मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सिद्धार्थ मलैया फिर भाजपा में हुए शामिल
28 Apr, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह उपचुनाव में पार्टी से किए गए थे निलंबित
भोपाल । भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के सुपुत्र सिद्धार्थ मलैया की दो वर्ष में ही भाजपा में वापसी हो गई। सिद्धार्थ मलैया को वर्ष 2021 में दमोह उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में गुरुवार को सिद्धार्थ को फिर से पार्टी की सदस्यता दी गई। सिद्धार्थ पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे हैं। उनके साथ मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, संतोष रोहित और देवेंद्र राजपूत ने भी फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये सभी नेता मंडल अध्यक्ष थे और इन्हें भी सिद्धार्थ मलैया के साथ उपचुनाव में पार्टी विरोधी कार्यों के चलते बाहर किया गया था। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं को फिर से पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। वरिष्ठ नेताओं ने सिद्धार्थ को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका फिर से स्वागत किया। इस दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मेरी घर वापसी हुई है। भाजपा व प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरे उतरेंगे।बता दें कि दमोह उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर आए राहुल सिंह लोधी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा को इस उपचुनाव में पराजय मिली थी। कांग्रेस के अजय टंडन जीत गए थे। राहुल सिंह लोधी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया को हराया था। कमल नाथ सरकार गिरने के बाद राहुल कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया को भी उपचुनाव में पराजय के बाद नोटिस जारी किया था। माना गया था कि भितरघात की वजह से पार्टी की हार हुई है।
भतीजे ने चाचा और उसके लडके पर चढ़ाई कार, मौत
28 Apr, 2023 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत कचनी गांव में लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा व चचेरे भाई पर कार चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जबलपुर निवासी अश्वनी केसरी (50) और उनका बेटा सचिन केसरी (20) प्रापर्टी व रुपये के विवाद में बातचीत करने के लिए अपने गृहग्राम कचनी आए थे। गुरुवार की शाम पिता और पुत्र सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान भतीजा अजय गुप्ता (30) ने दोनों पर तेज रफ्तार बोलेरो चढ़ा दी जिससे अश्वनी केसरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे सचिन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस विवाद के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि अश्वनी केसरी घर बनाकर जबलपुर में रहते थे। उनकी प्रापर्टी कचनी गांव में भी है। चाचा और भतीजे के बीच प्रापर्टी और रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बारे में सिटी कोतवाली बैढ़न निरीक्षक अरुण पांडे का कहना है कि बोलेरो चढ़ाकर पिता और पुत्र की हत्या की गई है। मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय ट्रेन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
28 Apr, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर | हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि भोपाल और दिल्ली के बीच सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी।अधिकारियों ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे डबरा और समिरियाताल स्टेशन के बीच ट्रेन पहुंची थी। इस दौरान एक गाय से टकरा गई। इसके बाद चालक ने डबरा स्टेशन से पहले ओवरब्रिज के पास ट्रेन को रोका। सूचना मिलने के बाद टेक्निकल स्टाफ और आरपीएफ टीम भी मौके पहुंची। टेक्निकल स्टाफ से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन को 15 मिनट बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, ट्रेन के रुकते ही इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
Bhopal : अवधपुरी में 37 क्विंटल खिचड़ी बनाकर हजारों श्रद्धालुओं को बांटी गई
28 Apr, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल | राजधानी भोपाल के अवधपुरी में 37 क्विंटल खिचड़ी बनाई गई। यह खिचड़ी प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं को बांटी गई। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई। यह आयोजन अवधपुरी आधारशिला साईं मंदिर में किया गया।आयोजन आरके महाजन ने किया। वे मंदिर में संस्थापक है। आरके महाजन भेल में 37 साल की सेवा करने के बाद 24 अप्रैल को टेक्नीशियन ग्रेड-1 पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करने के लिए गुरुवार को 37 क्विंटल खिचड़ी बनाकर बंटवाई।
गुरुवार को 11:20 पर खिचड़ी बनना प्रारंभ हुई और 4 बजे खिचड़ी बनकर तैयार हो गई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए मध्य प्रदेश से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज धाकड़, एनसीसी कमांडेंट योगेश कुमार सिंह, नगर निगम एडीशनल कमिश्नर गुणवंत, एनएसडीसी के महाप्रबंधक पीके सक्सेना, पशुपालन विभाग के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर भगवानदास मंगलानी की निगरानी में खिचड़ी बनकर तैयार हुई। जिसका बाद में वितरण किया गया।आरके महाजन ने बताया कि उनके साथ 25 लोगों की टीम ने खिचड़ी बनाने का काम किया। खिचड़ी पकाने की शुरू से आखरी तक वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है। इसकी गुणवत्ता जांचने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद थी।
मौसम का बिगड़ा मिजाज
28 Apr, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के सभी संभागों में बादल छा गए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर शहडोल, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं उज्जैन, इंदौर व रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चलीं। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल की बैरसिया तहसील में 41.1, पचमढ़ी में 11.9, रायसेन में आठ, गुना में आठ, जबलपुर में 7.8, भोपाल में 6.8, उमरिया में 6.4, सतना में पांच, बैतूल में 3.2, दमोह में तीन, सागर में 2.9, सिवनी में 2.6, सीधी में 2.4, नरसिंहपुर में दो, नर्मदापुरम में 1.5, खजुराहो में 1.2, रीवा में 1.2, उज्जैन में एक, इंदौर में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। नौगांव में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, गुना, उज्जैन, अनूपपुर एवं कटनी जिलों में भी गरज-चमक के साथ वर्षा और ओले गिरने की संभावना हैं। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर व चंबल संभागों के जिलों में तथा, भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीमच, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी व मंदसौर जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो सकती है। बादल एवं वर्षा की वजह से गर्मी पर भी विराम लग गया है। मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में 03 से 04 डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक गिरावट हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पश्चिमी विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि निचले स्तर पर हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, जबकि लगभग तीन किलोमीटर की ऊंचाई पर हवा की दिशा पश्चिमी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना है। हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में बादल छा गए हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी तीन-चार दिन तक मौसम साफ होने की भी संभावना नहीं है।
एमपी में दिव्यांग कोटे पर किसका डाका!
28 Apr, 2023 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में दिव्यांग कोटे में संविदा शिक्षक भर्ती में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अब सवाल यह उठता है कि एमपी में दिव्यांग कोटे पर किसका डाका!। संविदा शिक्षक वर्ग-3 की सूची में दिव्यांगजन कोटे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिव्यांगजन कोटे के 755 पदों में से अकेले मुरैना के 450 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। मामला सामने आने के बाद आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण ने लिया संज्ञान और रिपोर्ट तलब की। आयुक्त लोक शिक्षण और आयुक्त जनजातीय कार्य को पत्र जारी कर जवाब मांगा है।
जारी पत्र में दिव्यांगता श्रेणी में चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों, शिक्षकों की सूची 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत दोनों आयुक्तों को जानकारी देनी होगी। पत्र में कहा गया है कि दिव्यांगजन के लिये आरक्षित 1086 पदों में से 755 पदों पर विभिन्न दिव्यांगजन का चयन हुआ है, इनमें से 450 दिव्यांगजन अकेले मुरैना जिले से है। दिव्यांगजन अधिनियम-2016 के अनुसार जो कोई कपटपूर्वक दिव्यांगों के प्रावधान का लाभ लेना दण्डनीय है। ऐसे मामले में 2 वर्ष तक का कारावास या एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मानदेय
28 Apr, 2023 09:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग को पूरा किया है। दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से समय पर मानदेय जारी करने की मांग की थी। जिसे पूरा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेश के अनुसार आगामी माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय दिया जाएगा। बता दें कि कई जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय नहीं मिल रहा था।महिला बाल विकास विभाग ने जिला कार्यक्रम में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए है। दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपना मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से संघर्ष करती नजर आ रही थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना था उन्हें घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अब वह अपने बच्चों को भी शिक्षित नहीं बना पा रही है, ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाया जाए।
युवतियों के प्रेग्नेंसी टेस्ट मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग करे : कमल नाथ
27 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में चिकित्सा परीक्षण के नाम पर कथित प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग कराए। यह मांग पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से पत्र लिखकर की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इस मामले को युवतियों के मौलिक अधिकारों का हनन और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में बताया कि मध्य प्रदेश लंबे समय से महिलाओं के विरुद्ध अपराध में अव्वल है। उन्होंने कहा कि डिंडौरी में हुई इस घटना पर सरकार ने चुप्पी साध ली है और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कमल नाथ ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हुए इस अपमानजनक और गैरकानूनी कृत्य की आयोग द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए।
भिण्ड जिले के 3 नगरीय निकाय के पार्षदों का हुआ प्रशिक्षण
27 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान के सौजन्य से भिण्ड जिले की 3 नगरीय निकाय भिण्ड, लहार और गोहद के पार्षदों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 53 प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रशिक्षण में विषय-विशेषज्ञों ने पार्षदों को निकायों की समितियाँ, वित्तीय अधिकार, शहरी विकास की योजनाएँ और महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। पार्षदों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुलमोहर, मौलश्री और सप्तपर्णी के पौधे रोपे
27 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में गुलमोहर, मौलश्री और सप्तपर्णी के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ कला व्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सहित बलबीर राजपूत, डॉ. नरेन्द्र डोडिया, अमित पाले तथा पार्थ मित्तल ने पौध-रोपण किया। कवि चित्रांश खरे ने मुख्यमंत्री के साथ पौधा लगाया और अपना कविता संग्रह "आवाज़ की तासीर" भेंट किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ टीकमगढ़ के अंशुल खरे ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। यश पाराशर, कपिल रघुवंशी तथा मुन्नी देवी भी पौध-रोपण में शामिल हुई।
सीबीआई ने दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
27 Apr, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वेयर हाउस संचालक से उसका गोदाम भरने और अधिक से अधिक समय तक वहां अनाज रखे जाने के एवज में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भोपाल के दो कर्मचारियों को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी कर्मचारी वेयर हाउस संचालक से 40 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। दोनों आरोपी कर्मचारी तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने वेयर हाउस संचालक से उसका गोदाम भरने और अधिक से अधिक समय तक वहां अनाज रखे जाने के एवज में रिश्वत ली थी। आरोपित कर्मचारी तकनीकी सहायक ग्रेड-एक अभिषेक पारे और तकनीकी सहायक ग्रेड-तीन गौरीशंकर मीणा हैं। उधर, जबलपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग में बुधवार को सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने छापा मारा। तीन करोड़ रुपये के कंप्यूटर खरीदी घोटाले की शिकायत के बाद टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त किए। यहां से हार्डडिस्क भी जब्त की गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एफसीआई के आरोपी कर्मचारियों ने इसके लिए कुल एक लाख पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद शुरू में 50 हजार रुपये देने की रजामंदी हुई थी। दोनों कर्मचारियों ने यह धमकी भी दी थी की रिश्वत नहीं दी तो गोदाम में भरने के लिए अनाज नहीं दिया जाएगा, जिससे व्यापारी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद वेयरहाउस मालिक ने 17 अप्रैल को 10 हजार रुपये की रिश्वत दी थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई भोपाल इकाई को की थी। बुधवार को सीबीआई एएसपी अतुल हजेला के नेतृत्व में निरीक्षक सतीश बरवाल, अभिषेक सोनेकर, सुनील गुप्ता और उप निरीक्षक सुभाष तोमर ने इन कर्मचारियों की घेराबंदी ही। दोपहर में कर्मचारियों ने वेयरहाउस संचालक को होशंगाबाद रोड स्थिति शनि मंदिर के पास रिश्वत के लिए बुलाया। जैसे ही कर्मचारियों ने 40 हजार रुपये लिए तो सीबीआई टीम ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों के कार्यालय और घर की तलाशी भी ली जा रही है।
शर्मा द्वारा लगाए मानहानि मामले में दिग्विजय पर आरोप तय
27 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा लगाए गए मानहानि के मामले में बुधवार को राजधानी की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप तय किए हैं। दिग्विजय सिंह के अधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश विधान माहेश्वरी के समक्ष उनका पक्ष रखा। इस मामले में वीडी शर्मा ने 17 जुलाई 2014 को भोपाल कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं विशेष न्यायाधीश विधान माहेश्वरी की कोर्ट ने धारा 500 के तहत पांच दिसंबर 2022 को प्रकरण स्वीकार किया था। इस मामले में दिग्विजय सिंह जमानत ले चुके हैं। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने चार जुलाई 2014 को इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा था कि वीडी शर्मा एबीवीपी के महामंत्री रहे हैं, उनके द्वारा व्यापमं घोटाले में बिचौलिये का काम किया गया है। उक्त बयान के आधार पर वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह के इस बयान को आम लोगों ने पढ़ा और सुना है, जिससे उनकी छवि काफी धूमिल हुई है।
भारत विश्व का भविष्य और भारत का भविष्य युवा: राज्यपाल पटेल
27 Apr, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भारत विश्व का भविष्य है। भारत का भविष्य युवा है। वर्ष 2070 तक भारत दुनिया का युवा देश बना रहेगा। दुनिया के श्रम बल की 21 प्रतिशत आबादी 2047 तक भारत में होगी। उन्होंने कहा है कि भविष्य के भारत में आवास, अवसंरचना, भोजन, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक सुरक्षा की जरूरतों एवं मांगों का आकार और मात्रा बहुत विशाल हो जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि अपने कौशल और उद्यमिता के साथ सेवा और उत्पादन के क्षेत्र में बन रहे नए अवसरों का लाभ लेने के लिए आगे आएँ।
राज्यपाल पटेल आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर में आईसेक्ट राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन-सत्र को संबोधित कर रहे थे। दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आत्म-निर्भर भारत के लिए सामाजिक उद्यमिता और कौशल विकास विषय पर चर्चा के लिए किया गया है।राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने युवा उद्यमी अनिल मालवीय का सम्मान किया।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज युवाओं को आकार और पैमाने दोनों लिहाज से कौशल और उद्यमिता विकास के अभूतपूर्व अवसर सरकार उपलब्ध करा रही है। सरकार तेज व्यवसायीकरण को दुनिया भर से पूँजी निवेश सर्वश्रेष्ठ नवाचार परिपाटियाँ लाने और प्रतिबद्ध नीतिगत हस्तक्षेपों के जरिए प्रोत्साहित कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबल, समर्थ औश्र समृद्ध, आत्म-निर्भर भारत में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने, नवाचार और उद्यमिता के लिए मजबूत समावेशी परिवेश बनाया है।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप की वित्तपोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए फन्ड ऑफ फन्ड्स, सीड फंड स्कीम और क्रेडिट गारंटी स्कीम बनाई है।देश में ज्ञान आधारित डिजिटल अर्थ-व्यवस्था भविष्य की प्रौद्योगिकी में नवाचार लॉजिस्टिक्स रक्षा अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए नये अवसर निर्मित हुए हैं। हरित हाइड्रोजन मिशन को 20 हजार करोड़ रूपए मिले है। पिछले वर्षों में रक्षा निर्यात 6 गुना बढ़ा है। कृषि बजट भी 1लाख 25 हजार करोड़ रुपए तक पहुँच गया है। औषधियों के क्षेत्र में अनुसंधान और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्रों के जरिए नया कार्यक्रम शुरू किया गया है।
सरकार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौशल प्रशिक्षण के लिए देश में 30 स्किल इंडिया अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र, तीन कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केन्द्र और फाइव जी एप्लीकेशन विकास के लिए 100 प्रयोग शालाएँ खोल रही है।कुलाधिपति रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय संतोष चौबे ने बताया कि मध्य भारत का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय आईसेक्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा है। यह संस्थान का छठा विश्वविद्यालय होगा। उन्होने बताया कि आईसेक्ट सामाजिक उद्यमिता पर आधारित 37 हजार केन्द्रों का 27 राज्यों में संचालन कर रहा है।
केन्द्र का मॉडल भारतीय भाषाओं और सोशल कनेक्ट पर आधारित है। उन्होंने बताया कि तकनीक के साथ कृषि के क्षेत्र में भी संस्थान द्वारा पहल की गई है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैपिटल गुड्स एसएससी शालिनी सिंह ने कॉन्फ्रेन्स की-नोट प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन भारत की डेमोग्राफिक विशिष्टताओं के आधार पर कौशल उन्नयन के द्वारा भारत को आत्म-निर्भर बनाने और निर्यात को बढ़ाने के प्रयासों पर केन्द्रित होना चाहिए।
निदेशक आईसेक्ट डॉ. अदिति चतुर्वेदी ने आईसेक्ट की गतिविधियों और प्रकाशित पुस्तकों के संबंध में जानकारी दी। आईसेक्ट के सचिव डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने संगोष्ठी की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन श्रृंखला में किया जा रहा है। इसी तरह की 15 कॉन्फ्रेन्स का आईसेक्ट द्वारा आयोजन किया जाना है।प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। आईसेक्ट और माइक्रोसॉफ्ट के मध्य सामाजिक उद्यमिता पर पारस्परिक समझौता किया गया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता 5 हाईटेक चुनावी रथ से करेंगे प्रचार
27 Apr, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को 6 महीने ही बचे हैं। उससे पहले राजनीतिक पार्टियां तमाम तैयारियां करने में जुट गई है। अब विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस 5 हाईटेक चुनावी रथ तैयार करवा रही है। जिसमें सवार होकर कांग्रेस के दिग्गज प्रचार करेंगे। यह हाईटेक चुनावी रथ पांच अलग-अलग रीजन में तैनात होंगे।
दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 5 हाईटेक रथ से प्रचार का प्लान बनाया है। दिल्ली और बेंगलुरु से रथ लाए जाएंगे। कर्नाटक चुनाव के बाद 5 रथ मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। चुनावी रथ में कमलनाथ के 15 महीने की सरकार के फैसलों का प्रचार किया जाएगा। चुनावी रथ पर सवार होकर कमलनाथ और पार्टी के राष्ट्रीय नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। रोड शो में भी चुनावी रथ का इस्तेमाल होगा।
2018 के चुनाव में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने हाईटेक बस का इस्तेमाल किया था। भोपाल में रोड शो के दौरान बुलेट प्रूफ बस के जरिए राहुल गांधी कमलनाथ और उस समय कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार करते नजर आए थे। लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस पार्टी 2023 के चुनाव में 5 रथ हायर करने की तैयारी में है। इन रथों पर वीडियो स्क्रीन लगाकर कांग्रेस नेताओं की ब्रांडिंग भी की जाएगी। बताया जाएगा कि वचन पत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के लिए क्या लाने जा रही है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा का कहना है कि कर्नाटक में जनता भाजपा के रथ पर हमला कर रही है। कर्नाटक में भाजपा के उम्मीदवार कांग्रेस के दरवाजे पर खड़े हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एमपी में अब भाजपा को नहीं जितवा सकते। भाजपा का जलवा पूरे देश में खत्म होने वाला है। उसमें भाजपा मध्यप्रदेश में भी शामिल है। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगाने से पहले देख ले उनकी स्थिति क्या है। आज जनता के बीच कांग्रेस साख खो चुकी है। चुनाव में नेताओं की हमेशा ड्यूटी लगाई जाती है। बूथ और चुनाव दोनों भाजपा जीतेगी। बूथ को मध्य प्रदेश भाजपा के नेता मजबूत करेंगे।
कम लिंगानुपात को लेकर मप्र में बड़ा फैसला
27 Apr, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक दर्जन से अधिक जिलों में लिंगानुपात में कमी दर्ज की गई है। जिलों की लिस्ट जारी होने के बाद लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम के अंतर्गत लिस्ट में शामिल सभी जिलों में निगरानी रखने के निर्देश दिए है। गर्भपात करने वाली दवाईयों पर विभाग की नजर होगी। जनसंख्या में भारत चीन से आगे निकल गया, लेकिन भारत में महिलाओं की आबादी पीछे है।
दतिया, सतना, ग्वालियर, रायसेन, सीधी, बुरहानपुर, सीहोर, गुना, देवास, सिंगरौली, पन्ना, हरदा और बड़वानी जिले में जन्म के समय से कम लिंगानुपात सामने आया है। ऐसे में विभाग ने इन जिलों पर निगरानी और सोनोग्राफी केंद्र के संचालकों, जिला समुचित प्राधिकारियों और पीसीपीएनडीटी नोडल ऑफिसरों की समीक्षा करने के आदेश दिए है। गर्भपात की दवाइयों को लेकर फैसला लेते हुए औषधि निरीक्षकों को सक्रियता और मॉनिटिरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गर्भपात वाली दवाइयों के विक्रय पर भी नजर रखने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं।
लिंगानुपात के प्रति लोगों को जागरूक करने और जिलों के ग्रामीण-शहरी इलाकों में मुखबिर योजना के लिए कॉलेज की छात्राओं को ब्रांड अंबेसडर के रूप में चयन करने का फैसला लिया गया है। समुदाय स्तर पर जागरुकता बढ़ाने में ब्रांड अंबेसडर के रूप में छात्राओं को जिम्मेदारी देने के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। लिंग चयन गतिविधियों को जन-समुदाय तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बोर्ड ने इसे एक अच्छी पहल माना है।