व्यापार
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 23350 के पार
13 Jun, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों की बढ़त दिखी वहीं निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 23,398.60 के करीब पहुंच गया है। आईटी और रियल्टी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिखा।सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 287.51 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 76,889.96 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 77.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 23,400.55 पर कारोबार करता दिखा।आईटी शेयरों में लिवाली के साथ मई में खुदरा मुद्रास्फीति के एक साल के निचले स्तर पर आने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 538.89 अंक की बढ़त के साथ 77,145.46 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.1 अंक की बढ़त के साथ 23,481.05 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।सेंसेक्स की 30 कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में सोल और हांगकांग में तेजी रही जबकि तोक्यो और शंघाई में गिरावट रही।अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं के दाम में मामूली गिरावट के कारण मई महीने में खुदरा मुद्रास्फीति एक साल के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर आ गई और यह छह प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
उन्होंने कहा, "महंगाई के मोर्चे पर अमेरिका और भारत दोनों में अच्छी खबर है। मुद्रास्फीति के आंकड़ों से निष्कर्ष यह है कि अवस्फीति प्रक्रिया अच्छी तरह से ट्रैक पर है।" जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'बाजार के लिहाज से यह सकारात्मक खबर है, खासकर बैंकिंग शेयरों के लिए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
जॉनसन एंड जॉनसन ने 42 अमेरिकी राज्यों से किया समझौता
13 Jun, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी हेल्थ केयर प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी में शामिल जॉनसन एंड जॉनसन सेटलमेंट के लिए तैयार है। कंपनी ने 42 अमेरिकी राज्यों और वाशिंगटन, डीसी द्वारा एक जांच के बाद मामले का निपटा करने के लिए 700 मिलियन के समझौते पर रजामंदी जाहिर की है। यह जांच बेबी पाउडर और अन्य टेल्कम-आधारित उत्पादों में कैंसर पैदा करने वाले तत्वों के मौजूद रहने के बारे में थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह समझौता उन आरोपों को भी साबित करता है कि जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने टेल्कम प्रोडक्ट्स की सुरक्षा के संबंध में ग्राहकों को गुमराह किया। कंपनी ने इस प्रोडक्ट की बिक्री बंद दी है लेकिन बिक्री रोकने से पहले ये उत्पाद एक सदी से भी ज्यादा वक्त से बेचे जा रहे थे। हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन ने राज्यों के साथ इस समझौते के तहत किसी भी गलत काम को स्वीकार नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि उसके टैल्क उत्पाद सुरक्षित हैं और इनसे कैंसर नहीं होता है। उन्होंने जनवरी में सैद्धांतिक रूप से समझौते की घोषणा की।
फ्लोरिडा अटॉर्नी जनरल एशले मूडी ने कहा कि उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा के लिए यह एक बड़ी प्रगति है। उल्लेखनीय है कि जॉनसन एंड जॉनसन अपने टैल्क उत्पादों से संबंधित बड़ी संख्या में मुकदमों से निपट रहा है। 31 मार्च तक करीब 61,490 व्यक्तियों ने कंपनी पर मामला दर्ज कराया है। इनमें से अधिकांश मामलों में डिम्बग्रंथि के कैंसर से पीड़ित महिलाएं शामिल हैं, जबकि कुछ वादी मेसोथेलियोमा से पीड़ित हैं, जो कि एस्बेस्टस के संपर्क में आने वाला कैंसर है। पिछले साल ही जॉनसन एंड जॉनसन ने इस पाउडर की प्राथमिक सामग्री के रूप में कॉर्न स्टार्च को चुनते हुए दुनिया भर में अपने टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी थी। कंपनी का कहना है कि उसके उत्पाद एस्बेस्टस-मुक्त हैं।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
12 Jun, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के तीसरे तीन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आईटी शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा वहीं, निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया।बुधवार को निफ्टी50 अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आईटी शेयरों की मजबूती, एक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले, जिसके ब्याज दरों के लिए निकट अवधि की दिशा को प्रभावित करने की उम्मीद है बाजार में यह मजबूती दिखी। सुबह 10 बजकर छह मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 501 अंक की बढ़त के साथ 76,942 अंक पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 23,408 पर था।सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले। निफ्टी एफएमसीजी के अलावे अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। पेट्रोनेट एलएनजी, गेल और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त के साथ निफ्टी ऑयल एंड गेस में 1.26% का उछाल आया।
तेल कंपनियो ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
12 Jun, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है। देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। दरअसल, अभी पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है।वैट की दरें अलग होती है जिस वजह से सभी शहरों में इनके दाम भी अलग होते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए।
मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है।
शुद्ध सोने की आसानी से कर सकते हैं पहचान
12 Jun, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। क्या आप जानते हैं 24 कैरेट सोने को आभूषणों के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।सवाल यह कि सोने की शुद्धता को कैसे मापा जाए? वैसे तो सोने की शुद्धता हॉलमार्क के साथ चेक की जाती है। हालांकि, हॉलमार्क के अलावा भी कई ऐसे दूसरे तरीके हैं, जिनकी मदद से शुद्ध सोने की पहचान की जा सकती है
एसिड टेस्ट
सोने की शुद्धता चेक करने का एक सबसे बेहतर तरीका एसिड टेस्ट हो सकता है। हालांकि, एसिड टेस्ट के लिए जरूरी सावधानियां भी बरती जानी चाहिए।गोल्ड टेस्टिंग किट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और ब्लैक स्टोन मिलता है। इस पत्थर से सोने को रगड़ने के बाद नाइट्रिक एसिड के साथ चेक कर सकते हैं। अगर मार्क घुल जाता है तो यह शुद्ध सोना है।
फ्लोट टेस्ट
सोने की शुद्धता चेक करने का एक सबसे आसान तरीका फ्लोट टेस्ट है। घर में रखे सोने के आभूषणों की प्योरिटी इस तरीके से जांची जा सकती है।सोने के आभूषणों को पानी की भरी बाल्टी में डालें अगर आभूषण डूब जाते हैं तो यह प्योर गोल्ड है। वहीं, अगर यह पानी में तैर रहे हैं तो यह किसी दूसरी धातु से बने हैं।
मैग्नेट टेस्ट
सोने की शुद्धता को जांचने के लिए मैग्नेट टेस्ट भी कारगर साबित हो सकता है। सोना नॉन-मैग्नेटिक मेटल होता है। इसका मतलब हुआ कि मैग्नेट को लेकर यह किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं करता।अगर आप सोने के आभूषणों को मैग्नेट के पास लाएंगे तो यह तुंरत अट्रैक नहीं होगा। आभूषणों में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दिखेगी। वहीं, अगर यह तुंरत प्रतिक्रिया दिखाए तो यह शुद्ध सोना नहीं है।
SBI ने ‘एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन’ सुविधा की लॉन्च
12 Jun, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसबीआई ने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज देने के लिए खासतौर से तैयार ‘एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन’ सुविधा लॉन्च की। इसकी मदद से छोटे कारोबारियों को 45 मिनट में 50 लाख तक का कर्ज मंजूर हो जाएगा।एसबीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, एमएसएमई की प्रगति को अगले पांच वर्षों में बैंक की वृद्धि और मुनाफे के साथ जोड़कर देखा गया है। एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन सुविधा में कर्ज प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। इससे मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं के बराबर रह जाती है। बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, एमएसएमई इकाइयों के समृद्ध डाटा फुटप्रिंट का लाभ उठाकर हमारा लक्ष्य सबसे तेज और सहज तरीके से कर्ज देना है।
विवरण जमा होने के 10 सेकंड में मंजूरी
कर्ज की मंजूरी में आईटीआर, जीएसटी रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट जैसे स्रोतों से प्रामाणिक डाटा फुटप्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे मंजूरी में लगने वाला समय घट जाता है। बैंक का दावा है कि जरूरी विवरण जमा होने के बाद 10 सेकंड के भीतर ही कर्ज की मंजूरी दे दी जाती है।
निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करके बनाएंगी रिकॉर्ड
12 Jun, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवनिर्वाचित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025 के लिए जुलाई में अंतिम बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीसरी सरकार की प्राथमिकता व विकसित भारत की दिशा तय करेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। जुलाई में सीतारमण लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करके एक रिकॉर्ड बनाएंगी।
निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार बुधवार को संभाल लिया। नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने सीतारमण का स्वागत किया। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे। चौधरी ने मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण किया।वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट अगले महीने नवगठित 18वीं लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है। सीतारमण के नाम मोदी सरकार में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्री के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला बनने का रिकॉर्ड भी है।
अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। 2017 में पहली महिला रक्षा मंत्री बनी। इससे पहले वह उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री थीं। अरुण जेटली (वित्त मंत्री 2014-19) के बीमार होने पर सीतारमण ने 2019 के आम चुनाव के बाद नव निर्वाचित मोदी सरकार में वित्त विभाग का प्रभार संभाला था।वह स्वतंत्र भारत में पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं। इससे पहले, इंदिरा गांधी ने भारत की प्रधानमंत्री रहते हुए थोड़े समय के लिए अतिरिक्त विभाग के रूप में वित्त का कार्यभार संभाला था। सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै में रेलवे में कार्यरत नारायण सीतारमण और सावित्री के घर हुआ था। सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एमफिल की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्टर में मिलेंगी लाखों जॉब्स
11 Jun, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने युवा, प्रतिभाशाली भारतीयों के लिए लाखों नई नौकरियां पेश करने में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के आशाजनक भविष्य पर प्रकाश डाला।प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस महत्वपूर्ण भूमिका को सौंपे जाने पर अपना सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने पिछले दशक में उद्योग के विकास और परिवर्तन का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व में लागू की गई दूरदर्शी सरकारी पहलों और योजनाओं को दिया।
मंत्री ने डिजिटल युग में कुशल कार्यबल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के युग में खासकर कुशल युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक की तरह काम करता है। उन्होंने भारत को वैश्विक आईटी और प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को स्वीकार किया, जो पिछले दस वर्षों में सरकार के लगातार प्रयासों में स्पष्ट है।
प्रसाद ने सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और यहां तक कि 6G तकनीक सहित विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में भारत की बढ़ती ताकत की ओर इशारा किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अरबों डॉलर के निवेश के साथ, भारत विविध उद्योगों में प्रौद्योगिकी आपूर्ति सीरीज में वैश्विक नेता बनने की राह पर है।आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस को उजागर करता है, जिसका उद्देश्य कुशल कार्यबल तैयार करना और भारत को वैश्विक तकनीकी परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना है। इसका मतलब है कि आवश्यक कौशल और योग्यता वाले युवा भारतीयों के लिए रोमांचक नौकरी के अवसर मिलेगा।
पेटीएम ने तीन महीने में की 3,500 कर्मचारियों की छंटनी
11 Jun, 2024 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेटीएम की मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 3,500 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह छंटनी बिक्री विभाग में की गई है। इसके साथ ही, पेटीएम के कर्मचारियों की संख्या घटकर 36,521 रह गई। कंपनी ने कहा, वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए आउटप्लेसमेंट (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है। कंपनी का 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया।डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 10 पैसे कमजोर होकर 83.50 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपये में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.48 पर खुला। पिछले सत्र में 83.40 पर बंद हुआ था।कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के निलंबित बोर्ड ने एनसीएलटी के पिछले सप्ताह के आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में चुनौती दी है। एनसीएलटी ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 33 अंक फिसला, निफ्टी 23264 पर
11 Jun, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में हफ़्ते के दूसरे कारोबारी दिन सपाट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स उतार चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 33.49 (0.04%) अंकों की गिरावट के साथ 76,456.59 पर जबकि निफ्टी 5.65 (0.02%) अंकों की बढ़त के साथ 23,264 पर बंद हुआ।
गिरवट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स सपाट, निफ्टी 23250 के पार
11 Jun, 2024 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। प्री ओपनिंग में बढ़त के बावजूद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटने में सफल रहे पर उसके बाद फिर बिकवाली हावी हो गई।शुरुआती कारोबार में आईआरबी इंफ्रा के शेयरों में आठ प्रतिशत जबकि इंडिगो के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिखी। इससे पहले सोमवार को आईटी सेक्टर के शेयरों और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली के दबाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी तीन दिनों की बढ़त के बाद लाल निशान पर बंद हुए थे।सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 69.87 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 76,420.21 के स्तर पर जबकि निफ्टी 13.71 (0.06%) अंक टूटकर 23,245.50 के स्तर कारोबार करता दिखा।
सर्राफा बाजार में सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर, चांदी 200 रुपये बढ़कर 92100 पहुंची
11 Jun, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने में सपाट कारोबार हुआ, जबकि शुक्रवार को सोने में 3.45 फीसदी की गिरावट आई थी जो अगस्त, 2021 के बाद सबसे अधिक है। कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमतें पिछले बंद से अपरिवर्तित रहकर 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहीं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले बंद भाव से एक डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ सोना 2,293 डॉलर प्रति औंस रहा।वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में उछाल देखा गया। जहां पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 29.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। वहीं, इस बार चांदी बढ़कर 29.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
रिजर्व बैंक मानसून में करोड़ों लोगों को दे सकता है राहत
10 Jun, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक मानसून में करोड़ों लोगों पर राहत की बारिश कर सकता है और 16 महीने से जारी सूखे से राहत मिल सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बार यह कयास हवा में नहीं लगाया जा रहा, बल्कि कई बड़ी और ठोस वजहें हैं। रिजर्व बैंक की अगली बैठक अगस्त में होने वाली है और यह कई मायनों में बेहद खास होगी। दरअसल, रिजर्व बैंक ने पिछली 8 बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। हर बैठक 2 महीने के अंतराल पर होती है। इस लिहाज से बीते से 16 महीने से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है। रेपो रेट वह दर होती है, जिसके आधार पर बैंक अपने लोन की ब्याज दरें तय करते हैं। इसमें कटौती होने पर सभी तरह के खुदरा लोन भी सस्ते हो जाते हैं और ईएमआई घट जाती है। रिजर्व बैंक के हाथों को सबसे ज्यादा महंगाई ने थाम रखा है। महंगाई काबू में आते ही आरबीआई के हाथ भी खुल जाते हैं। खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर अभी 5 फीसदी से नीचे चल रही है और आने वाले समय में यह 4 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। बुनियादी चीजों की महंगाई दर भी 11 महीने में 2 फीसदी नीचे आ चुकी है। आरबीआई ने 2024-25 के लिए खुदरा महंगाई की वृद्धि दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। सिर्फ महंगाई नहीं, देश की मजबूत विकास दर भी ब्याज दरों में कटौती का आधार तैयार कर रही है। वित्तवर्ष 2023-24 में भारत की विकास दर 8.2 फीसदी रही है। इसके अलावा जीएसटी कलेक्शन हो या विनिर्माण क्षेत्र की ग्रोथ हर जगह तेज वृद्धि दिख रही है। भारत का सर्विस सेक्टर भी मजबूत बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने इस बार खरीफ की फसल की पैदावार बढ़ने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग को भरोसा है कि इस बार मानसून अच्छा रहेगा और पैदावार अच्छी होने से ग्रामीण क्षेत्र की खपत भी बढ़ जाएगी. यही कारण है कि आरबीआई ने चालू वित्तवर्ष का विकास दर अनुमान भी 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है।
नंदन डेनिम के शेयर ने पिछले 5 दिन में 18 फीसदी रिटर्न दिया
10 Jun, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नंदन डेनिम के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में नंदन डेनिम के शेयर 22 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले 1 साल में नंदन डेनिम के शेयरों ने 19.50 रुपए के लेवल से 140 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। नंदन डेनिम के शेयर 14 जून 2019 को 13.78 रुपए के निचले स्तर पर थे जहां से निवेशकों को 236 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है। नंदन डेनिम लिमिटेड ने कुछ दिन पहले ही पिछले वित वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसमें उसका मुनाफा 8000 फीसदी बढ़ गया था। नन्दन डेनिम के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिसके बाद इसके शेयर लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। सोमवार 17 जून को नंदन डेनिम लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है जिसमें शेयरों के सबडिवीजन या स्प्लिट पर चर्चा की जाएगी।
कर चोरी रोकने तंबाकू निर्माताओं के लिए नया फार्म जारी
10 Jun, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने कर चोरी रोकने के लिए पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के लिए एक नया फार्म जारी किया है। इस फार्म के जरिए निर्माता कच्चे माल और तैयार माल का ब्यौरा कर अधिकारियों को देंगे। यह नया फॉर्म जीएसटी एसआरएम-2 है। जीएसटीएन ने इससे पहले ऐसे निर्माताओं की मशीनों के पंजीकरण के लिए जीएसटी एसआरएम-1 फॉर्म जारी किया था। जीएसटीएन ने सात जून को अपने करदाताओं को सूचित किया, फॉर्म जीएसटी एसआरएम-2 नामक दूसरा फॉर्म भी पोर्टल पर उपलब्ध है। पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के निर्माण में शामिल करदाता अब संबंधित महीने के लिए खरीदे गए और खपत किए गए कच्चे माल और तैयार माल का विवरण बता सकते हैं। मूर सिंघी के एक अधिकारी ने कहा कि नए फॉर्म जीएसटी एसआरएम-2 में कच्चे माल और तैयार माल का विस्तृत मासिक विवरण देना होगा। उन्होंने कहा कि इस फॉर्म का उद्देश्य पान मसाला और तम्बाकू उत्पादों की विनिर्माण प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है।