उत्तर प्रदेश
धनबाद में आज से ही लागू होगा नया ट्रैफिक रूट प्लान....
29 Apr, 2024 06:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। लोकसभा चुनाव में नामांकन को लेकर शहर में वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कुछ जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट चार्ट जारी कर दिया है। नई व्यवस्था 29 अप्रैल से छह मई तक प्रभावी रहेगी।
नामांकन के दौरान ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
बरवाअड्डा के संत निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते में नामांकन के दिन सुबह 10 से शाम के चार बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा। सिर्फ जिनके घर उस रास्ते में हैं, वहीं आ और जा पाएंगे।
जिन व्यक्तियों का आवास मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के मध्य स्थित है, उनका आवागमन भी मेमको मोड़ होकर नहीं, बल्कि निरंकारी चौक होकर ही होगा।
नामांकन करने आए उम्मीदवारों के साथ आए वाहनों में से मात्र तीन वाहन ही मेमको मोड़ से आगे समाहरणालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की तरफ जानेवाली आठ लेन सड़क की सर्विस लेन में लगाए जाएंगे।
किसान चौक से मेमको मोड़ की तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ तक आ सकेंगे।
उम्मीदवार के साथ आनेवाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की तरफ सर्विस लेन में, मेमको मोड़ से कुर्मीडीह की तरफ सर्विस लेन एवं निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।
क्या होगी नई यातायात व्यवस्था?
छह मई तक मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक नहीं चलेंगी गाड़ियां।
बरवाअड्डा से आनेवाले वाहन कुर्मीडीह होते हुए मेमको मोड़ तक आएंगे।
वहीं, धनबाद से आने वाले वाहन भी मेमको मोड़ से बाइपास होकर बरवाअड्डा जाएंगे।
जिनका घर मेमको मोड़ व निरंकारी चौक के बीच, उनका आना-जाना भी निरंकारी चौक होकर ही होगा।
CM चंपई सोरेन की BJP को खुली चुनौती....
29 Apr, 2024 06:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली। सिदगोड़ा टाउन हॉल में रविवार को कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए 400 पार का दावा कर रही है, लेकिन पूरा दम लगाने के बाद 150 के पार भी नहीं जाएगी।
उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने 65 पार करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उन्हें महज 25 पर ही रोक दिया। टाउन हॉल झारखंडी स्वाभिमान के नारों से गूंज उठा और जनसैलाब ने पार्टी नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन और विश्वास व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने बूथ स्तरीय संवाद को संबोधित
चंपई सोरेन ने जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी व जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय संवाद को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा। उन्होंने जमशेदपुर लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके बिद्युत बरण को भी लपेटे में लिया और सवाल करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि क्या रही? सिर्फ बोलते रहे-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रुकवा दीजिए, नीलांचल एक्सप्रेस को रुकवा दीजिए।
चंपई सोरेन ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमजोर पहलुओं पर बात रखते हुए रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तीन मई को समीर मोहंती नामांकन करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता को एक ही बूथ का प्रभार दिया जाए।
23 मई तक बूथों पर अपनी तैयारी पूरी करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अलग-अलग बूथ पर अलग-अलग कार्यकर्ता को बूथ प्रभारी बनाया जाए। 23 मई तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर अपनी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। साथ ही चेताया भी कि नगर कमेटी बूथ प्रभारी बनाने में भेदभाव न करें अन्यथा केंद्रीय कमेटी सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही विक्षुब्धों को संदेश दिया कि अपनी शिकायत दूर कर लीजिए।
75 सालों से गुमलावासियों को है रेल का इंतजार.....
29 Apr, 2024 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। फगुआ असुर की उम्र 70 साल के करीब है। देश की आजादी के भी 75 साल हो गए, लेकिन उन्होंने ट्रेन नहीं देखी। जब देखी ही नहीं, तब सफर करने का सवाल ही नहीं उठता। वह अकेले नहीं हैं। उनके जैसे कई और होंगे। वे नेतरहाट के पाट इलाके में रहते हैं। पोलपोल गांव है। यहां अब तक सड़क भी नहीं पहुंच पाई है। बारिश के मौसम में यह गांव कट जाता है।
75 सालों से रेल का इंतजार कर रहे गुमलावासी
पोलपोल और सखुआपानी के बीच एक नाला है। बारिश में यह नाला लबालब भर जाता है। तब, जीवन भी कठिन हो जाता है। यह भी कम दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है कि जब पूर्वोत्तर और उत्तराखंड में रेललाइन बिछ रही है, वहीं, पिछले 75 साल से गुमलावासी रेल का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, गुमला पहले रांची जिले का ही हिस्सा था, लेकिन इसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। रायडीह प्रखंड के मंझा टोली के विनोद कुमार गुप्ता कहते हैं कि हम लोग लंबे समय से रेल की मांग कर रहे हैं। लोहरदगा से होते हुए मंझा टोली और फिर कोरबा तक। एक बार सर्वे भी हुआ था, लेकिन फिर ठंडे बस्ते में पड़ गया।
रेल लाइन बिछने के कई हैं फायदे
शंख मोड़ के राकेश कुमार झा कहते हैं कि रेल लाइन बिछ जाने से राह भी आसान होगी और गुमला में सब्जी उत्पादक अपनी सब्जी नागपुर-मुंबई सीधे भेज सकते हैं। इससे रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
डुमरी के मरियानुस तिग्गा भी कहते हैं कि रेल की मांग लंबे समय से की जा रही है। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की किस्मत रही है कि यहां के कई सांसद केंद्र में मंत्री भी रहे। हर पार्टी के, लेकिन आज तक गुमला रेल का मुंह नहीं देख सका। जबकि यहां खदानें भी काफी हैं।
गुमला में हैं कई पर्यटन स्थल
गुमला के व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल कहते हैं कि राज्य में कई पर्यटन स्थल हैं। आंजन धाम है। पालकोट है। राज्य का पहला किला नवरतनगढ़ है। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है। परमवीर अल्बर्ट एक्का का गांव है। गुमला जिले में कई पर्यटन स्थल हैं।
व्यापार भी तेजी से बढ़ेगी और यहां से पलायन भी रुक जाएगा। लायंस क्लब, गुमला के सचिव अशोक जायसवाल भी कहते हैं कि कई बार मांग की गई। यहां गुमला में टिकट काउंटर भी खोलने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं।
कोविड काल में यहां का काउंटर बंद कर दिया है। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इसी महीने की पहली तारीख को रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा से भेंटकर इस मांग को उठाया।
गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल से जारी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच शुरू
29 Apr, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद,। मिर्जापुर के ग्राम पंचायत सचिव की मौत के बाद उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच शुरू हो गयी है। सचिव की एयरहोस्टेस बेटी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पिता की मिर्जापुर से जारी वास्तविक मृत्यु प्रमाण पत्र व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अस्पताल से जारी फर्जी प्रमाण पत्र की प्रति लगाई है।
अस्पताल के सीएमएस डॉ विनोद चंद्र पांडेय का कहना है कि इस तरह का कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। अस्पताल के रजिस्टर से प्रमाण पत्र का मिलान करके देखा जाएगा। अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी शेष नारायण सिंह की बेटी हनी नारायण ने बताया कि उनके पिता मिर्जापुर जिले में जगदीशपुर ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर तैनात थे। शेष नारायण सिंह का 6 जून 2022 को हृदयाघात से निधन हो गया था। मिर्जापुर में ही उसी दिन उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। 8 जुलाई 2022 को जगदीशपुर ग्राम पंचायत से शेष नारायण का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। हनी नारायण ने बताया कि पिता की मृत्यु के लगभग 4 महीने बाद मां शीला नारायण ने पेंशन के लिए आवेदन किया था। जवाब में बताया गया कि पेंशन के लिए पूर्व में ही आवेदन आ चुका है। जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि उनके पिता का एक और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ है जो गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल से 11 जुलाई 2022 को जारी हुआ है। मिर्जापुर के जगदीशपुर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में पत्नी के रूप में उनकी मां शीला नारायण का नाम लिखा है जबकि गाजियाबाद से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में पत्नी का नाम श्वेता सिंह लिखा है। हनी ने कहा कि गाजियाबाद से उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी रूप से जारी करवाया गया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से शिकायत की है। हालांकि सीएमओ डॉ भवतोष शंखधार का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो संयुक्त अस्पताल प्रशासन से मामले की जांच करवाई जाएगी। एक ही व्यक्ति के 2 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकते हैं।
निजी बस व ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 27 लोग घायल
29 Apr, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बदायूं । यूपी के बदायूं में निजी बस व ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी व 27 लोग घायल हो गये। बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बस-ट्रक की टक्कर शनिवार-रविवार की देर रात 1 बजे हुई है। बरेली-आगरा हाइवे पर शनिवार-रविवार की देर रात बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के चीथड़े उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को बस से निकाल कर अस्पतालों तक पहुंचवाया। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे में बस में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे को लेकर बस सवार यात्रियों ने बताया कि किसी वाहन को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से बस जा टकराई। उझानी कोतवाली इलाके के बसोमा मोड़ के पास यह भीषण हादसा हुआ।
डबल डेकर बस बरेली से जयपुर जा रही थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। बस उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा मोड़ के नजदीक पहुंची थी। इसी समय अचानक गलत दिशा से आ रहा ट्रक बस से टकरा गया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कोतवाली पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। इस हादसे में बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रामलीला गौटिया निवासी राहिद खां (25) पुत्र अख्तर खां और शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नियाजी नगर गौटिया निवासी मोहम्मद आसिफ (40) पुत्र छुटकन खां की मौत हो गई। वहीं 27 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
डीजीपी कोटे से दरोगा व डॉक्टर बनाने वाले आरपीएफ से रिटायर्ड दरोगा का जालसाज बेटा गिरफ्तार
29 Apr, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । डीजीपी के कोटे से दरोगा की नौकरी दिलाने के साथ ही स्पेशल कोटे से एमबीबीएस में दाखिला कराकर डॉक्टर बनाने वाले आरपीएफ से रिटायर्ड एक दरोगा के जालसाज बेटे को एम्स थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के सैनिक बिहार नंदानगर का रहने वाला भास्वर नामक यह जालसाज 3 लोगों को अपना शिकार बनाकर 50 लाख से ज्यादा की ठगी कर गुरुग्राम छिपा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। ठगी के शिकार तीनों लोग कहीं न कहीं से रिश्ते में हैं। जालसाज ने पहले एक व्यक्ति को जाल में फंसाया और बाकी अन्य एक-दूसरे से चर्चा कर खुद ही उसके जाल में फंस गए। प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने, एमबीबीएस में दाखिला कराने, मॉडल शाप का ठेका दिलाने व नर्सिंग में एडमिशन कराने के नाम पर जालसाजी करने के आरोपित एम्स थाना क्षेत्र के सैनिक बिहार नंदानगर निवासी भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र वीरेन्द्र प्रताप शर्मा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर धोखाधड़ी कर गबन करने के आरोप में 2 केस दर्ज हैं जिसमें वह फरार चल रहा था।
भास्वर की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का घोषित किया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि भास्वर के पिता आरपीएफ से रिटायर दरोगा वीरेन्द्र प्रताप शर्मा और पत्नी विभा भी मुकदमे में आरोपित हैं। पूरे गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। देवरिया जिले के तरकुलवा बसंतपुर निवासी अजय वर्मा से उसने बेटी का नर्सिंग कालेज में एडमिशन कराने और अजय वर्मा को मॉडल शॉप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर भास्वर शर्मा ने 9.80 लाख रुपये की जालसाजी की है। देवरिया व तरकुलवा के बसंतपुर के रहने वाले अवधेश जायसवाल को डीजीपी कोटे से दरोगा बनाने के नाम पर भास्वर ने 11 लाख रुपये रुपये की ठगी की है। कुशीनगर जिले के ग्राम व पोस्ट सिकय नंदलाल वर्मा से उनके दोनों बेटों को डॉक्टर और सब इंस्पेक्टर के रूप में सेटल करने के नाम पर भास्वर ने 30 लाख रुपये ले लिए हैं। भास्वर के पिता आरपीएफ से रिटायर दरोगा हैं। भास्वर द्वारा बनाये गए मकान की कीमत करोड़ों में है। उसने बेईमानी से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है।
कपड़े खरीदने के पैसे नहीं दिये तो गुस्से में किशोरी ने आत्महत्या की
29 Apr, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजीपुर । कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के जीयनपुर में एक किशोरी ने घर के कमरे में दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतका ने अपनी मां से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था। इससे नाराज के किशोरी ने गुस्से में आत्महत्या कर ली।
जीयनपुर रहने बाबूराम की 13 साल की बेटी कक्षा 10 की छात्रा थी। किशोरी ने अपनी मां से नए कपड़े खरीदने की इच्छा जताई। इसके लिए उसने अपनी मां से पैसे भी मांगे थे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया था। 8 बजे इसी बात को लेकर कमरे के अंदर दरवाजे की कुंडी लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद परिजन ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी जब दरवाजा नहीं खुला तब परिजन किसी तरह दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे। तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। मां विद्या देवी ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कपड़े खरीदने के लिए पैसों की मांग की थी जिसे उन्होंने टाल दिया था। उन्हें नहीं पता था कि इस बात से उनकी बेटी को इतना गहरा सदमा लग जाएगा। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद रामसजन नागर में बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
कानपुर में फर्जी शिक्षक नियुक्ति का भंडाफोड़ होने के बाद यूपी में हड़कंप
29 Apr, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । यूपी के कानपुर में शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। फर्जी शिक्षक नियुक्ति का भंडाफोड़ होने के बाद यूपी में हड़कंप मच गया है। अब शिक्षा विभाग इस मामले में एक्टिव हुआ है। सभी जिलों के डीआईओएस को अलर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम से ईमेल कर फर्जी पैनल से नियुक्ति करा दी गई। नवंबर में जारी सूची में से 9 को नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए। इसमें से 2 शिक्षकों ने ज्वाइन भी कर लिया। फर्जी पैनल के आधार पर नियुक्त एक शिक्षक ने अब तक 2.59 लाख रुपये का वेतन भी ले लिए है। मामले का खुलासा होने के बाद अपर शिक्षा निदेशक ने शनिवार की शाम पत्र जारी कर प्रदेश भर के डीआईओएस को अलर्ट किया है।
जानकारी के अनुसार फर्जी ईमेल से डीआईओएस कार्यालय को शिक्षकों की नियुक्ति का फर्जी पैनल भेजा गया। इस सूची में 9 शिक्षकों के नाम शामिल थे। वेरिफिकेशन के बाद ब्वायज स्कूल के नियुक्ति पत्र डीआईओएस फर्स्ट और गर्ल्स स्कूल के ज्वाइनिंग लेटर डीआईओएस सेकेंड को जारी करने थे। डीआईओएस सेकेंड ने 2 शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र नवंबर-दिसंबर में ही जारी कर दिए। हालाकि तत्कालीन डीआईओएस फर्स्ट का ट्रांसफर होने के कारण नियुक्ति पत्र मार्च में जारी किए गए। फर्जी सूची के आधार पर मिर्जापुर की विनीता देवी ने मदन मोहन अग्रवाल इंटर कॉलेज में ज्वाइन किया। वाराणसी की रिक्षा पांडेय ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र प्रवक्ता के पद पर ज्वाइन करने के लिए मैनेजर पर दबाव बनाया। मैनेजर ने इसकी शिकायत आयोग से कर दी। इसके बाद जांच हुई। इसमें पता चला कि जिस पैनल से शिक्षिका को नियुक्ति पत्र मिला वह आयोग ने जारी ही नहीं किया था। शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़े का बड़ा खेल सामने आ गया। दरअसल आर्य कन्या इंटर कॉलेज के लिए आयोग की फर्जी लिस्ट से रिक्षा पांडेय को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। प्रबंधक की शिकायत थी कि उनके यहां संबंधित विषय के शिक्षक का पद खाली नहीं है। स्कूल की ओर से इस विषय के लिए शिक्षक नियुक्ति की मांग भी नहीं की गई थी।
ईयरफोन लगा बात कर रही थी स्कूटी सवार महिला, मोबाइल फटा , सिर के बल गिरी, मौत
28 Apr, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । गर्मी बढ़ने के साथ मोबाइल फटने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है। कानपुर में स्कूटी से जा रही महिला के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। तभी महिला ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गई। महिला पूजा स्कूटी से सिर के बल नीचे सड़क पर गिर गई। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वह ईयरफोन लगाकर बात कर रही थी।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा सुबह 10 बजे स्कूटी से कानपुर जा रही थी। उसे कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी थी। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास दोपहर 2 बजे पेट्रोल पंप के सामने उनका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही उनकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गई। पुलिस को तलाशी में महिला के पास से आधार कार्ड मिला है जिससे उनकी पहचान हो पाई।
लेस्बियन बहू पति के साथ नहीं रहना चाहती, तलाक की मांग कर रही
28 Apr, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक लेस्बियन बहू अपनी सास से ही इश्क लड़ा बैठी। वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए सास को मजबूर करने लगी। महिला अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और तलाक की मांग कर रही है।
सास अपनी लेस्बियन बहू की शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची। सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लेस्बियन बहू से पीड़ित सास का है। दावा है की बुलंदशहर में एक बहू को अपनी सास से प्यार हो गया। अब बहू अपनी सास को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही है। पति ने आपत्ति की तो उसे झूठे केस और जान से मारने की धमकी दी। वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है। उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके। वहीं मायके वालों ने कहा कि अब ये लड़की आप लोगों की टेंशन है आप ही इसे संभालो।
जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेलवे ने बदला नियम
28 Apr, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौजूदा समय में दी जा रही सुविधा के तहत यूटीएस एप के जरिए यात्री को किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर की दूरी तक के लिए ही अनारक्षित या प्लेटफार्म टिकट बुक कराना होता था, लेकिन अब रेलवे ने ये दूरी को समाप्त कर दिया है।
नए नियम के तहत यात्री अब यूटीएस टिकट को घर बैठे ही बुक कर सकता है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने पुराने नियम को खत्म कर नया नियम लागू किया है। जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले रेल यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है।
यूटीएस आन मोबाइल एप में यात्रा टिकट व प्लेटफार्म टिकट दोनों के लिए दूरी सीमा यानि जियो-फेंसिंग के नियम को समाप्त कर दिया गया है।
मौजूदा समय में दी जा रही सुविधा के तहत यूटीएस एप के जरिए यात्री को किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर की दूरी तक के लिए ही अनारक्षित या प्लेटफार्म टिकट बुक कराना होता था, लेकिन रेलवे ने ये दूरी को समाप्त कर दिया है।
गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा
नए नियम के तहत यात्री अब यूटीएस टिकट को घर बैठे ही बुक कर सकता है। पूर्व रेलवे के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में अनारक्षित यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए दूरी का प्रतिबंध हटाया गया है।
जिससे यात्री घर बैठे ही किसी भी स्टेशन से किसी स्टेशन तक का जनरल टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। पूर्व रेलवे ने ये नियम लागू कर दिया है। भागलपुर के छह हजार से ज्यादा यूटीएस उपयोगकर्ताओं को इससे लाभ होगा। रेलवे के अधिकारी के अनुसार गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारियां देनी होगी। रजिस्ट्रेशन को ओके करने के बाद ओटीपी मिलेगा। ओटीपी को साइन अप करने के बाद पासवर्ड मिलेगा। उसके बाद यूटीएस लागइन कर अनारक्षित टिकट बना सकेंगे।
अयोध्या और हरिद्वार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों को इस बार रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में अधिक सहूलियत के लिए एक और समर स्पेशल भागलपुर के यात्रियों के लिए रेलवे ने प्रमुख तीर्थ स्थानों में से अयोध्या और हरिद्वार के लिए भी ट्रेन दी है। ये ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1:55 बजे खुलेगी और प्रत्येक सोमवार 29 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी।
वहीं, हर मंगलवार को ये ट्रेन हरिद्वार से शाम 7:55 पर खुलेगी। हरिद्वार से भागलपुर के बीच ये ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग, स्लीपर क्लास व एसी कोच रहेंगे।
भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत
28 Apr, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के रानीश्वर इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की घटना सामने आई है। इलाके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसे में विश्व भारती के सिल्पा सदाना के प्रोफेसर शांतनु जेना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि घटना के समय प्रोफेसर कार में सवार होकर झारखंड के दुमका से पश्चिम बंगाल के बोलपुर लौट रहे थे।
अधिकारी ने कहा, हादसे के समय प्रोफेसर खुद कार चला रहे थे हालांकि यह साफ नहीं है कि दुर्घटना कैसे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने तीनों को बचाकर रानीस्वर के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से बाद में उन्हें सूरी सदर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां प्रोफेसर की पत्नी पुष्पलता जेना (50) और उनकी बेटी सुकृति जेना (25) को मृत घोषित कर दिया गया। प्रोफेसर शांतनु जेना का सूरी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। डॉक्टरों का कहना है कि प्रोफेसर का एक पैर काटा जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे झारखंड
28 Apr, 2024 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 30 अप्रैल से दो दिनों के प्रवास पर झारखंड आ रहे हैं। मंगलवार 30 अप्रैल को भजनलाल शर्मा धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में शामिल होंगे।
नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करने के बाद प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे और प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
संजय सेठ के समर्थन में करेंगे कार्यक्रम
मंगलवार शाम सात बजे भजनलाल शर्मा रांची में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रांची के मारवाड़ी समाज के लोगों से संवाद करेंगे। झारखंड में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री से मारवाड़ी समाज का संवाद कराकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी। बुधवार एक मई को भजनलाल शर्मा हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन शाम में वो जयपुर रवाना हो जाएंगे।
2014 विधानसभा चुनाव में दस दिन रांची में रहे थे CM भजनलाल
2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेन करने भजनलाल शर्मा रांची आए थे। करीब दस दिनों तक रांची और अन्य शहरों में रहकर उन्होंने टीम भाजपा के लिए काम किया था। उस समय भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा के महामंत्री हुआ करते थे।
रांची में तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू
28 Apr, 2024 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच, होटवार में क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म के दो डॉक्टरों और छह स्टाफ सदस्यों को रांची के जेएसआईए भवन में अलग कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक,जेएसआईए सरकारी भवन को बर्ड फ्लू वार्ड में बदल दिया गया है। रांची से आई मेडिकल विशेषज्ञों की टीम ने संक्रमित लोगों का सैंपल लिया है।
लोगों में H5N1 संक्रमण के लगभग सभी मामले संक्रमित जीवित या मृत पक्षियों या H5N1-दूषित वातावरण के निकट संपर्क से जुड़े हुए हैं। बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि के बाद पशुपालन मंत्रालय के तहत सभी पक्षियों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध और भूकंप के केंद्र के आसपास सर्वेक्षण करने सहित कई कार्रवाइयां की गई हैं।
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार ने दी बड़ी जानकारी
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जैसे ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, पशुपालन मंत्रालय में उल्लिखित दिशानिर्देशों के तहत कार्रवाई की एक श्रृंखला शुरू हो गई है। पहली कार्रवाई पूर्ण प्रतिबंध है। भूकंप के केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में सभी पक्षियों की बिक्री और खरीद पर।
प्रभावित क्षेत्र में सभी पक्षियों का सर्वेक्षण भी किया गया
इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में सभी पक्षियों का सर्वेक्षण भी किया गया है। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिले की एक मशीनरी भी तैनात की गई है। जिला पशुपालन कार्यालय, नगर निगम, पुलिस और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
इस संदर्भ में, समाचार पत्रों में सलाह जारी की गई है, इसके अतिरिक्त, प्रशासन बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए क्षेत्र में सभी प्रकार के एहतियाती उपायों को लागू करना सुनिश्चित करेगा।
आरआरटी टीम पोल्ट्री एरिया होटवा में एपिसेंटर के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कीटाणुरहित करने का काम करेगी। क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म के डॉ. संतोष कुमार ने एएनआई को बताया एक किमी के दायरे में सभी मुर्गियों और अंडों का निपटान किया जाएगा। हम सभी किसानों और दुकानदारों से कहेंगे कि वे कोई भी बाहरी मुर्गे न लाएं। जब तक हमें नहीं मिलता है एक नकारात्मक रिपोर्ट, हम उनसे चिकन फार्म न करने के लिए कहेंगे।
जिलाधिकारी के आदेश पर करीब 1745 मुर्गियां, 450 बत्तख और 1697 अंडों को मार दिया गया है।
क्या है H5N1
H5N1 का मतलब अत्यधिक रोगजनक एशियाई एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) वायरस है। एवियन इन्फ्लूएंजा इन्फ्लूएंजा वायरस का एक प्रकार है जो मुख्य रूप से पक्षियों को संक्रमित करता है, लेकिन मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है। इस प्रकार का फ्लू अक्सर बीमार पक्षियों के संपर्क में आने से होता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रसारित हो सकता है। लोगों में H5N1 संक्रमण के लगभग सभी मामले संक्रमित जीवित या मृत पक्षियों या H5N1-दूषित वातावरण के निकट संपर्क से जुड़े हुए हैं।
इन 11 सीटों पर केवल दो समुदायों का दबदबा
28 Apr, 2024 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में सत्ता की चाबी डबल एम यानी महतो (कुरमी) और मांझी (आदिवासी) मतदाताओं के पास है। इसे देखते हुए इन्हें आकर्षित करने की कवायद भी चरम पर है। इन समुदायों के जन संगठनों की पूछ जहां बढ़ गई है, वहीं समर्थन के लिए ऐलान का क्रम भी आरंभ होने वाला है।
इसके अलावा पक्ष-विपक्ष अपने ऐसे नेताओं को मुहिम में लगा रहा है, जो माइक्रो लेवल पर इन दोनों प्रभावी समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे। राज्य की 14 लोकसभा सीट में से पांच आदिवासियों के लिए सुरक्षित है तो लगभग छह सीटों पर कुरमी मतदाता जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं।
13 से पहले राहुल आएंगे झारखंड, कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में पहले फेज का मतदान 13 मई को चार क्षेत्रों-पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम में होगा। इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसे देखते हुए एनडीए और आइएनडीआइए के नेता अपने-अपने राष्ट्रीय नेताओं का कार्यक्रम बनाने में जुट गए हैं।
13 मई से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में प्रचार करने आएंगे। इस लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खूंटी और गुमला जिले के बसिया में जनसभा के लिए स्थल निरीक्षण किया और प्रस्तावित रैली को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को होमवर्क में जुट जाने का निर्देश दिया।
बेहतर माहौल तैयार करने की कोशिश
स्थल निरीक्षण के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बेहतर माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
युवाओं, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों के बीच राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर काफी उत्साह है। रैली स्थल निरीक्षण के दौरान अमुल्य नीरज खलखो, रवीन्द्र सिंह, मानस सिन्हा गुमला जिलाध्यक्ष चैतु उरांव, खूंटी जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रौशन बरवा सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।