोपितों के घर पर नजर रखी। बाद में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो युवकों को हिरासत में लेकर जिले की क्राइम ब्रांच लाया, जहां आरोपितों के पास से बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड जब्त हुए।
आरोपितों के कुछ साथी बिहार के पटना में हैं, जो एटीएम से राशि निकाल रहे थे। उनकी तलाश जारी है। आरोपितों में आकाश कर्मकार और अंकित साव दोनों निवासी माध्यमग्राम जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल हैं। आकाश बैंक खाते खुलवाकर धोखाधड़ी के लिए राशि उपलब्ध कराता था, जबकि अंकित पतंजलि के नाम से खोली गई वेबसाइट को अपडेट करने का काम देखता था। आरोपित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर उसमें पतंजलि के मोनो (लोगो) का इस्तेमाल करते थे।
300 फीट गहरे बोरवेल में फंसी मासूम की जान, रेस्क्यू आपरेशन जारी, कंपन से 110 फीट नीचे खिसकी बच्ची, आर्मी को बुलाने की तैयारी
7 Jun, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । जिले के मुगावली गांव में मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ढाई वर्ष की सृष्टि पुत्री राहुल कुशवाह खेलते हुए करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। बोरवेल में सृष्टि करीब 25 फीट अंदर फंस गई। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ का अमला जुटा हुआ है। मंगलवार दोपहर 2 बजे से सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू लगातार जारी है। इस बीच एक सृष्टि जो करीब 25 फीट की गहराई में फसी थी, वो खिसककर करीब 50 फीट नीचे चली गई थी। इसके बाद वो फिर खिसकी और अब संभवत: 110 फीट से भी नीचे चली गई है। जबकि रेस्क्यू टीम ने उसे निकालने के लिए बोर के समानांतर करीब 27 फीट गहरा गड्ढ़ा कर लिया था। लेकिन अब शायद इतनी गहराई से गड्ढ़े से निकलना संभव न हो, इसलिए अब आर्मी को बुला कर उनकी मदद से सृष्टि को निकाला जाए। बुधवार सुबह 8 बजे तक करीब 30 फीट तक खोदाई की जा चुकी थी। पूरी रात रेस्क्यू चला, लेकिन 12 फीट के बाद पत्थर आना शुरू हुआ, जिससे खोदाई में अधिक समय लग रहा है। मजबूत पत्थर को तोड़ने के लिए 6 पोकलेन लगी हैं। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का कहना है कि बच्ची में मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है, लगातार रेस्क्यू जारी है।
पत्थर तोड़ने में कंपन की वजह से नीचे खिसकी बच्ची
बोरवेल के समानांतर पिछले 18 घंटे से लगातार खोदाई करने वाले दल के सदस्यों का कहना है कि जहां पहले बच्ची करीब 25 फीट पर नजर आ रही थी, अब वह खिसककर 50 फीट गहराई में जा चुकी है। दरअसल, यहां 12 फीट के बाद मजबूत पत्थर आना शुरू हो गया था जिसको लगातार हाइड्रोलिक ब्रेकन, रॉक ड्रिल मशीन, पोकलेन मशीन के पत्थर तोड़ने पर निकालने से हुए कंपन के कारण बच्ची और नीचे खिसककर करीब 50 फीट गहराई में पहुंच गई।
मां कंडे थोप रही थी, बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी
मां रानी कंडे थोप रही थी और उसकी आंखों के सामने खेलते-खेलते हुए वह पड़ोसी गोपाल खेत में खुले पड़े बोर के पास जा पहुंची। कुछ देर बाद जब वह बोर के पास पड़ी बजरी से फिसलते दिखाई तो मां दौड़कर उसके पास पहुंची, लेकिन जब तक ढाई साल के बच्ची उसमें गिर चुकी थी।
जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाई तो लोग जुटे और घटना आग की तरह फैल गई। पुलिस व प्रशासनिक अमला बिना समय गवाए एनडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। चार बुलडोजर, तीन पोकलेन मशीन से खोदना शुरू किया, वहीं आक्सीजन पाइप बोर में डाला गया। जबकि केमरे से बच्ची को देखा गया, जो करीब 25 फीट बोर के अंदर बताई जा रही है। लगातार रेस्क्यू जारी है। बच्ची की सलामती के लिए हजारों लोग प्रार्थना कर रहे हैं।
एक घंटे बाद पहुंचे अधिकारी
करीब एक घंटे बाद एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एडीएम ब्रजेश सक्सेना, एसडीएम अमना मिश्रा, मंडी, दोराहा, कोतवाली थाना प्रभारी मय अमले के पहुंचना शुरू हुआ। वहीं आसपास के गांव से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया, एक के बाद एक चाल बुलडोजर व तीन पोकलेन मशीन पहुंची और लंबा गड्ढा खोदना शुरू कर किया। करीब साढ़े चार बजे डीआइजी मोनिका शुक्ला व विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे, जहां सृष्टि के पिता राहुल से घटना की जानकारी लेते हुए उसे ढांढस बंधाया। रेस्क्यू लगातार जारी है।
बड़े सिलेंडर से दी जा रही आक्सीजन
मौके पर दो एंबुलेंस सहित पांच से अधिक बड़े आक्सीजन के सिलेंडर पहुंचे, जिनसे बोर में लगातार आक्सीजन सप्लाइ पाइप के माध्यम से की जा रही है, जिससे सृष्टि को सांस लेने में तकलीफ न हो।
कैमरे में दिखा सिर्फ हाथ
बोर में गिरी बच्ची को देखने के लिए टार्च सहित कैमरे की मदद ली गई। डीआइजी व एसपी ने स्क्रीन पर बच्ची की गतिविधि देखने का प्रयास किया, लेकिन स्क्रीन पर सिर्फ हाथ ही दिखाई दे रहा है।
दो घंटे में 20 फीट लंबा व दस फीट गहरा हुआ गड्ढा
तीन पोकलेन की मदद से जहां बोर के सामने गड्ढा करना शुरू किया तीन बजे से शुरू होकर पांच बजे तक 20 फीट लंबा व दस फीट गहरा गड्ढा किया, जिसके बाद मुरम आना शुरू हुई, वहीं 12 फीट गहराई पर पत्थर आ गया, जिसकी खोदाई के लिए हेमर व ब्रिक्स मशीन बुलाई गई।
इस घटना के बाद बच्ची की मां रानी का बुरा हाल है। वह बार-बार गड्डे की ओर देखते हुए बेटी की सलामती के लिए दुआ कर रही है। बच्ची की मां ने बताया कि वह खेत पर बने घर में कंडे बना रही थी। वहां से चालीस-पचास फीट की दूरी पर ही बोरवेल खुला पड़ा था।
पाइप से पहुंचा रहे आक्सीजन
सृष्टि को पाइप के जरिए आक्सीजन दी जा रही है। जिसके लिए कई सिलेंडर टीम लेकर आई है। वहीं दो जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से खोदाई की जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य में लगी है। एसडीएम अमन मिश्रा का कहना है कि हम जल्द ही बच्ची को सुरक्षित निकाल लेंगे।
हटाए जाएंगे तीन साल से ऊपर वाले कलेक्टर
7 Jun, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने इन सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्वाचन से जुड़े उन अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए कहा है, जो या तो अपने गृह जिले में तैनात हैं। या फिर एक ही जिले में उनकी पदस्थापना तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है।
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी कई जिलों के कलेक्टर और एसपी जल्द ही हटाए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 6 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, तेलंगाना में 16 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और मिजोरम में 17 दिसम्बर 2023 तक नई सरकार का गठन होना है।
चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां
चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है। साथ ही आयोग ने चुनाव वाले पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में साफ कर दिया है कि, इन पांचों राज्यों में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों का तुरंत तबादला किया जाए।
31 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट
साथ ही आयोग ने अपने गृह नगर और एक जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों के भी ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। आयोग ने इस बारे में मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से 31 जुलाई तक रिपोर्ट देने को भी कहा है। आयोग द्वारा तय मापदंड के हिसाब से कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और आरआई को हटाया जाएगा।
दतिया कलेक्टर संजय कुमार का भी हटना तय
साथ ही आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी, टीआई और एसआई को भी हटाया जाएगा। इसके साथ ही पिछले विधानसभा या लोकसभा चुनाव में शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने जिन अफसरों को हटाया है, उन्हें भी निर्वाचन से जुड़े कार्य से अलग किया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी दतिया कलेक्टर संजय कुमार 12 नवंबर 2020, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा 22 अगस्त 2020, टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी 16 जून 2020 से पदस्थ हैं। इन तीनों कलेक्टरों के तीन साल का कार्यकाल चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के दौरान पूरा हो रहा है, इसलिए इन्हें हटाया जाना भी तय है। इसके साथ ही अमनबीर सिंह बैंस (बैतूल) ,शिवम शर्मा (श्योपुर), आर उमा माहेश्वरी (अशोकनगर), गिरीश कुमार मिश्रा (बालाघाट), संदीप जी आर (छतरपुर), अनूप कुमार सिंह (खंडवा), हर्ष दीक्षित (राजगढ़), फ्रेंक नोबल (गुना), सतीश कुमार (भिं)ड, दीपक आर्य (सागर), नीरज कुमार सिंह (होशंगाबाद), उमाशंकर भार्गव (विदिशा) और (शहडोल) कलेक्टर वंदना वैध का भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
विधानसभा चुनावों को लेकर ओवैसी ने बनाई सात सदस्यीय कोर कमेटी
7 Jun, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी के चलते राजनीतिक गलियारों में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश में अपने पैर जमाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रांड नेता असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी मध्यप्रदेश चुनाव के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की मुख्य सियासी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देकर उनके सामने अपने कैंडिडेट उतारने का मन बना लिया है। इसी के चलते ओवैसी ने अपने हैदराबाद स्थित पार्टी मुख्यालय पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक मीटिंग आयोजित की और प्रदेश में होने वाले चुनाव की सफलता को लेकर सात लोगों की एक कोर कमेटी का गठन भी किया।
बता दें कि इस बार मुख्य सियासी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के अलावा एआईएमआईएम ने भी लगभग 15 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने का मन बना लिया है और इसे लेकर पिछले दिनों हैदराबाद स्थित पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश के एआईएमआईएम के बड़े पदाधिकारियों को लेकर एक मीटिंग भी आयोजित की थी। ओवैसी ने इस मीटिंग में प्रदेश में होने वाले चुनाव को जीतने को लेकर सफलता के मंत्र भी दिए, तो वहीं हार-जीत की संभावनाओं को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। ओवैसी ने विधानसभा के चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले सात लोगों की एक कोर कमेटी का गठन भी किया।
खंडवा से मिली थी प्रदेश की पहली जीत...
प्रदेश के खंडवा जिले से एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष और मध्यप्रदेश कोर कमेटी सदस्य मोहम्मद उमर ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी साहब ने पार्टी की सात लोगों की एक स्टेट कोर कमेटी का गठन किया है, जिसमें निमाड़ के तीन जिलों से प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। मोहम्मद उमर ने बताया कि इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल सहित लगभग 15 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने की तैयारी कर रही है, तो वहीं इन सीटों पर हार जीत के आंकलन भी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी की तरफ से प्रदेश में पहली सीट खंडवा के वार्ड नंबर 14 से शकीरा बिलाल पेंटर के द्वारा जीती गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में एआई एमआईएम को कुल तीन सीटें हासिल हुई थी। खंडवा की जीत में पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर का खासा योगदान था, जिसको लेकर ओवैसी साहब ने उनकी चुनावों में की गई मेहनत की तारीफ भी की थी।
संगठन मजबूत रहेगा तो ही लड़ेंगे चुनाव...
इधर, बुरहानपुर से प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सोहेल हाशमी ने बताया कि पार्टी मुखिया ओवैसी साहब ने मध्यप्रदेश की प्रदेश कमेटी को लगभग तीन साल पहले भांग कर दिया था, जिसके बाद पार्टी पदाधिकारियों की मांग पर प्रदेश कमेटी बनाने से पहले सात लोगों की एक कोर कमेटी बनाई गई है। कोर कमेटी में सात जिलों खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर से सदस्यों को लिया गया है। हाशमी ने बताया कि ओवैसी साहब ने कहा है कि, संगठन मजबूत रहेगा तो ही चुनाव लड़ा जाएगा, और कोर कमेटी उन्हें बताएगी कि पार्टी की स्थिति कहां मजबूत है और कहां कमजोर है। इसी के चलते वह बुरहानपुर में संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर सहित कुछ जिलों में नगर अध्यक्ष की कमेटियां पहले से काम कर रही है, जिन्हें निर्देशित किया गया है कि जिस भी कैंडिडेट को चुनाव लड़वाना है, उसे पहले संगठन को मजबूत करवाना होगा।
सर्वे रिपोर्ट तैयार कराना है कमेटी का मुख्य कार्य...
इधर, बड़वानी के सेंधवा से कोर कमेटी सदस्य हारून शेरी ने बताया कि एआईएमआईएम पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए कोर कमेटी बनाई गई है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कमेटी सदस्य पार्टी के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे पार्टी के लिए काम करते हुए पार्टी का विस्तार करेंगे। कोर कमेटी का मुख्य कार्य आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक सर्वे रिपोर्ट तैयार करना है, जिसमें इस बात का आंकलन किया जाएगा कि पार्टी को कहां-कहां चुनाव लडऩा है। सर्वे रिपोर्ट के बाद ही पार्टी आलाकमान द्वारा मध्यप्रदेश मैं पार्टी जिन सीटों पर लड़ेगी उनका निर्धारण किया जाएगा।
मप्र में 25 जून तक आएगा मानसून
7 Jun, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून भले ही 24 से 25 जून तक आए, लेकिन प्रदेश में आंधी और पानी का दौर जारी है। मंगलवार दोपहर 1 बजे भोपाल में बादल छाए गए। आधे घंटे बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज पानी गिरा। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मानसून 8 जून तक केरल पहुंच सकता है। इस कारण यह प्रदेश में भी देरी से पहुंचेगा। हालांकि, इस बीच प्रदेशभर में आंधी, बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है।
प्रदेश में मानसून की एंट्री खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रास्ते हो सकती है। पिछले साल भी मानसून यहीं से आया था। पहले केरल में 4 जून और मप्र में 18 से 20 जून तक मानसून के आने का पूर्वानुमान जताया गया था, लेकिन मानसून लेट हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब मानसून 4 दिन लेट हो जाएगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो इससे पहले 2018 में 26 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। इस बार यदि मानसून लेट होता है, तो पांच साल में पहली बार ऐसा होगा, जबकि मानसून 25 जून तक प्रदेश में आया हो। पिछले साल 16 जून को ही मानसून प्रदेश में एंटर हो गया था ओर 14 अक्टूबर तक बरसा था। मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि मानसून के 24-25 जून तक प्रदेश में आने की संभावना है।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में भी होगी देरी
पिछले साल भोपाल में 20 जून को मानसून आ गया था। इंदौर में 17 जून, ग्वालियर में 30 जून और जबलपुर में 17 जून को मानसून ने एंट्री की थी। वहीं, 1 जुलाई को प्रदेश में मानसून पहुंच गया था। इस बार मानसून के लेट होने से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून देरी से एंटर होगा।
खंडवा, खरगोन-बुरहानपुर के रास्ते आएगा मानसून
प्रदेश में मानसून की एंट्री खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रास्ते हो सकती है। पिछले साल भी मानसून यहीं से आया था। बड़े शहरों में इंदौर-भोपाल में सबसे पहले आएगा, फिर जबलपुर और ग्वालियर में बादल बरसेंगे।
नेताओं के बेटा-बेटी की चुनाव में नहीं होगा पैराशूट लैंडिंग
7 Jun, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी विधानसभा वंशवाद और परिवारवाद पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। इसको लेकर पार्टी के शीर्ष स्तर पर मंथन हो चुका है और एक फार्मूला भी तैयार है। इसे प्रयोग के तौर पर भाजपा के गढ़ माने जाने वाले मप्र से विधानसभा चुनाव में अपनाया जा सकता है। जिसके तहत चुनाव में किसी भी नेता के बेटा-बेटी या अन्य किसी परिजन को सीधा टिकट नहीं मिलेगा। इसकी वजाए संगठन दूसरी एवं तीसरी पीढ़ी को खड़ा करने के लिए भाजपा की नर्सरी भाजयुमो से निकले नेताओं को चुनाव में अवसर देने पर विचार करेगी।
संगठन के संज्ञान में आया है कि मप्र में पिछले 18 साल में भाजयुमो के नेताओं को उतना आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है, जितना होना चाहिए। मप्र का मौजूदा नेतृत्व भी पूर्व भाजयुमो से निकला है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने खड़ा किया था। मप्र में मंत्री कमल पटेल के बाद सिर्फ विश्वास सारंग को विधायक का चुनाव लड़ाया गया। हालांकि पार्टी में बताते हैं कि विश्वास सारंग को युवा मोर्चा की वजह से नहीं बल्कि उनके पिता की वजह से टिकट मिला था। जबकि धीरज पटैरिया, जीतू जिराती, अमरदीप मौर्य, अभिलाष पांडे मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं, इनमें से किसी को टिकट नहीं मिला। हालांकि जीतू जिराती मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बनने से पहले ही विधायक बन गए थे। संगठन सूत्रों ने बताया कि पार्टी अगले चुनाव में युवा मोर्चा को चुनाव में उतारने पर जोर देने जा रही है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी तरह का अधिकृत फैसला नहीं हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी का मानना है कि भाजपा में हमेशा युवा मोर्चा को ही आगे किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा मोर्चा को सिर्फ चुनाव प्रचार तक सीमित रखा है। संगठन सूत्रों के अनुसार राजनीति में नई पीड़ी खड़ा करने के लिए भाजपा अब युवा मोर्चा पर फोकस कर रही है। इसके लिए बाकायदा युवा मोर्चा से निकले चेहरों को तलाश किया जा चुका है।
युवा मोर्चा के अध्यख रहे और मुख्यमंत्री बने
युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे शिवराज सिंह चौहान मप्र के मुख्यमंत्री हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, प्रहलाद पटेेल और कैलाश विजयवर्गीय भी उनकी टीम के हिस्सा थे। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी मोर्चा की राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष रहीं हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस भी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं।
ये बने केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद पटेल, गजेंद्र सिंह शेखावत, विजय गोयल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे हैं।
अब पांच के बजाय छह साल की उम्र में MP के सरकारी स्कूलों में मिलेगा बच्चों को प्रवेश
6 Jun, 2023 08:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य सरकार शासकीय स्कूलों में प्रवेश के प्रविधानों में परिवर्तन करने जा रही है। नई शिक्षा नीति में भारत सरकार प्री-प्राइमरी स्कूलों की अवधारणा पर काम कर रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार छह साल से अधिक उम्र के बच्चों को ही पहली कक्षा में प्रवेश देगी।
तैयार हो रहा है प्रस्ताव
स्कूल शिक्षा विभाग इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अभी पांच साल की उम्र में प्रवेश देने का प्रविधान है। इससे बच्चा 17 साल की उम्र में हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी कर लेता है। प्रवेश की उम्र में परिवर्तन से बच्चों को एक साल ज्यादा पढ़ना पड़ेगा।
अब प्री-प्राइमरी पढ़ाने का प्रविधान
नई शिक्षा नीति में प्री-प्राइमरी पढ़ाने का प्रविधान किया गया है। इसके माध्यम से सरकार बच्चों को नैतिक शिक्षा की पढ़ाई करवाएगी। इसमें अरुण, उदय और प्रभात नाम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
वर्तमान व्यवस्था में संशोधन का प्रस्ताव
इनमें तीन साल की उम्र में बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा और तीनों कक्षाओं की पढ़ाई पूरी होते-होते बच्चे की उम्र छह साल हो जाएगी। तब उसे पहली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस तरह वर्तमान व्यवस्था में
संशोधन का प्रस्ताव दिया है।
जिम्मेदारी में भी होगा परिवर्तन
प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा की पढ़ाई और परीक्षा की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा केंद्र संभालता है। नौवीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई का जिम्मा लोक शिक्षण संचालनालय और परीक्षा की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा मंडल संभाल रहा है। ऐसे में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, उसे लेकर एक राय अभी नहीं बन पाई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी
दरअसल, प्रदेश में निजी प्री-प्राइमरी स्कूलों के पंजीयन और देखरेख का जिम्मा महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कहते हैं कि ये कक्षाएं भले ही सरकारी स्कूलों में संचालित हों पर प्री-प्राइमरी स्कूल चलाने का हमारे यहां प्रविधान नहीं है इसलिए जिन्हें पहले से जिम्मेदारी है, वही संभालेंगे।
कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने भगवान शंकर को बताया आदिवासी
6 Jun, 2023 06:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने भगवान शंकर को आदिवासी बताया है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। विधायक ने कहा कि एक आदिवासी ने समुद्र मंथन से उत्पन्न जहर को पीकर इस संसार को बचाया है।अर्जुन सिंह बरघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के सेलुवाकला घाट में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भगवान शंकर को आदिवासी बताया।
विधायक ने कहा,समुद्र मंथन हुआ। समुद्र मंथन में जहर निकला, अमृत निकला। अमृत तो होशियार लोगों ने पी लिया... और जहर बच गया। उस जहर का क्या करें? उस जहर को भी किसने पिया... हिमालय में रहने वाले भोले भंडारी ने.. और भोले भंडारी किसको कहते हैं? आदिवासी को ही तो कहते हैं। आज हर किसी के जुबान पर तो है। किसने पिया जहर? इस जहर को आदिवासी ने पीकर इस संसार को जीवनदान दिया है। वो हमारा समाज है। वे आदिवासी समाज के प्रतीक हैं.. वे आदिवासियों की संस्कृति के प्रतीक हैं.. वे हमारी सोच, हमारे विचारों के प्रतीक हैं। इसलिए उन लोगों को हम सड़क पर नहीं, दिल में रखते हैं।
भोपाल में हुआ बीएनआई का बिजनेस काॅन्क्लेव, भोपाल एवं अन्य शहरों के बीएनआई सदस्य शामिल हुए
6 Jun, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश और प्रदेश में दिन ब दिन स्टार्टअप और बिजनेस का क्रेज बढ़ते जा रहा है। यही कारण है कि आज के युवाओं का रूझान भी स्टार्टअप और बिजनेस के प्रति बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेटवर्क में रेफरल के माध्यम से बिजनेस को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क बीएनआई, भोपाल और प्रदेश के युवाओं के लिए बिजनेस काॅन्क्लेव का आयोजन किया। इस काॅन्क्लेव का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया। यह व्यवसायिक वतावरण प्रदान करता है।
बीएनआई क्या है
बीएनआई(बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल व्यावसायिक नेटवर्किंग संगठन है। यह 1985 में इवान मिसनर द्वारा स्थापित एक अमेरिकी फ्रेंचाइजी नेटवर्किंग संगठन है। वर्तमान में बीएनआई के दुनिया भर के 74 से अधिक देशों में 10,000+ अध्यायों में 270,000+ से अधिक सदस्य हैं। सदस्य व्यापार पर चर्चा करने के लिए साप्ताहिक मिलते हैं और रेफरल साझा करके एक-दूसरे के व्यवसायों का समर्थन करते हैं।
भोपाल और अन्य शहरों के सदस्य रहे मौजूद
इस काॅन्क्लेव में भोपाल और अन्य शहरों के बीएनआई के सदस्य मौजूद रहे। साथ ही इस काॅन्क्लेव में स्टार्टअप और बिजनेस का एग्जिबिशन भी लगाया। काॅन्क्लेव में सभी सदस्य और युवा एक दूसरे के साथ मिले और एक दूसरे के साथ बिजनेस आईडिया को साझा किया । इस काॅन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए बीएनआई भोपाल के प्रमुख प्रदीप करम्बेलकर ने बताया कि व्यावसाय बढ़ाने के लिए भोपाल में पहली बार एक बिजनेस कानॅक्लेव आयोजित हुआ ,जिसमें करीब 1000 से ज्यादा बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर आदि ने भाग लिया ।
सदस्यों का हुआ सम्मान
उन्होंने बताया की इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में फ्रेंचाइजी इंडिया के फाउंडर एवं चेयरमेन गौरव मार्या, विशेष वक्ता मनीष डबकारा, सीएमडी एवं सीईओ इकेआई एनर्जी सर्विस लिमिटेड, विशेष अतिथि दिल्ली बिल्डकॉन ग्रुप के चेयरमेन दिलीप सूर्यवंशी, मुख्य अतिथि रिद्धी ताहिलरमानी एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर बीएनआई नागपुर आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। साथ ही काॅन्क्लेव में पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बीएनआई के सदस्यों को सम्मानित किया।
मुरैना में अंबाह बायपास पर सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
6 Jun, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत अंबाह बायपास रोड पर सोमवार रात करीब 12 बजे अधेड़ को डंपर ने कुचल दिया। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता स्वजनों व ग्रामीणों को सुबह लगा। इसके बाद उन्होंने अंबाह बायपास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्वजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक लालोर फाटक के पास रहने वाला 51 वर्षीय वृंदावन जाटव रात करीब 12 बजे दिशा मैदान के लिए जा रहा था। जब वह बायपास रोड के किनारे चल रहा था तभी उंपर ने उसे कुचल दिया। उसकी रात में मौत हो गई। रात में घटना का पता किसी को नहीं चला। सुबह जब ग्रामीण बायपास रोड से जा रहे थे तो उन्हें सड़क पर वृंदावन का शव दिखा। इसके बाद स्वजनाें को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और रोने बलिखने लगे। साथ ही उन्होंने व ग्रामीणों ने बायपास रोड पर जाम लगा दिया है। जाम करीब 8 बजे लगाया और अभी तक जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन अभी स्वजन जाम खोलने के लिए तैयार नहीं थे।
घोड़े पर निकला दूल्हा तो दबंगों ने फेंके पत्थर, पुलिस भी हुई पत्थरबाजी रोकने में परेशान
6 Jun, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर जिले के चौरई गांव में सोमवार देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक दलित की राछ गांव में निकल रही थी। जब दूल्हा घोड़े पर सवार होकर निकला तो वहां मौजूद दबंगों ने दूल्हे और घोड़े पर पत्थर फेंकना चालू कर दिए। जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ा मलहरा एसडीओपी सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने दूल्हे से कहा कि आप जहां से चाहे अपनी राछ निकाल सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक पाएगा जोर रोकेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात हुआ। उसके बाद दलित घोड़ी पर चढ़ा, लेकिन पुलिस के सामने भी गांव के दबंग पत्थर फेंकते रहे। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दबंगों को वहां से हटाया। मौके पर बड़ा मलहरा एसडीओपी शशांक जैन मौजूद रहे। आपको बता दें बुंदेलखंड में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं और फिर ऊंच-नीच का यह मामला सामने आ गया है। जहां अपनी अपनी प्रतिष्ठा को लेकर दोनों वर्ग एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे। इस घटना में कुछ लोगों के यहां पर पत्थर लगने की चोटें भी आई हैं। मंगलवार को भी गांव में तनाव की स्थिति बनी रही जहां पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
भोपाल में सुधांशु त्रिवेदी बोले, उपनिवेशवादी सोच को ढो रही एक विचारधारा
6 Jun, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश में दो तरह की विचारधारा वाले लोग हैं। एक वह जो आज भी ब्रिटिश उपनिवेशवादी सोच को ढो रहे हैं। दूसरे वह हैं जो स्वाभिमानी सोच के साथ चल रहे हैं। 2014 के पहले तक हम कहते थे कि पड़ोस के छोटे-छोटे देश हम डरा रहे हैं। आज हमें कोई नहीं डरा पा रहा है। हमने स्वदेशी विमानवाहक पोत और मिसाइल बना लिया। यह सब स्वाभिमानी भारत की पहचान है। रक्षा की बात सिर्फ संसाधन से नहीं आत्मविश्वास से आती है। हमने पिछले नौ वर्ष में पाकिस्तान से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की, क्योंकि आतंकवाद के साथ वार्ता हो ही नहीं सकती। हम वह संस्कृति हैं जो नाग पंचमी के दिन नागों को दूध पिलाते हैं, पर डसने वाले को छोड़ते नहीं हैं।
देश को उन्नत बनाना है
यह बात राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक और भाजपा से राज्यसभा सदस्य डा़ सुधांशु त्रिवेदी ने कही। वह भोपाल में सोमवार को सरोकार संस्था द्वारा अभ्युदय भारतम विषय पर आयोजित संवाद में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। त्रिवेदी ने कहा, सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया कि देश को उन्नत बनाना है।
कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए 40 प्रतिशत तक ऊर्जा का उत्पादन नवकरणीय ऊर्जा से किया जा रहा है। हमारे यहां विज्ञान प्रगति और प्रकृति के साथ चल रहा है। त्रिवेदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण पर खतरे के प्रति चेताया। उन्होंने कहा, आज आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य गुरुजी का जन्म दिवस भी है। गुरुजी ने जो बटवृक्ष रोपा था वह आज भाजपा और अन्य संगठनों के रूप में दिखाई दे रहा है।
2014 की सरकार सत्ता नहीं, सोच बदलने के लिए बनी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2014 की सरकार सत्ता नहीं सोच बदलने के लिए बनी थी। नौ करोड़ 60 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। 37 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे। प्रधानमंत्री आवास याेजना के अंतर्गत चार करोड़ आवास बने। 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है।
बाइक पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
6 Jun, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक ट्रक बाइक सवार परिवार पर पलटी खा गया। दबने से चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक भी घायल है।जानकारी के अनुसार हादसा धार जिले के माछलिया घाट के भंडारिया में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ है। राजगढ़ की ओर से झाबुआ की ओर जा रहा ट्रॉला अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार चार लोग इसके नीचे दब गए।
सूचना मिलते ही राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों की मदद कर एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य सरदारपुर भिजवाया। जहां चार की मौत की पुष्टि की गई। खयडू निवासी राकेश खेमू डामोर, संगीता लंगड़ा भाबर सहित दो बच्चो की मौके पर मौत हो गई है। चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज यूपी को हाथ और पैर में चोट लगने से उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर उपचार किया जा रहा है। घटना के दौरान फोरलेन पर जाम की स्थिति भी बन गई थी।