व्यापार
उम्र की कोई बंदिश नहीं: 60 के बाद भी सरकारी बैंकों से लोन की सुविधा
22 Aug, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहा जाता है कि बैंक लोनधारक की उम्र और उसकी आय को देखने के बाद ही लोन देता है, ये एक हद तक सच है। ऐसे में कई बैंक बुजुर्गों को लोन नहीं देते हैं क्योंकि उनके पास कोई निश्चित कमाई का साधन नहीं होता है। हालांकि, कई सरकारी बैंक सीनियर सिटिजन को लोन ऑफर करते हैं और इसके लिए खास स्कीम भी चलाते हैं।
जी हां, आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन ऑफर करता है।
पीएनबी की लोन स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक ने सीनियर सिटिजन के लिए Personal Loan Scheme For Pensioners स्कीम चलाई है। इस स्कीम में पेंशन राशि के हिसाब से पर्सनल लोन (Personal Loan) दिया जाता है। बैंक 70 साल तक की आयु वाले व्यक्ति को लोम ऑफर करता है। इस स्कीम में 25 हजार रुपये से 10 लाख रुपये या फिर पेंशन की 18 गुना राशि तक का लोन मिलता है। डिफेंस पेंशनर्स को पेंशन की 20 गुना तक की राशि का लोन दिया जाता है।
अगर लोनधारक की उम्र 70 साल से ज्यादा है तो पेंशनर्स को 5 साल के भीतर यानी 60 किस्तों में लोन चुकाना होता है। वहीं, 75 साल से ज्यादा उम्र वाले लोनधारक को 24 किस्तों यानी 2 साल में लोन का भुगतान करना होता है। बैंक लोन पर डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज के तौर पर 500 रुपये और जीएसटी लेता है।
SBI की लोन स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सीनियर सिटिजन के लिए पेंशन लोन योजना शुरू की है। इस स्कीम में भी बुजुर्गों को पेंशन राशि के आधार पर लोन दिया जाता है। इस स्कीम में आपको कितना पेंशन मिलता है, उसी हिसाब से लोन राशि तय की जाती है।
बैंक यह लोन केवल उन धारकों को देता है जिनका पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास होता है। लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 76 वर्ष से कम होनी चाहिए। लोनधारक को कम से कम 72 महीने में लोन चुकाना होगा।
एसबीआई के पेंशन लोन योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ या फिर टोलफ्री नंबर 1800-11-2211 पर संपर्क करना होगा। वहीं, लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल या फिर 7208933145 पर'PERSONAL' लिखकर मैसेज करना होगा।
Zomato से डील के बाद Paytm के शेयरों में आई तेजी, 2% की हुई वृद्धि
22 Aug, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में आज स्टॉक ऑफ द डे में जोमैट और पेटीएम के शेयर फोकस में है। बुधवार को One97 कम्युनिकेशंस की मूल कंपनी) और जोमैटो के बीच डील की सूचना आई थी। इस डील के बाद आज बाजार खुलने से पहले ही निवेशकों का फोकस दोनों कंपनियों के शेयर पर था।
पेटीएम और जोमैटो के शेयर का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पेटीएम के शेयर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 585.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर फिनटेक कंपनी के शेयर 1.82 फीसदी चढ़कर 584.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
इंट्रा-डे ट्रेडिंग पर पेटीएम के शेयर 5 फीसदी चढ़कर बीएसई पर 604.70 रुपये और एनएसई पर 604.45 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं।
अगर जोमैटो के शेयर की बात करें तो आज कंपनी का स्टॉक फ्लैट ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर जोमैटो का शेयर 260.30 रुपये और एनएसई पर 260 रुपये प्रति शेयर के आस-पास ट्रेड कर रहा है।
पेटीएम और जोमैटो के बीच हुई डील
बुधवार को जोमैटो और One97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की मूल कंपनी) ने बताया कि उनके बीच Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग को लेकर डील हुई है। जोमैटो Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार खरीद रही है। यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुआ।
इस डील के लिए दोनों कंपनियों के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। अब मूवी और स्पोर्ट्स टिकटिंग का कारोबार OTPL (Orbgen Technologies Pvt Ltd), WEPL (WEPL Wasteland Entertainment Pvt) में ट्रांसफर होगा। मूवीज टिकटिंग का कारोबार OTPL और स्पोर्ट्स और इवेंट टिकटिंग का कारोबार WEPL में रहेगा।
12 महीने तक पेटीएम ऐप फिल्में, खेल और इवेंट सहित मनोरंजन टिकटिंग कारोबार उपलब्ध होगा।
मजबूत के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के पार
22 Aug, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत बढ़त दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक मजबूत हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 24800 का स्तर पार कर गया। जोमैटो और पेटीएम के बीच टिकटिंग बिजनेस की डील की खबर के दोनों ही कंपनियों के शेयरों में मजबूती आई और ये तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
UIDAI के अनुसार बच्चे के आधार कार्ड अपडेट पर फीस: जानें पूरी जानकारी
22 Aug, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्युमेंट है। आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट करवाए जाने की भी जरूरत होती है। अगर आप भी अपने बच्चे के आधार को अपडेट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं तो यह कुछ स्थितियों के लिए तो फ्री सर्विस है, लेकिन कुछ स्थितियों में आधार अपडेट के लिए फी देना जरूरी होगा। आधार कार्ड अपडेट और अपडेट के लिए सर्विस चार्ज को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी जाती है। आधार अपडेट को लेकर UIDAI की ओर से कुछ कंडीशन साफ की गई हैं-
आधार अपडेट के लिए कितनी लगती है फी
फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो को लेकर आधार अपडेट करवा रहे हैं तो आपके 5-7 साल के बच्चे के लिए यह सुविधा एक बार के लिए फ्री रहेगी।
अगर आपका बच्चा 15-17 साल का है तो भी यह सुविधा एक बार के लिए फ्री रहेगी।
इन दो कंडीशन के अलावा, अगर बच्चे का किसी भी उम्र में फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो को लेकर आधार अपडेट करवाया जाता है तो 100 रुपये फी जमा करना जरूरी होगा।
डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी अगर बच्चे के नाम, लिंग, जन्मतिथी और पते को लेकर फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो के साथ ही अपडेट करवाया जाता है तो यह सुविधा फ्री रहेगी।
बच्चे के नाम, लिंग, जन्मतिथि और पते को लेकर आधार अलग से अपडेट करवाना चाह रहे हैं तो आपको 50 रुपये फी जमा करनी होगी।
नाम, लिंग, जन्मतिथि और पते को लेकर डॉक्युमेंट अपडेट करवा रहे हैं तो माई आधार पोर्टल पर यह सर्विस 14 सितंबर तक फ्री रहेगी। हालांकि, आधार केंद्र जाकर इसी सर्विस के लिए आपको 50 रुपये फी देनी जरूरी होगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
22 Aug, 2024 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 22 अगस्त 2024 (गुरुवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की मुख्य सरकारी कंपनी है। यही मुख्य कंपनियां फ्यूल प्राइस निर्धारित करती हैं।
आज भी फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
सभी शहरों में अलग है कीमत
आपको बता दें कि सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं। दरअसल, इन पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाती है और वैट की दर हर शहर में अलग होती हैं। इस वजह से हर शहर में फ्यूल प्राइस अलग होती है। इसके अलावा रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम तय होते हैं।
सोने के भाव स्थिर, चांदी के दाम में कमी; देखें आज की कीमतें
21 Aug, 2024 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
घरेलू बाजार की स्थिति
मंगलवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड 1,400 रुपये उछलकर 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत में 150 रुपये की गिरावट हुई है। ये अब 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। वहीं, पिछले बंद का भाव 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना 6.10 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,544.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक मोहम्मद इमरान ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच मंगलवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोना अभी भी 2,500 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और चीन की मजबूत मांग के बीच वैश्विक व्यापारी और उपभोक्ता कीमती धातु पर दांव लगाना जारी रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी भी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 30.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी अब बुधवार को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की नवीनतम बैठक के मिनटों का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति दिशा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के ईबीजी, कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के अनुसार, ब्याज दरों में कटौती की मात्रा का अनुमान लगाने के लिए जैक्सन होल सिंपोसियम(संगोष्ठी) में अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण पर ध्यान केंद्रित है।
डिजिटल पैन कार्ड अब सिर्फ दो घंटे में, जानिए आसान प्रोसेस और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
21 Aug, 2024 06:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन कार्ड आधार कार्ड जितना ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त या फिर सरकारी योजना का लाभ लेते समय हमसे पैन कार्ड की कॉपी मांगी जाती है।
पैन कार्ड अप्लाई करने में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पैन कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस को आसान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को डिजिटल पैन कार्ड की सुविधा दी है। जी हां, आप अपने नजदीक के रिटेल स्टोर पर जाकर डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने में केवल दो घंटे का समय लगता है।
डिजिटल पैन कार्ड बनवाने के लिए कई PayNearby और रिटेल स्टोर को PAN सर्विस एजेंसियां (PSA) बनाया गया है। इसके अलावा किराना दुकानों, मोबाइल रिचार्ज आउटलेट, ट्रैवल एजेंसियों आदि स्टोर भी पैन कार्ड एप्लीकेशन को एफिशिएंटली हैंडल करने के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि आप इन स्टोर्स पर भी डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
डिजिटल पैन कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
मतदाता पहचान पत्र
यूटिलिटी बिल
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक सर्टिफिकेट
डिजिटल पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
आपको स्टोर पर बताना होगा कि आप न्यू पैन कार्ड या फिर पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन कर रहे हैं।
इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
अब अपना नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
अब eKYC या स्कैन-बेस्ड में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको 107 रुपये और ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज देना होगा।
पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
आप एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिये स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट नहीं होता है तो आप रिफंड के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल बने टॉप सेंट्रल बैंकर, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
21 Aug, 2024 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल वैश्विक स्तर पर टॉप सेंट्रल बैंकर की उपलब्धि दी है। आरबीआई ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पोस्ट पर दी।
आरबीआई ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी मिल रही है कि लगातार दूसरे साल ‘ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024’ में शक्तिकांत दास को ‘ए प्लस’ की रेटिंग मिली है। वैश्विक स्तर के तीन टॉप केंद्रीय बैंकरों की लिस्ट में शक्तिकांत दास का नाम शीर्ष पर है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शक्तिकांत दास को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि के लिए आरबीआई गवर्नर श्री @DasShaktikanta को बधाई। यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम की मान्यता है।
किस आधार पर मिलती है रेटिंग
ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने बताया कि महंगाई पर नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट के आधार पर बैंकर्स को ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग मिलती है। जहां एक तरफ ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है तो वहीं दूसरी तरफ ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता के लिए मिलता है।
Global Finance Magazine के बारे में
Global Finance नाम की पत्रिका वर्ष 1994 में शुरू हुई थी। इस मैग्जीन में दुनिया के 101 देशों और इलाकों के केंद्रीय बैंक प्रमुखों का मूल्यांकन किया जाता है। इस लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ दूसरे क्षेत्रीय केंद्रीय बैंक भी शामिल हैं।
इस पत्रिका में देखा जाता है कि कौन-कौन से केंद्र बैंक के प्रमुख ने अच्छे तरीके, नए विचार और दृढ़ इच्छाशक्ति से काम किया है। उनके काम के आधार पर ही पत्रिका द्वारा रेटिंग दी जाती है।
एक अकाउंट से कई यूजर्स को UPI पेमेंट का अधिकार, जानें UPI Circle फीचर के बारे में
21 Aug, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल समय में पेमेंट के लिए हर दूसरा यूजर यूपीआई का इस्तेमाल करता है। मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है। यूपीआई के साथ पेमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम UPI Circle दिया गया है।
क्या है यूपीआई सर्कल
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने फीचर को लेकर जानकारी दी है। यूपीआई सर्कल फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए कैश पेमेंट करते हैं और वे खुद अपना अकाउंट मैनेज नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए यूपीआई सर्कल काम का साबित होगा।
कोई भी यूपीआई यूजर अपनी डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक सेकेंडरी यूजर को चुन सकेंगे। जिन पर वे विश्वास करते हों। इस फीचर के साथ प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को पेमेंट की जिम्मेदारी सौंप सकेंगे।
फीचर के साथ यूपीआई यूजर प्राइमरी होगा और वह अपने ऐप में अपने विश्वसनीय सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकेगा। प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को ऑथोरिटी देगा कि वह लिमिट को ध्यान में रख कर पेमेंट कर सके।
यूपीआई सर्कल फीचर दो ऑप्शन के साथ काम करेगा- फुल डेलिगेशन और पार्शियल डेलिगेशन
फुल डेलिगेशन- फुल डेलिगेशन ऑप्शन के साथ सेकेंडरी यूजर को तय लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन शुरू करने से लेकर पूरा करने तक की परमिशन मिलेगी।
पार्शियल डेलिगेशन- पार्शियल डेलिगेशन ऑप्शन के साथ सेकेंडरी यूजर किसी ट्रांजैक्शन को केवल शुरू कर सकेगा। ट्रांजैक्शन को पूरा प्राइमरी यूजर ही करेगा, जिसके लिए वह यूपीआई पिन का इस्तेमाल करेगा।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम का कहना है कि इसके लिए मेंबर्स को कुछ नियमों का भी ध्यान ऱखना जरूरी होगा-
एक प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के रूप में ज्यादा से ज्यादा 5 यूजर को जोड़ सकेगा।
हर ट्रांजैक्शन के लिए 5000 रुपये लिमिट होगी। यही लिमिट मंथली 15000 रुपये तक होगी।
यूपीआई ऐप्स के साथ सेकेंडरी यूजर के लिए पासकोड, बायोमैट्रिक्स की जानकारी जरूरी होगी।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 24650 के करीब पहुंचा
21 Aug, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 134.89 (0.16%) अंकों की गिरावट के साथ 80,667.97 स्तर पर जबकि निफ्टी 3.45 (0.01%) अंक फिसलकर 24,695.40 पर पहुंच गया।
विदेशी फंडों की लगातार निकासी, एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 138.58 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 80,664.28 पर आ गया। एनएसई निफ्टी में चार दिन की तेजी पर लगाम लग गई और यह 15.20 अंक फिसलकर 24,683.65 पर आ गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक पिछड़ गए।
लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और अदानी पोर्ट्स के शेयरो में बढ़त दिखी। एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सियोल बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को फिर से बिकवाली की और उन्होंने 1,457.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को 2,252.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "एफआईआई की बिकवाली और डीआईआई की खरीददारी का रुझान जारी है। लेकिन डॉलर इंडेक्स में गिरावट से एफआईआई की निकासी के रुझान पर लगाम लगने की संभावना है। हालांकि, बड़ा एफआईआई निवेश तभी होगा जब भारतीय शेयरों के मूल्यांकन सही स्तर पर होंगे, लेकिन घरेलू प्रवाह के मौजूदा संदर्भ में यह संभव नहीं लगता है।"
विजयकुमार ने कहा कि ऊंचे मूल्यांकन के बावजूद बाजार का माहौल तेजी का बना हुआ है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 फीसदी गिरकर 77.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर 83.84 पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसदी उछलकर 80,802.86 पर बंद हुआ। इस दौरान, लगातार चौथे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए एनएसई निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 24,698.85 पर पहुंच गया था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
21 Aug, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 अगस्त 2024 (मंगलवार) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिये हैं। आपको बता दें कि देश की मुख्य सरकारी कंपनी यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा फ्यूल प्राइस तय किये जाते हैं।
आज भी सभी शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं। इसका मतलब है कि आप पुरानी कीमतों पर पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
मलेशियाई कंपनियों को भारत में तेल, गैस में निवेश का न्योता
20 Aug, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित भारत-मलयेशिया सीईओ फोरम की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने महत्व पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री गोयल ने हाल ही में बैठक में ऐसे कई क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जहां दोनों देश अधिक गहराई से सहयोग कर सकते हैं, जिससे उनके व्यापार और व्यावसायिक संबंधों का विस्तार हो सकता है। फोरम ने दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को आपसी अवसरों का पता लगाने और विकास को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए कए मंच प्रदान किया। गोयल ने भारत और मलयेशिया में व्यवसायों के बीच अधिक तालमेल की संभावना पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे, पर्यटन, डिजिटल अर्थव्यवस्था, ई-कॉमर्स और स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में, उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए इन क्षेत्रों में दोनों देशों की ओर से संयुक्त प्रयास किए जाने के महत्व पर जोर दिया।
सेबी के लिए चुनौती बना 76 हजार 293 करोड़ बकाया वसूलना
20 Aug, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के शेयर बाजार पर नजर रखने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को बकाया वसूलने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 76,000 करोड़ से भी अधिक की बकाया राशि ऐसी हैं, जिन्हें वसूलना सेबी के लिए चुनौती बन गया है। यह रकम पिछले साल की तुलना में चार फीसदी बढ़ गई है। ये पैसे दरअसल उन निवेशकों के हैं, जिन्होंने पीएसीएल और सहारा इंडिया जैसी कंपनियों में निवेश किया था लेकिन ये कंपनियां लोगों के पैसे लेकर रफू चक्कर हो गईं। अब सेबी को इन पैसों को निवेशकों को वापस दिलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सेबी को कहना पड़ा है कि इन्हें वापस पाना लगभग असंभव सा लग रहा है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेबी को मार्च 2024 तक 76,293 करोड़ रुपये की ऐसी रकम मिली है, जिसे वसूलना बेहद मुश्किल हो रहा है। ये रकम पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है। इस रकम का बड़ा हिस्सा उन मामलों से जुड़ा है, जिनकी सुनवाई अदालतों में चल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे कुल 807 मामले हैं, जिनमें से 36 मामले राज्य स्तरीय अदालतों, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) और नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) में लंबित हैं। इन मामलों में अटकी हुई राशि लगभग 12,199 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 60 मामले अदालत द्वारा नियुक्त समितियों के पास हैं, जिनमें करीब 59,970 करोड़ रुपये अटके हुए हैं। साथ ही लगभग 140 मामले ऐसे हैं, जिनमें संबंधित लोगों का पता ही नहीं चल पा रहा है। इनमें से 131 व्यक्तिगत मामले हैं और 9 कंपनियों से जुड़े हैं। सेबी ने कहा कि अब तक कुल 6,781 रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं, जिनमें से 3,871 अभी भी लंबित हैं। कुल मिलाकर सेबी को करीब एक लाख करोड़ रुपये वसूल करने हैं। इसमें जुर्माना न भरने वाली कंपनियों के साथ-साथ उन निवेशकों का पैसा भी शामिल है, जिन्हें पैसा वापस मिलना था। पीएसीएल और सहारा इंडिया के मामलों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों कंपनियों के विरुद्ध निवेश योजना से जुड़े मामले हैं, जिनमें करीब 63,206 करोड़ रुपये अटके हुए हैं।
जोमैटो ने एआई जनरेटेड खाने की तस्वीरों को हटाया, लोग कर रहे तारीफ
20 Aug, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड एप जोमैटो पर अब रेस्टोरेंट एआई से बनाई खाने की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ऐलान किया है कि वह जोमैटो के प्लेटफॉर्म से एआई जनरेटेड खाने की तस्वीरों को हटा रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने फूड पार्टनर्स से एआई तस्वीरों का इस्तेमाल बंद करने को भी कहा है। गोयल ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।
गोयल ने मिक्रोब्लॉग्गिंग साइट एक्स पर लिखा-ज़ोमैटो में, हम अपने वर्कफ़्लो को अच्छा बनाने के लिए एआई के विभिन्न रूपों का इस्तेमाल करते हैं। एक जगह जहां हम एआई के इस्तेमाल को दृढ़ता से हतोत्साहित करते हैं, वह है रेस्तराँ के मेनू में व्यंजनों के लिए तस्वीरें। एआई द्वारा उत्पन्न भोजन की तस्वीरें भ्रामक हैं और हमें इस मुद्दे पर कई ग्राहकों की शिकायतें मिली हैं। ग्राहकों का कहना है कि इससे विश्वास कमजोर होता है और इससे ज्यादा शिकायतें और रिफंड मिलते हैं और रेटिंग भी कम होती है।
हम अपने रेस्तरां भागीदारों से आग्रह करते हैं कि वे अब से रेस्तरां के मेनू में व्यंजन छवियों के लिए एआई का उपयोग करने से बचें। हम इस महीने के अंत तक सक्रिय रूप से मेनू से ऐसी छवियों को हटाना शुरू कर देंगे और एआई द्वारा उत्पन्न व्यंजन छवियों को स्वीकार करना बंद कर देंगे। दीपिंदर आगे लिखा-रेस्टोरेंट मालिक अगर आपने अभी तक अपने मेनू के लिए असली खाने के शॉट्स अपलोड नहीं किए हैं, तो फोटो शूट शेड्यूल करने के लिए कैटलॉग सहायता टीम से संपर्क करें। दीपिंदर गोयल के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं।
सीएसआर फंड खर्च नहीं कर रही है कंपनियां
20 Aug, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पिछले कई वर्षों से सूचीबद्ध कंपनियां सीएसआर फंड का 2 फ़ीसदी से कम खर्च कर रही हैं। प्राइम इंफोबेस ने जो डाटा 2022-23 का जारी किया है। उसके अनुसार वर्ष 2022-23 में लिस्टेड कंपनियों ने 15602 करोड रुपए सीएसआर फंड में खर्च किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सीएसआर फंड में विगत 5 वर्षों में कंपनियों ने 1475 करोड रुपए कम खर्च किए हैं। 2021-22 की तुलना में चार फ़ीसदी कम सीएसआर फंड खर्च किया गया है। राष्ट्रीय सीएसआर पोर्टल मे रजिस्टर्ड कंपनियां की संख्या 4855 है। 20 फ़ीसदी से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियों ने सीएसआर का फंड खर्च नहीं किया है।