उत्तर प्रदेश
भीड़ देख गदगद हुईं मायावती, बोलीं- बसपा को मिलेंगे बेहतर परिणाम
2 May, 2024 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पार्टी अकेले ही दम पर चुनाव लड़ रही है। कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद के प्रत्याशी किसी को जिताने या हराने के लिए नहीं खुद जीतने के लिए मैदान में हैं। मैनपुरी में सपा और भाजपा दूसरे और तीसरे नंबर जा सकती है
बसपा सुप्रीमो ने भीड़ देखकर कहा कि पूरा भरोसा है कि बसपा का परिणाम बेहतर होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण केंद्र और राज्य से हाथ धोना पड़ा। कथनी और करनी में भी अंतर होता है। भाजपा केंद्र में वापस नहीं आएगी। भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी-नाटकबाजी काम में आने वाली नहीं है।
इसलिए जारी नहीं करते हैं घोषणा पत्र
मायावती ने बताया कि बसपा घोषणा पत्र इसीलिए जारी नहीं करती हैं, क्योंकि बसपा करके दिखाने में विश्वास रखती है। चार बार बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में कार्य करके दिखाए हैं, जिनकी नकल दूसरी पार्टी करती हैं।
सीएम योगी का रोड शो, बोले- सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा मिलनी चाहिए
2 May, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह के पक्ष में रोड शो किया। चिलचिलाती धूप में भी सड़कों पर सीएम योगी के स्वागत में मैनपुरी का आम जनमानस उतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कमल के फूल का कटआउट लेकर रोड शो के पूरे रास्ते आमजन चलते रहे। सपा के गढ़ में घर-घर की छतों से एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ पर पुष्पवर्षा हुई, तो वहीं दूसरी तरफ भारत माता की जयकार गूंज रही थी। लगभग एक घंटे के रोड शो में हर तरफ योगी-योगी ही होता रहा।
नन्हे-मुन्नो में भी दिखी सीएम योगी के प्रति दीवानगी
आर्य समाज परिसर से भावंत चौराहे तक निकले रोड शो में सड़कों पर दर्जनों बुलडोजर खड़े रहे। कानून व्यवस्था के पर्याय बुलडोजर पर खड़े मैनपुरी वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ पर खड़े योगी आदित्यनाथ पर फूलों की खूब वर्षा की। आएंगे फिर मोदी ही, आएंगे फिर योगी ही गीत पर युवा थिरकते रहे। जो बच्चे वोट नहीं दे सकते, उनमें भी योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही थी। महिलाएं छत से कहीं हाथ जोड़े खड़े रहीं तो कहीं फूलों की वर्षा करती रहीं। सीएम योगी जिस पर सवार थे, न सिर्फ वह वाहन भगवा दिखा और गेंदा के फूलों से सजा रहा, बल्कि रोड के दौरान सड़कों पर भी भाजपा और भगवा झंडा फहराता रहा। योगी जी को जयश्रीराम के नारों से उप्र के मुख्यमंत्री का मैनपुरी ने अपने बीच अभूतपूर्व स्वागत किया। रथ पर मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह, योगी सरकार के मंत्री संदीप सिंह आदि शामिल रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है। सपा-कांग्रेस का गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर ढकेलने की साजिश का हिस्सा है। यह लोग अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों को देने की साजिश कर रहे हैं। देश के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए कांग्रेस गोहत्या को प्रश्रय देने की कुत्सित चेष्टा भी कर रही है। सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़। आस्था का सम्मान करने वाला सच्चा भारतीय इसे कतई सफल नहीं होने देगा।
सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पूरा जीवन श्रीराम व प्रदेश के विकास के लिए समर्पित था। उनके निधन पर सपा ने संवेदना के एक शब्द भी नहीं व्यक्त किए थे। वहीं मुलायम सिंह के निधन पर मैं उनके घर गया था। पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की थी। जो सपा बाबू कल्याण सिंह का अपमान करती हो, आस्था से खिलवाड़ करती हो, ऐसी परिवारवादी समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा दी जानी चाहिए।
कल्पना सोरेन का भाजपा पर हमला, कहा......
2 May, 2024 07:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने पति की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि उनके पति के गिरफ्तार होने के बाद जेएमएम और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि झुकना हम आदिवासियों के डीएनए में नहीं है और हेमंत सोरेने अब और भी ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे।
‘हेमंत सोरेन को षडयंत्र के तहत जाल में फंसाया गया’
जेएमएम नेता ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और अब हम हेमंत के जमानत पर बाहर आकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने का इंतजार कर रहे हैं। कल्पना ने कहा कि उनके पति को भाजपा ने षडयंत्र रचकर जाल में फंसाया और विपक्ष को दबाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
‘भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलना’
कल्पना ने ने सवाल पूछा कि जिस तरह से गरीबों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करने वाले विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करवाया जा रहा है, उससे संविधान की रक्षा कैसे होगी? उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलना है और इस बार झारखंड की जनता का केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य के संसाधनों को लूटने वाली भाजपा को जनता द्वारा राज्य से बाहर कर दिया जाएगा। अपने पति की गिरफ्तारी पर कल्पना सोरेन ने कहा कि आखिर किस वजह से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में कार्रवाई की जा रही है।
‘झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं’
परिवार में कथित विवाद और सीता सोरेन के पार्टी छोड़ने पर कल्पना ने कहा कि उनके परिवार में पूरी एकता है और जेएमएम से अलग होने का फैसला सीता सोरेन का ही था। 48 वर्षीय जेएमएम नेता ने कहा कि उन्हें राजनीति कभी भी पसंद नहीं रही, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें इसमें धकेल दिया। उन्होंने कहा कि वह अन्याय और तानाशाही ताकतों के खिलाफ लड़ेंगी क्योंकि झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं है और इसी वजह से हेमंत सोरेन ने अपने मूल्यों से समझौता करने के बजाय जेल जाना पसंद किया।
‘हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी’
कल्पना के आगे कहा कि ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी क्योंकि भाजपा उन्हें अपने साथ शामिल करने की योजना बना रही थी। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत की गिरफ्तारी केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपमानित करने की योजना का हिस्सा है, इसलिए इसका करारा जवाब मिलेगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
ट्रक से लगभग 68 लाख का गाँजा ज़ब्त
2 May, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना | सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत निवारण शाखा मुख्यालय पटना के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या JH09AH5331 की तलाशी के दौरान बेतिया कस्टम्स सर्किल कार्यालय के समीप अवैध रूप से छिपाकर लाए जा रहे गांजा को ट्रक सहित आज मंगलवार को सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया।
अनीश गुप्ता, अपर आयुक्त सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को यह गुप्त सूचना मिली थी कि, उत्तर प्रदेश-बिहार के बॉर्डर के रास्ते गांजे की एक बड़ी खेप को बिहार में प्रवेश कराने की योजना तस्करों द्वारा बनाई गई है। इस गुप्त सूचना के आधार पर अपर आयुक्त के निर्देश पर सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना और बेतिया कस्टम्स सर्किल के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई । इस टीम के अधिकारियों ने ट्रक संख्या JH09AH5331 को पीछा करते हुए लौरिया टोल प्लाजा के पास अवरोध करते हुए पकड़ लिया।
ट्रक की सघन तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि, ड्राइवर के केबिन में गुप्त रूप से बने तहखाने में छिपाकर अवैध रूप से गांजा ले जाया जा रहा था।
जब्त किये गए गांजा का वजन लगभग 136 किलोग्राम है जिनका अनुमानित मूल्य 68 लाख 5 हजार के करीब है। जबकि जब्त किए गए ट्रक का अनुमानित मूल्य 17 लाख 50 हजार है। इस तरह कुल जब्ती का अनुमानित मूल्य 85 लाख 55 हजार है।
उपरोक्त गांजा को NDPS Act-1985 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। इस दौरान ड्राइवर और उसके सहयोगी से अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की और उनकी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई और न्यायिक हिरासत के लिए सक्षम न्यायालय को अनुरोध किया गया है।
कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग के द्वारा पटना में आयोजित मीटिंग में यह दिशानिर्देश दिया गया था कि प्रतिबंधित पदार्थो के तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई को तीव्र गति प्रदान की जाए । पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क आयुक्ततालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया की फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उपरोक्त जब्त गांजे के अवैध रूप से परिचालन में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के मार्गदर्शन में पटना निवारण शाखा मुख्यालय के सहायक आयुक्त प्रकाश सहाय के नेतृत्व में की गई। जिसमें दिलीप कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, मोo मुमताज सभी अधीक्षक तथा मनीष कुमार, निरीक्षक ने मुख्य भूमिका निभाई। आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्यवय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।
गया में मारपीट, पुलिस को 2 अपराधियों से एक कट्टा और 2 कारतूस मिले
2 May, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गया । गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से देसी कट्टा और गोली के साथ 2 अपराधी पकड़े गए हैं। अपराधी किसी व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 अपराधियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विधी व्यवस्था खुर्शीद आलम ने दावा किया कि एक के पास से एक कट्टा और 2 कारतूस मिले हैं।
विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र से 2 को एक देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस व 2 मोबाइल और 24 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कचनावा गांव के रहने वाले संजय सिंह और डीहा गांव के रहने वाले अजय सिंह हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी खुशीद आलम ने बताया कि 30 अप्रैल को 2 व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ बेलाथाना क्षेत्र में मारपीट कर रहे थे। इस बात की सूचना मिली तो पुलिस तेजी से मौके पर पहुचीं और मारपीट कर रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक के पास से एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
चिराग पासवान बोले- चुनाव के नतीजों से स्पष्ट होगा कि कौन सरप्राइज होगा और कौन नहीं?
2 May, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी रिजल्ट आने दीजिए। तेजस्वी के इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा चुनाव के नतीजे आने दीजिए तब स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सरप्राइज होगा और कौन नहीं? इस बार वो 2019 से ज्यादा सरप्राइज होंगे।
वहीं अब तक देश में 2 चरणों का चुनाव हो चुका है और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी अब जोरों पर है। इस बीच यह देखा गया है कि बिहार में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं है जबकि इसके विपरीत एनडीए के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एनडीए में नेता व नेतृत्व और नीति सभी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में ना नेता है और ना ही नेतृत्व। आलम यह है कि उनका कोई भी नेता प्रचार करने के लिए नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा महागठबंधन में नेता आपसी कलह से जूझ रहे हैं। वो आपस में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आपस में एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। ऐसे में वो लोग जनता के हितों पर कैसे चर्चा कर सकते हैं। सच्चाई तो यह है कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जनता के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं के बीच तालमेल और एकता का अभाव है। यह लोग आपस में ही कह रहे हैं कि उन्हें हराने के लिए पार्टी के नेता एनडीए को वोट दे रहे हैं। वहीं लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान कल हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन के लिए चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस को भी न्योता दिया है।
डीएम का निर्देश पटना जिले के सभी स्कूलों में 10वीं तक कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक लगाएं
2 May, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिले के लोग इन दिनों तेज गर्मी और गर्म हवाओं के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर इस मौसम का प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी (डीएम) ने जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को प्राथमिक से 10वीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक ही लगा ने के निर्देश दिये हैं। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाओं के शेड्यूल में भी बड़े बदलाव किए हैं। डीएम ने 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का समय सुबह 11.30 बजे तक चलाने को कहा है। पटना डीएम की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में कोई भी कक्षा नहीं लगेगी।
हालांकि शाम 4 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई हो सकती है लेकिन पटना के किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में इस समय के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी। पटना के जिलाधिकारी का यह निर्देश 8 मई तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले पटना के डीएम ने 25 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था। आदेश में कक्षा 12 तक के स्कूलों में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई भीषण गर्मी और भीषण लू की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश दिया गया है।
पति नपुंसक बहनोई ने अकेले में मेरे साथ अश्लील हरकत की, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
2 May, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांदा । शादी के बाद शारीरिक संबंध न बनाए जाने पर युवती ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत ने युवक को शारीरिक क्षमता साबित करने के लिए एक और मौका दिया। दूसरी बार भी युवक विफल रहा। इस पर युवती ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने पति सहित ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी के बांदा जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 9 में 2022 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के आधार पर ग्राम चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी सोनू उर्फ अजय पुत्र रामावतार के साथ हुई थी। पिता ने दान दहेज भी दिया था। लेकिन सुहागरात के दिन ही पति नपुंसक निकला। यह बात मैंने मायके आकर अपने परिवार में बताई। तब मेरे माता-पिता ने मुझे ससुराल भेजने से मना कर दिया।
जब यह जानकारी ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने पंचायत बुलाई। 12 अक्टूबर 2022 को हुई पंचायत में पति को एक और मौका दिया गया। दूसरे प्रयास में भी पति नाकाम रहा। इस पर मैंने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और मायके में ही रह रही थी। इधर 3 मार्च 2024 को जब मेरे पिता भाई काम से घर के बाहर गए थे। मैं और मेरी मां घर पर अकेली थी। तभी शाम लगभग 7 बजे पति अजय कुमार उर्फ सोनू व उसका चाचा बाबू तथा सोनू का बहनोई तीनों एक साथ 4 पहिया वाहन से घर आए और ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं बहनोई ने अकेले में मेरे साथ अश्लील हरकत की। मेरे शोर करने पर मां भी आ गई। तभी पति ने मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की कोशिश की लेकिन मां ने पकड़ लिया। तब तीनों लोगों ने मिलकर मुझे अगवा करने की कोशिश की। शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग आ गए। जिससे वह मौके से भाग निकले। युवती की इस तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर पति सहित ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर ससुराली जनों के खिलाफ अगली वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में प्रयागराज देश में 5वां सबसे गर्म शहर, अयोध्या में 2 की मौत
2 May, 2024 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी में गर्मी बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि यूपी में प्रयागराज देश का 5वां सबसे गर्म शहर रहा है। यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में दिन के साथ ही रात भी गर्म होने लगी है। सीजन में पहली बार अयोध्या का तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 4 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी के 31 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया। इनमें पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।
इधर सोमवार को भीषण गर्मी से अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने आए 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक 50 साल की महिला और 50 साल का ही पुरुष है। मौत का कारण अधिक गर्मी बताया गया है। अब अयोध्या पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें खाली पेट मंदिर में न आने की लोगों से अपील की गई है। मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र के मुताबिक अयोध्या में 2 मई तक गर्मी ऐसी ही रहेगी। 3 मई से बादल छाने और हवा में नमी के आसार हैं। इससे उमस भरी गर्मी होगी जो बेचैनी बढ़ाएगी। इस साल लू और भीड़ के कारण मुश्किल ज्यादा बढ़ी है।
‘मुख्तार की तरह हम भी देंगे शहादत, मगर ये जालिम हुकूमत….’, अफजाल अंसारी ने क्यों कही ये बात?
1 May, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब इसका किस तरह सियासी फायदा उठाया जा रहा है, ये लोकसभा चुनाव में साफ दिख रहा है. सबसे ज्यादा मुख्तार के नाम का इस्तेमाल तो खुद उनके बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ही कर रहे हैं. अफजाल अंसारी जो गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनकी एक जनसभा का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने मुख्तार अंसारी को भगत सिंग, राजगुरु और सुखदेव की तरह कुर्बानी देने वाला बता डाला.
अफजाल ने कहा कि जिस तरह भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाक देश की आजादी के लिए शहीद हुए. उसी तरह हमारे भाई मुख्तार भी शहीद हुए हैं. उन क्रांतिकारियों (भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाक) की शहादत का ही नतीजा है कि आज हमारा देश अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद है. अगर वो ये बात सोचते ही हम क्यों देश के लिए शहीद हों, तो शायद हमारा भारत कभी आजाद न होता. इसी तरह आज की हुकूमत हमें गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है. जिसके लिए हमें लड़ना होगा. अफजाल ने कहा कि समाज को इस जालिम हुकूमत से बचाने के लिए मुख्तार ने शहादत दी.
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा खानदान मुख्तार की तरह शहादत देने को तैयार है. बस इस जालिम हुकूमत का पतन होना चाहिए. लेकिन ये तब तक नहीं हो पाएगा जब तक हम इस जालिम हुकूमत के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे. सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, आसपास के प्रदेशों में भी इस गुनाह ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, अफजाल का कहना था कि मुख्तार को बेवजह मारा गया है. यही सरकार का गुनाह है.
मुख्तार को पंसद करते थे लोग
अफजाल ने आगे कहा कि मुख्तार के जनाजे समय भी जब भीड़ शामिल होने आ रही थी तो पुलिस ने तमाम कोशिशें कीं कि वे आ न सकें. बावजूद इसके भीड़ मुख्तार के लिए आई. मुख्तार को सभी ने रोकर अलविदा किया. प्रशासन ने तो यहां तक कि पूरे जनपद को ही सील कर दिया था. गंगा नदी पर बने चह पुल को भी खोल दिया था. बावजूद इसके मुख्तार के चाहने वालों को प्रशासन रोक नहीं पाया. यही दिखाता है कि मुख्तार को लोग कितना पसंद करते थे.
मुख्तार अंसारी की मौत
बता दें, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 अप्रैल को हार्टअटैक से मौत हो गई थी. लेकिन अंसारी परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताया. बाद में विसरा रिपोर्ट आई तो भी इसी बात का खुलासा हुआ कि मुख्तार की मौत हार्टअटैक से हुई थी. लेकिन अब भी परिवार ये बात मानने को तैयार नहीं है. अंसारी परिवार ने कहा कि इसकी जांच के लिए वो और ऊपर तक जाएंगे.
कल्पना सोरेन ने फिर किया नामांकन....
1 May, 2024 06:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह। गिरिडीह में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने नामांकन किया।
कल्पना सोरेन गिरिडीह समाहरणालय में जिला आपूर्ति अधिकारी सह गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया है।
कल्पना सोरेने पहले भी दाखिल कर चुकी हैं नामांकन
इसके पहले भी वह दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। अभी तक गांडेय से कल्पना सोरेन के अलावा अवधेश कुमार सिंह और सईद आलम ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा गुरुवार को नामांकन करेंगे।
इधर, कोडरमा संसदीय क्षेत्र से बुधवार को आइएनडीआइए के उम्मीदवार माले नेता विनोद सिंह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो के बागी नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
क्या है नियम
निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के अनुसार, हर प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है। कल्पना ने इससे पहले 29 अप्रैल को दो सेट में नामांकन भरा था। संभवतः सेफ साइड के लिए बुधवार को एक बार फिर उन्होंने दो और सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चंपई सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना....
1 May, 2024 06:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चतरा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। इसलिए लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीट लाना चाह रही है। ताकि पूर्ण बहुमत लाकर आरक्षण नीति में छेड़छाड़ कर सके, लेकिन आइएनडीआइए गठबंधन भाजपा के इरादे को कभी पूरा नही होने देगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा 150 सीटों के अंदर ही सिमट कर रह जाएगी। महागठबंधन चतरा लोकसभा ही नहीं, अपितु झारखंड की सभी 14 सीटों पर मजबूती से जीत दर्ज करेगा।
मुख्यमंत्री मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थन में चतरा कालेज के समीप चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 वर्षो में भाजपा झूठ बोलकर और जनता को ठग कर सत्ता में रही है। 2019 में डबल इंजन की सरकार ने 11 लाख गरीबों के राशन कार्ड रद कर दिए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांवों के विकास के लिए सांसद ग्राम योजना फिसड्डी साबित हुई। गैस सिलिंडर 1100 से 1200 रुपये में मिल रहा है। भाजपा पूंजीपतियों के लिए राजनीति करती है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कई विकास कार्य किए हैं। वृद्ध महिलाओं और विधवाओं के लिए पेंशन देने का काम किया। 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया।
भाजपा की सरकार में विकास नहीं हुए- सत्यानंद भोगता
इस मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश से बेरोजगारी व गरीबी दूर करने के लिए महागठबंधन का साथ दें। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा ने जनसमस्याओं की बात कभी नहीं की। महागठबंधन की सरकार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया।
उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास नहीं हुए। तीसरा चुनाव आ गया है। लेकिन अब तक न तो रेल आई और न ही स्टील प्लांट लगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है। विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ राजनीति की है।
‘सर, महिला पार्षद ने चप्पल मारी…’, केस्को इंजीनियर ने अधिकारी से की शिकायत
1 May, 2024 06:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के कानपुर में केस्को के इंजीनियर ने एक महिला पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इंजीनियर ने अपने अधिकारी से कहा है कि महिला पार्षद ने उन्हें चप्पल से मारा है. जब वह अपने अधिकारी से बात कर रहे थे उस दौरान किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो इलाके में शेयर किया जा रहा है. वहीं महिला पार्षद ने इंजीनियर के आरोपों को खारिज किया है.जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कानपुर के वार्ड नंबर 10 बेनाझाबर वार्ड का है. जहां कमल चौराहे के पास बिजली की केबिल डालने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान कंपनी के इंजीनियर भूषण विलास वहां पर काम करवा रहे थे. इस पर वार्ड पार्षद लक्ष्मी कोरी वहां पहुंच गई. उन्होंने सड़क खोदकर केबल डालने से इनकार किया. इस पर इंजीनियर झल्ला गए और अपने अधिकारी को फोन लगा दिया.
पार्षद ने चप्पल से मारा
इंजीनियर भूषण विलास ने अपने अधिकारी केस्को एक्सईएन को कॉल किया और बताया कि वह काम करवा रहा है. इस दौरान उसने महिला पार्षद पर चप्पल से मारने का आरोप लगाया. वीडियो में इंजीनियर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे महिला पार्षद ने चप्पल से मारा है. वह कह रहा है, ‘यहां पर पुलिस आनी चाहिए, नहीं तो दिल्ली हिला दूंगा. ये कोई घर का काम नहीं है.’
लिखित में दी अधिकारी को शिकायत
इंजीनियर भूषण विलास ने अधिशाषी अभियंता को लिखित में इस मामले की शिकायत की है. वहीं महिला पार्षद ने चप्पल मारने वाले आरोप को गलत बताया है. वार्ड पार्षद लक्ष्मी कोरी ने बताया कि उन्होंने इंजीनियर से कहा था कि कई महीनों से काम के नाम पर लगातार सड़क खोदी जा रही है. इससे जनता को परेशानी होती है. पार्षद ने बताया कि उन्होंने इंजीनियर से कहा था कि आचार संहिता लगी है, चुनाव बाद काम कर लीजिएगा.
दिल्ली के बाद लखनऊ में भी स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
1 May, 2024 05:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कुछ स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई है. दिल्ली में डीपीएस और अन्य बड़ी स्कूलों में एक ई मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की दी गई थी जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ऐसे में लखनऊ की स्कूलों में भी इसी तर्ज पर बम से उड़ाने का ईमेल किया गया है. सूचना मिलने के बाद स्कूलों में पुलिस पहुंच रही है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों में ई मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद तुरंत पुलिस कॉल करके मामले की सूचना दी गई. इसी तरह लखनऊ से भी खबर सामने आ रही है जहां पर कई स्कूलों में उसी तरह का ई मेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी की सूचना के बाद पुलिस उन स्कूलों में पहुंची है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
लखनऊ के वृंदावन इलाके में एमिटी स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला गया है. वहीं पुलिस फोर्स और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं. बच्चों को सुरक्षित घर बाहर निकाला गया है और घर भेजा गया है. इसके बाद फोर्स स्कूल के अंदर पहुंची हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. दिल्ली में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिन-जिन स्कूलों में बम की खबर फैली थी वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया.
100 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली में बुधवार सुबह डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा समेत 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी वाला ई मेल आया जिसके बाद सभी स्कूलों से बच्चों की छुट्टी की गई. बच्चों के पैरेंट्स को जानकारी प्रिंसिपल की ओर से जानकारी भी दी गई. जानकारी में इमरजेंसी का जिक्र किया गया है. वहीं प्राइवेट तौर पर जो पैरेंट्स बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं उन्हें भी बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया. हालांकि दोपहर तक पुलिस की कई टीमें जांच अभियान में जुटी रही और बाद में पुलिस ने साफ किया कि धमकी वाला ईमेल एक अफवाह था जो कि माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था.
रिटायर्ड दारोगा के घर डबल मर्डर: नेशनल वेटलिफ्टर ने प्रेग्नेंट बीवी और मां को मार डाला, फिर करने लगा सुसाइड, तभी…
1 May, 2024 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को दोपहर के समय दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के नेशनल वेटलिफ्टर बेटे ने अपनी गर्भवती पत्नी और मां की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर डाली. सूचना पर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के सामने ही आरोपी युवक अपने गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.
फिर आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस को आरोपी ने हत्या की वजह बताई. कहा कि उसकी मां और पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर लड़ती रहती थीं. इस कारण वो परेशान रहता था. सुबह उठते ही सास-बहू में लड़ाई शुरू होती जो रात तक यूं ही चलती रहती थी. आरोपी ने बताया कि मंगलवार को भी दोनों इसी तरह लड़ने लगीं तो उसे गुस्सा आ गया. उसने चाकू उठाया. पहले गर्भवती पत्नी को कमरे में लेकर गया.
उसने पत्नी से कहा कि सॉरी मुझे माफ कर देना. फिर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी उसका विरोध करने लगी. लेकिन ज्यादा देर तक वो विरोध नहीं कर पाई और लगातार चाकू से हुए हमले के कारण उसने वहीं दम तोड़ दिया. आरोपी ने कहा कि इसके बाद वो मां के कमरे में गया. मां तब सो रही थी. उसने सोई हुई मां वर भी चाकू से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बड़े बेटे के पास गए थे पिता
घटना हलालपुर गांव की है. यहां रहने वाले दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त दारोगा जितेंद्र किसी काम से दिल्ली गए थे. दिल्ली में उनका बड़ा बेटा धीरज रहता है. उन्हें मंगलवार को पड़ोसी नरेंद्र ने बताया कि आपके छोटे बेटे मनीष ने अपनी पत्नी और मां की हत्या कर दी है. यह सुनते ही जितेंद्र के होश उड़ गए. वह फौरन घर के लिए रवाना हुए. तब तक पुलिस को भी इसकी सूचना मिल चुकी थी.
कई पदक जीत चुका है मनीष
पुलिस तुरंत मनीष के घर पहुंची. उसे गिरफ्तार करने लगी तो मनीष ने पुलिस के सामने अपना गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया. फिर गिरफ्तार करके अपने साथ ले गए. उधर, जितेंद्र ने बताया कि उनका बेटा नेशनल लेवल का वेटलिफ्ट चैंपियन रह चुका है. जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर पदक भी जीत चुका है. हाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहा था. इस मामले में एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हलालपुर गांव में सास (सरोज) और बहू (वर्षा) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है.