मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हुआ : मंत्री सिलावट
29 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश में पहले सिंचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक प्रदेश का सिंचाई रकबा 65 लाख हेक्टेयर कर दिया जाए इसके लिए नवीन सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है।
जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट नीमच जिले के रामपुरा में शनिवार को मछुआ कॉलोनी में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर मछुआ बंधुओं से संवाद कर रहे थे। सांसद सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, विधायक गरोठ देवी लाल धाकड़ सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री सिलावट ने कहा कि मत्स्य उत्पादन में बालाघाट जिला देश में प्रथम स्थान पर है। गांधी सागर जलाशय में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मांग और गुणवत्तापूर्ण कतला, रऊ, प्रजाति मत्स्य का बीज भी डाला जावेगा। उन्होंने कहा कि मछुआरों को नाव के लिए प्रदान किए जा रहे 12 हजार रूपये को बढ़ा कर 15 हजार रूपये किया जाएगा।
मंत्री सिलावट ने कहा कि मछुआरों की मछली पकड़ने की मजदूरी बढ़ाने की मांग के प्रस्ताव को मत्स्य महासंघ की बैठक में रखा जावेगा उन्होंने मछुआरों की विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात भी कही।
मंत्री सिलावट ने कहा कि मत्स्य महासंघ गांधी सागर रामपुरा के अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने गांधी सागर से मनासा क्षेत्र एवं नीमच जिले की सिंचाई योजना में छुटे हुए
मनासा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों को शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा और छूटे हुए गाँव को भी गांधी सागर से सिंचाई की योजना में शामिल किया जावेगा। मंत्री सिलावट ने सांसद एवं विधायक के साथ रामपुरा में मत्स्य महासंघ के फिश कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगा कर परिजन ने मनाया नौनिहालों का जन्म-दिवस
29 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए। बालक अभिजीत सिंह पवार के जन्म-दिवस पर उनके परिजन अभिजीत सिंह पवार, अजय सिंह पवार, शैलेन्द्र सिंह पवार, विद्या सिंह पवार और चेष्ठा सिंह पवार ने पौधे रोपे। बालिका नित्या अहिरवार के जन्म-दिवस पर उनके माता-पिता प्रतीक्षा अहिरवार तथा सुनील अहिरवार ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ पौध-रोपण में रीतेश सिंह चौहान, भरत सिंह, भैरवलाल अहिरवार और अभिषेक मालवीय भी शामिल हुए।
मध्य प्रदेश भाजपा में सांगठनिक फेरबदल, लोकेंद्र पाराशर बनाए गए प्रदेश मंत्री, ललिता यादव प्रदेश उपाध्यक्ष
29 Apr, 2023 09:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर को हटाकर आशीष अग्रवाल को नया प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। पाराशर को संगठन में प्रदेश मंत्री पद की नई जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने शनिवार को संगठन में फेरबदल का यह आदेश जारी किया। अग्रवाल के पास अब तक पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी थी। पाराशर भाजपा के तीन प्रदेशाध्यक्षों के मीडिया प्रभारी रहे हैं। स्व नंदकुमार सिंह चौहान की टीम में पाराशर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के कार्यकाल में भी वे यथावत रहे। विष्णु दत्त शर्मा की टीम में भी वह तीन साल से मीडिया का काम देख रहे हैं। बतौर प्रदेश मीडिया प्रभारी पाराशर का कार्यकाल सात वर्षों का रहा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी द्वारा किए गए बदलाव का कारण पाराशर को टिकट की दौड़ में माना जा रहा है।
वे भितरवार विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में हैं। इधर, नए प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का गृहक्षेत्र भी ग्वालियर है। पाराशर के बाद ग्वालियर से मीडिया प्रभारी बनाए गए अग्रवाल तीसरे नेता हैं। इससे पहले प्रभात झा भी ग्वालियर से ही इस पद पर लाए गए थे। उधर, पिछड़ा वर्ग से खाली हुआ पद सतना महापौर योगेश ताम्रकार की जगह पूर्व मंत्री ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। ताम्रकार ने महापौर पद की व्यस्तता का हवाला देकर प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। यादव वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी थीं, लेकिन चुनाव हार गई थीं। अब इस सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए प्रद्युम्न सिंह लोधी विधायक हैं।
दूरस्थ शिक्षा स्वावलंबन का माध्यम बने : राज्यपाल पटेल
29 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि दूरस्थ शिक्षा स्वावलंबन का माध्यम बने। व्यावसायिक, रोजगार परक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में भी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाए। इस संबंध में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की संभावनाओं पर सम्मेलन में विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण, प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का आधार रोजगार, व्यवसाय और इन्डस्ट्री की जरूरतों के अनुसार होना चाहिए। ज्ञान विज्ञान, टेक्नोलॉजी, अकादमिक क्षेत्र में कुशल, दक्ष बनाने और कौशल उन्नयन के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा डिस्टेंस लर्निंग में उपलब्ध होनी चाहिए। पाठ्यक्रमों का संयोजन भी संबंधित क्षेत्र के ख्यातनाम, विषय और डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली के विशेषज्ञों की सहभागिता से किया जाना आवश्यक है।
राज्यपाल पटेल मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम को आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन "राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 कार्यान्वयनः मुक्त और दूरस्थ शिक्षा, शिक्षण संस्थानों के लिए दृष्टिकोण, अवसर और चुनौतियाँ" विषय पर चर्चा के लिए किया गया। राज्यपाल को कार्यक्रम में सम्मेलन की स्मारिका, पुस्तक एडाप्टिंग "आईसीटीटूदिएनईपी-2020 इन हायर एजूकेशन" और "लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन सर्विस इन न्यू नार्मल" पुस्तकें और तुलसी का पौधा, शॉल, फल, स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के विस्तार के लिए जरूरी है कि ज्ञान और कौशल के विकास में भाषा बाधा नहीं बनने पाए, इसके लिए क्षेत्रीय भाषाओं में दूरस्थ शिक्षा में स्मार्ट लर्निंग टूल्स विकसित करने होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश जैसे विशाल भू-भाग वाले राज्य में शिक्षा की पहुँच बढ़ाने और उसे विद्यार्थी परक बनाने के प्रयासों में दूरवर्ती शिक्षा प्रभावी साधन बन सकती है। सुदूर, ग्रामीण अंचलों, वंचित वर्गों, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और अन्य पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करने में दूरस्थ शिक्षा निर्णायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को व्यक्ति परक बनाने में दूरस्थ शिक्षा-प्रणाली के विस्तार की अपार संभावनाएँ हैं। आवश्यकता, प्रणाली को छात्र हितकारी बनाए जाने की है। व्यवस्थाएँ इस प्रकार की होनी चाहिए जो वंचित वर्गों, महिलाओं, सुदूर क्षेत्र के रहवासियों और गरीबों की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। विद्यार्थी की जरूरत के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जाना भी जरूरी है। पटेल ने कहा कि कोर्स के सभी छात्रों को एक समान मानने के बजाय, सामाजिक, आर्थिक, भोगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षण की व्यवस्था की जाना चाहिए। आवश्यक है कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को जरूरी व्यवसायिक कौशल, ज्ञान संपन्न करने वाले हो। शिक्षण-प्रशिक्षण का आधार रोजगार, व्यवसाय और इन्डस्ट्री की जरूरतों के अनुसार होना चाहिए। ज्ञान विज्ञान, टेक्नोलॉजी, अकादमिक क्षेत्र में कुशल और दक्ष बनाने के साथ कौशल उन्नयन के अवसर भी विद्यार्थियों को डिस्टेंस लर्निंग में मिलने चाहिए।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय भी राष्ट्रीय इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के समान चेनल प्रारंभ करे। उन्होंने कहा कि ज्ञान की गंगा के प्रवाह को बढ़ाने और विस्तारित करने के लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाये कि पारंपरिक शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर समान हो। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के निर्देशन में प्रदेश कोविड आपदा के दौर में सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन में देश का अग्रणी राज्य बना।
इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने सारस्वत उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डिस्टेंस लर्निंग एजूकेशन में अपार अवसर उपलब्ध हुए हैं। नैक द्वारा मुक्त विश्वविद्यालयों का भी ग्रेडेशन किया जाने लगा है। इग्नू और बाबा साहब मुक्त विश्वविद्यालय अहमदाबाद को नैक द्वारा "ए++" की ग्रेडिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पारंपरिक, दूरस्थ शिक्षा और छात्र केन्द्रित व्यवस्थाएँ की गई हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने वर्ष 2020 के नियमन के द्वारा पारंपरिक शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा की उपाधियों को समतुल्य माने जाने की व्यवस्था भी कर दी है। कोर्स आधारित पाठ्यक्रम, स्वयं जैसी पहल शिक्षा की गुणवत्ता और विस्तार की प्रभावी पहल है।
प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कन्हारे ने कहा कि डिस्टेंस लर्निंग उच्च शिक्षा के 'रीच- टू-अनरीच' के लक्ष्य की प्राप्ति का प्रभावी साधन है। आवश्यकता है कि मुक्त विश्वविद्यालय डिस्टेंस लर्निंग की व्यवस्थाएँ हायर सेकेन्ड्री विद्यालयों के स्तर पर उपलब्ध कराएँ। कृष्णकांत हांडीकी गोवाहाटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद दास ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा की पहुँच और क्षेत्र असीमित है जबकि पारंपरिक शिक्षा की सीमाएँ हैं।
मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति संजय तिवारी ने स्वागत उद्भोधन दिया। रजिस्ट्रार अनिल कुमार शर्मा ने आभार माना। प्रारंभ में राज्यपाल को अभिनंदन-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप जला कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा दो अगस्त से
29 Apr, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लंबे समय से शिक्षकों की भर्ती शुरु होने का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश में अब उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा दो अगस्त से प्रारंभ होगी और आवेदन 18 मई से एक जून तक भरे जाएंगे। आवेदन पत्रों में संशोधन छह जून तक होंगे। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ईएसबी की ओर से उच्च माध्यमिक के 8720 पदों पर भर्ती के लिए नियमावली जारी की गई है।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 की पात्रता परीक्षा निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्हता प्राप्त की हो।उच्च माध्यमिक चयन परीक्षा 2023 स्कूल शिक्षा विभाग के 7591 पद और जनजातीय कार्य विभाग 1129 पद कुल पदों की संख्या 8720 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा में शिक्षक पात्रता पास परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थी की आयु सीमा 40 वर्ष रहेगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। इनकी आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। बता दें,कि अब शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पात्रता और भर्ती दो तरह की परीक्षा से गुजरना होगा। उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम 26 अप्रैल को जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के रिकार्ड में 55 हजार डाक्टर, सत्यापन में मिले 24 हजार
29 Apr, 2023 07:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के रिकार्ड में भले ही 55 हजार डाक्टर हैं, लेकिन आनलाइन सत्यापन में सिर्फ 24 हजार ही मिले हैं। अब केवाइसी कराने के लिए इन डाक्टरों से निर्धारित साफ्टवेयर में उनका लाइव फोटो भेजने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन अभी तक सिर्फ चार सौ डाक्टरों ने ही केवाइसी कराया है। पहले चरण में चार हजार डाक्टरों को केवाइसी कराने के लिए चिह्नित किया गया है। इन्हें बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन वह बच रहे हैं। बता दें कि कई चिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है, इसके बाद भी उनका पंजीयन मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में जीवित है। ऐसे में ई केवाइसी से डाक्टरों की सही संख्या सामने आएगी। इनमें सरकारी और निजी दोनों डाक्टर शामिल हैं।
वर्ष 2021 में शुरू हुई सत्यापन की प्रक्रिया में डाक्टरों को एमपी आनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन नंबर, मोबाइल नंबर और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करनी थी। शुरू में तो इसका भी डाक्टरों ने विरोध किया, लेकिन जब काउंसिल की ओर से सख्ती की गई तो लगभग 20 हजार डाक्टरों ने जानकारी डाली। चार हजार नए पंजीयन नवीन फारमेट के अनुसार थे, जिसमें मोबाइल नंबर, आधार आदि की जानकारी दर्ज थी। इस कारण उन्हें अलग से जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ी। इस तरह कुल 24 हजार डाक्टरों का ब्योरा मिल पाया है। इस आधार पर यही माना जा रहा कि प्रदेश में कुल इतने ही डाक्टर हैं। यानी प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ आबादी के मान से तीन हजार 541 लोगों पर एक एलोपैथी चिकित्सक हैं।
बेमौसम बरसात से खुले में रखे सोयाबीन व गेहूं भीगे
29 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की उज्जैन और खाचरौद कृषि उपज मंडी में बेमौसम बरसात से हजारों बोरी सोयाबीन व गेहूं के बोरे तरबतर हो गए। डोम में रखे गेहूं के ठप्पे भी गीले हो गए। नालियां जाम होने के चलते थोड़ी देर की बरसात से नालों का पानी सड़क पर आ गया। गुरुवार की बीती रात व शुक्रवार को दिनभर रुक रुककर हुई जोरदार बरसात ने कृषि उपज मंडी में खुले में रखे हजारों क्विंटल गेहूं को तरबतर कर दिया। सोया प्लांटों को भेजे जाने के लिए रखे सोयाबीन के ढेर को भी गीला कर दिया। जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। कारोबारी निमेष अग्रवाल ने बताया कि देशावर में भेजने के लिए करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं का स्टेक लगा हुआ था। जो परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं होने से रह गया। इस दौरान वर्षा होने से गीला हो गया। कलर डेमेज होने से काफी नुकसान हुआ है। बारिश तेज होने से व्यापारियों को अपनी उपज को संभालने का मौका न मिल पाने से करीब 20 हजार बोरी गेहूं भीग गया। डोम में भी पानी आ जाने से यहां पर रखी उपज की बोरियां भी गीली हो गई। दिनभर किसानों को भी नीलामी से लेकर तोल करने तक में परेशान होना पड़ा। शुक्रवार को करीब 20 हजार बोरी गेहूं की आवक रही। उधर खाचरौद में मौसम के एकाएक परिवर्तन के साथ ही शाम को नगर में तेज वर्षा से पूरे क्षेत्र में ठंडक घुल गई। शुक्रवार शाम 4 बजे से नगर में रुक-रुककर तो कभी तेज वर्षा से पूरा अंचल तरबतर हो गया। इस बिन मौसम बरसात से नगर की नवीन एवं पुरानी कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा व्यापारियों का हजारों क्विंटल गेहूं पानी से खराब होने के साथ ही व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इधर मंडी व्यापारी निशित सिसोदिया ने बताया कि कृषि उपज मंडी में व्यापारियों को कई वर्षों से मंडी समिति गोडाउन आवंटन नहीं कर रही है, जिसके कारण व्यापारियों को अपना माल खुले में रखना पड़ता है। इस कारण उन्हें इस प्रकार बिन मौसम हो रही बरसात से लाखों रुपये का नुकसान होता है, जबकि व्यापारियों ने कई बार मंडी समिति के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर भी गोदाम आवंटन की प्रक्रिया सरल सहज करने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिससे माल खुले में पड़ा रहने से व्यापारियों को भारी नुकसान होता है।
तीन-चार दिन तक बिगडा रहेगा मौसम का मिजाज
29 Apr, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में शनिवार को वर्षा होने का अनुमान है। कटनी, सागर,नरसिंहपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिंड, रायसेन एवं दतिया जिले में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मौसम प्रणालियों का एक दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस समय एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद हैं। यह दोनों विक्षोभ पाकिस्तान पर बने हुए हैं। एक साथ दो विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ महाराष्ट्र से लेकर मालदीव तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है। हवा का रुख भी लगातार दक्षिणी बना हुआ है। इसके चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा का कारण बन रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दमोह में पांच, भोपाल में 3.6, नौगांव में तीन, रीवा में दो, खंडवा में एक, धार में 0.9, इंदौर में 0.8, गुना में 0.8, सागर में 0.7 मिलीमीटर वर्षा हुई। ग्वालियर, सतना, उज्जैन एवं मंडला में बूंदाबांदी हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में 7.6 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में बना हुआ है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ दक्षिणी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। मध्य प्रदेश में निचले स्तर पर हवा का रुख दक्षिणी बना हुआ है, जबकि लगभग तीन किमी. की ऊंचाई पर हवा का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं के साथ नमी आने के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं।साथ ही रुक-रुककर वर्षा हो रही है। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है।
अवकाश के दिन भी होंगे लाडली बहना के पंजीयन
29 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र सरकार की महिला हितैषी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अवकाश दिन यानि की 30 अप्रैल रविवार को भी पंजीयन होंगे। योजना में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एक मई को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में योजना की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में वर्चुअली जनप्रतिनिधि और कलेक्टर जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में आवेदन भरवाकर पंजीयन करने, ई-केवायसी और सूची तैयार करने के काम को ईमानदारी से किया जाए। योजना में पहले ई-केवायसी के काम में कियोस्क के कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद अब इस तरह की शिकायतें मिलनी बंद हो गई हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों से समन्वय स्थापित करने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें कर लें। प्रचार रथ एवं अन्य माध्यमों से योजना का प्रचार होता रहे। पंजीयन के बाद झूठी आपत्तियां दर्ज न हों, इसके लिए ईमानदारी से जांच करें। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत करने वाले को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना आवश्यक किया गया है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
जब्त किया ड्रग जांच में निकला यूरिया, हाईकोर्ट ने DGP पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
29 Apr, 2023 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर | मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शुक्रवार को पुलिस द्वारा एक युवक के खिलाफ एनडीपीएस के एक झूठे मामले में जेल भेजने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए डीजीपी से पीड़ित को दस लाख रुपये देने और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी से खतरनाक नशीला ड्रग एमडीएमए जब्त करने का दावा किया था, जबकि एफएसएल की जांच में पाया गया कि वह यूरिया है।ग्वालियर के मुरार थाना पुलिस ने 6 सितम्बर 2022 को एक आरोपी को पकड़ा था और दावा किया था कि उसके कब्जे से 760 ग्राम एमडीएम पकड़ी गई है। एमडीएम अभी सबसे मंहगा ड्रग प्रोडक्ट है और इसका उपयोग सेलिब्रिटी द्वारा पूल पार्टियों में किया जाता है।
दावा किया गया था कि ग्वालियर के रेस्ट्रोरेंट और फार्म हाउस पर होने वाली पूल पार्टियों में खपाने के लिए यह लाया गया था पुलिस की यह कार्रवाई मीडिया में भी खूब चर्चा में आई थी।इस मामले में मुरार थाना पुलिस ने आरोपी रोहित तिवारी के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनसे 760 ग्राम एमडीएमए ड्रग की जब्ती दिखाई थी और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से इस मामले में आर्टिकल 439 के तहत हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर की और उसमें जब्त किए गए पदार्थ की एफएसएल रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने का निवेदन किया। हाईकोर्ट ने उस निवेदन को स्वीकार कर रिपोर्ट मंगवाई। रिपोर्ट में पाया गया कि रोहित तिवारी से जब्त किया गया पदार्थ एमडीएमए ड्रग नहीं बल्कि यूरिया है।
Accident: ट्रैक्टर और कार में हुई भीषण टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर
29 Apr, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र छतरपुर खजुराहो फोर लाइन रोड पर रॉन्ग साइड से छतरपुर से खजुराहो की ओर जा रहे ट्रेक्टर से एक बोलेनो कार टकराई और पलटी खाते हुए कार 70 फीट दूर जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक खेतों की ओर भाग गया, तो वहीं राहगीरों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस बीच एम्बुलेंस 108 को कॉल किया गया, पर आधा घंटे तक नहीं पहुंचीं तो पुलिस की गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल छतरपुर के गंज के रहने वाले हैं। गाड़ी रामकुमार अवस्थी की है, जो पहले फोर्ड कार एजेंसी में मैनेजर थे। एजेंसी बंद होने से जमीनों के काम करते थे, जो अपनी बोलेनो कार से छतरपुर जा रहे थे। जिनकी हादसे में मौत हो गई है। हादसे में एक मृतक और घायल को लोग नहीं पहचानते।
अंचलों में कांग्रेस करेगी बड़ी चुनावी रैली
29 Apr, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभी अंचलों में बड़ी चुनावी रैली करेगी। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर शहर प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा दतिया, उज्जैन, गुना और छिंदवाड़ा में भी बड़े कार्यक्रम होंगे। इनमें भी राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। चुनाव अभियान समिति ने प्रस्तावित किया है कि प्रत्येक विधानसभा में एक बड़ी सभा की जाए ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल बने और कार्यकर्ता उत्साहित हों।
प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव अभियान को गति देने के लिए परिर्वतन संकल्प अभियान प्रारंभ करने का निर्णय किया है। 16 वरिष्ठ नेता इसका नेतृत्व करेंगे और सभी को अलग-अलग जिले भी आवंटित कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं, जहां पार्टी को लगातार हार का करना पड़ रहा है। इन्हीं क्षेत्रों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सभा के बाद सितंबर-अक्टूबर में प्रदेश के सभी अंचलों में महारैली आयोजित की जाएगी ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके और कार्यकर्ता उत्साहित हों। विंध्य और बुंदेलखंड में एक-एक रैली होगी। इसी तरह मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, महाकोशल और मध्य भारत क्षेत्र में सभा प्रस्तावित की गई है। छिंदवाड़ा में भी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सभाएं होंगी। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि चुनाव को लेकर पार्टी की सभी स्तर पर पूरी तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ जल्द ही कार्ययोजना को वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके अंतिम रूप देंगे।
सभी संभागीय मुख्यालयों पर होंगे सम्मेलन
उधर, पार्टी सभी संभागीय मुख्यालयों पर कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। प्रदेश कांग्रेस ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। लगातार हारने वाली सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन होने के बाद यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसमें स्थानीय नेताओं को आगे किया जाएगा।
अगले चुनाव के बाद कांग्रेस को ढूंढ़ते रह जाओगे
29 Apr, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जबलपुर । मध्यप्रदेश में नक्सली मर रहे हैं, जबकि पड़ौसी राज्य में नक्सली मार रहे हैं। जनता दोनों सरकारों के बीच अंतर देख सकती है। पड़ौसी राज्य की सरकार अपनी नाकामी छुपाने केंद्र पर दोष मढ़ रही हैं। यह कहना रहा प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का। वे नगर प्रवास के दौरान पत्रकाराें से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव के बाद कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी साफ हो जाएगी। केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सली समस्या के मुद्दे पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की तुलना करते हुए कहा कि यहां नक्सली मर रहे हैं वहां मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां बड़े-बड़े ईनामी नक्सलियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने उस बयान को भी आड़े हाथोंं लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार मदरसों के साथ ही भाजपा कार्यालयों पर भी नजर रखे। इस पर उन्होंने कहा कि केके मिश्रा भाजपा कार्यालयों पर खूब नजर रखें। दृष्टि और दृष्टिकाेंण में अंतर होता है। गलत दृष्टिकोंण के चलते ही कांग्रेस रसातल में समाती जा रही है। जहां जहां वकिल्प के रूप में राजनीतिक दल उभरे वहां-वहां कांग्रेस रसातल में समा गई। यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात और पंजाब इसके उदाहरण हैं। नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जिस दिन तक चुनाव नहीं हुए उस दिन तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस है। चुनाव के बाद कांग्रेस को सभी ढूंढ़ते रह जाएंगे।
कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर भी कहाः
हर तरफ कर्मचारियों एवं सहयोगी कार्यकर्ता संगठनों की नाराजगी के मसले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनावी साल में ऐसे हालात हमेशा बनते रहे हैं। कर्मचारियों को गले लगाकर रास्ता निकाल लिया जाएगा, कोई नाराज नहीं रहेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने किया प्रोजेक्ट चीता का बचाव
29 Apr, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दक्षिण अफ्रीका सरकार ने भारत के प्रोजेक्ट चीता का समर्थन किया है। दक्षिण अफ्रीका के वन, मछली पालन और पर्यावरण विभाग ने कहा है कि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत में कुछ भी असामान्य नहीं है। यह मौतें इस तरह के प्रोजेक्ट में अपेक्षित मृत्यु दर की सीमा में है।
विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीते भारत भेजे गए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते कूनो भेजे गए। इनमें दो चीतों की मौत हुई हैं, जिनमें एक नामीबिया से गया और दूसरा दक्षिण अफ्रीका से गया चीता था। यह मौतें इस तरह के प्रोजेक्ट में अपेक्षित मृत्यु दर की सीमा में है। बड़े जानवरों को फिर से बसाने का प्रोजेक्ट बेहद जटिल होता है और उसमें कई तरह के जोखिम होते हैं। जैसे-जैसे चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा, उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को काबू में रखना मुश्किल होता जाएगा। विभाग को चीता की मौत की ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि चीतों में किसी तरह का संक्रमण हुआ है और अन्य चीतों को किसी तरह का खतरा है।
विभाग ने यह भी कहा कि सभी 11 दक्षिण अफ्रीकी चीते बड़े बाड़े में हैं। दिन में दो बार उनकी करीबी निगरानी होती है। वह जंगली चीते हैं। इस वजह से उनके बर्ताव, हाल-चाल और शरीर की स्थिति पर कुछ दूरी से निगरानी होती है। ताकि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की जाए। इन चीतों को अगले दो महीनों में खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल की फेंसिंग नहीं हुई है और यहां तेंदुएं, भेडिय़े, भालू और लकड़बग्घे भी हैं। अफ्रीका में भी जब चीतों को फिर से बसाया गया तो देखा गया कि खुले जंगल में छोडऩे के एक साल के भीतर कई चीते मारे गए थे। कई चीते कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर भी निकलेंगे। उन्हें फिर से पकड़ा जाएगा तो तनाव में भी रहेंगे। एक बार चीतों को अपनी सीमा की पहचान हो जाए तो स्थिरता आएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में चीतों को फिर से बसाने के मुद्दे पर एक करार हुआ है। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने चीते देने के साथ ही उनके संरक्षण के उपायों में विशेषज्ञ मदद देने का भरोसा भी दिलाया है। इसमें मनुष्यों से संघर्ष जैसे विषय भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका से भेजा गया चीता उदय की 23 अप्रैल को मौत हुई थी। वहीं, नामीबिया से भारत लाई गई फीमले चीता साशा की मौत 27 मार्च को हुई थी। उसे जनवरी में किडनी इंफेक्शन हुआ था, जिसने उसकी जान ले ली।
30 अप्रैल को होने वाले इजरायल राष्ट्र के समारोह में विशेष अतिथि के रुप में भाग लेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल
29 Apr, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इजरायल राष्ट्र के 75 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न दिल्ली में
भोपाल । इजरायल राष्ट्र के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 अप्रैल (रविवार)को नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास पर आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मंत्री पटेल रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नई दिल्ली पहुंचेंगे और भाग लेंगे।दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इजरायल हर साल 30 अप्रैल को अपने राष्ट्र की आजादी का जश्न मनाता है। इस बार इजराइल की आजादी का 75 वा वर्ष है इसलिए नई दिल्ली में 30 अप्रैल रविवार को शाम 5:30 बजे से जश्न ए आजादी का समारोह शुरू होगा और रात 10 बजे पर इसका समापन होगा।समारोह में अन्य राज्यों के विशिष्ट लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।इजरायल दूतावास के प्रवक्ता द्वारा यह भी बताया गया कि हरदा जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम पंचायत बम्हनगांव के ग्राम बोंडगांव में 35 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इंडो इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की जा रही है।जिस से नर्मदापुरम संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों के लाखों किसानों को कृषि के क्षेत्र उन्नत तकनीक के लिए मार्गदर्शन मिल सकेगा। हरदा में स्थापित हो रहे इस सेंटर के पीछे कृषि मंत्री कमल पटेल की भूमिका काफी सक्रिय रही है।