ख़बर
कोलंबिया में चॉपर क्रैश में नौ सैनिकों की मौत...
30 Apr, 2024 08:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप स्थित ज्वालामुखी माउंट रुआंग के फटने के बाद हड़कंप मच गया। भूवैज्ञानिक एजेंसी ने द्वीप पर चेतावनी स्तर को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है। ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से राख, लावा और चट्टानों के बादल आकाश में दो किलोमीटर तक ऊपर उड़ गए। ज्वालामुखी फटने के तुरंत बाद अधिकारियों ने पास में मौजूद सैम रतुलंगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने का आदेश दिया है। कम विजिबिलिटी और ज्वालामुखी की राख से विमान के इंजनों को होने वाले खतरों का हवाला देते हुए फिलहाल हवाई सेवाओं का परिचालन बंद कर दिया गया है। इंडोनेशिया की भूवैज्ञानिक एजेंसी ने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया माउंट रुआंग के एक किलोमीटर के दायरे को खाली कराया जाएगा।
कोलंबिया में हेलीकॉप्टर क्रैश, नौ सैनिकों की मौत
कोलंबिया के सैनिकों का एक हेलीकॉप्टर सोमवार को उत्तरी बोलिवर विभाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में नौ सैनिकों की मौत हो गई। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की जानकारी दी। राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा, 'यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर गल्फ क्लैन के खिलाफ ऑपरेशन के लिए नए सैनिकों को ला रहा था।' रूस में बने एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का उल्लेख न तो राष्ट्रपति ने किया और न ही सेना ने। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि क्या इसका लगभग 4000 सशस्त्र लड़ाकों वाले समूह का इससे कोई लेना-देना है
उत्तरी पेरू में सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत
उत्तरी पेरू में एक बस पहाड़ी सड़क से खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों से अधिक घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की है। बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस बस में 50 से भी अधिक यात्री मौजूद थे। बचावकर्मी और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि पिछले साल सड़क दुर्घटना में कुल 3,100 मौतें दर्ज की गई थी।
US बोला- गाजा मानवीय संकट की ICC जांच का समर्थन नहीं
पश्चिम एशिया में हिंसक संघर्ष के कारण गाजा की स्थिति बेहद संवेदनशील है। इस्राइल और हमास संघर्ष के बीच गाजा के मानवीय संकट की जांच अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) कर रहा है। इस पर अमेरिका ने आपत्ति दर्ज कराई है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की तरफ से जांच किए जाने पर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा, 'हम नहीं मानते कि वर्तमान हालात में गाजा आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में है। हम जांच का समर्थन नहीं करते हैं।'
पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लेंगे FEMA अधिकारी
सचिव पियरे के मुताबिक व्हाइट हाउस राज्यों के साथ समन्वय कर रहा है। स्थानीय अधिकारी जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (FEMA) नुकसान का आकलन कर रहा है। फेमा के अधिकारी ओक्लाहोमा की यात्रा कर पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लेंगे। राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। सचिव पियरे ने आम जनता से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की।
अमेरिका के बाहर गायों में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा
30 Apr, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी पक्षियों के जरिए अमेरिका के अलावा अन्य देशों में गायों में H5N1 बर्ड फ्लू वायरस फैलने का खतरा है।
जिनेवा प्रेस ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल इन्फ्लुएंजा कार्यक्रम के प्रमुख वेनकिंग झांग ने कहा, "प्रवासी पक्षियों से दुनिया भर में फैले वायरस के साथ निश्चित रूप से अन्य देशों में गायों के संक्रमित होने का खतरा है।"
स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने की दिशा में काम जारी
उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वायरस से पैदा होने वाले सभी स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने की दिशा में काम कर रही है।
भारतीयों के लिए कनाडा लेकर आया 'नई स्टूडेंट वर्क पॉलिसी'; यहां पढ़े पूरी डिटेल
30 Apr, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, यहां भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय छात्र सितंबर से प्रति सप्ताह में केवल 24 घंटे तक कैंपस से बाहर काम कर सकेंगे। यह नियम मंगलवार यानी आज से लागू हो चुका है।
दरअसल, छात्रों को कैंपस से बाहर प्रति सप्ताह 20 घंटे से अधिक काम करने की अनुमति देने वाली अस्थायी नीति 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो चुकी है और इसे अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
24 घंटे काम करने की नीति
आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमारा इरादा छात्रों द्वारा प्रति सप्ताह कैंपस से बाहर काम करने की संख्या को 24 घंटे में बदलने का है। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार देश भर में अंतरराष्ट्रीय छात्र नामांकन में वृद्धि पर रोक लगा रही है।
भारतीयों की पसंद कनाडा
बता दें कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में श्रमिकों की कमी को दूर करने के लिए कोविड -19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए काम के घंटों पर 20 घंटे की सीमा को अस्थायी रूप से माफ कर दिया था।
कनाडा भारतीय छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग वाला देश है। कैनेडियन ब्यूरो फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन (सीबीआईई) की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 3,19,130 भारतीय छात्र थे। कनाडा में स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों दोनों में, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच अधिकांश सीटों पर भारतीयों का कब्जा है।
24 घंटे करने का कारण क्यों?
मिलर ने कहा कि जो छात्र कनाडा आते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए यहां अवश्य आना चाहिए। इस प्रकार, छात्रों को प्रति सप्ताह 24 घंटे तक काम करने की अनुमति देने से यह सुनिश्चित होगा कि वे मुख्य रूप से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे, साथ ही यदि आवश्यक हो तो काम करने का विकल्प भी उनके पास रहेगा। उन्होंने कहा कि कैंपस से बाहर काम करने से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही कुछ खर्चों की भरपाई करने में भी मदद मिलती है।
बेंजामिन नेतन्याहू की बढ़ी मुश्किलें, ICC जारी कर सकता है अरेस्ट वारंट
30 Apr, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इजरायल और हमास के बीच भयानक युद्ध जारी है। गाजा पट्टी में भीषण नरसंहार के चलते इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक्शन हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करने वाली है।
वारंट सिर्फ नेतन्याहू ही नहीं इजरायली रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ के खिलाफ भी जारी हो सकता है। आईसीसी के इस कदम से अमेरिका भड़का गया है। उसने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
गाजा पट्टी में इजरायली सेना के हमले से मरने वालों की तादाद 34 हजार के पार हो गई है। गाजा में मरने वालों में ज्यादातर निर्दोष बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। गाजा पर जमीनी और हवाई ऑपरेशनों को रोकने के लिए यूएन समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठन आवाज उठा चुके हैं लेकिन, नेतन्याहू ने अपने कदम पीछे नहीं किए हैं।
अदालत ने तीन साल पहले 2014 के इजरायल-हमास युद्ध में यहूदी राष्ट्र और फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे संभावित युद्ध अपराधों की जांच शुरू की थी।
इजरायली सरकार के एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी को गिरफ्तारी वारंट के साथ आगे बढ़ने से रोकने के लिए अमेरिका भी "अंतिम कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा" है।
वहीं, गाजा में युद्ध रोकने इजरायल राजनयिक चैनलों के माध्यम से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए युद्ध अपराधों पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को रोकने की कोशिश कर रहा है।
इजरायली अधिकारियों को डर है कि हेग स्थित अदालत इस सप्ताह की शुरुआत में वारंट जारी कर सकती है।
इस बीच, सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जो इस समय गाजा में युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में हैं, ने हमास से संभावित संघर्ष विराम के लिए इजरायल के नवीनतम और असाधारण उदार प्रस्ताव को स्वीकार करने और इजरायल-हमास युद्ध के बीच बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
अमेरिका ने दी ICC को चेतावनी
एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में दोनों पार्टियों के सांसदों ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को चेतावनी दी है कि यदि शीर्ष इजरायली अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया तो वाशिंगटन अदालत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। बता दें कि आईसीसी नेतन्याहू, इजरायली रक्षा मंत्री समेत आईडीएफ चीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले पर आईसीसी ऐक्शन लेने की तैयारी कर रहा है।
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने कहा कि आईसीसी अधिकारियों को मंजूरी देने के लिए एक विधेयक पास होने की उम्मीद है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों को लगता है कि उसकी धमकी के बाद आईसीसी अपने कदम वापस ले सकता है। अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने गाजा युद्ध के लिए नेतन्याहू के गिरफ्तारी वारंट जारी करने को लेकर आईसीसी की निंदा की है।
बवंडर ने मचाई तबाही, एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत; तूफान और बारिश की चेतावनी
30 Apr, 2024 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के ओक्लाहोमा में भयानक तूफान और तेज हवाओं के कारण एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएनएन के हवाले से बताया कि मिसौरी से टेक्सास तक कई राज्यों में तूफान और भारी बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शनिवार रात ओक्लाहोमा के कुछ हिस्सों में एक साथ कई बड़े और बेहद खतरनाक बवंडर देखने को मिली।
भयानक तूफान ने मचाया कहर
रिपोर्ट के अनुसार, ओक्लाहोमा आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि शनिवार रात कई जगहों पर भयानक तूफान और तेज हवाओं के कारण संपत्ति की क्षति, बाढ़ और बिजली लाइनों और पेड़ों के गिरने की सूचना है। मौसम सेवा ने नॉर्मन क्षेत्र में 22 बवंडर की पुष्टि की है।
30 से अधिक लोग घायल
ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने बताया कि तूफान का सबसे अधिक असर सल्फर शहर में देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इस खतरनाक बवंडर के कारण अकेले सल्फर शहर में तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं। स्टिट ने एक आपातकालीन घोषणा में बताया कि वह तूफान से हुए नुकसान वाले शहर सल्फर और होल्डनविले का दौरान करेंगे।
लोगों पर मंडरा रहा गंभीर खतरा
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को पूर्वी टेक्सास से उत्तर की ओर ऊपरी मिसिसिपी नदी घाटी तक करीब 47 मिलियन लोगों को गंभीर मौसम का खतरा है। मौसम सेवा ने बताया कि कई शहरों में बड़े-बड़े ओले गिर सकते हैं। इस दौरान 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
2035 तक जी7 देशों ने कोयले का प्रयोग बंद करने के लिए किया समझौता
30 Apr, 2024 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जी7 समूह के ऊर्जा मंत्रियों ने एक समझौता किया है जिसमें 2035 तक अपने कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को बंद करने पर सहमति बनी है। इसे जीवाश्म ईंधन से दूर जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ब्रिटेन के ऊर्जा सुरक्षा मंत्री एंड्रयू बावी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है। इटली के राजनयिक सूत्रों ने कहा कि एक तकनीकी समझौता हो गया है। इस समझौते को ट्यूरिन में दो दिवसीय बैठक के अंत में मंगलवार को जारी होने वाली जी7 ऊर्जा मंत्रियों की अंतिम घोषणा में शामिल किया जाएगा।
यह फैसला बदलाव में तेजी लाने में मदद करेगा
इटली के जलवायु परिवर्तन थिंक-टैंक ईसीसीओ के सह-संस्थापक सदस्य लुका बर्गमास्ची ने कहा कि यह विशेष रूप से जापान में और व्यापक रूप से चीन और भारत सहित संपूर्ण एशियाई अर्थव्यवस्था में कोयले से स्वच्छ प्रौद्योगिकी की ओर निवेश के बदलाव में तेजी लाने में मदद करेगा।
इटली ने 4.7 प्रतिशत उत्पादन कोयले से किया
इटली ने पिछले साल कुल बिजली का 4.7 प्रतिशत उत्पादन कोयला आधारित स्टेशनों के माध्यम से किया था। रोम वर्तमान में सार्डिनिया द्वीप को छोड़कर 2025 तक अपने संयंत्रों को बंद करने की योजना बना रहा है।
जर्मनी और जापान में कोयले की बड़ी भूमिका
जर्मनी और जापान में कोयले की बड़ी भूमिका है। पिछले साल जापान की अध्यक्षता में जी7 समूह ने कोयला से बिजली उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की दिशा में ठोस कदमों को प्राथमिकता देने का वादा किया था, लेकिन एक विशिष्ट समय सीमा का संकेत नहीं दिया गया था।
ट्रूडो के भाषण के दौरान जमकर लगे खालिस्तान समर्थक नारे तो साधी चुप्पी
30 Apr, 2024 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कनाडा में खालसा दिवस समारोह में एकत्र लोगों ने पीएम जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। टोरंटो में रविवार को इस अवसर पर सिख समुदाय को संबोधित करते हुए कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा कि देश में आपके मौलिक अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
वहीं, भारत ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने पर पर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब किया है। कहा, यह कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद व हिंसा को दी गई राजनीतिक जगह को दर्शाता है।
निज्जर मामले में भारत-कनाडा के रिश्तों में आई थी खटास
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले वर्ष जून में कनाडा के सरे में हुई हत्या का आरोप जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था। भारत ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद से कनाडा और भारत के संबंधों में खटास आ गई।
ट्रूडो के भाषण के दौरान जमकर लगे खालिस्तान नारे
कनाडा के सीपीएसी टीवी द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि खालसा दिवस समारोह में जस्टिन ट्रूडो के भाषण के दौरान जमकर खालिस्तान समर्थक नारे लग रहे हैं। समारोह में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे, एनडीपी नेता जगमीत सिंह और टोरंटो मेयर ओलविया चाऊ आदि मौजूद थे।
आठ लाख कनाडाई सिख देश की विरासत में भागीदार
पीएम ट्रूडो ने अपने संबोधन के दौरान सिख समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा कि लगभग आठ लाख कनाडाई सिख देश की विरासत में भागीदार हैं। हम आपके समुदाय की नफरत और भेदभाव से रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।
सरकार पूजास्थलों की सुरक्षा को मजबूत करेगी- ट्रूडो
उन्होंने कहा कि सरकार सामुदायिक केंद्रों, गुरुद्वारा समेत पूजास्थलों की सुरक्षा को और मजबूत करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार भारत के साथ दोनों देशों के बीच उड़ानें और रूट बढ़ाने को लेकर नए समझौते पर काम कर रही है। इसमें अमृतसर के लिए और उड़ान बढ़ाना शामिल है।
उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को जोड़ने वाली सड़क पर बिछाईं बारूदी सुरंगें
29 Apr, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोल। दक्षिण कोरिया ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने सीमा पार सड़कों को बंद करने के लिए दोनों देशों कोरिया को अलग करने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र के अंदर सड़क पर बारूदी सुरंगें बिछा दी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से बताया कि सेना ने पिछले साल के अंत में सोल से 85 किमी उत्तर-पूर्व में चेओरवोन में एरोहेड हिल के पास डीएमजेड के अंदर कच्ची सड़क पर उत्तर कोरिया की ओर से बारुदी सुरंगे बिछाने का पता लगाया था। यह रास्ता 1950 से 1953 के कोरियाई युद्ध के में मारे गए लोगों के अवशेषों की खुदाई के संयुक्त प्रयासों के लिए दक्षिण और उत्तर कोरिया को जोड़ने के लिए 2018 के अंतर-कोरियाई सैन्य समझौते के तहत बनाया गया था।
एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से कहा पिछले महीने दक्षिण कोरिया की सेना ने यह देखा था कि उत्तर कोरिया ने दोनों सड़कों पर लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें हटा दी। यह कदम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन द्वारा दक्षिण कोरिया के साथ एकीकरण की दशकों पुरानी नीति को खत्म करने और उनके संबंधों को एक-दूसरे के प्रति शत्रुतापूर्ण दो राज्यों के रूप में परिभाषित करने के आह्वान के बाद उठाया गया। जनवरी में किम जोंग ने सीमा पर अंतर-कोरियाई संचार के सभी चैनलों को अवरुद्ध करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
दक्षिण कोरिया ने कहा है पिछले साल उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच सभी सड़कों पर बारूदी सुरंगें लगा दी हैं। जनवरी में, उत्तर कोरियाई सैनिकों को दो अंतर-कोरियाई सड़कों-दक्षिण कोरिया के पश्चिमी सीमावर्ती शहर पाजू और उत्तर कोरिया के काएसोंग के बीच ग्योंगुई सड़क और पूर्वी तट के साथ डोंगहे सड़क पर बारूदी सुरंगें लगाते हुए देखा गया था।
इंडोनेशिया में फटी ज्वालामुखी, कई किमी तक छा गया अंधेरा
29 Apr, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जकार्ता। इंडोनेशिया में तेज धमाके के साथ माउंट इबू पहाड़ पर ज्वालामुखी फट गई। धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे। 3.5 किलोमीटर तक राख ही राख नजर आ रही थी।
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार सेंटर फॉर वल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) ने बताया कि पूर्वी इंडोनेशियाई प्रांत उत्तरी मालुकु में हल्माहेरा द्वीप में स्थानीय समयानुसार रात लगभग 12:37 बजे करीब 206 सेकंड के लिए तेज धमाका हुआ और ज्वालामुखी फट गई जिससे चोटी से तीन हजार 500 मीटर ऊपर तक राख का गुबार उठ रहा था। समुद्र तल से 1,325 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट इबू ज्वालामुखी को हाईएस्ट लेवल चार से नीचे दूसरे खतरे के स्तर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पीवीएमबीजी ने लोगों से 3.5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी गतिविधियां न करने का आह्वान किया है। लोगों से घरों से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क और चश्मा पहनने और ज्वालामुखी की राख गिरने की आशंका से बचने की अपील की है।
इंडोनेशिया, एक विशाल द्वीपसमूह है, जो प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर वाले क्षेत्र में स्थित है, जिसकी वजह से इस इलाके में आए दिन भूकंप और ज्वालामुखी फटने का अनुभव होता है। बता दे इस महीने के शुरुआत में, उत्तरी सुलावेसी में माउंट रुआंग में विस्फोट हुआ था, जिससे हजारों लोगों को वहां से निकलना पड़ा था। क्रेटर से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित मानदो शहर में सैम रतुलंगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कई दिनों तक बंद रखना पड़ा था।
मरियम सरकार को धमकी, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना बंद करें.....नहीं तो अंजाम बुरा होगा: टीटीपी
29 Apr, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अब पंजाब तक पहुंच गया है। टीटीपी ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज प्रशासन प्रांत में संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना जारी रखेगा, तब गभींर परिणाम भुगतान होगा। बयान में जनता, विशेषकर छात्रों से धार्मिक कारणों से इसतरह के अश्लील आयोजनों का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि टीटीपी के बयान पर दक्षिणी पंजाब के लिए टीटीपी के शैडो गवर्नर उमर मुआविया ने हस्ताक्षर किए हैं।
कुछ दिन पहले, टीटीपी के राजनीतिक धड़े के नेता फकीर मुहम्मद ने अफगानिस्तान में एक अज्ञात स्थान पर जमात-उल-अहरार गुट से जुड़े लोगों सहित टीटीपी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बैठक की थी। इस दौरान चर्चा किए गए विषयों में से एक यह भी था कि पंजाब प्रांत सहित टीटीपी के समर्थन आधार, सदस्यता और संचालन का विस्तार कैसे किया जाए। इस सप्ताह की शुरुआत में, टीटीपी ने भारत के साथ लगी वाघा सीमा के पास लाहौर में एक हमले का दावा किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि ये सभी घटनाएं संकेत देती हैं कि टीटीपी पंजाब प्रांत में पुराने चरमपंथी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पंजाब में ये पुराने चरमपंथी नेटवर्क टीटीपी के लिए प्रांत में ऑपरेशन का दावा करना काफी आसान बना देगा। इसके बाद पाकिस्तान में जल्द ही पंजाबी तालिबान के उदय को देखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तब टीटीपी की पहुंच भारतीय सीमा तक हो सकती है। वहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में टीटीपी की मौजूदगी से इंकार किया है।
माउंट जॉनसन पर्वत पर चढ़ाई करते पर्वतारोही का शव बरामद
29 Apr, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एंकरेज । अलास्का के ‘डेनाली नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व’ में एक दुर्गम मार्ग पर चढ़ाई करते वक्त करीब 300 मीटर नीचे गिरे एक पर्वतारोही का शव बरामद कर लिया गया। न्यूयॉर्क निवासी रॉबी मेकस (52) 2,560 मीटर ऊंचे माउंट जॉनसन पर्वत पर चढ़ाई करते वक्त गिर गया था जिसके बाद चोटें आने के कारण उसकी मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ चढ़ाई कर रही कैलिफोर्निया की 30 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
बयान के अनुसार, पर्वत पर चढ़ाई कर रहे एक अन्य दल ने दोनों को गिरते हुए देखा था और बृहस्पतिवार रात को इसकी सूचना दी थी। वे उस जगह पर उतरे जहां पर्वतारोही गिरे थे और उन्होंने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की।
सलमान रुश्दी की 27वीं किताब बाजार में आई
29 Apr, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्क सिटी । दक्षिण एशिया के मशहूर लेखकों में से एक सलमान रुश्दी की 27वीं किताब नाइफ: मेडिटेशन्स आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर बाजार में आ चुकी है। रुश्दी फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी रुश्दी ने अपना लेखन जारी रखा है। दक्षिण एशिया के सबसे प्रिय लेखकों में से एक और मिडनाइट्स चाइल्ड के लेखक सलमान रश्दी अपने जन्म के 74 साल बाद लगभग मर ही गए थे। उस समय रुश्दी लेखकों के लिए सुरक्षित स्थानों के बारे में भाषण दे रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर 15 बार चाकू से वार किया था। वह इस हमले के बाद बच गए।
रुश्दी को अपनी उत्कृष्ट कृति मिडनाइट्स चिल्ड्रेन के लिए बुकर ऑफ बुकर्स से सम्मानित किया जा चुका है। रुश्दी की हाल ही में अपनी 27वीं पुस्तक नाइफ: मेडिटेशन्स आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर प्रकाशित हुई है। न्यूयॉर्क सिटी में वह अपनी पत्नी राचेल एलिजा ग्रिफिथ्स के साथ रहते हैं। एक आंख की रोशनी गंवाने के बावजूद उनकी दृष्टि स्पष्ट और निर्बाध बनी हुई है।
इराक में समलैंगिक संबंध अपराध, प्रस्ताव पास, 15 साल की सजा होगी
29 Apr, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बगदाद । इराक की संसद ने समलैंगिक संबंधों (सेम-सेक्स रिलेशन) को अपराध घोषित करने वाला बिल पास हो गया है। इराक में अब समलैंगिक संबंध बनाने वालों को 10-15 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। नए कानून के मुताबिक, ट्रांसजेंडर लोगों को भी 3 साल तक के लिए जेल में डाला जा सकता है। इस फैसले का समर्थन करने वालों ने कहा है कि नए कानून के जरिए वो देश में धार्मिक भावनाओं की रक्षा करेंगे।
इराक में अब समलैंगिकता या वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने वाले लोग और लिंग परिवर्तन सर्जरी करने वाले डॉक्टरों को जेल में डाला जाएगा। इसके अलावा, जानबूझकर महिलाओं की तरह बर्ताव करने वाले पुरुष और पत्नी की अदला-बदली में शामिल लोगों को भी नए कानून के तहत जेल की सजा हो सकती है।
सेम-सेक्स संबंधों को बढ़ावा देने वालों को 7 साल की सजा
समलैंगिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिए 7 साल की सजा का प्रावधान है। दरअसल, इराक में साल 1980 में प्रॉस्टीट्यूशन कानून में बदलाव करके इसमें समलैंगिक संबंधों के लिए मौत की सजा जोड़ी गई थी। इस फैसले का अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने विरोध किया, जिसके बाद इसमें दोबारा बदलाव किए गए हैं। इराक के सांसद आमिर-अल-मामूरी ने शफाक न्यूज को बताया कि इस्लामी और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ जाने वालों पर लगाम लगाने के लिए यह कानून बेहद जरूरी है। इस बिल को अप्रैल की शुरुआत में ही पारित किया जाना था, लेकिन इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अमेरिकी यात्रा की वजह से इसे टाल दिया गया था।
यह कानून ह्यूमन राइट्स के खिलाफ
इराक में पारित हुए नए कानून का अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने विरोध किया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कानून मानवाधिकारों को खतरा है। इससे इराक की अर्थव्यवस्था और विदेशी निवेश पर भी असर पड़ेगा। वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने इस कानून को खतरनाक और चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी पहचान के आधार पर टारगेट नहीं किया जाना चाहिए। हम इराक की सरकार से अपील करते हैं कि वो मानवाधिकारों और लोगों की आजादी की रक्षा करें।
इराक में समलैंगिक संबंध बनाने पर मिलेगी 15 साल की सजा
28 Apr, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन। इराक में अब समलैंगिक संबंध को अपराध मान लिया गया है। यदि कोई समलैंगिक संबंध बनाता है तो उसे 15 साल की सजा मिल सकती है। इराक की संसद में समलैंगिक संबंधों को लेकर एक कानून पारित किया गया। इराक के संसद ने समलैंगिक संबंधों को अपराध माना है। वहीं, कानून के मुताबिक, समलैंगिक संबंध बनाने वालों को 15 साल की सजा का ऐलान भी कर दिया गया। धार्मिक मूल्यों के आधार पर इराक के संसद ने यह कानून पारित किया है। बता दें वैश्यावृति के खिलाफ भी इराक की संसद ने सख्त कदम उठाया है। ह्यूमन राइट्स वॉच की सदस्य सारा संबर ने भी इराक के इस फैसले पर चिंता जाहिर की है। इराक के इस कानून को लेकर एलजीबीटी समुदाय और पश्चिमी देशों ने कड़ी आलोचना जताई है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी इराक के इस फैसले पर आपत्ति जाहिर की है। बता दें कि इराक में समलैंगिकता को बढ़ावा देने वालों को भी सजा होगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका इस फैसले पर चिंतित है। यह बदलाव संवैधानिक रूप से संरक्षित मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के लिए खतरा है।एमनेस्टी इंटरनेशनल के इराक शोधकर्ता रजाव सालिही ने कहा, इराक ने एलजीबीटीआई समुदाय के सदस्यों के साथ वर्षों से किए जा रहे भेदभाव और हिंसा को प्रभावी ढंग से कानून में संहिताबद्ध कर दिया है।
ब्रिज से कूदकर जान देना चाहते थे जो वाइडन,खुद ने किया खुलासा
28 Apr, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद से जुड़े कई खुलासे किए हैं। बाइडन ने हॉवर्ड स्टर्न को दिए इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपनी पहली पत्नी नीलिया हंटर की मौत के बाद एक बार उन्होंने ब्रिज से कूदकर जान देने के बारे में सोचा था। बाइडन ने आत्महत्या के विचारों के आने का खुलासा किया। उन्होंने कहा, डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज पर जाकर बैठता था और सोचता रहता था। मुझे लगता था कि मैं एक स्कॉच की बोतल निकालू। मैंने वास्तव में सोचा था कि आपको आत्महत्या करने के लिए पागल होने की जरूरत नहीं है। यदि आप एक पहाड़ की चोटी पर हैं, तो आपको लगता है कि यह फिर कभी नहीं होगा। उन्होंने बताया, मैं बस स्कॉच पीने जाता था और नशे में रहता था। एक समय मेरे दिमाग में आया कि मैं डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज से कूद जाऊं, लेकिन मेरे दो बच्चे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि खुदकुशी के लिए पागल होने की जरूरत नहीं होती है।
इसके अलावा बाइडन ने अपनी पहली पत्नी नीलिया हंटर के साथ अपने संबंधों के बारे में भी कुछ दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने कहा, मैंने नीलिया के साथ सोने से पहले ही कह दिया था कि मुझे लगता है कि मैं आपसे शादी करूंगा। हालांकि, 1972 में एक कार दुर्घटना में नीलिया की मौत हो गई थी। राष्ट्रपति बाइडन ने एक बार का किस्सा बताया। उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि जब उनकी शादी नहीं हुई थी और वह सांसद थे तब प्यारी महिलाओं ने ईमेल पर उन्हें कुछ अश्लील तस्वीरें भेजी थीं। उन्होंने मजे लेते हुए कहा, बहुत सारी प्यारी महिलाएं थीं। लेकिन यह लोग बहुत ही अश्लील तस्वीरें भेजती थीं और मैं उन्हें सीक्रेट सर्विस को दे देता था। मैंने सोचा कि कोई सोचेगा कि मैं था। अब सवाल उठता है कि इन तस्वीरों को सीक्रेट सर्विस को क्यों दिया? उनकी रुचि केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपतियों के साथ है, न कि एक सांसद के लिए। बाइडन ने 1973 से 1977 तक एक अविवाहित सांसद के रूप में काम किया है। बाइडन ने कहा, मुझे लग रहा है कि वह किसी से (डोनाल्ड ट्रंप) डर रहे हैं। 46 वें अमेरिकी राष्ट्रपति ने नागरिक अधिकारों के विरोध में अपनी भागीदारी की एक सच्ची कहानी भी सुनाई, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें एक बार पोर्च पर एक काले परिवार का साथ देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस पर स्टर्न ने कहा कि आपका करियर कितना ही शानदार है।