व्यापार
भारत नए ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल में 1.2 अरब डॉलर निवेश करेगा अडाणी ग्रुप
12 Jul, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली, अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने अपने दक्षिण भारत के ट्रांसशिपमेंट कंटेनर पोर्ट को मजबूत करने 10,000 करोड़ रुपये यानी (1.2 बिलियन डॉलर) के निवेश की योजना है। इसका उद्देश्य दुनिया के सबसे बड़े जहाजों को आकर्षित करना है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है केरल में पहले विझिंजम पोर्ट में निवेश उस प्रोजेक्ट के दूसरे फेज का हिस्सा है जिसके 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। अडाणी ग्रुप के योजनाओं से परिचित लोगों के मुताबिक अडाणी पोर्ट्स ने दुनिया की सबसे बड़ी कंटेनर लाइनों जैसे एमएससी, एपी मोलर-मेयर्स्क एएस और हापग-लेयार्ड को पोर्ट पर लाने की योजना है।
विझिंजम पोर्ट भारत के दक्षिणी सिरे पर स्थित है और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों के पास है। पोर्ट 800-मीटर कंटेनर में ट्रायल रन के हिस्से के रूप में कल ही यानी 11 जुलाई को पहले मदरशिप की अगवानी कर इतिहास रचा है। अडाणी ग्रुप का यह बंदरगाह इस साल सितंबर में ओणम पर व्यावसायिक रूप से चालू हो जाएगा। जहाज एमवी सैन फर्नांडो के इस बंदरगाह पहुंचने पर करीब हजार लोग मौजूद थे और इस अवसर पर तिरंगा फहराया गया। टनबोट के जरिए इस जहाज को पानी की सलामी दी गई। विझिंगम पोर्ट का उद्घाटन अक्टूबर में किया गया था। एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम मेयर्स्क के ग्रुप का प्रयास है कि भारत को दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों के नक्शे पर लाया जाए और वर्तमान में चीन द्वारा प्रभुत्व वाले अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार का एक बड़ा हिस्सा हासिल किया जा सके।
अब तक ऐसे कंटेनर भारत के बंदरगाहों की गहराई के अभाव के कारण भारत आने से बचते हैं और इसके बजाय कोलंबो, दुबई और सिंगापुर के बंदरगाहों पर डॉक होते थे। निवेश का उपयोग मौजूदा बर्थ की लंबाई बढ़ाने और पोर्ट के ब्रेकवाटर को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। ब्रेकवाटर एक समुद्र में बनाई गई चट्टानी दीवार है जो बंदरगाह को तरंगों की ताकत से बचाती है।
ट्रांसशिपमेंट का मतलब है कि किसी जहाज से कार्गो को उसके डेस्टिनेशन की ओर जाने वाले एक अन्य बड़े ‘मदर’ शिप पर ट्रांसफर करना। विझिंजम टर्मिनल में जहाजों के लिए बंकरिंग सुविधाएं होंगी और अतिरिक्त क्रेनों को खरीदने की योजना है, इसके अलावा बड़े लक्जरी लाइनों को अकमोडेट करने के लिए एक क्रूज टर्मिनल का निर्माण भी किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों के निकटता, जो वैश्विक कार्गो ट्रैफिक का 30 फीसदी हिस्सा है और एक नेचुरल चैनल जो समुद्र तल से 24 मीटर नीचे तक जाता है, विझिंजम को कुछ सबसे बड़े जहाजों के लिए एक आदर्श केंद्र बनाता है।
सेबी की जांच के बीच क्वांट म्यूचुअल फंड के सीएफओ ने दिया इस्तीफा
12 Jul, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन्वेस्टमेंट फर्म क्वांट म्यूचुअल फंड के खिलाफ जांच के बाद आज इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) हर्षल पटेल के इस्तीफे की खबर आ गई। क्वांट म्यूचुअल फंड ने सीएफओ के इस्तीफे के साथ यह भी जानकारी दी कि अब शशि कटारिया को हर्षल पटेल की जगह पर क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड के सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने इस बात का खंडन किया कि सेबी की जांच की वजह से हर्षल पटेल ने इस्तीफा दिया है। क्वांट एमएफ ने कहा कि हर्षल ने व्यक्तिगत कारणों से 19 फरवरी, 2024 को ही इस्तीफा दे दिया था और उनकी सर्विस की अंतिम तारीख 19 मई 2024 थी। बाद में 10 जून को शशि कटारिया ने कंपनी जॉइंन की और बोर्ड के फैसले के बाद 1 जुलाई 2024 से पद संभाला।
शशि कटारिया के पास अकाउंटिंग, ऑडिट, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेशन, फाइनेंस और एमआईएस, पेरोल और लेबर लॉ कंप्लॉयंस में 20 साल का अनुभव है। उन्होंने अपने इस करियर में 13 साल भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बिताए हैं। क्वांट एमएफ जॉइन करने से पहले शशि कटारिया पहले पीपीएफएएस एएमसी में डायरेक्टर, सीओओ और सीएफटो के रूप में कार्यरत थे। मैनेजर फाइनेंस के रूप में, वह डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के साथ भी काम कर चुके हैं।
वीवो वाय 28एस और वीवो वाय 28ई लांच
12 Jul, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में वीवो कंपनी ने दो नए बजट फोन वीवो वाय 28एस और वीवो वाय 28ई लॉन्च किए है। नए वीवो वाय 28 सीरीज के फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100प्लस 5जी एसओसीएस पर काम करते हैं, जो 8जीबी तक रैम के साथ आते हैं, और इसमें 90 एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलती हैं।
इन बजट को 5जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। पावर के लिए वीवो वाय 28एस और वाय28ई दोनों में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।वीवो वाय 28एस की कीमत 4जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये, 8जीबी रैम प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई। ग्राहक इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में खरीद सकते हैं।वीवो वाय28ई के 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 4जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे ब्रीज़ ग्रीन और विंटेज रेड कलर में खरीद सकते हैं। वीवो वाय 28एस और वीवो वाय28ई में 90एचझेड रिफ्रेश रेट और 840 नीटस पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.56-इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करते हैं। ये एचडी डिस्प्ले से लैस है।
वीवो वाय28ई 8जीबी तक एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ 6एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5जी प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसकी मेमोरी को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के तौर पर वीवो वाय 28एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 852 प्राइमरी सेंसर है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। दूसरी तरफ वीवो वाय28ई की कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वीवो वाय 28एस और वीवो वाय28ई में 5जी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, वायफाय और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की मोटाई 8.38 एमएम है। वीवो वाय 28एस में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है। धूल और पानी से बचाव के लिए उनके पास आईपी64-रेटिंग मिलती है।दोनों फोन में शूटिंग के लिए सुपर नाइट कैमरा मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए वीवो वाय 28एस और वीवो वाय28ई में 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
चुनाव के कारण......मकानों की बिक्री में गिरावट
12 Jul, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश के शीर्ष आठ शहरों में मकानों की बिक्री में अप्रैल-जून में पिछली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। एक फर्म ने गुरुवार को आवासीय मांग और आपूर्ति के तिमाही आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून की अवधि में आवासीय बिक्री छह प्रतिशत कम होकर 1,13,768 इकाई रह गई, जबकि इसके पहले जनवरी-मार्च तिमाही में यह 120,642 इकाई थी। हालांकि, अप्रैल-जून में आवासीय बिक्री 42 प्रतिशत बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 80,245 इकाईयां बिकी थीं। फर्म के जानकारों ने कहा, आम चुनाव के कारण अप्रैल-जून में मकानों की मांग में कमी आई, हालांकि मजबूत बुनियादी बातों के कारण रियल एस्टेट निवेश के प्रति उपभोक्ता भावना बेहद सकारात्मक बनी हुई है।
केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद निवेश-समर्थक केंद्रीय बजट की उम्मीदों के बीच हमारे पास यह मानने की वजह है कि आगामी तिमाहियों में खासकर त्यौहारी महीनों में बिक्री में मजबूती आएगी।रिपोर्ट में शामिल आवासीय बाजार अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद), मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई, नवी मुंबई तथा ठाणे) और पुणे हैं।
दक्षिण कोरिया में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के 31000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
12 Jul, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सियोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रम संघ से जुड़े कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी के ये कर्मचारी उच्च वेतन और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं। नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन के हजारों सदस्यों ने सोमवार को अस्थायी तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। यूनियन ने कहा कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर रही है, यूनियन ने प्रबंधन पर बातचीत को लेकर अनिच्छुक होने का आरोप लगाया है। यूनियन के बयान में कहा गया है कि हम अपनी जीत को लेकर आश्वासित हैं। इस बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि हड़ताल उत्पादन में कोई बाधा नहीं आएगी और वे बातचीत को तैयार हैं। सैमसंग के एक बयान में कहा गया कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यह सुनिश्चित करेगा कि उत्पादन श्रृंखला में कोई व्यवधान न हो। यूनियन के साथ सदभावपूर्ण वार्ता के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। वहीं जानकारों का कहना हैं कि सैमसंग की हड़ताल से पूरी दुनिया में बुरा असर पड़ सकता है।
द नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन ने बताया कि हफ्ते की शुरुआत में सेमीकंडक्टर डिवीजन में काम करने वाले करीब 6000 कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी। अब इसमें लगभग 31 हजार लोग शामिल हो चुके हैं। यूनियन ने चेतावनी देकर कहा कि अगर सैमसंग ने जल्द वार्ता शुरू नहीं की तब उन्हें बहुत पछताना पड़ेगा।
यूनियन के नेताओं ने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। पिछले 10 साल से वह हमें एक ही कहानी सुना रहे हैं कि फिलहाल संकट की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा कंपनी ने बड़े पैमाने पर परफॉरमेंस बोनस में भी कटौती की है।
शॉपिंग मॉल के लिए खुदरा स्थानों की मांग बढ़ी
12 Jul, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश के आठ प्रमुख शहरों में खुदरा विक्रेताओं की बेहतर मांग के कारण अप्रैल-जून में शॉपिंग मॉल के लिए खुदरा स्थानों की मांग सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 6.12 लाख वर्ग फुट हो गई। आंकड़ों के अनुसार, इन आठ प्रमुख शहरों में प्रमुख इलाकों में खुदरा स्थान की मांग कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर करीब 14 लाख वर्ग फुट हो गई है। शॉपिंग मॉल के लिए स्थान की मांग अप्रैल-जून 2024 में बढ़कर 6,12,396 वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,33,078 वर्ग फुट थी। समीक्षाधीन अवधि में प्रमुख इलाकों में मांग चार प्रतिशत बढ़कर 13,89,768 वर्ग फुट हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 13,31,705 वर्ग फुट थी। इसमें शॉपिंग मॉल ग्रेड ए तथ ग्रेड बी और सभी प्रमुख प्रमुख इलाकों के आंकड़े शामिल हैं।
ये आठ शहर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद हैं।
कर्मचारियों की छंटनी की खबरें.....एयर इंडिया का खंडन
11 Jul, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एयर इंडिया और विस्तारा दोनों एयरलाइंस कर्मचारियों की छंटनी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं। एयर इंडिया ने इन खबरों का खंडन किया है। बता दें कि गुरुवार सुबह से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि एयर इंडिया और विस्तारा दोनों एयरलाइंस करीब 700 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। दो अफसरों के मुताबिक इसकी आधिकारिक घोषणा इस साल अक्टूबर तक होने की संभावना है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि इसमें रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे कर्मचारी और फिक्स्ड टर्म कांटैक्ट वाले कर्मचारी शामिल नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 18,000 कर्मचारियों वाले एयर इंडिया का विस्तारा के साथ मर्जर होने वाला है। इसके लिए मर्ज की गई यूनिट में करीब 6000 विस्तारा कर्मचारियों को समायोजित करने की आवश्यकता होगी।
कोयले से गैस बनाने.....सीआईएल और बीएचईएल ने मिलाया हाथ
11 Jul, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयले से गैस बनाने की योजना को मूर्त रूप दे दिया है। यह दशकों से मंत्रालयों के बीच खींचतान का विषय रहा है। सीआईएल ने बीएचईएल के साथ साझेदारी कर नई कंपनी भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स (बीसीजीसीएल) की स्थापना की है। जिसका मकसद कोल इंडिया की कोयला खदानों से 6.60 लाख टन अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करना है। मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पूरी परियोजना की लागत करीब 11,782 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीएफआर) तैयार करने के लिए 1,350 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए थे। कोल इंडिया और बीएचईएल ने मई 2024 में संयुक्त उपक्रम बीसीजीसीएल स्थापित किया था। इसमें सीआईएल की 51 और बीएचईएल की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
सीआईएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने इसकी जानकारी दी थी कि इस संयुक्त उपक्रम (जेवी) का उद्देश्य कोयले का गैसीकरण कर मध्यवर्ती उत्पादों के रूप में सिन-गैस, अमोनिया और नाइट्रिक एसिड का उत्पादन और अंतिम उत्पाद के रूप में अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करना है। कुछ उत्पादों का उपयोग सीआईएल के खनन और उत्पादन में होगा है। बाकी अन्य उत्पाद खुले बाजार में बिकने हैं। प्रसाद ने बताया, अमोनियम नाइट्रेट बड़े पैमाने पर विस्फोट करने का प्रमुख अवयव है। इसका उपयोग सीआईएल अपनी खुली खदानों में व्यापक रूप से करता है। प्रस्तावित संयंत्र ओडिशा के लखनपुर क्षेत्र के महानदी कोलफील्ड्स (एमसीएल) लिमिटेड में स्थापित होगा और यह रोजाना 2,000 टन अमोनियम नाइट्रेट व सालाना 6.6 लाख टन उत्पादन करेगा। इसके लिए करीब 13 लाख टन कोयले की जरूरत होगी और सीआईएल को इसकी आपूर्ति एमसीएल से होगी।’
एमसीएल की वसुंधरा कोयले की खदान इस परियोजना के लिए चिह्नित की गई खदानों में है। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर क्षेत्र में एमसीएल की करीब 350 एकड़ जमीन इस परियोजना के लिए चिह्नित की गई है। बीएचईएल कोयले के गैसीकरण की निविदा हासिल कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के चार चरण होने है। एयर सेपरेशन यूनिट (एएसयू), ऐश हैंडलिंग प्लांट (एएचपी), स्टीम जेनरेशन प्लांट (एसजीपी), कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) और नॉमिनेशन आधार पर कूलिंग टॉवर। इसके अलावा बीसीजीसीएल ने ‘कोयले से अमोनियम नाइट्रेट’ परियोजना के लिए दूसरी निविदा जारी की है। यह निविदा ‘लंपसम टर्नकी’ (एलएसटीके) आधार पर पूरी की जानी है। एलएसटीके -2 और एलएसटीके-3 के पैकेज में मूल रूप से प्राप्त गैस का शुद्धीकरण कर कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया के अवयव और तरलीकृत नाइट्रोजन का भंडारण किया जाएगा। एलसीटीके-4 के पैकेज में नाइट्रिक एसिड और अमोनियम नाइट्रेट के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कोल इंडिया गेल के साथ एक और संयुक्त उपक्रम स्थापित करेगा। यह उपक्रम बर्धमान जिले के सोनपुर बजरिया जिले के ईस्टर्न कोलफील्ड्स (ईसीएल) में स्थापित होगा। प्रसाद ने बताया, ‘विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। हम सेल के साथ भी संयुक्त उपक्रम की संभावनाएं तलाश रहे हैं।’
एयर इंडिया और विस्तारा करेगी 700 कर्मचारियों की छंटनी
11 Jul, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस में कम से कम 700 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। एयरलाइंस के दो अधिकारियों के मुताबिक इसकी आधिकारिक घोषणा इस साल अक्टूबर तक होने की संभावना है। दोनों एयरलाइंस के बहुप्रतीक्षित मर्जर ने कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटका दी है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि इसमें रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे कर्मचारी और फिक्स्ड टर्म कांटैक्ट वाले कर्मचारी शामिल नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 18,000 कर्मचारियों वाले एयर इंडिया का विस्तारा के साथ मर्जर होने वाला है। इसके लिए मर्ज की गई यूनिट में करीब 6000 विस्तारा कर्मचारियों को समायोजित करने की आवश्यकता होगी। एक अधिकारी ने कहा कि आंतरिक फिटमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही छंटनी का ऐलान किया जाएगा। निश्चित अवधि के अनुबंध वाले कर्मचारियों और जल्द ही रिटायर होने वाले कर्मचारियों को छोड़कर एयर इंडिया और विस्तारा दोनों के करीब 700 कर्मचारियों की छंटनी होने की उम्मीद है। बार-बार प्रयास करने के बावजूद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जेएसडब्ल्यू ने ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा बढ़ाने शेल से की साझेदारी
11 Jul, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शेल इंडिया के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के ग्राहक वाहन चार्जिंग के लिए देश भर में शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार शेल इंडिया पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी जिससे ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत होगा। ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी। कंपनी के के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शेल इंडिया के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे देश भर में लोग ईवी अपनाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे। शेल इंडिया के बाजार निदेशक संजय वर्की ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण तथा ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाए जाने को बल देना है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
11 Jul, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सियोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रम संघ से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी के ये कर्मचारी उच्च वेतन और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं। नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन के हजारों सदस्यों ने सोमवार को अस्थायी तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। यूनियन ने बुधवार को कहा कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर रही है, उसने प्रबंधन पर बातचीत को लेकर अनिच्छुक होने का आरोप लगाया है। यूनियन बयान में कहा गया है कि हम अपनी जीत को लेकर आश्वासित हैं। इस बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि हड़ताल उत्पादन में कोई बाधा नहीं आएगी और वे बातचीत को तैयार हैं। सैमसंग के एक बयान में कहा गया कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यह सुनिश्चित करेगा कि उत्पादन श्रृंखला में कोई व्यवधान न हो। यूनियन के साथ सदभावपूर्ण वार्ता के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड बोर्ड 13 जुलाई को फंड जुटाने पर करेगा विचार
11 Jul, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन्दौर । भारत की अग्रणी और सबसे तेजी से बढ़ती ज्वैलरी रिटेल चेन में से एक, पीसी ज्वैलर लिमिटेड (बीएसई: 534809, एनएसई: पीसी ज्वैलर) ने घोषणा की है कि उसकी बोर्ड बैठक 13 जुलाई 2024 को प्रेफरेंशियल इशू से धन जुटाने पर विचार करने के लिए होगी।
पीसी ज्वैलर लिमिटेड ने 2005 में अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसकी शुरुआत नई दिल्ली के करोल बाग में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ हुई थी। कंपनी का विजन बेहतरीन आभूषणों से शान, आकर्षण और शैली को फिर से परिभाषित करना था। आज, पीसी ज्वैलर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ज्वैलरी रिटेल चेन में से एक है, जिसके 17 से अधिक राज्यों के कई शहरों में शोरूम हैं।
अपनी स्थापना के बाद से, पीसी ज्वैलर डिजाइन में अग्रणी रहा है, जहां हर उत्पाद को परफेक्शन के साथ तैयार किया जाता है। फिर चाहे वह विवाह के आभूषण हों या किफायती रोजमर्रा के पहनावे, पीसी ज्वैलर ने लगातार बेजोड़ गुणवत्ता के असाधारण डिजाइन तैयार किए हैं। इन वर्षों में, उनकी टाइमलेस पीसेज ने ख़ास पलों को जीवन भर संजोए रखने वाली यादों में बदल दिया है।
पीसी ज्वैलर्स का बिजनेस मॉडल प्रमुख हाई-स्ट्रीट लोकेशनों पर बड़े स्टैंड-अलोन शोरूम स्थापित करने पर केंद्रित है। ये स्टोर सभी मूल्यों में आभूषणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जिसमें हीरे के आभूषणों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी केवल हॉलमार्क वाले आभूषण और प्रमाणित हीरे के टुकड़े बेचने के लिए प्रतिबद्ध है, जो गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करती है। यह समर्पण, पारदर्शी और ग्राहक-हितैषी नीतियों के साथ मिलकर, पीसी ज्वैलर्स को तेजी से एक विश्वसनीय और सम्मानित ब्रांड के रूप में स्थापित कर चुका है।
कच्चे माल की खरीद से लेकर तैयार उत्पाद की बिक्री तक, कंपनी की सारी प्रोसेस इंटीग्रेटेड और सावधानीपूर्वक होती हैं। कंपनी ग्राहकों की पसंदों का बारीकी से विश्लेषण करती है और विविध रुचियों को पूरा करने वाले उत्पादों का निर्माण करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं। पूरे उत्पादन प्रक्रिया में, प्रत्येक टुकड़े की शुद्धता, मूल्य और फिनिश की गारंटी के लिए कठोर क्वालिटी मीजर लागू किए जाते हैं। पीसी ज्वैलर कस्टमाइज्ड और पर्सनलाइज्ड डिजाइनों में भी विशेषज्ञता प्रदान करता है, जिससे ग्राहक अपने लिए सर्वोत्तम आभूषण बना सकते हैं।
पीसी ज्वैलर्स का उल्लेखनीय सफर सस्टेनेबल कस्टमर इनिशिएटिव और बेजोड़ गुणवत्ता से सराबोर रहा है, जिसने ग्राहकों का विश्वास हासिल किया है। कंपनी लम्बे समय तक चलने के उद्देश्य से बनाए गए कंटेम्पररी और क्लासिक डिजाइनों के मिश्रण के साथ, चाहे उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिजिकल शोरूम के माध्यम से, सर्वोत्तम खरीद अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है। पीसी ज्वैलर्स निरंतर इंस्पिरेशन के साथ अपने वादे सबसे मनचाही ज्वेलरी बनाने और एक शानदार खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के लिए के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
आइनॉक्स विंड को गुजरात, राजस्थान में मिला ठेका
10 Jul, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आइनॉक्स विंड को एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से 200 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी के कहा कि यह परियोजना गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित की जाएगी। यह ठेका आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) के नवीनतम तीन मेगावाट (प्रत्येक) विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है। आइनॉक्स विंड परियोजना पूरी होने के बाद बहुवर्षीय परिचालन एवं रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगी। आईनॉक्स विंड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह वित्त वर्ष 2024-25 और उसके बाद पर्याप्त वृद्धि हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
आरबीआई ने दो गैर सरकारी संस्थान का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
10 Jul, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो गैर-सरकारी संस्थान से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया है। आरबीआई ने इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था। बैंक ने बताया कि अनियमित उधार प्रथाओं के कारण इनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने स्टार फिनसर्व इंडिया और पालीटैक्स इंडिया के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कैंसिल किया है। हैदराबाद स्थित स्टार फिनसर्व इंडिया प्रोगकेप (डेसिडरेटा इम्पैक्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व और संचालित) के तहत सेवा की पेशकश कर रहा था। पॉलीटेक्स इंडिया, जिसका मुख्यालय मुंबई में है, जेड2पी मोबाइल एप्लिकेशन (ज़ैटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व और संचालित) के तहत सेवाएं प्रदान कर रहा था। आरबीआई ने बताया कि स्टार फिनसर्व के पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) को इसलिए रद् किया गया क्योंकि कंपनी ने क्रेडिट मूल्यांकन जैसे अपने मुख्य निर्णय लेने वाले कार्यों को आउटसोर्स करके अपने डिजिटल लेंडिंग ऑपरेशन में वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग की। यह आरबीआई के आचार संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हैं। इस वजह से स्टार फिनसर्व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल हुआ है। आरबीआई ने कहा कि स्टार फिनसर्व ने सर्विस प्रोवाइडर को ग्राहक डेटा तक पूर्ण पहुंच प्रदान करके डेटा गोपनीयता और ग्राहक जानकारी की सुरक्षा का भी उल्लंघन किया है। वहीं, पॉलीटेक्स ने क्लाइंट सोर्सिंग, केवाईसी सत्यापन, क्रेडिट मूल्यांकन, ऋण वितरण, ऋण वसूली, उधारकर्ताओं के साथ अनुवर्ती और शिकायतों में भाग लेने और समाधान से संबंधित अपने मुख्य निर्णय लेने वाले कार्यों को आउटसोर्स करके फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन किया है।
पश्चिम बंगाल में 30 लाख नौकरियां घटीं, महाराष्ट्र में 24 लाख नए रोजगार बढ़े
10 Jul, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सालाना सर्वे के अनुसार पिछले सात वर्षों में पश्चिम बंगाल में असंगठित उद्योगों में सबसे ज्यादा 30 लाख नौकरियां कम हुई हैं। जबकि महाराष्ट्र में इसी अवधि के दौरान 24 लाख नए रोजगार के अवसर मिले हैं। यह सर्वे 2015-16 से 2022-23 तक की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया। एनएसओ के सर्वे में यह सामने आया है कि देश के 28 में से 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में असंगठित क्षेत्रों में रोजगार तेजी से घटे हैं। पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश समेत अधिकांश बड़े राज्यों में असंगठित क्षेत्रों में रोजगार में कमी देखी गई है। हालांकि, कुछ आर्थिक रूप से कमजोर माने जाने वाले राज्यों में पिछले सात वर्षों में रोजगार बढ़े हैं। राजस्थान में 8.8 लाख नए रोजगार आए हैं, वहीं मध्य प्रदेश और बिहार में 6-6 लाख नई नौकरियां बढ़ी हैं। पंजाब और हरियाणा में 3-3 लाख और झारखंड में 4 लाख नए रोजगार बढ़े हैं। पंजाब और हरियाणा में रोजगार की स्थिति में सुधार हुआ है, जिससे इन राज्यों में नौकरियों की संख्या बढ़ी है। एनएसओ के सर्वे के अनुसार इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि असंगठित क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति राज्यों के अनुसार भिन्न-भिन्न है। जबकि कुछ राज्यों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, वहीं अन्य राज्यों में इसमें कमी आई है। इससे यह भी पता चलता है कि आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों ने रोजगार के अवसरों में सुधार किया है, जबकि बड़े और अपेक्षाकृत समृद्ध राज्यों में रोजगार में गिरावट आई है। इस रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होता है कि असंगठित क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति सुधारने के लिए राज्यों को विशेष प्रयास करने चाहिए। इसके साथ ही नीति निर्माताओं को इन क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।