उत्तर प्रदेश
JMM ने दे दिया क्लियर कट संदेश.....
27 Apr, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने स्पष्ट किया कि दल के बागियों के लिए उनके नेताओं के दिल में कोई जगह नहीं होगी। झामुमो गठबंधन धर्म का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगा। यही संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को लोहरदगा का रुख किया।
बताते चलें कि बंटवारे के तहत लोहरदगा संसदीय सीट कांग्रेस के खाते में गई है। यहां से कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को प्रत्याशी बनाया है। बिशुनपुर के झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए यहां निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस को चुनौती दे डाली है।
कयास लगाया जा रहा था कि चमरा लिंडा के प्रति झामुमो के शीर्ष नेतृत्व की सहानुभूति हो सकती है। इसका सीधा असर गठबंधन में शामिल दलों के परस्पर तालमेल पर पड़ रहा था।
विरोध करने वालों पर पार्टी कर सकती है कार्रवाई
यही वजह है कि सुखदेव भगत के नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जीए मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पांस पहुंचे और उनसे नामांकन समारोह में भाग लेने का आग्रह किया। चंपई सोरेन ने भी इस पर हामी भर दी।
लोहरदगा में उनकी मौजूदगी से यह स्पष्ट संदेश गया कि झामुमो गठबंधन धर्म निभाने को मजबूती से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ खड़ा है। इससे चमरा लिंडा खेमे में निराशा है।
हालांकि, कहा जा रहा है कि नामांकन समारोह में झामुमो समर्थकों की तादाद कम थी, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने संदेश दिया कि उनका साथ कांग्रेस पार्टी को ही मिलेगा, जो विरोध करेंगे, उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। पार्टी ऐसे लोगों को बाहर निकालने से नहीं हिचकेगी।
चमरा लिंडा के रुख पर सबकी नजर
चमरा लिंडा के अगले कदम पर सबकी निगाह है। झामुमो ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे मैदान में डटे रहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की भी अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, चमरा लिंडा के करीबियों का कहना है कि वे अपना निर्णय वापस नहीं लेंगे। चुनावी मैदान में मुकाबला होगा।
लोबिन हेम्ब्रम भी निशाने पर
बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी शीर्ष नेतृत्व के निशाने पर हैं। उनकी तैयारी राजमहल से अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हांसदा के विरुद्ध चुनाव लड़ने की है। हेम्ब्रम काफी समय से नेतृत्व पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है। ऐसा हुआ तो वे भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
यूपी में अब तक 32281.70 लाख की शराब, ड्रग व नकदी जब्त
27 Apr, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्काेटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल, 2024 को कुल 127.51 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इस तरह 1 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक कुल 32281.70 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किए जा चुके हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्काेटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा प्रदेश में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 25 अप्रैल गुरुवार को 127.51 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग व नगदी जब्त की गई। इसमें 13.93 लाख रुपए नकद, 49.95 लाख रुपए कीमत की 18628.60 लीटर शराब, 63.62 लाख रुपए कीमत की 193367.70 ग्राम ड्रग व 0.01 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री शामिल है। 25 अप्रैल को प्रमुख जब्ती में जनपद मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 38 लाख रुपए अनुमानित कीमत की 152000 ग्राम ड्रग पकड़ी गई है।
उन्होंने बताया की 1 मार्च से 25 अप्रैल तक जो 32281.70 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी जब्त की गई है उसमें 3181.54 लाख रुपए नकद, 4435.47 लाख रुपए की शराब, 21346.72 लाख रुपए कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपए कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री शामिल है। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
रेलवे के इन कर्मचारियों को भी अब अस्पतालों में मिलेगी हाई-फाई फेसिलिटी
26 Apr, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। देश भर के रेल कर्मचारियों को अब उनके बेसिक के आधार बोर्ड द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्ड मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उक्त व्यवस्था को सभी जोन में प्रभावी करने का आदेश दिया है। इसके लिए बोर्ड ने कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है।
अस्पतालों में मिलेगी एलीट क्लास की सुविधा
रेलवे में अब तक राजपत्रित कर्मचारियों को ही अस्पतालों में केबिन की सुविधा मिलती थी। लेकिन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआइआर) के महासचिव डा. एम रघुवईया ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में पत्र भेजा।
उनका तर्क है कि जब एक रेलकर्मी का वेतनमान अच्छा है तो उसे सूचीबद्ध अस्पतालों में भी आम मरीजों के बजाए एलीट क्लास की सुविधा मिलनी चाहिए।
फेडरेशन के इस सुझाव का रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय से समीक्षा के बाद इसे देश भर में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित कर दिया है।
रेलवे में लगभग 13 लाख कर्मचारी हैं जिनमें से लगभग 45 प्रतिशत सुपरवाइजर ग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों का वेतनमान 50,500 रुपये से अधिक है। ऐसे में वे या उनके स्वजन अस्पताल में भर्ती होने पर वे भी केबिन पाने के हकदार होंगे।
तीन श्रेणियों में बांटा गया है वेतनमान
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र में रेल कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 36,500 रुपये के मासिक वेतन वालों को जनरल वार्ड, 36,501 से 50,500 रुपये के वेतनमान पर सेमी प्राइवेट वार्ड और 50,500 से अधिक वेतनमान पर प्राइवेट वार्ड या केबिन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा कर्मचारियों के अलावा उनके आश्रित और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगी।
फेडरेशन ने डायरेक्टर को सौंपा पत्र
फेडरेशन के जोनल महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर को एक पत्र सौंपा है। फेडरेशन की मांग है कि उक्त सुविधा लाभ उन सभी कर्मचारियों को मिले जिनका वेतन 50,500 रुपये से अधिक है।
हमारी मांग है कि डायरेक्टर सभी डिवीजन को पत्र जारी करे और रेफरल के दौरान ही संबधित रेल कर्मचारी किस वार्ड में भर्ती होंगे, यह रेफरल लेटर में ही उल्लेखित कर दिया जाए ताकि उन्हें उक्त लाभ सुनिश्चित हो सके।
जिन्हें सुरक्षित भारत अच्छा नहीं लग रहा, वे फिर से षडयंत्र करने आपके बीच आए हैंः योगी
26 Apr, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व पर किए गए आपके विश्वास का परिणाम है कि दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। भारत आतंकवाद व नक्सलवाद से मुक्त हुआ है। विकास के बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। जनता को बिना भेदभाव गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। भारत दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक ताकत के रूप में उभरता दिख रहा है। जिन्हें गरीब कल्याणकारी व विकास की योजनाएं और सुरक्षित भारत अच्छा नहीं लग रहा है, वे फिर से षडयंत्र करने आपके बीच आए हैं।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोठी मीना बाजार में मतदाताओं से आगरा के सांसद/भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी से सांसद/भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को फिर से सदन में भेजने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि देश के आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पंच प्रण का आह्वान किया था। यह भारत के अंदर गुलामी के अंशों को समाप्त करने, विरासत का सम्मान करने, आत्मनिर्भर व विकसित भारत की संकल्पना के लिए प्रत्येक भारतवासियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाने का आह्वान करता है तो दूसरी ओर भारत के प्रति नफरत की भावना के साथ खड़े कांग्रेस, सपा व इंडी गठबंधन के लोग हैं, जिनका इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी और अतीत जाति, क्षेत्र व भाषा के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का रहा है। सत्ता में आने पर उन लोगों ने अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति व गरीबों के हकों पर डकैती डालने का कुत्सित प्रयास किया है। सीएम योगी ने कहा कि आपके वोट ने देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। दस वर्ष में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। पीएम योगी आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्पकर्ता हैं। सीएम योगी ने मतदाताओं से आह्वान किया कि कमल पर पड़ा आपका हर वोट पीएम मोदी के विकसित व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को बढ़ाएगा।
बेकाबू सफारी पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलटी, चार लोगों की मौत; एक गंभीर
26 Apr, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलिया । यूपी के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ढाबा के पास बुधवार की देर रात पेड़ से सफारी वाहन टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त विवरण के मुताबिक फेफना से चितबड़ागांव की तरफ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पांच साथी सफारी से जा रहे थे। ढाबा से आगे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य स्थल के पास तेज रफ्तार सफारी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पलट गई। इसमें सवार रितेश कुमार गोंड (30) निवासी तीखा, कमलेश यादव (36), राजू यादव (30) निवासी बडवालिया चितबड़ागांव, सत्येंद्र यादव (40) सीरिया मठ, थाना बड़ेसर गाजीपुर की मौत हो गई। वहीं छट्ठू यादव (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में से एक-दो लोग बालू मंडी में काम करते थे। फेफना थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि पेड़ से टकराकर सफारी सड़क किनारे पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई व एक घायल हो गया है।
SC तैयार हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए
26 Apr, 2024 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है। हेमंत सोरेन ने 56 दिनों बाद भी हाई कोर्ट द्वारा आदेश नहीं सुनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।
हाई कोर्ट ने अभी तक नहीं सुनाया फैसला
बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन इस मामले में अभी तक फैसला नहीं सुनाया है। इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे पूर्व सीएम
रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कि हाई कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रहा है।
पूर्व सीएम को 31 जनवरी की रात ईडी ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके 75 दिनों बाद 16 अप्रैल को पूर्व सीएम ने जमानत याचिका दायर की थी। फिलहाल वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं।
दुमका में गरजे बाबूलाल, कहा- PM मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
26 Apr, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चितरा (देवघर)। झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश सुरक्षित है। उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाएं। कांग्रेस के शासनकाल में वह विकास नहीं हो पाया जो मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष के दौरान हुआ।
बाबूलाल का हेमंत सोरेन पर निशाना
मरांडी गुरुवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में ताराबाद मध्य विद्यालय परिसर में सभा में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मरांडी ने झामुमो और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला किया। कहा-अपनी करनी के कारण हेमंत सोरेन जेल की हवा खा रहे हैं।
बाबूलाल ने गिनाई पीएम मोदी की उपलब्धियां
मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा- आर्थिक, सामरिक, राजनीतिक, कूटनीति दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त राष्ट्र की नींव रखी।
यही कारण है कि भारत का लोहा पूरा विश्व मानता है। घरेलू मोर्चे पर आतंकियों के विषैले फन को कुचला है। जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटाई। अयोध्या में रामलला की स्थापना की।
जरूरतमंदों के शुभचिंतक हैं मोदी: बाबूलाल
मोदी देश के गरीबों, महिलाओं, किसानों और जरूरतमंदों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं। जिन्होंने भोजन, आवास, बीमारी के लिए इलाज, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान, फसल बीमा सहित अनेक योजना चलाकर सुविधा मुहैया करने का हर संभव प्रयास किया है। हेमंत पर प्रहार करते कहा कि झारखंड की खनिज संपदा को बेरहमी से लुटवाने का काम किया। लोहा, कोयला, बालू माफिया के हाथों में बेच दिया।
जमशेदपुर सीट से बनाया उम्मीदवार,JMM ने समीर मोहंती को
26 Apr, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। लंबे इंतजार के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जमशेदपुर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा गुरुवार को कर दी है। पार्टी ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को इस महत्वपूर्ण सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। समीर मोहंती, जो संघर्षशील छवि के लिए जाने जाते हैं, को पार्टी ने जमशेदपुर में जीत का परचम लहराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जमीनी स्तर के नेता हैं समीर मोहंती
समीर मोहंती एक अनुभवी राजनेता और जमीनी स्तर के नेता हैं। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार काम किया है। उनकी साफ-सुथरी छवि और जनता से जुड़ाव उन्हें जमशेदपुर में एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है।
जनता के लिए संघर्ष का वादा
उम्मीदवारी मिलने के बाद समीर मोहंती ने कहा कि वह जमशेदपुर की जनता के लिए संघर्ष करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है और यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने वादा किया कि वह जमशेदपुर के विकास और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दबदबा रहा है। ऐसे में झामुमो और समीर मोहंती को इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
समीर मोहंती ने कहा कि वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर की जनता पार्टी का साथ देगी।
झामुमो का जमशेदपुर सीट पर अच्छा जनाधार
झामुमो का जमशेदपुर में अच्छा जनाधार है। पार्टी की आदिवासी और मूलवासी वोट बैंक मजबूत है और क्षेत्र में पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता हैं। ऐसे में समीर मोहंती को पार्टी के जनाधार का फायदा मिल सकता है।
समीर मोहंती की उम्मीदवारी से जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। मोहंती की संघर्षशील छवि और जनता से जुड़ाव उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है।
देखना होगा कि आने वाले दिनों में वह किस तरह अपना चुनावी अभियान आगे बढ़ाते हैं और जनता का समर्थन हासिल करने में कितना कामयाब होते हैं।
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर रांची,नहीं बिकेगा चिकन-अंडा
26 Apr, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार के मुर्गा-बतख (कुक्कुटों) की जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पृष्टि के बाद प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
बर्ड फ्लू को रोकने के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम
जिला प्रशासन की ओर से बर्ड फ्लू के प्रसार के रोकथाम एक्शन प्लान के तहत कार्य के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पाॅन्स टीम द्वारा संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट की कलिंग वैज्ञानिक विधि से निस्तारण और संक्रमित क्षेत्र का क्लीजिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
टीम द्वारा चिकन अंडा दुकानों एवं आसपास के क्षेत्र में मुर्गियों, अंडे आदि की उपलब्धता की जांच की जा रही है। बर्ड फ्लू के प्रसार की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
चिकन-अंडा की खरीद-बिक्री पर लगी रोक
आइसीएआर-एनआइएचएसएडी भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच के क्रम में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पृष्टि हुई है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची संक्रमित क्षेत्र में किसी भी जिंदा, मृत कुक्कुटों, कुक्कुट उत्पाद व अंडा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर अगले आदेश तक रोक है।
मारे गए 1700 मुर्गी व 450 बत्तख
गौरतलब है कि क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के मुर्गी व बतखों का नमूना लिया गया था, जिसे जांच के लिए आइसीएआर एनआइएचएसएडी भोपाल भेजा गया। जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवियन इंफ्लूएंजा की पृष्टि हुई है।
इसके बाद उपायुक्त ने एक्शन प्लान के तहत रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया। इधर, पशुपालन विभाग की ओर से भी होटवार फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में पाली जा रही 1700 मुर्गी और 450 बत्तख को मार दिया गया।
रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका!
26 Apr, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी से चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं, इस रहस्य से जल्द पर्दा उठने वाला है। सूत्र बताते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी अमेठी से तो प्रियंका गांधी रायबरेली से नामांकन दाखिल कर सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि कल 26 अप्रैल को केरल स्थित वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद गांधी परिवार अमेठी लोकसभा सीट और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का रुख करेगा।
सूत्रों का कहना है कि 30 अप्रैल के पहले इस मामले पर पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं होगा। कांग्रेस हाईकमान समेत पार्टी के कई नेता रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी के मुद्दे पर चुप हैं। खुद राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोल चुके हैं कि यह फैसला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मल्लिकार्जुन खरगे और केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और मुझे जो आदेश दिया जाएगा, मैं उसका पालन करूंगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर अमेठी और रायबरेली से क्रमशः राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो एक से तीन मई के बीच दोनों नेता अपनी-अपनी सीट पर नामांकन करेंगे। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में तीन मई को नामांकन का आखिरी दिन है। दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5वें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। इससे पहले कांग्रेस के कम्यूनिकेशन सेल के प्रभारी जयराम रमेश समेत कई अन्य नेता इस आशय के संकेत दे चुके हैं कि राहुल और प्रियंका लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बीते दिनों अमेठी स्थित उस घर में साफ सफाई और पेंटिंग की तस्वीरें भी सामने आईं थीं जिसमें राहुल रहते हैं।
बताया गया है कि राहुल गांधी 27 अप्रैल को अमेठी पहुंच सकते हैं। राहुल गांधी अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। वायनायड में मतदान के बाद राहुल गांधी अमेठी जा सकते हैं। यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने सीपीआई की नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन की महासचिव और पार्टी के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा से उनका मुकाबला है। 2019 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चार लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि अमेठी सीट से हार गए थे।
चलती कार में लगी भीषण आग, मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जले
26 Apr, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार की तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां चलती कार में आग लग गई। हादसे में मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जल गए। जबकि पति बुरी तरह झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई है। यह लोग मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे।हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के कासगंज बाईपास पर हुआ। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के रफिया गंज निवासी आशीष यादव अपनी पत्नी और ढाई माह के बच्चे के साथ मथुरा जा रहे थे। बाईपास के पास कार में अचानक आग लग गई। तीनों लोग गाड़ी के अंदर फंस गए।वहां से निकल रहे ट्रक चालकों ने देखा तो गाड़ी करके भागकर पहुंचे। उन्होंने जैसे तैसे तीनों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक मां-बेटे की मौत हो गई थी। आशीष की सांसें चल रहीं थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती में कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कर्ज और बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
25 Apr, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक बुजुर्ग ने कर्ज और बीमारी से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया और जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के ठाकुरगंज के बाबा हजाराबाग निवासी अब्दुल खालिद मलिक (65) उर्फ कल्लू पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। घर में उनके भांजे जुनैद और उसकी पत्नी रूही, साहिल, खैरुल रहते हैं। पुलिस को मृतक के भांजे साहिल ने बताया कि उनके मामा ने घर गिरवी रखकर अपने दोस्त चंदा प्रधान को चौपटिया निवासी प्रशांत दीक्षित से ढाई लाख रुपये ब्याज पर दिलवाए थे। साहिल का आरोप है कि चंदा प्रधान उधारी के पैसे लौटा नहीं रहा था। खालिद ब्याज के रुपये अपनी जेब से ब्याज भर रहे थे। इसको लेकर चंदा और खालिद के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी।
साहिल ने बताया कि मंगलवार रात मामा खालिद ने सभी के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब 8 बजे रूही उनको चाय देने गई तो कमरे के बाहर उनका शव कुर्सी पर बैठी अवस्था में पड़ा था और उनकी गोद में लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी थी। रूही की चीख सुनकर परिवारीजन पहुंचे देखा तो खालिद की मौत हो चुकी थी। भांजे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घटनास्थल से लाइसेंसी रिवॉल्वर और उसके चैंबर में फंसे दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने तड़के तीन बजे खुद को गोली मारी है। गोली की आवाज परिवारीजनों को सुनाई नहीं दी। परिवारीजनों को घटना की जानकारी सुबह आठ बजे हुई। लकवे की वजह से बुजुर्ग के हाथ पैर कांपते थे। एसीपी राजकुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक जुनैद ने बताया कि खालिद डिप्रेशन में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेजी गई। बताया जा रहा है कि खालिद के बेटे अहमद नवाज (18) का दिल की बीमारी के चलते 5 साल पहले ही निधन हो चुका है। बेटे के गम में पत्नी का भी तीन साल पहले देहांत हो गया था। बुजुर्ग की बेटी निगहत फातिमा अपने पति के साथ करीमगंज ठाकुरगंज ससुराल में रहती है।
गौतमबुद्धनगर सीट पर प्रमुख दलों के ये सूरमा मैदान में ठोक रहे ताल
25 Apr, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गौतमबुद्धनगर । गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होना है। छह सप्ताह चला चुनावी प्रचार बुधवार की शाम को थम चुका है। चुनावी प्रचार में हर सप्ताह नाटकीय बदलाव देखा गया। विकास के मुद्दे पर भाजपा, सपा, बसपा ने अपना प्रचार शुरू किया था। किसी ने पिछले 10 साल का विकास और निवेश का हवाला दिया। तो कोई प्रत्याशी 10 साल पहले किए गए विकास पर दम भरता दिखा। कोई यह आरोप लगाता रहा कि अमुक पार्टी तो सिर्फ उद्घाटन की पार्टी है। प्रचार रफ्तार पकड़ते ही भ्रष्टाचार व स्थानीय मुद्दों ने भी जगह ली। अब फैसले की घड़ी है, जिसमें प्रत्याशियों के दावे, वादे व मुद्दों का मूल्यांकन मतदाता करेंगे। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर चुनावी एलान के बाद भाजपा, सपा, बसपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे।
पटना के होटल में भीषण आग में अब तक छह की मौत
25 Apr, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। इससे सटे पटना किराना को भी आग से खतरा है। अग्निशमन दस्ते का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई। इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई।
पटना सेंट्रल रेंज के टीएसपी सत्य प्रकाश ने पुष्टि करते हुए बताया कि पाल होटल में लगे आग की घटना में छह लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष हैं। दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में इलाज के लिए लगभग 20 लोगों को भर्ती कराया गया है।
रसोई गैस से लगी आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।
आग में झुलसे लोगों को पीएमसीएच भेजा रहा है।
अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला गया
फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू अभी भी जा रही है। आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं। इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं। लगातार आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। इधर, भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए। अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।
बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली
25 Apr, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जबकि घटना की तफ्तीश की जा रही है। ठाकुरगंज इलाके के बाबा हजारा बाग मोहल्ले में बुधवार को ये घटना घटी। यहां रहने वाले 70 वर्षीय अब्दुल खालिक अक्सर बीमार रहते थे। इसके चलते वो डिप्रेशन का शिकार बन गए थे। माना जा रहा है कि इसको लेकर ही उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और एसएचओ ठाकुरगंज मौजूद हैं और जांच पड़ताल की जा रही है।