व्यापार
अरबिंदो फार्मा का मुनाफा पहली तिमाही में 61 फीसदी बढ़ा
11 Aug, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अरबिंदो फार्मा का जून 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गया। हैदराबाद स्थित दवा विनिर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,851 करोड़ रुपये थी। अरबिंदो फार्मा के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस तिमाही में अपने लगातार मजबूत प्रदर्शन से खुश हैं, जिसमें हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय आय वृद्धि हुई है।
बैंकों के घटते डिपॉजिट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जताई चिंता, बैंकों को दी नई सलाह
10 Aug, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल के सदस्यों की बैठक में भाग लिया। यह मीटिंग केंद्रीय बजट 2024-25 और वित्त विधेयक पारित किए जाने के कुछ बाद हुई।
वित्त विधेयक के जरिए सरकार ने संसद में कुछ संशोधन भी पेश किए। इस मीटिंग में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और बैंक के अन्य निदेशक मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि इस मीटिंग बजट प्रावधान और देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति चर्चा का केंद्र रही होगी।
कम डिपॉजिट ग्रोथ पर जताई चिंता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीटिंग के बाद बैंकों का सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, 'बैंकों को कुछ इनोवेटिव और आकर्षक पोर्टफोलियो लाने के बारे में सोचना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकों में पैसे जमा करें। अभी लोगों के पास अधिक रिटर्न पाने के लिए बैंकों से अच्छे कई विकल्प हैं। इनमें शेयर बाजार भी एक है। यही वजह है कि शेयर मार्केट में रिटेल इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ा है।'
वहीं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बैंकों में दावा न की गई रकम के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'पिछले साल हमने एक विशेष अभियान शुरू किया था। इसमें सभी बैकों को सलाह दी थी कि वे अपने पास मौजूद दावा न की गई रकम की जानकारी लें और उन्हें परिजनों को वापस करने के लिए ठोस कदम उठाएं। इस मामले में प्रगति संतोषजनक रही है।'
टैक्स सिस्टम को सरल करने पर जोर
इससे पहले 7 अगस्त को वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पर भरोसा जताते हुए कहा था कि कि सरकार कानून और दूसरी प्रक्रियाओं को अधिक सरल करना चाहती है। इसके जरिए ग्रोथ की रफ्तार तेज की जाएगी और रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा किए जाएंगे। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश में एक सरल, कुशल और निष्पक्ष टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन टैक्सेशन सिस्टम बनाना है।
वित्त मंत्री ने कहा, 'यही वजह है कि हम टैक्स सिस्टम को सरल करने के साथ अनुपालन की जटिलताओं को दूर करना चाहते हैं। इससे करदाताओं पर नियमों का पालन करने का बोझ कम होगा। हम इस दिशा में आगे भी काम करना जारी रखेंगे। इससे विकास में तेजी आएगी और रोजगार के मौके भी बनेंगे।'
महंगाई से चिंतित रिजर्व बैंक
निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया था। यह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट था। इस बीच, आरबीआई ने 8 अगस्त को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया। यह लगातार नौवीं बार है, जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को जस का तस रखा।
दरअसल, केंद्रीय बैंक अभी महंगाई दर को लेकर चिंतित है, जो उसकी लक्ष्य सीमा से ऊपर बनी हुई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
सिबिल स्कोर नियम में बदलाव, लोन लेने वालों पर क्या होगा असर?
10 Aug, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
CIBIL यानी क्रेडिट स्कोर की कर्ज लेते वक्त अहमियत काफी बढ़ जाती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप बाकी पैमानों पर भी खरे उतरते हैं, तो आपको झटपट लोन मिल जाएगा। लेकिन, क्रेडिट स्कोर खराब होने पर कर्ज या क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी दिक्कत आती है। कई बार तो बैंक या NBFC सीधे मना ही कर देते हैं।
अब रिजर्व बैंक ने क्रेडिट स्कोर को लेकर बैंकों और वित्तीय कंपनियों के लिए नया नियम जारी किया है। इसका एलान पिछले दिनों आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया। आइए जानते हैं कि नया नियम क्या है और इसका बैंकों के साथ ग्राहकों पर क्या प्रभाव होगा।
15 दिन में अपडेट करना होगा क्रेडिट स्कोर
नए नियम के तहत अब बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) को ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट करना होगा। उन्हें हर दो सप्ताह में ग्राहकों की क्रेडिट जानकारी, जैसे कि उसने समय पर कर्ज चुकाया है या नहीं, क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों (CIC) को भेजनी होगी। CIC उस जानकारी को तेजी से अपडेट करेंगी। इससे बैंकों और ग्राहकों, दोनों को फायदा होगा।
कस्टमर का सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख और महीने के आखिर में अपडेट किया जा सकता है। क्रेडिट इंस्टीट्यूसन (CI) और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां (CIC) चाहें, तो 15 दिनों के अंतराल में डेटा अपडेट करने के लिए खुद से भी कोई तय तारीख निश्चित कर सकती हैं।
बैंक और ग्राहकों को कैसे मिलेगा लाभ
आरबीआई का नया नियम बैंकों के साथ ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद होगा। बैंक और NBFC जल्दी क्रेडिट स्कोर अपडेट होने से तय कर बेहतर तरीके से फैसला कर पाएंगे कि किसे कर्ज देना है और किसे नहीं। अगर कोई ग्राहक लोन पर डिफॉल्ट करता है, तो उसका पता 15 दिन के भीतर ही चल जाएगा।
इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा, क्योंकि उनका क्रेडिट स्कोर जल्दी अपडेट हो जाएगा। इससे खराब क्रेडिट स्कोर जल्दी पता कर पाएंगे कि उनका क्रेडिट स्कोर सुधर रहा या नहीं। वहीं, अच्छे क्रेडिट स्कोर का जोखिम मूल्यांकन अधिक सटीकता से होगा और उन्हें सस्ती दरों पर कर्ज मिल सकेगा।
LIC का पोर्टफोलियो वैल्यू डबल: शेयर मार्केट में तीन साल में तगड़ा मुनाफा
10 Aug, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को शेयर मार्केट में निवेश से तगड़ा मुनाफा हुआ है। सरकारी बीमा कंपनी के इक्विटी पोर्टफोलियो की मार्केट वैल्यू सिर्फ तीन साल में ही डबल हो गई। आइए जानते हैं कि एलआईसी ने किन कंपनियों में निवेश कर रखा है। उसने किन कंपनियों में स्टॉक बेचे हैं और किन में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
कितना बड़ा है LIC का पोर्टफोलियो
LIC का इक्विटी पोर्टफोलियो की मार्केट वैल्यू जून तिमाही तक 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। जून तिमाही के आखिर में LIC के पास 282 कंपनियों के शेयर थे। इनकी 2021 में मार्केट वैल्यू 7.67 लाख करोड़ रुपये थी। वह अब डबल होकर 15.72 लाख करोड़ रुपये हो गई है। जून तिमाही के दौरान NSE पर लिस्टेड 75 कंपनियों में LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं, 95 शेयरों में बिकवाली की है।
LIC ने कहां खरीदारी-बिकवाली की?
LIC ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, BHEL, HPCL और GAIL जैसे कई सरकारी कंपनियों में बिकवाली की है यानी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। कुछ PSU शेयरों में हिस्सेदारी को कम किया। LIC ने टाटा पावर, वोल्टास, हीरो मोटो कॉर्प और टाटा केमिकल्स के स्टॉक भी बेचे हैं। शेयर मार्केट का जानकारों का मानना है कि इस वक्त बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर है, जिसका फायदा उठाने के लिए एलआईसी ने मुनाफावसूली की है।
LIC ने किन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी?
LIC ने जून तिमाही के दौरान इन्फोसिस, LTIMindtree, L&T, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन, TCS, ICICI Bank और कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी का सबसे बड़ा दांव अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर है। वहीं, उसके पास ITC, TCS, SBI और इन्फोसिस के स्टॉक भी काफी अच्छी-खासी मात्रा में हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
10 Aug, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 10 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। इन कीमतों में अभी कोई बदला नहीं किया गया है। बता दें कि फ्यूल की कीमतों पर सीधा असर कच्चे तेल का पड़ता है। ऐसे में अगर क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव हुआ तो फ्यूल की कीमतें भी अपडेट होंगी।
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है, जो फ्यूल प्राइस को तय करती है।
इसके साथ ही रोज सुबह 6 बजे इनके दाम को भी अपडेट करती है। राज्य सरकार भी फ्यूल की कीमतों पर VAT लगाती है , जिसके चलते हर शहर या राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं। ऐसे में आप भी अपने शहर की कीमतों को एक बार जांच लें।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मेट्रोसिटी और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत है-
मेट्रोसिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
RBI की रिपोर्ट: जुलाई में महंगाई दर में 0.20 फीसदी वृद्धि का अनुमान
9 Aug, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक के आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया था। इसके अलावा आरबीआई ने बीते दिन एक सर्वे रिपोर्ट भी जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में महंगाई दर 8.2 फीसदी हो सकती है। यह सर्वे जुलाई 2024 में की गई थी।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार महंगाई दर 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि आगामी तीन महीने और एक साल में महंगाई दर बढ़ेगी।
सर्वे के रिपोर्ट से पता चलता है कि उच्च सामान्य कीमतों की वजह से महंगाई में बढ़ रही है। हालांकि, मई 2024 में लोगों को उम्मीद थी कि चीजों की कीमतों में नरमी आने की वजह से महंगाई में नरमी आएगी। प्रमुख उत्पाद की कीमतों में आई तेजी की वजह से महंगाई बढ़ी है।
19 शहरों में हुआ था सर्वे
आरबीआई का यह सर्वे देश के 19 मुख्य शहरों में हुआ था। इस सर्वे का आयोजन 2 से 11 जुलाई 2024 के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें कुल 6,091 उत्तरदाताओं ने भाग लिया।
आरबीआई एमपीसी
अगस्त में हुए एमपीसी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इस बार भी रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6.5 किया गया था।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के पार
9 Aug, 2024 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शानदार बढ़त दिखी। सेंसेक्स शुक्रवार को 1,000 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी 24,350 के स्तर से ऊपर पहुंच गया।
अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं को कम कर दिया। इसके बाद वैश्विक स्तर पर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450.15 लाख करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही और टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस और टीसीएस में 2.5 प्रतिशत तक की तेजी रही।
गुरुवार की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,098.02 अंकों की मजबूती के साथ 79,984.24 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 270.35 अंक मजबूत होकर 24,387.35 पर कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजारों में टोक्यो, सियोल, शंघाई और हॉन्ग-कॉन्ग में तेज बढ़त दिखी। गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार के अनुसार अमेरिकी बाजार में तेजी लौटने से यह संकेत मिलता है कि मंदी का भय थोड़ा कम हुआ है। अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़े आशंकाओं के विपरीत बेहतर रहे हैं। जिससे बाजार में मंदी का डर थोड़ा कम हुआ है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 2,626 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14% मजबूत होकर 79.27 प्रति बैरल पर पहुंच गया।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
9 Aug, 2024 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है। यहीं कंपनियां फ्यूल प्राइस को तय करती है और साथ ही रोज सुबह 6 बजे इनके दामको अपडेट करती है।
9 अगस्त 2024 (शुक्रवार) के लिए इन कंपनियों ने फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली, पटना, नोएडा और बाकी शहरों में इनके दाम अलग हैं। हालांकि, अगर आज की बात करें तो फ्यूल प्राइस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मेट्रोसिटी और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत है-
मेट्रोसिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: जून तिमाही में FMCG उद्योग की धीमी हुई वृद्धि दर, बढ़ोतरी में भारत के ग्रामीण क्षेत्र हैं आगे
बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
आरबीआई ने लोनधारकों को दी राहत, EMI में नहीं होगी कोई बढ़ोतरी
8 Aug, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने तीन दिन की बैठक के बाद रेपो रेट को मौजूदा दर 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने 6, 7 और 8 अगस्त को हुई बैठक के में 4:2 के बहुमत से नीतिगत ब्याज दरों यानी रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। रेपो रेट में फरवरी 2023 से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एमपीसी ने लगातार नौंवी बैंठक में रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने का फैसला किया है। एमपीसी के फैसलों के एलान के बाद अब एक बात साफ हो गई कि आम आदमी को ऋणों की ईएमआई पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
एमपीसी के फैसलों की जानकारी देनते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता दिख रही है। हालांकि दुनियाभर में महंगाई में कमी आ रही है। सेंट्रल बैंक अर्थव्यवस्था की स्थिति के आधार पर ब्याज दरों पर फैसला ले रहे हैं। घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती कायम है। सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। सेवा क्षेत्र और निर्माण क्षेत्र में मजबूती जारी है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीडीपी 7.2% बरकरार रहने का अनुमान है।
रिलायंस ने सरकार को चुकाया 1.86 लाख करोड़ का टैक्स, पिछले साल से 9000 करोड़ रुपये अधिक
8 Aug, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विभिन्न करों और शुल्क के माध्यम से वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले नौ हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। 2024-25 के लिए सरकार के 48.21 लाख करोड़ रुपये के बजटीय व्यय लक्ष्य को अगर ध्यान में रखें तो कंपनी का योगदान इसके 3.86 प्रतिशत को वित्तपोषित करने के लिए पर्याप्त है।
यह सरकार के कृषि के लिए नियोजित व्यय से अधिक है, जिसका बजट 2024-25 के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये है। यह लगातार छठा साल है जब समूह का राष्ट्रीय खजाने में योगदान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2018 से वित्त वर्ष 2024 तक पिछले सात वर्षों में इसका योगदान अब 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।
रिलायंस पहली भारतीय सूचीबद्ध कंपनी है, जिसने बाजार मूल्यांकन में 20 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। रिलायंस समेकित राजस्व में 10,00,000 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी भी है। वर्ष 2023-24 में उसका शुद्ध लाभ 79,020 करोड़ रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर रहा। वर्ष 2023-24 के लिए आरआइएल का निर्यात 2,99,832 करोड़ रुपये था।
रिलायंस ने वित्त वर्ष 2024 में आरएंडडी पर 3,643 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। यह वित्त वर्ष 23 में 3,001 करोड़ रुपये के आरएंडडी खर्च से 21 प्रतिशत अधिक था। समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी के मद में कुल 1,592 करोड़ रूपये खर्च किए। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह 300 करोड़ अधिक हैं।
Zomato ने कैश पेमेंट में किया बदलाव, चेंज अब सीधे आपके अकाउंट में होगा ट्रांसफर
8 Aug, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो खुश हो जाइए। अब ऑनलाइन फूड मंगवाने पर कैश पेमेंट करना पहले से आसान हो गया है। आपको आपके बचे हुए चेंज के लिए फिक्र करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, अब कंपनी फूड के लिए कैश पेमेंट करने पर आपको आपके बचे हुए चेंज आपके अकाउंट में साथ के साथ क्रेडिट कर देगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने 136 रुपये का फूड ऑर्डर किया और आप इसके लिए कैश पे कर रहे हैं। आप अपनी जेब से 140 रुपये देते हैं तो इन 4 रुपये का हिसाब भी रहेगा। कंपनी इस बचे हुए अमाउंट को सीधे आपके जोमैटो मनी अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।
इस तरह जितनी बार भी आप अपने ऑर्डर के लिए कैश पेमेंट करते हैं, उतनी बार बचे हुए चेंज को आपके जोमैटो मनी अकाउंट में पाएंगे। इस अमाउंट का इस्तेमाल आप अपने अगले फूड ऑर्डर की पेमेंट के लिए कर सकेंगे।
जोमैटो पर नए फीचर को लेकर हुआ एलान
जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए फीचर को लेकर एलान किया है। कंपनी के सीईओ दिपेंद्र गोयल ने जोमैटो पर इंस्टेंट बैलेंस फीचर को लेकर जानकारी दी है। दिपेंद्र गोयल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि ग्राहक अपने ऑर्डर के लिए कैश पेमेंट कर सकते हैं। कैश पेमेंट करने पर ग्राहक बचा हुआ अमाउंट सीधे अपने जोमैटो मनी अकाउंट में पा लेंगे।
बिग बास्केट से मिली जोमैटो को सीख
जौमैटो पर इस नए फीचर को ग्राहकों की चेंज को लेकर कॉमन परेशानी को देखते हुए ही लाया गया है। इस तरह की परेशानी को दूर करते हुए कंपनी प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों का एक्सपीरियंस बेहतर बनाना चाहती है। कंपनी सीईओ का कहना है कि इस तरह के फीचर को लाए जाने की सीख पार्टनर कंपनी बिग बास्केट से मिली।
सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में आया उछाल; जानिए लेटेस्ट प्राइस
8 Aug, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, चांदी 200 रुपये बढ़कर 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
Gold-Silver के लेटेस्ट प्राइस
पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, लगातार चार दिनों की भारी गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी 200 रुपये बढ़कर 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 350 रुपये गिरकर 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले बंद भाव में यह 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय घरेलू सीमा शुल्क में कमी और वैश्विक प्रभावों को दिया।
ग्लोबल मार्केट की स्थिति
वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स पर सोना 2393 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर कम है। "डॉलर इंडेक्स के साथ-साथ यूएस ट्रेजरी यील्ड के बढ़ने से कॉमेक्स गोल्ड में गिरावट आई। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी मामूली रूप से गिरकर 26.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) द्वारा सोने की खरीद पर लगातार रोक से बुलियन पर दबाव पड़ा, जबकि यह लगातार तीसरा महीना था जब चीनी केंद्रीय बैंक ने कोई सोना नहीं खरीदा।
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में सुधार के कारण कॉमेक्स गोल्ड (दिसंबर) वायदा मंगलवार को कम हुआ।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 24250 से फिसला
8 Aug, 2024 10:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक से पहले ब्लूचिप इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। एमपीसी की ओर से आज भी मौजूदा ब्याज दरों को बनाए रखने की उम्मीद है। सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 320 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 79,151 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 67 पॉइंट्स या 0.28% फिसलकर 24,230 पर कारोबार करता दिखा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
8 Aug, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। तेल की कीमतें वैसे तो वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। लेकिन, भारत में फ्यूल प्राइस जीएसटी (GST) के दायरे में नहीं आता है।
इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। इस वजह से हर शहर में इसके दाम अलग होते हैं। इसी वजह से एक्सपर्ट भी गाड़ीचालक को सलाह देते हैं कि वह ताजा कीमत चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाएं।
आइए, जानते हैं कि 8 अगस्त 2024 (गुरुवार) को आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
हरे निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 875 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के पार
7 Aug, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 874.94 (1.11%) अंकों की बढ़त के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 317.46 (1.32%) अंक चढ़कर 24,310.00 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान ओएनजीसी के शेयरों में 7% जबकि कोल इंडिया के शेयरों में 6% की बढ़त दर्ज की गई। पहली तिमाही के नतीजों के बाद वेदांता के शेयर भी 3% की बढ़त के साथ बंद हुए।