उत्तर प्रदेश
अमेठी में वहीं का होगा कैंडिडेट… ये क्या कह गए मल्लिकार्जुन खरगे?
1 May, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है और पर्चा भरने की अंतिम तारीख तीन मई है. बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया है. कांग्रेस से दोनों सीट पर चेहरा कौन होगा, इसका फैसला पार्टी अभी तक नहीं ले सकी है. अमेठी और रायबरेली क्षेत्र गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है, जिस पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच दोनों सीटों पर गांधी परिवार का कौन सा सदस्य चुनाव लड़ेगा, इसका अंतिम फैसला कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेना है.
अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी मीडिया से कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जो भी आदेश देंगे, उसका पालन किया जाएगा. इस तरह राहुल गांधी ने खरगे के पाले में गेंद डाल रखी है. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेठी सीट पर टिकट पर एक इंटरव्यू में कहा,’जो होंगे, वहीं के होंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने रायबरेली सीट से अपने चुनाव लड़ने की दावेदारी को भी पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि मैं वहां से चुनाव लड़ने नहीं जा रहा हूं.
मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के क्या मायने हैं, ‘जो होगा, वहीं का होगा.’ कांग्रेस अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार के चुनाव में कोई नई सियासी बिसात बिछा रही है, क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त देकर अपना कब्जा जमाया था. ईरानी फिर से चुनावी मैदान में है, जिनके हाथों से सीट छीनने की कवायद में कांग्रेस है. कांग्रेस इसके लिए सियासी तानाबाना बुन रही है, जिसके चलते उम्मीदवार के नाम में देरी भी कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. खरगे का यह कहना कि मौजूदा वक्त में सस्पेंस बनाए रखना पड़ता है.
अमेठी सीट से स्थानीय नेता को मिल सकती है टिकट
रायबरेली-अमेठी की सियासत को बारीकी से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार फिरोज नकवी कहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बातों से साफ जाहिर है कि कांग्रेस इस बार बहुत की रणनीति के साथ चुनाव में उतर रही है. अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा, इस बात को पार्टी अध्यक्ष और गांधी परिवार के सिवा किसी को कोई भनक नहीं लग रही है. इसीलिए अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों को लेकर अटकलबाजियों का जोर है, लेकिन कांग्रेस इस बार बीजेपी की तरह अंतिम समय में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चौंकाने का काम करेगी.
फिरोज नकवी कहते हैं कि अमेठी सीट से कांग्रेस किसी स्थानीय नेता को टिकट दे सकती है, लेकिन रायबरेली में गांधी परिवार से ही कोई चुनावी मैदान में उतरेगा. इसकी वजह यह है कि अमेठी से पहले रायबरेली से गांधी परिवार का ताल्लुक है, क्योंकि अमेठी सीट 1977 में बनी है, जबकि रायबरेली सीट पर आजादी के बाद पहली बार हुए चुनाव में इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी लड़े थे. उनके बाद इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी ने किस्मत आजमाई. सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं और राहुल गांधी वायनाड से लड़े हैं, जहां से उनका जीतना तय है. ऐसे में राहुल अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी को कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाने का मौका मिल जाएगा. आरोपों से बचने के खातिर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं.
अमेठी से ज्यादा रायबरेली सीट अहम?
अमेठी लोकसभा सीट पर गांधी परिवार के संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक सांसद रहे. लंबे समय तक यहां पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा है. अब भी यहां की पहचान गांधी परिवार के रूप में ही होती है, लेकिन अमेठी से ज्यादा रायबरेली सीट गांधी परिवार के लिए ज्यादा अहम मानी जा रही है. मोदी लहर में अमेठी सीट कांग्रेस ने गंवा दी थी, लेकिन रायबरेली का दुर्ग बचा रहा. फिरोज नकवी कहते हैं कि अमेठी सीट पर इस बार कांग्रेस भी बीजेपी की राजनीतिक शैली में ही ऐन मौके पर दूसरी पार्टी के किसी स्थानीय दिग्गज नेता को कांग्रेस में एंट्री कर उसी दिन नामांकन कराकर बड़ी चोट देने की फिराक में है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने जिस तरह से कहा है कि वहीं का प्रत्याशी होगा के मायने निकाले जा रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय किसी नेता को लेकर लड़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कारण केंद्रीय चुनाव समिति से प्रत्याशी चयन का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दिलाने के पीछे रणनीति यही है कि अमेठी प्रत्याशी के नाम पर अंतिम समय तक गोपनीयता बनाए रखी जाए. माना जा रहा है कि कांग्रेस अमेठी सीट से किसी स्थानीय नेता को टिकट देगी, लेकिन रायबरेली से गांधी परिवार ही चुनाव मैदान में होगा.
प्रियंका गांधी का रायबरेली से लड़ना मजबूरी?
अमेठी लोकसभा सीट पर पिछली बार जिस तरह से राहुल गांधी को हार मिली है, कांग्रेस के लिए उसी तरह का झटका था, जब 1977 में रायबरेली सीट से इंदिरा गांधी को राज नारायण ने हराया था. इंदिरा गांधी 1980 में रायबरेली और मेढक सीट से चुनाव लड़ी थीं. वो दोनों सीट से जीत गई थीं, लेकिन रायबरेली सीट छोड़ दिया थी. इसके बाद गांधी परिवार से सोनिया गांधी 2004 में रायबरेली सीट पर चुनाव लड़ने आई थी. माना जा रहा है कि इंदिरा की तरह राहुल गांधी भी अमेठी सीट से अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, क्योंकि वो चुनावी मैदान में उतरकर स्मृति बनाम राहुल नहीं बनाना चाहते हैं. अमेठी से राहुल के लड़ने पर रायबरेली सीट से फिर प्रियंका गांधी को लड़ना मजबूरी बन जाएगा.फिरोज नकवी कहते हैं कि कांग्रेस की रणनीति को देखकर यह लगता है कि पार्टी राहुल गांधी को इस बार अमेठी सीट के बजाय रायबरेली सीट से चुनाव लड़ाने की फिराक में है ताकि उनपर प्रदेश छोड़कर भागने के आरोप न लग सकें. प्रियंका गांधी भी अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए उपलब्ध रहें. प्रियंका गांधी के प्रत्याशी न होने पर कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोपों को गाढ़ा करना मुश्किल होगा. इस रणनीति में इस बात का समाधान भी मौजूद है कि राहुल के जीतने की स्थिति में एक सीट से इस्तीफा देने के बाद वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी उपलब्ध रहेंगी और बीजेपी की वर्तमान रणनीति की काट भी कांग्रेस कर सकेगी.
सड़क हादसा; बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत चार घायल
1 May, 2024 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं। मृतक 59 गोपेश कुमार सिंह बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी का रहने वाला था।
बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार
वह वर्तमान में सारठ के सेंट्रल बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत था। सेना से सेवानिवृत होने के बाद वह बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहा था।
बताया जाता है कि बारात सारठ पुराना बाजार से दुमका जिला के रामगढ़ थाना सिंद्रिया गांव गई थी। ये लोग भी उस बरात में शामिल थे। वहां से लौटने के क्रम में इनकी कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी।
हादसे में कार के परखच्चे उड़े
हादसे में मारा गया युवक खुद कार चला रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घायलों को इलाज के लिए दुमका भेज दिया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लाया है। घायलों में कुंदन मंडल, सोतम दे व बबलू राउत शामिल हैं।
ये सभी सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पालोजोरी आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
रांची में लो वोल्टेज ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, बिजली विभाग ने बताई बड़ी वजह
1 May, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। वैसे-वैसे शहर में बिजली की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में शहर के वीवीआईपी क्षेत्रों को छोड़कर दूसरे सभी क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या जारी है। कई क्षेत्रों में दो घंटे से अधिक तक बिजली काटी जा रही है।
लो-वोल्टेज से तर-बतर रांची वासी
विभाग इसे लोकल फोल्ट बता रहा है। वहीं इधर, शहर में बढ़ती गर्मी और उमस के साथ लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। लो-वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है, जिससे पानी की भी समस्या पैदा हो जा रही है।
शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र कडरू, हिंदपीढ़ी, केतारी बगान, चुटिया, मौलाना आजाद बस्ती कांटाटोली, डोरंडा मनीटोला, सिरमटोली चौक, जगन्नाथपुर, बरियातू हाउसिंग कालोनी, हरमू करम चौक, विद्यानगर समेत आसपास के क्षेत्रों में लो-वोल्टेज के मामले सामने आ रहे हैं।
जल्द होगा घर के लोड का सर्वे
विभाग राजधानी में लो-वोल्टेज की समस्या का कारण लोड से ज्यादा बिजली की खपत मान रहा है। विभाग के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि लोग बिना सूचना के व कनेक्शन का लोड बढ़ाए डेढ़ से दो टन के एसी का उपयोग कर रहे है। जल्द ही लोड से संबंधित सर्वे घर-घर किया जाएगा। कार्रवाई भी की जाएगी।
बिजली कटौती से औद्योगिक क्षेत्र हलकान
राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में बिजली कट की समस्या जारी है। छोटे औद्योगिक क्षेत्र बिजली कटौती से हलकान हैं। नामकुम, अनगड़ा, बेड़ो, राहे, मांडर, ओरमांझी, टाटीसिलवे, तुपुदाना, कांके समेत आसपास के क्षेत्रों में परेशानी जारी है। वहीं इंटरनेट कैफे, फोटो कापी, स्टेशनरी, राशन की दुकानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कट की समस्या भी जारी है। खासकर रात को समस्या बढ़ जा रही है। शाम व रात को बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है- रमेश शर्मा, चुटिया निवासी
दिनभर सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। इस कारण लोग दिनभर अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। रात को गर्म छत से के कारण घर में उमस भर जाती है। उसी समय बिजली कट की समस्या परेशानी बढ़ा देती है- कौशिक कुमार, नामकुम निवासी
खरकई डैम का निर्माण बंद होने पर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
1 May, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस एके राय की खंडपीठ में सरायकेला में खरकई डैम निर्माण पर छह हजार करोड़ से अधिक खर्च होने के बाद प्रोजेक्ट बंद करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
अदालत ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार के जवाब पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि इस प्रोजेक्ट पर 6100 करोड़ से अधिक खर्च हो चुका है।
प्रोजेक्ट के लिए टेंडर करने से पहले राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूर बनाई होगी। क्या प्रोजेक्ट रिपोर्ट में राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों के आंदोलन को लेकर किसी प्रकार का विचार नहीं किया था।
अदालत ने कहा कि अगर यही स्थिति है तो अदालत मामले में सीबीआई को प्रतिवादी बनाकर जांच करवा देती है, जिससे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। अदालत ने मामले में मुख्य सचिव से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने पूछे कई सवाल
अदालत ने मुख्य सचिव से पूछा है कि 6100 करोड़ खर्च होने के बाद खरकई डैम प्रोजेक्ट क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है। इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बाद क्या काम बंद रहेगा।
अगर वहां ग्रामीण आंदोलनरत हैं तो उसके लिए आप क्या कर रहे हैं। खरकई डैम प्रोजेक्ट को लेकर अंतिम रूप से सरकार ने क्या निर्णय लिया है। अदालत इन बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से दाखिल करने का निर्देश दिया है।
ग्रामीणों के विरोध के कारण प्रोजेक्ट हुआ बंद
अगली सुनवाई 14 मई को निर्धारित की गई है। मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया। जिसमें कहा गया है कि जमीन अधिग्रहण पर स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण खरकई डैम प्रोजेक्ट बंद है।
पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि छह हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने के बाद खरकई डैम प्रोजेक्ट को वर्ष 2020 में प्रोजेक्ट को क्यों बंद कर दिया गया था। इस संबंध में संतोष कुमार सोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
समझौते के तहत हो रहा था डैम का निर्माण
याचिका में कहा गया है कि वर्ष 1978 में एकीकृत बिहार, ओडिशा एवं बंगाल सरकार के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ था।
इसी के तहत खरकई डैम का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन वर्ष 2020 में राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को बिना कारण के बंद कर दिया गया।
इस डैम के लिए जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है और प्रभावित विस्थापितों को बसाने के लिए नया जगह भी चिह्नित किया गया। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए।
छह मई से चलेगी पुरी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन
1 May, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 08481/08482 पुरी–आनंदविहार–पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) का परिचालन होगा। 08481 पुरी–आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन के प्रस्थान और आगमन का समय
इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान (सोमवार) 23:45 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 09:55 बजे प्रस्थान 09:57 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (मंगलवार) 11:40 बजे , प्रस्थान 11:45 बजे एवं आनंदविहार आगमन बुधवार 09:50 बजे होगा।
बोकारो में भी पांच मिनट का है ठहराव
ट्रेन 08482 आनंदविहार – पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंदविहार से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का आनंदविहार प्रस्थान (बुधवार) 11:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (गुरुवार) 08:45 बजे प्रस्थान 08:50 बजे, मुरी आगमन (गुरुवार) 10:15 बजे प्रस्थान 10:17 बजे एवं पुरी आगमन (गुरुवार) 21:30 बजे होगा।
इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे।
पहले गर्मी की मार, अब पानी को लेकर हाहाकार....
30 Apr, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिद्धौर (चतरा)। आसमान से मानो आग बरस रहा हो। गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को गिद्धौर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक तरफ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो दूसरी तरफ प्रखंड के विभिन्न गांव में पेयजल को लेकर हाहाकार मची हुई है।
अधिकतर सोलर आधारित जल मीनार बेकार साबित हो रहे हैं। कई जल मीनार महीनों से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है तो कई जल मीनार पानी देना बंद कर दिया है। वैसे में ग्रामीणों को पेयजल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे- ग्रामीण
ग्रामीणों की माने तो द्वारी, बारियातु, मंझगांवा सहित अन्य पंचायत में करोड़ों की लागत से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा दर्जनों सोलर आधारित जल मीनार का निर्माण कराया गया है, परंतु घर-घर नल जल आपूर्ति तो दूर ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
बताया गया कि जल मीनार लगाने में संवेदकों द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। इधर, गर्मी के कारण प्याज की फसल काफी प्रभावित हुआ है। पानी के अभाव में प्याज की फसल बर्बाद हो रहे हैं। वैसे में किसानों को दोहरी मार झेलना पड़ रहा है।
लगातार गर्म हो रहा उत्तर प्रदेश, इस दर से बढ़ रहा तापमान
30 Apr, 2024 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी लगातार गर्म हो रहा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 0.27 डिग्री सेल्सियस प्रति शताब्दी की दर से बढ़ रहा है। बीते 100 सालों में मौसम विभाग द्वारा किए गए अध्ययन से ये सच सामने आया है।
लू के दिनों की बढ़ती संख्या, पारे में उतार-चढ़ाव पर लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक लगातार नजर रखे हुए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि अध्ययन के अनुसार 1901 से 2022 के बीच उत्तर प्रदेश में औसत तापमान में 0.13 डिग्री सेल्सियस प्रति शताब्दी की दर से उत्तरोत्तर वृद्घि दर्ज हो रही है। जबकि अधिकतम तापमान दोगुनी दर 0.27 डिग्री सेल्सियस की दर से बढ़ा है। राहत बस इतनी है कि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है। इसमें 0.01 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। इसके अलावा वर्षा में भी गिरावट हो रही है।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस, पिता-पुत्र की मौत
30 Apr, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के रामगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र की मौत हो गई, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान महादेव यादव, मनोज यादव और आयुष कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सड़क दुर्घटना रविवार रात रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांडू के पास हुई। 68 वर्षीय महादेव यादव को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) से इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर एंबुलेंस कोडरमा लेकर जा रही थी। एंबुलेंस में उनके 35 वर्षीय बेटे मनोज यादव भी सवार थे। मांडू के पास पहुंचने पर एंबुलेंस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक और मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में सभी घायलों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।
बिजली विभाग का आया नया फरमान, लिया बड़ा फैसला
30 Apr, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लातेहार जिले में चोरी के बिजली बिल जलाने वाले लोगों पर अब कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि आए दिन जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व गांवों में सूचना मिल रही है कि करंट की चपेट में आने से ग्रामीणों की मौत हो जा रही है।
नंगे तार से ले रहे अवैध कनेक्शन
उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा खेत में पटवन को लेकर विद्युत विभाग के बिना आदेश के लाइन की चोरी कर बाहर दुकान से कम दाम में मिल रहे नंगा तार से कनेक्शन कर खेत में पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे तार जहां तहां कटे रहने के कारण वे बिजली के चपेट में आने से कई लोगों की मौत प्रतिदिन हो जा रही है।
विभाग की अपील- पोल से न लें अवैध कनेक्शन
जिसको लेकर विभाग ने अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया है कि पोल से अवैध कनेक्शन नहीं करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं। वैध कनेक्शन करने पर भी अच्छी गुणवत्ता की तार का उपयोग करें ताकि बिजली से होने वाली दुर्घटना से बच सके।
झारखंड जैक बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी
30 Apr, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्टस, काॅमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकायों में रांची की छात्राएं स्टेट टाॅपर रहीं। झारखंड जैक बोर्ड के इतिहास में पहली बार रहा है कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया गया।
इन छात्राओं ने किया टॉप
इस बार गवर्मेंट हाई स्कूल, कांके की छात्रा जीनत परवीन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्टस में, उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की स्नेहा 98.02 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में और उर्सुलाइन कान्वेंट, रांची की प्रतिभा साहा को 94.8 प्रतिशत अंक हासिल स्टेट टाॅपर रहीं।
तीनों संकायों में इतने विद्यार्थी हुए सफल
साइंस में 72.70 प्रतिशत, कामर्स में 90.60 प्रतिशत और आर्ट् में 93.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। साइंस और आर्टस में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। साइंस में आठ प्रतिशत और आर्ट् में 2.7 प्रतिशत कम विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल हुए हैं।
कॉमर्स के बच्चों ने किया अच्छा प्रदर्शन
जबकि काॅमर्स के छात्रों का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। इस वर्ष दो प्रतिशत अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है।
इस वर्ष जैक ने मैट्रिक बोर्ड की तरह इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट एक माह पूर्व जारी कर दिया। पिछले वर्ष 30 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। ऑल ओवर रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।
झारखंड के मुद्दों पर अब होगा असली संग्राम
30 Apr, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच मई के पहले सप्ताह से सियासी तापमान भी सिर चढ़ेगा। भाजपा और कांग्रेस की अग्रिम कतार के महारथी जहां राज्य का रुख करेंगे, वहीं क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के आला नेताओं का दौरा भी तेज होगा।
मई के पहले सप्ताह में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे नेताओं की जनसभाएं होंगी, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मोर्चाबंदी करेंगे।
भाजपा के निशाने पर कांग्रेस के परिवारवाद से लेकर उनकी पृष्ठभूमि और भ्रष्टाचार होगा तो राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरना कोड से लेकर वनाधिकार कानून और केंद्रीय उपक्रम भारी उद्योग निगम के सवाल उछाले है।
मोर्चा ने कहा है कि हिंदू, मुसलमान और मंगलसूत्र यहां चलने वाला नहीं है। ऐसे में प्रचार अभियान तेज होते ही परस्पर वार-पलटवार तमाम मुद्दों को लेकर परवान पर होगा।
नरेन्द्र मोदी की होगी एंट्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इसी सप्ताह राज्य में धमाकेदार एंट्री होगी। तीन मई को वह चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। उनका रात्रि विश्राम रांची में होगा। यहां वे रोड शो करेंगे।
अगले दिन वे मेदिनीनगर में पलामू प्रत्याशी और गुमला के सिसई में लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आरंभ होने के बाद प्रचार अभियान में और तेजी आएगी।
राहुल गांधी भी करेंगे पूरा फोकस
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का भी फोकस राज्य पर रहेगा। छह मई से उनकी सभा की शुरूआत होगी। उनकी पहली सभा गुमला के बसिया में होगी। वहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे।
रांची, गिरिडीह, धनबाद तथा जमशेदपुर में नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू
30 Apr, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में तीसरे चरण (देश के छठे) की चार सीटों रांची, गिरिडीह, धनबाद तथा जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसी के साथ इन सीटों पर भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन रांची तथा जमशेदपुर में एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। गिरिडीह तथा धनबाद में पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ।
तीन मई है नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
इधर, दूसरे चरण (देश के पांचवें) चरण की तीन संसदीय क्षेत्रों चतरा, कोडरमा तथा हजारीबाग में भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को चतरा में दो तथा कोडरमा में एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया।
अभी तक चतरा में चार तथा कोडरमा में दो नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। हजारीबाग में अभी कोई नामांकन नहीं हुआ है। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है।
तीसरे चरण पर इस दिन होगा नामांकन
तीसरे चरण की सीटों की बात करें तो इस चरण की चार सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की है। सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा नौ मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। यहां 25 मई को मतदान होगा।
इन चारों संसदीय क्षेत्रों में कुल 81,90,478 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 41,94,498 पुरुष तथा 39,95,691 महिला मतदाता हैं। 289 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने इस चरण की चारों सीटों पर मतदान के लिए कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए हैं।
इनमें 175 मतदान केंद्र में सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। वहीं, 14 मतदान केंद्रों पर सिर्फ दिव्यांग तथा 32 में युवा मतदान कर्मी तैनात होंगे। सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। धनबाद में ग्रामीण से अधिक शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुरादाबाद बाइपास पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कार में टकराई दूसरी कार, अस्पताल में भर्ती
30 Apr, 2024 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दुष्यंत गौतम बाल-बाल बच गए। कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बाइपास पर गागन नदी के पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंचे मुरादाबाद के महापौर विनाेद अग्रवाल ने उन्हें टीएमयू में भर्ती करा दिया है। सूचना पाकर भाजपा नेता भी टीएमयू पहुंचना शुरू हो गए।
दिल्ली की तरफ जा रहे थे दुष्यंत गौतम
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम इनोवा कार में सवार होकर शाहजहांपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उन्हें रात को नया मुरादाबाद में महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर रुकना था। भाजपा नेता की कार चालक साहिब सरन चला रहा थे। साथ में गनर और महामंत्री के सचिव भी थे।
मुरादाबाद-लखनऊ बाइपास पर रात करीब पौने नौ बजे गागन नदी के पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुष्यंत गौतम की कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए रांग साइड में पहुंचकर एंगिल की मदद से रुक गई। इस दौरान कार की खिड़की खुल गई और दुष्यंत गौतम सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान उस दिशा से कोई वाहन नहीं आ रहा था। नीचे गिरने से उनकी पीठ में हल्की चोट आई है।
महापौर विनोद अग्रवाल पहुंचे
उन्हें रिसीव करने के लिए निकले महापौर विनोद अग्रवाल वहां पहुंचे हुए थे। दुर्घटना के बाद तत्काल बाद वह उन्हें टीएमयू हास्पिटल लेकर पहुंचे। डाक्टर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी कार के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगाए थे, इसके कारण भाजपा नेता की कार चला रहे ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार का चालक कुछ समझ पाता उससे पहले कार की टक्कर हो गई।
ट्रांसपोर्टर वाहिद अली की थी कार
पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता की कार में पीछे से जिस कार ने टक्कर मारी है, वह मौलाना आजाद रोड, मसूरी (गाजियाबाद) के रहने वाले ट्रांसपोर्टर वाहिद अली की थी। कार में उनके साथ डासना के वसीम और हापुड़ के अखलाक भी सवार थे। वाहिद अली कार को स्वयं ही चला रहे थे। काशीपुर में उनके ट्रक खराब हो गए थे। ट्रकों को सही कराकर वह घर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक कुंदरकी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। जिन लोगों को चोट आई वह उपचार करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों के बीच होगा सियासी रण
30 Apr, 2024 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी के पर्चा वापसी के बाद अब शहर और अकबरपुर दोनों सीटों से 20 प्रत्याशी मैदान में होंगे। इन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं। इसी के साथ सियासी रण सज गया है। अब इनके बीच जीतने की जद्दोजहद रहेगी।
अकबरपुर क्षेत्र से 15 लोगों ने पर्चे भरे थे। इनमें से पांच के पर्चे गलतियों के कारण खारिज हो गए थे। 10 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले की पत्नी और निर्दलीय प्रेमशीला ने सोमवार को नामांकन पत्र वापस ले
इस तरह अब भाजपा से देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह, सपा से राजाराम पाल, बसपा से राजेश द्विवेदी के अलावा सभी जन पार्टी से अशोक पासवान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चन्द्रेश सिंह, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी से राम गोपाल, राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी से विपिन कुमार, निर्दलीय योगेश जायसवाल और राजाराम मैदान में बचे हैं।
कानपुर से किसी ने वापस नहीं लिया पर्चा
कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। सोमवार को किसी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। अब तीन प्रमुख दलों के साथ 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। कानपुर संसदीय क्षेत्र से 24 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों में गलतियों के कारण 13 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए थे।
अब कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा, बसपा के कुलदीप भदौरिया और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ ही सभी जन पार्टी से अशोक पासवान, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रशस्त धीर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के वालेंद्र कटियार, प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया संजय सिंह, निर्दलीय अजय कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा और मनोज कुमार चुनावी रण में बचे हैं।
शादी का झांसा दे युवती से 7.45 लाख की ठगी, आरोपी फरार
29 Apr, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में रहने वाली युवती को मेट्रिमोनियल साइट के जरिये युवक से नजदीकी बढ़ाना महंगा पड़ गया। उसने खुद को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक बताते हुए शादी का झांसा दिया। फिर युवती से 7.45 लाख की ठगी करके फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि 18 मार्च 2022 को उनकी मुलाकात मेट्रिमोनियल साइट के जरिये ज्वालापुर हरिद्वार के मनोज कुमार से हुई थी। आरोपी ने खुद को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक बताया। इसके बाद उसकी मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। ड्यूटी पर जाने के बारे में जब युवती पूछती तो वह कहता कि उनकी विभागीय जांच अभी चल रही है जिसकी वजह से थोड़ी समस्या हो रही है। जल्द ही बहाल हो जाऊंगा तो ड्यूटी शुरू हो जाएगी। आरोपी ने इसी का बहाना बनाकर उनसे कहा कि उनको कुछ पैसे ही जरूरत है। यदि वह मदद कर दें तो वह उनको बहाली होते ही चुका देगा। उसकी बातों में आकर युवती ने कुछ नकद तो कुछ खाते में कई बार में उसको 7.45 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपी और पैसे की मांग कर रहा था। शादी के लिए कहने पर वह बोलता था कि बहाली होने के बाद वह शादी करेगा। जब उन्होंने आरोपी से अपने पैसे की मांग की तो उसने संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उसके बारे में पता किया तो पता चला कि आरोपी इसी तरह की प्रोफाइल बताकर कई युवतियों से ठगी कर चुका है। एसीपी रवि कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।