मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
नकदी के सुरक्षित परिवहन के लिए गाइडलाइन बनाएगी सरकार, जीपीएस से होगी वाहन की निगरानी
25 Apr, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में नकदी का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने और लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से सरकार एक नई पहल करने जा रही है। सरकार द्वारा निजी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कैश (नकदी) के परिवहन को लेकर एक गाइडलाइन तैयार की जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें अब प्रशिक्षित जवान तैनात होंगे। कैश का परिवहन विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन में किया जा सकेगा और परिवहन के दौरान जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
कमल नाथ, दिग्विजय पर कसा तंज
नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर भी तंज कसा। कमलनाथ जी हाथ जोड़े खड़े हैं , पूजा पाठ कर रहे हैं। इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे? कमलनाथ जी को जब अवसर मिला था तब 15 महीनों में उन्होंने कुछ किया नहीं। दिग्विजय सिंह को लेकर नरोत्तम बोले कि वह न किसी के भाई, ना किसी की जान हैं। पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान है।
ब्यूटीशियन का निकला खेत में मिला शव, हत्या के बाद खेत में फेंका था
25 Apr, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के बिलखिरिया इलाके में रविवार दोपहर अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के बाद शव की पहचान टीला जमालपुरा राम मंदिर के पास रहने वाली 30 वर्षीय प्रीति विश्वकर्मा के रूप में कर ली है। मृतका ब्यूटीशियन थी और अपने पति से एक साल से अलग रह रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि ग्राम कानासैया के एक खेत में रविवार दोपहर करीब तीन बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला के सिर पर बाल नहीं थे, वह बिग लगाए थी। उसके शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान थे। पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद शव को हमीदिया अस्पताल भेजा, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। डाक्टर की टीम ने महिला का पोस्टमार्टम किया। उसकी रिपोर्ट में चाकू मारकर हत्या करना पाया गया है।
दो बच्चों की मां थी प्रीति
टीआइ बिलखिरिया भरत सिंह ने बताया कि प्रीति ने प्रेम विवाह किया था। उसके 12 और सात साल के दो बच्चे हैं। वह अपने पति से कुछ समय अलग रह रही थी। इधर, पुलिस उसके मोबाइल फोन की काल डिटेल निकाल रही है। इससे प्रीति के बारे में ज्यादा जानकारी निकाली जा सकेगी।
बार की पूरी कार्यकारिणी गठित, अब शपथ ग्रहण के बाद काम संभालेगी
25 Apr, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की काउंटिंग पूरी हो गई। अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव कोषाध्यक्ष, मास्टर आफ लाइब्रेरी सहित कार्यकारिणी सदस्यों मत गिन चुके हैं। उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी मिल गया है। अब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद नई कार्यकारिणी कार्य शुरू कर देगी।
इस बार के चुनाव में दो बार उम्मीदवारों ने हंगामा किया है। पहला सचिव के मतों की गितनी के दौरान मारपीट हुई। सह सचिव के मतों की गिनती को लेकर हंगामा भी हुआ। उम्मीदवारों ने प्रदर्शन भी किया। उम्मीदवारों के एजेटों ने बाहर फोन करके जीत की सूचना दे दी, जब रिजल्ट घोषित हुआ तो हार मिली। इसी बात को लेकर हंगामा किया। इस बार हुए हंगामे की कोर्ट के गलियारों में चर्चा है। जिस तरह से हंगामे किए गए, उसको लेकर अधिवक्ता उसे अच्छा नहीं कह रहे हैं। इन हंगामों को बार की साख के लिए बुरा कहा है।
जातीय समीकरण रहे चुनाव में हावी
- इस बार के चुनाव में जातीय समीकरण हावी रहे हैं। हारे हुए उम्मीदवार भीतरघात का भी आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि प्रचार दूसरे के लिए कर रहे थे। जो उम्मीदवार जीत कर आए, उनके साथ खड़े हो गए।
- जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं जीत में निर्णायक रहे। इस कारण जिला न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ता पदाधिकारी पद पर जीते हैं।
- हारे हुए उम्मीदवारों ने अपना आत्म परीक्षण करना शुरू कर दिया है। भीतर घाट किस-किसने किया है। इस बार स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों के बीच भीतर घात अधिक हुआ है। विरोध जीत न जाए, उसको लेकर वोट ट्रांसफर कर दिए हैं।
कोलार में झुग्गियां हटाने पर नहीं बनी सहमति, रहवासियों ने विधायक को सुनाया दर्द
25 Apr, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सीहोर नाका स्थित शिखर प्लाजा कालोनी के पास खाली पड़ी वन भूमि पर रातों-रातों बनाई गईं झुग्गियां हटाने पर सहमति नहीं बन सकी। रहवासियों के अनुसार झुग्गीवासियों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व यहां आकर निर्माण कर रहे हैं। यह तत्व संभ्रांत नागरिकों से मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे हैं। क्षेत्र में भय का माहौल है।भयभीत नागरिकों ने सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा को अपना दर्द बताया। स्वामी लीलाशाह आश्रम में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग रात्रि एक बजे दरवाजा खटखटा रहे हैं। घरों के सामने रातभर शोर किया जा रहा है, इससे नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फाटक रोड के पास काबिज झुग्गीवासियों को यहां बसाया जा रहा है। ओवरब्रिज बनने के कारण झुग्गियों की बसाहट करना जरूरी है, लेकिन इसकी आड़ में यदि कोई असामाजिक तत्व कब्जा कर रहे हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। रामेश्वर ने मंच से ही थाना प्रभारी को क्षेत्र की निगरानी करने एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
रोड से दूर निर्माण, अलग पहुंच मार्ग बनेगा
विधायक के निर्देश पर झुग्गियों को रोड से दूर करने का काम शुरू हुआ। जल्द ही यहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा ताकि झुग्गीवासी कालोनी तक नहीं आ सकें। पहुंच मार्ग भी अलग बनाया जाएगा। विसर्जन घाट के पीछे तरफ से नया मार्ग विकसित किया जाएगा। बैठक से पहले नागरिकों ने पूज्य सिंधी पंचायत से मदद की गुहार की। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी, जगदीश आसवानी एवं गुलाब जेठानी आदि ने विधायक से सर्वमान्य निराकरण का आग्रह किया। इसके बाद विधायक बैठक में पहुंचे।
एमपी समेत कई जगहों पर पीएफआइ के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा
25 Apr, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त संगठनों पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के ठिकानों पर एक बार फिर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआइए ने एमपी, यूपी और बिहार में पीएफआइ की कुल 17 जगहों पर दबिश दी है। छापामार कार्रवाई अभी जारी है।
गौरतलब है कि पीएफआइ की देशविरोधी गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में अधिसूचना जारी पर इस चरमपंथी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआइ पर आइएसआइएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।
उज्जैन की तर्ज पर दतिया में बनेगा पीतांबरा माई का महालोक: सीएम
24 Apr, 2023 09:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दतिया । काशी में कोरिडोर बन गया, उज्जैन में महाकाल लोक बन गया, अब मैया की ही ऐसी इच्छा है कि दतिया में भी पीतांबरा माई महालोक बन जाए तो यह काम भी जल्दी पूरा होगा। यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दतिया में मां पीतांबरा के प्रकटोत्सव व दतिया गौरव दिवस पर आयोजित रथयात्रा के दौरान कही।
माई की कृपा से खजाने में कमी नहीं है
मुख्यमंत्री ने कहा कि माई की कृपा से मप्र के खजाने में कोई कमी नहीं है। पिछले कुछ सालों में ही मप्र का बजट तीन लाख करोड़ से ऊपर का हो गया है। ऐसे में सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मप्र के विकास के लिए माई से प्रार्थना करने दतिया आया हूं। दतिया में चारों तरफ माई के भक्तों ने पीतांबरी छटा बिखेर रखी है, जो अद्भुत है। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने सीएम के समक्ष दतिया में महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा माई लोक बनाने के साथ ही यहां की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने व स्पोर्टस कांप्लेक्स की मांग रखी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों की घोषणा की। आयोजन की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व पीतांबरा पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने की।
शहर में निकाली गई यात्रा, अतिथियों ने खींच रथ
मां पीतांबरा के प्रकटोत्सव पर मुख्य आयोजन में शहर भर में माई की रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें चांदी के रथ में माई की प्रतिरूप को रखकर श्रद्धालु झूमते हुए चले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वसुंधरा राजे सिंधिया ने रथ का विधिवत पूजन कर उसे स्वयं चलाकर आगे रवाना किया। इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद संध्या राय मौजूद रहीं। यात्राा को दौरान जहां श्रद्धालु पीले वस्त्रों में सज धज कर चल रहे थे, वहीं शहर में ही माई के प्रिय पीले रंगों से तोरण द्वार बनाए गए। स्टेडियम पर जाकर रथ यात्रा समाप्त हुई जहां माई की भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने आँवला, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए
24 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में आँवला, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए और श्रमदान किया।मुख्यमंत्री के साथ दैनिक स्वदेश ग्वालियर समूह के संपादक अतुल तारे, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव और मंत्री धीरज शर्मा ने पौध-रोपण किया। मध्य स्वदेश भोपाल के प्रबंध संपादक सौमित्र जोशी, विनोद दुबे, राजलखन, पंकज शुक्ला और अन्य प्रतिनिधि पौध-रोपण में शामिल हुए।मुख्यमंत्री चौहान द्वारा ग्वालियर में हिन्दी भवन के निर्माण की पहल के लिए तारे, डॉ. कुमार संजीव और धीरज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज शंभवी वूमेंस क्लब भोपाल की सदस्य रेखा शर्मा, माला विजयवर्गीय, अमिता गुर्जर, नम्रता मंडल, डॉ. पारुल, निकिता बंसल, श्रद्धा सिंह, पूजा सोनी, मोनिका अग्रवाल और अंजू भरत पटेल ने भी पौधे लगाए।
भारत को विकसित देश बनाने के लिए गाँवों की सामाजिक, आर्थिक और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा: प्रधानमंत्री मोदी
24 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गाँव- गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने जो योजनाएँ बनाई हैं, उन्हें पंचायती राज संस्थाएँ प्रभावी तरीके से जमीन पर उतार रही हैं। आज मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। यह परियोजनाएँ प्रदेशवासियों का जीवन आसान बनाने में मददगार होंगी। साथ ही रोजगार सृजन के नए अवसर भी निर्मित होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज कर बेहतरीन कार्य किया है। मध्यप्रदेश की 50 लाख से अधिक महिलाएँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश की नारी शक्ति को मैं बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के इस कार्यक्रम से देश के 30 लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि जुड़े हैं। यह भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है। हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और देश तथा लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। "जन सेवा से राष्ट्र सेवा" ही हम सब का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ-साथ विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की उपस्थिति में रीवा के विशेष सशस्त्र बल मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह से प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रूपये की लागत की रीवा, सतना और सीधी जिलों के लिए स्वीकृत 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित कर 2300 करोड़ रूपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए समर्पित भाव से निरंतर प्रयासरत हैं। विकसित भारत के लिए गाँवों की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था में सुधार और पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करना आवश्यक है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। देश में वर्ष 2014 के पहले पंचायतों के लिए मात्र 70 हजार करोड़ रूपये का वित्त आयोग का अनुदान था, जो हमारी सरकार के दौरान 2 लाख करोड़ से अधिक का हुआ है। पंचायतों को सुदृढ़ करने की दिशा में पिछले 8 साल में 30 हजार से अधिक पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। पंचायतों तक ऑप्टिकल फायबर की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए 2 लाख से अधिक गाँवों में ऑप्टिकल फायबर का जाल बिछाया गया है। स्वतंत्रता के पहले से देश में व्यवस्था का आधार रही पंचायती राज संस्थाओं पर पिछली सरकारों ने भरोसा नहीं किया। पंचायतों के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। हमारी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया और आज परिणाम सामने हैं। पंचायतें देश के विकास की प्राण-वायु बन कर उभरी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंचायतों की मदद से गाँव और शहरों के बीच की खाई को कम करने की प्रयास भी निरंतर जारी है। डिजिटल माध्यम से पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। अमृत सरोवरों के निर्माण में ड्रोन से सर्वे कराने के साथ निर्माण प्रक्रिया में अद्यतन तकनीक का उपयोग किया गया है। आज लोकार्पित किया गया एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल पंचायतों को अधिक सशक्त और उनकी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनायेगा। आधुनिक तकनीक का लाभ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में स्पष्टत: दिखाई दे रहा है। गाँवों के आबादी क्षेत्र के ड्रोन टेक्नोलॉजी से हुए सर्वे और मानचित्रीकरण से सम्पत्ति के संबंध में बनने वाली विवाद की स्थितियाँ निर्मूल हुई हैं। देश के 75 हजार गाँवों में इसका कार्य पूर्ण हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की आधी से अधिक आबादी गाँवों में रहती है। उनकी बेहतर व्यवस्था के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमारी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद गाँवों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उज्ज्वला योजना में रसोई गैस के 10 करोड़ से अधिक कनेक्शन और गाँवों में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक आवासों का निर्माण इसका स्पष्ट प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से गाँवों के लाखों घरों में बिजली पहुँची है। जल जीवन मिशन से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घर में नल से जल मिल रहा है। इनमें से 60 लाख घर मध्यप्रदेश के हैं। पिछली सरकारों ने गाँव के लोगों का देश के बैंकों पर अधिकार ही नहीं माना। गाँव के लोगों के न बैंक में खाते थे और न ही उन्हें बैंक से कोई सुविधा मिल पाती थी। हमारी सरकार ने जन-धन योजना में 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाए, पोस्ट ऑफिस का उपयोग कर गाँवों तक बैंकों की पहुँच बढ़ाई और बैंक मित्र एवं बैंक सखी के माध्यम से लोगों को बैंकों से जोड़ा। इस अभियान का प्रभाव गाँवों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। खेती-किसानी से लेकर व्यापार तक में ग्रामीणों को बैंकों की मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में करीब ढाई लाख करोड़ रूपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। इस योजना से मध्यप्रदेश के लगभग 90 लाख किसानों को 18 हजार 500 करोड़ रूपए मिले हैं। रीवा के किसानों को इस निधि से लगभग 500 करोड़ रूपए प्राप्त हुए हैं। एमएसपी बढ़ाने से गाँवों में अतिरिक्त राशि पहुँच रही है। साथ ही गाँव में रहने वाले गरीब परिवारों को कोरोना काल से मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब कल्याण की इस योजना पर भी 3 लाख करोड़ रूपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। गाँवों में हो रहे इन कार्यों से रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। गाँव के युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संचालित मुद्रा योजना में 24 लाख करोड़ रूपये की मदद दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धरती हमारी माँ है और माँ को मारने का हक किसी को नहीं है। खेती में बढ़ते रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के उपयोग ने धरती के लिए संकटपूर्ण स्थिति निर्मित कर दी है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों को धरती की सेहत सुधारने के लिए कृत-संकल्पित होना होगा। हम प्राकृतिक खेती अपना कर और लोगों को यह पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित कर अपना योगदान दे सकते हैं। पंचायतें प्राकृतिक खेती पर केन्द्रित जन-जागरण अभियान चलाएँ।
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से प्रदेशवासियों को हुए लाभ, पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं और रोजगार के नए अवसरों तथा किसानों, विद्यार्थियों, कारोबारियों को होने वाली सुविधा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 100 एपिसोड पूर्ण होने के संबंध में कहा कि मध्यप्रदेश के अनेक लोगों की उपलब्धियों का उल्लेख मन की बात में आया है। उन्होंने आगामी रविवार को मन की बात के 100वें एपिसोड से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की।
प्रदेशवासी 30 अप्रैल को मन की बात के 100वें एपिसोड से अवश्य जुड़ें - मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के दिल में बसते हैं। उनकी मन की बात, देशवासी सुनते भी हैं और आत्मसात भी करते हैं। यह सौभाग्य का विषय है कि मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा। प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ, वार्डों और पंचायतों में मन की बात सुनने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेशवासी 30 अप्रैल को प्रात: 10.45 बजे से मन की बात कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का रीवा में सुपारी से बनने वाले खिलौना भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है। विंध्य क्षेत्र में भी रोड कनेक्टिविटी और सिंचाई क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान की आय दोगुनी करने का वचन दिया था। प्रदेश में गेहूँ, धान और सरसों का उपार्जन बढ़ा है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप किसानों की आय दोगुना करने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है। जल जीवन मिशन में ग्रामवासियों को घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ जारी हैं। विंध्य क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी के साथ नये एयरपोर्ट की सौगात भी मिल रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण के लिए अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं। प्रदेशवासी पर्यावरण-संरक्षण और धरती की सेहत में सुधार के लिए संकल्पित हों। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों को बिजली बचाने, पानी बचाने, पेड़ लगाने, प्राकृतिक खेती को अपनाने और स्वच्छता में योगदान देने का संकल्प दिलाया।
केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में पधार कर प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामवासियों का उत्साह बढ़ाया है। यह इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री मोदी गाँव, गरीब और किसान से निकट से जुड़े हैं। उन्होंने पंचायती राज और ग्रामीण विकास की बेहतरी के लिए निरंतर प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्बन न्यूट्रल पंचायत, पानीयुक्त गाँव, ग्रीन पंचायत के माध्यम से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंह ने मध्यप्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की।
एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश भर की पंचायतों के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का लघु फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय शुभारंभ किया। इस एकीकृत पोर्टल से पंचायतें सामान और सेवाओं की खरीद और उनका भुगतान डिजिटल तरीके से कर सकेंगी।
"एकम समावेशी विकास" वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच
प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के लिए समावेशी विकास थीम का भी शुभारंभ किया। लघु फिल्म से "एकम समावेशी विकास" वेबसाइट और मोबाइल एप को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया। सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने "विकास की ओर साझे क़दम" अभियान का भी शुभांरभ किया। समावेशी विकास पर केन्द्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश का 1 करोड़ 25 लाखवां स्वामित्व संपत्ति कार्ड सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा की सीता साकेत तथा सूरजलाल साकेत को प्रदान किया। इसमें गाँव की आबादी भूमि और घरों के सर्वे तथा मानचित्रण के बाद भूमि स्वामियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक और अधिकार अभिलेख उपलब्ध कराए जाते हैं। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश में प्रारंभ से ही अग्रणी है। "स्वामित्व- मेरी संपत्ति मेरा हक" पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ।
2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया। इनमें रीवा से इतवारी (नागपुर) व्हाया छिन्दवाड़ा, छिन्दवाड़ा से नैनपुर और नैनपुर से छिन्दवाड़ा चलने वाली ट्रेन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 535 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया।
जल जीवन मिशन की 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की लगभग 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें रीवा जिले की 2319 करोड़ 45 लाख रूपये लागत की 1411 गाँव में पानी पहुँचाने वाली रीवा बाणसागर परियोजना, रुपये 2153 करोड़ 12 लाख लागत की रीवा और सतना जिले के 295 गाँव को लाभान्वित करने वाली सतना बाणसागर-2 परियोजना जल-प्रदाय योजना, रूपये 1641 करोड़ 52 लाख रूपये लागत की 677 गाँव में पीने का पानी पहुँचाने वाली सीधी बाणसागर समूह नल-जल योजना, रूपये 951 करोड़ 18 लाख रूपये लागत की रीवा जिले के 630 गाँव को लाभान्वित करने वाली टमस समूह नल-जल योजना और रूपये 788 करोड़ 63 लाख रूपये लागत की 323 गाँव को लाभान्वित करने वाली गुलाब सागर समूह जल-प्रदाय योजना शामिल है। इन योजनाओं से 4 हजार 36 गाँव के लगभग 9 लाख 48 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।
"धरती कहे पुकार के" शीर्षक की सांस्कृतिक प्रस्तुति
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और नवाचारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होमस्टे, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना, बाणसागर परियोजना, व्हाइट टाइगर प्रोजेक्ट और कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर केंद्रित स्टाल थे। कार्यक्रम के आरंभ में "धरती कहे पुकार के" शीर्षक से सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह का साक्षी बनने के लिए देश की सभी ग्राम सभाएँ कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ी।
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील, केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद वी.डी. शर्मा, जनार्दन मिश्र, गणेश सिंह, रीति पाठक, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, विधायक, जन-प्रतिनिधि, केन्द्र, मध्यप्रदेश शासन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
सरकारी अस्पताल में बच्ची को लगाई एक्सपायरी डेट की बाटल, डाक्टर बोले-नर्स को कम दिखता है
24 Apr, 2023 08:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिवनीमालवा । जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं जिला प्रशासन भी कोई कमी नहीं कर रहा है। इन सब प्रयासों के बावजूद भी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरती नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला सोमवार को सिवनीमालवा सरकारी अस्पताल में सामने आया है,जहां बीमार बच्ची को एक्सपायरी डेट की बाटल चढ़ा दी गई। बच्ची के स्वजन की नजर जब बाटल पर चिपकी पर्ची पर गई तो उनके होश उड़ गए। बाटल एक्सपायरी डेट की थी। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बीमार बच्ची के स्वजन ने स्वस्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डाक्टर ने तुरंत ही बाटल को बदला। मामले को लेकर ड्यूटी डाक्टर ऋषि साहू का कहना था कि बाटल पर मिस प्रिंट होने के कारण एक्सपायरी डेट नर्स नहीं देख सकी। जिला मुख्यालय तक घटनाक्रम की जानकारी पहुंची है। वरिष्ठ अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
दस्त से पीड़ित बच्ची को लेकर थे स्वजन
बच्ची के स्वजन दस्त होने के करण नगर के भीमराव आंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। यहां डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने लापरवाही बरतते हुए एक्सपायरी डेट की बाटल लगा दी। मरीज के स्वजन ने आरोप लगाया है कि बिना देख पढ़े बाटल को चढ़ाया गया। बच्ची की तबीयत खराब है इसके बावजूद उसका इलाज ठीक से नहीं किया गया। भर्ती करने के बाद सीधे एक्सपायरी डेट की ड्रिप लगा दी गई। यदि ड्रिप की बाटल की डेट पर नजर नहीं जाती तो परेशानी बढ़ने की संभावना भी थी।
नर्स ने बाटल निकालकर फेंकी
रवि बाथव ने बताया कि मेरी बच्ची को दस्त हो रहे थे। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे, लेकिन यहां लापरवाही मरीज के साथ बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि मेरी जैसे ही बाटल पर नजर गई तो उस पर 11-2022 लिखा हुआ था। तब तक आधी से ज्यादा बाटल लग चुकी थी। हमने स्टाफ से एक्सपायरी डेट की बाटल लगाए जाने की बात कही तो नर्स ने बाटल पर लगे स्टीकर को हाथों से खुरच दिया और बाटल निकाल दी। मैं नहीं देखता तो यही बाटल लगा दी जाती। मेरी बच्ची को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। अस्पताल में बरती गई लापरवाही की जानकारी लगने के बाद बीएमओ ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है।
ड्यूटी डाक्टर की सफाई, नर्स को अच्छे से नहीं दिखता
बच्ची के इलाज में बरती गई लापरवाही को लेकर जब ड्यूटी डाक्टर ऋषि साहू से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बच्ची को दस्त की शिकायत थी। परीक्षण करने के बाद मैंने मरीज को बाटल लगाने के लिए स्टाफ नर्स को बोला था। नर्स को समझ नहीं आया और उन्होंने बाटल लगा दीं। जिन्होंने बाटल लगाई थी उनकी उम्र ज्यादा है और अच्छे से दिखता भी नहीं है जिसके चलते ऐसा हो गया। बच्ची का उपचार अच्छे से किया गया है।
इनका कहना है
अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज के दौरान एक्सपायरी डेट की बाटल लगाने की बात सामने आई है। इस संबंध में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है। जिसे देखते हुए स्टाफ नर्स को तत्काल हटाने के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा गया है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
- जय सिंह कुशवाह, बीएमओ, सिवनीमालवा
कूनो में दूसरे चीते की भी मौत, लंबे समय तक बाड़े में रखना पड़ रहा भारी
24 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्योपुर। कूनों में लगातार दूसरे चीते की भी मौत हो गई। इससे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं बाड़े में लंबे समय तक इन्हें रखना तो भारी नहीं पड़ रहा। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक महीने के अंदर दो चीतों की मौत हो गई है। रविवार शाम को उदय नाम के नर चीते की मौत हो गई। उसकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। इसके पहले साशा नामक मादा चीता के किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इन दो मौतों से देश में प्रोजेक्ट चीता पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार करीब छह साल के उदय को इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। दक्षिण अफ्रीका से उसे कूनो लेकर आने वाले चीता मेटा पॉपुलेशन प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक उदय का स्वास्थ्य अच्छा था। वहीं, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार लंबे समय तक बाड़े में रखने से चीतों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और वे बीमार हो रहे हैं।
हालांकि रविवार सुबह को विशेषज्ञों की एक टीम चीतों को देखने के लिए कूनो गई थी। उनकी नजर उदय पर पड़ी तो उसकी हालत देखकर वे घबरा गए। उदय सिर नीचे किए अपने बाड़े में बैठा था। वह बेहद थका हुआ दिख रहा था। विशेषज्ञों की टीम उसके करीब पहुंची तो वह उठकर चलने लगा, लेकिन वह ठीक से चल नहीं पा रहा था। उसकी गर्दन नीचे की ओर झुकी हुई थी। टीम ने तत्काल वेटिनरी डॉक्टर्स की टीम को इस बारे में बताया जो नियमित उदय पर नजर रख रहे थे। डॉक्टर्स ने उसकी जांच की तो पता चला कि उदय को तत्काल इलाज की जरूरत है। इसके बाद चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट को इसकी सूचना दी गई। 11 बजे उदय को क्वारंटीन कर दिया गया। इसके बाद उसे बेहोश कर इलाज शुरू किया गया।
तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और शाम के करीब चार बजे उसने दम तोड़ दिया। अचानक उसकी हालत ऐसी क्यों हो गई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका पता चलने की उम्मीद है। करीब एक महीने पहले मादा चीता साशा की मौत हो गई थी। उसे किडनी की बीमारी थी। बाद में बताया गया कि उसे ये समस्या पहले से थी। चीता मेटापॉपुलेशन के मैनेजर विन्सेंट वॉन डर मर्व का कहना है कि चीते खुले में रहना पसंद करते हैं। उन्हें लंबे समय तक बाड़े में रखने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। यही वजह रही कि चीते बीमार हो रहे हैं।
बीएससी फाइनल के छात्र ने मुंह में सुतली बम फोडा, मौत
24 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश के श्योपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ला में एक छात्र ने अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक बीएससी फाइनल का छात्र था। घटना रविवार सुबह की है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के कुम्हार मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय बृजेश उर्फ गोलू प्रजापति है, जो बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे बृजेश ने घर के टायलेट में जाकर मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय परिवार के बाकी सदस्य अपने कामों में लगे हुए थे और जैसे ही पटाखा फूटने की आवाज आई तो वो भागकर टायलेट की तरफ पहुंचे तो देखा गोलू खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। टायलेट के गेट अंदर से कुंडी लगी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो आसपास भी काफी खून बिखरा था। उसका मुंह बुरी तरह फट गया था। सुतली बम के अवशेष और माचिस भी टायलेट में मिली। स्वजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिता खेमराज प्रजापति की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गोलू पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार था, उसने कक्षा 10वीं में 82 प्रतिशम अंक हासिल किए थे। 12वीं में भी अच्छे नंबरों से पास हुआ था। वह बड़े शहर के बड़े कालेज में पढ़ाई करना चाहता था। कुछ दिन से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। पूछने पर कहता था कि कोई बात नहीं है। वह पीजी कालेज श्योपुर से मैथ्स विषय से बीएससी कर रहा था। उसका फाइनल ईयर था।बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। बृजेश ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिला अस्पताल के मुताबिक मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। मृतक गोलू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पिता मटका बनाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसलिए मृतक गोलू और उसका भाई हृदेश दोनों भाई पढ़ाई के साथ पापा की मदद करते हैं। इसी से पढ़ाई और घर खर्च चलता है। दोनों भाई परिवार में अच्छे लड़के हैं। मोहल्लेवाले भी उनके व्यवहार की तारिफ करते हैं। इस बारे में जिला अस्पताल श्योपुर के सिविल सर्जन डा. दिलीप सिंह सिकरवार का कहना है कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है। इससे उसकी मौत हुई है।
कर्मचारी चयन मंडल ने की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा
24 Apr, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आगामी तीन माह में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने घोषित कर दी है। मंडल द्वारा सभी परीक्षाओं की समय-सारिणी के साथ नियमावली भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी व अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू की गई है, वहीं समूह-2 उप समूह 1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा होगी। सभी संयुक्त परीक्षा के लिए छह मई तक आवेदन होंगे। 2 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन होगा। 22 मई वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) वन विभाग, जेल प्रहरी (कार्यपालिक), जेल विभाग संयुक्त परीक्षा-2023 का आयोजन होगा। 8 जून से प्री नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट-2020 की परीक्षा होगी। 17 जून से ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023। 2 जुलाई से ग्रुप-4, सहायक, ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य संयुक्त परीक्षा 2023। 15 जुलाई से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, अन्य पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार लाएगी नई आइटी पालिसी, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
24 Apr, 2023 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार राज्य की नई आइटी पालिसी लाएगी। मध्य प्रदेश आइटी (इंफार्मेशन टेक्नोलाजी) विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इस पालिसी से प्रदेश में आइटी के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में प्रदेश को आइटी हब बनाने की तैयारी है। इससे प्रदेश में इंफार्मेशन टेक्नोलाजी और इलेक्ट्रानिक सर्विसेज में भी निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। वर्ष 2016 में बनाई गई आइटी पालिसी 2019 तक प्रभावी थी, लेकिन तकनीकी युग में बहुत से बदलाव होने के कारण आइटी पालिसी में भी बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही है। जिसके चलते राज्य सरकार ने नई आइटी पालिसी का मसौदा तैयार किया है। मई माह में नई पालिसी लांच की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका शुभारंभ कराने की तैयारी है। बता दें कि भोपाल में आइटी पार्क तो बनाया गया है लेकिन नई नीति के अभाव में यहां उद्योग स्थापित करने में कठिनाई आ रही है। नई आइटी पालिसी के लागू होने से आइटी कंपिनयों को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में मदद मिलेगी।
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की औद्योगिक नीति को ध्यान में रखकर प्रदेश की नई आइटी पालिसी बनाई जा रही है। इस पालिसी में आइटी कंपनियों को भूमि आवंटन से लेकर आवश्यक स्वीकृतियां और उद्योग स्थापित करने से लेकर संचालन की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। आइटी के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए राज्य सरकार अनुदान भी देगी और बैंक से लोन उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी।
प्रत्येक बड़े शहर में आइटी पार्क होंगे तैयार
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के प्रत्येक बड़े शहर में आइटी पार्क स्थापित किए जाएंगे और इस पालिसी से देश-विदेश की आइटी कंपनियों को यहां उद्योग स्थापित करने में मदद मिलेगी। अभी देश के बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों को आइटी हब के रूप में जाना जाता है। प्रदेश के शिक्षित युवा इन शहरों रहकर नौकरी करते हैं।
बारिश-आंधी से गर्मी के तेवर कमजोर
24 Apr, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में बारिश-आंधी के एक्टिव सिस्टम की वजह से गर्मी के तेवर कमजोर हो गए हैं। भोपाल समेत कई शहरों में दिन-रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट हुई है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहर में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। शहडोल, धार, खरगोन, शाजापुर, सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह, देवास और आगर भी भीग सकते हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचएन साहू ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट एमपी के ऊपर चक्रवात और एक ट्रफ लाइन नॉर्थ वेस्ट एमपी से साउथ तमिलनाडु से गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 29-30 अप्रैल को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो सकता है। इससे प्रदेश में मौसम फिर बदल जाएगा। इससे मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे में मलाजखंड में 12.9, सिवनी में 2.0, छिंदवाड़ा में 0.2 मिमी बारिश हुई। भोपाल, सागर, मंडला में भी बूंदाबांदी हुई।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार रात का तापमान 20 डिग्री या इससे कम रहा। सबसे कम तापमान मलाजखंड (बालाघाट) में 15.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 18.2 डिग्री रहा। रीवा में 18.6, बैतूल और छिंदवाड़ा में 19.2, खंडवा में 19.4, धार में 19.6, खजुराहो और सिवनी में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रतलाम में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, प्रदेश के बाकी जिलों में तापमान 24 डिग्री से नीचे रहा।
चुनाव के तीन माह पहले घोषित होंगे उम्मीदवार
24 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दिल्ली, पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा फोकस मप्र पर कर लिया है। पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा पहले ही कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण को लेकर तीन माह पहले ही पार्टी अपने पत्ते खोलेगी। गौरतलब है कि बीते माह भोपाल में हुई आप प्रमुख एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सभा के बाद अब पार्टी ने विधानसभा टिकट को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। पार्टी की रणनीति के तहत प्रदेश की उन 82 सीटों पर पार्टी की विशेष नजर होगी, जो आरक्षित हैं।
मप्र में आम आदमी पार्टी ने अपना नया ठिकाना अरेरा कॉलोनी में बनाया है। तीन मंजिला बिल्डिंग किराये पर ली गई है। इसमें कार्यालय के साथ चुनावी वार रूम भी होगा। आप पदाधिकारियों ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बैठकों का दौर भी शुरू होगा। लेकिन, यह बैठक विधानसभा स्तर पर नहीं बल्कि लोकसभा स्तर पर होंगी। इन बैठकों में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक और चुनाव प्रभारी बीएस जून की मौजूदगी में बैठक होंगी। सर्वे रिपोर्ट के बाद बैठकों में हुए विचार मंथन पर लोकसभा रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। चुनावों के मद्देनजर चार संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री की नियुक्तियां भी की जाएंगी। अब तक 65 सीटों पर पार्टी ने सर्वे कराया है। आप प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का सर्वे भी जारी है। विशेष बैठकों के दौर भी जल्द शुरू होंगे।
आम आदमी पार्टी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि 230 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन आदिवासी, ओबीसी समेत आरक्षित वर्ग के मुद्दों और समस्याओं को भुनाने की रणनीति तैयार की गई है। यदि मध्यप्रदेश की सभी 82 सीट की बात की जाए तो यहां चुनावी समीकरण भी उलझा रहा है। एमपी में अनुसूचित जनजाति के लिए 47 सीट आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति के लिए 36 सीट रिजर्व हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि सत्ता में काबिज भाजपा ने 82 आरक्षित सीटों में 26 सीटों को गंवा दिया था। उधर, कांग्रेस को 2018 विधानसभा चुनाव में 2013 के मुकाबले 28 सीटों का फायदा हुआ था। लिहाजा एससी और एसटी की सीटों के गणित में कांग्रेस और भाजपा का समीकरण उलझा हुआ नजर आता है। ऐसे में एससी और एसटी सीटों पर आप का पूरा फोकस दिखाई दे रहा है। केंद्रीय संगठन ने एमपी में पार्टी की इंटरनल सेल को भी एक्टिव कर दिया है। इंटरनल सेल के जरिए पार्टी प्रदेश के उन प्रबुद्ध वर्ग को फोकस कर रही है। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, समाज सेवी और ऐसे वर्गों से संपर्क रही है जो किसी सियासी दल से संपर्क में नहीं है। पार्टी की कोशिश है कि इन्हें आप पार्टी में शामिल किया जाए। इस सेल में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।