मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भोपाल में महिला की चाकू मारकर हत्या कर खेत में फेंका शव, हत्या का मामला दर्ज
24 Apr, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बिलखिरिया इलाके में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को हमीदिया अस्पताल मरचुरी में रखवा दिया है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उससे उसकी पहचान की जा सकें। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की थी, उसमें पाया गया है कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस को देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला अज्ञात आरोपित के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है। थाना प्रभारी बिलखिरिया भरत सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम कानासैया के एक खेत में रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक शव मिलने की सूचना मिली थी, पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला के सिर पर बाल नहीं थे, वह बिग लगाए थी। उसके शरीर पर चाकू के निशान है। पुलिस ने शव को हमीदिया अस्पताल भेजा। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जहां डाक्टर की टीम ने महिला का पोस्टमार्टम किया। उसकी रिपोर्ट में चाकू मारकर हत्या करना पाया गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी और आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू की
आरोपित की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए कानासैया के आसपास के सीसीटीवी ख्गालने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा आसपास के गांव के लोगों से मामले मेे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि महिला अच्छे घर की लग रही है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। जल्द ही आरोपित को पकड़कर इस हत्या का खुलासा करेंगे।
कांग्रेस को फिर सताया...बगावत का डर
24 Apr, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अपनी पार्टी में हुई बगावत के बाद सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस इस बार सतर्क हो गई है। इस बार कांग्रेस टिकट देने से पहले उम्मीदवारों से शपथ दिलवाएगी कि वह जीतने के बाद किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि टिकट वितरण से पहले स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद मात्र 15 महीने में सत्ता गंवा दी थी। उस समय सिंधिया समेत उनके 22 विधायक बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण से पहले उम्मीदवारों से पार्टी ने छोडऩे की शपथ दिलवाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के असंतुष्टों को रिझाएंगे कांग्रेस के 16 वरिष्ठ नेता
24 Apr, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के आंतरिक सर्वे और फीडबैक में पूछपरख न होने से कार्यकर्ताओं के असंतुष्ट होने की बात सामने आई है। कांग्रेस इसे एक अवसर के रूप में देख रही है। कांग्रेस की नजर भाजपा के असंतुष्ट नेताओं पर है। इनसे संपर्क करने के लिए पार्टी ने 16 वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने तय किया है कि जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का जनाधार है, उन्हें बड़े कार्यक्रमों में कांग्रेस में शामिल कराया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव अभियान की जो कार्ययोजना बनाई है, उसमें भाजपा के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करना भी शामिल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित अन्य नेता यह दावा कर चुके हैं कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं, जिन्हें समय आने पर पार्टी में शामिल कराया जाएगा। उधर, भाजपा अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मानने में जुटी है।
कांग्रेस कोई अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहती
वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सामूहिक बैठकें और अलग-अलग चर्चा भी कर रहे हैं। कांग्रेस नवंबर में होने वाले चुनाव में ऐसा कोई अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहती है, जो उसकी जीत की संभावनाओं को बल देता हो।
यही कारण है कि पिछले माह निमाड़ क्षेत्र में असर रखने वाले भाजपा के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मुंगावली के पूर्व विधायक राव देशराज सिंह यादव के पुत्र यादवेंद्र सिंह यादव को कमल नाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई थी।
बसपा की पूर्व विधायक कांग्रेस में हुईं शामिल
विंध्य क्षेत्र में प्रभाव रखने वालीं बसपा से पूर्व विधायक शीला त्यागी भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। अब पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, तरुण भनोत, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, रामनिवास रावत, फूल सिंह बरैया और केपी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है कि वे आवंटित जिलों में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करेंगे।
केंद्रीयमंत्री के आने से पहले छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कमल नाथ के समर्थन में नारेबाजी
24 Apr, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । छिंदवाड़ा, रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन दिखाएंगे हरी झंडी , कार्यक्रम को लेकर गहमागहमी का माहौल है। मंत्री के आने से पहले कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के समर्थन में नारेबाजी की। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन छिंदवाड़ा , रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
गौरतलब है कि जिले वासियों को तीन ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर,नैनपुर छिंदवाड़ा और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिलने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी देंगे। छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुर्गन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे।
छिंदवाड़ा में जगह, जगह होगा स्वागत
दोपहर 1.10 बजे पैसेंजर ट्रेन (08285) छिंदवाड़ा से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1.21 बजे घाट परासिया, दोपहर 1.27 बजे उमरिया ईसरा, दोपहर 1.34 बजे झिलमिली, दोपहर 1.43 बजे मरकाहांडी उदादोन, दोपहर 1.53 बजे चौरई, दोपहर 2.02 बजे कपुर्दा, दोपहर 2.08 बजे समसवाड़ा, दोपहर 2.16 बजे पीपरडाही, 2.26 बजे मातृधाम, दोपहर 2.53 बजे सिवनी, दोपहर 3.16 बजे भोमा, दोपहर 3.25 बजे कान्हीवाड़ा, दोपहर 3.32 बजे जुरतरा, दोपहर 3.41 बजे पलारी, दोपहर 3.49 बजे खैरी, दोपहर 3.57 बजे केवलारी, शाम 4.05 बजे बोथिया, शाम 4.12 बजे गंगाटोला, शाम 4.20 खैरांजी और शाम पांच बजे नैनपुर पहुंचेगी।
नैनपुर से दोपहर 1.10 बजे पैसेंजर ट्रेन (08286) रवाना की जाएगी। यह ट्रेन खैरांजी दोपहर 1.16 बजे, गंगाटोला दोपहर 1.24 बजे, बोथिया दोपहर 1.31 बजे, केवलारी दोपहर 1.38 बजे, खैरी दोपहर 1.47 बजे, पलारी दोपहर 1.54 बजे, जुरतरा दोपहर 2.04 बजे, कान्हीवाड़ा दोपहर 2.11 बजे, भोमा दोपहर 2.19 बजे, सिवनी दोपहर 2.42 बजे, मातृधाम में दोपहर 2.55 बजे, पीपरडाही में दोपहर 3.04 बजे, समसवाड़ा दोपहर 3.15 बजे, कपुर्दा में दोपहर 3.19 बजे, चौरई में 3.27 बजे, मरकाहांडी उदादोन में दोपहर 3.38 बजे, झिलमिली दोपहर 3.46 बजे, उमरिया इसरा दोपहर 3.54 बजे, घाट परासिया में शाम 4 बजे एवं छिंदवाड़ा में शाम 4.45 बजे पहुंचेगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने घोषित की परीक्षाओं की तारीख
24 Apr, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आगामी तीन माह में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। सभी परीक्षाओं की समय-सारिणी के साथ नियमावली भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
छह मई तक होंगे आवेदन
समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी व अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू की गई है, वहीं समूह-2 उप समूह 1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा होगी। सभी संयुक्त परीक्षा के लिए छह मई तक आवेदन होंगे।
तीन महीने में ये परीक्षाएं होंगी
- 2 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
- 22 मई वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) वन विभाग, जेल प्रहरी (कार्यपालिक), जेल विभाग संयुक्त परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
- 8 जून से प्री नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट-2020 की परीक्षा होगी।
- 17 जून से ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023।
- 2 जुलाई से ग्रुप-4, सहायक, ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य संयुक्त परीक्षा 2023।
- 15 जुलाई से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, अन्य पदों के लिए परीक्षा।
ग्वालियर में 447 दिन बाद कोरोना से महिला की मौत
24 Apr, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । कोरोना का संक्रमण घातक हो रहा है। वर्ष 2023 में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई। 22 वर्षीय महिला की मौत जयारोग्य अस्तपाल में बीते रोज उपचार के दौरान हुई। जिले में अबतक 739 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। 447 दिन बाद कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इससे पहले 30 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई थी। बीते रोज जयारोग्य अस्पताल के टीबी वार्ड में निजी अस्ताल से रेफर होकर 22 वर्षीय महिला धनेली निवासी खुशबू पत्नी गिरीश शर्मा भर्ती हुई थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम के बाद कोविड प्रोटोकाल के साथ शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया था।
एक साल बाद कोरोना एक बार फिर घातक हो रहा है। 447 दिन बाद कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। दो दिन पहले संक्रमित पाई गई 22 वर्षीय खुशबू शर्मा निवासी धनेली की उपचार के दौरान बीते रोज जयारोग्य अस्पताल के टीबी वार्ड में मौत हो गई। खुशबू शुक्रवार की शाम को एक निजी अस्पताल से रेफर होकर आई थी। जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, क्योंकि खुशबू को निमोनिया, खून की कमी के साथ तेजी से प्लेटलेट घट रही थी। इसके अलावा मरीज को ब्लड संक्रमण के अलावा झटके आने की परेशानी थी और किडनी व लिवर भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इस सीजन की पहली मौत से लोग भी डरे हुए हैं। रविवार को जीआर मेडिकल कालेज व निजी लैब की जांच रिपोर्ट में आठ संक्रमित पाए गए, जबकि आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 44 बची है। निजी अस्पताल में बरती गई लापरवाही मृतका के भाई राहुल का कहना है कि खुशबू का इलाज पिछले छह दिन से सिथौली स्थित आइटीएम अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां पर शुक्रवार की शाम को अचानक से वेंटिलेटर बंद हो गया तो आनन फानन में डाक्टरों ने जेएएच के लिए रेफर कर दिया। मेरी बहन के नाम से आयुष्मान कार्ड था इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये उपचार पर खर्च हुआ है। उपचार के दौरान जो लापरवाही बरती गई है इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में भी करेंगे।
यह निकले संक्रमित
रविवार को जारी हुई जांच रिपोर्ट में आठ संक्रमित मिले हैं। जिसमें गांधी रोड स्थित बंगला नंबर 5 में रहने वाले 41 वर्षीय युवक और 37 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। एजी कालोनी का 35 वर्षीय युवक, जबकि दिल्ली से लौटी 26 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई। डबरा की 60 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय व्यक्ति तथा 20 वर्षीय जेएएच की नर्सिंग छात्रा के अलावा हरिशंकरपुरम की 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टी हुई है।
इनका कहना
मरीज निजी अस्पताल से रेफर होकर आया था। उसकी हालत काफी नाजुक थी। हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका।
डा केपी रंजन , जनसंपर्क अधिकारी जेएएच
30 को आएगा 5वीं, 8वीं परीक्षाओं का रिजल्ट
24 Apr, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य शिक्षा केंद्र में सभी अहम स्कूल परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी चल रही है। मप्र में सबसे प्रमुख बोर्ड परीक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन का काम तेजी से चल रहा है और इस प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा गया है। अगले माह इनके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले 5 वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार 5 वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं और आठवीं की परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद ही इनके मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। पांचवीं और आठवीं की परीक्षा का मूल्यांकन का काम बुधवार से शुरू हुआ। प्राइमरी और मिडिल की इन दोनों अहम परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम हर ब्लॉक में हो रहा है, जिसमें हर जगह 125 शिक्षक कॉपियां जांचने का काम कर रहे हैं। इस बार 10वीं-12वीं की तरह ही नंबर अपलोड ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार इन परीक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक देने की तैयारी है। किस स्कूल की कॉपी कहां गई है इसकी जानकारी शिक्षकों को भी नहीं- डीपीसी अक्षय सिंह राठौर ने बताया कि मूल्यांकन पिछले साल की तर्ज पर ही हो रहा है। कॉपियां एक-दूसरे स्कूलों में भेजी गई है। इस प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा गया है। किस स्कूल की कॉपी कहां गई है इसकी जानकारी शिक्षकों को भी नहीं है। दस फीसदी कॉपियां मूल्यांकन के लिए अन्य जिले जाएंगी।
वन विहार में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
24 Apr, 2023 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में अब टूरिस्ट सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक की थैलियां, डिस्पोजल, स्ट्रॉ, सोडा और पानी की बोतलें) नहीं ले जा सकेंगे। पार्क मैनेजमेंट ने इस पर बैन लगा दिया है। जंगली जानवरों को बीमारियों से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। पार्क की डायरेक्टर पद्मप्रिया बालकृष्णन ने कहा कि कई बार टूरिस्ट्स पार्क में प्लास्टिक का कचरा छोड़ जाते हैं। इसे जानवर बाद में खाकर बीमार पड़ जाते हैं। जानवरों की सुरक्षा के लिए हमने यह फैसला लिया है। पार्क में घूमने के दौरान पर्यटक अपने साथ कोई भी प्लास्टिक का सामान नहीं ले जा सकेंगे। पानी के लिए एटीएम लगाए गए हैं।
चुनावी साल में संगठनात्मक कसावट के लिए हो रही सर्जरी
24 Apr, 2023 09:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में बड़ी जीत के साथ सत्ता में कायम रखने के लिए पार्टी ने संगठन में कसावट शुरू कर दी है। इसके लिए हर एक पदाधिकारी की परफॉर्मेंस का आकलन हो रहा है। जिसकी परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है, उसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। दरअसल, संघ और संगठन की बार-बार की हिदायत के बाद भी जिन नेताओं ने अपनी परफॉर्मेंस को नहीं सुधारा है उनसे वह पद लेकर दूसरे का जिम्मेदारी दी जा रही है। साथ ही निर्देश दिया जा रहा है कि यह नई जिम्मेदारी इसलिए दी गई है कि अब परफॉर्मेंस की बारी है। जानकारी के अनुसार चुनावी साल में संगठनात्मक कसावट के लिए अब तक की गई सर्जरी में डेढ़ दर्जन जिलाध्यक्ष बदले जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार पांचवीं बार सत्ता में आने के लिए भाजपा ने गत वर्ष जिलाध्यक्षों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट बनवाई थी। जिसके आधार पर बीते चंद महीनों से भाजपा धीरे-धीरे करके चुनाव के हिसाब से सर्जरी कर रही है। अब तक 18 जिलाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। छह से ज्यादा जिलाध्यक्ष रडार पर हैं। छह संभागीय प्रभारी भी खराब परफॉर्मेंस के कारण बदले गए हैं। इनके बाद प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी जल्द बदली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा चुनावी रणनीति के हिसाब से संगठनात्मक ढांचे पर फोकस कर रहे हैं। आने वाले समय में दूसरी, तीसरी, चौथी पंक्ति के नेताओं की जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है। खासतौर पर जिन्हें चुनाव लडऩा है या चुनाव लड़वाना है, उन्हें उसके हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद पार्टी ने अपने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों की रिपोर्ट तैयार करवाई थी। कई जिलों में पार्टी की कुछ कमजोरियां भी दिखी हैं, ऐसे में भाजपा अब सख्त निर्णय लेने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस बार भाजपा को प्रदेश के कई जिलों में नगरीय निकाय और पंचायतों चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं मिले हैं, जिनमें जिला अध्यक्षों की कमी भी दिखी है, क्योंकि कई जिलों में जिला अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से समन्वयय नहीं बना पाएं जिसके चलते सही परिणाम नहीं मिले। ऐसे में भाजपा अब एक्शन की तैयारी में नजर आ रही है। दरअसल, ऐसी ही कमजोरियों के कारण 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को कुछ नुकसान भी उठाने पड़े थे, ऐसे में पार्टी इस बार इन कमजोरियों को अभी से ठीक कर लेना चाहती है। क्योंकि पिछले चुनाव में भाजपा का वोट परसेंटज ज्यादा था, लेकिन पार्टी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा अभी से संगठन में सभी तैयारियां कर लेना चाहती है।
मिशन 2023 को देखते हुए पार्टी किसी भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को नाराज करना नहीं चाहती है। इसलिए जिनको बदला जा रहा है उन्हें नई जिम्मेदारी भी दी जा रही है। गौरतलब है कि मई 2020 में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 24 जिला अध्यक्ष बनाए थे। उनमें से 18 को वीडी ने ही परफॉर्मेंस के आधार पर बदला। इस बार बदलने वाले अध्यक्षों को साधने का फॉर्मूला अपनाया गया। जिन्हें हटाया उन्हें प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बना दिया गया। अभी तक धार, बालाघाट, जबलपुर, रायसेन, अनूपपुर, राजगढ़, ग्वालियर, कटनी, भिंड, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, आलीराजपुर, सिंगरौली, शाजापुर, सीधी, डिंडोरी, सतना, आगर के जिलाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। भोपाल, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और चंबल संभाग के प्रभारी भी बदले गए थे। वहीं जिन नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया गया है उन्हें साफ-साफ कह दिया गया है की यह नई जिम्मेदारी इसलिए जिम्मेदारी दी गई है ताकि आप अच्छा परफॉर्मेंस करें। बताया जाता है कि जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है उनकी परफॉर्मेंस पर भी नजर रखी जा रही है।
ऑफिसों में योगा ब्रेक लागू करने की योजना
24 Apr, 2023 08:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सरकारी ऑफिसों में काम का टेंशन अधिकारियों और कर्मचारियों के मानसिक व स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का वजह बन रहा है। काम का बोझ और अन्य दबाव का असर उनकी सेहत पर दिख रहा है। ऐसे में कर्मचारियों-अधिकारियों को स्वस्थ और तरोताजा महसूस करने के लिए सरकार ने ऑफिसों में योगा ब्रेक लागू करने की योजना बनाई है। राज्य सरकार का योग आयोग इसके लिए काम कर रहा है। आयोग कार्यालयों में योग करने के लिए हर जिला स्तर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है। योग आयोग में यह मसौदा बनाने वाले अधिकारियो की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चाहते है कि सरकारी मशीनरी तंदुरुस्त होकर जनमानस की सेवा सुकून के साथ करे। आयोग ने जब मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्तावित सुझाव रखा, तब मुखिया ने भी इसको तत्काल हरी झंडी दी। इसके बाद ही योग आयोग जिला भ्रमण पर निकलने के लिए तैयार हुआ है।
बदलती कार्यशैली ने वर्ककल्चर को भी प्रभावित किया है। साथ ही लगातार कंप्यूटर पर काम करने के कारण अधिकतर स्थानों-ऑफिस में लोग तनाव अनुभव करते हैं। तनाव की वजह से लोगों की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है साथ ही प्रोडक्टिविटी भी कम हो रही है। कई रिसर्च से भी पता चला है कि ऑफिसों में वर्क प्रेशर से कर्मचारियों व अधिकारियों में कई प्रकार की बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। अब इसका उपाय योग आयोग ने ढूंढ़ लिया है। शासकीय विभागों में काम के बोझ से तनावग्रस्त सरकारी तंत्र को अब योग से संजीवनी मिलेगी। राज्य सरकार का योग आयोग इसके लिए हर जिला स्तर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है। अगले सप्ताह से आयोग इस पर काम शुरू कर देगा। योग आयोग के चेयरमैन वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में यह महत्वाकांक्षी प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। अगले सप्ताह से जिलों का भ्रमण शुरू किया जाएगा। जहां हर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर समस्त विभागों में योग शुरू करवाया जाएगा।
सरकार का मानना है कि विभागों में काम के बोझ से दबकर शासकीय तंत्र न सिर्फ तनावग्रस्त हो रहा है, बल्कि असाध्य बीमारियों भी उन्हें जकड़ रही हैं। अनेक सरकारी सेवक हैं, जो उपचार में भारी धनराशि खर्च करने के बाद भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पा रहे हैं। नतीजतन इसके लिए योग ही सशक्त माध्यम है। इस महत्वाकांक्षी प्रोग्राम को अनवरत चलाने अगले सप्ताह योग आयोग जिला भ्रमण पर निकल रहा है। आयोग के चेयरमैन स्वयं अपनी टीम के साथ निर्धारित टाइम-टेबल के अनुसार जिलों में पहुंचेंगे। वहां हर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक में अकेले कलेक्टर एसपी शामिल नहीं होंगे। कलेक्टर की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में ही ली जाएगी। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष को बुलाया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस कप्तान के साथ बैठक पुलिस लाइन में होगी, जहां विभाग के जिम्मेदार ऑफीसर्स को सम्मिलित किया जाएगा।
आयोग का कहना है कि सरकारी विभागों में प्रत्येक सेवक को इससे जोडऩे के लिए जिला स्तर पर योग कमेटी बनाई जाएगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। जिसका सचिव जिला शिक्षा अधिकारी और समन्वयक शिक्षा विभाग के योग प्रशिक्षण प्रभारी को बनाया जाएगा। इसमें योग विशेषज्ञता से जुड़े अन्य क्षेत्रों से भी लोगों को बतौर सदस्य रखा जाएगा। आयोग का कहना कि जिस जिले में बैठक होगी, वहां कलेक्टरों की मौजूदगी में ही यह कमेटी तैयार कर दी जाएगी। यहां योग के विभिन्न आसन और क्रियाएं भी समझाई जाएंगी। सरकारी सेवको को इस प्राच्य विद्या के अभ्यास में पारंगत करने के लिए योग प्रशिक्षण प्रभारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आयोग में अफसरों का कहना है कि योग सिर्फ कलेक्टर कार्यालय तक सीमित नहीं रह जाएगा। जो मसौदा बनाया जा रहा है। उसके तहत प्रत्येक ब्लॉक तहसील, कचहरी थाना और पंचायत स्तर पर लगने वाले सरकारी स्कूल अस्पताल एवं अन्य कार्यालयों में भी शासकीय सेवक प्रतिदिन योग करेंगे। रोजाना योग के लिए बाकायदा कलेक्टर एक घंटे का समय का निर्धारित करेंगे। उसी समय के अनुसार सरकारी सेवक को योग करना होगा।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने माँ पीताम्बरा प्राकट्य महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
23 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : माँ पीताम्बरा प्राकट्य महोत्सव की दतिया में भव्य तैयारियाँ हो रही हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में सोमवार 24 अप्रैल को होने वाले महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। डॉ. मिश्रा ने स्टेडियम ग्राउण्ड पहुँच कर प्राकट्य महोत्सव पर निकलने वाली माई की भव्य रथ-यात्रा की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि माई के आशीर्वाद से दतिया में भव्य आयोजन होने जा रहा है। प्राकट्य महोत्सव पर निकलने वाली रथ-यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। दतियावासी सभी श्रद्धालुओं का स्वागत पलक-पावड़े बिछा कर करने के लिये आतुर हैं। डॉ. मिश्रा ने इस पुण्य अवसर पर दतिया पहुँचने वाले माई के भक्तों के लिये भंडारे में तैयार हो रहे मिष्ठान्न निर्माण में हाथ बँटाया।
जनजातीय कार्य मंत्री सिंह ने उमरिया जिले में सीनियर बालक छात्रावास भवन का किया भूमि-पूजन
23 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के पाली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चौरी में 333 लाख रूपए लागत के सीनियर बालक छात्रावास भवन का भूमि-पूजन किया। मंत्री सिंह ने कहा कि "सबका साथ-सबका विकास'' का लक्ष्य लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य-पुस्तक, छात्रावास की सुविधा और मेधावी छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने पालकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्या सुनी और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, आम, जामुन और पीपल के पौधे रोपे
23 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, आम, जामुन और पीपल के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ शहीद परिवार के सदस्यों, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा एवं धाकड़ किरार समाज के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। सुनीता नगेले ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने शहीदों के परिजन को चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी और अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के सदस्य देवेन्द्र बुढ़िया, पतरात लोम, अरविंद सारण, विक्की विश्नोई, विकास, वैभव विश्नोई एवं पूनम पवार, शहीद परिवारों के सदस्य संगीता भार्गव, लीला भार्गव, वंश भार्गव, विकास, वर्षा भार्गव, सोनाराम, आकाश, सूरज, आर.के. जाटव, प्रेमचंद और रूबी सहित पत्रकार सरमन नगेले और तृषा नगेले उपस्थित थी।
एमपीपोस्ट के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण
मुख्यमंत्री चौहान ने एमपीपोस्ट के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण किया। पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल मीडिया पर्यावरण को न केवल संरक्षित करता है बल्कि उसके विस्तार में भी योगदान देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में न्यूज़ पोर्टल एमपी पोस्ट की 20 वर्ष पहले शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने एमपी पोस्ट के चीफ मैनेंजिंग एडिटर और स्टाफ को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मप्र में सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले
23 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र के चुनावी साल 2023 में सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इन दिनों प्रदेश सरकार जनता और कर्मचारियों को नई योजनाओं का फायदा दे रही है। जिसके तहत महिलाओं के लिए एक तरफ जहां लाडली बहना योजना शुरू की जा चुकी है, तो वहीं अब सरकारी कर्मचारियों के भत्ते को बढाने पर भी सरकार की ओर से मंथन हो रहा है। सामने आ रही सूचना के अनुसार इसी साल 25 जनवरी को इस मामले में सरकार द्वारा गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट बना ली है। ऐसे में ये भी बात सामने आ रही है कि यह रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंप दी जाएगी।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है। ऐसे में यदि सरकार इस सिफारिश मान लेती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला यात्रा भत्ता यानी टीए 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा। इसमें 2013 से बंद हुआ वाहन भत्ता भी देने की बात कही गई है। पूर्व में वाहन भत्ता 15 रुपए मिलता था, जो अब बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में छठवां वेतनमान 1 जनवरी 2006 से लागू हुआ, लेकिन इसके बाद भी अब तक 17 साल पुरानी तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं। जबकि 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया। 7वां वेतनमान में वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया गया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण नहीं किया गया। इसी के चलते राज्य सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया गया था।
ज्ञात हो कि इससे पहले ये सूचना भी आ रही थी कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में माना जा रहा था कि यह बढ़ा हुआ डीए मई में कर्मचारियों को दिया जा सकता है। जानकारों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) बढने से प्रदेश के करीब साढ़े सात लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। दरअसल प्रदेश में डेढ़ से 2 महीने पहले ही कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत किया गया है, इस तरह यह 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो गया। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत है, ऐेसे में अनुमान है कि मई में सरकार कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा सकती है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा।
सरकार तड़प-जिद-जुनून और जज्बे से दिन-रात जन-सेवा में जुटी : मुख्यमंत्री चौहान
23 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से देश भर से प्रदेश की यात्रा पर आए युवा प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जन-कल्याण और विकास के विभिन्न कार्य और गतिविधियाँ तेजी से हो रही हैं। सरकार तड़प, ज़िद, जुनून और जज्बे के साथ दिन-रात जनता की सेवा में लगी हुई है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण का अभिनव प्रयास है। सुशासन की दृष्टि से भी कई प्रयोग किए जा रहे हैं। प्रदेश में शिकायतों के निवारण के लिए समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्प लाइन और जन-सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, कृषि, शिक्षा, स्वच्छता और सुशासन के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। आज मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रूपए हो गया है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रूपए से बढ़ कर अब एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है। टेक्नॉलाजी का उपयोग करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का 4.6 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में 68 हजार करोड़ रूपए के सिंचाई परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा रहा है। वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करते हुए कचरे से बिजली बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। जैविक खेती में मध्यप्रदेश नम्बर वन है। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रदेश में युवा नीति बनाई गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक बनाया गया है। ओंकारेश्वर में जगत गुरू आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और अद्भुत लोक स्थापित होगा।
युवा प्रतिनिधि-मंडल ने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और अन्य विशेषताओं की सराहना की। प्रतिनिधि-मंडल में रोहित चहाल, अभिनव प्रकाश सिंह, वैभव पवार, रंजीत सिंह चौहान सहित अन्य युवा शामिल थे।