मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बागेश्वरधाम इलाके में गुंडों का आतंक
1 May, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर: मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वरधाम की प्रसिद्धी जैसे-जैसे बढ़ रही है, इलाके में बाजार, कारोबार और रोजगार के नए-नए साधनों सहित होटल और लाॅज का व्यवसाय भी बढ़ रहा है। यहां देश के अलग-अलग इलाकों से आकर लोग कारोबार स्थापित कर रहे हैं। ऐसे लोगों से कुछ गुंडा और बदमाश टाइप के स्थानीय लोग गुंडा टैक्स की वसूली भी करने लगे हैं। छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार महाराष्ट्र जलगांव के होटल व्यापारी दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने शिकायत दज्र कराई है कि उसके भाइ्र ने बागेश्वरधाम के पास होटल खोलने के जमीन खरीदी है। इसके लिए लोन भी लिया है। वे महाराष्ष्ट्र जलगांव से मकान बेचकर धाम पर रोजी-रोटी के लिए होटल शुरू कर रहे हैं, लेकिन यहां पर कुछ बदमाश टाइप के लोग ऐसे बाहरी लोगों से मारपीट कर, डरा-धमकाकर गुंडा टैक्स देने का दबाव बना रहे हैं।
दिलीप विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि संजू सिंह घोष, वरदान सिंह, प्रमोद घोश और बृजेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की है। वे यहां होटल खोलने के एवज में वसूली के लिए राशि देने का दबाव बना रहे हैं, जब पैसे नहीं दिए तो मारपीट करने पर अमादा हो गए। इसी तरह की वसूली अन्य लोगों ने भी की जा रही है।
मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
1 May, 2023 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आज यानि सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मई माह में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। जहां बारिश से लोगों को अप्रैल-मई माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से राहत मिल गई है तो वहीं, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी कुछ घंटों में प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन, ग्वालियर, शाजापुर, छतरपुर समेत कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार भी है। मौसम वैज्ञानिकों ने पांच मई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार व्यक्त किए हैं।लगातार जारी बारिश के चलते कई जिलों में पारा लुढ़ककर 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। कई स्थानों पर लोग ठंडक से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इंदौर से टीकमगढ़ जा रही बस में मिला 34 लाख रुपये से ज्यादा का सोना
1 May, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ । टीकमगढ़ शहर में बसों से सोने की कालाबाजारी की जा रही है। सोमवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इंदौर से टीकमगढ़ पहुंची बस से 600 ग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत 34 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बस से सोने की तस्करी की सूचना मिलते ही तमाम लोग बस स्टैंड पर जमा हो गए।
सोमवार की सुबह जैसे ही बस क्रमांक एमपी 36 पी 4499 टीकमगढ़ बसस्टैंड पर आकर रूकी, वैसे ही सादा वर्दी में पहुंची पुलिस ने इस बस को घेर लिया और सीधा ड्राईवर के पास पहुंचे। यहां पर ड्राईवर के पास से एक पार्सल जब्त किया और उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी। वहीं इस पार्सल को जब्त कर सीधा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और पार्सल कोतवाली पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस बस में एक मोबाइल के डिब्बे में सोना भेजा गया था। इंदौर के किसी व्यापारी द्वारा इसे टीकमगढ़ के व्यापारियों के लिए भेजा गया था।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में बसों से सोने की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस को पहले से ही तैयार कर दिया गया था। बसस्टैंड पर बस के आते ही ड्राईवर के पास से कुछ पार्सल जब्त किए गए थे। इसमें सोने का पार्सल भी शामिल था। इसे इंदौर में किसी ने ड्राईवर को दिया था और टीकमगढ़ में किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा था। एसपी काशवानी ने बताया कि ड्राईवर के पास से मिले पांच पार्सल के आधार पर सभी को बुलाया जा रहा है। जिसका यह पार्सल होगा उससे पूंछताछ कर संबंधित विभाग को सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पार्सल में 600 ग्राम से अधिक सोना है। इसकी वीडियोग्राफी करते हुए तौल कराई जा रही है। उनका कहना है कि इस सोने के साथ किसी प्रकार का बिल नहीं मिला है।
पांच व्यापारियों ने मंगाया था सोना
सूत्रों की माने तो यह सोना शहर के पांच व्यापारियों द्वारा मंगाया गया था। संभवत: पुलिस ने इनकी शिनाख्त भी कर ली है। इस मामले में पुलिस पूरी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस मामले के बाद साफ हो गया है कि शहर में सोने का नंबर दो का कारोबार जमकर चल रहा है।
लाडली बहना में 25 लाख से ज्यादा बहनों ने कराया पंजीयन
1 May, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला है। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनें योजना में अपना पंजीयन करा चुकी हैं। प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में चस्पा की जाएगी।मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहना योजना की जानकारी लक्षित समूह तक पहुंचाने के प्रति इतने गंभीर एवं संवेदनशील रहे कि उन्होंने एक भी ऐसा अवसर नहीं छोड़ा, जहां पर योजना का उल्लेख न किया हो। राजधानी भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वे जहां-जहां गए बहनों को योजना का उद्देश्य बताने से नहीं चूके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों में महिला महासम्मेलन कर बहनों को योजना की जानकारी दी और उन्हें योजना में पंजीयन कराने एवं अन्य बहनों को भी प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
कृषि मंत्री पटेल ने ढाई करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
30 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा कृषि उपज मंडी परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ सुना। उन्होंने मंडी परिसर में लगभग ढाई करोड़ रूपए की लागत से नव-निर्मित कार्यों का लोकार्पण भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, श्री अमर सिंह मीणा और जन-प्रतिनिधियों सहित नागरिक मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंडी परिसर में मंडी बोर्ड निधि के एक करोड़ 54 लाख रूपए से निर्मित हाई राइज शेड और फल-सब्जी मंडी परिसर में 77 लाख रूपए की मंडी निधि से निर्मित 18 नग सेन्ड्री शॉप का लोकार्पण किया। उन्होंने 20 लाख रूपए लागत के कृषक विश्रामगृह सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को धारणाधिकार पत्र भी सौंपे। उन्होंने सर्वश्री रोहित पटेल, रामविलास मसानिया, रामनिवास विश्वकर्मा, कैलाश, जितेंद्र, महेश गीते, बालकृष्ण नागवे, जमुनादास और रवि को धारणाधिकार-पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा बहनों ने कराया पंजीयन
30 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिये लागू की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला है। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनें योजना में अपना पंजीयन करा चुकी हैं। प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में चस्पा की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने हर फोरम पर जिक्र किया योजना का
मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना योजना की जानकारी लक्षित समूह तक पहुँचाने के प्रति इतने गंभीर एवं संवेदनशील रहे कि उन्होंने एक भी ऐसा अवसर नहीं छोड़ा, जहाँ पर योजना का उल्लेख न किया हो। राजधानी भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वे जहाँ-जहाँ गये बहनों को योजना का उद्देश्य बताने से नहीं चूके। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों में महिला महासम्मेलन कर बहनों को योजना की जानकारी दी और उन्हें योजना में पंजीयन कराने एवं अन्य बहनों को भी प्रोत्साहित करने की अपील भी की।
जिलेवार पंजीयन
मुख्यमंत्री श्री चौहान की सजगता और संवेदनशील सोच से उपजी लाड़ली बहना योजना में अब तक भोपाल संभाग के भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56, रायसेन जिले में 2 लाख 43 हजार 362, राजगढ़ जिले में 2 लाख 89 हजार 152, सीहोर जिले में 2 लाख 36 हजार 486 और विदिशा जिले में 2 लाख 70 हजार 981 आवेदन हो चुके हैं। चम्बल संभाग के भिण्ड जिले में 2 लाख 71 हजार 555, मुरैना जिले में 3 लाख 29 हजार 457 और श्योपुर जिले में एक लाख 8 हजार 267 आवेदन हुए हैं। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 3 लाख 8 हजार 90, अशोकनगर में एक लाख 52 हजार 878, दतिया में एक लाख 42 हजार 281, गुना में 2 लाख 26 हजार 565 और शिवपुरी जिले में 2 लाख 82 हजार 377 आवेदन बहनें भर चुकी हैं।
नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम जिले में 2 लाख 5 हजार 304, बैतूल में 2 लाख 71 हजार 334, हरदा जिले में 90 हजार 986 आवेदन आये हैं। इंदौर संभाग के इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 384, अलीराजपुर में एक लाख 25 हजार 662, बड़वानी में 2 लाख 36 हजार 330, बुरहानपुर में एक लाख 27 हजार 680, धार में 3 लाख 82 हजार 226, झाबुआ में एक लाख 94 हजार 252, खण्डवा में 2 लाख 12 हजार 473 और खरगोन जिले में 3 लाख 14 हजार 358 प्राप्त हुए हैं। जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 72, बालाघाट में 3 लाख 53 हजार 126, छिंदवाड़ा में 3 लाख 91 हजार 696, डिण्डोरी में एक लाख 32 हजार 253, कटनी में 2 लाख 40 हजार 420, मण्डला में एक लाख 96 हजार 604, नरसिंहपुर में 2 लाख 9 हजार 223 और सिवनी जिले में 2 लाख 69 हजार 727 बहनों ने आवेदन किये। रीवा संभाग के रीवा जिले में 4 लाख 261, सतना में 3 लाख 74 हजार 886, सीधी में 2 लाख 6 हजार 870 और सिंगरौली जिले में एक लाख 94 हजार 335 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
सागर संभाग के सागर जिले में 4 लाख 13 हजार 515, छतरपुर में 3 लाख 18 हजार 364, दमोह में 2 लाख 41 हजार 283, निवाड़ी में 78 हजार 833, पन्ना में एक लाख 79 हजार 572 और टीकमगढ़ जिले में 2 लाख 2 हजार 297 आवेदनों का पंजीयन हुआ है। शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एक लाख 88 हजार 352, अनूपपुर जिले में एक लाख 27 हजार 777 और उमरिया जिले में एक लाख 9 हजार आवेदन प्राप्त हुए। उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 3 लाख 29 हजार 588, आगर-मालवा में एक लाख 12 हजार 98, देवास में 2 लाख 78 हजार 860, मंदसौर में 2 लाख 57 हजार 155, नीमच में एक लाख 56 हजार 78, रतलाम में 2 लाख 46 हजार 144 और शाजापुर जिले में एक लाख 64 हजार 552 बहनों ने योजना में पंजीयन कराया है।
अनंतिम सूची पर 15 मई तक ऑनलाइन की जा सकेंगी आपत्ति दर्ज
अनंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी। आपत्ति करने के लिये योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर ‘आपत्ति दर्ज करें लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद‘आपत्ति करें’ बटन पर क्लिक कर जिस भी क्षेत्र की जिस विशेष महिला की पात्रता एवं अनंतिम चयन को लेकर आपत्ति है उसके नाम पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराना होगी। आपत्तिकर्ता द्वारा किसी भी महिला की पात्रता संबंधी आपत्ति करते समय आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है। आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की पावती भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जाँच कर निराकरण किया जायेगा। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री को जनता से सीधे जोड़ती मन की बात : राज्यपाल पटेल
30 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड प्रसारण कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, प्रदेश के पद्म पुरस्कार से सम्मानित और मन की बात में उल्लेखित विभूतियों एवं आमंत्रित गणमान्य अतिथियों के साथ राजभवन में शामिल हुए। मन की बात कार्यक्रम का विशेष आयोजन राजभवन के विशाल सभागार सांदीपनि में किया गया।
मन की बात ने लोकतंत्र और शासन में जनता का विश्वास मजबूत किया
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले आमंत्रित अतिथियों को संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री कार्यकाल में उनके मंत्री-मंडल के सदस्य रूप में 14 वर्ष कार्य के अनुभव के आधार पर, वह कह सकते हैं कि श्री मोदी जी अत्यंत संवेदनशील व्यक्ति हैं। उनकी संवेदनशीलता में मानव और पशु समान रूप से शामिल हैं। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता के दो प्रसंगों का उल्लेख किया। बताया कि जब सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान में एक सिंह के शिकार की घटना हुई, तब गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री मोदी जी तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गए थे। देर रात में प्राणों की चिंता किए बिना बीच जंगल में जाकर घटना की मौके पर समीक्षा की। इसी तरह सूरत शहर में आई बाढ़ के दौरान 14 फीट गहरे पानी के बीच नाव में बैठ कर बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द को जानने अविलम्ब, उनके बीच पहुँच गए थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि लोकतांत्रिक राज व्यवस्था में प्रधानमंत्री को सीधे जनता से जोड़ने का अद्भुत प्लेटफार्म मन की बात कार्यक्रम है। मोदी जी असाधारण प्रतिभा सम्पन्न, सार्वभौमिक रूप से धनी वक्ता हैं, जो लोगों की बारीकियों पर ध्यान देते हैं। मनोभावों को समझ कर, उनसे सीधा संपर्क कायम कर लेते हैं। यही कारण है कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सर्वाधिक प्रिय और विश्व के अद्वितीय राजनेता के रूप में उनकी पहचान बनी है। उन्होंने लोकतंत्र और शासन में लोगों के विश्वास को बहुत अधिक मज़बूत बनाया है। मन की बात के श्रोताओं को मोदी जी के द्वारा निःस्वार्थ भाव से काम करने, बदलाव लाने वालों की कहानियों को सुन कर, सेवा कार्यों, नवाचार की प्रेरणा और आत्मबल मिलता है।
मन की बात ने जनता को जनशक्ति बनाया
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मन की बात वास्तव में ऐसी जनक्रांति है, जिसकी पहुँच देश के कोने-कोने तक है। यह ऐसा करिश्मा है, जिसने जनता को जनशक्ति में बदल दिया है। सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोविड का सामना करने में भारत को सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि मन की बात में की गई अपील ने आपदा के इस दौर में लोगों का मनोबल बढ़ाया, कोविड वॉरियर का उत्साहवर्धन किया है। जनता कर्फ्यू और वेक्सीनेशन जैसे प्रयासों को जन-आंदोलन में बदलने का अभूतपूर्व चमत्कार भी किया है। यह चमत्कार, इसलिए हुआ, क्योंकि संवेदनशील मोदी जी की मन की बात हर हिन्दुस्तानी के दिल की बात बन जाती है। यदि स्वतंत्र भारत के सबसे सफल सरकारी अभियान की बात करें तो नि:संदेह प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान है। अभियान की सफलता का आधार प्रधानमंत्री द्वारा अभियान की शुरुआत के अगले दिन ही 3 अक्टूबर 2014 को मन की बात के पहले एपिसोड में देवालय से पहले शौचालय निर्माण की बात करते हुए लोगों को अभियान का अविभाज्य और महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना था। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों का ही नतीजा है कि जन-सामान्य की सोच ऐसी बन गई है कि कोई भी आदमी अब घर, बाहर या सार्वजनिक जगह पर भी गंदगी नहीं करता। यदि कोई करता है तो लोग उसे रोकते और मना करते हैं। श्री पटेल ने कहा कि मन की बात एक भारत श्रेष्ठ भारत निर्माण की ऊर्जा शक्ति है जो विश्वगुरू के रूप में भारत को प्रतिष्ठित करने के प्रयासों की ताकत बन रही है।
पद्म पुरस्कार से सम्मानितों को स्मृति-चिन्ह
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के बाद राजभवन आए प्रदेश के पद्म पुरस्कार से सम्मानितों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए। पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्री विजय दत्त श्रीधर, डॉ. श्रीमती जनक पलटा, श्रीमती शांति परमार, श्री रमेश परमार, श्रीमती भूरी बाई और श्री कैलाश मड़बैया शामिल थे।
मन की बात के प्रसंगों की विभूतियों को स्मृति-चिन्ह
राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में मध्यप्रदेश के उल्लेखित प्रसंगों से सम्बद्ध विभूतियों को कार्यक्रम के बाद राजभवन में स्मृति-चिन्ह प्रदान किए। इनमें सुश्री ममता शर्मा, श्री सुभाष जिलोदिया, मास्टर तुषार, श्री आशाराम चौधरी, सुश्री उषा दुबे, श्री अतुल पाटीदार, सुश्री बबीता राजपूत, श्री राम लोटन कुशवाह, श्री अर्जुन सिंह, श्री रोहित सिसोदिया, श्री रजनीश, फील्ड डायरेक्टर पेंच टाइगर रिज़र्व, श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित, श्रीमती मोनिका पुरोहित, सुश्री गीता, श्री प्रशांत धावले, सुश्री भावना डहेरिया, और सुश्री मंजु मंडलोई शामिल रहे।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ
राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम के बाद सांदीपनि सभागार में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी आजादी के अमृत महोत्सव, नया भारत बदलता भारत तथा प्रधानमंत्री की मन की बात में मध्यप्रदेश के उल्लेखित प्रसंगों की विभूतियों की उपलब्धियों पर केंद्रित है। दो दिवसीय प्रदर्शनी 30 अप्रैल एवं 1 मई को अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
प्रारंभ में अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय भोपाल श्री प्रशांत पाठरावे ने मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन कार्यालय प्रमुख दूरदर्शन केंद्र भोपाल सुश्री नवनीत कौर ने आभार माना। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा, सदस्य, सचिव राजभवन जनजातीय प्रकोष्ठ श्री बी. एस. जामोद, राज्यपाल के उपसचिव श्री स्वरोचिष सोमवंशी, राज्य एवं केंद्रीय सेवा के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
अजय वर्मा
सत्ता बरकरार रखने भाजपा ने तैयार किया 3-एस फॉर्मला
30 Apr, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में पांचवी बार सत्ता में वापसी के लिए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने 3-एस का फॉर्मूला तैयार किया है। यानी इस बार सरकार, संगठन और संघ तीनों मिलकर मिशन 200 को पूरा करेंगे। इसके लिए तीनों एक संयुक्त रणनीति बनाकर काम करेंगे। इससे पार्टी को उम्मीद है की इस बार मप्र में भाजपा गुजरात की तरह रिकॉर्ड जीत प्राप्त करेगी। दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए अपने गढ़ को सुरक्षित रखने के लिए सरकार, संगठन के साथ अब संघ भी पूरी तरह से चुनावी मैदान मे आ डटा है। वहीं चुनाव से पहले भाजपा के अंसतुष्ट नेताओं को साधने के लिए सरकार की ओर से इन दिनों निगम मंडलों से लेकर बोर्ड में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही जिलों में प्राधिकरणों में भी भाजपा नेताओं को एडजस्ट किया जा रहा है। जिसमें चुनाव में नेताओं की दावेदारी को कम किया जा सके। चुनाव में भितरघात और कार्यकर्ताओं के नाराजगी से होने वाले डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए उन्हें पदों पर नवाजा जा रहा है।
गौरतलब है कि चुनाव से छह महीने प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मैदान में डटे हुए है और चुनाव में गेमचेंजर के तौर पर देखी जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर जिले-जिले सम्मेलन कर रहे है। मुख्यमंत्री का पूरा फोकस लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेश में 48 फीसदी महिला वोटरों को साधना है। गौरतलब है कि जनवरी में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने जो नई वोटर लिस्ट जारी की उसमें नए वोटरों में महिलओं ने नए नाम जोड़े है। वहीं प्रदेश की 52 जिलों में 41 जिले ऐसे है जहां पर महिला वोटरों के नाम ज्यादा जुड़े है। प्रदेश में महिला वोटरों की संख्या 7.07 लाख बढ़ी है जबकि नए पुरुष मतादाताओं की संख्या 6.32 लाख बढ़ी है।
मध्यप्रदेश चुनाव में युवाओं वोटरों की बड़ी भूमिका होने जा रही है। युवा वोटर की ताकत को इससे समझा जा सकता कि प्रदेश में 18 से 21 साल के वोटरों की संख्या 30 लाख है। वहीं प्रदेश में 18 से 39 साल के उम्र के युवाओं की संख्या 2.83 करोड़ है जोकि प्रदेश के कुल मतादाओं की संख्या का 52 फीसदी है। चुनाव में युवा वोटरों की इस बड़ी संख्या को साधने के लिए सरकार रोजगार देने पर खासा फोकस कर रही है। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री लगातार दावा कर रहे है कि प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए 1 लाख 24 हजार पदों पर भर्तियां कर की जा रही है। वगीं युवाओं को खुद का रोजगार लगाने के लिए मुख्यमंत्री उद्म क्रांति योजना और मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना बनाई गई है। वहीं युवाओं को साधने के लिए पिछले दिनों सरकार ने युवा नीति लाकर कई नए ऐलान किए है। वहीं सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना जून से प्रदेश में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें युवाओं को ट्रैनिंग के दौरान हर महीन 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना के लिए एक जून से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा और एक जुलाई से पैसा मिलने का दावा किया जा रहा है।
चुनाव से पहले भाजपा ने जमीनी स्तर पर संगठन का मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के रिचार्ज करने के लिए लगातार कार्यक्रम बन रही है। गतदिनों प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बड़ी बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद पूरे देश की नजर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना पर रहेगी। इसलिए चुनाव की दृष्टि से हम तैयारियों में जुटे है। बूथ को मजबूत करने के लिए भाजपा संगठन आगामी 4 से 14 मई तक पूरे प्रदेश में बूथ विजय संकल्प अभियान चलाने जा रही है। जिसमें प्रत्यके विधानसभा में 10 बूथों पर एक कलस्टर का गठन किया जायेगा और कलस्टर के सभी कार्यकर्ता अभियान के दौरान आयोजित होने वाले खेल, वैचारिक और पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसमें जिला, विधानसभा, मंडल और नीचे स्तर तक संचालन समितियां भी बनेगी। हर बूथ से 10 लोग इसमें शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश में पांचवी बार भाजपा को सत्ता में लाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने चुनावी कमान संभाल ली है। पिछले दिनों इंदौर में संघ की हुई समन्वय बैठक में चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित संघ के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। संघ की इस बैठक में सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश तय किए गए। संघ मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। संघ प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लगातार मध्यप्रदेश आ रहे है। अप्रैल महीने में दो बार संघ प्रमुख मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके है। वहीं मार्च के आखिरी में भी संघ प्रमुख मोहन भागवत एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रदेश में बढ़ती सक्रियता और अलग-अलग अंचलों में कार्यक्रम में शामिल होने को संघ की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। देश की राजनीति से नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश में संघ किसी भी हालात में 2018 वाली स्थिति नहीं बनने देना चाहता है इसलिए वह प्रदेश में बेहद एक्टिव है।
अब कांग्रेस भी ध्यान देगी बूथ प्रबंधन पर
30 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के नेताओं को भी अब समझ में आ गया है कि हवाहवाई में विधानसभा चुनाव जीतना कठिन होगा। इसलिए अब कांग्रेस बूथ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपने दौरे में इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं। वे मंडलम, ब्लाक और सेक्टर की बैठकों में पदाधिकारियों से बूथ संबंधी जानकारी ले रहे हैं। उसमें सुधार के लिए कह रहे हैं, ताकि बूथ पर कांग्रेस मजबूत हो सके।
मई माह में दिग्विजय सिंह का दौरा और तेज हो सकता है। वे पहले संभाग की कमजोर सीटों पर जाकर वहां कांग्रेस की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और फिर नीचे तक जाकर सभी पदाधिकारियों से बात भी करेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग से बात भी कर रहे हैं, ताकि उस सीट पर अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो, उसे समय रहते ठीक किया जा सके। जिन सीटों पर लगातार भाजपा जीत रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उस विधानसभा के बूथ पर वोटों का समीकरण देखा जा रहा है, इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कांग्रेस वहां से लगातार क्यों हार रही है? बूथ, सेक्टर और मंडलम की बैठकें भी निचले स्तर पर करने के लिए कहा गया है, ताकि कार्यकर्ताओं की बातें भी सुनी जा सके।
किसानों को साधने समर्थन मूल्य का सहारा लेगी कांग्रेस
30 Apr, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े मध्य प्रदेश में कांग्रेस अब किसानों की कर्ज माफी के बाद गेहूं के समर्थन मूल्य को चुनावी मुद्दा बनाएगी। सरकार ने समर्थन मूल्य दो हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसे तीन हजार रुपये करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अभियान शुरू कर दिया है। वे हरदा, उज्जैन, ग्वालियर, मंदसौर सहित अन्य जिलों में स्थानीय विधायकों के साथ किसान सभा कर चुके हैं। इसमें जिस तरह किसानों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया है। पटवारी अब विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में किसान सभा करेंगे। वचन पत्र में भी किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रदेश में गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल है। इस वर्ष 98 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित हुई। सरकार दस प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं समर्थन मूल्य दो हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सामान्य तौर पर ले रही है। इससे अधिक चमकविहीन गेहूं लेने पर पांच रुपये 31 पैसे प्रति क्विंटल की क्षति सरकार को उठानी होगी, जिसके लिए वह तैयार है। यह किसानों के लिए बड़ी राहत है पर कांग्रेस इसे नाकाफी मान रही है और लगातार यह दबाव बना रही है कि प्रति क्विंटल तीन हजार रुपये की दर से गेहूं खरीदा जाए। सरकार ने इस मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है पर कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी इस मांग को लेकर प्रदेशभर में किसान सभाएं कर रहे हैं। वे अब तक हरदा, उज्जैन, मंदसौर, ग्वालियर आदि जिलों में दौरा कर चुके हैं। शाजापुर और शुजालपुर के बाद विंध्य, बुंदेलखंड और महाकोशल क्षेत्र में किसान सभाएं की जाएंगी। उनका कहना है कि किसानों की लागत बढ़ गई है। असमय वर्षा के कारण उपज प्रभावित हुई है, जिससे किसान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है पर इस मुद्दे पर चुप्पी यह बताती है कि किसान उसके लिए केवल वोटबैंक हैं। जब तक गेहूं तीन हजार रुपये क्विंटल की दर से नहीं लिया जाता है, तब तक कांग्रेस पार्टी यह अभियान चलाएगी। उधर, वचन पत्र में किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता में रखा जाएगा। इसमें कर्ज माफी से लेकर उपज का उचित मूल्य दिलाने का वादा शामिल रहेगा।
16 मई को जयस का भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन
30 Apr, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जय आदिवासी युवा संघ (जयस)16 मई को संगठन के 10 वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ सकती है। हालांकि अभी तक जयस ने इसको लेकर कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है और न ही अभी भोपाल में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति मिली है। भोपाल में शक्ति प्रदर्शन से पहले जयस के दोनों गुट एकजुट होने की कोशिशें कर रहे हैं। जयस के दोनों गुट 29 मई को बैठक करने जा रहा हैं। जिसमें सुलह का रास्ता निकालने पर सहमति बन सकती है। यदि जयस के दोनों गुट एक होते हैं, तो फिर जयस प्रदेश की सभी आदिवासी सीटों पर चुनाव में ज्यादा सक्रियता दिखाएगा।
जयस संगठन की नींव 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले 3 दर्जन करीब आदिवासी नेताओं ने रखीं थी। 10 साल में जयस मप्र के आदिवासी अंचल में जड़े जमा चुका है। यदि संगठन में फूट नहीं पड़ती है तो चुनाव में ज्यादा प्रभावशाली दल बन सकता है। हालांकि जयस के जो नेता चुनाव जीते हैं, बाद में वे दूसरे दलों के साथ आ गए हैं।
पुरानी पेंशन स्कीम को कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
30 Apr, 2023 10:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से कर्मचारी सड़क पर हैं। शनिवार को भोपाल में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रदेशभर से कर्मचारी जुटे। प्रदर्शन से पहले सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में यह धरना -प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन विभिन्न मांगों को लेकर किया गया। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि हमारी मांग है कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता दिया जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत मिले। पिछले कई साल के एरियर का बकाया दिया जाए। सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय किए जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक किए जाए। पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त की जाए। कर्मचारियों की पदोन्नति, समयमान वेतनमान पर फैसला हो। कर्मचारियों की वेतन विसंगति, टैक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती की जाए। संविदा एवं स्थाईकर्मियों को नियमित किया जाए। सीपीसीटी का बंधन खत्म किया जाए। तिवारी ने कहा कि केवल बातों से बताशे बनाने वालों का स्वागत नहीं करो। मौसम और सरकार पर भरोसा नहीं करना। वाहन चालक यांत्रिकी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष साबिर खान ने कहा, कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। हम गाड़ी चलाएंगे तो न स्पीड ब्रेकर देखेंगे, न गड्ढा, पीछे बैठा अधिकारी आगे आ जाएगा, तब समझ आएगा कि इनकी सुनी नहीं।
1 जनवरी 2005 के बाद भर्ती अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू है। इसके तहत कर्मचारी 10 प्रतिशत और इतनी ही राशि सरकार मिलाती है। कर्मचारी संगठन के अनुसार, इस राशि को शेयर मार्केट में लगाया जाता है। इसके चलते कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर हो गया है। रिटायरमेंट होने पर 60 प्रतिशत राशि कर्मचारी को नकद और शेष 40 प्रतिशत राशि की ब्याज से प्राप्त राशि पेंशन के रूप में कर्मचारी को दी जाती है। पुरानी पेंशन बहाली संघ के अनुसार, पुरानी पेंशन नीति में सैलरी की लगभग आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी। डीए बढऩे पर पेंशन भी बढ़ जाती थी। नई नीति में ऐसा कुछ भी नहीं है।
पंजाब के युवक से बैतूल की युवती कि इंस्टाग्राम पर हुई फैंडशिप, आरोपी ने भोपाल बुलाकर किया दुष्कर्म
30 Apr, 2023 08:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। एमपी नगर थाना पुलिस ने बैतूल की रहने वाली युवती कि शिकायत पर पंजाब के रहने वाले युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम किया है। दोनो की फ्रैंडशिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। थाना पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय युवती बैतूल के पास एक गांव की रहने वाली है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि कुछ साल पहले उसकी फ्रैडंशिप सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिये पंजाब में रहने वाले राहुल डांग से हुई थी। चैटिंग के बाद उन्होनें एक-दुसरे को अपने मोबाइल नंबर दे दिये और दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। आरोप है, कि साल 2019 मे 12 अप्रैल को राहुल किसी काम से पंजाब से भोपाल आया था, उसने पीडींता को भी मिलने के लिये भोपाल बुला लिया। उसकी बातों में आकर युवती बैतूल से भोपाल आ गई। इसके बाद आरोपी उसे एमपी नगर इलाके में स्थित होटल स्काई लॉक होटल लेकर पहुंचा और उसके साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबध बना डाले। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी जल्द शादी करने का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा ओर उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी ने उसे जाति सूचना शब्दो से अपमानित करते हुए उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने घटना की शिकायत पर बैतूल पुलिस में की थी। घटनास्थल भोपाल एमपी नगर का होने के कारण केस डायरी एमपी नगर पुलिस को सौंप दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और दैहिक शोषण का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
शादी से इंकार करने पर युवती की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास की सजा
30 Apr, 2023 08:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में साल 2021 मे हुई यूवती की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सहित 15 हजार के अर्थदंड कि सजा से दण्डित किये जाने का फैसला सुनाया है। मामले में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुधा विजय सिहं भदौरिया द्वारा की गई। लोक अभियोजक से मिली जानकारी के अनुसार खजूरी सड़क थाना इलाके के भौरी क्षेत्र में 24 जुलाई 2021 को पुलिस ने सूचना मिलने पर एक बोरी में बंद शव बरामद किया था। शव की शिनाख्त निशातपुरा से लापता 20 वर्षीय कशिश जायसवाल के रूप में हुई। थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। मृतका के मामा ने पुलिस को बताया था कि मृतका कशिश उनकी भाजी थी, और बचपन से ही उनके पास रहती थी। 22 जुलाई 2021 की रात करीब 8 बजे वह सब्जी लेने जाने का कहकर अपनी स्कूटी से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी, उसकी काफी तलाश करने के बाद देर रात उन्होनें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतका युवती के मामा ने पुलिस को बताया कि उनके पास रहने के दौरान ही कशिश कि अख्तर नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी, और उसने फोन कर बताया था कि उसने कशिश की हत्या कर फैंकी है।
पुलिस ने सदेंह के आधार पर अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब खुलासा हुआ मृतका कशिश आरोपी को अच्छा दोस्त मानती थी, लेकिन आरोपी उसे एक वरफा प्रैम करते हुए उससे शादी करना चाहता था। जब उसने युवती पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इससे गुस्साये आरोपी ने उसके साथ डंडे से मारपीट कर चाकू से उसके शरीर पर वार किए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर मृतिका और उसका मोबाइल बरामद किया था, जिन्हें आरोपी ने उत्तरप्रदेश के दतलाना में छुपा दिया था। वहीं हत्या में उपयोग किए गए चाकू और डंडे को भी पुलिस ने बरामद किया था। मामले में लोक अभियोजक की ओर से 18 गवाहों के बयान हुए।
सबके विकास के लिये संकल्पित सरकार : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
29 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम में सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को मुर्रा भैंस प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सहरिया जनजाति के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने 10 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की कीमत वाली मुर्रा भैंस प्रदान की। हितग्राहियों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की गई है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में आयोजित सेन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज को अपने कार्य एवं व्यवसाय पर गर्व करना चाहिए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने समाज के लोगोंं की माँग पर सामुदायिक हॉल निर्माण की घोषणा की।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार सुबह राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।
दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में आगामी 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकलेगी।