व्यापार
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
28 Jun, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन नए ऑल टाइम हाई के बाद शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 210.45 (0.26%) अंकों की गिरावट के साथ 79,032.73 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 33.91 (0.14%) अंक फिसलकर 24,010.60 पर बंद हुआ। भारती एयरटेल और कोटक बैंक के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की पहली कंपनी है। कंपनी के शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,129.85 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह बढ़त रिलायंस जियो की ओर से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में इजाफा करने के बाद आई है।
Indian Railway ने पहली बार इंस्टॉल किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट
28 Jun, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी सरकार की मदद के लिए आगे आया। वर्ष 2030 तक नेशनल ट्रांसपोर्टर ने ग्रीन रेलवे (Green Energy) बनाने का लक्ष्य रखा है।इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे ने कई स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाया।अब सेंट्रल रेलवे ने पहली बार फ्लोटिंग सोलर प्लांट इंस्टॉल किया है। रेलवे ने यह कदम Green Earth के तहत लिया है।
कितनी है सोलर प्लांट की क्षमता
सेंट्रल रेलवे ने इगतपुरी झील पर 10 मेगावाट पीक (मेगा वाट पीक) कैपेसिटी वाला सोलर प्लांट इंस्टॉल किया है मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह प्लांट नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का लाभ उठाने, सौर ऊर्जा का उपयोग करने, पवन-ऊर्जा संसाधनों को स्थापित करने के लिए स्थापित किया गया है।इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन इमिटर के लक्ष्य को पूरा करने के लिएमध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों और इमारतों की छत पर सोलर पैनल लगाया। रेलवे ने 12.05 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं। इसमें से 4 मेगावाट सौर एनर्जी प्लांट पिछले साल ही उपलब्ध हो गए थे।
इस साल 7 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है।वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह प्लांट 2.5 लाख पेड़ों को बचाने के बराबर हैं। इसका मतलब है कि इससे मिलने वाला लाभ 2.5 लाख पेड़ों से मिलने वाले लाभ के बराबर है।वर्तमान में रेलवे की मासिक बिजली खपत ट्रैक्शन काम के लिए 236.92 मिलियन यूनिट और गैर-ट्रैक्शन काम के लिए 9.7 मिलियन यूनिट है। अगर रेलवे के सभी सोलर प्लांट सुचारू रूप से चालू हो जाएंगे तब बिजली की खपत में से 70 फीसदी हिस्सा हरित होगा।
बजट में ग्रामीण क्षेत्रों पर खर्च बढ़ा सकती है सरकार
28 Jun, 2024 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के अपने खर्च को तेजी से बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों सीधे पैसे ट्रांस्फर के साथ ही एमएसपी बढ़ाई गई है। जानकारों का कहना है कि आगामी बजट में भी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना खर्च बढ़ाएगी। जिसको देखते हुए दैनिक उपभोग चीज वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियां अपना फोकस एक बार फिर ग्रामीण इलाकों पर लगा रही हैं। ग्रामीण बाजार के ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए उत्पादों को पेश करने पर काम कर रही हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के एमडी व सीईओ सुधीर सीतापति ने बताया कि ग्रामीण बाजार और मांग हमारे कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च बढ़ाया जा रहा है और बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है, उससे वहां पहुंच आसान होती है। हम इन क्षेत्रों के लिए घरेलू कीटनाशक जैसे नए उत्पादों को पेश कर रहे हैं। साथ ही हेयर केयर, एयर केयर उत्पादों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि थोक चैनलों पर निर्भरता के कारण ग्रामीण वितरण चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारी ग्रामीण वैन जैसी पहल से हमें कई गांवों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।
महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता, पांच लोगों के परिवार के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर
28 Jun, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को 2024-25 के राज्य बजट में 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ते की वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की। वित्त विभाग संभालने वाले पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि "मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना" योजना अक्टूबर में होने वाले राज्य चुनावों से चार महीने पहले जुलाई से लागू की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बजटीय आवंटन किया जाएगा। एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि पांच लोगों के एक पात्र परिवार को 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, "हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।" 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने विधानसभा में कहा, "हम महाराष्ट्र सरकार की सीएम अन्न छात्र योजना के तहत सभी परिवारों को हर साल 3 मुफ्त सिलेंडर देंगे।" राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने एलान किया है कि हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन (सीएम मेरी प्यारी बहन) की घोषणा कर रहे हैं। इसके तहत, सभी महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। योजना जुलाई 2024 से लागू की जाएगी।
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, , सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर नए हाई पर
28 Jun, 2024 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ़्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मे मजबूत शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ नए शिखर पर पहुंच गए। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 265.46 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 79,483.72 के नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 78.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 24,123.10 पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई।अलग-अलग सेक्टर और ब्लूचिप शेयरों में लिवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन चढ़कर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़कर 79,500 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी सुबह के सत्र में 24,124.25 के नए शिखर पर पहुंच गया।ब्लू-चिप निफ्टी 50 पैक के भीतर, ओएनजीसी, दिवी लैब और कोल इंडिया प्रत्येक लगभग 2% रैली करके शीर्ष गेनर्स रहे। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद आज टेलीकॉम शेयरों पर फोकस रहा। दोनों दूरसंचार कंपनियाें के शेयर लगभग 1% की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
27 Jun, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ में जाता है। हर महीने की सैलरी से काटा गया यह हिस्सा थोड़ा-थोड़ा कर एक बड़ी राशि बन जाती है।वर्षों से नौकरी कर रहे हैं और पीएफ भी कटता है तो आपके मन में भी इस पैसे को लेकर ख्याल आता होगा।क्या आप जानते हैं, आप पीएफ बैलेंस को लेकर घर बैठे ही अपडेट पा सकते हैं। इसके लिए ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं होगी। आप स्मार्टफोन की मदद से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उमंग ऐप से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।एक बार ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।
घर बैठे ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
सबसे पहले फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा।
अब ऐप इस्तेमाल करने के लिए अपनी भाषा को चुनना होगा।
अब सेटअप प्रॉसेस के लिए कन्टीन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
अब अपने मोबाइल नंबर की डिटेल्स एंटर कर वेरिफाई करना होगा।
एक बार अपने फोन नंबर को रजिस्टर करवा लेते हैं तो आसानी से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐप पर जैसे गी सर्च बार पर क्लिक करते हैं यहां EPFO और View Passbook का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
व्यू पासबुक पर क्लिक करते हैं तो UAN की जानकारी देनी होगी।
अब Get OTP पर क्लिक करने के बाद फोन पर आया OTP एंटर करना होगा।
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद यूएएन के साथ अलग-अलग संस्थान के अकांउट को चेक कर सकते हैं।
किसी एक संस्थान को सेलेक्ट करने पर इस में मौजूद पीएफ बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
27 Jun, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2017 से रोज सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी होते हैं। तेल कंपनियों ने आज के लिए भी नई कीमतें जारी कर दी है। हालांकि, आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।बता दें कि देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं और रोज इनकी कीमतों को अपडेट किया जाता है। ऐसे में लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही गाड़ीचालक को तेल भरवाना चाहिए।कई लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग क्यों होते हैं? इस सवाल का जवाब हैं कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है।वैट की दरें हर राज्य में अलग होती है। इस वजह से इनके दाम भी सभी शहरों में अलग होती है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है।
2023 में भारत को विदेश से रिकॉर्ड 120 अरब डॉलर मिले
27 Jun, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में भारत को विदेशों से रिकॉर्ड 120 अरब डॉलर मिले जो कि इसी दौरान मैक्सिको को मिले 66 अरब डॉलर के मुकाबले करीब दो गुना है। विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसी अवधि में चीन को 50, फिलीपीन को 39 और पाकिस्तान को 27 अरब डॉलर हासिल हुए। साल 2021-22 की अवधि में दुनिया में तेज वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद साल 2023 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों में विदेशों से आने वाला पैसा 656 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
रिपोर्ट में कहा गया है, भारत में विदेशों से आने वाला पैसा 7.5 फीसदी की दर से बढ़ा। इस दौरान महंगाई में कमी और भारत के दक्ष श्रमिकों के सबसे बड़े केंद्र अमेरिका के श्रम बाजार व अन्य देशों में दक्ष व कम दक्ष श्रमिकों की मांग में मजबूती का फायदा साफ नजर आया। विदेशों में मांग की यही स्थितियां पाकिस्तान की भी मदद कर सकती थीं लेकिन आतंरिक उथल-पुथल और आर्थिक कठिनाइयों के कारण वहां विदेश से पैसे की आवक 12 फीसदी घट गई। 2022 में पाकिस्तान को 30 अरब डॉलर मिले थे जिसमें इस बार 3 अरब की गिरावट दर्ज की गई।
दो दिन की नीलामी में 141.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बिका
27 Jun, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन बुधवार को बोली शुरू होने के कुछ घंटों में ही खत्म हो गई। दो दिन की नीलामी में सरकार को सिर्फ 11,340.78 करोड़ रुपये ही मिले। यह रकम प्रस्तावित स्पेक्ट्रम के लिए अनुमानित न्यूनतम मूल्य 96,238 करोड़ रुपये का 11.78 फीसदी है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज से 26 गीगाहर्ट्ज के बीच कुल 10 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई। अनुमान है कि सात दौर की बोलियों में सिर्फ 141.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ही बेचे गए हैं। नीलामी के पहले दिन 25 जून को पांच दौर की बोलियां लगाई गईं। बुधवार को ज्यादा गतिविधि नहीं हुई। इस कारण अधिकारियों ने दिन में करीब 11:30 बजे नीलामी खत्म करने की घोषणा कर दी।बाजार पर्यवेक्षकों ने कम बोली की अपेक्षा की थी क्योंकि दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम नवीनीकरण के साथ अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रेडियो तरंगों पर चुनिंदा रूप से ध्यान दे रही हैं।पिछली नीलामी 2022 में हुई थी, जो सात दिन तक चली थी। उसमें 5जी स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई थी।स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हिस्सा लिया। भारती एयरटेल ने ताजा नीलामी में सबसे ज्यादा 6,856.76 करोड़ रुपये में 97 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा, जो कुल बिके रेडियो तरंगों का करीब 60 फीसदी है।
2029 तक 65 फीसदी पहुंच जाएगी 5G ग्राहकों की संख्या
27 Jun, 2024 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2029 तक बढ़कर कुल मोबाइल कनेक्शन का 65 फीसदी पहुंच जाएगी। वर्तमान में कुल मोबाइल कनेक्शन में 5जी की हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी है। स्वीडिश दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन ने एक रिपोर्ट में कहा, 2023 अंत तक भारत में 11.9 करोड़ लोग 5जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे थे। 2029 तक इन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 84 करोड़ पहुंच जाएगी। वहीं, दुनियाभर में 5जी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर करीब 60 फीसदी पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने बड़े पैमाने पर मिड-बैंड की तैनाती की है। इससे 2023 अंत तक 90 फीसदी से अधिक आबादी तक इंटरनेट पहुंच गया।
दिग्गज निवेशक संजीव भसीन जांच के घेरे में हैं। सेबी बाजार में उनके हेरफेर में भूमिका की जांच कर रहा है। भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज से जुड़े रहे हैं।आरोप है कि भसीन एक निजी कंपनी को कुछ खास शेयर खरीदने के लिए कहते थे। फिर टीवी पर आकर उन शेयरों की सिफारिश करते थे। जब आम निवेशक इन शेयरों में निवेश करते थे और दाम बढ़ जाते थे तो कंपनी शेयर बेच देती थी। सेबी भसीन व कंपनी के बीच संबंधों की भी जांच रहा है।
पार्टिसिपेटरी-नोट्स के जरिये भारतीय शेयर बाजार में इस साल मार्च तक 1.49 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। मार्च, 2023 तक यह 88,600 करोड़ रुपये था। घरेलू अर्थव्यवस्था के कारण पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी आई है। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, 1.49 लाख करोड़ में से 1.28 लाख करोड़ का निवेश इक्विटी में बाकी डेट और हाइब्रिड प्रतिभूतियों में किया गया है।एलएंडटी समूह को 45,000 से अधिक मजदूरों और इंजीनियरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने कहा कि प्रमुख इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कारोबार 25,000 से 30,000 मजदूरों-इंजीनियरों की कमी से जूझ रहा है।
उतार-चढ़ाव के साथ पहली बार 79000 के पार सेंसेक्स
27 Jun, 2024 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है। इस दौरान शुरुआती कमजोरी से निपटने के बाद बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि ऊपरी स्तरों में बाजार में फिर बिकवाली आ गई। गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 79000 के पार पहुंचने में सफल रहा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 24000 के करीब पहुंच गया। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स अपने नए उच्चतम स्तर 79033.91 पर पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी भी अपने सर्वोच्च स्तर 23,974.70 तक जाने में सफल रहा।इससे पहले हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिखी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक टूट गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर होकर 23850 से फिसल गया। इस दौरान टेक सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। वहीं इंडिया सीमेंट के शेयर 11% तक चढ़ गए।सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 69.58 (0.08%) अंकों की गिरावट के साथ 78,653.62 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 48.40 (0.20%) अंक फिसल कर 23,846.75 पर पहुंच गया।
CGHS होल्डर्स के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान
27 Jun, 2024 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हेल्थ स्कीम चला रही है। इस स्कीम का लाभ कर्मचारी और उसके पूरे परिवार को मिलता है। पिछले महीने सरकार ने सभी सीजीएचएस होल्डर को निर्देश दिया था कि वह अपना CGHS आईडी को जल्द से जल्द आयुष्मान भारत अकाउंट से लिंक करवा दें। इसके लिए सरकार ने 30 जून 2024 की समयसीमा तय की थी।अब सरकार ने इस काम को लेकर नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार सरकार में CGHS को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता से लिंक करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा कि CGHS को ABHA से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। CGHS होल्डर चाहे तो स्वेच्छापूर्वक इसे लिंक कर सकते हैं।
मंत्रालय ने बताया कि कर्मचारी दोनों आईडी को लिंक करने को लेकर काफी असमंजस में थे। कई यूजर्स को लगता था कि सीजीएस आईडी से लिंक करने के बाद प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने की सुविधा खत्म या कम हो जाती है। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सीजीएस होल्डर्स की संख्या 4521387 है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख लाभार्थियों ने सीजीएस आईडी को आभा से लिंक कर दिया है।आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मंत्रालय ने सीजीएस- आभा लिंक की समयसीमा को आगे बढ़ाया था। मंत्रालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी को 30 जून से 120 दिन के भीतर यह काम पूरा करना था। हालांकि, अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी।
घर बैठे आसानी से बनाए Birth Certificate
26 Jun, 2024 07:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार कार्ड तो जरूरी होता है लेकिन उससे पहले बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। बच्चों के जन्म के बाद कानूनी रूप से कुछ दस्तावेज तैयार करवाना होता है। इनमें से एक बर्थ सर्टिफिकेट है।बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल सरकारी, गैर-सरकारी कामों के साथ ही स्कूल कॉलेज एडमिशन के लिए भी किया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का प्रोसेस अब काफी आसान है। आप घर बैठे आसानी से बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन भी जरूरी होता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी ऑफिस जाना होगा।वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राज्य की नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें कि ऑफलाइन और ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
ये दस्तावेज है जरूरी
अस्पताल का बर्थ लेटर प्रोवाइड
माता-पिता का आधार कार्ड
मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी
राशन कार्ड
वोटर आई-डी कार्ड
एड्रेस प्रूफ
मोबाइल नंबर
ऑनलान आवेदन करने का प्रोसेस
सबसे पहले राज्य की नागरिक सेवाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर General public sign up के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब न्यू पेज ओपन होगा। इस पेज पर सभी जरूरी जानकारी को भरें और फिर रजिस्टर पर क्लिक करें।
इसके बाद मेल आई-डी और मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें और Birth Certificate के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आवेदन के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा और उसमें आपको जरूरी जानकारी भरना होगा।
सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट करना है और फिर लगभग 1 हफ्ते के भीतर बर्थ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा।
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 23850 के पार
26 Jun, 2024 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 23,850 का स्तर पार कर 23,868.80 पर पहुंच गया। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त आई।रिलायंस के अलावे आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती से भी बाजार को ताकत मिली। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स अपने नए हाई 78,759.40 अंकों के अपने नए हाई पर पहुंचा। आखिरकार सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। निफ्टी 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ। यह बंद होने के पहले अपने नए सर्वोच्च शिखर 23,889.90 पर पहुंचने में सफल रहा।
बुधवार को बैंक निफ्टी भी अपने नए ऑल टाइम हाई 52,988.30 पर पहुंचा और 264.50 (0.5%) अंकों की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ। एनएसई के 16 सेक्टर में 9 हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.4% की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स और निफ्टी बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मेटल और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर 1% तक गिर गए।निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि एक शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। क्लोजिंग के समय टॉप गेनर्स शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया इंडट्रीज के शेयर शामिल रहे। अपोलो हॉस्पीटल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), बजाज ऑटो, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
SBI ने बॉन्ड जारी करके जुटाए 10,000 करोड़ रुपये
26 Jun, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर मार्केट को बताया कि उसने बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह राशि बैंक ने इंफ्रा प्रोजेक्ट को फंडिंग करके जुटाए हैं। बैंक ने यह फंड 7.36 फीसदी की कूपन रेट पर जुटाया है।एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि इस फंडिंग के लिए उन्हें निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। निवेशकों ने 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों लगाई है। इसका बेस इश्यू साइज 5,000 करोड़ रुपये है, जिसपर निवेशकों से चार गुना से ज्यादा अभिदान मिला है।बॉन्ड को लेकर कुल 143 बोलियां लगाई गई हैं। यह बोलियों से विविधता के साथ व्यापक भागीदारी का संकेत देती है।एसबीआई ने बताया कि निवेशक भविष्य निधि , पेंशन फंड , बीमा कंपनियां , म्यूचुअल फंड , कॉरपोरेट्स आदि से थे।बैंक ने कहा कि इस बॉन्ड के जरिये होने वाली इनकम का इस्तेमाल इंफ्रा और किफायती आवास के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।निवेशकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने सालाना देय 7.36 प्रतिशत की कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया है।