व्यापार
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी 24200 से नीचे
8 Nov, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार दूसरे दिन बिकवाली दिखी। सुबह के सत्र में सेंसेक्स 424.42 अंक गिरकर 79,117.37 पर जबकि निफ्टी 132.7 अंक गिरकर 24,066.65 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीता बाजार में खरीदारी लौटी सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 87.79 (0.11%) अंक चढ़कर 79,629.58 अंक पर जबकि निफ्टी 15.06 अंक मजबूत होकर 24,214.40 कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 84.37 के स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले, विदेशी पूंजी की सतत निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज व आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में कमजोरी के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि जब तक कॉरपोरेट आय, खपत में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह के बारे में स्पष्टता नहीं आ जाती, तब तक भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
इस बीच, अमेरिकी फेड ने लगातार दो बैठकों में ब्याज दरों में कटौती की है, क्योंकि मुद्रास्फीति का स्तर संतोषजनक रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भारत को खाद्य मुद्रास्फीति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विकास की संभावनाएं भी कम हैं। आरबीआई अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति बैठक की घोषणा करेगा।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 424.42 अंक गिरकर 79,117.37 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 132.7 अंक गिरकर 24,066.65 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल थे।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,888.77 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "बाजार में अब दो अलग-अलग रुझान स्पष्ट हैं: एक, अमेरिका के नेतृत्व में वैश्विक बाजार में मजबूती और दूसरा, भारतीय बाजार में कमजोरी। भारतीय बाजार में कमजोरी का मुख्य कारण एफआईआई द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली है, जो इस महीने भी जारी है।"
एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुआ। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "फेडरल रिजर्व ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए पहले की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4.50 प्रतिशत-4.75 प्रतिशत कर दिया है। इस बीच, एफआईआई की लगातार बिकवाली के बीच निफ्टी में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला।"
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत घटकर 75.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 79,541.79 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 24,199.35 अंक पर बंद हुआ था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
8 Nov, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) रोजाना सुबह 6 पेट्रोल और डीजल की प्राइस अपडेट करती हैं। यह सिलसिला साल 2017 से जारी है। तेल कंपनियों ने 10 नवंबर 2024 (शुक्रवार) के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमत रिवाइज कर दी है। आज भी इनके दाम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
देश के ज्यादातर शहरों में फ्यूल प्राइस अलग-अलग होता है। ऐसे में अगर आप लंबे सफर निकल रहे हैं, तो टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक करें। इससे आपको फायदा हो सकता है।
क्रूड ऑयल की प्राइस
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की प्राइस में मामूली गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.57 फीसदी गिरकर 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सरकारी तेल कंपनियों को क्रूड ऑयल की प्राइस के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करने का जिम्मा मिला है।
हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी।
आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
HDFC बैंक ने 7 नवंबर से लागू की नई ब्याज दरें, एक महीने और तीन साल के लिए बढ़ी दरें
7 Nov, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एचडीएफसी बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को दो छोटी अवधि के लिए 5 बेसिस प्वाइंट (bps) तक बढ़ा दिया है. बदलाव के बाद HDFC बैंक की MCLR ब्याज दर 9.15% से 9.50% के बीच हो गई हैं. नई दर को 7 नवंबर, 2024 से लागू कर दिया गया है. बैंक ने एक महीने के लिए 5 बेसिस प्वाइंट और तीन साल की अवधि के लिए 3 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दर में इजाफा किया है.
एक महीने वाला एमसीएलआर 9.15% से बढ़कर 9.20% हुआ
बैंक ने इन दो अवधियों के अलावा किसी भी लोन दर में बदलाव नहीं किया है. ओवरनाइट एमसीएलआर 9.10% से बढ़कर 9.15% हो गया. इसी तरह एक महीने वाला एमसीएलआर 9.15% से बढ़कर 9.20% हो गया. तीन महीने की अवधि पर बैंक 9.30% की पेशकश करता है. छह महीने की अवधि वाला MCLR 9.45% है. एक साल की अवधि वाला MCLR 9.45% है, जो कि ग्राहकों के लोन से जुड़ा हुआ है वो 9.45% है. दो साल की अवधि के लिए MCLR 9.45% है और तीन साल के लिए यह 9.50% है.
बैंक का नया बेस रेट भी 9.45% हो गया
HDFC बैंक ने इससे पहले 9 सितंबर 2024 से अपनी ब्याज दर में बदलाव किया है. अब यदि आप इस बैंक से लोन लेते हैं, तो आपको 17.95% सालाना की दर से ब्याज देना होगा. साथ ही, बैंक का नया बेस रेट भी 9.45% हो गया है. ये सभी दरें रेपो 6.50% के आधार पर हैं. स्पेशल होम लोन की ब्याज दर रेपो रेट के अलावा 2.25% से 3.15% तक यानी यह 8.75% से 9.65% तक है. इसके अलावा सैलरीड और सेल्फ एम्पलायड के लिए स्टैंडर्ड होम लोन का रेट रेपो रेट के अलावा 2.90% से 3.45% अतिरिक्त है. यानी यह बढ़कर 9.40% से 9.95% हो जाता है.
एचडीएफसी के होम लोन की ब्याज दर
HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 'उपरोक्त होम लोन ब्याज दरें / ईएमआई एचडीएफसी बैंक की एडजस्टेबल रेट होम लोन स्कीम (फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट) के तहत दिए जाने वाले लोन पर लागू होती हैं और ये दरें लोन जारी होने के समय बदल सकती हैं. उपरोक्त होम लोन ब्याज दरें एचडीएफसी बैंक की रेपो रेट से जुड़ी होती हैं और लोन की पूरी अवधि के दौरान बदलती रहती हैं.
एमसीएलआर
MCLR का यूज बैंकों की तरफ से दिये जाने वाले लोन की ब्याज दर को पारदर्शी और स्टैंडर्ड बनाने के लिए किया जाता है. MCLR बैंकों के लिए फंड की मौजूदा लागत पर बेस्ड होता है, जिससे यह नीतिगत दर में बदलाव के प्रति ज्यादा संवेदनशील होता है. यह सुनिश्चित करता है कि देश की मौद्रिक नीति प्रभावी ढंग से लागू हो. MCLR उधार लेने वालों को यह सुनिश्चित करके समर्थन करता है कि उन्हें दर में कमी का लाभ मिले.
अक्तूबर में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में वृद्धि, खुदरा बिक्री 32% तक बढ़ी
7 Nov, 2024 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मजबूत त्योहारी मांग से देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अक्तूबर, 2024 में सालाना आधार पर 32.14 फीसदी बढ़कर 28,32,944 इकाई पहुंच गई। खास बात है कि आकर्षक त्योहारी ऑफर, नए मॉडल पेश होने, बेहतर उपलब्धता व ग्रामीण मांग से यात्री और दोपहिया समेत सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।
अक्तूबर, 2023 में खुदरा बाजार में कुल 21,43,929 गाड़ियां बिकी थीं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, हाल के महीनों में चुनौतियों का सामना करने वाले यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 32.38 फीसदी और मासिक आधार पर 75 फीसदी बढ़ी। इस दौरान कुल 4,83,159 यात्री वाहन बिके।
कर संग्रह में 33 फीसदी बढ़ोतरी
वाहनों की बिक्री में तेजी से रोड टैक्स संग्रह में भी मासिक और सालाना आधार पर क्रमशः 33.4 फीसदी व 63.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। अक्तूबर में रोड टैक्स के रूप में कुल 9,707 करोड़ रुपये का संग्रह किया गया। यह आंकड़ा अक्तूबर, 2023 में 7,278 करोड़ और सितंबर, 2024 में 5,947 करोड़ था।
दोपहिया वाहनों में 36 फीसदी उछाल
पिछले महीने कुल 20,65,095 दोपहिया बिके। यह एक साल पहले की समान अवधि में बिके 15,14,634 दोपहिया वाहनों से 36.35 फीसदी अधिक है।
तिपहिया वाहनों की बिक्री 11.45 फीसदी बढ़कर 1,22,846 इकाई पहुंच गई।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 6.37 फीसदी व ट्रैक्टर में 3.08 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
बैंकिंग-रिलायंस शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का, निवेशकों को ₹4 लाख करोड़ का नुकसान
7 Nov, 2024 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 ने गुरुवार को यू-टर्न लिया और निचले स्तर पर खुले। बुधवार को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत के बाद सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। निवेशक अब ब्याज दरों के रुझान का अनुमान लगाने के लिए फेडरल रिजर्व के आगामी दर निर्णय पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 925 अंक या 1.15% की गिरावट के साथ 79,453.38 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 288 अंक या 1.18% की गिरावट के साथ 24,196 पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.97 लाख करोड़ रुपये घटकर 448.61 लाख करोड़ रुपये रह गया।
बुधवार को निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स दोनों में 1.1% की हुई वृद्धि
इससे पहले, बुधवार को निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स दोनों में 1.1% की वृद्धि हुई, जो डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद छह सप्ताह से अधिक समय में सबसे बड़ी एकदिवसीय वृद्धि थी। अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी आई, जबकि तीनों प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक रातोंरात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बाजारों ने अमेरिकी चुनाव परिणामों की स्पष्टता पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।
बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर टूटे
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और एमएंडएम गिरावट के साथ खुले, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़त के साथ खुले। टाटा स्टील ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में पिछले वर्ष की अवधि में दर्ज घाटे के मुकाबले 2% की छलांग लगाई।
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 6% का उछाल
इस बीच, अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 6% की उछाल आई, जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि कंपनी ने अपने अस्पताल व्यवसाय के नेतृत्व में Q2FY25 में शुद्ध लाभ में 63% की वृद्धि के साथ 379 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी मेटल में 1.3% की गिरावट आई, जिसका कारण हिंडाल्को, अदाणी एंटरप्राइजेज और वेदांता के शेयरों का टूटना रहा। निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएँ, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी कटौती के साथ खुले।
यूएस फेड की बैठक पर बाजार की टिकी नजर
हालांकि चुनाव परिणाम कुछ सत्रों के लिए बाजार में तेजी ला सकते हैं, लेकिन विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू इक्विटी की भविष्य की दिशा अगली अमेरिकी सरकार के नीतिगत ढांचे और गुरुवार को फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर निर्भर करेगी। यूएस फेड ने अपनी पिछली बैठक में 50 आधार अंकों की दर में कटौती की थी और गुरुवार को दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।
महंगाई की मार से रसोई पर असर, सब्जियों के दाम बढ़ने से 20% महंगा हुआ खाना
7 Nov, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी से अक्तूबर, 2024 में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का घर का बना खाना सालाना आधार पर 20 फीसदी तक महंगा हो गया। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली की कीमत एक साल पहले की समान अवधि से 20 फीसदी बढ़कर 33.3 रुपये प्रति प्लेट पहुंच गई है। सितंबर, 2024 में इसकी कीमत 31.3 रुपये थी। वहीं, मांसाहारी थाली सालाना आधार पर 5.11 फीसदी महंगी होकर 61.6 रुपये प्रति प्लेट पहुंच गई। अक्तूबर, 2023 में इसकी कीमत 58.6 रुपये और सितंबर में 59.3 रुपये थी।
‘रोटी चावल दर’ रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज, आलू, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से घर का बना खाना महंगा हुआ है। हालांकि, ईंधन की लागत में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट ने भोजन की लागत में तेजी को सीमित करने में मदद की। मांसाहारी थाली की लागत में 22 फीसदी हिस्सा सब्जियों की कीमतों का भी रहा।
टमाटर के दाम 120 फीसदी बढ़े
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर में टमाटर की कीमतें एक साल पहले की समान अवधि के 29 रुपये से 120.68 फीसदी बढ़कर 64 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। बारिश के कारण टमाटर की आवक प्रभावित हुई है। प्याज की कीमतें सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़ी हैं। आलू की कीमतों में 51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
नवंबर से टमाटर की कीमतें स्थिर होने की उम्मीद
मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से आपूर्ति शुरू होने के साथ नवंबर से टमाटर की कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है।
दालों की कीमतें 11 फीसदी बढ़ी
रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकाहारी थाली में 11 फीसदी योगदान देने वाली दालों की कीमतों में अक्तूबर में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। शुरुआती स्टॉक में कमी और त्योहारी मांग के कारण दालें महंगी हुई हैं। हालांकि, नई आवक के कारण दिसंबर से दाम घटने की उम्मीद है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
7 Nov, 2024 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं। यह सिलसिला साल 2017 से चल रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) के लिए भी फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी सभी शहरों में तेल के दाम जस के तस बने हुए हैं। इसका मतलब है कि आप पुरानी प्राइस ही पेट्रोल और डीजल खरीद सकते हैं। हालांकि, शहरों के हिसाब से कीमतों में अंतर है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में थोड़ा उछाल आया है। बेंचमार्क Brent crude price 0.79 फीसदी बढ़कर 75.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रंप जीतने के बाद ईरान पर प्रतिबंध सख्त कर सकते हैं। इससे क्रूड ऑयल की सप्लाई बाधित हो सकती है।
सभी शहर में अलग होती फ्यूल प्राइस
देश के महानगरों और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। इसकी वजह वैट है। दरअसल, फ्यूल प्राइस पर जीएसटी की जगह वैट लगाया जाता है। इसकी दरें राज्य सरकार तय करती है। ऐसे में हर राज्य में वैट की दर अलग होती है, जिस वजह से सभी शहरों में इसके दाम भी अलग होते हैं।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है।
बाकी बड़े शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 94.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर
अमेरिका में ट्रंप की जीत से सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, 1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद
6 Nov, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 901.50 अंक उछलकर 80,378.13 पर जबकि निफ्टी 270.75 अंक बढ़कर 24,484.05 पर पहुंच गया।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बीच आईटी और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली दिखी। बीएसई सेंसेक्स में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत उछलकर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 पर बंद हुआ।
टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बड़ी बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पिछड़ गए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में राहत भरी तेजी देखी गई। ट्रंप को मजबूत जनादेश मिलने से राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई। इससे कर कटौती और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीदों के कारण जोखिम को लेकर मजबूत धारणा बनी है।"
घरेलू खरीद व्यापक आधार पर हुई, जिसमें आईटी क्षेत्र ने अमेरिका में आईटी खर्च में उछाल की उम्मीद से बढ़त हासिल की। नायर ने कहा, "आईटी की दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार अमेरिका में बीएफएसआई खर्च में सुधार हुआ है, जो भारतीय कंपनियों के लिए सकारात्मक है।"
वैश्विक बाजारों में दिखा सकारात्मक रुख, अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद
एशियाई बाजारों में, टोक्यो में तेजी रही, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। यूरोपीय बाज़ार हरे निशान पर थे। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट तेज़ी से ऊपर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2 प्रतिशत घटकर 74.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को बीएसई का सूचकांक 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ था।
अमेरिकी चुनावों के बीच रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर,अब RBI के दखल की आस
6 Nov, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी चुनाव के नतीजों की तस्वीर जैसे-जैसे थोड़ी साफ होती जा रही है, वहीं डॉलर में मजबूती बढ़ती जा रही है. इसके बाद डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट बढ़ गई और ये अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है. बुधवार को रुपये में 84.19 रुपये प्रति डॉलर के निचले लेवल देखे जा रहे हैं और ये ऐतिहासिक निचला स्तर है. आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार खुला था. डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 84.16 रुपये प्रति डॉलर पर करेंसी की शुरुआत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को रुपया 84.11 के लेवल पर बंद हुआ था.
क्या रिजर्व बैंक करेगा रुपये को सपोर्ट
रुपये में कमजोरी इतनी ज्यादा हो गई है कि अब ऐसा लग रहा है कि देश के केंद्रीय बैंक को इस मामले में दखल देना होगा और रुपये की कमजोरी थामने के उपाय करने होंगे. अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रिवर्स असर भारतीय रुपये पर आ गया है और ये गिरावट के साथ खुला और लगातार निचले स्तर तोड़ता जा रहा है.
प्रतिशत के हिसाब से कितनी है रुपये की गिरावट
आज की करेंसी गिरावट को देखें तो रुपया 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
अन्य एशियाई करेंसी की भी हालत पतली
चाइनीज युआन से लेकर कोरियन वॉन, मलेशियाई रिंगिट और थाई करेंसी में भी आज जोरदार गिरावट है और ये 1 फीसदी से लेकर 1.3 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रही हैं. इस लिहाज से देखें तो प्रतिशत के हिसाब में भारतीय करेंसी इन एशियाई मुद्राओं से बेहतर स्थिति में है लेकिन घरेलू स्तर पर तो ये रिकॉर्ड लो लेवल पर आ ही चुकी हैं.
डॉलर इंडेक्स उछलकर 4 महीने के ऊंचे भाव पर
डॉलर इंडेक्स में 4 महीने का ऊंचा भाव देखा जा रहा है और ये 1.5 फीसदी उछलकर 105.19 पर आ गया है. ये तेजी खासतौर पर इसलिए भी आई है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की उम्मीद बढ़ती जा रही है जिसके चलते वहां ट्रंप टेड्स कहे जाने वाले ट्रेड में निवेशकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 10 साल के उच्च स्तर पर
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 15 बेसिस पॉइंट चढ़कर 4.44 फीसदी पर आ गई है जो कि इसका 10 साल का हाई लेवल है. इसके साथ ही यूएस इक्विटी फ्यूचर्स में तेज रैली देखी जा रही है.
महंगे राशन के साथ शुरू हुआ भारत ब्रांड का दूसरा चरण, गेहूं और चावल की बढ़ीं कीमतें
6 Nov, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए भारत ब्रांड के तहत रियायती दर पर गेहूं के आटे और चावल की खुदरा बिक्री का दूसरा चरण मंगलवार को शुरू कर दिया है। हालांकि, पहले चरण की तुलना में दूसरे में खरीदारों को अधिक कीमत पर राशन मिलेगा।
इतने दामों पर बेचा जाएगा गेहूं-आटा
सहकारी समितियों भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड), केंद्रीय भंडार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये राशन बेचा जाएगा। दूसरे चरण में गेहूं का आटा 30 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पांच और 10 किलोग्राम के पैकेट में बेचा जाएगा।
पहले चरण में ऐसे थे गेहूं-आटे के दाम
पहले चरण मे दरें क्रमशः 27.5 रुपये और 29 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। दूसरे चरण में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित किया गया है। खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सहकारी समितियों की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, यह तब तक जारी रहेगा जब तक आवंटित भंडार समाप्त नहीं हो जाता। यदि और जरूरत होगी तो हमारे पास पर्याप्त भंडार है। पहले चरण में अक्तूबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक 15.20 लाख टन गेहूं के आटे और 14.58 लाख टन चावल का वितरण किया गया था।
अक्तूबर 2023 में शुरू किया गया था पहला चरण
इस योजना का पहला चरण अक्तूबर 2023 में शुरू किया गया था। उस दौरान सरकार की ओर से किफायती दरों पर चावल और गेहूं के आटे के साथ-साथ चना दाल, मूंग दाल और साबुत मूंग की खुदरा बिक्री की गई थी। प्रथम चरण के तहत भारत ब्रांड के गेहूं के आटे का भाव 30 रुपये प्रति किलोग्राम (27.50 रुपये से ऊपर), चावल का 34 रुपये प्रति किलोग्राम (29 रुपये से ऊपर), चना दाल का 70 रुपये प्रति किलोग्राम (60 रुपये से ऊपर) हैं, जबकि मूंग दाल और साबुत मूंग का भाव क्रमशः 107 रुपये प्रति किलोग्राम और 93 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में हरियाली बरकरार
6 Nov, 2024 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त की खबरों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 50 पर बीएसई सेंसेक्स 543.14 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 80,017.16 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 168.50 (0.70%) अंक चढ़कर 24,381.80 पर पहुंच गया।
अमेरिकी चुनावी नतीजों का बाजार क्या असर पड़ने वाला है?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बीच वित्तीय और आईटी शेयरों में बढ़त के चलते बुधवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुले। इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई, जिसमें एमएससीआई एशिया एक्स-जापान सूचकांक 0.4% गिर गया, क्योंकि शुरुआती अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पता चला कि मुकाबला अब भी बहुत करीबी है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ट्रम्प ने आठ राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि हैरिस ने तीन राज्यों और वाशिंगटन, डीसी को सुरक्षित किया है। चुनाव टक्कर कांटे का है, अंतिम परिणाम सात स्विंग राज्यों पर निर्भर रहने की संभावना है।
ट्रंप-हैरिस की जीत के अलग-अलग मायने
विश्लेषकों का कहना है कि ट्रम्प की जीत से अमेरिका में कॉर्पोरेट कर की दरें कम हो सकती हैं, जिससे संभावित रूप से खर्च में वृद्धि होगी और भारत में कई इक्विटी क्षेत्रों को लाभ होगा। दूसरी ओर, हैरिस की जीत को नीति निरंतरता के संकेत के रूप में देखा जाता है, जिसका भारतीय शेयरों पर तटस्थ से लेकर हल्के-सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, मारुति , इंफोसिस , बजाज फाइनेंस , सन फार्मा और बजाज फिनसर्व बढ़त के साथ खुले, जबकि टाइटन टाटा स्टील , जेएसडब्ल्यू स्टील , एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक कटौती के साथ खुले।
टाइटन के शेयरों में 3% की गिरावट
टाइटन के शेयर 3 फीसदी से अधिक गिरकर खुले, जब कंपनी ने बताया कि उसका दूसरी तिमाही का समेकित लाभ साल-दर-साल 23.1 फीसदी गिरकर 704 करोड़ रुपये रह गया, जिसका मुख्य कारण सीमा शुल्क में कटौती का प्रभाव है। इस बीच , स्वास्थ्य सेवा की प्रमुख कंपनी डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक की तेजी आई, निफ्टी आईटी, फार्मा और रियल्टी में 1% से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस में भी 0.5% से अधिक की वृद्धि हुई।
एफआईआई ने मंगलवार को 2569 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
स्विगी का आईपीओ आज से शुरू, पैसे लगाने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय
6 Nov, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ आज यानी 6 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी 11.3 अरब डॉलर यानी लगभग 95,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर पैसे जुटाने वाली है। स्विगी का आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। इसमें 4,499 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 6,828 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा।
कितना होगा आईपीओ का प्राइस बैंड
स्विगी ने आईपीओ के लिए 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसके एक लॉट में 38 शेयर होंगे। इसका मतलब कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में निवेशक 6 नवंबर से 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर होगा। वहीं, एनएसई और बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है।
स्विगी के आईपीओ का जीएमपी
स्विगी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में काफी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका जीएमपी फिलहाल गिरकर 12 रुपये है, जो 3 फीसदी के मामूली लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। ग्रे मार्केट एक अन-लिस्टेड मार्केट है। यहां पर आईपीओ की लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। हालांकि, यहां भाव लगातार बदलते रहते हैं।
IPO पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्विगी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उसने स्विगी के कुछ पॉजिटिव फैक्टर बताए हैं। मसलन, हाई-फ्रीक्वेंसी हाइपरलोकल कॉमर्स सेगमेंट में कंपनी लीडर्स में शामिल है। हालांकि, आदित्य बिरला कैपिटल ने स्विगी के आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह दी है। उसने कड़ी प्रतिस्पर्धा और वैल्यूएशन घटाने जैसे नेगेटिव फैक्टर गिनाए हैं।
कितना सही है स्विगी का वैल्यूएशन
वैल्यूएशन के बारे में बात करते हुए स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, "हमें लगता है कि हमने इसकी सही कीमत तय की है और हम अगले कुछ दिनों का इंतजार कर रहे हैं।" स्विगी का मूल्यांकन ऊपरी मूल्य बैंड पर लगभग 11.3 बिलियन डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है। जुलाई 2021 में लिस्ट हुई प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है।
स्विगी का वैल्यूएशन घटा है?
स्विगी के मूल्यांकन में कटौती के बारे में मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने स्पष्ट किया कि मूल्यांकन में कोई कमी नहीं की गई है। उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी का वास्तविक मूल्य तब निर्धारित होता है जब वास्तव में लेनदेन होता है। कपूर ने कहा, "यह सब मीडिया में मूल्य के बारे में अटकलें हैं। इसलिए मामले का तथ्य यह है कि मूल्य में न तो वृद्धि हुई है और न ही कमी आई है। मूल्य ठीक वहीं है, जहां इसे होना चाहिए।'
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
6 Nov, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज यानी 6 नवंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल आज (बुधवार) सुबह 9 बजे के करीब 75.03डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। भारत की सरकारी ऑयल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की प्राइस के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
तेल कंपनियों ने आज राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, पेट्रोल और डीजल अभी जीएसटी के दायरे से बाहर हैं और उन पर राज्य स्तर पर टैक्स लगता है। इसके चलते अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली परिवर्तन देखा जा सकता है.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और लीटर डीजल 92.76 लीटर है।
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और लीटर डीजल 94.27 रुपये लीटर है।
बाकी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 94.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर
SMS से चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
आप SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
रोजानाअपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसी के आधार पर प्राइस को रोजाना अपडेट भी किया जाता है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की डिटेल अपडेट करती हैं।
ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले एक बार लेटेस्ट रेट चेक कर लेना बेहतर रहता है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया है।
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा, निफ्टी 24200 पार
5 Nov, 2024 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच मंगलवार को बैंकिंग, इस्पात और तेल व गैस सेक्टर के शेयरों में देर से हुई खरीदारी से सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर 694 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.11 रुपये (अनंतिम) पर स्थिर रहा।
कैसी रही मंगलवार को बाजार की चाल?
सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 740.89 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 79,523.13 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ खुले और पहले हाफ में नकारात्मक रुझान के साथ एक सीमा में कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स ने 78,296.70 का निचला स्तर छुआ जबकि निफ्टी ने 23,842.75 को छुआ। दोपहर के सत्र में वैल्यू खरीदारी ने सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद की और हरे निशान में बंद हुआ।
जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 5 फीसदी की तेजी आई जबकि टाटा स्टील में करीब 4 फीसदी की उछाल आई। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बड़ी बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे।
अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स पिछड़ने वालों में शामिल थे। एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि सियोल में गिरावट रही।
यूरोपीय बाजार में दर्ज की गई बढ़त, अमेरिकी बाजार में गिरावट
यूरोपीय बाजार में बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,329.79 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर 78,782.24 पर बंद हुआ था, जो 6 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। निफ्टी 309 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरकर 23,995.35 पर बंद हुआ था।
दिवाली के बाद बाजार में आई सुस्ती, सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी
5 Nov, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपावली से पहले सोने और चांदी दोनों के दाम में तेजी आई और इनके दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. सोना 82000 के पार चला गया और चांदी भी एक लाख के करीब पहुंच गई. लेकिन दिवाली का त्योहार निकलते ही दोनों कीमती धातुओं की तेजी की हवा निकल गई और सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई. दिवाली के ठीक बाद राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोमवार को स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की बिकवाली के कारण सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया और इसका रेट 1,300 रुपये लुढ़ककर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की तरफ से यह जानकारी दी गई.
82400 रुपये के रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिवाली वाले दिन गुरुवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाला गोल्ड 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नये शीर्ष स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई. चांदी 4,600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को यह 99,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मार्केट में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत पर असर पड़ा.
सोने की कीमत में 1300 रुपये की गिरावट
सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बृहस्पतिवार को पिछले सत्र में यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका अबतक का रिकॉर्ड हाई लेवल था. एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसीडेंट, रिसर्च एनालिस्ट (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिली क्योंकि कॉमेक्स पर सोने को 2,730 डॉलर के आसपास समर्थन मिला, लेकिन 2,750 डॉलर से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा.’
मिली-जुली धारणा रहने की उम्मीद
उन्होंने बताया, ‘अगले दो दिन में अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए बाजार प्रतिभागियों में मिली-जुली धारणा रहने की उम्मीद है. इसका असर यह होगा कि एमसीएक्स में 78,000 रुपये से 79,000 रुपये के बीच सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है.’’ ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,752.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. दूसरी तरफ, एशियाई मार्केट में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
आज क्या रहेगा हाल
एमसीएक्स पर शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 78284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 140 रुपये टूटकर 94144 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती देखी गई. जानकारों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोने और चांदी के रेट में मामूली उठा-पठक देखने को मिल सकती है. एक दिन पहले बाजार में आई बड़ी गिरावट दूसरे दिन देखे जाने की उम्मीद कम ही है.